नमस्कार दोस्तो, स्वागत है
आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज
हम लेकर आये है Good thoughts Hindi का एक ही बहुत ही उम्दा
कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको जीवन से जुडी गहरी बातो के बारे में जानने को मिलेगा। जीवन में उतार चढ़ाव तो चलते रहते है ,ये सब जानते है मगर इन
मुश्किलों से आगे बढ़ना ही तो ज़िंदगी का असली मतलब होता है , बस
यही बाते Good thoughts Hindi का नया कलेक्शन बखूबी समझाता
है। आप Good thoughts Hindi कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर
कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों
के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए
नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके
हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके
पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Good thoughts Hindi
नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम लेकर आये है Good thoughts Hindi का एक ही बहुत ही उम्दा कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको जीवन से जुडी गहरी बातो के बारे में जानने को मिलेगा। जीवन में उतार चढ़ाव तो चलते रहते है ,ये सब जानते है मगर इन मुश्किलों से आगे बढ़ना ही तो ज़िंदगी का असली मतलब होता है , बस यही बाते Good thoughts Hindi का नया कलेक्शन बखूबी समझाता है। आप Good thoughts Hindi कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Good thoughts Hindi
बाधाओ से आगे बढ़कर ही
, रास्ते मिला करते है
कांटो के बीच में रहकर
ही , हमेशा फूल खिला करते है
**
ये जिंदगी हाथ से
निकले जा रही है मेरे दोस्त
क्यूंकि गम के अंधेरो
में ही , दीये खुशियों के जला करते है
कल क्या होगा ये सोचने
से अच्छा है ,
आज क्या हो सकता है गौर
इस्पे किया जाए
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Good thoughts Hindi Mein
जो खुद के साथी हो
जाते है ,
उन्हें क्या फर्क कि
जमाना उनके खिलाफ है
बंद मुट्ठी से जैसे
लिखा ना जाता है ,
वैसे ही पस्त हौसलों
से उड़ान भरनी मुश्किल है
2 लफ्जों में इन्सान
की पूरी जिंदगानी है ,
कभी खुशियों की कलम है
जिंदगी
तो कभी बेहिसाब गमो की
कहानी है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Good thoughts Hindi for Students
कुछ ऐसा करो कि जिंदगी सलाम करे ,
कोशिशो का हौसला ऐसा
हो
कि हार भी जीत का
इंतजाम करे
*
तुम अंदर से जब मजबूत
हो जाओगे ,
जितना ठोकर से टकराओगे
उतना कठोर हो जाओगे
**
तलाशिया हम खुद की
लेने से कतराया करते है ,
तभी अपनी ख़ुशी बाहरी जमाने
में ढूंढा करते है
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi
Good thoughts in Hindi
मुसीबते बस हवा होने
वाली है ,
और आप है कि पत्थर
होने की बजाय तिनका हुए जा रहे है
चार दिन की जिंदगी से
शिकवा क्यु करना है
जब जीवन आज में है
तो कल से याराना क्यु
करना है
खुद को कमजोर वही समझा
करते है ,
जो औरो की पहचान से ही चमका करते है
ये भी पढ़े : nice Lines in Hindi
Good thoughts in Hindi for Sudents
Today Good thoughts Hindi
खुद को इतना खोदना है
,
कि एक अच्छा इन्सान
बड़े आराम से निकल आये
जो खुद के भरोसे चला
करते है ,
जमाना उनका रास्ता कभी
ना कांट पाता है
जो इरादों से ही रोशन
रहा करते है
नाकामियों का अँधेरा
उनके ओर कभी ना छा पाता है
खुद के नजदीक इतना
रहना है ,
कि जमाने की नजदीकिया
भी आपको आपसे दूर ना कर पाए
Good Thoughts in hindi Motivational
भार इतना जीवन का ना
होता है ,
जितना बोझ हम दूसरो से
