नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेके आये है Motivational Thoughts Hindi का एक बहुत ही नया कलेक्शन जो कि आपके सोचने के तरिके को बदल देगा। कभी कभी होता है कि हम मेहनत करते करते थक जाते है और परिणाम है कि नज़र ना आता है , तब हम निरुत्साही हो जाते है। तब ज़रूरत पड़ती है ऐसी बातो की जो हमे मोटीवेट कर सके , हमे हिम्मत और हौसला दे सके। तो लीजिये Motivational Thoughts Hindi का यही कलेक्शन आपका मोटिवेशन बूस्ट करने में कोई कसर ना छोड़ेगा। अगर आपको Motivational Thoughts Hindi का पोस्ट पसंद आता है तो इसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूलियेगा
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good morning thoughts in hindi
Motivational Thoughts Hindi
जो अपने मन के मालिक हो जाते है ,
उनपर कहा जमाना राज़ किया
करता है
जो मुस्कुराने के तरीके
निकाला करते है ,
जिंदगी उन्हें रुलाना भूल
जाती है
जिंदगी चाहे जो समा दे
,
उसमे समा जाना ही जिंदगी
है
मुश्किलें जब तक जिंदगी
में ना आती है ,
हमारे अंदर की हिम्मते
कहा बाहर आती है
जो मन में सुकून लिए रहते
है ,
उन्हें बाहर तकलीफे ना
नज़र आती है
तू कोशिशो का अंजाम देख
रहा है ,
तभी कोशिश करना तुझे सता
रही है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational in Hindi
रफ्तार जब हौसलों की लगती
है ,
मुसीबते कोसो दूर पीछे
छूट जाती है
कल आज कल के चक्कर में
जिंदगी निकले जा रही है ,
आज में जिंदगी है देखो,
फिर भी ना नजर आ रही है
जिंदगी जो बदलते हालातो
में पनपा करती है ,
वो एक दिन मजबूर से मजबूत
हो जाती है
फितरत में जहा जीने का
जूनून हुआ करता है ,
वहा हर परिस्थिति में सुकून
हुआ करता है
अगर मुश्किलों के हाथ जिंदगी
बढ़ा रही है ,
तो आप अपनी हिम्मतो से
उससे हाथ क्यू ना मिला लेते है
कदम जब आगे बढ़ते जाएँगे
,
हार हुई है जीत , पीछे
मुडके ना देखेंगे
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
संघर्ष की जब आंधी चलती
है ,
बुझ क्यू तुम्हारी जीने
की चाह जाती है
जो खुद को सूरज सा जलाएगा
,
वही हर हाल में रोशन रह
पाएगा
जिनकी जिंदगी की कश्ती
उपरवाला चलाता है ,
वो हालातो के बड़े तुफानसे
भी ना डरा करते है
जिंदगी एक है ,
फिर भी देखो इन्सान की
हसरते
लाखो है
जिनग फूल जैसा खिलना होता
है ,
वो कांटो की यारी से परहेज़
ना किया करते है
*
सफर मुश्किलों का जब तय
होता है ,
तब अडंगीया भी चलना सिखा
देती है
जिसे अपनी मेहनत पर ही
विश्वास ना होता है ,
उसे ही जमाने की बातो पे
हो जाया करता है
ये जो दुनिया के ताने है
,
आपको कामयाब बनाने के बहाने
है
दिल की सुनने वाला कभी
भटकता नहीं है ,
बल्कि उसके कदमो के आगे
रास्ते बनते चले जाते है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जो जोश से भरे रहते है ,
उनपर कहा मुसिबतो का जोर
चला करता है
आंधियो का क्या है आज है
कल चली जाएंगी ,
आप अगर उजड़ जाते है
आपके कम हौसलों की आज़माइश
हो जाएगी
जहा जीत का संकल्प होता
है ,
वहा मेहनत का कोई विकल्प
ना होता है
