नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Positive Hindi Thoughts का एक बहुत बेहतरीन कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको मुश्किलो को झेलने की प्रेरणा मिल जाएगी और हँसते हँसते ज़िंदगी जीने का मन करेगा। आप Positive Hindi Thoughts कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
New Motivational quotes in Hindi
Best Motivational lines in Hindi
Motivational thoughts in Hindi for Students
Positive Hindi Thoughts
जो मुस्कुराते नहीं है ,
उनकी ही जिदंगी रोया
करती है
हमारी खुशियों के धागे
इतने पक्के हो जाये ,
कि गमो की उनपे कैची
ना चल पाए
*
महज़ जिंदा रहना काफी
ना होता है ,
जिंदगी है तो जीना भी
ज़रूरी होता है
**
जो अपनी नजर में हीरा
होता है ,
उसे जमाने की बाते
मिटटी लगा करती है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Positive Thoughts Hindi Mein
ये जिंदगी की किताब
आपकी है ,
फिर जमाना इसपे कलम
क्यू चलाने लगता है
**
जिंदा तो हर कोई होता
है,
मगर जो जिंदगी जी रहा
होता है
वो कोई कोई होता है
**
जो जो हमारे चेहरे की
मुस्कान होती है
यही हमारी बेजान पड़ी
ज़िदगी की
जान होती है
**
मन जो पक्का नहीं होता
है ,
positive Thoughts in Hindi for Students
जिन्दगीं चाहे कितना
ही देदे
इन्सान एक शुक्रिया ना
कहता है ,
और ज़रा सा ले क्या ले
शिकवे हजार कर दिया
करता है
**
जो सफर करने से थकते
नहीं है ,
उन्हें मुकाम जल्दी
मिल जाया करते है
**
जिद्दी रास्ते ना होते
है ,
हमारे कदम ही कमजोर
होते है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational quotes in Hindi
Positive Thoughts in Hindi for Success
गम आता जाता रहता है ,
तू क्यु मुस्कुराने से
रुक जाता है
**
ज़रा सी जिंदगी पत्थर
क्या हो जाती है ,
इन्सान के जीने पर वजन
आने लगता है
**
हम कैद मन के पिंजरे में रहते है ,
तभी खुली जिंदगी को अनदेखा कर दिया करते है
***
जिंदगी तो खुली किताब की तरह होती है ,
आँखे हमारी ही बंद हो जाती है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Success Positive Hindi Thoughts
जो वक़्त के सगे हो
जाते है ,
वक़्त उनके संग हो जाता
है
**
हम जितना आजकल के
चक्कर में रहा करते है ,
उतना अपनी जिंदगी को
भटका दिया करते है
**
जिंदगी के मोड़ तो आते
रहते है ,
जो मुसाफिर होते है
वो हर हाल में चलते
जाया करते है
*
जहा आसमान पाने की चाह
है ,
वहा बादलो के बीच में भी राह है
ये भी पढ़े : Best Motivational lines in Hindi
Good morning Positive Thoughts in Hindi
मगर अपने वक़्त पे लाता
है
**
जो कोशिशे नहीं छोड़ते
है ,
कामयाबी उन्हें ना
छोडती है
**
जो हसी का गहना पहना
करते है ,
वो बेहतर से बेहतरीन
लगा करते है
*
जो खुद के ह्म्शकल ना
हुआ करते है ,
वही औरो के डुप्लीकेट
हो जाते है
ये भी पढ़े : Life quotes in Hindi 2 Line
Life Positive Thoughts in Hindi
जो अपनी नजर में सही
रहता है ,
उसे क्या फर्क कि
जमाने का नजरिया क्या
कहता है
**
मन आपका है ,
इसे भगवान में उलझाना
है
या ज़माने में
ये फैसला भी आपका है
**
हमारे जीवन मे क्या चल
रहा है,
ये ज़माना जानता है
मगर हमारे मन मे क्या
चल रहा है
ये बस ऊपरवाला जानता
है
**
संग संग जिनके हिम्मते
रहती है,
उनसे बहुत दूर मुसिबते
रहती है
ये भी पढ़े : New Motivational quotes in Hindi
Positive Hindi Thoughts
हार से वहा कहा मतलब होता है,
वो जीत जाता है
जिसमे बस जीतने का
ज़ज़्बा होता है
**
खुश रहना जब आदत हो
जाती है,
तो ये आदत जिंदगी की
परिस्थितिया भी ना बिगाड़ पाती है
**
जिनकी परेशानी ही
पहचान होती है,
उनकी खुशिया हमेशा
अनजान होती है
**
तू खुद को खोदा ना
करता है ,
तभी तुझे खुदा कही
मिला ना करता है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Positive Thoughts Hindi Mein
जब बरसात हिम्मतो की होने लग जाती
है ,
मुसीबते है कि ढह जाती
है
**
तू जितना सिसकता जाएगा
,
उतना गीला अपनी जिंदगी
को पाएगा
**
जीवन उसका सुन्दर हो जाया करता है
**
उजड़ कर जो बस जाया करते है ,
वही तूफान कहलाया करते
है
ये भी पढ़े : Good morning vichar
positive Thoughts in Hindi for Students
मन जो महका करता है ,
जीवन उसका बगीचा हो
जाया करता है
**
चलने वाले के कदम में
रास्ते होते है ,
रुकने वाले के हाथ
पछतावे होते है
**
रास्ते तो कबके तय हो
चुके होते है,
चलना हमारा ही तय होने
में वक़्त लगाता है
**
फूल भी होती है
ज़िन्दगि काटा भी होती है,
कभी मुस्कुराया करती
है
तो कभी भर भर रोती है
ये भी पढ़े : Success Motivational Shayari
Positive Thoughts in Hindi for Success
मान लेने से हार हो
जाती है,
और बस ठान लेने से जीत हो जाती है
**
हमारे मन में जितनी
ठंडक रहती है,
उतना हमे वक़्त की आग
महसूस ना करने देती है
*
कंधे जो मजबूत होते है,
वो कहा ज़िंदगी की
परिस्थितियों से कमज़ोर पड़ते है
**
तरक्की जब मन की होती
है,
खुशिया बढ़ जाया करती
है
ये भी पढ़े : Motivation shayari in Hindi
Success Positive Hindi Thoughts
हौसले जिनके जिंदे
रहते है,
उनकी खुशिया मुश्किलो
में भी मरती नही है
**
जो हो रहा है देखा
जाएगा ये कहने वाला,
आज जो हो रहा है उसके
लिए दुखी नही होता
*
ज़िंदग़ी तो खिलखिलाने
के लिए तैयार है,
आपही का मन ना खिलने
के लिए तैयार है
**
जो हो रहा है उसे ख़ुशी
से होने दोगे,
तो जो नही हो रहा है
उसके लिए परेशान नही होना पड़ेगा
ये भी पढ़े : Life Quotes in hindi
Good morning Positive Thoughts in Hindi
जिंदगी जितनी मुश्किल होती है
उतनी आसान बनती है,
जितनी नासमझ होती है
उतनी ही समझदार बनती
है
**
नज़रअंदाज़ ज़माने की
बाते हो जाएंगी,
नज़र अपने आप ज़िंदग़ी आ
जाएगी
**
आपके काम की कोई तारीफ
करे ना करे,
मगर काम तारीफ वाला आप
करते रहे
*
बुरा वक्त मेहमान की
तरह होता है,
जिंदगी में आता जाता
रहता है
ये भी पढ़े : Deep Quotes in Hindi
Life Positive Thoughts in Hindi
जो कांच छू लेते है
उन्हें डर काटो का
कैसा,
जो अंधेरो में ही पलते
है
उन्हें डर रातो का
कैसा
*
हिम्मते दुगुनी हो
जाएंगी,
मुसीबते आधी हो जाएंगी
**
तुम्हारी सोच जैसी है,
बस तुम्हारी ज़िन्दगी
भी वैसी है
**
ज़रूरी नही ठोकर से सब
टूट जाता है,
कभी कभार ठोकर इंसांन
को
मजबूत करने का काम
करती है
ये भी पढ़े :Good morning vichar
Positive Hindi Thoughts
जिसकी फितरत समंदर सी
