Read Heart Touching Shayari, Beautiful Shayari, Best Shayari
Latest Hindi Shayari
Shayri in Hindi | तुम्ही को मैंने चाहा है
अर्ज़ किया है-
Read Life Shayari
Latest Hindi Shayari
Shayri in Hindi | तुम्ही को मैंने चाहा है
अर्ज़ किया है-
तुम्ही को मैंने चाहा है,
तुमको ही अपना बनाया है .
इतना सब जानते हुए भी ,
तुमने मुझे बहुत सताया है .
तुमको ही अपना बनाया है .
इतना सब जानते हुए भी ,
तुमने मुझे बहुत सताया है .
आज कल के लोग
अपनी आँखों में आंसू
और दिल में दर्द
लिए घूमते है
*********
एक जिन्द के समान
होते है माँ-बाप
जो भी बच्चा हुक्म
करता है
उसे वो हर तरह से
पूरा करते है
Hindi Me Shayari | Hindi Shayari Sad
Hindi Sad Shayari | किसी अजीब चीज़ का होने पे
अर्ज़ किया है-
किसी अजीब चीज़ का होने पे,
डर का लगना Natural है .
डर होता है मन का वहम ,
होता ना ये REAL है .
डर का लगना Natural है .
डर होता है मन का वहम ,
होता ना ये REAL है .
हम किसी का बुरा
करले तो कोई नहीं
मगर जब दुसरे हमारा
बुरा करते है
तो हमे बुरा लगता है
*********
हर किसी ने हर किसी
से
उम्मीद लगा रखी है
तभी तो सबने अपनी
खुशिया
बड़ी दूर भगा रखी है
Hindi Love Shayari | Sad Shayari Hindi Me
Hindi Shayari Photos Download | मेरी दीवानगी ही ऐसी है
अर्ज़ किया है-
मेरी दीवानगी ही ऐसी है,
मेरी दीवानगी ही ऐसी है,
कि तुम भूल नहीं पाओगे।
कुछ दिन दूर रहकर भी ,
वापिस मेरे पास ही आओगे।
माँ-बाप बेशक खुद
गरीब हो
मगर बच्चे को गरीबी
का
एहसास तक नहीं होने
देते
*********
खुशियों की झोली
लेकर
मैं बिंदास निकलता
हु
जो भी मिले रास्ते
में
थोड़ी खुशिया निकाल
उन्हें दे देता हु
Latest Shayri in Hindi | दिल में मेरे तुम्हारे लिए बेहद प्यार है
अर्ज़ किया है-
दिल में मेरे तुम्हारे लिए बेहद प्यार है,
तुम चले गए फिर भी इसे इंतज़ार है।
कही भी चले जाओ तुम,
ढूंढ कर ले आऊंगा
कितना भी आगे बढ़ जाओ,
वापिस मोड़ ले आऊंगा।
Read Life Shayari
तुम चले गए फिर भी इसे इंतज़ार है।
कही भी चले जाओ तुम,
ढूंढ कर ले आऊंगा
कितना भी आगे बढ़ जाओ,
वापिस मोड़ ले आऊंगा।
Read Life Shayari
***********
क्या आपने सांस लेना
छोड़ दिया
अगर नहीं तो फिर
अपना काम करना क्यू
छोड़ दिया
***********
हम दूसरों को
जानते-जानते एक दिन
खुद से ही अनजान हो
जाते है
Read Zindagi Shayari
Hindi Me Latest Shayari | 2 Lines Shayari Hindi MeHindi Shayari Hd Images | समय गुज़र गया मगर प्यार वही है
अर्ज़ किया है-
समय गुज़र गया मगर प्यार वही है ,
तेरे-मेरे इश्क़ की दासता अनकही है।
दूर जाकर भी हम दूर ना जा सके ,
क्यूंकि मैं तेरे लिए और तू मेरे लिए सही है।
तेरे-मेरे इश्क़ की दासता अनकही है।
दूर जाकर भी हम दूर ना जा सके ,
क्यूंकि मैं तेरे लिए और तू मेरे लिए सही है।
*********
दर्द सबको होता है
बस कोई अपना दर्द
दिखा देता है
तो कोई छुपा लेता है
*******
आपकी मुस्कान आपसे
कोई नहीं छीन सकता..
सिवाय आपके
Hindi Me Shayari | Shayari Hindi Me
Shayri in Hindi | सिर्फ तुम्ही को चाहता है ये दिल
अर्ज़ किया है-
सिर्फ तुम्ही को चाहता है ये दिल,
क्यूंकि तुम ही हो इसके काबिल।
किसी और का ना इस दिल पे हक़ होगा ,
कभी किसी और से हमें ना इश्क़ होगा।
क्यूंकि तुम ही हो इसके काबिल।
किसी और का ना इस दिल पे हक़ होगा ,
कभी किसी और से हमें ना इश्क़ होगा।
हैरत होती है मुझे
कुछ लोगों पर
जो वफ़ाओ की बाते
करते-करते
बेवफा हो गए
Hindi Me Shayari | Shayari Hindi Me
Shayri in Hindi With Images | मंज़िल को तो एक दिन मिल ही जाना है
अर्ज़ किया है-
मंज़िल को तो एक दिन मिल ही जाना है ,
इसका मकसद तो बस राही को तपाना है।
जितना राही राहों की मुश्किलों में तपेगा ,
उतना सोने की तरह हमेशा चमकेगा।
************
इसका मकसद तो बस राही को तपाना है।
जितना राही राहों की मुश्किलों में तपेगा ,
उतना सोने की तरह हमेशा चमकेगा।
************
मन पे लगने वाली चोट
का दर्द
तन पे लगने वाली चोट
के
दर्द से कही अधिक
होता है
Hindi Me Shayari Hd images | Shayari Hindi Me
Shayri in Hindi | सच्चाई के रास्ते में
अर्ज़ किया है-
सच्चाई के रास्ते में ,
परीक्षाएं तो होती है।
अव्वल वो है आता ,
जिसकी हिम्मत ना कम होती है।
*************
परीक्षाएं तो होती है।
अव्वल वो है आता ,
जिसकी हिम्मत ना कम होती है।
*************
किसी के समझाने से
कोई नहीं समझता
मगर वक़्त सबको
समझाने
का हुनर रखता है
Hindi Me 2 Lines Shayari | Shayari Hindi Me
Shayri in Hindi | कुछ करने का जज़्बा लिए
अर्ज़ किया है-
कुछ करने का जज़्बा लिए ,
कोशिशों के कदम चलते रहो।
जब तक मंज़िल ना दिखे ,
राह के काटे ख़ुशी से सहो।
*********
कोशिशों के कदम चलते रहो।
जब तक मंज़िल ना दिखे ,
राह के काटे ख़ुशी से सहो।
*********
प्रयास में ही
सफलता की आस होती है
2 Lines Hindi Me Shayari | Shayari Hindi Me
Shayri in Hindi | जो लोग मेहनत करने से कतराते
अर्ज़ किया है-
जो लोग मेहनत करने से कतराते,
वो किस्मत को नाम धरते है।
एक बार कोशिश करने के बाद वो ,
दोबारा ना कोशिश किया करते है।
**********
वो किस्मत को नाम धरते है।
एक बार कोशिश करने के बाद वो ,
दोबारा ना कोशिश किया करते है।
**********
जितनी सुविधाए बढती
है
उतनी ही सहने की
शक्ति घटती है
***********
इंसान की सोच तब तक
नहीं बदल सकती
जब तक वो खुद
अपनी सोच ना बदल ले
.
Keep reading more Hindi Me Shayari | Shayari Hindi Me