नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका, आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Thoughts Hindi का एक बहुत ही ज़बरदस्त कलेक्शन जिसे पढ़के आप जोश से ना भर जाए तो कह देना। जीवन उतार चढ़ाव का दूसरा नाम है , जो की जीते जीते ही हमे माहिर करता है ,हम जब तक बुरे दिनों से गुज़रेंगे नहीं , फिर अच्छे दिनों से सामना कैसे हो पाएगा। बस इन्ही ज़िंदगी की बातो से Motivational Thoughts Hindi का कलेक्शन रूबरू कराता है। आपको Motivational Thoughts Hindi की पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ share करना ना भूले ताकि वो भी इन विचारो को पढ़कर प्रेरित हो सके।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good morning thoughts in hindi
Motivational Thoughts Hindi
नजर को बदलोगे तो नजारे
बदल जाएँगे ,
कोशिशे जब लगातार होंगी
तो किस्मत के सितारे बदल जाएँगे
मन हमारा है ख्याल दुनिया
के किये जा रहा है ,
जीवन हमारा है हकदार कोई
और हुए जा रहा है
वक़्त बीज को जब पेड़ बना
देता है ,
फिर आपको नाकाम से कामयाब
क्यू नहीं बनाएगा
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational in Hindi
छोटे छोटे कदम ही बड़ी मंजिले
देते है ,
हमारा थोडा मुस्कुराना
ही जिंदगी को खुशनुमा कर दिया करते है
सोच जब नयी बनी रहती है
,
जिंदगी में जीने की ताजगी
बनी रहती है
खुद को कमजोर होने दोगे
,
ज़ाहिर है जोर ज़माने का
चलता जाएगा
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
मन जब तक जमाने में लगा
रहेगा ,
ज़ाहिर है जमाने बनाने वाले
में ना लग पाएगा
खुद को जीत लोगे ,
देखना ज़माना मुट्ठी में
आ जाएगा
जो लोग किनारे ना छोड़ा
करते है ,
वो दरिया पार करना तो दूर
भवर के बीच में भी ना जाया
करते है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
कलम जब कोशिशो की चला करती है ,
हार को मिटाके जीत लिख
दिया करती है
उम्मीद की एक किरण ही काफी
होती है ,
उदासियो की नमी सुखाने
के लिए
जहा जीने का ज़ज्बा कायम
रहता है ,
वहा मुश्किलें भी मुसकुराहटे दे जाती है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Best Hindi Thoughts
जहा इरादे हार जाते है
,
वहा नाकामिया जीत ही जाती
है
खुद को इतना कमजोर ना होने
देना है ,
कि जमाने का जोर चलता रहे
जब आप खुद पर यकीन करने
लगते है ,
तो आसमान भी फिर ज्यादा
दूर ना लगा करता है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Good Thoughts Hindi
जहा हौसले बुलंद हो जाते
है ,
बुलंदिया से वहा फासले
ना रह जाते है
जो खुश रहना सीख जाता है
,
उसे दुखी पूरी कायनात भी
ना कर सकती है
किश्तों में जिंदगी वही
जीया करते है ,
जिनकी जिंदगी पर हुकूमत
किसी और की चला करती है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Hindi Thought for the day
अच्छा वक़्त आता नहीं है
उसे लाना पड़ता है ,
बुरा वक़्त जाता नहीं है
मुस्कुराके उसे बदलना पड़ता
है
जहा हिम्मते लाचार हो जाती
है ,
वही मुसीबते घुटने टेका
करते है
साथ में खुद के रहना सीख
जाओगे ,
खुशिया फिर जमाने में कही
पीछे ना रह जाएगी
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Thoughts for life in Hindi
तिनका तिनका करके चिड़िया
आशियाना बना लेती है ,
फिर कदम कदम आगे बढके आप
मुकाम तक क्यू ना पहुचा करते हो
मन में से जब जमाना निकल
जाता है ,
कदमो के नीचे का सफर सुहाना
हो जाता है
जिंदगी जीनी आनी चाहिए
,
बाकी क्या हालात , क्या
मुसीबते
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Thoughts Hindi
आसमान भी बाहे फैलाता है ,
जब पंख उड़ने के लिए खुल
जाते है
खुशियों का खजाना कही नहीं
जाता है ,
हमारा ही नजराना बदल जता
है
वो हर हाल में रोशन हुआ
करते है ,
जिनके मन हमे हमेशा उजाला रहता है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational in Hindi
