नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Thoughts का एक बहुत ही नया कलेक्शन , जिसे पढ़कर आपको ज़िंदगी जीने की प्रेरणा मिल जाएगी और भटकती ज़िंदगी को एक दिशा मिल जाएगी। ज़िंदगी फूल भी देती है , ज़िंदगी काँटा भी देती है अब ये आपके हाथ में है आप कितना इसकी स्थ्तियों को क़ुबूल करते है और हमेशा हसकर ज़िंदगी में आगे बढ़ते है। यही बाते Motivational Hindi Thoughts की ये पोस्ट बताती है. आप Motivational Hindi Thoughts कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational hindi thoughts
वो क्या जीतेगा ,
हारने का जहा डर रहेगा
वहा खुशिया भला कैसे
बसेगी , उमीदो से जो बेघर रहेगा
बस मेहनत और लगन का
बीज बोना पड़ना होता है ,
फिर कामयाबी का पौधा
अपने आप हरा होने लगता है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational hindi thoughts for Students
मन जो मिलावटी हो जाता
है ,
वही खरी जिंदगी ना जी
जाती है
जिंदा वो है दिल जिसका
धड़क रहा है ,
मगर जिंदगी वहा है जो
दिल करके जी रहा है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Hindi thoughts for Success
जो खुदको हर दिन पढ़ते
जा रहे है ,
उनकी खुशिया और लिखती
जा रही है
जिंदगी अगर मुश्किल है
, तो आसान भी है
अगर समस्या है जिंदगी
में ,तो उसका समाधान भी है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational hindi thoughts for School Assembly
करवटे लेना अगर जिंदगी की आदत है
तो चैन से सोना आप
क्यु ना सीखते हो ,
ये जो मेहनत की कली
होती है ,
नाकामी की धूप में
पनपकर ही खिला करती है
और ये जो खुशिया
जिंदगी की होती है
मुश्किलों से गुजरने
के बाद ही मिला करती है
जो सोच अच्छी रखता है
,
उसे गलत में भी सही
नजर आया करता है
जहा जीने का जूनून
होता है
वो ना रिश्ता बस सांसो
से निभाया करता है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivational Hindi thoughts on Life
जो कदम आगे बढना जानते है ,
रास्ते भी उनका साथ दिया करते है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Best Motivational Hindi thoughts
हिम्मतो की पेंसिल जब तक चलाई नहीं जाएगी ,
ज़ाहिर है गमो में भी खुशियों की दास्तान लिखी कैसे जाएगी
संघर्ष में वो ताकत
होती है ,
कि इन्सान कमजोर से
मजबूत अपने आप हो जाता है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Hindi thoughts Short
अपनी जिंदगी पर जो राज़
किया करते है ,
वो कहा स्थितयो के
गुलाम बना करते है
मुट्ठी से जैसे रेत
फिसल जाती है ,
वैसे ही जिंदगी हमारे
हाथो से निकले जा रही है
Motivational thoughts hindi mein
उड़ने के लिए पंख बाद
में , ज़ज्बा पहले लगता है
हौसले जिसका साथ छोड़
दे , इन्सान वही 2 कदम से थकता है
कुछ यू जिंदगी निकले
जा रही है ,
जीनी है मगर हाथ में
ना आ रही है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Hindi Motivational thoughts for Success
खुद पे ऐतबार कर , रास्ते परेशां ना करेंगे
मेहनत से तू जीत जा, कदम
शिकवो से ना भरेंगे
आना जाना तो लगा ही
रहता है ,
अब चाहे अच्छे वक़्त का
हो या बुरे वक़्त का
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Best motivational thoughts in Hindi
जिंदगी तकलीफ देती है , ये सब जानते है
मगर कमी खुशियों में भी ना होने देती है ,
ये शायद कोई जानना ना चाहता है
मुश्किलों के मुक़दमे
से वही बरी रहा करता है ,
मन जिसका बंधन में ना
रहा करता है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational hindi thoughts
ये जिंदगी के रास्ते जब तक चलना ना सिखाते है ,
जानबूझकर अडंगी कांटो की लगाते है
हम गिनती ना मिले की
किया करते है ,
तभी जो मिला है वो कम
ही नजर आता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational hindi thoughts for Students
जिंदगी
वहा मिला करती है ,
जहा कुछ ना मिलने पर भी
हंसी खिलखिलाया करती है
खामखा बेवजह हम, अपनी
