Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of best shayari in hindi 2 line . I hope , you will like this best shayari in hindi 2 line post. Send your love ones best shayari in hindi 2 line with Images
best shayari in hindi 2 line | best shayari in hindi 2 line life
मंज़िल खुद चलके उनके पास आ जाती है ,
जो दूर मेहनत से ना जाते है
ज़र्रे ज़र्रे में भगवान है ,
इंसान फ़िज़ूल में ढूँढ़के परेशान है
जिनके साथ भगवान रहता है ,
उनकी मुश्किलें पीछे छूट जाती है
तुम्हारी नज़र जैसी हो जाएगी ,
ज़िंदगी के नज़ारे भी वैसे ही हो जाएंगे
सूरज में इतनी रौशनी है कि वो कभी खत्म नहीं होती ,
ऐसे ही आप में जीने का इतना ज़ज़बा रहे कि वो भी कभी खत्म ना हो
2 line shayari, hindi |2 लाइन शायरी इन हिंदी motivational
अपनी खुशियों को इतना कसके पकड़ लो ,
कि मुश्किलें उन्हें छीन ना पाए
मन के हाथ नहीं होते ,
फिर भी ज़माने को क्या कसके पकड़ता है
Read Morning Thoughts in Hindi
अरमान जितने कम होंगे ,
ज़िंदगी को जीना उतना ज़्यादा हो पाएगा
जिनका खुद पे यकीन बढ़ जाता है ,
वो ज़माने की बातो में ज़रा कम ही आया करता है
जो मेहनत को पकड़ लेता है ,
वो हार जीत दोनों छोड़ देता है
खूबसूरत दो लाइन शायरी | 2 line shayari, life
मुसीबतो को आँख दिखाया करो ,
मुसीबतो से डरने की बजाय उन्हें डराया करो
**
मौका मिलते ही चौका मारना ,
साहब छक्के का काम करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो दिल में ख्वाब रखते है ,
वो दिल में हारने का डर नहीं रखते
**
जो मेहनत ज़मीनी नहीं रखते ,
वो आसमान मुट्ठी में रखते है
वक़्त दौड़ रहा है
और आप है की अभी चलना ही सीख रहे है
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi | best 2 line motivational shayari in hindi
![]() |
जीना मन भरके है ,
ना कि मन को भरके है
मंज़िलो के रास्ते नापते ही रहोगे ,
या उनपे लगातार चलोगे भी
Read Best Quotes for Life
जो सीने में कुछ करने का जूनून रखते है ,
वो सीने में हार का दर्द नहीं रखते
जिनका हसना आदत होती है ,
जीवन के लिए उन्हें रुलाना बड़ा मुश्किल हो जाता है
कल में क्या रखा है जीना आज में रखे ,
जो मिला वो सही जो नहीं मिला उसे नज़रअंदाज़ रखे
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
जो अपने रास्ते खुद बनाते है,
वो औरो के कदमो के निशानों पे ना चलते है
जिनके सीने में जूनून रहता है ,
उनके जीने में सुकून रहता है
आज मुश्किलों का शोर चल रहा है ,
देखना कल खुशियों का दौर आएगा
जो जीत के लिए आगे बढ़ रहा है
वो हार को पीछे छोड़ता जाएगा
ज़िंदगी के
हिसाब किताब में लगे रहोगे ,
फिर ज़िंदगी को बेहिसाब कैसे जीयोगे
सच धुंधला बेशक पड़ सकता है ,
मगर कभी खत्म नहीं हो सकता
1 line shayari in hindi | awesome two line shayari in hindi
जो खुद से खुश रहता है ,
वो कभी ज़माने से दुखी नहीं होता
खूबसूरत सी ज़िंदगी से शिकवे हज़ार है ,
जीने की ज़रूरत है मगर जीना ही दुश्वार है
Read Morning Thoughts in Hindi
ना खुशियों में मन लगाना है ,
ना गमो से दिल लगाना है
जो मिले जितना मिले बस उसमे
आनंद से जीते जाना है
मिटटी के बने है मिटटी में मिल जाना है ,