रंग जब खुशियों के पक्के
हो जाते है ,
जिंदगी को बेहतर से बेहतरीन
कर जाते है
ठोकर से गिर तो हर कोई
जाता है ,
मगर आगे बढने में ना हर
कोई माहिर हो पाता है
जिंदगी जहा मोड़े वहा
मुड जाना है ,
कांटे हो या छाव
उन रास्तो से जुड़ जाना
है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
लड़ाई जिंदगी से तब तक होती
रहेगी ,
जब तक यारी हर परिस्थिति
से ना होगी
जहा फैसले जिंदगी के क़ुबूल
हो जाते है ,
वहा पत्थर भी फूल हो जाते
है
जीवन जब तक खिलाया ना करता
है ,
फिर कहा हमे हार जीत का
खिलाडी बनाया करता है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
सफर जब तक धूप छाव का ना
होगा ,
ज़ाहिर है रास्ते तुझे मुसाफिर
कैसे करेंगे
हम जब खुद के आईने हो जाते
है ,
अक्स हमे दुनिया में नजर
आना बंद हो जाता है
इरादों की जंग निकल जाएगी
,
जब कुछ करने के ज़ज्बे लोहे
हो जाएँगे
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Best Hindi Thoughts
हम मेहनत करने से डरते
है ,
तभी मंजिले हमसे कोसो दूर
हो जाती है
उम्मीद वो गहना होता है
,
जो जिंदगी को बुरे वक़्त
में भी खूबसूरत बना दिया करता है
उसे हराना मुश्किल हो जाता
है ,
जो हार मानने के लिए तैयार
ही ना होता है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Good Thoughts Hindi
जो ख़ुशी से सहना सीख जाता
है ,
वो जिंदगी में मज़े से रहना
सीख जाता है
जो कल की बात करते है ,
उनकी ना मुलाक़ात अपने आज
से हो पाती है
सांसे जब लगातार चल रही
है ,
फिर कदम आगे बढ़ाने में
हमे क्यू किसी का इंतजार रहा करता है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Hindi Thought for the day
पीछे सब छूट ही रहा है
,
ना जाने फिर भी हम जमाने
को क्यू पकड़े जा रहे है
मन जिसका किसी से बंधा
ना करता है ,
उसकी जिंदगी को पंख लग
जाया करते है
इम्तिहान लेती है जिंदगी
,
तभी हम काबिल होते है
गिराती है फिर दौड़ाती है
तभी हम मुसाफिर होते है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Thoughts Hindi
नज़र जब तक गमो पे रहेगी
,
नजरे जिंदगी से ना मिल
सकेंगी
ऊंचा अगर आसमान है ,
हौसले तुम्हारे क्यू छोटे
पड़ रहे है
जिंदगी एक ऐसी किताब होती
है ,
जो लिखा होता है उसे हमे
पढना होता है
Motivational in Hindi
जो राहगीर हो जाते है ,
वो सुख दुःख से परे हो
जाते है
हिम्मतो के खजाने से
जो खाली हो जाता है ,
वो खुशियों से ना मालामाल
रह पाता है
ज़ख्म भर जाने का ही नाम
है ,
जिंदगी मुस्कुराते हुए
चलने का नाम है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
कोशिशे जब करनी आ जाती है ,
कामयाबी को फिर कोई कायनात
ना छीन पाती है
**
ये जो छोटे छोटे कदम हुआ
करते है ,
यही हमे बड़े मुकाम तक पहुचाया
करते है
जिंदगी तो हर दिन दस्तक
दिया करती है ,
दरवाज़ा खोलने में हम ही
देर लगा देते है
जब हम कल के हो जाते है
,
आज है कि हमे अजनबी ही
लगता है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Hindi Inspirational Thoughts
जो खुद की सुनने लगता है
,
उसके कान जमाने के लिए
पक्के हो जाते है
हसरते जहा बेहिसाब होती
है ,
वहा बेहिसाब जीना बड़ा मुश्किल
लगता है
कोशिशे जहा लगातार हुआ क
रती है ,
वहा कामयाबी का ना इंतजार
रहा करता है
मेहनत की सीढिया जिन्हें
बनानी आ जाती है ,
उनके लिए बुलंदिया जमीन
पे आ जाती है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Best Hindi Thoughts
जो सपने नींद में देखा
करते है ,
सहर में उनके सपने ख्वाब
हो जाते है
*
जो खुद की कीमत ना जानते
है ,
वही खुद को सोने से कोयला
बना लिया करते है
**
मन के राजा हो जाओगे ,
हुकूमत ना जिंदगी के हालात
ना जमाने की बाते कर पाएंगी
**
जो देती है जिंदगी हम उसमे
खुश ना होते है ,
ना जाने उसका लेना हमे