जिंदगी मुश्किल बना लेते है
जब कुछ अच्छा देखने की
बजाय
नजर जिंदगी की कमियों
पे लगा लेते है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Hindi thoughts for Success
ये जो वक़्त की चाल होती है ,
जब बदलती है ,
तो अडंगी क्यु हमारे कदमो के आगे लग जाती है
ना झुकना है, ना रुकना
है
रास्ता खुशियों का
सामने है
बस बीते वक़्त में ना
मुड़ना है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivational hindi thoughts for School Assembly
खुशियो का मतलब कुछ पाना ना होता
है ,
बल्कि कुछ खोकर, मुस्कुराना होता है
किस्मत अगर परेशां
करना जानती है ,
तो मुस्कुराने से
परहेज़ क्यु करना है
जब हीरे सी चमक सबके
अंदर है ,
फिर वक़्त के अंधेरो से
खामखा डरना है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Hindi thoughts on Life
उडो ऐसे कि आसमान छोटा पड़ जाये ,
चलो ऐसे कि मुकाम पास में ही नजर आये
जीवन इस पल में है ,
ना की आजकल में है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Best Motivational Hindi thoughts
मुश्किलों का सफर करके ही , जीत का रास्ता मिलता है
काँटों के बीच पनपकर ही , मुरझाया फूल खिला करता है
इन्सान अपनी आदतों का
गुलाम होता है ,
तो आदते सोच समझकर
डालिए
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi thoughts Short
हम जिन अंधेरो से
घबराया करते है ,
उनमे ही तारो देखो
सुकून पाया करते है
जीवन सुख में भी है ,
जीवन दुःख में भी है
तू मन को स्थिर कर ,
ना जाने किस हलचल में है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational thoughts hindi mein
जो खुद के हक में हो जाता है ,
वो हक़दार जिंदगी का हो जाता है
**
कल कल करके वक़्त निकले
जा रहा है ,
ये जीने का समा ,देखो
ना यूही बिखरे जा रहा है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Hindi Motivational thoughts for Success
जो अपने रंग में रंगे रहते है ,
उनका जमाने के बदलते रंग कुछ ना बिगाड़ पाते है
कदमो की लडखडाहट ही ,रास्ता
बनाया करती है
ये काँटों की चुभन ही ,
हमे हर हाल में खिलना सिखाया करती है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Best motivational thoughts in Hindi
जो एक हाथ से जमाना और दुसरे हाथ से रब को पकड़ा करते है ,
उनकी जिंदगी हमेशा संतुलित रहा करती है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational hindi thoughts
Motivational hindi thoughts for Students
उमंग में इतने रंग
होते है ,
कि जिंदगी को कभी फीका
ना पड़ने देती है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivational Hindi thoughts for Success
थकान बस मन के विचारो की होती हैं
,
ना की जीवन के रास्तो की
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational hindi thoughts for School Assembly
आगे की तू सोच , आज से नजरे चुराता है
जब अँधेरा है ही नहीं , फिर क्यु आगे बढने से कतराता है
लगातार चलकर ही ,मुकाम
सामने आया करते है
हमारे कुछ करने के
ज़ज्बे ही , हार से आगे अंजाम लाया करते है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Hindi thoughts on Life
वो आज को
शौक से जीया करते है ,
उनके अंदर ना कल की परवाह रहा करती है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Best Motivational Hindi thoughts
Motivational Hindi thoughts Short
खुद से बस मुस्कुराके वादा करना
है ,
जितना मिले जिंदगी से,
ना उसमे कम ज्यादा करना है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational thoughts hindi mein
मुट्ठी में जब इरादे आ जाते है ,
बाहों में अपने आप कामयाबी आ जाती है
Hindi Motivational thoughts for Success
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi thoughts पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Motivational Hindi thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-