नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । ज़िंदगी एक दौड़ का नाम है , जितना हम दौड़ते जाएंगे ,उतना फासला ज़िंदगी की खुशियों से कम होता जाएगा। बस यही बाते Best Hindi Thoughts का नया कलेक्शन बखूबी समझाता है। अगर आप पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ते है तो यकीन मानिये कि आपको ज़िंदगी जीने की अद्भुत प्रेरणा मिलेगी। आप Best Hindi Thoughts कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
New Motivational quotes in Hindi
Best Motivational lines in Hindi
इतना खुद के भरोसे हो
जाना है ,
कि नाकामी से भरोसा उठ
जाये
**
पंखो में जिनके जान
हुआ करती है ,
उन्हें कहा आसमा ऊंचा
नजर आता है
*
ये जो जिंदगी की किताब
होती है ,
इसे जितना हम पढ़ते
जाते है
उतना हमे सबक मिलता
जाता है
**
रख हिम्मत , फासला मंजिलो से तू भी तय कर सकता है
अगर इरादों में जान हो
, तो चाँद पे कदम कोई भी रख सकता है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Best Hindi thoughts for Students
ख़ुशी बस मन के अंदर है
,
बाहर तो बस जमाने की
बेचैनिया है
जो चलना सीख जाते है ,
अंदर से उनके गिरने का
डर निकल जाता है
कमिया तो सबमे होती है
,
मगर उन कमियों को
खुदपर हावी ना होने देना
ये सबके बसकी बात
नहीं।
जितना मन बेहतरीन होगा
,
उससे भी अच्छा जीवन
होगा।
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Best Hindi thoughts for Life
ज़िंदगी अगर थप्पड़ मारे
,
तो कृपया करके
रोने ना बैठ जाए।
ज़िंदगी चुप बेशक रहे ,
मगर उदास कभी ना रहे
मन विचारो से खाली
होगा ,
तभी जीवन खुशियों से
भरा होगा
जिसे जाना है वो जाकर
ही रहेगा ,
आप क्यू किसी और के
चलते
अपनी खुशिया जाने दे
रहे है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational quotes in Hindi
Best Hindi Thought of the Day
ज़िंदगी से कुछ ना ले,
सिवाय तज़ुर्बो के
ज़िंदगी बदलने के लिए
लड़ना पड़ता है ,
और आसान करने के लिए
समझना पड़ता है
आप जितना मुस्कुराएंगे
,
गम है कि उतने ही
बहेंगे
जीने के लिए बस एक
ज़ज़्बे की ज़रूरत होती है ,
और लोग ना जाने क्या
क्या ज़रूरते पाल बैठे है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Best Hindi Good Morning thoughts
छत का टपकना फिर भी चल जाएगा ,
मगर आँखों से आंसू का
बहना हरगिज़ गलत है
यकीन औरो पे अच्छा है ,
मगर खुद पे भरोसा करना
और भी अच्छा है
अगर सपना सितारों का
है ,
तो ज़मीन वाली मेहनत से
काम नहीं चलेगा।
हसरते इतनी ही रखे ,
कि वो आपकी हसी ना छीन
ले।
ये भी पढ़े : Best Motivational lines in Hindi
Best Hindi thoughts about Life
काच रहोगे तो टूटना पड़ेगा ,
पत्थर बनोगे तो ज़िंदगी
के हर वार सह लोगे
सिर्फ अच्छी बाते करने
से कुछ नहीं होता ,
अच्छा करना भी होता
है।
आइना सिर्फ औरो को ही
नहीं ,
खुद को दिखाना भी बहुत
ज़रूरी है।
ज़िंदगी को भरपूर जीना
होता है ,
ना की मन भरकर जीना
होता है
ये भी पढ़े : Life quotes in Hindi 2 Line
Best Hindi thoughts Motivational
आप डटकर खड़े रहिये ,
देखना मुश्किलें घुटने
टेक देंगी
तुम चलो तो सही ,
मंज़िल तो गले लगाने को
तैयार बैठी है
इंसान गमो में इतना
अँधा हो जाता है ,
कि उसे आस पास बिखरी
खुशिया दिखाई ही नहीं देती
