नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Inspirational Thoughts का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा , ज़िंदगी जब तक मुश्किल ना होती है फिर आसान भी कहा होती है , अँधेरे ना लाती है फिर उजाले भी ना लाती है। मगर हम ज़िंदगी के दिए अच्छे वक़्त में तो जी लेते है मगर बुरे वक़्त में जीना मुश्किल लगा करता है , तब ज़रूरत होती है ऐसी बातो की जो हमे दोबारा से ऊर्जा से भर सके , हमे हर हाल में जीने की प्रेरणा दे सके। बस यही बाते Hindi Inspirational Thoughts का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Inspirational Thoughts
जितना कोई इन्सान हस्ता
है ,
उतना सामने वाले को लगता
है
कि इसे कुछ महसूस ना होता
है
**
हम जितना किसी के
सामने झुकते है,
वो उतना ही पायदान समझ
लेता है
**
इंसान सुन भी उन्हीं
लोगों की सकता है,
जो 2 बात करते हो।
जो बात ही नही करते,
वो फिर कुछ कहने का हक़
भी खो देते है।
*
जिंदगी एक संघर्ष है
जितना समझ जाओगे उतना निखर
जाओगे
जितना सवाल करोगे
उतना बिखर जाओगे
*
जो दिन रात तपा करते है
,
वही अँधेरे से उजालो में
हुआ करते है
**
इम्तिहान अगर जिंदगी में
आया करते है ,
तो आपको चलने से दौड़ना
सिखा दिया करते है
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
Motivation in Hindi
फर्क ये नहीं पड़ता कि
हम अकेले है ,
मायने ये रखता है कि
किसी ने हमे अकेला ना किया
हो
अपनी जिंदगी की कलम अपने
हाथ में रखोगे ,
देखना आपसे बेहतर आपकी
जिंदगी की कहानी कोई ना लिख पाएगा
मन की ख़ूबसूरती लगती है
,
तब जाके जिंदगी हसीन बना
करती है
लक्ष्य जितना बड़ा होता
है ,
उतना ही चुनोतिया ज़ोरदार
लाया करता है
आज की नाकामी कल नतीजा
ले आएगी ,
जिंदगी ठोकरों के बाद ही
तो चलना सीख पाएंगी
कदम जो आगे बढना सीख जाते
है ,
हार उनकी राह की रुकावट
ना बना करती है
जहा जीने का इरादा है ,
वहा क्या फर्क कि जिंदगी
में खुशिया कम है या ज्यादा है
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो खुद के आईने हो जाते
है ,
उन्हें ना अपना अक्स ज़माने
में नजर आया करता है
जिंदगी कोई ज़ंजीर नहीं
जिससे आप बंधे हुए है ,
बल्कि ये वो सौगात है जो
बेशकीमती है
वक़्त से लड़कर ही तो वक़्त
बदला करता है ,
इन्सान को ठोकर लगने के
बाद ही वो सम्भला करता है
सफर करते करते अगर पैर
थक गए है ,
तो रुक जाना सही है
मगर अगर मन थक गया है
तो आगे बढ़ना ही हल है
जिंदगी एक है
फिर भी इन्सान की ख्वाहिशे
हजार है
दर्द को भी दर्द हो
जाता है ,
जब हर ज़ख्म के बाद भी इन्सान
मुस्कुराया करता है
मन की डोर जब पक्की हो
जाती है ,
जिंदगी की पतंग आंधियो
में भी बड़े आराम से लहलहाती है
जिंदगी आगे बढने से ही
होती है,
अब चाहे वो सांसे हो या
हमारे आपके कदम हो
मुश्किलें कोइ बीमारी ना
होती है ,
जो आपकी जिंदगी पहले जैसी
ना रहती है
ये भी पढ़े : hindi motivation thought
Motivational Shayari in Hindi
मन जहा एक जैसा रहा करता
है ,
वहा तूफ़ान भी हवा के झोंके
