Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of motivational Lines in Hindi . I hope , you will like this motivational Lines in Hindi post. Send your love ones motivational Lines in Hindi with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational lines in hindi | motivational lines in hindi
अपनी तकदीर से जितना भीड़ जाओगे,
उतना अपनी तकदीर को बदल पाओगे
जीवन चाहे जो परोसे,
आपका ज़ायका ना बिगड़ने दे
आपको चोट नही लगेगी,
आपकी काबिलियत फिर होश में कैसे आएंगी
ज़िन्दगी जब तक दौड़ाएगी नही,
फिर आपको चलना कैसे सिखाएगी
तुम कोशशो के पीछे चलते जाओगे,
कामयाबी तुम्हारे पीछे आती जाएगी
motivational lines in hindi status | motivational lines in hindi for students
ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
मगर इंसान है कि जीने के लिए
2 बार सोचता है
काश में जीयोगे,
तो जीना कभी हकीकत में नही हो पाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
जिन्हें चलने में मज़ा आता है
उन्हें रुकना थकान लगती है
मन की जड़े इतनी पक्की हो,
कि जीवन का पौधा आंधियो में भी ना टूटे
इंसांन ये सोच रहा है कि भगवान है या नही,
motivational lines in hindi and english | students motivational lines in hindi
तुम पलट पलटके कल को देख रहे हो,
और देखो ना सामने से आज निकला जाजे रहा है
जीवन बस आज में है,
कल जो था वो गुज़रा वक़्त था
Read Morning Thoughts in Hindi
ये मत सोचो कि तुम कल क्या थे,
ये सोचो कि तुम अब क्या हो सकते हो
जब हौसला ही सिमट जाएगा,
ज़ाहिर है जीवन बिखर जाएगा
ज़िन्दगी भगवान के चिंतन में है,
ना कि ज़माने की चिंता में है
motivational lines in hindi status life | motivational lines in hindi status 2 line
जितना अंदर से कमज़ोर पड़ जाओगे,
मुश्किले उतना बाहर से हावी हो जाएगी
हमारे हाथ मे बस काम करना है,
कामयाब बनाना ज़िन्दगी के हाथ मे है
Read Best Quotes for Life
जीवन जब कठिन नही होगा,
फिर आपको कठोर कैसे करेगा
हौसला ही पस्त पड़ जाएगा,
ज़ाहिर है जीवन हार जाएगा
जीने का बस यही अंदाज़ रहे,
जो मिला है वो सही है
और जो नही मिला वो नज़रअंदाज़ रहे
short motivational quotes in hindi for students | 2 line motivational quotes in hindi for students
आड़े जहा खुदा है ,
वहा मुश्किलें शर्मिंदा है
जब वक़्त की चलती है ,
फिर किसी की ना चलती है
ज़िंदगी हर पल बनती है ,
इंसान है कि टूटकर चूर हो जाता है
मजबूर हो जाओगे तो फायदा उठाया हो जाएगा ,
मजबूत हो जाओगे तो फायदेमंद रहेगा
कोशिशे ज़्यादा कीजिये ,
शिकायते क़म कीजिये।
motivational quotes hindi lines | motivational quotes in hindi short line
भगवान के फैसलों को नाराज़गी नहीं ,
मंज़ूरी चाहिए होती है।
रास्ते इतने सख्त नहीं ,
जितना आप कमज़ोर है
Read Morning Thoughts in Hindi
हथेली की लकीरे आपका नसीब बताती है ,
मगर आप नसीब बदल नहीं सकते ये कहा बताती है
रुकावटे आएगी जीत की राहो में ,
मगर जो चलता जाएगा
वो मंज़िल पाएगा बाहो में
क्यू शर्मिंदा करते हो सपनो को ,
मुश्किल वो नहीं कमज़ोर तुम्हारी कोशिश है
motivational thoughts in hindi and english | motivational thoughts in hindi and english on success
