नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । ज़िंदगी संघर्ष का दूसरा नाम है , इसलिए अगर ज़िंदगी में सफल होना है तो लड़खड़ाने के बाद भी चलना तो सीखना ही पड़ेगा। Motivational Hindi Thoughts का यही कलेक्शन आपको इन्ही बातो से रूबरू कराएगा और आपको जीवन के हर मोड़ में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। ज़िंदगी उतार चढ़ाव का दूसरा नाम है ,इसलिए इस सच्चाई को जितना जल्दी स्वीकार कर लिया जाये उतना अच्छा है। Motivational Hindi Thoughts का कलेक्शन आपको ज़िंदगी की किताब को एक नए सिरे से पढ़ने का मौका देगा , रुकते रुकते चलना सिखाएगा , ज़िंदगी को एक नयी दिशा दिखाएगा। आप Motivational Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पढ़े और अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करना ना भूले।
ये भी पढ़े :
Best thought of the day in Hindi
Golden thoughts of life in Hindi
Good morning thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
मन जितना इस पल में रहा करता है ,
बेचैन होने से बचा रहा करता है
कोशिश जब लगातार की जाती है ,
फिर हार कहा रास्ते का काँटा बना करती है
यारी जो हर वक़्त से किया करता है ,
जिंदगी जीनी ना भारी रहा करती है
राहे में अगर कांटे हजार है ,
तो तुम्हारे चलने के हौसले भी तो लाखो है
*
कामयाबी का सब इंतजार करते है ,
मगर कोशिश कैसे की जाती है
इससे सब मुह फेर लेते है
बिना मेहनत और सब्र के कुछ ना मिलता है ,
देखो ना बीज में लगातार पानी पड़ता है
तब जाके पेड़ बना करता है
खुशिया किसी की मोहताज़ ना होती है ,
जैसे मुफ्त की सांसे है वैसे ही इनकी भी कोई कीमत ना होती है
ये भी पढ़े :Life thoughts in Hindi
Inspirational Hindi Thoughts
जो काम में ख़ुशी देखते है ,
उन्हें परिणाम से कोई वास्ता ना रहता है
आज गिरो हो कल चलना आएगा ,
फिर वक़्त गुजरते दौड़ना भी आएगा
अँधेरे भी जल जाते है ,
जब उजाला मन में हो जाता है
राह जिंदगी की आसान ही है ,
हमारी मन की चालाकिया ही नादान नहीं है
जो होता है अच्छा होता है ,
तू कुछ ना मिलने पर क्यू फ़िज़ूल में रोता है
शिकवे जो जिंदगी से लगाये बैठे है ,
वही रिश्ता खुशियों से गवाए बैठे है
इरादों में जो मजबुती बढ़ जाती है ,
जिंदगी है कि मजबूर होना छोड़ देती है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational Thoughts in Hindi
जिंदगी भी साँस लिया करती है ,
जब हमारे मन के बंधन खुल जाया करते है
खुशी से जो जिंदगी जी जाये
बस वही जिंदगी है ,
बाकी तो बस सांसे है
जो जीना सीख जाते है ,
उनके पास ना लम्हे जीने के कम पड़ा करते है
हिम्मते जब तक साथ ना आया करती है ,
मुश्किलें है कि पीछा करती ही रहती है
हौसलों पे जब चोट पड़ेगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी ज़ख़्मी हो जाएगी
मुश्किले तो आती जाती रहती है ,
तेरी फितरत क्यू ना हमेशा मुस्कुराने वाली बन पाती है
जिंदगी कोई उधार ना हुआ करती है ,
हमारे अंदर ही हौसलों की पुकार ना हुआ करती है
सहारे जो रब के हो जाएगा ,