हो जाते है
मन की नादानी लगा करती
है ,
तब जाके जिंदगी आसान बना
करती है
**
जिसका खुदपर भरोसा रहा
करता है ,
उसका ना जमाने की बातो
से चाल डगमगाया करती है
हमारे अंदर ही खजाना है
,
बाहर तो बस वहम है
मंजिले चाहे कितनी ही ऊंची
क्यू ना हो ,
मेहनत की सीढ़ी बनाने से
ही काम चला करता है
खुदा जिनकी रखवाली किया
करता है ,
उनकी खुशिया चाहकर भी कोई
ना चुरा सकता है
वक़्त के इम्तिहान माना
की सख्त होते है ,
मगर हमे आपको सख्त भी तो
कर दिया करते है
खुशिया कभी खत्म ना होती
है ,
हम और आप ही मुस्कुराना
बंद कर दिया करते है
जो खुद के जानकार हो जाते
है ,
वो ना अपनी पहचान ज़माने
से कराया करते है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जिंदगी जो खुदके भरोसे
जी जाती है ,
वो कमजोर से मजबूत हो जाती
है
जहा ज़ज्बा जीने का रहा
करता है ,
वहा हालातो का जोर चलना
बंद हो जाया करता है
उम्मीद जब खुदसे रखोगे
तो ताकत बन जाएगी ,
औरो से रखना आपको लाचार
कर जाएगी
जिनको कल की फ़िक्र ना हुआ
करती है ,
वो अपने आज को बड़े खुलकर
जीया करता है
समय के पास इतना समय कहा
होता है ,
कि वो आपको जीने के लिए
समय देके जाये
वक़्त अच्छा है तो सब जीना
पसंद करते है ,
और अगर बुरा है तो हर कोई
शिकवा किया करता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
नम्रता तो दौलत होती है ,
जो सारे संसार को खरीद
सकती है
मन जितना हल्का रहेगा ,
उतना उसपे वजन ना जिंदगी
की मुसीबतों का रहेगा
क़ुबूल जब रब के फैसले हो
जाएँगे ,
देखना ना फासले फिर खुशियों
से रह जाएँगे
मन में से जब विचार निकल
जाते है ,
जिंदगी में फिर खुशिया
बस जाती है
इन्सान भी अजीब है ,
जो मिला है उसमे खुश नहीं
है
जो नहीं मिला ये उसका बुरा
नसीब है
ख़ुशी की कोई कीमत ना होती
है ,
फिर भी देखो बेशकीमती होती
है
मन में जब तक जमाने की
बाते चलती रहेंगी ,
ज़ाहिर है कदम को आगे बढने के लिए राह ना मिल सकेंगी
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivation in Hindi
जिंदगी एक है ,
फिर भी इन्सान की ख्वाहिशे
लाख है
**
ठोकर हर किसी के रास्ते
में आती है ,
कुछ दौड़ना सीख जाते है
तो कुछ चलते चलते अटक जाते
है
*
वक़्त बदलने के लिए ही होता
है ,
फिर भी इन्सान ये समझने
के लिए ना तैयार होता है
*
कदम जो चलने में माहिर
हो जाते है ,
कांटे उसकी रास्ते की रुकावट
ना बना करते है
*
काम ही है जो कामयाबी दिलाता
है ,
मेहनत ही है जो हार मिटाती
है
*
जिंदगी जितना पुरानी हुए
जा रही है ,
उतना इन्सान का ज़ज्बा ना
ताज़ा रह पा रहा है
**
जिंदगी जब जीनी आ जाती
है ,
फिर कहा फर्क हालातो में
नजर आया करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
मेहनत की कलम चलती जाएगी
,
देखना कहानी तकदीर की
बदलती जाएगी
**
जो साथ खुद के रहते है
,
उनकी खुशिया ना जमाने के
पीछे जाती है
*
अंत कैसा होगा ये कौन जानता
है ,
मगर शुरुआत कैसी करनी है
ये आपके हाथ में है
**
जहा हसना जारी रहता है
,
वहा कहा सफर मुश्किलों