जब सवाल सपनो का हो ,
तो जवाब काम करते जाना है
**
नाकाम इंसान तब होता है ,
जब वो काम को ना कर देता है
मन के पिंजरे से विचारो को आजाद करो ,
ताकि ज़िंदगी खुले आसमान में
पंख पसार पाए
**
इन्तज़ार मत करो दुनिया के ठुकराने का ,
अभी सही वक़्त है भगवान के दर जाने का।
ज़रा सी ठोकर क्या लगती है,
motivational thoughts in hindi two line |motivational quotes in hindi two lines
अगर आप फ़र्ज़ निभाना भूल चुके हो ,
तो आप जीते-जी मर चुके हो।
जो भगवान के दीवाने होते है ,
उनके दिल में कहा ज़माने होते है।
हार के गुलाम बन जाओगे,
फिर कामयाबी के बादशाह कैसे बन पाओगे
जिसने अपने मन को भगवान में उलझा लिया है ,
उसने अपना जीवन आराम से सुलझा लिया है।
ज़िंदगी के बस मोड़ आ जाते है ,
लोगो को लगता है कि रास्ते खत्म हो गए
best motivational lines in hindi | best shayari motivational lines in hindi
चाँद पर ग्रहण अगर लग भी जाता है ,
तो देखो ना वो अगले दिन निकल भी आता है।
Read Morning Thoughts in Hindi
जो गुलाब तोडना जानते है ,
वो कांटो की फिक्र कहा किया करते है।
जो अपने हुनर की कद्र करते है ,
उनके सामने हार भी सिर झुकाती है।
चाहे आपको कुछ हासिल हो या ना हो ,
मगर अच्छे इंसान की डिग्री पे
आपका हक़ ज़रूर हो
विश्वास खुद पर या खुदा पर करे ,
ज़माना तो धोखा देने की आदत से मजबूर है
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | motivational lines in hindi for status
आप औरो को नहीं बदल सकते ,
मगर खुद को बदलकर
औरो में बदलाव ज़रूर लाया जा सकता है
ज़िंदगी पढाई की तरह तब तक कठिन है ,
जब तक वो समझ में नहीं आ जाती
जैसे समंदर में सब मिल जाता है,
वैसे ही आपमें खुशी गम मिलके एक जैसे हो जाये
जो खुद को पढ़ना सीख जाता है,
वो अपनी ज़िन्दगि को आसान कर लेता है
बीते वक़्त को देखते हुए आगे बढ़ोगे ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी गड्ढे में गिरा देगी
motivational lines for students in hindi | motivational lines for life in hindi
खुश रहना ज़िंदगी में optional नहीं होता ,
बल्कि compulsory होता है
नेकी थोडी भी अच्छी है,
मगर उसका गुरूर थोड़ा भी अच्छा नही
अच्छी बाते तो कोई भी कर सकता है ,
मगर सच्ची बातें कहने का दम हर किसी में कहा
कोशिश पूरी कीजिये ,
मगर चिंता तिनका भर भी नहीं
शांति और ख़ुशी भीतर से आती है,
तलाश करने से नहीं।
motivational true lines in hindi | motivational best lines in hindi
चाहे ज़िंदगी आपको कितने ही गम दे ,
आप कोशिश करे कि उसे मुस्कराहट ही दे।
जिसके पास उम्मीदें होती हैं न,
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये,
लेकिन हार नही सकता है।
Read Morning Thoughts in Hindi
बेशक 1 दिन पहुंचना है ,
मगर चलना तो हर दिन ही है।
खुद से खुश रहो ,
औरो से कभी दुःख नहीं मिलेगा
हाय हाय कहने से अच्छा है ,
तक़लीफो को बाय बाय कह देना
motivational quotes lines in hindi | best motivational lines in hindi
![]() |
गमो का गाना आप कितना ही गुनगुनालो ,
मगर ज़िंदगी को शौक ख़ुशी के तरानो का है
**
गम आपको इसलिए ठोक-पीट रहे है ,
ताकि आप अंदर से कच्चे ना रह जाए
फूलो से हटाकर आपको काटो पे चलाया है ,
यक़ीनन भगवान ने
कुछ नया सिखाना चाहा है।
**
ज़िंदगी में कभी दुःख आये ,
तो आँखों की नमी में नहीं
होठो की हसी पर दिखने चाहिए
अगर कुछ करोगे ही नहीं ,
तो कुछ नहीं होगा ,
अगर कुछ थोड़ा बहुत करोगे
motivational lines in hindi for student | motivational lines in hindi shayari
चाहे लोग कितना ही कहे
तुमसे ना हो पाएगा ,
मगर सच तो ये है कि
होगा तो बस तुमसे ही।
**
खुशिया चारो तरफ है,
इंसान आदत से मजबूर देखता एक तरफ है
ना जाने इंसान क्यू
जीने के लिए 2 बार क्यों सोचता है
**
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
इन्सान को ही शिकवे करने से फुर्सत कहा मिलती है
ज़िन्दगी एक सिक्के की तरह है,
जिसमे सुख दुख दो पहलू होते है
motivational lines in hindi for student | motivational lines in hindi shayari
जहाँ ख्वाहिशे खत्म हो जाती है,
वही से तो असल मे ज़िन्दगी शरू होती है
जीतने की ज़िद जितनी ज्यादा होगी,
कामयाबी का मिलना उतना आसान हो जाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
कदम कदम आगे बढ़ते जाना है,
ज़िन्दगी जहा मुड़ाये वहां मुड़ते जाना है
मेहनत के इतने नवाब हो जाओ,
कि कामयाबी गुलाम हो जाये
जो बस मेहनत को थाम लेता है,
वो हार जीत दोनों छोड़ देता है
motivational lines in hindi for success | motivational lines in hindi text
यू थक कर बैठने से काम नही चलेगा,
क्योंकि कठोर रास्ते नही है
तुम्हारा हौसला ही ज़्यादा नरम है
**
जीने का मज़ा दुगुना हो जाता है,
जब जीया मन करके जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जब चलना तुम्हारा फैसला हो जाएगा,
तब फासला मंज़िलो से कम हो जाएगा
**
जितना खुद के नज़दीक रहोगे
खुशिया उतना पास में रहेगी
मन कमज़ोर हो रहा है,
बस इसलिये चलना मुश्किल हो रहा है
best motivational lines in hindi for students | motivational lines in hindi status in hindi
जो मेहन्त का मालिक है,
वो हक़दार मंज़िलो का है
ज़िनदगी तो बदलती हो रहेगी,
तुम्हारा मन एक जैसा रहना चाहिए
जब तादाद हिममतो की बढ़ जाती है,
तब म्हफिल मुश्किलो की लगती है
Read Best Quotes for Life
मुश्किलो से डर कैसा,
ज़रा सी धूप से सूख जाए वो समंदर कैसा
ज़िन्दगी तो हरि भरी ही रहती है
इंसान का मन है जो सूख जाता है
motivational thoughts in hindi for students | motivational thoughts in hindi and english for students
जिनके मन मे रब बस रहता है,
उनका जीवन मुश्किलो में भी नही उजड़ता
ज़िन्दगी 4 दिन की होती है
हम फिर भी 4 लोगो की बातों में आकर
खराब कर लेते है
रास्ते तुम्हे कब तक थकाएँगे,
कभी तो तुम्हारे कदमो की आहट सुनकर डर जाएंगे
शौक जिन्होंने बस जीने का रखा है
उन्होंने शौक से अपनी ज़िंदगी को जिया है
जो चाहिए वो मिलेगा,
बस तुम वो कोशिशें दे देना
जो कामयाबीबी को चाहिए
motivational life quotes for students | motivation line in hindi text
परिस्थितिया चाहे कितना ही तंग करे,
तुम परेशान अपनी मनस्थितियो से मत होना
*
तुम्हारी हिम्मतों की इतनी औकात हो,
कि मुश्किलो की इनके सामने कोई कीमत ना रहे
Read Morning Thoughts in Hindi
दिलमें ज़माना रहेगा,
ज़ाहिर है दिल टुकड़ा टुकड़ा रहेगा