उसे बिन मांगे सब मिल जाएगा
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thought
रवैया ये जो समय का होता है ,
कौन जाने कब कैसा होता है
कलम जब मेहनत की चल जाती है,
तकदीर में कामयाबी लिख ही जाती है
जीवन जीने के लिए होता है ,
इन्सान सोचने में निकाल दिया करता है
हौसलों की जब बारिश हुआ करती है ,
बड़ी आराम से मुश्किलों को ढहा दिया करती है
खुशिया चारो ओर है ,
हमारी आपकी नजर ही एक ओर है
हक से जीने के जहा इरादे होते है ,
वहा जिंदगी कम दे या ज्यादा दे कोई फर्क ना पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Golden Thoughts of Life in Hindi
Motivational Hindi Quotes
इंतजार कल का उन्हें ही रहा करता है ,
जिन्हें आज में जीना बेबस किया करता है
कदम जब तक रास्ता नापा करते है ,
मुकाम मिलना साहब बड़ा मुश्किल हो जाया करता है
जब तक हाथ में मेहनत ना आया करती है ,
मंजिले है कि साथ देने से मना कर दिया करती है
कांटो पे चलने का जो हुनर रखते है ,
उन्हें कहा जिंदगी की ठोकरे लगा करती है
भरोसे जो रब के हो गया है ,
उसे सब खोकर भी सब मिल गया है
उम्मीद जब खुद से लगाई जाती है
जिंदगी बना देती है ,
और जब औरो से लगाई जाती है
जिंदगी हाथ से छुड़ा देती है
आज धूप है कल छाव आएगी ,
जिंदगी ठोकरों के बाद ही तो सम्भलना सीख पाएगी
ये भी पढ़े : inspirational good morning quotes in hindi
ये जो जिंदगी के कष्ट होते है ,
यही हमे कठोर किया करते है
मुस्कुराने से जो परहेज़ कर बैठे है ,
वही अपनी जिंदगी को बीमार कर बैठे है
ये मत सोचो कि क्या छिना है ,
ये सोचो कि क्या मिला है
मन की जब पाबन्दिया लग जाती है ,
तभी जिंदगी के पास उड़ने के लिए आसमान ना रहा करता है
ये भी पढ़े : inspirational good morning quotes in hindi
Motivational in Hindi
दीया जब अंतर में जला करता है ,
जीवन के अंधेरो को उजालो में बदल दिया करता है
खुशिया कही जाया ना करती है ,
हम ही हसना मुस्कुराना छोड़ दिया करते है
जिंदगी एक तोहफा है ,
मगर ना जीने वालो के लिए धोखा है
जो हौसलों के हो जाते है ,
उनकी मुश्किलें कही खो जाती है
जो गुजर गया तुम उसे याद करते हो ,
जो वक़्त चल रहा है ना उसमे जीने की फरयाद करते हो
जो रास्तो के हो जाते है ,
वो कहा औरो के कदमो के निशानों पे चला करते है
कुछ दौड़ लगा रहे है ,
तो कुछ व्यस्त अभी जूते के फीतों को बाँधने में है
आज बेचैनिया है कल आराम आएगा ,
जीवन मुश्किलो की आंधियो के बाद ही
चैन का मौसम लाएगा
जो जीतने की बात किया करते है ,
उन्हें जमाने की बाते ना हराया करती है
ये भी पढ़े : Nice Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
शिकवे जब तक किस्मत से जारी रहेंगे ,
ज़ाहिर है जिंदगी मुसीबत ही रहेंगी
सहारे जो रब के हो गया है ,
उसका हर ज़ख्म किनारे हो गया है
कल पर तू यकीन कर बैठा है ,
और देखो ना अनजाने में आज को भुला बैठा है
मन जब तक बसा ना करता है ,
खुशिया भी फिर बेघर ही रहा करती है
राहे गुमराह ना हुआ करती है ,
हम ही ठोकर से वापिस लौट जाते है
जो खुदा के नजदीक रहा करता है ,