क्या लेकर आये थे जो कुछ लेकर जाना है
जो कोशिशों की नाव पे सवार रहते है ,
वो एक दिन कामयाबी तक पहुंच जाते है
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi
इंसान अंजानो की फ़िक्र करता है ,
और अपनी जान से प्यारी ज़िंदगी की
जान दाव पे लगा देता है
ज़िंदगी में खुशिया ऐसे ही नहीं मिलती ,
जो मिला होता है उसे अपनाना पड़ता है
जो नहीं मिला होता उसे भूल जाना पड़ता है
खुदा तो हर तरफ है ,
देखने वाले देख तेरी नज़र किस तरफ है
ज़िंदगी की किताब आपकी है ,
तो उसपे क्या लिखना है ये फैसला भी आपका है
जीवन कभी पुराना नहीं होता ,
गर्द इंसान के जीने के ज़ज़्बो पे ही पड़ जाती है
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
ज़िंदगी को उम्र लगे जा रही है,
और आप है कि बेफिक्र नहीं जी पा रहे है
ज़माने की फ़िक्र करते रहोगे ,
फिर ज़िंदगी को बेफिक्र बेपरवाह होकर कैसे जीयोगे
बस ढूंढने वाले कदम होने चाहिए ,
बाकी रास्ते सामने ही होते है
ज़िंदगी की चमक काली नहीं पड़ेगी ,
जब सोने सा हम मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे
awesome two line shayari in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी
आँखों से जितनी नमी बहेगी ,
होठो की हसी भी बहा देगी
जीवन को जितना ख़ुशी से गुजारोगे ,
उतना उसे बिताना भारी नहीं पड़ेगा
Read Morning Thoughts in Hindi
जो जितना तपता है ,
वो उतना सोने सा चमकता है
वक़्त बदलते देर नहीं लगती ,
इसलिए किसी भी वक़्त से मन लगाओगे
उतना दर्द पाओगे
दर्द तब तक आपको दर्द देंगे ,
जब तक मुस्कुराहटो से मरहम नहीं लगा लेंगे
best 2 line shayari in hindi | best 2 line motivational shayari in hindi
जो आज में आगे बढ़ता जाएगा ,
उसका कल पीछे छूटता जाएगा
जिसका खुद पर ऐतबार है ,
उन्हें किसी के भरोसे की क्या दरकार है
आजकल के चक्कर में इंसान ना कल जी पाता है ,
और ना ही आज का हो पाता है
अपनी तक़्दीरों से भिड़ जाओगे ,
तभी तो अपनी तक़दीर को बदल पाओगे
जो हर हाल में जीना जानता है ,
उसे हालातो को कोसना नहीं आता
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
मन जब इस पल में रहेगा ,
देखना जीवन नया बना रहेगा
**
अपने आप से सम्भलना सीख जाओ ,
क्यूंकि ठोकरे रास्तो में आना नहीं छोड़ेंगी
वक़्त भागे जा रहा है ,
और इंसान है कि अभी भी चलने से कतरा रहा है
**
मन में जीत की ऐसी धुन चले ,
कि हार का शोर अनसुना कर दे
हिम्मतों का जब तूफ़ान आएगा ,
मुश्किलों को उड़ाकर ले जाएगा
1 line shayari in hindi | awesome two line shayari in hindi
मन की दीवारे इतनी पक्की हो जाये ,
कि उसमे मुसीबतो की सीलन ना घुस पाए
अजनबी ज़माने की फ़िक्र कर रहा है ,
ज़िंदगी अपनी है फिर भी जीने से डर रहा है
खुशियों का खज़ाना तो भरा पड़ा है ,
इंसान ही लूटने के लिए
हाथ आगे नहीं बढ़ा रहा है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो नज़र मंज़िलो पे रहती है ,
वो रास्तो के फूल और काटो से हट जाती है
अपने हिसाब से जीना ही जीना होता है ,
औरो के हिसाब से तो गुलामी होती है
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi
जो अपने मन का कैदी हो जाता है ,
उसकी ज़िंदगी जेल हो जाती है
कम ज़्यादा से कुछ नहीं होता है ,
