ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है motivation hindi status का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको motivation hindi status ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो motivation hindi status के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
motivation hindi status | motivational status hindi
इंसान होना मुश्किल
नही है,
इंसान बनना मुश्किल है
*
जीवन मे उम्र मायने
नही रखती,
मायने रखता है उम्र
में जीया गया जीवन
Read Motivational thoughts in hindi
*
मंज़िल मिलना मुश्किल
नही है,
बस ज़रा मेहनत करना
आसान नही है
motivational quotes hindi status | motivational thoughts in hindi status
ठोकरे है कि कठोर कर
देती है,
और कठोर होने के बाद
ठोकर कहा लगती है
Read Motivational thoughts in hindi
मन के अंदर सुकून है,
बाहर ढूंढना बेफिजूल
है
ज़िंदगी चाहे खुशी दे
या गम दे,
बस उसमे तुम्हारा मन
ना लगे
जो ज़ज़्बे से जीने को
तैयार है,
उसे कुबूल जीवन का हर
व्यवहार है
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी २ लाइन }motivation in hindi
ज़िन्दगी तो अच्छी खासी ही होती है,
हमारे अंदर ही उसे जीने की समझदारी कहा होती है
मन को कांच बनाओगे तो
टूटने का डर रहेगा,
मन को पत्थर बनाओगे तो
टूटने से भी नही टूटेगा
Read Motivational thoughts in hindi
मन कोई गुल्लक नही है,
जिसमे ज़माने की अच्छी
बुरी यादें रहे
मन तो वो मंदिर है
जिसमें बस भगवान बसे
रहे
जब बीज पेड़ हो जाता है,
तो क्या आप नाकाम से
कामयाब नही होंगे
अगर राज सफलता पे करना
है
तो गुलामी मेहनत की
करनी ही पड़ेगी
जो मेहनत पकड़े रखता है,
वो हार के मंझदार में
फसता नही है
आईना जब गंदा होता है
तब शक्ल दिखाई नही
देती,
फिर मन गन्दा होने पर
भगवान कैसे दिखाई दे
जाएंगे
जो हौसलो से हार जाएगा,
सांसो के होते हुए भी
वो ज़िन्दगी से हार
जाएगा
मुश्किल वक़्त देख
घबराना नही है,
हार चाहे कितना ही
हराये
तुम्हें अपनी हिम्मतों
को हराना नही है
इंसान जो नही है उसके
लिए रोता है
जो है उसे देखकर खुश
ना होता है
success motivation status motivational quotes hindi | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | motivational quotes in hindi for success
तभी तो उसे समझ पाओगे
मेहनत के कदम बढ़ाते
रहोगे,
मंज़िल को अपने पास
बुलाते रहोगे
आपका काम बस करने का
होना चाहिए,
परिणाम ऊपरवाला दे ही
देगा
Read Motivational thoughts in hindi
धोखा मुकद्दर से मिल
सकता है,
मगर मेहनत तो वफादार
ही होती है
मन विचारो से आज़ाद
रहेगा,
जीवन उतना खुला रहेगा
आसमान में जितने
सितारे है,
बस उतने ही हौसले
तुम्हारे है
हमारे हौसले पत्ते से
हो जाएंगे,
ज़ाहिर है मुश्किलो की
आँधीयो में उड़ जाएंगे
जो मिला है इंसान उसे
ना देख पाता है,
जो नही मिला नज़र उसी
ओर घुमाता है
ज़िन्दगी अनमोल है,
इंसान गमो से कीमत लगा
देता है
ife motivational status in hindi | motivational hindi status 2 line
तुम आंखे भरके देखोगे तो दिखेगा कैसे
मुश्किल वक़्त कमज़ोर पड़
जाता है,
जब इंसान कमज़ोर से
मुश्किल हो जाता है
सपनो का अंत कभी नही
होता,
इंसान ही अपनी कोशिशों
का अंत कर देता है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िन्दगी एक खुले आसमान
की तरह है,
इंसान ही है कि उसका
परिंदा नही हो पाता
ज़िन्दगी आज से कल का
नाम नही,
अभी इस पल का नाम है
मुश्किलो अगर गिराए,
तो तुम हिम्मतों से
सम्भल जाना
motivational status hindi me | motivational status hindi 2 line
उतना सस्ते लोगो की पहुच से बाहर होते है
**
ये जो हमारे मन के भाव
है,
यही हमारी ज़िन्दगी पे
घाव है
**
Read Motivational thoughts in hindi
कड़वे घूट जब पी लिए
जाते है,
वो ज़िन्दगी को और मीठा
कर देते है
**
आज रुलाना है कल हसाना
है,
ज़िन्दगी का यही आखिरी
फ़साना है
**
जब तक सांसे चलती है,
बस तब तक ही संघर्ष
चलता है
*
ज़िन्दगी के सिक्के में
बार बार उछाल आएगा,
कभी खुशियो का हैड
आएगा
कभी मुश्किलो का टेल
आएगा
**
वक़्त उनका हो जाता है,
जो वक़्त को अपना मानकर
उसे बर्बाद नही करते
motivational status hindi | मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
ज़िन्दगी में चुनोतियाँ तो आएंगी ही,
तुम बस अपनी हिम्मतों को मत जाने देना
मन की नींव अगर कच्ची
रहेगी,
खुशियो की इमारत युही
ढहती रहेगी
Read Motivational thoughts in hindi
मोड़ तो सारे मन के है,
जीवन का रास्ता तो
सीधा ही है
जब कदम
खुशियो के बढ़ते रहते है,
वो मुश्किलो को रौंदते रहते है
सफल होना कठिन नहीं है,
बस परिश्रम करना ही
सरल नही है
तुम इच्छाओ से जितना
भरे रहोगे,
खामखा खुद को अधूरा
करते रहोगें
उम्मीद से नाता तोड़
दोगे,
ज़ाहिर है उदासियो से
बन जाएगा
परिवर्तन संसार का
नियम है,
जो इस नियम को याद
रखेगा
वो कभी दुखी नही होगा
motivational thoughts in hindi status } motivational shayari in hindi status
तुम हर दिन बस मेहनत से मिलते रहो
तकलीफ जब ताकत बन जाती
है,
तो मुश्किलो में जीने
की आदत बन जाती है
जो खुद के भरोसे रहता
है,
उसे ज़माने से धोखा
नहीं मिल सकता
कोशिश जितनी जानदार
होगी,
कामयाबी उतनी शानदार
मिलेगी
तुम रोना छोड़ दो,
ज़िन्दगी परेशान करना
छोड़ देगी
जिसका चलने पे ध्यान
है,
उसकी नज़र राह के काटो
या फूलो पे नही पड़ती
ज़िन्दगी तो बहुत कुछ
देती रहती है,
जो ज़िन्दगी से नही
मिला
इंसान की नज़र उसपर ही
रहती है
गलती करना गलत नही है,
किसी गलत से डरना गलत
है
जब सुख बढ जाए तो
अहंकार को बढ़ने मत देना,
जब दुख बढ़ जाये तो
उदासियों को बढ़ने मत देना
हालतों को कोसने से
अच्छा है,
हालतों में जीना सीख
लेना
मन भगवान में लगाने से
,
ध्यान परेशानियों से
हट जाता है
जो हिम्मतों से अमीर
हो जाता है,
वो तकलीफो से फकीर हो
जाता है
best motivation hindi status | inspiration motivation hindi status
अपनी
खुशियो की चाबी अपने पास रखोगे,
तो दुखी नही होना पड़ेगा
*
जब मन सुंदर हो जाता
है,
तब जीवन खूबसूरत हो
जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
**
पत्थर पर जब चोट लगती
है
तब वो भगवान हो जाता
है,
इंसान को जब चोट लगती
है
तब वो असल मे इंसान हो
जाता है
*
जो जितना कोशिशों का
बन जाएगा,
वो कामयाबी को उतना
अपना बना लेगा
**
मन मारना सीख जाओगे,
मन जीवन पे भारी नही
पड़ेगा
**
कभी ज़िन्दगी में
मिलेगा कभी खो जाएगा,
कल वक़्त किसी और का था
कल तुम्हारा हो जाएगा
**
ये इंसान की पाने की
चाहते ही,
इंसान की ज़िंदगी मे से
ज़िन्दगी निकाल देती है
**
जब समस्या आती है,
तो साथमें समाधान भी
लाती है
*
जीवन का खराब होना फिर
भी चल जाएगा,
मगर मन की खराबी कही
का नही छोड़ती
inspiration life hindi motivation status | inspiration life hindi motivation status
इंसान आंख भरके देखता ह इसलिए दिखाई नही देता
जब मन मे राम बस जाता
है,
तब जीवन आराम से बसर
हो जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
जो खुद के भरोसे रहता
है,
उसे ज़माने के सहारे की
दरकार नही रहती
मन के बाहर चाहे गमो
का शोर हो,
मगर मन के अंदर खुशियो
