नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Inspirational Thoughts का एक बहुत ही दमदार कलेक्शन, जो आपको ज़िंदगी से संबंधित गहरी बातो से रूबरू कराएगा। ज़िंदगी का सफर हर किसी को तय करना है ,जितना हम हसकर करेंगे उतना सफर आसान हो जाएगा और ज़िंदगी भी फिर मुश्किल ना लगेगी। यही बाते Hindi Inspirational Thoughts का कलेक्शन बताता है , कि ज़िंदगी एक ऐसा मेला है ,जिसका मज़ा महफ़िलो में भी और अकेले भी लेना आना चाहिए क्यूंकि वक़्त का कुछ नहीं भरोसा कि कब वो कैसा हो जाये। आप Hindi Inspirational Thoughts की पूरी पोस्ट पढ़े और अगर पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
इन्हे भी पढ़ना ना भूले -
Hindi Inspirational Thoughts
हसंकर जो जिंदगी निकला
करती है ,
वो किसी दौलत से कही बढ़कर
हुआ करती है
परिक्षाए हर किसी की होती
है ,
कुछ काबिल हो जाते है
कुछ कमजोर रह जाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivation in Hindi
मुसाफिर को थकान कैसी ,
उड़ने वाले के लिए बुलंदिया
ऊंची कैसी
माना की मुसीबते कभी
भी आ जाती है ,
मगर आपकी ऐसी कैसी हिम्मते
है
जो कभी भी चली जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational shayari 2 Line
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो अकेला चलता जाएगा ,
वो कभी अकेला ना रहेगा
कितनी ही ऊंची क्यू ना
मंजिले हो ,
फिर भी कदमो के नीचे मेहनत
के रास्ते हो
ये भी ज़रूर पढ़े : hindi lines
Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी आपकी है ,
इसे हसके जीना है
या रोके बिताना है ये फैसला
भी आपका है
नजर जब तक मुश्किलों
पे बनी रहेगी ,
खुशिया फिर सामने होते
हुए भी नहीं दिख सकेंगी
Best Motivational Thoughts in Hindi
रिश्ता जो खुदसे रख लिया करते है ,
वो कभी जमाने की भीड़ में
ना अकेला पड़ा करते है
वजूद है कि कठिनाइयों का
मिट जाएगा ,
जब ठोकर के आगे भी मुकाम दिख जाएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Life status Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जहा कदमो की ताल बनी रहती है ,
वहा जिंदगी की चाल चाहकर
भी ना बिगड़ सकती है
मुट्ठी में कैद जिंदगानी
हो जाएगी ,
जब जीना आ जाएगा ,
फिर जीने में आसानी हो
जाएगी
ये भी ज़रूर पढ़े : shayari on Success
Motivation in Hindi
पसीने की कीमत वसूलती है
,
तब जाके कामयाबी अपने बंद
पड़े दरवाजे खोलती है
**
रब की छत जिसके सिर पे
रहा करती है ,
उसकी खुशिया कभी बेघर ना
हुआ करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
आँख में जब तक अश्क रहेंगे ,
ज़ाहिर है जिंदगी फिक्रमंद
रहेगी
*
बस अपने हुनर पे विश्वास
करना पड़ता है ,
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
आप चलना सीख जाएँगे ,
देखना जिंदगी रुकाना छोड़
देगी
**
जब मन का आइना साफ़ हो जाता
है ,
उसमे बड़े आराम से जिंदगी
नजर आ जाया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Success shayari in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
कदम जब तक ज़माने की बातो
से बंधे रहेंगे ,
ज़ाहिर है आगे बढने के लिए
सोचते ही रहेंगे
जिनपर खुद का रंग चढ़ जाता
है ,
उनपर जमाने की एक ना चला
करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational thought of the day in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
ठोकर अगर गिराना जानती
है ,
तो सम्भलकर चलाना भी सिखा
दिया करती है
*
सांसो का खजाना हर किसी
के पास है ,
फकीर तो हम खुशियों से
हो गये है
Motivation in Hindi
सब अच्छा है ,ये सोचने
वाला
अपना बुरा वक़्त भी अच्छा
कर लिया करता है
*
जब हम खुद की सुनने लग
जाते है ,
ज़माने की सुनने के लिए
कान हमारे पक्के हो जाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
जहा जीने की कसक रहा करती
है ,
वहा कहा कोई कसर रहा करती
है
कडवी है अगर जिंदगी तो
मीठी हो जाएगी ,
उलझी है अगर जिंदगी तो
एक दिन सुलझ जाएगी
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational shayari 2 Line
Motivational Shayari in Hindi
मन जब एक जैसा रहा करता है ,
फर्क ना फिर जीवन में दिखा
करता है
हंसी वो कीमती चीज़ है ,
जो बदलते वक़्त के साथ बदलनी