कोशिशे बस तब तक करनी होती
है ,
जब तक सांसो में साँस हुआ
करती है
जो हिम्मते छोड़ देते है
,
उन्हें ही मुश्किलें पकड़
लेती है
ये जो हमारे मन की लाचारी
होती है ,
यही हमारे कदमो की उलझन
होती है
खुद को जीतना सीख जाओगे
,
मुश्किलें अपने आप हाथ से छूट जाएंगी
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Best Hindi Thoughts
जिंदगी को जब रफ्तार दोगे
,
देखना आपके कदम पीछे लौटना
छोड़ दोगे
हंसी वो खजाना है ,
जो हमे हर स्थिति में मालामाल
कर दिया करता है
हम मेहनत के कदम बढाते
नहीं है ,
तभी सफलता की राहे कही
दिखती नहीं है
जहा जीने की चाह होती है
,
वहा जिंदगी बाहे फैलाकर
इंतजार करती है
दुनिया में रहिये ,
मगर मन में से दुनिया निकालके
रहिये
जब उपरवाला साथ है ,
फिर ख़ुशी हो या गम हो
क्या फर्क पड़ता है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Good Thoughts Hindi
जो होता है अच्छा होता
है ,
बस इन्सान ये समझने में
देरी कर दिया करता हैं
जहा मन के मौसम बदल जाते
है ,
वहा खामखा पतझड़ भी बसंत
हो जाता है
हंसी का कोई किराया ना
देना होता है ,
फिर भी हम खुलके मुस्कुराने
से कतराते है
कतरा कतरा वक़्त निकले जा
रहा है ,
पल पल भगवान का नाम लेते
रहिये
तन कितना साफ़ है सबको पड़ी
है ,
मगर कचरा मन में कितना
है
कोई ना देख पा रहा है
जिनकी जिंदगी की कश्ती
भगवान चलाते है ,
वो आंधी हो या तूफ़ान ,
कहा किसी हालात से कतराते
है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Hindi Thought for the day
ठोकर को ठोकर लग जाती है
,
जब कदम ठोकर को ही ठोकर
मार देते है
आसमान में उड़ना बेहद आसान
है ,
मुश्किल इन्सान का पंख
फैलाना है
जब मेहनत लगातार होती है ,
तो मंजिले भी फिर कही जाया
ना करती है
संघर्शो से ही तो सफलता
मिला करती है ,
मुश्किलो के ही तो पीछे
मुस्कुराहटे दिखा करती है
हकीकत यह है कि हमे जिंदगी
को हर हाल में जीना होता है ,
और हकीकत ये भी है कि हम
जानते हुए भी ऐसा करते नहीं है
कल को भूल आज में जीया
करो ,
जो भी जैसा दिया है जिंदगी
ने
उसका शुक्रिया किया करो
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Thoughts for life in Hindi
उठो ऐसे है कि सहर फक्र
करे ,
सो ऐसे जो कि शामे कोई
फ़िक्र ना करे
जिनके दिमाग में जमाना
रहता है ,
उनके दिमाग में से जिंदगी
का अस्तित्ब निकल जाता है
जो मेहनत पे विश्वास किया
करते है ,
वो हार जीत किसी पे ना
भरोसा किया करते है
फूल जब तक महका ना करते
है ,
जब तक वो कांटो के पास
ना रहते है
वैसे ही जिंदगी तब तक खुशनुमा
ना होती है
जब तक मुश्किलें करीब
ना होती है
गहरा जब मन हो जाता है
,
गमो के दरिये को पार करना
आसान हो जाता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Thoughts Hindi
उतना झुको कि सामने वाले
का सम्मान हो जाये ,
उतना ना झुको कि आपका अपना
ही अपमान हो जाये
जो जिंदगी को समझ जाता
है ,
फिर जिंदगी कुछ भी दे
वो शिकवा करना भूल जाता
है
आंसुओ की बस इतनी सी कहानी
है ,
जब ख़ुशी के आते है तो ख़ुशी
बढा दिया करते है
