Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of best shayari on life . I hope , you will like this best shayari on life post. Send your love ones best shayari on life with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
best shayari on life | best motivational shayari on life in hindi
सांसे इतनी कीमती है,
इंसान उनकी कीमत
फ़िज़ूल की खवहिशो से लगा रहा है
जहा हौसला चट्टान हो जाता है,
वहा मुश्किले कंकड़ हो जाती है
जो सुख दुख से ऊपर उठ जाता है,
वो साहब आनंद में हो जाता है
अपनी खुशयो की चाबी ज़माने को दे दोगे,
ज़ाहिर है वो आपकी ज़िन्दगी पे ताला लगा देंगे
पैर रास्तो में ही उलझ जांएगे,
फिर सफलता तक कैसे पहुँच पाएंगे
बेस्ट शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 line | बेस्ट शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 lines
जीवन जितना पुराना होता जाए,
आपका हौसला उतना नया होता जाए
Read Morning Thoughts in Hindi
कोशिशो का प्याला पूरा भरोगे,
कामयाबी घूट घूट करके नही मिलेगी
जहाँ जीने की ज़िद ही ना हो,
वहा खुशयो में भी ज़िन्दगी उदास ही रहेगी
हिसाब किताब मे लगे रहोगे,
फिर ज़िन्दगी को बेहिसाब कैसे जीयोगे
मेहनत साथ मे रहेगी,
हार पीछे छूटती रहेगी
best shayari व लाइफ in hindi | best shayari on life in hindi
जो हर हाल में जीना जानते है,
वो हालातो को कोसने में वक़्त बर्बाद नही करते
हर घाव भर जाएगा,
तू सब्र तो कर
देखना तेरा कल सवर जाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
जब सांसे थमने का नाम नही लेती,
फिर इंसान क्यू अपने जीने पे फुल स्टॉप लगा देता है
मन जितना शून्य रहेगा,
जीवन उतना अनमोल रहेगा
जिनका मन सोना हो जाता है,
जीवन उनका हीरा हो जाता है
बेस्ट शायरी व लाइफ इन हिंदी | best शायरी on life
जब सांसो में कभी दरार नही आती,
फिर फासले क्यू हमारे जीने में आ जाते है
Read Best Quotes for Life
रुठे जो ख्वाब उसे मनाना सीखो,
हार से हारने की बजाय
हार को हराना सीखो
हम अपनी ज़िन्दगी के हक़दार है,
इसे कर्ज़ समझकर जीना बिल्कुल बेकार है
मन की डोर जितनी पक्की हो जाएगी,
ज़िन्दगी की पतंग उतनी ना कट पाएगी
सुलझना खुद से हो जाएगा,
उलझना ज़माने से
बंद हो जाएगा
two line best shayari on life | 2 line shayari on life in hindi
इतनी कोशिश करो कि कामयाबी झुक जाए,
इस तरह से ख्वाब देखो
कि सोई तक़दीर जग जाए
**
मन का मांजा इतना पक्का हो जाये,
कि ज़िंदगी की पतंग कोई काट ही ना पाए
हमारी मुस्कुराहट के रंग इस तरह से फैल जाए,
कि फीकी पड़ी ज़िंदगी मे फिर से रंग आ जाये
**
ख्वाब कभी टूटते नही है,
आप हमेशा उसे उम्मीदों से उसे जोड़ सकते है
जिन्हें जीने की लगन रहती है,
उनकी ज़िन्दगी मुश्किलो में भी मगन रहती है
best inspirational shayari on life in hindi | best one line shayari on life in hindi
कल क्या होगा ये सोचने वाले,
आज क्या हो सकता है
इसका ख्याल तक नही करते
ध्यान जितना भगवान में लगाओगे,
उतना परेशानियों से हट जाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
उलझी है
ज़िन्दगी तो सुलझा लीजिये,
गम अगर रुला रहे है
आप मुस्कुरा लीजिये
आपकी खुशियो के धागे इतने पक्के हो जाए,
कि मुश्किलो की कैची उनपे बेअसर हो जाए
जब हौसला आसमान तक जाएगा,
ज़ाहिर है बुलन्दियों को ज़मीन तक ले आएगा
best shayari in hindi on life | best shayari quotes in hindi on life
ज़िन्दगी खट्टी नही होगी
तो मीठी कैसे होगी,
ज़िन्दगी टेढ़ी नही होगी
तो सीधी कैसे होगी
**
जिन्हें सँघर्ष थकाता नही है,
वो लगातार चलने से डगमगाता नही है
वक़्त का पर्दा पड़ते ही