उसकी ही खुशिया कोसो दूर हो जाती है
चार दिन की जिंदगी होती है ,
फिर भी इन्सान जीने के लिए चार बार सोचा करता है
मन है जो बासा हो जाता है ,
बाकी ताजगी जिंदगी की कभी जाया ना करती है
हम खुशिया खर्च ना किया करते है ,
तभी जिंदगी अपनी ना हो पाती है
जो जीने में माहिर हो गया है ,
उसके लिए जीवन बोझ ना रह गया है
ये भी पढ़े : Life Changing Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो इस पल का शुक्रगुज़ार
रहा करते है ,
वो ना कल की फ़िक्र हजार किया करते है
माना की मुश्किलें हजार है ,
तो आपकी हमारी हिम्मते भी तो लाखो है
कष्ट जब ताकत बन जाते है ,
फिर वो हमे कमजोर ना किया करते है
जिंदगी एक है ,
फिर भी इंसान जीने के लिए हजारो बार सोचा करता है
सफर करते करते ही करना आएगा ,
मुकाम मिलते मिलते ही मिल पाएगा
जो खुद के आईने हो जाते है ,
उन्हें अपना अक्स नजर आना औरो में बंद हो जाता है
ये भी पढ़े : best life quotes in hindi
ज़रा सी जिंदगी कठोर क्या हो जाती है ,
कदमो को कठोर बना दिया करती है
मन में से जब नादानिया निकल जाती है ,
चालाकिया है कि जिंदगी में बढ़ जाती है
जीवन है कि हाथ से छूटा जा रहा है ,
फिर भी हम है कि हाथ हौसलों का ना पकड़ रहे है
शाम का इंतजार उन्हें रहा करता है ,
जिन्हें अपनी सहर से ना प्यार रहा करता है
लम्हे जीने के कम ना हुआ करते है ,
हमारी ही जीने की चाह ना बढ़ पाया करती है
ये भी पढ़े : best life quotes in hindi
Best Hindi Thoughts
सितम जिंदगी हजार करती है
,
तब जाके लाखो हिम्मत दिया करती है
जो चलने में माहिर हो जाया करते है ,
उन्हें फिर रुकना थकान लगने लगती है
वक़्त ने जिसे जितना तपाया होगा ,
वही कोयले से सोना बन पाया होगा
जो खुद के जानकार हो जाते है ,
वो ना जमाने को अपना आइना बनाते है
जिंदगी मुश्किल भी होती है , जिंदगी आसान भी होती है
जिंदगी चालक भी होती है , जिंदगी नादान भी होती है
जहा कसक जीने की रहा करती है ,
वहा कसर ना जीने में रहा करती है
जिंदगी जब तक खिलवाड़ ना किया करती है ,
कहा हमे अपनी जिंदगी का खिलाड़ी किया करती है
जो खुद से जीत जाते है ,
वही जमाने से हारा ना करते है
**
इरादे ऐसे हो जो कि कामयाबी दिला दे ,
दौड़ ऐसी लगे कि कांटो के बीच में फूल खिला दे
ये भी पढ़े : Life thoughts in hindi
Motivational Hindi Thoughts
वो जो हौसले पक्का कर लिया करते है ,
वो जीत को भी पक्की कर लेते है
खुश जब हम अंदर से हो जाते है ,
जिंदगी है कि फिर रुलाना छोड़ देती है
वो रास्ते भी खुश हो जाते है ,
जिनके कदम चलने में माहिर हो जाते है
महर जब रब की बरसा करती है ,
जिंदगी मुश्किल से आसान हो जाया करती है
करवट जब तक जिंदगी बदलती नहीं है ,
हमे चैन की नींद सोने से मजबूर ना करती है
कम ज्यादा मिलता रहता है ,
तेरा गिला क्यू ना खत्म होया करता है
कल के भरोसे इतने रहिये जो जिंदगी को बना दे ,
मगर इतने ना रहिये कि
जिंदगी में से जिंदगी को चुरा ले
ये जो सीने की आग हुआ करती है ,
यही मेहनत के बाद की नाकामी को ख़ाक किया करती है
ये भी पढ़े : Life thoughts in Hindi
Inspirational Hindi Thoughts
