नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । जीवन उतार चढ़ाव का नाम है , जहा कभी मुश्किलों तो कभी खुशियों की दस्तक होती रहती है , मगर अगर इरादा पक्का है तो हमे चलने से कोई ना रोक सकता है , बस ज़रूरत होती है अपनी अंदर की हिम्मतों को बाहर लाने की , जो ऐसा कर जाता है उसे कभी भी ज़िंदगी मजबूर ना कर पाती है और खुशियों का बसेरा उसकी ज़िंदगी में हमेशा के लिए हो जाता है। बस यही बाते समझाने का काम का Motivational Thoughts Hindi ये पोस्ट करेगी। अगर आपको Motivational Thoughts Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Thoughts Hindi
मुट्ठी में जब इरादे आ
जाते है ,
कदमो के नीचे कामयाबी आ
जाती है
*
सफर जिंदगी का सुहाना ही
होता है ,
बस हमारा ही ना चलने का
बहाना होता है
*
संघर्ष में इतनी ताकत होती
है ,
कि हमारी हिम्मतो को और
मजबूत कर देती है
**
जिंदगी जितना ठोकरों से
होकर गुजरती है ,
उतना हमारे कदमो को पक्का
किया करती है
ये भी पढ़े :
Motivational in Hindi
जितना मुस्कुराते जाओगे
,
उतना जीवन हल्का होता जाएगा
**
जिंदगी हमे दौड़ना सिखा
रही है ,
और हम है कि उसकी ठोकरों
को अडंगी समझ रहे है
**
कड़ी से कड़ी जब जुड
जाती है ,
तभी दिवार कामयाबी की खड़ी
हो जाती है
**
जो आसमान में उड़ने का शौक
रखते है ,
वो कहा जमीन पे गिरने से
डरा करते है
*
संसार में ऐसे रहना है
,
कि मन में से संसार को
निकाल के रहना है
**
मैं बहुत अच्छा हूँ ये
कहना अच्छा है ,
मगर मैं ही बहुत अच्छा
हूँ
ये कहना समझदारी नहीं है
ये भी पढ़े :
Motivational Thoughts for Students in Hindi
समस्याए है तो समाधान भी
है ,
जीवन अगर मुश्किल है तो
आसान भी है
जो होता है अच्छा होता
है ,
तू कल की सोचकर
क्यू आज को खोता है
जो अंदर से मजबूत हो जाते
है ,
उनपर कहा जोर जमाने और
जिंदगी का चला करता है
कल के भरोसे बैठना अच्छा
है ,
मगर यकीन अपने आज पर ना
करना गलत है
ये भी पढ़े :
Hindi Inspirational Thoughts
जिंदगी आसान हो जाती है ,
जब आँखों की नमी होठो की
मुस्कान हो जाती है
समस्याए चार दिन की होती
है ,
इन्सान का बेमतलब सोचना
उसकी उम्र बढा देता है
जिंदगी जितना मुश्किलों
से होकर गुजरती है ,
उतना ही कोयले से सोना
बनके निकलती है
अँधेरे अगर जिंदगी में
आते है ,
जिंदगी कभी गुमराह ना होती
है ,
हम ही जिंदगी के रास्तेचलना
छोड़ देते है
ये भी पढ़े :
Best Hindi Thoughts
ये जो जिंदगी के रास्ते
होते है ,
चलते चलते ही बना करते
है
हसने पे कोई टैक्स ना देना
होता है ,
फिर भी हर कोई हसने में
कंजूसी किया करता है
इरादा जहा कुछ करने का
होता है ,
वहा नाकामियों का कुछ
बस ना चला करता है
ये भी पढ़े :
Good Thoughts Hindi
होठो पर जो हमेशा मुस्कान रखते है
,
उनकी आँखों में नमी के
लिए जगह ना रहा करती है
आदते जिंदगी की खराब नहीं
है ,
हमारे ही अंदर जीने का
हौसला नहीं है
