नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पे जिसका नाम है shayarikhudse.in . हम आपके लिए लेके आये है Best Hindi Thoughts का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन, जो आपको ज़िंदगी से संबंधित नयी नयी बाते बताएगा कि ज़िंदगी जब पड़ाव से गुज़रे तो हमे कैसे उसका सामना करना चाहिए , कैसे हिम्मत रखनी चाहिए ,कैसे आगे बढ़ना चाहिए। जब हम उमीदे करना छोड़ देते है, बस तभी ज़िंदगी हमे बोझ लगने लगती है। इसलिए हालात कैसे भी क्यों ना हो हमे जीना ना छोड़ना है , क्यूंकि जीना खत्म तो समझो ज़िंदगी खत्म। बस Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन आपको इन्ही बातो से रूबरू कराएगा। आप Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पढ़े और अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ना ना भूले :
Best Hindi Thoughts
जिंदगी है कि हमे काबिल बना रही है .
फिर भी हमारी आदत उसे कोसने की ना जा रही है
इरादे जिनके साथ रहा करते है ,
वो कहा हार से आगे रहा करते है
जमाने में आपको रहना है ,
ना कि मन के अंदर जमाने को रखना है
ये जो कोशिशो के दीये हुआ करते है
जब बुझ जाते है
तो जीत पे अँधेरा डाल जाते है
हिम्मते जिनके साथ हो जाती है,
वहा मुश्किलें पीछा करना छोड़ दिया करती है
जीवन साहब कहा एक जैसा रहा करता है ,
फिर भी तेरे मन में फर्क आता रहता है
ये जो मुश्किलें हुआ करती है ,
यही एक वक़्त पे मुसकुराहटे हो जाया करती है
ये भी पढ़े : New Thought in Hindi
Motivation in Hindi
आज दलदल है कल रास्ता होगा ,
आज नाता गमो से है
कल खुशियों से वास्ता होगा
जिंदगी में जीने की उमंग को बढ़ाना है ,
ना की बेवजह की ख्वाहिश को बढाना है
जो कोशिश बेहिसाब किया करते है ,
उनकी जीत भी बेहद हुआ करती है
फितरत अगर फूलो की बनानी है ,
तो यारी भी कांटो से शिद्दत से निभानी है
जो तूफ़ान ओढ़ लिया करते है ,
वो ना वक़्त के झोंको से डरा करते है
मन जब तक समन्दर ना होगा ,
ख़ुशी गम फिर साहब कैसे डूब पाएँगे
जो हौसलों के पंख फैलाया करते है ,
वो आसमान को ना दूर पाया करते है
जिंदगी हसीन है ,
उसकी साहब जिसका नजरिया हसी है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in Hindi
Hindi Thoughts for Students
जो खुदा की निगरानी में रहा करता है ,
वो कहा किसी परेशानी में रहा करता है
*
जो दौड़ लगाना जानते है ,
रास्ते उनके पीछे आ जाया करते है
*
कल क्या होगा देखा जाएगा ,
वो अपने जीवन का मालिक है
जो आज में जीता जाएगा
**
जिंदगी बदलते देर ना लगती है ,
मगर इन्सान ये समझने में वक़्त लगा दिया करता है
*
मन का जो राजा हो जाता है ,
उसपर ना जिंदगी की हुकूमत चला करती है
*
कभी मुश्किलें आया करती है
कभी खुशिया आया करती है ,
कभी खिलखिलाती है जिंदगी
तो कभी मुरझाया करती है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts Hindi
Motivational Hindi Thoughts
तलाशिया औरो की लेने से
बेहतर है ,
कि खगोला खुद को जाए
जो सीने में जूनून लिए रहते है ,
वो मुश्किलों में बड़े चैन से जीया करते है