क्यू तंग कर दिया करता है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Good Thoughts Hindi
जीवन बहुत कुछ देता है,
हमारी आदत उसे तोलने की
उसके दिए पे शक करती है
*
अवसर कामयाब होने के कम
ना होते है ,
हम ही कोशिश करने में कंजूसी
कर दिया करते है
*
कुछ लोग अकेले होते है
,
तो कुछ मन में महफ़िल में
रखकर अकेले हो जाते है
Hindi Thought for the day
जो दूसरो पे ऊँगली उठाते
है ,
उनका ही रुतबा खुदा की
नजरो में झुक जाता है
**
दिल में जब उपरवाला रहेगा ,
ज़ाहिर है दिल जमाने की
यादो से ज़ख़्मी ना होगा
*
फर्क सोच का हो जाता है
,
तभी हर किसी की जिंदगी
अलग अलग होती है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Thoughts for life in Hindi
कुछ चोट खाकर रुक जाते
है ,
तो ठोकरों के बाद अपनी
रफ्तार और बढा लिया करते है
आप काम करना सीख जाओगे
,
काम आपको कामयाब बनाना
शुरू कर देगा
रास्ते कभी खत्म ना होते
है ,
चलना हम और आप ही बंद कर
देते है
अच्छा वक़्त कभी नहीं आएगा
,
आपको हंसकर के अभी के वक़्त
को ही अच्छा बनाना होगा
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivational Thoughts Hindi
जमाने के बीच में रहना है ,
मगर मन में से जमाने को
निकाल के रहना है
हम आनंद लेना सीख जाएँगे
,
जीवन हमे रुलाना भूल जाएगा
जिंदगी मुश्किल जरूर होती
है ,
बस जरा सी मुस्कुराने की
जरूरत होती है
हौस्लो के दीये जहा जलते
रहते है ,
वहा मुसीबते बुझ जाया करती
है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational in Hindi
साहस से बड़ा कोई हथियार
ना होता है ,
जब चलता है तो मुश्किलों
को धारधार कर दिया करता है
*
जहा ख्वाहिशे ज्यादा होती
है ,
वहा शिकवे जिंदगी से बने
ही रहते है
जीवन एक खुली किताब है
,
अगर जोर आपके मन पे
किसी और का ना चलता हो
हम सपने देखना तो सीख जाते
है ,
मगर आँखे ,मेहनत से बंद
कर लिया करते है
आपकी जिंदगी में क्या चल
रहा है ,
ये हो सकता है सब जानते
हो
मगर आपके मन में क्या चल
रहा है
ये बस उपरवाला जानता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Thoughts for Students in Hindi
कमी रब की महर में ना होती
है ,
हमारी आपकी संतुष्टि में
होती है
ठोकर खाकर भी जो चल पड़ते
है ,
वो साहब कहा इम्तिहानो
से डरा करते है
जो तुफानो में चलना सीख
जाते है ,
उन्हें वक़्त की बदलती हवा
से कुछ फर्क ना पड़ा करता है
तलाशिया खुद की लेना सीख
जाओगे ,
देखना जमाना फिर गुमराह
ना कर पाएगा
सामने जिंदगी है ,
पीछे साहब कुछ नहीं है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
जहा जीने का जूनून है ,
वहा मुश्किल हालात में
भी मन में सुकून है
जीवन उसीके साथ खेलता है
,
जिसे वो खिलाडी करना चाहता
है
सांसो का कोई भरोसा ना
होता है ,
फिर भी हम अपने जीने के
ज़ज्बे से धोखा खाए जा रहे है
फूल जैसी जिंदगी होती है
,
हमारा मन ही है जो कांटे
की तरह चुभता रहता है
जब सोच छोटी हो जाती है
,
मुसीबते खुद ब खुद बड़ी
हो जाती है
हर रंग का मौसम आएगा ,
आज पतझड़ है जीवन कल बहारे
ले आएगा
रास्ते जब तक नापे जाएँगे
,
कदमो के नीचे मुकाम कहा
से आ पाएगा
ख़ुशी की जब वजह रहा करती
है ,
ज़ाहिर है गम बेवजह जिंदगी
में आ जाया करते है
जब जोर खुद पर खुद का चला
करता है ,
जमाना फिर हमे मजबूर करना
बंद कर देता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
गम तो आवाज़ देते रहते है
,
शोर आपका मन क्यू करने
लगता है
क्या नहीं मिला इसका सबको
मालूम है ,
क्या दिया है जिंदगी ने
जानते हुए भी सब अनजान है
जो आसानी से मिल जाया करता
है ,
उसका कहा हमे कीमत मालूम
होती है
मेहनत जब हाथ में आ
जाती है ,
मंजिलो की तरफ कदम अपने
आप बढने लग जाते है
ये जो वक़्त हुआ करता है
,
कहा साहब हर वक़्त एक जैसा
हुआ करता है
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good morning thoughts in hindi