नहीं चाहिए
जिंदगी उसीकी ही होती है
,
जो बेपरवाह जिंदगी का हो
जाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : hindi lines
Best Motivational Thoughts in Hindi
कभी मुश्किलें कभी खुशिया लाती है
,
ये जिंदगी वक़्त वक़्त पर
अपनी हर ज़िम्मेदारी निभाती है
मेहनत एक आग की तरह होती
है ,
जो जब जलती है
नाकामी के अँधेरे मिटा
दिया करती है
ये मत देखो कि संसार बाहर
का कैसा है ,
ये सोचो कि तुम्हारे अंदर
की दुनिया कैसी है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Hindi Inspirational Thoughts
कल की यारी से आज गवा रहे
हो ,
कल को बनाने के चक्कर में
,
धूल आज पे उडा रहे हो
**
सांसे लगातार चलके अपना
फर्ज़ निभा रही है ,
और हमसे है कि जिंदगी जीने
की ना तैय्यारी हो पा रही है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life status Hindi
Motivation in Hindi
मुश्किलों की डोर bell
तो बजती रहती है ,
आप अपनी जिंदगी का दरवाज़ा
खोलने से क्यू डरा करते हो
**
अगर मुसीबते लाख है ,
तो कम तुम्हारी हिम्मतो
की तादाद भी नहीं है
ये भी ज़रूर पढ़े : shayari on Success
Motivational Quotes in Hindi for Students
गमो से खुशियों का समझौता
कर रहे हो ,
जिंदगी पास ही है
खामखा उसे दूर कर रहे हो
*
कदमो की रफ्तार बढानी
पडती है ,
जीतने के लिए हार पे अपनी
चलानी पडती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Motivational Shayari in Hindi
जो असल में अपनी जिंदगी
का हक़दार होते है ,
वो जिंदगी को किश्तों में
ना जीया करते है
**
मुश्किलों की धक्के ही
तो हमे आगे बढाते है ,
रास्ते के कांटे ही तो हमे चलना सिखाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
अगर मगर में क्या रखा है
,
जीवन सामने है फिर पीछे
क्या रखा है
ये मत देखो कि जीवन कहा
ले जा रहा है ,
ये ख्याल करो कि आपकी होठो
की हसी तो कही नहीं चली गयी
Hindi Inspirational Thoughts
मुश्किलों का समाधान निकल आता है ,
जीवन आसान बनते बनते ही
आसान बन पाता है
**
जब तक जिंदगी पर ऊँगली
उठती रहेगी ,
ज़ाहिर है वो हाथ मिलाने
से पीछे ही हटती रहेंगी
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational thought of the day in Hindi
Motivation in Hindi
जितना कंजूसी हसने में
रहेगी ,
उतना ही जिंदगी में खुशियों
की कमी रहेगी
थोडा थोडा चलकर ही रास्ता
मिला करता है
कांटो के बीच में रहने
वाला गुलाब भी,
कहा एकदम से खिला करता
है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
माना की जिंदगी आसान नहीं
है ,
मगर मुस्कुराके जीने में
कोई नुक्सान भी नहीं है
तू इम्तिहानो से परेशान
हो रहा है ,
Motivational Shayari in Hindi
ना कल में थी ना कल में
होगी ,
जितना जिंदगी आज में रहेगी
,
उतना ही चैन में होगी
खुद से एक वादा करते जाना
है ,
किस्मत ने चाहे जो भी
लिखा हो ,
आपको भी लिखने से पीछे
ना रह जाना है
ये भी ज़रूर पढ़े : hindi lines
Best Motivational Thoughts in Hindi
एक हाथ से अगर जिंदगी लिया
करती है ,
तो दूसरे हाथ से देने में
ना हिचका करती है
संघर्शो पे पनपकर ही
जिंदगी हिम्मतवाला बना
करती है ,
मेहनत के रास्ते गुजरकर
ही
किस्मतवाली बना करती है
Hindi Inspirational Thoughts
लाख कठिनाइया ही क्यू ना
हो ,
मगर जो चलता जाएगा ,
वो खुशियों का फासला तय
करता जाएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Life status Hindi
**
जब मन में जमाना ना रहा
करता है ,
फिर क्या फर्क कि कितनी
दुनिया खिलाफ रहा करती है
Motivation in Hindi
जिन्हें हार को जीत में
बदलना होता है ,
वो कभी कोशिशो से ना हारा
करते है
**
जो जिंदगी के खेल का माहिर
है ,
उसे क्या फर्क कि किस्मत
कैसे खेल खेला करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : shayari on Success
Motivational Quotes in Hindi for Students
जीत बस उसीकी होती है ,
जो हार से कभी हारा ना
करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Motivational Shayari in Hindi
ये तो किस्मत के मोड़ है ,
ना की जिंदगी पे सिलवटे
है
ये जो मुश्किलों के चौराहे
होते है ,
यही हिम्मतो की मंजिल तक
ले जाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
इन्हे भी पढ़ना ना भूले -