और जब गम के आते है
तो खामखा मुश्किलें बढ़
जाती है
जहा जीना ही मुसीबत लगता
है ,
वहा ज़ाहिर है अच्छा वक़्त
भी बुरा ही लगेगा
ये जीवन आपका है ,
इसे किस दिशा में चलाना
है
ये फैसला भी आपका है
जब राते दिन हो जाने लगे
,
समझ लेना कि आपको ख्वाब
नींद से भी प्यारे है
हौसले जब बिखरने लगे ,
आपके अंदर जीने के फैसले
और निखरने लगे
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational in Hindi
जो करना है आज कर लेना
है ,
कल को आदत है धोखा देने
की
वक़्त कभी लौटकर ना आता
है ,
फिर भी इन्सान उसकी कीमत
ना समझा करता है
जो खुद के होते जा रहे
है ,
वो असल में खुदा के होते
जा रहे है
एक उम्मीद ही काफी होती
है ,
जिंदगी को सहारा देने के
लिए
और आंसू ही काफी होते है
खुशियों को डुबाने के लिए
अवसर कुछ करने का सबको
मिलता है ,
कुछ देख ना पाते है
तो कुछ नज़रंदाज़ कर जाते
है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जहा संतुष्टि में कमी हो
जाती है ,
वही आँखों में नमी आ जाती
है
वक़्त जितना कठिन होता है
,
उतना ही हमे जीने की हिम्मत
देता है
जब चाबी हौसलों की घूमती
है ,
दरवाज़ा बंद किस्मत का खोल
ही दिया करती है
आज दलदल है कल रास्ता होगा
,
आज मुश्किलें है
कल किसी दिन खुशियों
से वास्ता होगा
जो विचार करना छोड़ देते
है ,
वो फिर जीना शुरू कर देते
है
थोडा मायूस करती है
थोडा हसाती है ,
ये जिंदगी वही करती है
जो इसके मन में आती है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
हम राहगीर ना होते है ,
तभी चलने के लिए पहले जिंदगी
के हालातो को देखा करते है
विनम्रता वो धन है ,
जो क्रोध को झेलने में
हमे माहिर करता है
जरूरत जीने के ज़ज्बो की
होती है ,
इन्सान जरूरी ख्वाहिशो
को समझ बैठा है
वक़्त ना जाने कब बदल जाएगा
,
इसलिए आज, अभी इस वक़्त
में जीना सीख लीजिये
ये जो वक़्त की किताब होती
है ,
किसके साथ कैसा होना है
ये सारा हिसाब रखा करती
है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Best Hindi Thoughts
जो कलम कोशिशो की चलाया
ना करते है ,
वो कभी सफलता की दास्तान
लिख ही ना पाते है
जब जूनून जीत का सिर पे
चढ़ जाता है ,
नाकामियों में भी मेहनत
करना एक शौक बन जाता है
जीवन तो फूलो सा ही होता
है ,
काँटा हमारे मन का ही चुभा
करता है
खुशियों के पीछे भागने
से ना खुशिया मिला करती है ,
मगर गम जरूर सामने आ जाते
है
सलाह देने वाले हजार मिल
जाएँगे ,
मगर बात जब साथ देने की
आएगी
तो देखना सब पीछे हट जाएँगे
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Good Thoughts Hindi
जिसकी इच्छाए कम होती है ,
वो ज्यादा खुश रह लिया
करता है
ध्यान जमाने की बातो में
लगाओगे ,
खामखा अपनी खुशियों को
गम कर जाओगे
लफ्जों में वो ताकत होती
है ,
जो रिश्ते बना भी सकते
है
और बिगाड़ भी सकते है
जरा से कष्ट क्या जिंदगी
में आते है ,
आपकी जिंदगी की कश्ती क्यू
डगमगा जाती है
**
परिणाम कोशिशो का कब मिलेगा
,
ये सोचने से बेहतर है
कि बेहिसाब कोशिशे की जाये
Hindi Thought for the day
जहा जिंदगी जीने की हसरते
होती है ,