बुरे हालात ना होते है
,
हमारा ही मन जीने में ना
रहा करता है
बेफिक्र चलने के जहा इरादे
हो गए है ,
वहा फ़िक्र जेब से निकल
जाती है
ये भी पढ़े :
Hindi Thought for the day
मन की शांति लगती है ,
तब जाके मुश्किलों की आवाज़
ना आया करती है
बदलाव जब खुद में हो जाता
है ,
दिखाई जमाने में दिया करता
है
रिश्ता जो खुद से रखना
सीख जाते है ,
उन्हें कहा यारी जमाने
की सताया करती है
जिन्हें खुद पर भरोसा ना
होता है ,
उनसे ही कामयाबी समझौता
कर लिया करती है
ये भी पढ़े :
Thoughts for life in Hindi
अकेले जितना आगे बढ़ते जाओगे
,
रास्ते उतना दोस्त बनते
जाएँगे
जो खुद से मुकाबला किया
करते है ,
उनकी हमेशा जीत हुआ करती
है
उमीदे जब टूट जाती है ,
उदासिया बड़ी तेज़ चुभा करती
है
ज़माने के पत्थर को ही तो
फूल बनाना है ,
राहे चाहे जैसी भी हो
बस चलने का उसूल बनाना
है
ये भी पढ़े :
Motivational Thoughts Hindi
जिंदगी हाथ से निकले जा रही है ,
फिर भी इन्सान है कि कदम
ना आगे बढा रहा है
मंजिले हाथ से छूट जाती
है ,
जब कदम मेहनत वाले आगे
ना बढ़ पाते है
जिंदगी बहुत हसीन है ,
अगर इन्सान का खुदपे
यकीन है
ये भी पढ़े :
Motivational in Hindi
जो चुनोतियो का सामना
ना करते है ,
उनका ना सामना हिम्मतो
से हुआ करता है
*
भीड़ जब तक मन में रहती
है ,
तभी इन्सान को अकेला किया
करती है
**
जो खुद के साथ रहा करते
है ,
वो जमाने के पीछे ना जाया
करते है
ये भी पढ़े :
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जिंदगी आसान ना हुआ करती
है ,
उसे मुस्कुराके आसान बनाना
पड़ा करता है
हौसले जिनके बुलंद होते
है ,
उन्हें बुलन्दियो को जमीन
पे लाने में
कोई मुश्किल ना लगती है
जहा कुछ करने की चाह हुआ
करती है ,
वहा मुश्किलों के बीच में
भी राह निकल आया करती है
ये भी पढ़े :
Hindi Inspirational Thoughts
खुशिया कभी खत्म ना होती
है ,
साहब हम और आप ही मुस्कुराना
बंद कर देते है
संघर्ष जितना कठोर होता
है ,
उतना इन्सान पक्का बनके
निकला करता है
जो अकेले चलने का हुनर
रखते है ,
वो महफ़िल में बेफिक्र चला
करते है
ये भी पढ़े :
Motivational Status in Hindi 2 Line
Best Hindi Thoughts
बस होठो पर मुस्कान लगा
करती है ,
तभी मुश्किल जिंदगी आसान
बना करती है
सफर जहा जारी रहता है ,
वहा कांटे भी रुका ना पाया
करते है
तुलना बुरे वक़्त की अच्छे
वक़्त से करोगे ,
ज़ाहिर है बुरे वक्त में
कभी जीना ना हो पाएगा
ये भी पढ़े :
Good Thoughts Hindi
वो ख्वाहिशे जिंदगी के
लिए जहर हो जाती है ,
जो वक़्त के साथ बढती चली
जाती है
*
जब तक वास्ता जमाने की
बातो से रहता है ,
कहा रास्ता सामने दिखाई
देता है
*
जिंदगी कभी एक जैसी ना
हुआ करती है ,
कभी दलदल तो कभी रास्ता
हो जाया करती है
ये भी पढ़े :
कमिया हर किसी में होती
है ,
मगर उन कमियों को नज़रंदाज़
करने वाली खूबी
कहा हर किसी में होती है
जब मन में शांति ही नहीं