पुराने से पुराने दर्द ढक जाते है
**
कामयाबी हमारी किस्मत के भरोसे नही होती है,
बल्कि हमारी कोशशो के हाथ में होती है
मेहनत जितनी कड़वी होंगी,
मंज़िले उतनी ज़ायकेदार होंगी
best hindi shayari on life | best ghalib shayari on life | best gulzar shayari on life
मेहनत एक मुद्दत तक लगती है,
तब जाके किस्मत बनती है
**
जिसके अंदर भगवान बस जाता है,
उसके अंदर ज़माना नही ठहरता
जिनके हौसले बुलंद रहते है,
वो आसमान के स्वाद के लिए तरसते नही है
**
4 दिन की ज़िन्दगि होती है,
4 लोगो की बातों में आकर हमसे जी नही जाती है
मुश्किलो के पीछे मुस्कुराहटें हो,
मगर मुस्कुराहटों के पीछे मुश्किले ना हो
best shayari on happy life in hindi | बेस्ट शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 लाइन
जो तक़दीर लिखना जानते है,
वो टूटी कलम चलाने से भी परहेज़ नही किया करते
**
सफलता का बस एक ही उपाय होता है,
कि लगातार हमे कोशिश करना होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
तुम्हारे कदमो में इतनी जान हो जाए,
कि राह की ठोकरे बेजान हो जाये
**
दर्दो से इतना मत जुड़ जाना,
कि दरार ज़िन्दगी में पड़ जाए
जिनकी यारी हवाओ से रहती है,
वो हमेशा जलने के लिये तैयार रहते है
बेस्ट शायरी व लाइफ इन हिंदी एंड इंग्लिश | best shayari व life in hindi
मन से इतने हल्के रहो कि ज़िन्दगी बोझ ना लगे,
मन से इतने पक्के रहो कि मुश्किले कमज़ोर ना करे
**
पंख हर किसी के पास है,
बस कोई उड़ना जानता नही है
तो कोई उड़ना चाहता नही है
हार तुम्हारी जीत को मिट्टी में मिलाएं,
उससे पहले तुम पलटके हार को धूल चटा दो
**
जितना देर से चलोगे,
ज़ाहिर है मुकाम तक पहुचने में उतना वक़्त लगेगा
मन जितना चिकना हो जाएगा,
खुशि गम उतने आराम से फिसल जाएंगे
best shayari on life gulzar | best shayari on life struggle
आप हस्ते हस्ते मत थकना ,
ज़िन्दगी रुलाते रुलाते थक जाएगी
आप जितना हाथ फैलाएंगे,
ज़िन्दगि उतना देने से कतराएगी
ज़िंदग़ी कठिन तब हो जाती है,
जब इंसान उसे आसान करने की कोशिश छोड़ देता है
मुट्ठी में तेरे सारा जहान है,
तू उड़कर देख उड़ना बिल्कुल आसान है
खेले जो ज़िन्दगी खिलाड़ी हो जाओ,
खुशी गम क्या है इस पाठ के अनाड़ी हो जाओ
best shayari on happy life | best shayari on life 2 line
जहाँ जीने के ज़ज़्बे ज़िंदा रहते है,
वहा मुश्किले कुछ नही बिगाड़ सकती
जीवन उनके लिए फूल सा है,
जिनका मन पत्थर सा है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो अंधेरो में जीना सीख लेते है,
उन्हें सवेरो का इंतज़ार सताता नही है
सुख के बाद दुख ,
दुख के बाद सुख आता है
ये जीवन है
ये ऐसे ही चलता जाता है
जिनका हौसला ज़िंदा है,
उनकी मुश्किले शर्मिंदा है
happy life shayari in hindi | emotional best shayari on life in hindi
ज़िन्दगी जब तक चोट नही देगी,
फिर उसे सहने की हिम्मत कहा से दग़ी
मुसीबते तंग करते करते थक जाएंगी,
जब आप मुस्कुराना सीख लेंगे
कुछ करने के इरादे इतने मजबूत हो जाये,
कि हार पे भारी पड़ जाए
Hey Guyz, I hope you liked the best shayari on life post. This is a new update of best shayari on life post. Please let me know how you liked the post of best shayari on life by contacting us. I will come up with the best shayari on life Post after some time. Please share best shayari on life post so that your friends also got the latest post of best shayari on life and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of best shayari on life post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life