कल का इंतजार उतना अच्छा है ,
कि वो उम्मीद लाये
मगर इतना ना अच्छा है
कि वो बेचैनिया लाये
जोर लगाती है जिंदगी ,
तभी तो मजबूत बनाती है हमे जिंदगी
हौसला जब तेरा पक्का हो जाता है ,
फिर तू कुछ भी करने में माहिर हो जाता है
ये जो कदमो की चाल होती है ,
क्यू वक़्त की चाल देखते बदल जाया करती है
ये भी पढ़े : Morning Thoughts in Hindi
Best Hindi Thoughts
आदत जब जिंदगी जीने की हो जाएगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी फिर रूलाना छोड़ देगी
इम्तिहानो की तैय्यारी करते रहोगे ,
अपने बुरे वक़्त को अच्छा करते रहोगे
कल का क्या भरोसा कि आये ना आये ,
जीवन इस पल में है
इसलिए कदम आगे बढ़ते जाये
खुशिया चारो ओर है फिर भी इन्सान को नजर ना आती है ,
मुश्किलें कम है
फिर भी इन्सान को दिखाई देती रहती है
जिंदगी आपके इंतजार में है ,
और आप है कि जिंदगी की राह देख रहे है
खोट हम में हुआ करता है ,
दिखाई जीवन और जमाने में देता है
ये भी पढ़े : Motivational Images in Hindi
Motivation in Hindi
ये जो हमारे मन के बंधन है ,
यही हमारे जीवन की उलझन है
सवारी जब हिम्मतो की जाती है ,
मुश्किलों का मंझदार बड़े आराम से पार हो जाता है
जादू जब वक़्त का चला करता है ,
हर वक़्त को बदल दिया करता है
हमारे अंदर ही जीने की चाह ना होती है ,
तभी खामखा अच्छी जिंदगी गुमराह हो जाती है
खुद को इतना तपाना है ,
कि पत्थर से सोना हो जाना है
पंख जब हौसलों को लग जाते है ,
उड़ान आसमान की तय हो जाती है
जब तक जीवन खेला ना करता है ,
कहा हमे खिलाडी किया करता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation
Hindi Thoughts for Students
यकीन जब खुद पर हुआ करता है ,
धोखा ना जीवन से मिला करता है
हार का आना तो तय है ,
आप तय अपनी मेहनत क्यू ना कर लिया करते है
हौसले जिनके खो जाया करते है,
मुश्किलों के वो हो जाया करते है
हमारा यहाँ कुछ ना होता है ,
ये तो हमारी गलतफ़हमी
हमारा नाता जमाने से जोड़ देती है
जो अपनी जिंदगी से खुश रहना सीख जाते है ,
उन्हें जिंदगी रुलाना भूल जाती है
खुदको इस तरह से तैयार करना है ,
कि हार मिले या जीत कोशिश करने से नहीं डरना है
ये भी पढ़े : Life thoughts in hindi
Motivational Hindi Thoughts
वक़्त चाहे जैसा भी होता है ,
अच्छा हो या बुरा
गुजर ही जाता है
जमाने में ख़ुशी से रहिये ,
बस मन पर जमाने की गांठे ना पड़ने दीजिये
ये जो हिम्मतो के दीये होते है ,
जब जल जाते है
तो बुझा मुसीबतों को देते है
जो खुदा का हो जाता है ,
उसपर ना हक ज़माने का चला करता है
हमारे अंदर से जब मोह निकल जाएगा ,
देखना जीवन के अंदर से सारे दुःख निकल जाएँगे
परिक्षाए सबकी होती है ,
कोई काबिल बन जाता है
तो कोई मजबूर हो जाता है
ये भी पढ़े : Good Status in Hindi
Best Hindi Thoughts
शुक्रिया जिंदगी का करने
में हम देर कर देते है ,
तभी जिंदगी जीने के लिए छोटी पड़ जाती है
हसना मुफ्त हुआ करता है ,
फिर भी इसे जिंदगी के दीये से तोला करता है
जो आज में चला करते है ,