होगी ,
फिर जिंदगी कुछ भी दे
दे उसकी कीमत कुछ नहीं होगी
जहा समस्याए जन्म लेती
है ,
वहा समाधान भी जन्म ले
ही लेते है
ये भी पढ़े :
Thoughts for life in Hindi
जब हाथ में कुछ ना रहे
,
तो हाथ उपरवाले के सामने
खड़ा कर देना ही भलाई है
इम्तिहानो के लिए जो तैयार
ना रहते है ,
वही जिंदगी की मुश्किलों
से डरते रहते है
दौड़े बिना रास्ता आसान
ना होता है ,
वहा खुशिया ना मिलती है
जहा इत्मीनान ना होता है
ये भी पढ़े :
Motivational Thoughts Hindi
जैसे जैसे जिंदगी माइनस हो रही है
,
आपके ज़ज्बे जीने के क्यू
ना प्लस हो पा रहे है
मुश्किलें जब तक कन्धो
पे पड़ेंगी नहीं ,
फिर आप उन्हें झेलना सीखेंगे
कैसे
वक़्त के मुडाव है आज है
कल चले जाएँगे ,
चलते चलते ही कदमो को एक
दिन मुकाम मिल जाएँगे
ये भी पढ़े :
Motivational in Hindi
अँधेरा चाहे सौ बार ही क्यू ना आये
,
मगर आप 1 बार भी जलते जलते
बुझ ना पाए
माहिर जीने में होना है
,
आप है कि हुनरमंद
जिंदगी की गलतिया निकालने
में हो रहे है
जिनपर खुदा का रंग चढ़ जाता
है ,
उनपर जमाने के बदलते रंगो
का कोई असर ना पड़ा करता है
ये भी पढ़े :
Motivational Thoughts for Students in Hindi
मुश्किल है जिंदगी तो आसान
बनाइए ,
कांटे है राह में तो फूल
की तरह चलना सीख जाइये
जिंदगी अगर ठोकर देती है
,
तो रास्ता भी देती है
अगर धोखा देती है
तो मौका भी देती है
आपको हर हाल में खुश
रहना सीखना पड़ेगा ,
यूं बेवजह जिंदगी से शिकवे
करने से काम नहीं चलेगा
ये भी पढ़े :
Hindi Inspirational Thoughts
परीक्षा के बाद और निखरना होता है,
हम और आप है कि बिखर जाया
करते है
जो खुद को खोजा करता है
,
वो कभी खुशियों से
गुमराह ना हुआ करता है
अजीब सी जिंदगी है ,
जहा जीना भी है
मगर जीने की चाह भी नहीं
है
ये भी पढ़े :
Best Hindi Thoughts
जहा जूनून जीने का रहा करता है ,
वहा मुश्किलें भी खुशिया
हो जाती है
जिंदगी तो हर रोज़ आपसे
मिलने आती है ,
आप ही कल में उलझे रहकर
दरवाज़ा ना खोल पाते है
मन की शांति लगती है ,
तब जाके बेचैनिया जिंदगी
से बाहर निकलती है
ये भी पढ़े :
Good Thoughts Hindi
मन में जिसके संसार रहा
करता है ,
बस उसका ही संसार में मन
ना लगा करता है
*
हौसलों के जो पंख फैलाया
करते है ,
वही आसमान को हक में पाया
करते है
*
आँखे इतनी खुली रहे कि
जिंदगी की खुशिया देख ले
,
मगर इतनी बंद रहे कि
नजर में गम ना आ सके
ये भी पढ़े :
Motivational Status in Hindi 2 Line
Hindi Thought for the day
जो रिश्ता खुद से रखते
है ,
वो ना जमाने के साथ के
लिए तडपा करते है
सांसे तो बस जिंदगी का
हिस्सा होती है ,
जीने के लिए असल में जरूरत
ज़ज्बे की होती है
जो वक़्त के इशारे देखते
है ,
वही ऊँगली जिंदगी पे
उठाया करते है
ये भी पढ़े :
Motivational Status in Hindi 2 Line
Thoughts for life in Hindi
लौट कर वक़्त ना आता है ,
फिर भी इन्सान को हर वक़्त