का भारी रहता है
**
खुशिया कभी गुमराह ना होती
है ,
हम ही मुश्किलों के मोड़ो
से खुद को ना मोड़ पाते है
*
जितना तेज़ चलोगे ,
उतना मंजिले पा जाओगे
जितना हौसले चुनोगे
उतना बुलंदी हक में हो
जाएंगी
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी चिंता करने का नहीं
,
चिंतन करने का नाम है
तराजू जितना जिंदगी के
दिए पे रखोगे ,
उतना जिंदगी का दिया कम
लगता रहेगा
तू औरो की ज्यादा सुनता
है ,
तभी खुद की सुनने में पीछे
रह जाया करता है
कोशिशे जब शिद्दत से होती
है ,
फिर नाकामियों की कोशिश
अधूरी रहती है
जिंदगी अगर साथ भी है
तो जिंदगी खिलाफ भी है ,
जिंदगी अगर मुश्किल है
तो आसान भी है
जो पलको पे ख्वाब रखा करते
है ,
उनके पलके कभी ना मुश्किलों
से भीगा करती है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
सपने देखना अच्छा है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना
गलत है
मुस्कुराने में कोई नुक्सान
ना होता है ,
और साहब रोने में कोई फायदा
ना मिला करता है
वक़्त एक ऐसी किताब है ,
जिसके हर पन्ने में जिंदगी
लिखी होती है
बस हम ही पढना सीख ना पाते
है
जिंदगी जब एक बार मिली
है ,
तो आप दो बार सोचकर उसे
क्यू फ़िज़ूल में गवा रहे है
आंधिया जब वक़्त की चलती
है ,
हमे कंकड़ से चट्टान कर
दिया करती है
चलना अगर हम बंद नहीं करेंगे
,
रास्ते भी फिर जिंदगी के
बनते ही रहेंगे
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Hindi Inspirational Thoughts
इच्छाए जहा जीने की होती
है ,
वहा कहा फिर कोई इच्छा
हुआ करती है
**
जिंदगी जो दे उसमे मुस्कुराइए
,
यु छोटी छोटी बातो पे ना
जिंदगी को कुसूरवा ठहराइए
**
कुसूर हमारी जीने की चाह
का होता है ,
और हम है कि अपनी किस्मत
में ऊँगली उठा देते है
*
मन की शांति लगती है ,
तब जाके जिंदगी में से
बेचैनिया निकला करती है
**
यहाँ समझाने वाले बेशुमार
होंगे ,
मगर समझने वाले गिने चुने
ही होंगे
**
कभी कम मिलेगा कभी ज्यादा
मिलेगा ,
ये जिंदगी का फलसफा तो
यूही चलता रहेगा
*
जो मेहनत करना सीख जाते
है ,
वो कहा अंजामो से दिल लगाते
है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivation in Hindi
जो जिंदगी हसकर निकलती
है ,
उसपर मुसीबतों की एक ना
चला करती है
*
सलाह देने के लिए सब आगे
आ जाएँगे ,
मगर साथ देने के लिए आपको
खुद के अलावा कोई ना दिखाई देगा
**
इतना कुछ है मेरे पास में
,
कि खुदा भी मुझसे कुछ लेने
की बात किया करता है
**
जिंदगी एक है मगर ख्वाहिशे
हजार है ,
उसके लिए हालातो से क्या
जो हर हाल में जीने के
लिए तैयार है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जहा नजरिया अच्छा हो जाता
है ,
वहा कहा नजर अच्छा बुरा
वक़्त आता है
लफ्जों के ये जो घाव होते
है ,
किसी ज़ख्म से भी बड़े होते
है
जिनके कदमो की ताल बरकरार
रहती है ,
कांटे कभी अडंगी ना लगाया
करते है
जिंदगी वहा नहीं जहा सांसे
होती है ,
बल्कि वहा है जहा जीने
का ज़ज्बा होता है
कदम जो चलना सीख जाते है
,
रास्ते के कांटे भी उनके