उनके आड़े ना कल आया करता है
हौसला जहा ऊंची उड़ान का होता है ,
वहा डर ना जिंदगी की मुश्किलों का होता है
हार जहा इरादे जाएँगे ,
वहा ज़ाहिर है कामयाबी कैसे जीतेंगी
वक़्त की जब आंधिया चला करती है ,
रफ्तार हमारी कदमो की बढा दिया करती है
ये भी पढ़े : Hindi Best Thoughts
Motivation in Hindi
जो नजर के पारखी हो जाते है,
वो ना जिंदगी को परखा करते है
कोशिशो के जो धागे से बंध जाया करते है ,
उनपर ना हार की कैची चला करती है
सांसे जब लगातार चला करती है ,
फिर आप लगातार चलने में क्यू रुक जाया करते है
जीवन जब आधा गुजर जाया करता है ,
तब इन्सान को बेतहाशा जीना आया करता है
खुशिया कभी कम ना हुआ करती है ,
हम ही शिद्दत से जीना बंद कर देते है
वक़्त के अगर आगे नहीं चल सकते हो ,
तो कम से कम साथ तो चल सकते हो
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
Hindi Thoughts for Students
जो कांटो के बीच में भी
खिल जाता है ,
वही साहब गुलाब कहलाता है
रब से जब तक रिश्ता नहीं रखोगे ,
भूल जाओगे कि कभी जिंदगी से मिलोगे
जिंदगी कल क्या होगी कौन जानता है ,
ये सफर उसी का है
जो आज में चलना जानता है
जो ख़ुशी खर्च कर लेता है ,
वही जिंदगी को अपनी कर लेता है
राज़ जिंदगी का बस यही हुआ करता है ,
जीवन उसी का है
जो हक से जीया करता है
ये भी पढ़े : New Thought in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
जब मेहनत के सूरज उग जाते
है ,
नाकामिया को फिर ढलना ही पड़ता है
जो सुख रब के नाम में है ,
वो कहा दुनिया के बनने में है
आपको बेशक सबका हो जाना है ,
मगर चाहकर भी किसी को अपना ना बनाना है
फितरत किस्मत की एक दिन बदल जाएगी
नामुमकिन सी जिंदगी एक दिन मुमकिन हो जाएगी
जिंदगी का त्यौहार जब तक मनाना ना आता है ,
जिंदगी है कि सताती ही रहती है
जो जिंदगी पे वकालत किया करते है ,
उनकी ही हसी कटघरे में खड़ी रहती है
**
हक से जो जीना सीख जाता है ,
बस वही असल में अपनी जिंदगी का हक़दार कहलाता है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in Hindi
Best Hindi Thoughts
जो हुआ नहीं है उसे सोचे जा रहे हो ,
जो हो चुका है उस स्थिति में जीने का ख्याल नहीं है
*
जो बेफिक्र जीया करते है ,
उनके अंदर से जमाने का डर निकल जाता है
*
जब तक सांसे चल रही है ,
बस तब तक हमे कर्म करते जाना है
*
उम्र एक पड़ाव है ,
ना की जीने पर रोक है
**
किसी को इतना भी मत आजमा लेना ,
कि वो टूटकर पत्थर हो जाये
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts Hindi
Motivation in Hindi
जो सोच सोचकर जीया करते है ,
वो अच्छे वक़्त को भी बुरा कर दिया करते है
जो हौसले संग लेकर चला करते है ,
वो जिंदगी को एक नए रंग में ढाल दिया करते है
जहा हिम्मतो का खजाना होता है ,
वहा सफर मुश्किलों का भी सुहाना होता है
जो जिंदगी को ज्यादा सोचा करते है ,
उनके पास ही जीने के लम्हे ना हुआ करते है
कभी कांटे चुभाया करती है ,
कभी फूल खिलाया करती है
कभी चुपके से मान जाती है जिंदगी
तो कभी नखरे दिखाया करती है
ये भी पढ़े : Morning Thoughts in Hindi