आप बेहतर से बेहतर हो
जाओगे ,
ज़िंदगी बेहतरीन से
बेहतरीन हो जाएगी
ये भी पढ़े : New Motivational quotes in Hindi
Best Hindi Thoughts Ever
ज़िंदगी हैरान करेगी
ज़िंदगी परेशान करेगी ,
आज खाली है ज़िंदगी तो
कल देखना खुशियों से भरेगी
जहा वास्ता कोशिशों से
ना हो ,
वहा रास्ते कामयाबी तक
नहीं जाते
**
हौसलों का दीया अगर
जलते रहने देना है ,
तो सब्र का तेल उसमे
डालना ना भूलना है
*
चलते है जो ,रास्ते उनके अपने हो जाते है
बाकियों के लिए तो
ख्वाब सपने हो जाते है
**
जिन्होंने खुद पर
भरोसा किया
वो आसमान में उड़ गये ,
जिन्होंने औरो पे
भरोसा किया
वो जरा सी हार से ही
जुड़ गए
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Best Hindi Thoughts Images
ये मत सोचो कि बाहर क्या चल रहा है ,
ख्गालो खुद को और देखो
कि अंदर क्या चल रहा
है
*
जो अपना जायजा लेते
रहते है ,
उनके मन का जायका ना
कभी खराब हुआ करता है
*
मेहनत करोगे तो तकदीर
बदल जाएगी ,
और मुस्कुराओगे तो
जिंदगी की तस्वीर बदल जाएगी
**
सफर आज का करना ही
जिंदगी कहलाती है ,
कल में रहना तो बस
गुजरी यादे कहलाती है
ये भी पढ़े : Good morning vichar
Best Hindi Thoughts Status
जो रब के सहारे हो गया है ,
वो हर ज़ख्म से किनारे
हो गया है
*
मन की चालाकिया जब
नादानी में बदल जाती है ,
जिंदगी की मुश्किलें
भी फिर कहा मुश्किलें रह जाती है
आना जाना तो लगा ही
रहता है ,
अब चाहे वो मुश्किलों
का हो या खुशियों का हो
कल क्या होगा कौन
जानता है ,
जीवन उसी का है ,
जो आज को जीना जानता
है
ये भी पढ़े : Success Motivational Shayari
Best Hindi Thoughts
इम्तिहान चार दिन के होते है ,
फिर भी इन्सान को देने
भारी पड़ते है
तुम खुद के हो जाओगे ,
देखना जमाने के पीछे
ना जाना पड़ेगा
*
खराब वक़्त ना होता है ,
इन्सान का नजरिया होता
है
जिंदगी उड़ान के लिए है
,
और हम है कि पहचान
अपनी पंखो की ही ना कर पा रहे है
ये भी पढ़े : Motivation shayari in Hindi
Best Hindi thoughts for Students
जो कदम आगे बढना जानते
है ,
उनका मंजिलो से ज्यादा
रास्तो से याराना हो जाता है
*
जिंदगी बेमौसम कब बदल
जाये कौन जानता है ,
खुश वही है जो अपने
रंग में रंगना जानता है
*
इतना मुस्कुराओ कि
बुरा वक़्त अच्छा हो जाये ,
ऐसे जीयो कि उम्र
जिंदगी को ही लगे मगर मन बच्चा रह जाये
*
उन मुश्किलों को सलाम
है ,
जो हमे कमजोर से मजबूत
किया करती है
ये भी पढ़े : Life Quotes in hindi
**
तुफानो से उजड़ने का
उन्हें खौफ नहीं है ,
जो खुद आंधिया है , धूल नहीं है
Best Hindi thoughts for Life
मेहनत ऐसी करो कि मुकाम दिला दे ,
रफ्तार ऐसी बढाओ कि
मुश्किलों में भी रास्ता दिखा दे
*
जिंदगी तो आपकी बनने
के लिए तैयार है ,
आप ही पीछे जीने में
है
*
खुशिया हर तरफ है ,
बस नजर तुम्हारी ही एक
तरफ है
ये भी पढ़े : Deep Quotes in Hindi
Best Hindi Thought of the Day
मुश्किलें चार दिन की होती है ,
हम ही ख्याल कर करके उसकी उम्र बढा देते है
*
अगर तुम चलने के लिए
तैयार रहते हो ,
मुकाम भी आपका इंतजार
किया करते है
ये भी पढ़े :Good morning vichar
Best Hindi Good Morning thoughts
वक़्त , वक़्त होता है
ना की अच्छा या बुरा होता है
**
नजारे जिंदगी के साफ़
हो जाते है ,
जब कचरा मन में से