फूल बन जाते है
मुश्किलों की एक बूँद क्या
बरस पडती है ,
इन्सान की आँखों के नल
खुल जाते है
मेहनत की कलम जब तक चला
ना करती है ,
कमायाबी से कहा जिंदगी
के पन्ने कहा भरा करते है
कुछ ना पाकर भी जो खुश
रहते है ,
वो कुछ खोने पर भी कहा
दुखी हुआ करते है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
रास्ते तो बनते चले जाते है ,
जब कदम हमारे आगे बढ़ते
चले जाते है
जिंदगी सामने होती है ,
हम ही मुड़ मुडकर कल को
देखते रहते है
वक़्त अगर आज रुला रहा है
,
तो देखना फिर एक दिन हसाने
वाला वक़्त भी लाएगा
हमेशा हौसला बनाये रखोगे
,
देखना कभी बुरे वक़्त में
जिंदगी से फासला ना होगा
इरादों के जो मजबूत हो
जाते है ,
हार भी उनके मेहनत का इरादा
ना बदल पाती है
वक़्त कभी बेरुखा ना होता
है ,
हम ही एक वक़्त के कुछ ज्यादा
सगे हो जाते है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Best Motivational Thoughts in Hindi
मुश्किले तो आती जाती रहेंगी
,
आप कब तक जीने के लिए अच्छे
वक़्त के इंतजार में रहोगे
जो खुद से मिलता रहता है
,
वो दुनिया का मोहताज़ होना
छोड़ देता है
जायका ही जब मन का बिगड़
जाएगा ,
स्वाद आते आते भी जीवन
कड़वा हो जाएगा
जो तैय्यारी करके चलते
है ,
उनके इम्तिहान हमेशा ख़ुशी
का परिणाम लेके आया करते है
हिम्मते जब हाथ से छूट
जाती है ,
तभी कदम तकलीफों के रास्ते
चलने में
बड़ी मुश्किल समझते है
जिंदगी जीनी आनी चाहिए
,
ना की बहाने बनाने आने
चाहिए
मेहनत जब खर्च होती है
,
तभी जेब में कामयाबी होती
है
उस खुदा ने अगर जिंदगी
दी है ,
तो जिंदगी के सुख दुःख भी उसके ही है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Hindi Inspirational Thoughts
रास्तो में तो मोड़ आते
ही रहते है ,
आप समझते है कि आप गलत
रास्ते आ गये
**
जूनून पैदा करना पड़ता है
साहब ,
तब जाके मुश्किलें कही
नजर ना आती है
**
तू जिस दिन मेहनत के पीछे
दौड़ना सीख जाएगा ,
उस दिन हार तेरा रास्ता
कांटना छोड़ देगी
*
समस्याए अगर चारो ओर है
,
तो नजर उठाके देखो
कि समाधान भी हर तरफ है
*
जो जितना सरल हो गया है
,
उसके जीवन की सारी कठिनाई
निकल गयी है
**
ठोकर खाकर भी जो मेहनत
चखा करते है ,
उनकी ही जिंदगी में कामयाबी
का तडका लगता है
*
जिंदगी तो हर दिन नयी होती
है ,
हमारी ही आदत कल में रहने
की होती है
*
मुश्किलों की बरसात तो
होती रहती है ,
छतरी तू क्यू ना रब के
नाम की लिया करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivation in Hindi
बस मन अच्छा होना चाहिए
,
फिर तकलीफे क्या , मुश्किलें
क्या
धूल उडाना वक़्त का काम
है ,
फिर भी कदम बढाना आपका
काम है
बड़ा बनो मगर इतना नहीं
कि छोटो का अपमान हो जाये ,
बड़ा बनो मगर इतना कि, छोटे
आपका अपमान ना कर पाए
खुशियों का कोई वजन ना
होता है ,
फिर भी हसने के लिए इन्सान
अपना दिल भारी कर बैठता है
मंजिले उन्ही को मिलती
है ,
जो राहगीर हुआ करते है
और जो राहगीर हुआ करते
है
उनके अंदर मंजिल पाने की
चाह ना हुआ करती है