Hindi Thoughts for Students
ये जो जिंदगी का व्यवहार होता है ,
कभी अच्छा कभी बुरा होता है
हम जितने पक्के हो जाते है ,
इम्तिहान उतना हमे काबिल कर जाते है
ये जो मुश्किलों की धूप पड़ा करती है ,
यही हमारे हौसलों को बाहर निकाला करती है
जो कमी हसने में कर जाते है ,
वही जिंदगी के ना बन पाते है
कल क्या होगा कौन जान पाया है ,
जो आज का हो गया, जीवन उसी का कहलाया है
जिंदगी उन्ही की हुआ करती है ,
जो जिंदगी के हो जाया करते है
मेहनत ऐसी कीजिये ,
कि मंजिले दिला दे
बेहिसाब ऐसे जीया कीजिये
कि जिंदगी खुशियों से भीगा दे
ये भी पढ़े : Motivational Images in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
जहा तक नजर जाए ,
बस उसी रास्ते आप चलते जाये
*
वक़्त के इतना ही भरोसे बैठिये
कि उमीद दे,
ना की इतना कि खामखा की उदासी दे
*
जो जीने का ज़ज्बा रखते है ,
वो बुरे वक़्त को अच्छा कर लिया करते है
*
बेवजह हम रोया करते है ,
तभी जिंदगी के ना हो पाया करते है
*
कल से जब तक यारी रहेगी ,
ज़ाहिर है आज की जिंदगी भारी रहेगी
**
मन से जो जितना नादान है ,
जीवन उसका उतना आसान है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation
Best Hindi Thoughts
राते जैसे दिन हो जाती है ,
वैसे ही नामुमकिन जिंदगी एक दिन मुमकिन हो जाती है
**
अंतर जिसका ठहर जाता है,
खुशिया उसकी स्थिर हो जाती है
*
वक़्त की आदत है बेमौसम बदलने की ,
आप अपनी फितरत बनाइए गिरते गिरते सम्भलने की
*
जो मुश्किलों में भी मुस्कुरा जाता है ,
वो हंसी के हथियार से गमो को हरा जाता है
*
आधी जिंदगी जब गुजर जाती है ,
तब इन्सान पूरा जीना शुरू किया करता है
*
हसी वो गहना है ,
जिससे जिंदगी सुंदर है
ये भी पढ़े : Life thoughts in hindi
Motivation in Hindi
कुछ ऐसा करना है ,
कि तुझे दुनिया के जैसा नहीं
दुनिया को तेरे जैसा बनना है
*
हालात चाहे जैसे ही क्यू ना हो जाये ,
आप जिंदगी का हालचाल लेने से ना पीछे रह जाए
*
कठिनाइया उन्हें नजर ना आती है ,
जिन्हें नजर खुदा की रहमत आती है
*
कोशिशो का अंजाम एक दिन मिल जाएगा ,
तू चलता जा कामयाबी से तेरी पर्दा उठ जाएगा
**
वक़्त का सिक्का जब उछला करता है ,
कभी गमो का हेड तो कभी खुशियों का टेल लाया करता है
*
उमीदे जब दस्तक दिया करती है ,
उदासियो को बेघर ही होना पड़ता है
ये भी पढ़े : Good Status in Hindi
Hindi Thoughts for Students
जो रास्ता नापने में लगे रहते है ,
उनके ही कदम ना आगे बढा करते है
**
बेरूखा कभी वक़्त ना होता है ,
हम ही एक वक्त को अपना बना लिया करते है
**
ना हम कुछ खोने आये है , ना हम कुछ पाने आये है
ये जो हमे सांसे मिली है
बस इन सांसो को शिद्दत से जीने आये है
*
जो जिंदगी को उत्सव मान लेता है ,
उसके जीने का उत्साह कभी कम ना हुआ करता
है
**
आंधिया ये जो मन की हुआ करती है ,
ये बाहरी तूफ़ान से भी खतरनाक हुआ करती है
ये भी पढ़े : Hindi Best Thoughts
Motivational Hindi Thoughts
उत्साह से जो जीवन जानता है ,
उसे जिंदगी सताना छोड़ दिया
करती है
जो खुदा के बन जाते है