चलना जब तक जारी रहेगा ,
जीवन का सफर ना भारी रहेगा
मन में से जब शांति निकल जाती है ,
तभी जिंदगी को शोर करने की आदत हो जाती है
जिंदगी खुशियों का मेला है ,
जो उदासियो के बीच में है
बस वही अकेला है
चलो तो जिंदगी हुआ करती है ,
रुको तो पछतावे हुआ करते है
सामना जब तक तुफानो से ना होगा ,
तेरा कंकड़ सा ज़ज्बा फिर कैसे पहाड़ बनेगा
जो कोशिशो के रास्ते दौड़ा करते है ,
उनके कहा अडंगी हार की लगा करती है
जिंदगी वो जो अपने दम से जी जाए ,
क्यूंकि औरो का सहारा लाचार कर दिया करता है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational Thoughts in Hindi
किस्मत से जिंदगी मिला करती है ,
हमारी नासमझी इसे लाचारी कर दिया करती है
मुश्किलें चाहे हजार है ,
तो आपके हौसले भी तो लाख है
शुक्रिया कहना जो आज का सीख जाता है ,
वो शिकवे करना कल से भूल जाता है
जिंदगी हस्ती है जब हम हंसा करते है ,
अश्क बहाती है जब हम गिला शिकवा किया करते है
जहा जीने का जूनून बरकरार है ,
वहा बुरे वक़्त में भी खुशिया हजार है
अनदेखे जब बुरे हालात हो जाते है ,
जिंदगी ना जीनी फिर भारी पड़ा करती है
जीवन मिलना किस्मत की बात है ,
इसे शिद्दत से जीना आपके हौसलों की करामत है
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thought
आप जितना जिंदगी में कमी देखते है ,
उतना आँखों में नमी नजर आने लगती है
फैसले जहा जीने के हुआ करते है ,
वहा कभी भी फासला ना जिंदगी से रहा करता है
जो जिंदगी को जीने का ज़ज्बा रखा करते है ,
वो मुश्किलों में हसना ना छोड़ा करते है
जहा हंसी हुआ करती है ,
वहा कहा जिंदगी में कोई कमी रहा करती है
जो इम्तिहानो की तैय्यारी कर लिया करता है ,
उसे कहा परिस्थितिया भारी पड़ा करती है
ये जो जिंदगी के फैसले हुआ करते है ,
हसके हमे क़ुबूल करने ही हुआ करते है
हालात चाहे कैसे ही क्यू ना हो जाये ,
आप हर हाल में हस्ते चले जाए
ये भी पढ़े : Golden Thoughts of Life in Hindi
Motivational Hindi Quotes
ये जो कदमो की ताल हुआ करती
है ,
वक़्त की चाल से क्यू बिगड़ जाया करती है
हार ही जहा कोशिशे जाएंगी ,
उन्हें कहा जीत नसीब में आएगी
खाली जो मन रहा करता है ,
वहा मुश्किलें ना घर पाया करती है
जहा तक नजर जा रही है ,
वही तक आपको चलते जाना है
ज्यादा दूर का सोचने से तो
कदम अपने आप ही रुक जाते है
मुश्किलें जब तक जिंदगी में आया ना करती है,
जिंदगी में कहा जिंदगी कहलाया करती है
तुफान का आना भी जरूरी हुआ करता है ,
तभी हमारी अंदर की हिम्मतो का पता चला करता है
ये भी पढ़े : inspirational good morning quotes in hindi
Motivational in Hindi
जो कुछ कर दिखाने का जूनून रखा करते है ,
वो नाकामियों में भी मेहनत ना छोड़ा करते है
राहे कभी गुमराह ना होती है ,
हम ही मोडो से भटक जाया करते है
कोशिशे जब लगातार की जाती है ,
अडंगी हार की लगनी छूट जाती है
जितना हाथ में आये उतना ले लीजिये ,
जितना छूटता जाये उसे छोड़ दीजिये
चार दिन की जिंदगी होती है ,
फिर भी जीने के लिए इन्सान चार लोगो की सोचा करता है
जो हसरते हजार किया करते है ,
उन्हें ही जिंदगी लाख दर्द दिया करती है
रौनके मन की बुझ जाती है ,
तभी अँधेरा जिंदगी में लगने लगता है
आज है जिंदगी शायद कल ना रहे ,
जो पल आज है शायद ये पल ना रहे
कभी कांटे देती है जिंदगी कभी फूल बरसाया करती है ,
कभी गड्ढे लाती है राह में
तो कभी दौड़ना सिखाया करती है
ये भी पढ़े : Nice Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
ये जिंदगी हाथ से निकले जा रही है ,
फिर भी कदम तुम्हारे चलना ना सीख पा रहे है
समय सबका बदला करता है ,
फिर भी इन्सान का मन ना एक जैसा रहा करता है
वक़्त की आंधिया जब चला करती है ,
हमारी हिम्मतो को वजनदार बना दिया करती है
जहा हसने के फैसले होते है ,
वहा गमो से फासले हो जाते है
कल की तैय्यारी करना अच्छा है ,
मगर आज को ठुकरा देना सरासर गलत है
मौसम किस्मत के बदलते रहते है ,
बदलाव आपके क्यू मन के रंगो में हो जाता है
खुशिया कही जाती नहीं है ,
हम ही हसने से मजबूर हो जाया करते है
पल्के जितना नमी से भरी रहती है ,
उतना खुशिया उन्हें नजर आना बंद हो जाया करती है
जो इरादों के पक्के हो जाया करते है ,
वो हार से मजबूर ना हुआ करते है
ये भी पढ़े : Life Changing Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जमाने के बीच में रहना है ,
मगर ज़माने के ना बनके रहना है
तसल्ली खुद की लगा करती है ,
तब जाके तकलीफ जिंदगी की मिटा करती है
हसना रोना तो चलता रहता है ,
कदम तेरे क्यू चलने से रुक जाया करते है
क़ुबूल जब कांटे हो जाते है ,
जिंदगी है कि फूल सी खिल जाती है
कुसूर जिंदगी का ना होता है ,
हमारे ही जीने के ज़ज्बे का होता है
ये भी पढ़े : best life quotes in hindi
Best Hindi Thoughts
जो शौक से जीने का शौक रखा करते है ,
उनकी जिंदगी में ना मुश्किलें घर किया करती है
आज रुकावट है कल रास्ता होगा ,
आज मुश्किल है कल खुशियों से वास्ता होगा
मुश्किलें तो शोर करती ही रहती है .
तेरी हसी की आवाज़ आनी क्यू बंद हो जाती है
कल से जो रिश्ता लगाये बैठे है ,
वही आज से रिश्ता गवाए बैठे है
मंजूर जहा रब के फैसले हो जाते है ,
वो ना मजबूर जिंदगी से रह जाते है
ये भी पढ़े : Life thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
चारो तरफ उजाला नजर आ जाएगा
,
जब तेरी मन की आँखों से मोह का पर्दा उठ जाएगा
ये जिंदगी का बाग़ कभी भी मुरझा जा सकता है ,
इसलिए बेहतर है कि महक की आदत से परे रहे
जिन्हे इस पल में जीना ना आता है ,
उन्हें ही अपनी जिंदगी में कल कल नजर आता है
जब तक वक़्त इस्तेमाल ना होगा ,
हार वाला जीवन कैसे जीत वाला बनेगा
जिनपर अपनी रंगत चढ़ा करती है ,
वो गमो के रंग से फीके ना पड़ा करते है
उलझकर जो सुलझ जाएगा ,
उसके मन की गांठे खुल जाएंगी
जो खुद कठोर हो जाते है ,
उन्हें कहा जीवन कष्टों से भरा लगा करता है
मुस्कान वो चीज़ हुआ करती है ,
जो जिंदगी को सब दे दिया करती है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
खुद में खुदा रहता है ,
बाहर ढूंढने से तो इन्सान बस भटका करता है
Inspirational Hindi Thoughts
ख्वाहिशो की जब दखल होती है,