उम्मीद जितना रिश्तो से
लगाओगे ,
उतना ही खामखा उदासिया
हाथ पाओगे
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
जिंदगी एक है ,
फिर भी देखो ना इन्सान
की हसरते हजारो है
**
बेवजह मुस्कुराने का हुनर
रखिये ,
जिंदगी आपकी है
इसलिए ताज उसका अपने सिर
रखिये
*
जो अकेले चलना सीख जाते
है ,
कदम उनके जमाने की भीड़
में ना डगमगाते है
*
मन की जितनी भक्ति से सिंचाई
होती है ,
उतना ही खेती खुशियों की
हरी भरी होती है
*
कल से जितना जुड़े रहोगे
,
उतना आज से रिश्ता टूटता
जाएगा
*
मुस्कुराता चेहरा उतना
ही अच्छा लगता है ,
जैसे कांटो के बीच में
फूल खिला करता है
*
आपको खुद का हो जाना है
,
इस जिंदगी का तो खुदा से
भी बैर पुराना है
*
हौसलो के पंख लगाने पड़ते
है ,
तब जाके आसमान करीब नजर
आया करता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Shayari in Hindi
तिनका तिनका मिलकर चिड़िया
जैसे घौसला बना लेती है ,
वैसे ही थोडा थोडा चढ़कर
आपको बुलन्दियो तक पहुच जाना है
जो रब के सहारे हो गया
है ,
वो हर गम से किनारे हो
गया है
ये वक़्त की, आंधिया है
एक वक़्त आने पर , थम
भी जाएंगी
माना की अँधेरा घना है
,
लेकिन हौसलों का दीया जलाना
कहा मना है
खुद को जितना तपाओगे ,
उतना रातो को रोशन पाओगे
मन जब खुशबूदार हो जाता
है ,
जीवन है कि खुशियों की
बगिया हो जाता है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Best Motivational Thoughts in Hindi
बुरा वक़्त जब तक जाएगा
नहीं ,
होठो पे क्या तब तक हसी
आएंगी नहीं
रास्ते नजर आने तब बंद
हो जाते है ,
जब हम आगे बढना ही बंद
कर दिया करते है
सफल होना तो आसान ही होता
है ,
मुश्किल तो इन्सान के लिए
मेहनत हो जाती है
**
कोई तुम्हे अधूरा ना कर
सकता है ,
जब तक तुम खुदसे पूरे हुए
बैठे हो
किस्मत में चाहे जो आये
,
मगर कोसने की बजाय
आप जिंदगी जीने में
लगाये
सब कुछ मिल जाता है ,
जब कुछ ना पाने की चाह
ना रहती है
जो मुस्कुराके हालात बदल
दिया करते है ,
उनके हालात हसी ना छीन
पाया करते है
जो हासिल नहीं है ,
समझलो कि उसमे ख़ुशी शामिल
नहीं है
क्यू सोचते हो , तनाव केवल
मुसीबते ही बढाता है
हर हाल में जीना ही देखो
,ज़ख्मो पे मरहम लगाता है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जिंदगी एक है , हसने में
निकाल लीजिये
जितनी भी ख्वाहिशे संजो
रखी है , सभी मन से निकाल दीजिये
*
मन की शांति लगती है ,
तभी मुश्किलों की आवाज़
आनी बंद होती है
*
खुदा का हाथ पकड़ जो चलता
जाएगा ,
दलदल हो या गड्ढे सब पार
कर वो आगे बढ़ता जाएगा
*
मेहनत की कलम जब तक चलती
नहीं है ,
सफलता की कहानी से भी कहा
जिंदगी के पन्ने भर पाते है
**
हर किसी को रब ने हीरा
बनाया है ,
बस तरशने के लिए सामना
बुरी परिस्थितियों का करना पड़ेगा
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivation in Hindi
मन का माहोल जब अच्छा हो
जाता है ,
फिर क्या पड़ता है कि जीवन
किस रंग का हो जाता है
*
जिंदगी हमे बेहतर से बेहतरीन
कर रही है .