उम्मीद करके बढा दिया करते है
ये जो वक़्त के संदेशे
हुआ करते है ,
एक वक़्त बाद हर पते पे
आया करते है
जितना सम्भाल सको
खुदको उतना सम्भालना है ,
जमाने को बखूबी आता है
कैसे चाबी तुम्हारी
खुशियों की चुराना है
ये भी पढ़े : Beautiful Lines in Hindi
Good thoughts of Life in Hindi
जो हर पल में मुस्कुरा सकते है ,
उनके पास ना कभी
खुशियों की कमी रहती है
टूट गये तो जमाना
खिलौना समझेगा ,
और अगर पक्के हो गये तो
खिलाडी बनकर जमाने को मात दे सकोगे
ये भी पढ़े :
Good thoughts Quotes in Hindi
किस्मत चाहे जितना ही
खेल खेल ले ,
मगर खिलाडी तो साहब
मेहनत ही बनाती है
हालातो से जुड़, खुशिया
नसीब ना होती है
जीवन वही बोझ है , जहा
तिनका बन जीने की तरकीब ना होती है
ये भी पढ़े : good morning suvichar
Good thoughts in Hindi Status
मुश्किलो के मोड़ से
गुजरकर ही , खुशियों के मुकाम आएँगे
जहा चलने का हुनर हो
गया है ,रास्ते भी वही साथ निभाएँगे
पलट पलटकर कल को देखने
से बेहतर है ,
आज से नजर मिला उसे
बेहतरीन किया जाये
हर समस्या का समाधान
हो जाता है ,
मुश्किल वक़्त कुछ वक़्त
बाद आसान हो जाता है
जो तकलीफों को अपनी
ताकत बना लेता है
वही संघर्शो में तपकर
महान हो जाता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Good thoughts Hindi me
कमी जिंदगी में किसी चीज़ की ना होती है ,
बस हमारे अंदर ही जीने की चाह बेइंताह ना होती है
जहा ख्वाहिश कुछ अलग
करने की है ,
वहा अलग होकर चलना ही
पड़ता है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Small Good thoughts in Hindi
जो खुद को जीत जाते है
,
उनकी मुट्ठी में कैद जिंदगी
हो जाती है
खुश रहने की आदत डाल
लोगे ,
देखना कभी नफरत किसी
भी हालात से ना होगी
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi
लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
हम कुछ ना पाकर दुखी हो रहे है ,
उनका सोचो जो सब खोकर भी ख़ुशी के मालिक हो रहे है
जो अपनी मुट्ठी में
वक़्त रखता है ,
वो अपने कदमो में ख़ुशी
रखता है
ये भी पढ़े : nice Lines in Hindi
Morning Good thoughts Hindi
जरूरी नहीं कुछ मिलने पर ही सुख मिले ,
सच्चा सुख वही है जहा मिलने या
ना मिलने का कोई फर्क ना रहे
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Good thoughts images in Hindi
जिंदगी हंसकर जो बीते वही जिंदगी है ,
बाकी तो बस आती जाती सांसे है
ये हौसलों का दीया जितना जला करता
है ,
उतना
ही अँधेरे मुसीबतों के बुझा दिया करता है
जहा जीने का जूनून हर हाल में होता है
वहा जिंदगी के हर वक़्त का शुक्रिया हुआ करता है
जो कल कल किया करते है ,
उन्हें आज में आज नजर आ ही नहीं सकता है
जो बस जिंदगी की
कमियों को देखा करते है
वो जीवन का दिया भुला
ही दिया करता है
मोड़ो का आना तो तय हो चुका
है ,
तुम्हे चलने से अब
रुकना नहीं है,
आंधिया भी तो रास्तो
का ही हिस्सा है
तो कुछ भी हो जाये झुकना
नहीं है
राह की ठोकरों से जो
मुरझाया करते है ,
वो इन्सान ही क्या जो मुश्किलों
में ना खिलखिलाया करते है
Good Motivational thoughts in Hindi
जितना हम चलने में माहिर हो जाएँगे ,
उतना रास्तो से दोस्ती होती जाएंगी
आप महसूस करना बंद कर
देंगे ,
देखना जीवन आपको मजबूर
करना बंद कर देगा
कर यकीन अपनी मेहनत पर
, तभी जरूर कुछ हो पाएगा
जितना जुड़ेगा लोगो की
बातो से , उतना भरोसा खुद से उठ्त्ता जाएगा
ये भी पढ़े : Beautiful Lines in Hindi
Good thoughts Hindi
बुरे वक़्त की हवा तो
चलती ही रहेगी ,
तेरे कदमो को आगे बढने
में कब तक देर लगेगी
बंधन जब मन के खुलते चले जाते है ,
रास्ते खुशियों के खुद-
