Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of motivational thoughts in Hindi . I hope , you will like this motivational thoughts in Hindi post. Send your love ones motivational thoughts in Hindi with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational thoughts in hindi | motivational thoughts in hindi
रह रहके जब ज़िंदगी सताये ,
आपका चेहरा फिर भी मुस्कुराये
जो अपनी मुट्ठी में अपनी ज़िंदगी रखता है ,
उसकी खुशिया मुसीबतो के कदमो में नहीं गिरती
जीवन हमे कब तक सताएगा ,
आज दर्द दे रहा है
कभी तो मरहम दे जाएगा
किसी के लिए जीना ही मुसीबत है ,
और किसी को मुसीबत में भी जीना है
सुबह है तो शाम होना तय है ,
इंसान है तो इलज़ाम लगना तय है
morning motivation hindi quotes | best motivational thoughts in hindi
जो खुलकर जीते है ,
वो अपनी ज़िंदगी को बड़ी आराम से जीते है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी आपसे नाराज़ नहीं है ,
बस इतना है कि
उसके पास आपसे कहने के लिए अल्फ़ाज़ नहीं है
हमारा काम बस खटखटाना है ,
वक़्त आने पर सफलता का दरवाज़ा
ज़रूर खुल जाएगा
जिनके लबो पे भगवान का नाम रहता है ,
उनके लबो पे ज़िंदगी से शिकवे नहीं रहते
आप उम्मीदों की नज़र उठाकर तो देखिये ,
ज़िंदगी कभी वीरान नहीं होती
motivational thoughts in hindi status | motivational quotes in hindi text
जो कोशिशों में चूर है ,
कामयाबी कहा उससे दूर है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो बहाने बनाते रह जाते है ,
उनके सपनो के कभी महल नहीं बन पाते
खुद को बिखरने का वक़्त ही मत दो ,
देखना आप सिमट जाओगे
ख्वाहिशे जितनी बड़ी हो जाती है ,
साँसे तो उतनी ही रहती है
मगर ज़िंदगी
छोटी पड़ जाती है
वक़्त जब करवटे बदले ,
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | motivational in hindi
जब सब अपने अपने रास्ते चलेंगे ,
तो कोई किसी के रास्ते की उलझन नहीं बनेगा
Read Best Quotes for Life
ज़िंदगी जितना काटा चुभाती है ,
इंसान उतना और फूल हो जाता है
मुसीबते अगर सवाल है ,
तो हिम्मते साहब उसका जवाब है
**
ये मत देखो कि ज़िंदगी कितनी बची है ,
ये देखो कि उसे जीना कैसे है
जहाँ ज़ज़्बा कम पड जाता है,
वही जीवन मुश्किल हो जाता है
motivational thoughts in hindi for success | motivational thoughts in hindi for life
उजाड़े जो ज़िन्दगि तो बसना सीखो,
रुकाये तो ज़िन्दगि चलना सीखो
ज़िन्दगि जितना पत्थर हो जाती है,
इंसांन उतना फूल हो जाता है
मेहनत जितनी कड़ी होती है,
कामयाबी उतनी जल्दी खड़ी होती है
ना कम मिला है ना ज़्यादा मिला है,
जितना मिला है बस नसीब का मिला है
ज़िन्दगि जितना सोच सोचके जीयोगे,
उतनी जीनी मुश्किल और लम्बी लगेगी
motivational thoughts in hindi sharechat | motivational thoughts in hindi for students life
खुद में खुदा है,
बाहर ढूंढना साहब बेवजह है
Read Morning Thoughts in Hindi
बस इंसान का मन भटकाता है,
बाकी जीवन तो हमेशा सीधा रास्ता दिखाता है
**
कुछ पाने की चाहत
और कुछ खोने का डर है,
बस इसी के बीच
ज़िन्दगी का सफर है
कभी धूप करेगी कभी छाव करेगी,
कभी मरहम करेगी ज़िन्दगि तो कभी घाव करेगी
motivational thoughts in hindi and english for students | best motivational quotes in hindi for students
मन की दीवार जितनी पक्की रहेगी,
उतनी उसमे ज़माने की बाते ना घुस पाएंगी
जो रुक रुक्के सफर तय करते है,
उनसे कह दो की मंज़िले कभी
रास्ते के बीच मे नही मिला करती
गमो के कैदी हो जाओगे,
ज़िन्दगी जेल हो जाएगी
जिसकी मुठ्ठी में अपना मन है,