वहा कहा साहब फिर कोई और
ख्वाहिश होती है
आगे बढ़ना अच्छा है ,
मगर दूसरो का बुरा
करके नहीं
बुरे वक़्त के संदेशे हर
पते पे आते है ,
खामखा हम ही जिंदगी के
फैसलों पर इलज़ाम लगाते है
मन जो समन्दर हो जाता है
,
उसमे सुख दुःख दोनों ही
गोता लगते है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Thoughts for life in Hindi
गिराएगी जिंदगी तभी तो
चलाएगी ,
रुलाएगी जिंदगी तभी तो
ह्साएगी
इम्तिहानो की जो तैय्यारी
करके रखते है ,
उनकी जिंदगी हमेशा खुशियों
का ही परिणाम लाती है
जिंदगी एक है मगर जीने
के तरीके हजार लगते है ,
वो लाख शुक्र करते है
जो ना फ़िक्र ना ख़ाक करते
है
आज तकलीफों की आंधिया है
कल खुशीयो की बारिश होगी
,
ये जिंदगी कहा हर वक़्त
में
एक जैसी रहेगी
मुश्किलें जब तक दबाया
ना करती है ,
कहा हमारा किरदार मजबूत
होता है
Motivational Thoughts Hindi
रास्ते अपने आप बनते चले
जाते है ,
जब कदम मेहनत वाले आगे
बढ़ते रहते है
*
ये जो वक़्त की पढाई होती
है ,
यही हमे नाकाम से काबिल
किया करती है
**
तुम बस चलने के लिए खुद
को तैयार कर लोगे ,
देखना कामयाबी तुम्हारे
करीब आती जाएगी
*
जो मुस्कुराते रहते है
,
उनकी जिंदगी हसीन बनती
रहती है
*
हर किसी की अपनी अपनी कीमत
होती है ,
फिर भी आंकलन हम जमाने
से कराते रहते है
**
कोने कोने में भगवान
होता है ,
हमारी ही नजर जमाने में
लगी रहती है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational in Hindi
थोडा थोडा हस्ते रहोगे
,
देखना जिंदगी खुशनुमा होती
रहेगी
*
कामयाब होने की एक ही निशानी
है ,
चाहे कुछ भी हो कोशिशो
को लिखते जाना है
**
ये जो हमारी संतुष्टि में
कमी होती है.
यही हमारी आँखों की नमी
बन जाती है
**
उड़ने के लिए पंख हर किसी
के पास होते है ,
कुछ उड़ना जानते नहीं है
तो कुछ उड़ना चाहते नहीं
है
ये भी पढ़े : hindi tho-ughts on life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जब तक मज़ा हार में ना आएगा
,
फिर जीत का स्वाद भी बेस्वाद
ही लगेगा
जो दौड़ खुद से लगाते है
,
उन्हें फिर हारना दुखी
ना किया करता है
जिंदगी बदलने के लिए 1
मिनट लगता है ,
इन्सान फिर भी ये समझने
में पूरा वक़्त लगा दिया करता है
जिसके पास सब्र है ,
उसके पास कुछ ना होते हुए
भी सब है
मुस्कुराना एक अच्छी आदत
है ,
और अश्क बहाने से बुरा
कुछ नहीं है
जो निरंतर चलते जा रहे
है ,
रास्ते उनके आगे बनते जा
रहे है
ये भी पढ़े : hindi tho-ughts on life
Hindi Inspirational Thoughts
आप कोशिश करना सीख जाएँगे ,
देखना फिर हार जीत से
मन हटता चला जाएगा
*
जिनका खुद पर खुद का यकीन
है ,
उनके ही आसमान के पास जमीन
है
**
मन जो निश्छल हो जाता है
,
उसके अंदर ना ख़ुशी गम नजर
आते है
**
मायूस हो जाना कोई हल नहीं
है ,
मुस्कुराये बिना जीवन सफल
नहीं है
*
आँखे जो कल में लगाया करते
है ,
उनकी ही पलको पे आज भारी
रहा करता है
**
अँधेरे से डरोगे,
फिर रौशनी के लिए ही तरसते
रहोगे
*
जो अपने मन को खगाला करते
है ,
वो अपने मन को खूबसूरत
बना लिया करते है
**
जूनून जीतने का होना चाहिए