की शांति हो
जीवन में अंधेरा भी है
उजाला भी है,
जीवन रंगीन भी है काला
भी है
motivation स्टेटस हिंदी | मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस
जिन्होंने शौक बस जीने का रखा था
जितना मन सुंदर होता
है,
जीवन उतना खूबसूरत हो
जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
वक़्त जहा ले जाये उस
ओर चलते जाना है,
वक़्त जब जब गिराए खुद
से सम्भलते जाना है
जिसका मन टिका रहता है,
उसे जीवन की हलचल
महसूस नही होती
जब जब हौसला आसमान तक
जाएगा,
तब तब बुलंदियों को
नीचे ले आएगा
ज़िन्दगी की राह उनके
लिए आसान नही है,
जिनके कदमो में चलने
के लिये जान नही है
जब कोशिश हद से पार
चली जाएगी,
तभी तो कामयाबी बेहद
मिल पाएगी
ज़िन्दगी बेकार नही है,
तुम्हारे अंदर ही जीने
का जज़्बा नही है
हाथो में जब मेहनत आ
जाती है,
तब कामयाबी किस्मत बन
जाती है
motivation line in hindi status | motivational shayari in hindi status
जो मन की पटरी पे चलती ह
*
तुम बस अपने हिसाब से
जीयो,
क्योंकि औरो का हिसाब
कभी पूरा नही होता
*
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िन्दगी हल्की ही है,
भारीपन बस ख्वाहिशो का
हो जाता है
**
खुदा का दिया उपहार ह
ज़िंदगी,
बिना तकलीफो के बेकार
है ज़िन्दगी
**
मिट्टी से बने है
मिट्टी में मिल जाना है,
क्या लेकर आयेथे जो
कुछ लेकर जाना ह
*
खुशियो की जब खुदासे
सौगात मिले,
तो आप धन्यवाद कहना ना
भूले
success motivation status motivational quotes hindi |success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
ज़िन्दगी जीने जैसी दूसरी कोई मौज नही है
जीवन तो रंगीन ही रहती
है,
मन है जो हमारा काला
पड़ जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िंदगी तुम्हारे पसन्द
की होगी नही,
तुम्हे अपने प्सन्द की
बनानी होगी
छोड़ने के अगर सौ बहाने
है,
तो कुछ करने के भी तो
लाख बहाने है
ज़िन्दगी को ज़्यादा शोर
पसन्द नही है,
तुम जितना चुपचाप जी
लोगे उतना ये आराम से कट जाएगी
सच कड़वा ज़रूर होता है,
मगर जो पी लेता है
उसकी जिंदगी को मीठा कर देता है
motivational shayari |life motivational status in hindi
ज़माने की परवाह करने वाला इन्सान,
कभी बेपरवाह होकर जी नही पाता
**
कोशिशों में जब कोई
कसर ना रहेगी,
हार बेअसर हो जाएगी
**
आंखों का दरिया जितना
बहेगा,
जीन्दगी को डुबाके रख
देगा
Read Motivational thoughts in hindi
**
तुम जितना सहारो के
भरोसे रहोगे,
वो उतना तुम्हे लाचार
कर देंगे
*
बस हमारे मन की थकान
हो जाती है,
बाकी ज़िन्दगी तो अभी
भी दौड़ना चाहती है
*
जहाँ मुस्कुराहट
हथियार हो जाती है,
वहां हर दर्द हार जाता
है
**
कदमो के नीचे चाहे कितनी ही रुकावटे हो,
तुमहारे लबो पे फिर भी मुस्कुराहटें हो
*
जीतना बस खुद से है,
औरो से तो बेशक हार
जाना है
*
वो वक़्त हसीन हो जाता
है,
otivational hindi status 2 line | motivational status hindi me
यक़ीननं वो मंज़िलो का हो जाता है
**
इरादो में जितनी जान
आएगी,
हार उतनी बेजान हो
जाएगी
Read Motivational thoughts in hindi
**
सहनशक्ति जितनी ज्यादा
रहेगी,
बुरा वक्त उतनी जल्दी
हज़म हो जाएगा
**
नसीब में चाहे जो भी
आये,
आप मुस्कुराके अपना
वक़त बदलते जाए
**
ज़िन्दगी तो सुलझी हुई
है,
आपका मन ही उलझा हुआ
है
*
जो कोशश करने कि नीयत
ही नही रखते,
वो सफलता को अपनी
नियति कैसे बना पाएँगे
motivational status in hindi 2023 | motivational status hindi
मन पे जब मोह का पर्दा पड़ जाता है,
तब अच्छी खासी ज़िन्दगी को ढक देता है