,
वो जमाने में रहकर भी कहा
जमाने के रहा करते है
कोशिशे एक दिन कामयाब हो जाती है ,
हार एक दिन जीत हो जाती है
खुश रहने के जो बहाने ढूंढता जाएगा ,
उसे जिंदगी रूलाना छोड़ देगी
कैदी हम ख्वाहिशो के हो जाते है ,
तभी जिंदगी कुर्बान हो जाती है
जैसी सोच हुआ वही करती है ,
वैसा ही साहब जीवन हुआ करता है
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
Best Hindi Thoughts
ठोकरों के आगे भी मंजिलो का ठिकाना है ,
इसलिए हमे सफर मुस्कुराकर तय करते जाना है
**
ज़रा सी जिंदगी की देखभाल लगती है ,
तब जाके जिंदगी खुशनुमा हुआ करती है
**
जो मन से खुश रहा करते है ,
वो बाहर से खुश रहने का दिखावा ना किया करते है
**
इंतजार कल का उन्हें ही तड्पाएगा ,
पास जिसके आज में जीने का इंतजाम ना रहेगा
*
शौक से जीते है वो लोग ,
जो शौक बस जीने का रखा करते है
Motivation in Hindi
फूल सी जिंदगी हुआ करती है ,
ये हमारे मन का काँटा होता है जो हमे चुभा करता है
जब कुछ दिखाई ना देता है ,
तभी नजर में रब आया करता है
कुसूर जिंदगी का नहीं है ,
हमारी और आपकी ना जीने की चाह का है
जीने के हौसले जहा खत्म हो जाते है ,
वही मुश्किलें शुरू हो जाती है
जो कल से रिश्ता लगाये बैठे है ,
वही अपनी जिंदगी से नाता तोड़े बैठे है
जो हर वक़्त में जीया करते है ,
उनके पास कहा वक़्त जीने का कम पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in Hindi
Hindi Thoughts for Students
अ-गर जिंदगी को अपना बनाना है ,
तो जिंदगी के सुख दुःख से ना पीछा छुड़ाना है
**
नीव जब हौसलों की पक्की हो जाती है ,
कहा मुश्किलों की आंधी उसे गिरा पाती है
*
उत्साह का सूरज जब ढल जाता है ,
जिंदगी पर खुशियों की किरणे कहा पड़ा करती है
*
इम्तिहानो के ये जो साये हुआ करते है ,
यही हमारा वजूद उजालो में लाया करते है
**
जब आज साथ है ,
तो साहब फिर कल की क्या औकात है
*
गिराएगी नहीं जिंदगी फिर चलाएगी कैसे ,
रुलाएगी नहीं जिंदगी फिर ह्साएगी कैसे
*
कदम जो चलने में माहिर हो गए है ,
रास्ते उनके यार हो गए है
**
मेहनत जो पकड़ लिया करता है ,
वो हार जीत सब छुड़ा दिया करता है
*
वक़्त का क्या भरोसा कि कब बदल जाये ,
आप वक़्त से परे हर हाल में चलते जाये
*
कमिया हर किसी में हुआ करती है ,
मगर उन कमियों को नज़रंदाज़ करने वाली खूबी कहा हर किसी में हुआ करती है
**
जो बुझ कर जल जाता है ,
वही असल चिराग कहलाता है
**
जहा तक नजर जा रही है ,
वहा तुम्हे क्यू ना जिंदगी नजर आ रही है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts Hindi
Motivational Hindi Thoughts
जो खुदके साथ है ,
साहब रब उसके साथ है
चलने वाले के हाथ में जिंदगी है ,
रुकने वाले के हाथ में बस तकलीफे है
जीवन का बाग़ ना जाने कब मुरझा जाये ,
इसलिए बदलते मौसम के साथ भी आप फूलो सा मुस्कुराना ना छोड़े
गंदगी जब मन में रहा करती है ,
तभी बाहर दिखाई दिया करती है
हिम्मतो का धक्का लगा करता है ,
तब जाके जीवन मुश्किलों में से निकला करता है
रंग खुदपर खुद का जब चढ़ जाता है ,