वाकई में संतोष धन ही असल धन होता है
ज़िंदगी काटा हो रही है
आप पत्थर हो जाइये ,
ज़िंदगी मुसीबतो की धूप हो रही है
आप कभी ना सूखने वाला समंदर हो जाइये
जिनका हीरे सा किरदार है ,
उन्हें क्या फर्क कि धूप है या बरसात है
होठो की हसी के नीचे
आँखों की नमी दब जाएगी,
तू मुस्कुरा तो सही
देखना ज़िंदगी भी मुस्कुराएगी
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
जब ज़िंदगी फूल ना बन रही हो ,
तो पत्थर का हो जाना ही भलाई है
ज़िंदगी मुट्ठी भर देगी ,
आँचल भर बनाना
आपकी मेहनत की ज़िम्मेदारी है
Read Morning Thoughts in Hindi
सपने पूरे करने का जो शौक रखते है ,
वो हार का खौफ नहीं रखते
जिनके हौसले बुलंद होते है ,
वो हार के हौसले कमज़ोर कर देते है
कल में जीने की बिमारी लग रही है ,
और परहेज़ इंसान आज में जीने से कर रहा है
1 line shayari in hindi | awesome two line shayari in hindi
जो हुआ अच्छा हुआ ,
जो हो रहा है अच्छा हो रहा है
जो होगा अच्छा होगा
ऐसा कहने वाला कभी दुखी नहीं रहता
जो हौसलो से चलते है ,
उन्हें राह के पत्थर भी नहीं रोक पाते
ज़िंदगी छोटी नहीं होती ,
हम जीना ही बड़ी बाद में शुरू करते है
गिराए जो ज़िंदगी सम्भलना सीखो ,
रुकाये जो ज़िंदगी फिर भी चलना सीखो
ज़िंदगी से क्या नहीं मिला ये फुरसत से सोच रहे हो ,
ज़िंदगी ने क्या दिया है ये सोचने की फुरसत नहीं है
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi
ज़िंदगी दर्द देते देते थक जाएगी ,
आप बस हस्ते हस्ते मत थकना
ज़िंदगी उड़ने के लिए ही बनी है ,
कुछ लोग पंख फैलाना जानते नहीं है
तो कुछ पंख फैलाना चाहते नहीं है
Read Morning Thoughts in Hindi
चाँद वाली मेहनत लगती है ,
तब जाके नसीब में तारे आते है
ख्वाहिशे इतनी करो कि पूरी हो जाये ,
कही ऐसा ना हो पैर पसारने के चककर में
चादर ही छोटी हो जाए
वक़्त का जब पर्दा पड़ जाता है ,
सारे के सारे गमो को ढक देता है
best 2 line shayari in hindi | best 2 line motivational shayari in hindi
तुम ख़ुशी से महकते रहो ,
तुम्हारी ज़िंदगी का बाग़ कभी नहीं मुरझाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
मन में कुछ ना रहेगा ,
देखना जीवन में सब मिल जाएगा
अपने मन के रंग इतने पक्के कर लो ,
कि मुसीबतो के रंग उसपे चढ़ ही ना पाए
हौसला जितना सिमट जाएगा ,
ज़ाहिर है जीवन उतना बिखर जाएगा
बस अपना कर्म करने की आदत रखो ,
ना कुछ खोने का डर रखो
ना कुछ पाने की चाहत रखो
best shayari in hindi 2 line | best shayari in hindi 2 line life
जिनकी ज़िंदगी की गाडी भगवान चलाता है ,
वो दर्द की हर धजकियो से बचाता है
खुशियों से जितना दिल लगाओगे ,
गमो से उतना दिल ज़ख़्मी पाओगे
Read Best Quotes for Life
बस चलने के इरादे कीजिये ,
पहुंचाने के इरादे तो वक़्त लिए बैठा है
जो मिला है ना उसकी नुमाइश कीजिये ,
जो नहीं मिला उसकी ना ज़िंदगी से फरमाइश कीजिये
ज़िंदगी हमसे इसलिए खेलती है ,
ताकि हम भी खिलाड़ी बन उससे खेल सके
2 line shayari, hindi |2 लाइन शायरी इन हिंदी motivational
जिनके रखवाले भगवान है ,
उन्हें मारनेवाले ही परेशान है
ज़िंदगी का तोहफा भगवान ने प्रयोग में लाने के लिए दिया है ,
ना की कही रख देने के लिए दिया है