में जीना ना आता है
*
जो राह किस्मत दे रही है
,
उसपे चलना ही दौड़ना होता
है
**
जो हीरे होते है वो धूप
में भी चमका करते है ,
जो कांच होते है वो चटक
जाते है
ये भी पढ़े :
Motivational Status in Hindi 2 Line
Motivational Thoughts Hindi
कोशिशे करना ही छोड़ दोगे
,
ज़ाहिर है जीत मिलना बंद
हो जाएगी
*
जहा हौसले ही मात खा जाएँगे
,
ज़ाहिर है जिंदगी हाथ
से छूट जाएगी
**
मेहनत की कश्ती पे जो सवार
हो जाता है ,
वो हार के दरिये में डूबने
से बच जाता है
*
जिंदगी है कि सबक सिखाये
जा रही है ,
और इन्सान है कि सब भूले
जा रहा है
*
जीने के लिए अगर कोई वक़्त
सही होता है ,
तो वो आज कल नहीं
यही सही वक़्त होता है
ये भी पढ़े :
Motivational in Hindi
हुनर अकेले चलने का जब आ जाएगा,
तब महफिले आगे नहीं पीछे
चला करती है
मन का कोना कोना जिनका
साफ़ हो जाता है ,
उन्हें ढूँढना नहीं पड़ता
अपने मन में ही रब दिख जाता है
उत्साह के कदम बढाते जाओगे
,
देखना मुश्किलों के बीच
में मुस्कराहट की राह मिलती जाएगी
Motivational Thoughts for Students in Hindi
आँखे जो जूनून से भरी रहती
है ,
उनकी पलको पे ना जिंदगी
रोया करती है
जिनका खुदपर यकीन हो जाता
है ,
सफर उनका अकेलेपन में भी
बड़े आराम से तय हो जाता है
सांसे है मगर जिंदगी नहीं
है ,
मानो जिंदगी है जीने की
चाह नहीं है
ये भी पढ़े :
इरादों की ताकत लगती है
,
तब जाके नाकामियों में
जीत दिखाई देती है
उम्मीद और विश्वास वो जरिया
होते है ,
जो आपको गमो के दरिये में
से गोता लगाने से बचाते है
जो खुद को पढ़ लेता है ,
वो ना फिर औरो को परखा
करता है
**
ख्वाहिश चाँद को छूने की
होगी ,
तब जाके नसीब में तारे
आएँगे
जब खुद पर खुद की चला करती
है ,
तभी हम असल में जिंदगी
के हक़दार होते है
दुःख में भी सुख होता है
,
जो इसे महसूस कर लेता है
वो ना फिर कभी परेशान होता
है
ये भी पढ़े :
Best Hindi Thoughts
शिकवे अँधेरे से करने से
अच्छा है ,
उजाले अपने अंदर के बढ़ाये
जाये
जो फूल सा मुस्कुराते
है ,
उनकी ही जिंदगी खुशबूदार
हो जाती है
आज वक़्त की चल रही है ,
देखना कल जोर तुम्हारी
मेहनत का चलेगा
जब हिम्मते लाचार हो जाती
है ,
जिंदगी को फिर घुटने टेकने
ही पड़ते है
कोशिशे तो एक दिन कामयाब
हो ही जाएगी ,
नाचीज़ जिंदगी किसी दिन
नायाब हो जाएगी
जहा जिद जीतने की हुआ करती
है ,
वहा नाकामी को भी एक दिन
हार ही जाना होता है
ये भी पढ़े :
Good Thoughts Hindi
जिन्हें अपनी खुशिया प्यारी
होती है ,
वो जिंदगी के लिए दिए
से प्यार ना किया करते है
रौनके जब मन में रहा करती
है ,
जिंदगी के अंधेरो को भी
उजाला कर दिया करती है
कल की तैय्यारी करना अच्छा
है,
मगर इतना नहीं है कि आज
ही हाथ से छूट जाए
जो सिरहाने जमाने की बाते
रखा करते है ,
उनकी ही सहर बड़ी बेचैन
रहा करती है
ये भी पढ़े :
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
ये भी ज़रूर पढ़े :