**
जो खुदा से रिश्ता बना लेता है,
उसका नाता ज़िन्दगी से बन जाता है
जब खुदा हमदर्द हो जाता है,
तब मरहम हर दर्द का हो जाता है
motivational quotes in hindi text messages | 2 line motivational quotes in hindi for students
ज़िन्दगी ने सब दिया है फिर भी दरकार है,
दिन कोई एक खराब होता है
इंसान कहता है कि सारी जिंदगी खराब है
इंसान लाचार तन से नही,
जब मन से होता है
तो एक कदम भी नही चल पाता
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िन्दगी के दिये कि इंसान को कदर नही है,
ज़िनदगी के लिये को सिर माथे बैठा रखा है
ज़िन्दगी के इम्तिहान जब तैयारी करके दोगे,
तब इम्तिहान इत्मिहां नही लगेंगे
तुम्हारे पंखों में जितना हौसलो की जान रहेगी,
उतना सफल ज़िन्दगी की उड़ान रहेगी
motivational quotes in hindi short line | motivational thoughts in hindi 2 line
कल का पछतावा करने से बेहतर है,
आज को बेहतर ढंग से जी लेना
**
जब कोशिशें शिद्दत से होंगी,
तब आपको कामयाब बनाने में पूरी कायनात लग जाएगी
मन की नींव जितनी पक्की रहेगी,
ज़िन्दगी की इमारत उतनी टिकी रहेगी
Read Morning Thoughts in Hindi
*
जब कोशिशे ही थक जाएंगी,
फिर कामयाबी तक कैसे पहुच पाएंगी
जुनून वो चीज़ है,
जो चुनोतियो में भी सुकून देता है
motivational lines in hindi status | motivational lines in hindi for students
मुसिबतो की इतनी पहचान मत कर लेना,
कि ज़िन्दगी ही अजनबी लगने लगे
ज़िन्दगी में जब तक चुनोतियाँ नही होंगी,
आपको बेहतर से बेहतरीन कैसे बनाएंगी
जो खुदको सुधारने में लगा है,
उसे औरो में बदलाव से कोई मतलब नही रहता
Read Morning Thoughts in Hindi
जब जीने की कसक रहेगी,
फिर जीने में कोई कसर ना रहेगी
जब सुबह है तो शाम होनी तय है,
जब इंसान है तो इल्ज़ाम लगना तय है
motivational lines in hindi and english | students motivational lines in hindi
मुसिबतो की इतनी पहचान मत कर लेना,
कि ज़िन्दगी ही अजनबी लगने लगे
**
ज़िन्दगी में जब तक चुनोतियाँ नही होंगी,
आपको बेहतर से बेहतरीन कैसे बनाएंगी
जो खुदको सुधारने में लगा है,
उसे औरो में बदलाव से कोई मतलब नही रहता
**
जब जीने की कसक रहेगी,
फिर जीने में कोई कसर ना रहेगी
जब सुबह है तो शाम होनी तय है,
जब इंसान है तो इल्ज़ाम लगना तय है
motivational lines in hindi status life | motivational lines in hindi status 2 line
खूबसूरती जब मन के अंदर रहेगी,
मन के बाहर सब सुंदर दिखाई देगा
**
खुशियो का कोई रास्ता नही होता,
क्योंकि खुश रहना ही रास्ता होता है
जिसका हिम्मतों से वास्ता रहता है,
उसका सफ़र फिर कहा मुश्किल रहता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
पंछी जैसे उड़े बिना नही रह सकता,
आप खुद को ऐसा बनाए
कि जीये बिना ना रह पाए
औरो ने क्या किया तुम्हे इससे क्या करना है,
तुमने क्या किया बस ये पता करना है
short motivational quotes in hindi for students | 2 line motivational quotes in hindi for students
मुश्किले कोई ज़हर नही होती,
जिसे खाकर तुम्हारी ज़िंदगी मर जाए
Read Morning Thoughts in Hindi
**
ज़माने को इतना ही सिर में रखो,
कि वो सिर का दर्द ना बन सके
मुश्किले ताकतवर नही है,
हिम्मते ही तुम्हारी कमज़ोर है