तभी दौड़ती जिंदगी रुक जाया करती है
जो अपनी मुस्कान के मालिक हो जाते है ,
उन्हें जमाने और जिंदगी से दुःख मिलना बंद हो जाता है
धूल मुश्किलों की पड़ा करती है ,
तभी हिम्मत अपनी नजरे हमसे मिलाया करती है
जो खुद के साथ ना रहा करते है ,
उनकी जिंदगी खिलाफ हो जाती है
मन जब तक कष्टों में लगा रहेगा ,
जीवन मजबूत से मजबूर ही बना रहेगा
चोट जब हौसलों को लगती है ,
तभी जिंदगी ज़ख़्मी हो जाती है
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
Motivational Thoughts in Hindi
जहा चलने का उत्साह हुआ करता है ,
वहा जीवन अपने लिए राह बना ही लिया करता है
ये जिंदगी जितना तडपाया करती है ,
उतना हमारे इरादों को पक्का बनाया करती है
मन जब पत्थर हो जाएगा ,
उसे कहा राह की ठोकरे परेशान करेंगी
रास्ते तो अजनबी ही हुआ करते है ,
उनपर चलकर ही उनसे पहचान हुआ करती है
मुश्किलें जब तक जिंदगी में आया ना करती है ,
कहा हिम्मते भी फिर लाया करती है
ये भी पढ़े : Golden Thoughts of Life in Hindi
Motivational Hindi Thought
तजुर्बे देती है जिंदगी ,
हमे लगता है कि मुश्किलें देती है
जो हर पल को चैन से जीते है ,
उन्हें कहा जिंदगी के करवट लेने का महसूस हुआ करता है
जो खुद खुशनुमा होते है ,
जिंदगी उनसे खुश रहा करती है
जिंदगी तो बदलने के लिए हुआ करती है ,
आपकी जीने की इच्छा क्यू ना पहले जैसी रह जाती है
हौसले जो उत्साह से भरे रहते है ,
उन्हें कहा हालात के कांटे चुभा करते है
हम ही कमी जीने में कर दिया करते है ,
तभी जिंदगी हमे हसाना छोड़ दिया करती है
हर दिन आपसे मिलने आया करता है ,
आप ही अपने दिल का दरवाज़ा ना खोला करते है
ये भी पढ़े : inspirational good morning quotes in hindi
वो जो चलने में देरी कर दिया करते है ,
उन्हें ही मंजिले इंतजार कराया करती है
मन जितना समन्दर हो जाएगा ,
खुशिया उतना अम्बर हो जाएगी
Motivational Hindi Quotes
ये जो जिंदगी की पहेली हुआ
करती है ,
मुस्कुराने से सुलझ जाया करती है
चार कदम जब मेहनत के आगे बढाओगे ,
तभी हार चार कदम पीछे हटेगी
सुकून मन के अंदर है ,
मन के बाहर तो बस तकलीफे है
जो अपनी शर्त पे जीया करते है ,
उन्हें शर्ते जिंदगी की भी मंजूर रहा करती है
जो हिम्मतो की नाव पे सवार है ,
वही मुसीबतों के दरिये से पार है
जिंदगी एक है ,
फिर भी देखो ना इन्सान के शिकवे हजार है
मेहनत को जो पकड़ लिया करते है ,
वो हार जीत दोनों छुड़ा दिया करते है
ख़ुशी पे पकड़ कुछ ऐसी हुआ करे ,
मुश्किलें हाथ से बड़ी आराम से छूट जाये
ये भी पढ़े : Nice Quotes in Hindi
जो हौसलों के दीये जलाया करते है ,
उनके अँधेरे भी उजाले हो जाया करते है
मन के विचार जब थम जाते है ,
जिंदगी है कि दौड़ लगाती है
जो जिंदगी के लिए में भी खुश रहते है ,
उन्हें जिंदगी सब दे दिया करती है
खोट मन के अंदर होता है ,
लगता ऐसे है जैसे जमाने के अंदर है
हम हसने में कमी कर दिया करते है ,
तभी आँखे हमारी नमी से भर जाया करती है
ये भी पढ़े : Life Changing Quotes in Hindi
Motivational in Hindi
ठोकर के आगे भी मुकाम है ,