निकल जाया करता है
आज हार है कल जीत हो
जाएगी ,
मेहनत तेरी कभी ना कभी
तो रंग लाएगी
ये भी पढ़े : Success Motivational Shayari
Best Hindi thoughts about Life
जिंदगी भी वहा सिर
झुकाती है ,
सिर जिनका मुश्किलों के सामने ना झुकता है
सडक जब मन की पक्की हो
जाती है ,
खुशिया फिर आराम से
दौड़ लगाती है
नजर जितनी पक्की रहा
करती है ,
उतना ही नजारे बेहतरीन
रहा करते है
मन में जिनके भगवान बस
जाते है ,
जिंदगी उनकी उजड़कर भी
बस जाती है
ये भी पढ़े : Motivation shayari in Hindi
Best Hindi thoughts Motivational
कल क्या होगा कौन जान
पाया है ,
जीवन उसीका है
जो आज को खुलकर जी पाया है
जिंदगी जो चाहे समां
दे ,
उसमे समां जाना ही
समझदारी है
जिंदगी वहा नहीं है ,
इम्तिहानो का दौर तो
चलता रहेगा ,
हम कब तक ना जीने से
खुद को रोकते रहेंगे
ये भी पढ़े : Life Quotes in hindi
Best Hindi Thoughts Ever
ये जो मुश्किलों की
बरसात हुआ करती है ,
यही हमे हिम्मतो का छाता ओढने पे मजबूर किया करती है
*
जिद जहा जीतने की हो
गयी है ,
वहा हार की चलनी
बिलकुल बंद हो गयी है
लाख ठोकरे खाकर ही
चलना आएगा ,
जीवन जब तक इम्तिहान
ना लेगा
कहा फिर दौड़ना सिखाएगा
ये भी पढ़े : Deep Quotes in Hindi
Best Hindi Thoughts Images
संघर्ष की जब तक चोट
नहीं लगती है ,
कहा नर्म फितरत सख्त
बना करती है
*
ये जो मन की गांठे हुआ
करती है ,
यही हमे जमाने से बाँध
दिया करती है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational quotes in Hindi
Best Hindi Thoughts Status
ख्वाब देखना गलत नहीं
है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़
देना सही नहीं है
*
आंधियो का तो आना काम
है ,
तेरे पास ही ना तूफ़ान
होने का इंतजाम है
Best Hindi Thoughts
जो इच्छाओ के पीछे चला
करते है ,
उनकी ही जिंदगी गुमराह
हो जाती है
इम्तिहान तो आते जाते
रहते है ,
आप देने से क्यु
घबराते रहते है
Best Hindi thoughts for Students
उसका
ख़ुशी का समा बनता जाता है
*
जिंदगी इतनी भी
मुश्किल ना होती है ,
जितना हम और आप ना
जीकर इसे बना देते है
Best Hindi thoughts for Life
जिन्हें अपने पंखो पे भरोसा हुआ करता
है ,
उनकी आसमान में उड़ान तय हो जाती है
*
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है ,
तू कल का सोचके
क्यु अपने आज को इतनी
सज़ा दे रहा है
ये भी पढ़े : Life quotes in Hindi 2 Line
Best Hindi Thought of the Day
कभी हंसाती है जिंदगी
कभी रुलाया करती है ,
कभी बड़े आराम से मान
जाती है,
तो कभी अपनी चलाया
करती है
**
कष्ट बस तब तक कष्ट
रहते है ,
जब तक वो हिम्मते ना
बन जाते है
Best Hindi Good Morning thoughts
चाशनी सी जिंदगी है , करेले
सा इन्सान का मन है
तभी इन्सान का खुशियों से तालमेल कम बैठता है
**
जो खुदा की निगरानी
में है ,
वो किसने कहा परेशानी
में है
Best Hindi thoughts about Life
जो खुद के संग है ,
वो कहा ज़माने की बातो
से तंग है
*
जहा मकसद ऊंची उडान का
होता है ,
Best Hindi thoughts Motivational
उम्मीद करते है कि आपको Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Best Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
New Motivational quotes in Hindi
Best Motivational lines in Hindi