ब -खुद मिलते चले जाते है
ये भी पढ़े :
Good thoughts Hindi Mein
जो अपनी
महक से महका करते है ,
उनकी जिंदगी का बगीचा कभी मुरझाया ना करता है
बस खुद को तराशने में जिंदगी
निकालनी है ,
ना की औरो को कुरेदने
में वक़्त बर्बाद करना है
रास्ता खुशियों का
अपने आप बनता चला जाएगा
बस बेवजह की ख्वाहिशो का गड्ढा जल्दी से भरना है
ये भी पढ़े : good morning suvichar
Good thoughts Hindi for Students
मुफ्त में जितना जिंदगी मिली है ,
उतना इन्सान उसकी कीमत आंसुओ से लगा रहा है
कम ज्यादा तो चलता
रहता है ,
अब देखो ना सूरज कभी
कभार
घने बादलो में भी
निकला करता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Good thoughts in Hindi
इंतजार में कल के खड़े
होना उतना ही बेहतर है ,
जब तक आज में जीने का
इंतजाम ना हो पाता है
कोरे कागज़ सी जिंदगी
होती है,
उसमे खुशियों के रंग
हमे भरना है
कोई फर्क नहीं पड़ता की
सीरत कैसी है
मन को खूबसूरत ,अंदर
से करना है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Good thoughts in Hindi for Sudents
दर्द एक
वक़्त ही दर्द रहते है ,
एक वक़्त बाद वही दवा बन जाते है
खुद में थोडा बदलाव
लाइए ,
जीवन चाहे जैसा भी हो
जाये
शुक्रिया करने से कभी
ना कतराइये
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi
Today Good thoughts Hindi
जिस मन में उथल पुथल रहा करती है
,
वहा खुशिया कभी स्थिर ना रह सकती है
कभी सिखाएगी कभी
भुलाएगी ,
जिंदगी जब तक है
हमे कुछ ना कुछ तो
बनाएगी
ये भी पढ़े : nice Lines in Hindi
Good Thoughts in hindi Motivational
कल का सोचकर आज परेशां
हो रहे हो ,
जीवन आसान ही है
अपनी नासमझी से इसे
मुश्किल कह रहे हो
जो कंधे हार झेल लिया
करते है ,
उनपर ही एकदिन जीत बैठा
करती है
आँखे जो नाकामियों के
आंसू नहीं बहाती
वही सामना एकदिन
कामयाबी से किया करती है
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Good thoughts of Life in Hindi
जो अपने हिसाब से जीया करते है ,
वो वक़्त का इशारा नज़रंदाज़ कर दिया करते है
बेवजह जो खुश रहा करते
है ,
उनके पास उदास रहने का
कोई बहाना ना होता है
ये भी पढ़े : motivational message in hindi
Good thoughts Quotes in Hindi
मंजिले उन्हें नहीं मिलती जिनके
रास्ते आसान होते है ,
बल्कि उन्हें मिलती है जिनके कदम कठोर होते है
ज़िंदगी चलते रहने का
नाम है ,
ठोकरों से पार पाकर
सम्भलते रहने का नाम है
कब क्या हो जाये कौन
जानता है
आज से नजर मिला कल को
नज़रंदाज़ करने का नाम है
ये भी पढ़े : Beautiful Lines in Hindi
Good thoughts in Hindi Status
जो जिंदगी के खिलाडी हो जाते है ,
वो कहा सुख दुःख से मात खाया करते है
हौसलों के बीज में जब ,
मेहनत का पानी पड़ता है
ज़ाहिर है सफलता की
खेती को लहलहाना ही पड़ता है
ये भी पढ़े :
Good thoughts Hindi me
गमो की कीचड़ में , खुशियों
का कमल खिलाना है
साथी चाहे कितने ही
क्यु ना हो ,
फिर भी रास्ता अपने
भरोसे तय करते जाना है
जिंदगी तब तक मुस्कुराया
करती है .
जब तक हम हसना ना भुला करते है
अगर आप चाहते हैं कि,
कोई चीज अच्छे से हो तो उसे
खुद कीजिये.
जब आप वास्तविकता से नज़रें हटाते हैं,
तो आप सत्य को देखने से रोकते हैं।
जीवन का शुक्रगुज़ार जब
किया जाएगा ,
फिर कहा कोई शिकवा किसी
हालात से रह जाएगा
जो अपनी चमक से चमका
करते है ,
उन्हें अँधेरे भी रोशन
ही किया करते है
ये भी पढ़े : good morning suvichar
उम्मीद करते है कि आपको Good thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Good thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :