नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । जीवन उतार चढ़ाव का नाम है , जहा कभी मुश्किलों तो कभी खुशियों की दस्तक होती रहती है , मगर अगर इरादा पक्का है तो हमे चलने से कोई ना रोक सकता है , बस ज़रूरत होती है अपनी अंदर की हिम्मतों को बाहर लाने की , जो ऐसा कर जाता है उसे कभी भी ज़िंदगी मजबूर ना कर पाती है और खुशियों का बसेरा उसकी ज़िंदगी में हमेशा के लिए हो जाता है। बस यही बाते समझाने का काम का Hindi Shayari on Life in Hindi ये पोस्ट करेगी। अगर आपको Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Shayari on Life in Hindi
हर पल में जिंदगी
हुआ करती है ,
कल –कल तो इन्सान
यूही कहे जा रहा है
ये जो मन के गड्ढे
हुआ करते है ,
यही खुशियों के आड़े
आया करते है
ये भी पढ़े : Motivational Suvichar in Hindi
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
खुद में वो बदलाव लाना है ,
जो आप औरो में देख
रहे हो
खुदही वो रास्ता
बनाना है
जिसपे आप चलने की
सोच रहे हो
बस थोडा सा हौसला होना
चाहिए ,
ताकि सफर जिंदगी का
आसान बन सके
ये भी ज़रूर पढ़े : Aaj ka Motivational Vichar
Shayari on Life in hindi Two Lines
जो दर्द में रहना सीख जाते है,
उनके पास ना लम्हे
जिंदगी के कम पड़ा करते है
गमो पे चलकर ही , खुशिया नजर आती है
ठोकरों से आगे बढ़कर
ही , मंजिले करीब आती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life suvichar in Hindi
Shayari on life in hindi 2 Line
जो रब के सहारे हो
जाता है ,
वहा हर गम खुद ब खुद
किनारे हो जाता है
जहा उड़ने का ज़ज्बा
हुआ करता है ,
वहा फर्क ना आसमान
की ऊँचाई का रहा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivation shayari in hindi
Famous Shayari on life in Hindi
खुश रहना एक कला
होती है ,
कहा हर कोई इसमें
माहिर हुआ करता है
क्या नहीं मिला ये
सोचना छोड़ ,
क्या मिला है , गौर
इस्पे करना है
जिंदगी तो खुद ब खुद
रास्ता बनाएगी
बस गड्ढे अरमानो के
भरना है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational lines in Hindi
Hindi Shayari on Life in Hindi
जहा विचारो की शांति
रहती है ,
वहा ना आवाज़ तकलीफों
की आया करती है
जो दलदल में भी खिल
जाते है ,
वही असल में कमल
कहलाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational quotation in hindi
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
जो अपनी चमक से चमका करता है,
उसपर ना धूल वक़्त की
पड़ा करती है
कदम जिनके साथ हो
जाते है ,
कामयाबी ना उनके हाथ
से छूटा करती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Shayari on Life in hindi Two Lines
चार दिन की जितना जिंदगी हुआ करती
है ,
उतना इन्सान से जीनी
भारी पड़ा करती है
जिन्हें खुद पर
भरोसा हुआ करता है ,
ये भी ज़रूर पढ़े : प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी
Shayari on life in hindi 2 Line
जो जितना खुदा के
करीब हो रहा है ,
उससे उतना खुशिया
दूर ना जाया करती है
कष्टों से गुजरकर ही
, हिम्मते हाथ में आया करती है
जब तक गमो की आंधिया
ना हो ,
जिंदगी ना खुशियों
की बरसात लाया करती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Famous Shayari on life in Hindi
मन जो खिला खिला
रहता है,
उसके लिए जीवन ना
कभी अँधेरा लाया करता है
हौसला जिनका आसमान
होता है ,
उनके ही कदमो के नीचे मुकाम होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Zindagi Shayari in Hindi
Hindi Shayari on Life in Hindi
जहा फर्क ख़ुशी गम में ना समझा
जाता है ,
उस जीवन में कभी
हलचले ना आया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Hindi Motivational Thought
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
जो खुदसे हार जाते है ,
वही मुश्किलों से
मात खाया करते है
खुद पर इतना भरोसा
करना है ,
कि जिंदगी की
परिस्थितिया धोखा देना ही बंद कर दे
ये भी पढ़े :Life Motivation Shayari
Shayari on Life in hindi Two Lines
ये जो जिंदगी की उलझने हुआ करती
है ,
यही हमे सुलझने का
मौका दिया करती है
काँटा भी लगता है ,
और फूल भी मिलता है
ये सफर जीवन का , यूही
ना गुज़रा करता है
ये भी पढ़े : hindi motivation thought
Shayari on life in hindi 2 Line
संघर्ष से गुजरकर ही , रास्ते
मिला करते है
देखो ना काँटों के
बीच में रहकर ही , फूल खिला करते है
ये जो मन की दौलत हुआ करती है ,
कभी जिंदगी को
खुशियों से खाली ना होने दिया करती है
ये भी पढ़े : hindi motivation thought
Famous Shayari on life in Hindi
ये भी पढ़े : motivational message in hindi
Hindi Shayari on Life in Hindi
जो अरमान साथ लेकर
चलते है ,
उनके ही रास्ते कठिनाइयों
से होकर गुज़रा करते है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
जब तक हमे चलना ना आता है ,
ठोकरे हमारा कुछ ना
बिगाड़ सकती है
ये भी पढ़े : Motivational Status in Hindi 2 Line
Shayari on Life in hindi Two Lines
खुद पर यकीन , खुद पर ऐतबार करो
जी लो आज में , ना कल का इंतजार करो
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
Shayari on life in hindi 2 Line
ख्वाहिशो का ढेर जहा लगा रहता है
,
वहा नजर ना जिंदगी
आया करती है
ये भी पढ़े : hindi motivation thought
Famous Shayari on life in Hindi
मन जिनका हमेशा खिला
रहता है ,
खुशियों का रास्ता
उन्हें हमेशा मिला रहता है
ये भी पढ़े : Motivational Status in Hindi 2 Line
Hindi Shayari on Life in Hindi
अगर मुश्किलें सवाल
है ,
तो हिम्मते जवाब हुआ
करती है
ये भी पढ़े : Motivational Status in Hindi 2 Line
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
ये जो वक़्त के धोखे
हुआ करते है ,
यही हमे खुद पर यकीन
करना सिखाया करते है
ये भी पढ़े : Motivational Status in Hindi 2 Line
Shayari on Life in hindi Two Lines
Shayari on life in hindi 2 Line
कल का इंतजार उन्हें
ही सताया करता है ,
जिन्हें मज़ा आज में
जीने का ना आया करता है
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
Famous Shayari on life in Hindi
![]() |
ये जो वक़्त के दवाब होते है ,
यही कोयले से हीरा
बनाने का काम किया करते है
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-