उसके कदमो में सारा ज़माना है
ज़िन्दगि से लाख शिकवे करते हो,
1 शुक्रिया कहा होता तो क्या बात होती
motivational thoughts in hindi and english on success | motivational thoughts in hindi and english for students
जीवन जब उम्मीदों से भर जाता है,
तब उदासियों से खाली हो जाता है
मन को अगर हल्का रखना है,
तो ज़माने की बातों से ऊपर उठना सीखे
मुश्किले चाहे बेइंतहां शोर करे,
आपके मन मे बेहिसाब शांति रहे
आँख खोलके देखो ज़िन्दगी सामने खड़ी है,
आप कोसते हो अपनी मुश्किलो को
ज़माने की मुसिबत कई गुना बड़ी है
आप अपने काम से ईमानदार हो जाइए,
धोखा कामयाबी से नही मिलेगा
motivational thoughts in hindi and english on success | inspirational thoughts in hindi and english
जो सोच सोचकर जीते है,
वो अपनी ज़िन्दगी को लम्बा
मगर जीने को छोटा कर लेते है
बस मन है जो अटपटा चलाता है,
बाकी जीवन तो सही रास्ता ही दिखाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
ये जो आपके मन के भाव है,
यही आपकी ज़िन्दगी पे घाव है
मेहनत की जितनी भूख बढ़ेगी,
पेट उतना मंज़िलो का भरेगा
जिनके हौसले संग है,
साहब वो कहा अपनी ज़िन्दगी से तंग है
today motivational thoughts in hindi and english | best motivational thoughts in hindi and english
ज़िन्दगी तुम्हारे भरोसे बैठी है,
और तुम हो कि इंतज़ार ज़िन्दगी का कर रहे हो
आपकी मेहनत में इतनी तरक्की हो जाये,
कि तरक्कियों को आने में ज़्यादा मेहनत ना करनी पड़े
होठो पे हसी सजाए रखोगे,
आँखों मे से नमी निकल जाएगी
हार पे अटक जाओगे,
फिर जीत के लिए आगे कैसे बढ पाओगे
तन चाहे जहा भी लगा हो,
आपका मन बस भगवान में लगा हो
motivational thoughts for school assembly in hindi and english | motivational thought of the day in hindi and english for school assembly
मन से खाली हो जाओगे,
जीवन खुशयो से भर जाएगा
आपको थककर चूर नही होना है,
बल्कि चमककर नूर होना है
रोते रोते हसना होता है,
हस्ते हस्ते रोना समझदारी नही होती
आप बदलाव खुद में कर लीजिए,
देखना परिवर्तन ज़माने में नज़र आएगा
कष्टों को कष्ट होता है,
जब इंसांन उसपे हस देता है
motivational quotes in hindi on success for students | motivational quotes in hindi for success 2 line
वक़्त से 2 कदम आगे चलोगे,
तभी तो वक़्त से कदम मिला पाओगे
इतनी गौर से ना तकलीफो को देख लेना,
कि खुशयो को पहचानने में तकलीफ लग्ने लगे
Read Morning Thoughts in Hindi
ये जो हमारे मन का मोह है,
यही हमारे जीवन का कलंक है
आपके इम्तिहान कड़े नही होंगे,
फिर आपको अपने पैरों पे कैसे खड़ा करेंगे
तुम अपने हिसाब से जीना शुरू नही करोगे,
तो किसी और के हिसाब से जीने के लिये
मजबूर होना पड़ेगा
motivational thoughts in hindi for students life | success motivational thoughts in hindi download
सफलता के दरवाजे कभी बन्द नही पड़ते,
इंसांन ही मेहनत की चाबी घूमना बन्द कर देता है
जहाँ आत्मसम्मान आड़े आये,
वहां रुक जाना ही बेहतर होता है
आप अपनी नज़र में सही रहे,
ज़माने की नज़र में तो खुदा भी बेदाग नही
किसने कहा कि जीने के लिए बस
ऑक्सीजन की ज़रूरत होती है,
बड़ी हिम्मतों की भी ज़रूरत होती है
जो मेहनत करना जानते है,
वो हार पे बहाना बनाना नही जानत
student shayari motivational thoughts in hindi | life shayari motivational thoughts in hindi
मुशक़िले अगर सवाल है,
तो हिम्मते उसका जवाब है
बस इंसानका मन थक जाता है,
बाकी जीवन तो अभी भी दौड़ना चाहता है
जब ज़िन्दगी बदलनी नही होती तो बरसो लग जाते ,है
और जब बदलनी होती है
तो 1 मिनट भी नही लगता