**
ज़िन्दगी इतना देती है फिर भी कोई नाम नही लेता,
ज़िन्दगी ज़रा सा लेती है,
बदनाम हर कोई कर देता है
जिस जीवन मे संगर्ष नही है,
उस जीवन मे सफलता नही है
motivational quotes hindi lines | motivational quotes in hindi short line
ज़िन्दगी एक हकीकत है,
इंसान को ही कल्पनाओ में जीने की आदत है
**
खुद की नज़र में अच्छे बने रहो,
जमाने की नज़र में तो खुद में भी कमिया है
Read Best Quotes for Life
कोई काम बस शुरआत में मुश्किल लगता है,
करते करते ही वो आसान बनता है
**
ज़िन्दगी जब रुलाये तो आप हसके
उसे रुला दे
कष्ट अगर सामने आए है,
तो कदम पीछे हटाना समझदारी नही है
motivational thoughts in hindi and english | motivational thoughts in hindi and english on success
ज़िन्दगी रंगीन ही है,
मन तुम्हारा ही काला है
जीवन मे अगर शान्ति चाहते हो,
तो जब कुछ छिन जाए
उसके लिए शोर मत करना
अगर मुसीबतो का पहाड़ है,
तो उसे हिम्मतों से ही चढा जा सकता है
मुश्किले छोटि बड़ी नही होती,
इंसान की हिम्मते ही छोटी बड़ी होती है
खुशिया जितना बाटोगे उतना बढ़ेंगी,
गम जितना खुद तक रखोगे उतना कम होंगे
motivational thoughts in hindi two line |motivational quotes in hindi two lines
ज़िन्दगी से लिये को भूल जाता है,
ज़िन्दगी को दिए की इंसान गिनती करता है
मन भरके जीना है,
ना कि मन को भरके जीना है
Read Morning Thoughts in Hindi
मुश्किलो को हराना है,
ना कि मुश्किलो से हार जाना है
जिनदगी को जब चलने के लिए रास्ते मिलेंगे,
तब उसका इधर उधर भटकना बन्द हो जाएगा
सँगर्ष अगर थकाता है,
तो जीवन को महान भी बनाता है
best motivational lines in hindi | best shayari motivational lines in hindi
छोटे छोटे कदम ही
बड़ी मंज़िल तक पहुचा देते है
कभी किसी को underestimate मत करना,
यहाँ तक कि तुम्हारी छोटी छोटी कोशशो को भी नही
अपने काम से प्यार करना सीख लो,
क्योंकि वो काम आपको ज़िंदगीभर करना है
ज़िन्दगी उतार चढ़ाव का नाम है,
इन उतार चढ़ावो में जीना तुम्हारा काम है
मुश्किलो के तूफान तो आते रहेंगे,
आप खुद को पत्ता बनाएंगे तो कही के ना रहेंगे
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | motivational lines in hindi for status
तो छाता हिम्मतों का खोल ले
**
एक बस जीने की दरकार हो,
बाकी और दरकारे सब बेकार हो
माना कि मंज़िले ऊँची है,
मगर तैयार मेहनत की सीढ़ी है
*
दर्द उन्हें ज़्यादा होता है,
जिनकी हिम्मते कम रह जाती है
रिश्तो को कभी इतना अपना मत बना लेना,
कि खुद को खो जाने की नौबत आ जाये
Hey Guyz, I hope you liked the motivational Lines in Hindi post. This is a new update of motivational Lines in Hindi post. Please let me know how you liked the post of motivational Lines in Hindi by contacting us. I will come up with the motivational Lines in Hindi Post after some time. Please share motivational Lines in Hindi post so that your friends also got the latest post of motivational Lines in Hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of motivational Lines in Hindi post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life