हम है कि ज़रा सी मुश्किलों
के आने पर ,
शिकवे जिंदगी से ही कर
रहे है
**
जिस जिसको वक़्त ने सताया
होगा ,
वो वो अपनी एक अलग चमक
रखते होंगे
*
जिंदगी हर सहर में आती
है ,
हम ही आदत से मजबूर
बीती शाम से दिल लगा बैठते
है
*
जब हौसलों में तरककी हो
जाती है ,
घाटा है कि तकलीफों में
हो जाता है
**
अंदर की सुनोगे तो सवर
जाओगे ,
ज़माने की बातो पे ध्यान
दोगे
खामखा बिखर जाओगे
*
बुलंद हौसले उड़ना सिखा
देते है ,
और कमजोर मन जमीन पे भी
ना दौड़ना देता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
रखवाला जबसे उपरवाला हुआ
है ,
कोई मेरी खुशिया चोरी ना
कर पाया है
*
मुश्किलों का हल मिल जाता
है ,
नजर जैसी रखो नजारा वैसा
ही हो जाता है
**
बस इच्छाओ को कम करने की
जरूरत होती है ,
क्यूंकि जीवन जीने के लिए
एक ज़ज्बो के अलावा
ना किसी और की जरूरत होती
है
*
मुश्किलों के दौर से गुजरकर
ही
खुशिया पास आएंगी ,
इम्तिहानो के साए पड़ने
पर ही
तेरी हिम्मते उजालो में
आएंगी
*
चलने से जिनकी दोस्ती हो
जाती है
रास्ते भी उनके यार हो
जाते है
*
गुलाब जैसा अगर बनना है
,
तो कांटो से यारी करने
से परहेज़ ना करना है
Motivational Shayari in Hindi
जो किस्मत का दिया नापते
रहते है ,
वो अपनी जिंदगी की कभी
तारीफ़ ना कर पाते है
सुकून एक मन के अंदर है
,
ना की ज़माने के अंदर है
चोट देंगी , तभी जिंदगी
लोहा बनाएगी
कांटे देगी , तभी आपको
फूलो सा खिला पाएगी
जब सांसे इस पल में है
,
फिर आप क्यू बीते कल में
है
हसना जितना मुफ्त है
उतना ही कीमती है ,
**
जहा कोशिशो के दीये बुझा
ना करते है ,
वहा नाकामियों की आंधिया
कुछ ना बिगाड़ पाया करती है
जो कर रहे हो करते रहिये
,
क्यूंकि जिंदगी आपकी सफलता
की दास्तान बस लिखने ही वाली है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
हर कोई खुशिया चाहता है
,
मगर कौन समझाये
जीवन सुख दुःख दोनों से
ही पूरा हुआ करता है
मंजिले अगर जिद्दी है
तो आपके चलने के हौसले
थोड़ी ना कमजोर है
हिम्मतो का पानी पड़ता रहेगा
,
देखना जीवन फूलो सा खिलता
रहेगा
आज को ऐसे जीयो जैसे कोई
गिला ही नहीं ,
कल को ऐसे भूल जाओ जैसे
कभी मिला ही नहीं
जिंदगी हाथ पकड़ लिया करती
है ,
जब तेरी आदत ऊँगली करने
की चली जाया करती है
समन्दर से गहरे हो जाओगे
,
देखना खुशिया तुममे गोता
लगाएगी
नसीब सबका होता है ,
किसी का चमक रहा होता है
किसी का धूल खा रहा होता
है
हवाओ से कह दो कि तेरी
क्या औकात है ,
मैं आगे बढ़ता जाऊंगा
इतनी मेरी हिम्मतो में
बात है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
मुश्किल सफल होना नहीं
है ,
मेहनत करना ही आज के इन्सान
के लिए मुश्किल है
*
जब तक आप खुदपर विश्वास
करना शुरू नहीं करेंगे ,
औरो से भरोसे रहकर जिंदगी
, जिंदगी नहीं पाएगी
**
हतोड़े की चोट से पत्थर