जमाने का रंग फिर बेरंग हो जाता है
जिंदगी को तलाश वही किया करते है ,
जिन्हें खुद में खुशिया दिखाई ना दिया करती है
सौदा जब जूनून का हो जाएगा ,
ज़ाहिर है नसीब में सुकून कैसे आएगा
जो अपने मन को जीत जाते है ,
वो ना जिंदगी से हारा करते है
जिंदगी कही ना जाया करती है ,
हम ही वक़्त गुजरते इसे जीना छोड़ देते है
जब तक सांसे चल रही है ,
बस साहब तब तक कदमो को चलाना है
ये भी पढ़े : Morning Thoughts in Hindi
Motivation in Hindi
उदासिया माना कि हजार है ,
तो आपका जीने का उत्साह भी तो हजारो है
मुश्किलें वही शोर किया करती है ,
जहा हौसले खामोश पड़ जाया करते है
इरादों की कलम से जो जिंदगी लिखा करते है ,
वो तकलीफों में भी अपनी तकदीर लिखा करते है
अंदर ही जब जमाने रहेगा ,
ज़ाहिर है जिंदगी में ना जिंदगी का ठिकाना रहेगा
ऐसे उडो कि अम्बर छोटा पड़ जाए ,
ऐसे जीयो कि मन समन्दर हो जाये
गजब की हमारी नजरे है ,
जो गमो को तो देख लिया करती है
मगर गमो के पीछे की खुशियों को नज़रंदाज़ कर दिया करती है
ठोकर को ठोकर लग जाती है ,
जब हमारे कठोर कदम आगे बढ़ जाते है
पहेली है अगर जिंदगी तो सुलझाना सीखिए ,
जीने में होशियार हो जाओ
ना जीने का बहाना मत सीखिए
ये भी पढ़े : Motivational Images in Hindi
Hindi Thoughts for Students
जिन्हें धूप रुकाया ना करती है ,
वो हमेशा दौड़ा करते है
*
इस पल को जो ज़िम्मेदारी से जी रहा है ,
उसे क्या फर्क कि कल उसका क्या कह रहा है
*
जोश इतना हो कि परिस्थतिया बदल दे ,
ना की परिस्थितिया जोश को बदल दे
*
वक़्त की एक कुर्बानी लगा करती है ,
तब जाके वक़्त की मेहरबानी मिला करती है
*
कभी धूप है तो कभी छाव है ,
कभी जिंदगी में रास्ता है तो कभी होता अटकाव है
**
जिंदगी जितनी पुरानी होती जाये ,
उतना आपका जीने का जूनून ताज़ा होता जाए
ये भी पढ़े : Hindi Motivationये भी पढ़े : Hindi Motivation
Motivational Hindi Thoughts
माना की जिंदगी आसान नहीं
है ,
मगर हसके चलने में कोई नुकसान नहीं है
ये जो जिंदगी की गाडी होती है ,
जब तक ध्जकिया ना खाती है
कहा आगे बढा करती है
हालातो की गर्मागर्मी तो चलती रहती है ,
ना जाने हमारे हौसले क्यू पिघल जाया करते है
जो मन से सुन्दर है ,
बस उसीका जीवन सुन्दर है
तू कोशिश कर कामयाब हो जाएगा ,
तू चलता जा रास्ता अपने आप बनता जाएगा
जो खुद से खुश रहा करते है ,
उनकी आँखों में जमाने के लिए आंसू ना हुआ करते है
जो हर वक़्त से यारी किया करता है ,
उसे ना जीवन भारी पड़ा करता है
उतने ही हल्के रहिये
कि जीना आसान हो जाये ,
इतने भारी रहिये कि
जमाने की चालाकी समझ में आ जाये
जहा जीने की आदते है ,
वहा मुश्किलों के पीछे मुस्कराहटे है
जो जूनून के पंख लगा लेते है ,
वो चादं क्या तारे क्या
पूरे आसमान को अपना बना लेते है
ज़ख्म देना जिंदगी का व्यवहार है ,
तू क्यू ना खुदका मरहम बनने के लिए तैयार है
ये भी पढ़े : Life thoughts in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Best Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी आपको पसंद आ सकते है :