नमस्कार दोस्तो, स्वागत
है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in ।
आज हम आपके लिए लेकर आये है ज़िंदगी पर बेहतरीन बातो का एक नया कलेक्शन Good
thoughts Hindi पोस्ट के रूप में- जिसे पढ़कर आप बेहद अच्छा और
प्रेरित महसूस करेंगे। ये सब जानते है कि ज़िंदगी में सुख दुःख , हंसी गम चलते रहते है बस हमे इन सबसे आगे बढ़कर अपनी ज़िंदगी को ख़ुशी से
जीते जाना है. बस यही बाते Good thoughts Hindi का नया
कलेक्शन बखूबी समझाता है। आप Good thoughts Hindi कि पूरी
पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों
और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया
पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल
सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग
पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा
सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good thoughts Hindi
ये जो मुश्किल वक़्त हुआ करता है ,
यही अंदर से हमारे , हिम्मतो को निकाला करता है
दिल माना की सबके पास
है ,
मगर जो दिल करके जी
रहा है
बस वही इन्सान ख़ास है
जो खुद की सुन कदम रखा
करते है ,
जमाने के ताने उनकी और
हिम्मत बना करते है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Good thoughts Hindi Mein
आँखे हमारी जितना
ख्वाहिशो से भरी रहा करती है ,
उतना अच्छा वक़्त धुंधला
पड़ता जाता है
ठोकरे बस रोकने ना आया
करती है ,
आपकी कदमो की काबिलियत
कैसी है
इसका अंदाज़ा भी लगाने
आती है
जहा कुछ करने की नीयत
होती है ,
वहा कामयाबी का नीयति
बनना तय है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Good thoughts Hindi for Students
जमाना चाहे आपके बारे
में कुछ भी बोले ,
मगर आप कुछ भी सुनने
से परहेज़ ही करे
उमीदो के रास्ते चलने
से ही ,जिंदगी मिला करती है
मुश्किलों में
मुस्कुरा देने से ही तो खुशिया सम्भला करती है
Good thoughts in Hindi
आज अँधेरे है देखना कल
रौनके आएंगी
मुरझाई हुई जिंदगी एक
दिन बखूबी खिलखिलाएगी
जो हर दिन को ज़ज्बो से
जीने को तैयार हो जाता है ,
उसका कोई एक दिन नहीं
,हर दिन ही त्यौहार हो जाता है
जो बेपरवाह होकर जीया
करते है ,
उनकी खुशियों को किसी
की नजर ना लगती है
ये भी पढ़े : nice Lines in Hindi
Good thoughts in Hindi for Sudents
खुद को इतना कमजोर ना होने देना है ,
कि जमाने की बाते और
जिंदगी की स्थितिया हावी होने लग जाये
जिन रास्तो के कोई मोड़
ना होते है ,
समझलो वहा मंजिले बेहद
दूर है
मेहनत की सीढिया चढ़कर
ही , आसमान नसीब होता है
संघर्शो का सामना करके
ही , पूरा जहान नसीब होता है
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Today Good thoughts Hindi
गिरावट जब हौसलों में आ जाती है ,
तभी खुशियों का स्तर
भी गिरने लग जाता है
हार को भूलकर , जीत के
लिए काम करना है
कांटे चाहे जितने ही चुभे
, बस फूल बन महकते रहना है
Good Thoughts in hindi Motivational
जब मुश्किलों की दस्तक
हुआ करती है ,
हम मुस्कुराके दरवाज़ा
क्यु ना खोला करते है
ये जो मन की जंजीरे
होती है ,
यही सुख दुःख का बंधन
हुआ करती है
ये भी पढ़े : Beautiful Lines in Hindi
Good thoughts of Life in Hindi
करने वाले के लिए कुछ
मुश्किल ना हुआ करता है ,
और ना करने वाले को
कुछ आसान ना लगा करता है
नाकामी की गली से होकर
ही , राह जीत की मिला करती है
कभी ख़ुशी तो कभी गम है
जिंदगी में ,
ये इन्सान की फितरत बेवजह ही गिला करती है
ये भी पढ़े :
Good thoughts Quotes in Hindi
सब कुछ हमारे अंदर है ,
शिकवा या शुक्रिया
ये आपपर निर्भर है
दलदल में जब तक पैर
जमाए नहीं जाएँगे ,
मन के दीपक जब तक