जहा कदमो के दौड़ने का इंतजाम है
जीवन तो फूल सा ही होता है ,
काँटा हमे हमारे मन का चुभा करता है
आग सूरज से ले लोगे ,
तो दूसरो से जलना छोड़
खुद को जलाना शुरू कर दोगे
तारीफ चाहे कम ही क्यू ना हो ,
मगर आपके काम की गुणवत्ता में कमी ना हो
जो परिणाम के लिए काम करते है ,
वो कहा खुशी से काम किया करते है
कल क्या होगा कौन जान पाया है ,
जीवन उसकी ही मुट्ठी में है
जिसने आज में रास्ता बनाया है
Motivational Quotes in Hindi for Success
जहा मुस्कुराने की आदत हुआ करती है ,
वहा जिंदगी रूलाना छोड़ दिया करती है
जायका जब मन का बिगड़ जाता है ,
फिर मीठा जीवन भी कड़वा लगने लगता है
कल कबका जा चुका है ,
और इन्सान देखो फिर भी कल में ही लगा हुआ है
मुसीबतों के पीछे मुस्कुराहटे हो,
ना की मुस्कुराहटो के पीछे मुसीबतों हो
निगरानी अपनी जिंदगी की करते रहोगे ,
मजाल है कि कोई उसपर हुकूमत भी जमा पाए
कल गिरे थे जरूरी नहीं आज भी गिरो ,
कल अँधेरे थे शायद से आज उजाले हो
ये भी पढ़े : Life thoughts in hindi
बस कोशिशे करनी जरूरी है ,
ना की परिणाम मिलना जरूरी है
जिंदगी की चाल बिगड़ जाती है ,
जब हमारे कदम रुक जाते है
हसकर जो जिंदगी की शर्ते क़ुबूल कर लेता है ,
वो राह के कांटो को भी फूल कर लेता है
तू कोशिश कर मुकाम मिल जाएगा ,
यु एक नाकामी से उदास ना हुआ करते है
जो इस पल के ना बन पाते है
उन्हें ही जिंदगी कल में नजर आती है
कभी हार मिलेगी कभी जीत मिलेगी ,
तेरी मेहनत कब तक किसी और की सुनेगी
मुश्किलें अगर चारो ओर है ,
तो खुशिया भी हर जगह बिखरी पड़ी है
Motivational Quotes in Hindi for Students
तू बस वक़्त को बर्बाद मत
होने देना ,
एक वक़्त ऐसा भी आएगा
कि तू काबिल हो जाएगा
जहा ना जीने की दरकार है ,
वही जिंदगी उपहार नहीं उधार है
हार के धब्बे तो पड़ते रहते है ,
तेरी मेहनत क्यू धुंधली हो जाती है
जो ख़ुशी से कोशिश किया करते है ,
उन्हें हार रुलाया ना करती है
ये भी पढ़े : Life thoughts in hindi
जो हर वक़्त की यारी रखा करते है ,
उन्हें कहा जिंदगी भारी लगा करती है
जहा कुछ ना हुआ करता है ,
वहा फिर भी एक कोशिश की जा सकती है
आप बस काम करते रहिये ,
सफलता असफलता तो बहुत दूर की बात है
असफलता तो बस एक पडाव है ,
ना की रुकावट है
संघर्ष से जो होकर चलते है ,
वो सोने से हीरा बनकर निकलते है
वजन अपना बढ़ाना है ,
ना की औरो पे वजन रखना है
चलना तो कभी रोकना ही नहीं है ,
खुद की मेहनत पे भरोसे को कभी तोडना नहीं हैं
Best Hindi Thoughts
जिंदगी जितना तपाया करती है ,
उतना हमे जीने लायक बनाया करती है
रुकना बुरा ना होता है ,
मगर तब उसके बाद चलना शुरू करना है
जो मेहनत हार से ना बंधा ना करती है ,
उसे ही जीत मिला करती है
हतोड़े जब वक़्त के चला करते है ,
तभी हमारे हौसले तलवार बना करते है
जो मुह की खाता है ,
उसे ही जीवन बहुत कुछ सिखाता है
ये भी पढ़े : Life thoughts in hindi
जो हसकर जिंदगी के फैसलों को क़ुबूल कर लेते है ,
वो जिंदगी के कांटो को भी फूल कर लेते है
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
इन्हे भी ज़रूर पढ़े -