अपनी मुट्ठी में मेहनत बाँध लोगे ,
मुट्ठी में से मंज़िल नहीं फिसलेगी
बस मन काला पड़ जाता है ,
बाकी जीवन कभी बेरंग नहीं होता है
छोटी सी ज़िंदगी से
शिकवे हज़ार है ,
इतनी खुशिया है पास में
फिर भी हमारी खुशिया बीमार है
खूबसूरत दो लाइन शायरी | 2 line shayari, life
जो तूफ़ान ओढ़ के चलते है ,
वो बवंडर से टकराकर उन्हें ही चूर कर देते है
मेहनत की सीढ़ी चढ़ते जाओगे ,
मुकाम तक पहुंचते जाओगे
Read Morning Thoughts in Hindi
छोटी छोटी चीज़ो में खुश नहीं रहोगे ,
तो बड़ी चीज़े आपकी खुशियों की उम्र कम कर देगी
ज़िंदगी उस रब की महर है ,
कभी खुशियों की सहर है
तो कभी गमो की दोपहर है
जो मांगने वाली आदत नहीं छोड़ते ,
ज़िंदगी उन्हें कभी देना शुरू भी नहीं करती
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi | best 2 line motivational shayari in hindi
जहा जीने का ज़ज़्बा खत्म हो जाएगा ,
वहा साँसों का भी क्या अस्तित्व रह जाएगा
जीवन के रास्ते तो सीधे से ही है ,
ये मन है जो इंसान को चलने नहीं देता
कुछ नेकिया ऐसी भी कर ली जाए ,
जिनका गवाह बस आपका अंतर्मन हो जाए
मन ही स्वर्ग है मन ही नरक है ,
ज़िंदगी तो एक जैसी ही है
ये तो बस मन का फर्क है
खुशियों का गाना गुनगुनाते रहोगे ,
दर्द का शोर दर्द नहीं देगा
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
ज़िंदगी एक थप्पड़ और मार देती है ,
जब आप रोने बैठ जाते है
बुरी ना ज़िंदगी है ना ज़माना है ,
ये तो अपने अपने देखने का नज़राना है
जिसका मन रब के रंग में रंग जाता है ,
उसपे ज़माने का रंग फीका पड़ जाता है
सूरज सा रोशन होना है
तो सूरज सा जलना पड़ेगा ,
अगर सोने सा चमकना है
तो सोने सा तपना पड़ेगा
ज़िंदगी कभी अंधेरो में नहीं जाएगी ,
बस आपके ज़ज़्बो की चमक फीकी ना पड़े
1 line shayari in hindi | awesome two line shayari in hindi
जो कोशिशे करना जानते है ,
वो कामयाबी को अपना करना भी जानते है
ना हार के घाव रहे
ना जीत के निशान रहे ,
बस एक मेहनत करना
आपकी पहचान रहे
Read Morning Thoughts in Hindi
थोड़े आंसू है थोड़ी खुशिया है ,
हर किसी की साहब यही एक दुनिया है
जो नहीं
मिला उसपे अटके हो ,
जो मिला है उस ओर कदम बढ़ाओ
जो 100 % खुदा का हो जाता है ,
उसे 1 % भी तकलीफ नहीं मिलती
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi
जो अपने हौसले पक्के रखते है ,
वो अपने कान भी कच्चे नहीं रखते
जो सफर से तंग हो जाएगा ,
उसके लिए मंज़िल तक पहुंचना
मुश्किल नहीं नामुमकिन हो जाएगा
जो खुद में मस्त रहता है ,
वो ज़माने से बेपरवाह होकर हमेशा हस्ता रहता है
Hey Guyz, I hope you liked the best shayari in hindi 2 line post. This is a new update of best shayari in hindi 2 line post. Please let me know how you liked the post of best shayari in hindi 2 line by contacting us. I will come up with the best shayari in hindi 2 line Post after some time. Please share best shayari in hindi 2 line post so that your friends also got the latest post of best shayari in hindi 2 line and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of best shayari in hindi 2 line post