,
फिर रास्ते क्या ,रास्ते
की ठोकरे क्या
**
घमंड जिनके अंदर रहता है
,
उन्हें अपने सिवाय कुछ
ना दिखाई देता है
**
देर लगेगी मगर सही होगा
,
जो तुझे चाहिए देखना वही
होगा
**
हर वक़्त में काम करने वाली
की कीमत बढती है ,
अब देखो ना धूप और छाव
दोनों में छाता बखूबी काम आता है
**
माता पिता वो दौलत है ,
जो अपने बच्चे की जिंदगी
को मालामाल करते है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Best Hindi Thoughts
आराम करना अच्छा है ,
मगर काम करने के बाद
मुश्किलें अगर दरिया है
,
तो उन्हें पार करने का
हिम्मते ही जरिया है
मंजिले हाथ में आ जाती
है ,
जब कदम मेहनत के आगे बढना
ना छोड़ते है
जो मिला है उसमे खुश रहना
सीख जाओगे ,
तो जो मुट्ठी में नहीं
आया उसकी फ़िक्र ना रहेगी
जिंदगी कहा सब कुछ देती
है ,
ये तो हमारी संतुष्टि को
तसल्ली करनी होती है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Good Thoughts Hindi
जीवन जीने के लिए मिलता
है ,
हम और आप सोचने में निकाल
देते है
विचारो से हल्के हो जाओगे
,
देखना पत्थर सी जिंदगी
फिर फूल हो जाएगी
नीव जब मन की मजबूत हो
जाती है ,
खुशियो की ईमारत आंधियो
में भी बड़े आराम से खड़ी रहती है
जहा भक्ति होती है ,
वहा शिकायते ना होती है
गंदगी जब मन में से निकल
जाती है ,
जिंदगी में फिर जिंदगी
नजर आ जाती है
जब हम हस्ते रहते है ,
जिंदगी कभी हमे रुला ना
पाती है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Hindi Thought for the day
जहा सोच अच्छी हो जाती
है ,
वहा बुरा वक़्त भी अच्छा
हो जाता है
खुशिया आपके ही अंदर है
,
जमाने के अंदर तो बस वहम
है
जीवन चाहे कुछ दे या ना
दे ,
मगर हमे हमेशा खुशियों
को ही चुनना है
धक्का जब हिम्मतो का लगता
है ,
जिंदगी है कि मुसीबतों
के गड्ढे से बाहर निकल ही जाती है
जिंदगी है कि खत्म हुए
जा रही है ,
और इन्सान है कि खामखा
इच्छाए बढाये जा रहा है
जब फर्क पड़ना बंद हो जाता
है ,
जीवन है कि बेफिक्र
चलता जाता है
जहा हसने की आदत हुआ करती
है ,
वहा जिंदगी रुलाने वाली
अपनी फितरत बदल लिया करती है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Thoughts for life in Hindi
जो खुद की कीमत जान जाते है ,
वो अपना आंकलन ना औरो से
कराया करते है
**
तुलना हम अपने आज की कल
से कर लेते है ,
तभी जिंदगी का दिया हल्का
लगा करता है
*
संघर्ष में इतनी ताकत होती
है ,
कि फूलो पे चलने वालो को
कांटो की राह दौड़ाया अक्रती
है
*
जिंदगी जब समझ में आ जाती
है ,
फिर जीना बिलकुल आसान हो
जाता है
**
हर रात का जैसे सवेरा होता
है ,
वैसे ही आंधियो के बाद
भी बसेरा होता है
**
चलने की आदत बनाएँगे ,
देखना ठोकरे फिर पीछे आना
छोड़ देंगी
*
हिम्मतो की फूंक लगती है
,
तब जाके कही मुसीबते बुझा
करती है
*
मौन वहा रहिये जहा जरूरत
है ,
वहा नहीं जहा बोलना जरूरी
है
*
मन वो शक्तिशाली हथियार
है ,
जो बड़ी से बड़ी तकलीफ को
आसानी से चीर सकता है
**
आज समस्या है कल समाधान
हो जाएगा ,
देखना दलदल के बीच में
ही एक दिन रास्ता निकल आएगा
Motivational Thoughts Hindi