ज़िन्दगी तो खुली किताब की तरह है,
तुम बन्द आंखों से पढोगे
ज़ाहिर है समझनी मुश्किल लगेगी
जीवन चाहे जो समा दे,
उसमे समा जाना ही जीवन है
self motivation motivational thoughts in hindi for students | motivational thoughts struggle motivational quotes in hindi
ज़िन्दगी कभी खोती नही है,
बस ज़रा सी पीछे छूट जाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
जो होगा अच्छा होगा,
ये कहने वाले क़भी दुखी नही रहते
जब तुम्हारी हिम्मते अटूट हो जाएंगी,
मुसिबतो के बस में तुम्हे तोड़ना ना रह जाएगा
**
जब हौसले ही गिर जाएंगे,
तुम्हारी ज़िन्दगी को कैसे उठा पाएंगे
ना खुशियो पे इतराना है,
न गमो से दिल लगाना है,
जीवन जो समा दे
उस समा को जीते जाना है
motivational morning thoughts in hindi motivational best thoughts in hindi | motivational life positive positive thoughts in hindi
तुम जीत का इरादा पक्का कर लो,
हार का इरादा कमज़ोर पड़ जाएगा
ठोकरों की तो फितरत गिराना ही है,
आप अपनी फितरत सम्भलने वाली बनाइए
Read Morning Thoughts in Hindi
मन जितना ज़माने से लगा रहेगा,
उतना ही परेशानियों से बंधा रहेगा
जीवन बहुत कुछ देता है,
इंसांन कमी निकालकर
उसकी खूबी नही देख पाता
दर्द जब दुगुने हो जाये,
आपकी हिम्मते चौगुनी हो जाये
motivational thoughts in hindi for students | motivational thoughts in hindi shayari
मन मुट्ठी में रहेगा,
उंगलियों के इशारों पे ज़िन्दगी नाचेगी
इतना सोचो कि तकलीफ का हल मिल जाये,
इतना ना सोचो कि तकलीफ और बढ़ जाये
Read Best Quotes for Life
कोरे कागज सी है जिंदगी,
आप इसपे जो लिखेंगे
वही लिखता चला जाएगा
मन जितना ज़माने से बंधा रहेगा,
जीवन का खुलकर उड़ना उतना मुश्किल हो जाएग
आपका मन इतना ना कमज़ोर पड़ जाए,
कि जीवन की मुश्किले है कि हावी पड़ जाए
motivational thoughts in hindi and english | good morning motivational quotes in hindi on success
ज़िन्दगी तो उड़ने के लिए ही बनी है,
हम ही उसके पर काटने में लगे रहते है
जिसका हौसला जितना बेमिसाल है,
उसकी ज़िन्दगी उतनी कमाल है
खुशिया मिली है तो बाट दो,
गम मिले है तो खुद में समेट लो
जीवन जब पतझड़ लेके आये,
आप फिर भी बसन्त से लहलहाए
वक़्त सबका आता है,
मगर अपने वक़्त पे आता है
thought in hindi motivational | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
![]() |
ज़िन्दगि जबतक चोट नही खाएगी,
फिर मरहम लगाना कैसे सीखेगी
जो फूलो सा मसुकुराते है,
उनकी ज़िन्दगी हमेशा ताज़ा बनी रहती है
Read Morning Thoughts in Hindi
गम हल्के पड़ जाते है,
जब वजन हँसी का रख दिया जाता है
ज़िन्दगि कोहरे की तरह है,
ज़्यादा दूर का देखोगे
ज़ाहिर है धुंधली ही दिखेगी
खुद से लगाई उम्मीदे ज़िन्दगी देती है,
हार्ड मोटिवेशन | motivational quotes in hindi text messages
मन जब इस पल में रहेगा,
जीवन तरोताज़ा रहेगा
ज़िंदगी आपको तक़लीफो से उकेरेगी नहीं ,
फिर आपके अंदर से हिम्मत कैसे निकालेगी
Read Morning Thoughts in Hindi
Hey Guyz, I hope you liked the motivational thoughts in Hindi post. This is a new update of motivational thoughts in Hindi post. Please let me know how you liked the post of motivational thoughts in Hindi by contacting us. I will come up with the motivational thoughts in Hindi Post after some time. Please share motivational thoughts in Hindi post so that your friends also got the latest post of motivational thoughts in Hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of motivational thoughts in Hindi post