पत्थर भगवान बनता है
और मुश्किलों के वार से
इन्सान इन्सान बनता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivation in Hindi
जहा चलने का ज़ज्बा है ,
वहा कांटे वाली राह
में भी फूल बिछ जाते है
**
आराम करना अच्छा है ,
मगर चलने से परहेज़ करना
गलत है
*
भरोसा जब मेहनत पे होगा
,
हार से मिला दगा भी फिर
दगा ना लगेगा
*
ये तो नजरिये की बात है
,
बाकी तो मुसीबते हर किसी
के साथ है
**
उमंग इतनी ऊंची हो
कि जितना ऊंचा अम्बर है
,
मन इतना गहरा हो
जितना की समन्दर है
*
खुदा तो हमेशा करीब ही
होता है ,
हम ही ज़माने के करीब जाकर
उससे दूर चले जाते है
*
आँखों में जब तक नमी रहेगी
,
ज़ाहिर है खुशिया ओझल ही
रहेंगी
*
सवाल ये नहीं कि हम मुकाम
से कितना दूर है ,
सवाल ये है कि रफ्तार हमारे
कदमो की कितनी है
*
उठो ऐसे कि बुलंदिया फक्र
करे ,
सो ऐसे जाओ कि कोई फ़िक्र
ना रहे
**
कभी अँधेरा होता है ,
कभी उजाला किया करती है
जिंदगी इसी का नाम है
ये कहा एक जैसी रहा करती है
Motivational Quotes in Hindi for Students
अरमान जब खत्म हो जाएँगे
,
देखना सवाल खुशियों से
ना पूछ पाएँगे
*
मुसीबतों की दलदल में से
निकलना आना चाहिए ,
गमो के कांटो के बीच खिलना
आना चाहिए
**
रंग हौसलो के जब बिखरा
करते है ,
तकलीफों का रंग भद्दा पड़
जाता है
**
खुशिया भी लाती है जिंदगी
गम भी लाती है ,
जिंदगी वक़्त वक़्त पर अपनी
हर ज़िम्मेदारी निभाती है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Shayari in Hindi
सफलता को कुछ ना चाहिए
होता है ,
बस ज़रा सी मेहनत और सब्र
को इसका इंतजार होता है
आज को ऐसे जीना है
कि आने वाले कल पे कुछ
भी बकाया ना छोड़ना है
जिंदगी में दिन नहीं होते
,
बल्कि हर दिन में जिंदगी
होती है
हसके जहा जिंदगी की शर्ते
क़ुबूल हो जाती है ,
वहा वक़्त की बेचैनिया भी
सुकून हो जाती है
सोच जितनी उम्दा हो जाती
है ,
जिंदगी उतनी खूबसूरत हो
जाती है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जिंदगी है कि आगे बढ़ी जा
रही है .
और आपका मन है कि एक जगह
ही अटका पड़ा है
कड़ी से कड़ी जो जोड़ता जाएगा
,
मुकाम उसका खड़ा होता जाएगा
ख्वाब जो आँखे देखा ना
करती है ,
उनकी ही पलके भरी रहा करती
है
मुसाफिरो के कहा पैर थका
करते है ,
हार हो या जीत वो ना किसी
पे रुका करते है
जो तूफ़ान जैसा चट्टान हो
जाता है ,
उसपर कहा वक़्त हथोड़े चला
पाता है
जोश में इतनी ताकत होती
है ,
कि मुश्किलों को कमजोर
कर देता है
जब सोच में मैलापन आ जाता
है ,
जीवन की खुशिया भी धुंधली
हो जाती है
सुकून हमेशा के लिए होते
है ,
हम जानते हुए भी बेचैन
होते है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Inspirational Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good morning thoughts in hindi