तन कितना साफ है ,
इसका सबको ख्याल है
मन कितना गंदा है
ये ना नजर आया करता है
**
आप परेशान होना छोड़ देंगे
,
देखना जिंदगी तकलीफों से
बाहर निकल आएगी
*
जीवन इस पल में है ,
ना की आजकल में है
**
दूसरो से जलना इतना जहरीला
होता है ,
कि आपके अपने अस्तित्व
को मार डालता है
*
जिंदगी का काम तो गिराना
ही होता है ,
आप क्यू ना दौड़ने में माहिर
बन जाते है
*
हमारी खुशियों की पतंग
तब कट जाती है ,
जब हमारी मन का मांझा दुनिया
की पतंग से इलझ जाता है
**
जो आज का शुक्र करते है
,
वो कहा कल की फ़िक्र करते
है
*
आपकी सोच का आइना जितना
साफ़ होगा ,
उतना उसमे अक्स जिंदगी
का नजर आएगा
**
जहा नजरिया अच्छा हो जाता
है ,
वहा बुरा वक़्त कहा फिर
बुरा रह जाता है
**
जो हौसलों की टूटी कलम
भी चलाते रहते है ,
वही एक दिन कभी ना मिटने
वाला इतिहास लिख दिया करते है
**
आप इतने समझदार हो जाइये
,
कि चालाकी ज़माने की दिखाई
देने लगे
मगर इतने नादान हो जाइये
कि ज़माने में रहना ना भारी
लगे
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational in Hindi
वो जीवन जीवन होता है ,
जहा जीने का सहारा सांसे
नहीं ज़ज्बा होता है
आपके अंदर इतनी ताकत है
,
कि आप अगर ठान ले
तो चाहे वो कर सकते है
खुशियों का पैमाना तब छोटा
पड़ जाता है ,
जब हमारी इच्छाए दिन पे
दिन बड़ी हो जाती है
चाह जिंदगी में जीने की
बढाइये ,
यु बेवजह की ख्वाहिशे रखकर
ना उम्र जिंदगी की घटाइए
जिनकी सहर मुस्कुराती है
,
उनकी शामे भी उदास ना नजर
आती है
खिलोने बनोगे तो जमाना
खेलेगा ,
और खिलाडी बनोगे तो आप
ज़माने से खेलेंगे
अंजाम क्या होगा ये सोचने
से बेहतर है ,
ख्याल इसका किया जाए कि
कोशिशे उम्दा हो
जैसा हम सोचते है वैसा
बन जाते है ,
मिटटी सोचेंगे तो मिटटी
रह जाएँगे
सोना सोचेंगे तो सोना हो
जाएँगे
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जूनून पैदा होता है ,
तब जाके अस्तित्व ना मुश्किलों
का नजर आता है
राहे सामने ही होती है
,
हमारे ही कदमो की आदत पीछे
मुड़ने की होती है
किस्मत में क्या आएगा कौन
जानता है ,
मगर जो भी आये उसे क़ुबूल
करना हमारे हाथ में है
जब उपरवाले की महर हुआ
करती है ,
मुश्किल जिंदगी भी आसान
हो जाया करती है
जो हक से जीता है ,
वही जिंदगी का हकदार होता
है
जो दिखावे के लिए जीता
है
उसे ना जिंदगी से
प्यार होता है
उम्मीद औरो से इतनी ही
किया कीजिये ,
कि खामखा ज़ख्म मरहम बनने
की बजाय
और घाव ना करने लगे
जिंदगी एक छोटा शब्द है
,
मगर साहब इसे जीने के लिए
हिम्मते ,बड़ी चाहिए होती
है
जो मन ही सोना कर लेते
है ,
उन्हें फिर हीरे भी पत्थर
लगा करते है
जीवन कोई समझौता नहीं है
जो आप झेल रहे है ,
जीवन तो वो उपहार है
जिससे कीमती कुछ ना हो
सकता है
मन जो ठहरा रहता है ,
उसमे कहा परिस्थितियों
की हलचल हुआ करती है
मेहनत की लगाम खिचती है
,
तभी जाके जीत के घोड़े दौड़
पड़ते है
**
जो पसीनो से भीगा करते
है ,
उन्हें नाकामी की बारिश
से कहा कोई फर्क पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good morning thoughts in hindi