नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । जीवन उतार चढ़ाव का नाम है , जहा कभी मुश्किलों तो कभी खुशियों की दस्तक होती रहती है , मगर अगर इरादा पक्का है तो हमे चलने से कोई ना रोक सकता है , बस ज़रूरत होती है अपनी अंदर की हिम्मतों को बाहर लाने की , जो ऐसा कर जाता है उसे कभी भी ज़िंदगी मजबूर ना कर पाती है और खुशियों का बसेरा उसकी ज़िंदगी में हमेशा के लिए हो जाता है। बस यही बाते समझाने का काम का Great Shayari in Hindi ये पोस्ट करेगी। अगर आपको Great Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Great Shayari in Hindi
कोशिशो की गलियों
में रोज़ निकलना है ,
हार चाहे कितना ही
गुमराह करे
मुकाम के चौराहे पर जरूर
पहुचना है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
जहा जीतने की जिद
हुआ करती है ,
वहा नाकामियों की
जिद एक ना चला करती है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
खुशियों से ताल्लुक बस उनका ही
बना रहता है ,
जिनका मन ना किसी से
बंधा रहता है
जहा ललक उड़ने की हुआ
करती है ,
वहा ना कोई पिंजरा आड़े
रहा करता है
ये भी पढ़े : Important quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
ये जो ख्वाहिशो की
दल्दले होती है ,
इन्सान का पैर भी
सबसे ज्यादा यही आके फंसा करता है
Great Two Line shayari in Hindi
आंधिया तो मुश्किलों
की चलती रहती है ,
आपकी खुशियों की
पतंग क्यू ना उड़ा करती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes
Great Shayari in hindi on Life
जो खुद के साथ वक़्त गुज़ारा करता
है ,
उसका काँटों का सफर
भी सुहाना रहा करता है
**
रास्ते जिंदगी के यूही पार ना
होते है ,
उन्हें ना सफर भारी
लगता है
कदम जिनके चलने के
लिए बेकरार रहते है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
जो अपने मन की
रखवाली किया करते है ,
उनकी खुशियों पे कभी
ताला ना लगा करता है
ज़रूरत हसने की है ,
ना की फ़िज़ूल इच्छाए
करने की है
ये भी पढ़े : Good thoughts quotes in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
वो जिंदगी ही क्या , जो धूप में
ना रही हो
वो हिम्मते ही क्या
, जिसने मुश्किलें ना सही हो
मुस्कराहट का हथियार
ले, मुश्किल वक़्त में चलते जाना है
अँधेरा अपने अंदर का
बुझा , उमीदो की रौशनी में निकलते जाना है
ये भी पढ़े : Deep quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
हसरते जहा कम हो जाती है ,
वहा ना कमी हंसी में
रहा करती है
जहा सुन्दरता नजरो
में होती है
वहा तस्वीर जिंदगी
की बेहतर ही दिखा करती है
ये भी पढ़े : Nice thought in hindi
Great Shayari in Hindi
हालात चाहे जो परोसते जाए ,
आप उन्हें स्वाद से
ही चखा करे
वक़्त चाहे कितना ही
सख्त क्यू ना हो ,
खुश रहने का खुद से वादा रखा करे
**
जिंदगी अपने आप बन जाती है ,
बस जब तक बिगडती
नहीं है
कहा उसकी मन की हो
पाती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
कष्टों का क्या है ,
ये तो आते जाते रहते है
जो रब के भरोसे चलते
है ,वो ना किसी गम से घबराते है
हार जीत में ,खुद ब
खुद बदल जाती है
ये वक़्त की रुकावट एक
दिन खुद ही साथ निभाती है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
ये जो जिंदगी होती है ,
जितना हमे खुरचती
जाती है
उतना जीने की उमंग
उसमे से निकलती जाती है
ये भी पढ़े : Important quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
हर कोई अपनी जिंदगी
का मालिक है ,
फिर भी जीने के लिए
देखो किसी और के भरोसे है
Great Two Line shayari in Hindi
ये भी पढ़े : Hindi Quotes
Great Shayari in hindi on Life
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
अंदर से जो मजबूत
रहा करते है ,
उन्हें कहा चुनोतिया
मजबूर किया करती है
*
आज को ऐसे जीना है,
जैसे कल कभी आएगा नहीं
पीछा मंजिलो को ऐसा करना है ,
कि हार का फर्क पड़ना ही बंद हो जाये
ये भी पढ़े : Good thoughts quotes in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
कदम जो रोज़ चला करते है ,
उन्हें ही एक रोज़ सफलता
मिला करती है
ये भी पढ़े : Deep quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
जिंदगी अगर जंग है ,
तो हथियार इरादों को
बना लीजिये
अकेले कभी अगर पड़ने
लग जाओ
तो साथी उस रब को
बना लीजिये
ये भी पढ़े : Nice thought in hindi
Great Shayari in Hindi
हौसले जहा उड़ने वाले होते है ,
वहा कद आसमा का
फ़िज़ूल लगा करता है
जहा हार सताया ना
करती है
बस वही रिश्ता जीत
से बना करता है
हिम्मतो की नाव में
सवार होकर ,
दरिया मुसीबतों का
पार करना है
हालात चाहे कितना ही
अपनी चलाए
हर हाल में खुश रहने
के लिए खुद को तैयार करना है
ये भी पढ़े : Nice thought in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
जो आँखे उमीदे देखा
करती है ,
उनकी पलको पे ना
उदासिया रहा करती है
माना की कुदरत के
आगे किसी की ना चला करती है ,
मगर आप अपनी चलाना
ही छोड़ दे
ये तो सरासर आपकी
गलती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
ये जिंदगी के रंग
कभी फीके ना पड़ते है ,
जहा चाह जीने की
बरकरार रहती है
वहा ये उतने ही गहरे
निकला करते है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
सुख भी अंदर है , दुःख भी अंदर है
आपको क्या चाहिए ,
ये बस आपपर निर्भर है
ये भी पढ़े : Important quotes in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
अरमान कहा आजतक, कभी
किसी के पूरे हुए है
जिंदगी पूरी हो जाती
है , मगर ये कहा किसी के खत्म हुए है
ये भी पढ़े : Great quotes
Great Shayari in hindi on Life
वक़्त बदलते देर ना लगा करती है ,
फिर भी इन्सान की
हस्ती
गुरूर अपने अच्छे
वक़्त का किया करती है
ये भी पढ़े : Great quotes
Great Shayari in Hindi
मन की शांति लगा
करती है ,
तब जाके मुश्किले
शोर करना बंद किया करती है
ये भी पढ़े : Great quotes
Great Two Line shayari in Hindi
उलझकर जो सुलझ जाते है,
वो कहा हालातो के
गुलाम बन पाते है
जो डरा ना करते है
बदलती जिंदगी से
उनके ही इम्तिहान एक
दिन परिणाम लेके आते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes
Great Shayari in hindi on Life
दर्द मे जिन्हें
मुस्कुराना आया करता है ,
उनका ना कोई वक़्त
दिल दुखाया करता है
जो अपने मन का मालिक
हो गया है ,
बस वही जीने में
माहिर हो गया है