होगी,
वो ना गमो की लहरों से
उफनेगा
ना मुश्किलो के तूफान
से डरेगा
**
आप ऐसे उठे कि कोई गिर ना पाए,
आप ऐसे चले कि कोई
रुका ना पाए
*
हार के डर से जो आगे
निकलेगा,
साहब वही तो जीत तक
पहुँचेगा
**
पानी जैसे बनो कि औरो
में भी घुल जाओ,
और खुद में भी औरो को
घुला लो
ये भी पढ़े : Success Motivational Shayari
Positive Thoughts Hindi Mein
गमो को इतना गौर से मत देख लेना,
कि खुशयो की पहचान
करना भारी पड़ जाए
*
मेहनत के पाव जितना
पसारोगे,
मंज़िलो की चादर उतनी
छोटी ना पड़गी
*
कदमो के नीचे चाहे
कितनी ही थकान रहे,
आपके लबो पे फिर भी
मुस्कान रहे
**
अधूरे मन से की गई
मेहनत,
कभी पूरा मुकाम दे ही
नही सकती
ये भी पढ़े : Motivation shayari in Hindi
positive Thoughts in Hindi for Students
वक़्त का क्या है एक दिन बदल जाएगा
,
कदमो को तेरे एक दिन
रास्ता मिल जाएगा
**
चार दिन की जिंदगी है
साहब .
जितना हसके जी जाएगी
उतना आसान बनती चली
जाएगी
*
ये जो मन होता है ,
इसीसे ही साहब हमारा
आपका जीवन होता है
*
शिकवे हम जीवन से
लगाये बैठे है ,
तभी रिश्ता खुशियों से
गवाए बैठे है
ये भी पढ़े : Life Quotes in hindi
Positive Thoughts in Hindi for Success
समय कहा एक जैसा होता है ,
मगर जो रिश्ता जीने से
रखा करता है
**
लड़ाई जब जिंदगी से
होती रहेगी ,
खुशिया है कि
मुश्किलें होती रहेंगी
**
रब जो देता है पूरा
देता है ,
हमारी ख्वाहिशो का
सिलसिला इसे अधूरा कर देता है
**
ये जो हौसलों की चढाई
हुआ करती है ,
यही बुलन्दियो को जमीन
पे लाया करती है
ये भी पढ़े : Deep Quotes in Hindi
Success Positive Hindi Thoughts
इतना मुस्कुराना है ,
कि मुश्किलों को
खुशियों में बदल जाना है
**
इरादे जितने सुस्त
रहेंगे ,
उतना रफ्तार कदमो में
ना लगने देंगे
**
कदम जो थम जाया करते
है ,
बस उन्हें ही मंजिले
दूर नजर आया करती है
*
हसने पे कोई टैक्स ना
हुआ करता है ,
फिर भी हमे देखो हसना
भारी पड़ा करता है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational quotes in Hindi
Good morning Positive Thoughts in Hindi
आँखे जो कल को देखा
करती है ,
वही अश्को से भरी रहा
करती है
**
तुफानो से जो जूझने की
जो क्षमता रखते है ,
उनके हौसले ना किसी
वक़्त का इंतजार करते है
*
जो हिम्मतो की नौका पे
सवार है ,
उसके पास हसने के मौके
हजार है
**
खुशिया कभी खत्म ना
होती है,
हँसना हम ही बन्द कर
दिया करते है
**
ज़िन्दगि वो तोहफा है,
जिसकी हम जितनी कीमत
जान जांएगे,
उतना वो बेशकीमती हो
जाएंगी
Life Positive Thoughts in Hindi
जब उजाले अंतर में रहते है,
बाहर के अंधेरे भटकाया
ना करते है
*
तब जाके हिम्मतो की
आवाज़ सुनाई देती है
**
जो हस्ते रहते है ,
उन्हें मुश्किलें के
कांटे कहा चुभा करते है
**
जहा जीने की कसक रहा
करती है ,
वहा ना जीने में कसर
रहा करती है
ये भी पढ़े : Best Motivational lines in Hindi
Positive Hindi Thoughts
माना की मुश्किलें
जीवन में हजार है ,
फिर भी शिकवे करना
समझदारी नहीं है
**
भरोसा खुद पर चलना
सिखाएगा ,
औरो से उम्मीद तो
खामखा लाचार कर जाएगी
**
जो हीरा होगा वो धूप
में भी काला ना पड़ेगा ,
जो कोयला होगा वो छाव
में भी काला रहेगा
**
अंदर आग जलाओगे ,
देखना रौशनी को बाहर
तक महसूस करोगे
ये भी पढ़े : Life quotes in Hindi 2 Line
Positive Thoughts Hindi Mein
मन जितना समन्दर हो
जाएगा ,
उतना उसमे सुख दुःख सब
डूब जाएगा
*
कल का इंतजार वही किया
करते है ,
जिनके पास आज में जीने
का इंतजाम ना रहा करता है
**
जिंदगी का मिलना कोई बड़ी बात नहीं है ,
उसे शिद्दत से जीना हर
किसी के बस की बात नहीं है
**
बिना चले रास्ते ना
मिला करते है ,
जो हस्ते नहीं है वही
साहब जिंदगी से गिला करते है
**
ये तो जिंदगी का फलसफा
हो गया है ,
कभी खुशिया कभी गम
कौन सा पहली दफा हो
गया है
ये भी पढ़े : New Motivational quotes in Hindi
positive Thoughts in Hindi for Students
वक़्त का क्या भरोसा कि
कब पलट जाएगा ,
उसे कहा धज्किया महसूस
होंगी
सारथी जिसका उपरवाला
बन जाएगा
*
मुट्ठी में जब इरादे आ
जाते है ,
कदमो के नीचे कामयाबी
आ जाती है
*
सफर जिंदगी का सुहाना
ही होता है ,
बस हमारा ही ना चलने
का बहाना होता है
संघर्ष में इतनी ताकत
होती है ,
कि हमारी हिम्मतो को
और मजबूत कर देती है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Positive Thoughts in Hindi for Success
ये जो जिंदगी के रास्ते होते है ,
चलते चलते ही बना करते
है
*
हसने पे कोई टैक्स ना
देना होता है ,
फिर भी हर कोई हसने
में कंजूसी किया करता है
**
मन की शांति लगती है ,
तब जाके मुश्किलों की
आवाज़ ना आया करती है
**
बदलाव जब खुद में हो जाता है ,
दिखाई जमाने में दिया
करता है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Success Positive Hindi Thoughts
रिश्ता जो खुद से रखना
सीख जाते है ,
उन्हें कहा यारी जमाने
की सताया करती है
*
वो ख्वाहिशे जिंदगी के
लिए जहर हो जाती है ,
जो वक़्त के साथ बढती
चली जाती है
*
जब तक वास्ता जमाने की बातो से रहता है ,
कहा रास्ता सामने
दिखाई देता है
**
मुश्किल है जिंदगी तो
आसान बनाइए ,
कांटे है राह में तो
फूल की तरह चलना सीख जाइये
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Good morning Positive Thoughts in Hindi
जिंदगी अगर ठोकर देती
है ,
तो रास्ता भी देती है
अगर धोखा देती है
तो मौका भी देती है
**
जो रिश्ता खुद से रखते
है ,
वो ना जमाने के साथ के
लिए तडपा करते है
*
सांसे तो बस जिंदगी का
हिस्सा होती है ,
जीने के लिए असल में
जरूरत ज़ज्बे की होती है
*
हुनर अकेले चलने का जब आ जाएगा,
तब महफिले आगे नहीं
पीछे चला करती है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Life Positive Thoughts in Hindi
मन का कोना कोना जिनका साफ़ हो
जाता है ,
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
उम्मीद करते है कि
आपको Positive Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा ,
तो कृपया इस पोस्ट को
अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Positive
Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज
भी .शेयर कर सकते है। Positive Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
New Motivational quotes in Hindi
Best Motivational lines in Hindi
Motivational thoughts in Hindi for Students