Read Fathers Day Shayari, Maa Shayari, Daughters Day Shayari
Teachers Day Shayari in Hindi | Parents के बाद जिनका है स्थान
अर्ज़ किया है-
Parents के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके Future की कमान .
जो जमाये Parents की तरह हक ,
वो है हमारे Respected अध्यापक .
********
हाथों में जिनके Future की कमान .
जो जमाये Parents की तरह हक ,
वो है हमारे Respected अध्यापक .
********
आपको हमने इतना
सताया
फिर भी आपको कभी
गुस्सा ना आया
अपना पूरा कर्त्तव्य
निभाते हुए
अनुशासन का हमे पाठ
पढाया
Best Teachers Day Shayari | Teachers Day Shayari in Hindi Font
Teachers Day Shayari With Images | मेहनत की राह पर चलना सिखाते है
अर्ज़ किया है-
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है ,
जुनून की आग में जलना सिखाते है .
जिनको कितना सताले कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चो में सफल इंसान ढूंढते.
जुनून की आग में जलना सिखाते है .
जिनको कितना सताले कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चो में सफल इंसान ढूंढते.
***********
मात-पिता के बाद जो
हमे दुआ
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक
जिनको आदत
है हमारी बेतुकी
बातें सहने की
Teachers Par Shayari | Teachers Day Shayari in Hindi With Images
Latest Teachers Day Shayari | शिक्षा देना जिनका नाम है
अर्ज़ किया है-
शिक्षा देना जिनका काम है,
जो कभी ना करे आराम है .
ये बातें है मेरे Teachers की ,
आज जिनको मेरा प्रणाम है .
**********
जो कभी ना करे आराम है .
ये बातें है मेरे Teachers की ,
आज जिनको मेरा प्रणाम है .
**********
हमारी ज़िन्दगी
माता-पिता
का दिया एक उपहार है
मगर अध्यापक की
शिक्षा के बिना
ये उपहार भी बेकार
है
Teachers Day Shayari With Hindi Images | Teachers Day Shayari in Hindi Font
Teachers Day Shayari With HD Hindi Images | वो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपाते
अर्ज़ किया है-
वो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपाते,
उस पर पुरजोर मेहनत कर किसी काबिल बनाते .
उन्हें बेहद ख़ुशी का एहसास होता है तब ,
जब बच्चे उनके उनसे आगे बढ़ जाते .
************
उस पर पुरजोर मेहनत कर किसी काबिल बनाते .
उन्हें बेहद ख़ुशी का एहसास होता है तब ,
जब बच्चे उनके उनसे आगे बढ़ जाते .
************
2 काम अपनी ज़िन्दगी
में करने से बचना
एक अपने माँ-बाप को
ना रुलाना
दूसरा अपने
अध्यापकों को मत सताना
2 Lines Teachers Day Shayari | Teachers Day Shayari in Hindi
Teachers Day Shayari | हमेशा चिंता में आप हमारे रहते
अर्ज़ किया है-
हमेशा चिंता में आप हमारे रहते,
कुछ भी बोले आपसे, पर आप कुछ ना कहते
देते है अपने Students को एकदम निखार ,
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार .
*********
कुछ भी बोले आपसे, पर आप कुछ ना कहते
देते है अपने Students को एकदम निखार ,
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार .
*********
हर ख़ुशी हर तरक्की
मिले आपको
सबसे प्यार अध्यापक
का इनाम
भी जाता है आपको
HAPPY TEACHERS DAY..!!!
2 Lines Teachers Day Shayari | Teachers Day Shayari in Hindi
Teachers Day Shayari | हमें सिखाते अच्छी बातें
अर्ज़ किया है-
हमे सिखाते अच्छी बाते ,
चाहे हम उन्हें कितना सताते .
देते झोली भर-भर ज्ञान ,
ताकि कोई Student ना रहे अनजान .
***********
चाहे हम उन्हें कितना सताते .
देते झोली भर-भर ज्ञान ,
ताकि कोई Student ना रहे अनजान .
***********
शिक्षा की कद्र करना
सिखाते हो
जीवन को कैसे जीना
बताते हो
अपने कर्तव्यों से
कभी विमुख नहीं होते
चाहे बच्चे आपको
कितना ही सताते हो
Teachers Day Shayari | Teachers Day Shayari in Hindi
Best Teachers Day Shayari in Hindi | Discipline में रहना जिन्होंने सिखाया
अर्ज़ किया है-
Discipline में रहना जिन्होंने सिखाया ,
मेहनत-ईमानदारी का पाठ पढाया .
वो है हमारे सर्वश्रेष्ठ अध्यापक ,
उन अध्यापकों का शुभदिन आज आया .
HAPPY TEACHERS DAY..!!
*******
मेहनत-ईमानदारी का पाठ पढाया .
वो है हमारे सर्वश्रेष्ठ अध्यापक ,
उन अध्यापकों का शुभदिन आज आया .
HAPPY TEACHERS DAY..!!
*******
अगर अध्यापक ना होते
तो इंसान का सही
सांचे
में ढलना मुश्किल हो
जाता
HAPPY TEACHERS DAY..!!
Happy Teachers Day Wishes | Happy Teachers Day Shayari in Hindi Font
Happy Teachers Day Shayari SMS | माता-पिता के बाद जिनका स्थान है
अर्ज़ किया है-
माता-पिता के बाद जिनका स्थान है,
उनका चरित्र उत्तम और महान है .
ऐसे महान गुरुओ को मेरा नमस्कार,
जिनके लिए हर बच्चा समान है .
*************
उनका चरित्र उत्तम और महान है .
ऐसे महान गुरुओ को मेरा नमस्कार,
जिनके लिए हर बच्चा समान है .
*************
अध्यापक एक अध्यापक
नहीं
मित्र भी है
मार्गदर्शक भी है
और ज़रुरत पड़ने पर माता-पिता
भी है
Happy Teachers Day Wishes in Hindi | Teachers Day Par Shayari in Hindi
Teachers Day Par Shayari | ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर
अर्ज़ किया है-
ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर.
कोशिश पूरी रहती TEACHERS की ,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर .
***********
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर.
कोशिश पूरी रहती TEACHERS की ,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर .
***********
जीवन में जो सही राह
दिखाए
उस राह में जो चलना
सिखाये
माता-पिता से जो
पहले आये
वो मेरा शिक्षक
कहलाये
Teachers Day Shayari Hindi Me | Teachers Day Shayari in Hindi
Teachers Day Shayari Image in Hindi | कुछ भी समझाने में पूरा जोर लगते
अर्ज़ किया है-
कुछ भी समझाने में पूरा जोर लगाते,
जब तक ना समझे बच्चा समझाते चले जाते .
बच्चे की भविष्य की रहती है जिनको चिंता ,
ऐसा ही होता है गुरु और शिष्य का रिश्ता .
*************
जब तक ना समझे बच्चा समझाते चले जाते .
बच्चे की भविष्य की रहती है जिनको चिंता ,
ऐसा ही होता है गुरु और शिष्य का रिश्ता .
*************
गुरु तो वो महान इंसान है
जो बच्चे के भविष्य
को
अच्छा करने में लगा
देता जान है
Teachers Student Shayari in Hindi | Teachers Day Shayari in Hindi
Happy Teachers Day Shayari Wishes| आप और सुनार एक जैसे हो 
अर्ज़ किया है-
आप और सुनार एक जैसे हो ,
सारे जतन लगाते हो .
जैसे सुनार सोने को है निखारता,
आप हमें निखारते हो .
***************
सारे जतन लगाते हो .
जैसे सुनार सोने को है निखारता,
आप हमें निखारते हो .
***************
हर तरह से अपना
वो
कर्त्तव्य निभाता
बच्चों रुपी कलि को
एक उपयोगी फूल बनाता
Teachers Day Shayari Wishes SMS | Teachers Day Shayari in Hindi