जलाये नहीं जाएँगे
जब तक हम दिल से जीना
शुरू ना करते है
हम जिंदादिली वाला जिंदगी से कहला ही नहीं पाएँगे
ये भी पढ़े : good morning suvichar
Good thoughts in Hindi Status
जहा कुछ करने की हद
होती है ,
वहा कमिया भी ताकत बन
जाती है
उमंग और उमीदे वो 2 खजाने
है ,
जिनकी वजह से इन्सान
खुशियों से मालामाल रहा करता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Good thoughts Hindi me
रब की मर्ज़ी , रब की रज़ा है
जो रब ने दी , वो
क़ुबूल हर सज़ा है
बिना दूरी तय किये ,कभी
फासला ना मिटा करते है
जैसे अंधेरो में निकले
बिना, कहा तारे चमका करते है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Small Good thoughts in Hindi
हौसलों की ताकत ही
,हार को मात देगी
ये रोज़ चलने की आदत ही
, मंजिलो का साथ देगी
खुद की तलाश करते
रहोगे ,
देखना एक वक़्त बाद भी
जीवन गुमराह ना होगा
लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
लाख ठोकरों के बाद भी , जो चलने
का हुनर रखते है
आंधी हो या तूफ़ान ,वो
हर हाल में कदम बेफिक्र रखते है
**
बस उड़ने का ज़ज्बा होना
चाहिए ,
फिर आसमान क्या और
आसमान की बुलंदी क्या ?
ये भी पढ़े : nice Lines in Hindi
Morning Good thoughts Hindi
हालात तो ऊँगली करते ही रहेंगे ,
आप कब तक उनके इशारो
पे नाचते रहेंगे
*
इतना अपने काम से
प्यार करना है ,
कि हार जीत से परेशान
ना होना है
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Good thoughts images in Hindi
जहा मन में ही अँधेरे
होते है ,
वहा सवेरे भी कहा
सवेरे होते है
**
मुश्किलों की एक बूँद
क्या पड़ जाती है ,
इन्सान की आँखों के नल खुल जाते है
ये भी पढ़े : motivational message in hindi
Good Morning thoughts Hindi
कांटे जब वक़्त के लगा करते है ,
ना जाने आप क्यु मुरझा
पड़ते है
***
मुश्किल वक़्त भी आसान
हो जाता है ,
जब जमाने की बजाय ,रब
में ध्यान हो जाता है
ये भी पढ़े : Beautiful Lines in Hindi
Good Motivational thoughts in Hindi
आंधियो का आना तो बस एक इशारा है
,
कि आपको तिनका होने की
बजाय
अपना वजन बढ़ाना है
**
किसने कहा कि वक़्त
बदलने में देर लगती है ,
फिर भी इन्सान अच्छे
वक़्त का इंतजार ऐसे करता है
जैसे कभी आएगा ही नहीं
ये भी पढ़े :
Good thoughts Hindi
जब मेहनत का पसीना बहता है ,
हार के सारे धब्बे छूट
जाते है
जब नाता कोशिशो से
बनता है
जीत के सभी रिकॉर्ड
टूट जाते है
जो अपनी धुन में चला
करते है ,
उनपर कहा दुनिया की
बातो का असर हुआ करता है
ये भी पढ़े : good morning suvichar
Good thoughts Hindi Mein
जिंदगी बहुत कुछ
सिखाती है ,
वो अलग बात है कि
एक वक़्त बाद हम सब भूल
जाते है
हर दिन चलना पड़ता है
तब जाके एक दिन मंजिले
नसीब में आती है
संघर्शो में जैसे जीत
पनपा करती है ,
वैसे अंधेरो में ही
हिम्मते उजला करती है
मिटटी से बन ,फिर मिटटी
में मिल जाना है
चार दिन का जीवन है,
दिल क्यु किसी से लगाना है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Good thoughts Hindi for Students
जो खुदा की निगरानी में हो गया है ,
वो कहा किसी परेशानी में रह गया है
ज़रा सी जिंदगी में
मुश्किलें क्या बढ़ जाती है ,
हमे आसान जिंदगी भी
बोझ लगने लग जाती है
जो अपनी चमक से चमका
करता है,
उसकी आँखों में ना ,औरो
की रौशनी चुभा करती है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
उम्मीद
करते है कि आपको Good thoughts Hindi का
पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ
शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Good thoughts Hindi पोस्ट से
जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :