ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Today's thought in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Today's thought in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Today's thought in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
today's thought in hindi | positive thinking vichar today thought in hindi
रब के फैसले कभी गलत नहीं होते है ,
हमने कभी गलत किया था
तभी हमारे साथ गलत हो रहा है
जब पक्की मन की
बुनियाद हो जाती है ,
खुशियों की ईमारत कही
ना ढहा करती है
जो चलता जाएगा उसे
रास्ता मिलता जाएगा ,
जो रुका रहेगा उसे
पछताने के सिवाय कुछ ना मिलेगा
जिंदगी के इम्तिहान आसान
ही होते है ,
मुश्किलें इसलिए लगते
है
क्यूंकि बिना तैय्यारी
के दिए जाते है
जो हार का जश्न मनाते
है ,
वो जल्द ही जीत का
उत्सव मनाते है
कोशिशो की छलांग कुछ
ऐसी लगाइए ,
कि नाकामी के गड्ढे को
उलांघ जाइये
रौशनी तो चारो ओर है ,
तेरे अन्दर ही अन्धेरा
घोर है
today life good morning thought in hindi | today thought in hindi motivational
अश्को
में इतना वजन होता है ,
जब जब बहते है
जिंदगी को भारी कर देते है
जीवन में बस उतने ही रंग
है ,
जितनी हमारे मन में उमंग
है
**
दर्द को दर्द होता है
,
जब हम हस देते है
नसीब का लिखा मिट जाता
है
जब हम कुछ नया लिख
देते है
खुशिया तो चारो ओर
होती है ,
हमारी नजर ही एक ओर
होती है
**
जिंदगी बस इस पल में
है ,
ना की आज से कल में है
तकलीफे जब तक जिंदगी
में आती नहीं है ,
नसीब में हिम्मते भी
लाती नहीं है
today thought in hindi motivational | today motivational thoughts in hindi
जहा
अन्दर भोर है ,
वहा कहा अँधेरा घोर है
मन जब तक उपरवाले में
नहीं लगता है ,
ये जमीन वालो से
परेशान होता रहता है
ये जिंदगी एक रेलगाड़ी
की तरह होती है ,
जो कभी सुख के स्टेशन
पे रूकती है
तो कभी दुःख के स्टेशन
पे रूकती है
मेहनत की सीढ़ी जब बनती
है ,
तभी मुट्ठी में बुलंदिया
आया करती है
माना की मुसिबते सख्त
है ,
तो किसने कहा कि
तुम्हारी हिम्मते नरम
है
today's thought in hindi for students | Hindi Thought
चलो तो जिंदगी बन जाती है ,
रुको तो मौत हाथ लग जाती है
Read Best Quotes for Life
कठिन वक़्त जब तक
जिंदगी में आएगा नहीं ,
फिर तुझे कठोर बनाएगा
भी नहीं
ना सुबह देखता है ना
शाम देखता है ,
राहगीर कहा अपने कदमो
की थकान देखता है
जिंदगी सबको मिलती है
,
कोई उसपे हुकूमत करता
है
तो कोई उसकी गुलामी
करता है
जीवन में चाहे कितने
ही फर्क क्यु ना आये ,
मगर आपकी जीने की चाह
में ज़रा भी फर्क ना लाये
जो मेहनत की कीमत
जानते नहीं है ,
वही पल में हार मान
लेते है
बेस्ट थॉट हिंदी | today's thought in hindi for school assembly
रास्ते चाहे कितने ही लम्बे हो
चलने वाला चाहिए ,
वक़्त चाहे कितना ही मुश्किल हो
मुस्कुराने वाला चहिये
Read Best Quotes for Life
ये धरती अपनी है ये
आसमान अपना है ,
ये मन अपना है तो सारा
जहान अपना है
**
मेहनत वो एक जादू की
छड़ी है ,
जो हार को जीत में बदल
देती है
वास्ता जिसका रब से हो
जाता है ,
कुछ ना होते हुए भी
उसके पास सब हो जाता है
**
जहा कदमो की ताल बरकरार रहती है ,
वहा मंज़िले और करीब हो
जाया करती है
खुशिया कभी खत्म ना
होती है ,
हम ही मुस्कुराना बंद
कर लिया करते है
success today thought in hindi | life today thought in hindi
वक़्त के
हतोड़े जब तक पड़ते नहीं है ,
हमारी पीठ को पत्थर करते भी नहीं है
Read Morning Thoughts in Hindi
मन जिसका मजबूत हो गया
है ,
मुसीबते उसकी कमजोर पड़
गयी है
**
या तो अपना वैध खुद को
बनाओ
या खुदा को बनाओ ,
महर करो खुद पर
अपना इलाज़ जमाने से ना
कराओ
जो सपने सिरहाने रखके
सोते है ,
सुबह सूरज उनको नहीं
वो सूरज को उठाते है
motivational quotes today thought in hindi | today whatsapp good morning thought in hindi
जिंदगी
मिटे जा रही है ,
इन्सान फिर भी कुछ ना लिख पा रहा है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो खुद से जीतने की
जंग में रहते है ,
वो कभी हारा ना करते
है
हौसला जहा सिम्ट जाता
है ,
वही जीवन बिखर जाता है
जीने वालो के लिए
उपहार है जिंदगी ,
ना जीने वालो के लिए
बेकार है जिंदगी
चार दिन के अँधेरे है
,
जो चमक जाएगा
उसके सवेरे है
today thought in hindi for school assembly |today motivational thoughts in hindi
बुरा
वक़्त तो आवाज़ देता ही रहता है ,
तुम्हारी हिम्मते क्यू खमोश पड़ जाया करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
खुदा इंसाफ करके भी
गुन्हेगार हो जाता है ,
इन्सान गुनाह करके भी
बरी होना चाहता है
जो गमो पे हस पड़ते है
,
उनके हसी के लम्हे ना
कम पड़ते है
अच्छे वक़्त की कोई
उम्र नहीं होती है ,
क्यूंकि जहा जीने का
ज़ज्बा होता है
वही जिंदगी होती है
अँधेरे जब तक जिंदगी
में आते नहीं है ,
हमे रौशनी की तरफ भी
ले जाते नहीं है
हिम्मते जहा तलवार है
,
वहा हर मुसीबत धारधार
है
today's thought in hindi for students 2023 |today thoughts in hindi for students motivational
जो जिंदगी दे उसे ख़ुशी से ले लीजिये ,
जो जिंदगी ले उसे ख़ुशी से दे दीजिये
Read Morning Thoughts in Hindi
मन के बाहर चाहे
बेहिसाब शोर हो ,
मगर मन के अंदर अटूट
शान्ति हो
जिंदगी तजुर्बे देती है ,
इन्सान को लगता है कि
तकलीफे देती है
जीवन तो रफ्तार पकड़ना
चाहता है ,
ये तो इन्सान का मन
होता है
जो अडंगी लगाता है
जहा ओट हौसलों की
बरकरार रहती है ,
वहा आंधियो में भी
खुशीयो के चिराग बुझते नहीं है
today's thought in hindi for students |today's thought in hindi for students
हार के रास्ते गुजरने से ही जीत मिलती है ,
गमो पे ठहरने से कहा खुशियों की मीत मिलती है
जो अपनी तरफ रहता है ,
वो जिंदगी की तरफ रहता
है
**
आज के अँधेरे कल सवेरे
हो जाएँगे ,
उजड़ी हुई जिंदगी में
बसेरे हो जाएँगे
साथ जिनके भगवान नहीं
है ,
उसके साथ ही खुशिया
नहीं है
**
जब ज़ज्बा पत्थर ना
होता है ,
जीवन का काटा चुभता
रहता है
हौसला और विश्वास
जिनके हथियार है ,
वो मुश्किल जंग भी
जीतने को तैयार है
कदमो की रफ्तार जब तक बढती नहीं है ,
हार जिंदगी के रास्ते में से निकलती नहीं है
उठो ऐसे कि सूरज निगल
जाओ ,
सो जाओ ऐसे कि अँधेरे
उगल जाओ
रास्ते तो जिंदगी के
सीधे ही जाते है ,
ये मन के मुडाव होते
है
जो रास्तो को बदनाम कर
जाते है
ज़ख्म देना अगर जिंदगी
का काम है ,
तो उसपे मरहम लगाना
आपका काम है
जो अपनी ही परछाई से
डर जाते है ,
उन्हें अँधेरे और डरा
जाते है
today motivational thoughts in hindi | life positive today thought in hindi
हमारे मन
में इतनी ताकत होती है ,
कि जिंदगी की मुश्किलों को कमजोर कर सकती है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
जब खूबसूरत चाँद में
भी दाग होता है ,
फिर हमारी जिंदगी
बेदागी कैसे रह जाएगी
इरादों में जिनके जान
नहीं है ,
वहा संगर्ष झेलकर भी
जिंदगी महान नहीं है
**
गम जब तक जिंदगी में
आते नहीं है ,
हमे खुश रहना भी
सिखाते नहीं है
आप मुस्कुरादो शिकवे
खत्म हो जाएँगे ,
जिंदगी के दिए सारे
ज़ख्म हजम हो जाएँगे
life positive today thought in hindi | life today motivation thought in hindi
जो हार
में जीत देख लेता है ,
वो हारके भी कहा हारता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो खुदसे खुश रहता है
,
उसे जमाना और जिंदगी
चाहकर भी नहीं रुला
सकती
मेहनत के जब तक दीये
नही जलेंगे ,
नाकामी के अँधेरे कैसे
दूर हटेंगे
जिंदगी जब एक बार
मिलती है ,
इन्सान जीने के लिए 2
बार सोचता है
हमारे पास जो है
हमे उसमे खुश रहना है,
जो नहीं है
उसके लिए ख़ुशी से
कोशिश करनी है
today thought in hindi short |today thought of the day in hindi
मन जब तक
भरा रहेगा ,
जीवन खुशियों से खाली ही दिखेगा
Read Morning Thoughts in Hindi
ये वक़्त की नाराजगिया
तो चलती रहती है,
आपकी जिंदगी क्यु उदास
हो जाया करती है
जो थोड़े में खुश रह
लेते है ,
वो बहुत ज्यादा खुश रह
लेते है
खुशियों के रास्ते कभी
खत्म ना होते है ,
इन्सान चलना ही बंद कर
दिया करता है
आपकी सुबहें तब तक उदास रहेंगी ,
जब तक आपकी यारी शामो
से रहेगी
best today thought in hindi | today motivational thoughts in hindi
ठोकर को ठोकर लग जाती है ,
जब आप उसे नज़रंदाज़ कर
आगे बढ़ जाते है
Read Best Shayari on Life
राह के काटे फूल बन
जाएंगें ,
जब आपके चलने के उसूल
बन जाएँगे
कल को ऐसे भूल जाओ
जैसे मिला ही नहीं ,
आज को ऐसे जीयो जैसे
कोई गिला ही नहीं
जीवन तो हल्का फुल्का
ही होता है ,
वजन इन्सान के मन पर आ
ही जाता है
स्कूल थॉट हिंदी |पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे in hindi
जो टूट
जाए वो हौसला कैसा ,
जो रुक जाए वो फैसला कैसा
Read Best Shayari on Life
आप मुसीबतों की गलियों
में चलते चले जाएँगे ,
देखना हिम्मतो का
रास्ता दिखता चला जाएगा
जीवन चाहे कितना ही
शोर करे ,
आपका मन फिर भी शान्ति से भरा रहे
हम रफ्तार पकड़ने में
देरी कर देते है ,
तभी मंजिले हमारी होने
में वक़्त लगा देती है
दुःख जब तक जिंदगी में आएँगे नहीं ,
आपको सुखो से रूबरू
कराएंगे भी नहीं
today's thought in hindi for school |positive thinking today thought in hindi
जीवन जब तक पहाड़ ना होता है ,
आपकी पीठ को पहाड़ भी ना करता है
उमीदे जब खुद से होती
है
तो दवा बन जाती है ,
जब औरो से होती है
तो ज़हर बन जाती है
हार जो खुद से गया है
,
वही जमाने की कैद में
आ गया है
हर कोई जिंदगी में
खाली मन लेकर आता है ,
ना जाने जाते जाते
कचरा क्यु भर जाता है
आँखों से जब तक नमी
नहीं जाती है ,
होठो पे कहा हसी आती
है
today thought in hindi good morning | today thought in hindi motivational
जीवन जितना मुश्किलों से मिला करता है ,
इन्सान उतना उसे आसानी से गवा दिया करता है
राह में पत्थर तो होते
ही है ,
आप अपने कदमो को पत्थर
क्यू ना कर लेते है
**
ये जिंदगी तब तक ऊँगली
दिखाएगी ,
जब तक आपसे हाथ ना
मिलाएगी
ज़रा सी खुशियों की हवा
क्या चलती है ,
इन्सान बहक जाता है
ज़रा सी गमो की आंधी
क्या चलती है
इन्सान भटक जाता है
today life good morning thought in hindi |success inspiration today thought in hindi
मन जितना
बलवान है ,
जीवन हमारा उतना आसान है
जो निगरानी में खुदा
के रहता है ,
उसकी खुशिया मेह्फूज़
रहती है
**
कोई कमियां देखेगा
कोई खूबिया देखेगा ,
हर कोई आपको
अपनी नजर से देखेगा
बिगड़ी जिंदगी सुधर जाएगी ,
धुप में खड़ी जिंदगी एक
दिन निखर जाएगी
best today thought in hindi | today motivational thoughts in hindi
मुश्किल वक़्त जब तक आवाज़ ना लगाता है ,
इन्सान सुन भी कहा अपनी हिम्मतो की पाता है
4 दिन की जिंदगी होती
है ,
इन्सान फिर भी गिन
गिनके जीता है
मन जब तक जमाने से
बंधा रहता है ,
जीवन उतना ना खुलकर
जीया करता है
जो एक रास्ते चलता
जाएगा ,
वो मंजिल और शान्ति
दोनों पाता जाएगा
स्कूल थॉट हिंदी |पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे in hindi
हम जितना वक़्त बर्बाद करेंगे ,
वक़्त भी हमे कही का ना छोड़ेगा
Read Morning Thoughts in Hindi
मन जब तक भगवान में
नहीं लगेगा ,
जमाने से परेशान ही
होता रहेगा
खुशियों पे इतराना
नहीं होता है ,
गमो से घबराना नहीं
होता है
जीवन जो रास्ता दे
उसपे ख़ुशी से चलते
जाना होता है
today's thought in hindi for school |positive thinking today thought in hindi
जिंदगी जब तक थकाती नहीं है ,
चलना भी सिखाती नहीं है
Read Morning Thoughts in Hindi
सोच जब तक शुद्ध ना होती है ,
जिंदगी भी मिलावटी ही
रहती है
*
आँखों में जिनके
बिजलिया रहती है ,
वो अँधेरा रास्ता भी
रोशन कर दिया करते है
जिंदगी तो भर भरके
देती है ,
कमी हमारी संतुष्टि
में आ जाती है
today's thought in hindi for school |positive thinking today thought in hindi
दुनिया
को अगर मन में बसाओगे ,
तो मन करके दुनिया में ना रह पाओगे
Read Morning Thoughts in Hindi
जिंदगी जितनी मुश्किल
से मिला करती है ,
इन्सान उतना उसे आसानी
से गवा दिया करता है
**
पाँव जिनके सख्त हो गए
है ,
वो चलते चलते मस्त हो
गए है
दिल की दीवारे जब तक
पक्की नही होती है ,
उसके अन्दर ज़माने की
बाते घुसने लगती है
today thought in hindi good morning | today thought in hindi motivational
वक़्त के आंधी तूफ़ान तो चलते रहेंगे ,
जो बवंडर होंगे
वो हर हाल में सम्भलते रहेंगे
जिंदगी का सफर उनके
लिए आसान नहीं है ,
जिनके हौसलों और
इरादों में जान नहीं है
**
हक में जब तक गम नहीं
आते है ,
हमे हक़दार ना हिम्मतो
का बनाते है
मुसीबते जब तक
इम्तिहान ना लेती है ,
हमे कहा काबिल किया
करती है
today life good morning thought in hindi |success inspiration today thought in hindi
जहा
हौसला आसमान है ,
वहा मुट्ठी में सारा जहान है
जो आगे बढने के इरादे
रखते है ,
वो पीछे मुड़कर कमजोर
ना हुआ करते है
**
जिंदगी चंद दिन के लिए
मिलती है ,
इन्सान फिर भी गिन
गिनके जीता है
दिल तो हर किसी का
धड़का करता है ,
मगर जो दिल करके जीए
वो कहा हर कोई हुआ करता है
today's thought in hindi for students in hindi | today's thought in hindi for students success
जिसने
पकड़ मेहनत को लिया है ,
उसने छुड़ा हार जीत को दिया है
जहा हिम्मते हुआ करती
है ,
वही मुसीबते मिला करती
है
क्यूंकि अँधेरे भी वही
आया करते है
जहा तारो की रौशनी हुआ
करती है
वक़्त हमसे होता है,
ना की हम वक़्त से हुआ करते है
मायने ये नहीं रखता कि
हम कितना जीए ,
ख्याल ये करना है कि
हम कितना शान्ति से
जीए
today's thought in hindi for students in hindi | today's thought in hindi for students success
जो ज्यादा दूर की सोचते है ,
वो अपने आज को भी कल कर लेते है
किस्मत का लिखा कही
जाता नहीं है ,
ना लिखा हुआ कभी आता
नहीं है
मन जब तक जमाने से
बंधा रहता है ,
जमाने में खुलकर रहना
मुश्किल पड़ा करता है
जीवन तो धूल उडाता ही
है ,
चमकने वाला फिर भी चमक
जाता है
जो चलने का फैसला कर
लेते है ,
उन्हें रुकना बड़ा
थकाता है
today thoughts in hindi for students short |today thoughts in hindi for students school assembly
चुनोतिया
जब तक जिंदगी में आती नहीं है ,
हमे मजबूत भी बनाती नहीं है
Read Best Quotes for Life
**
हस्ते हुए जो गुज़रे वो
जिंदगी होती है ,
रोने वालो को क्या पता
कि क्या जिंदगी होती है
हार में जो हारता नहीं
है ,
वही जीत जाता है
**
तुम उठो ऐसे कि
बुलंदिया फ़क्र करे ,
तुम सो जाओ ऐसे कि
राते कोई फ़िक्र ना करे
जो गमो में खुशिया देख
लेता है ,
उससे पारखी नज़र वाला
कोई कहा होता है
today motivational thoughts in hindi | life positive today thought in hindi
उसका जीवन रूठा ना करता है
आप एक दिशा में चलते
रहेंगे ,
खुशिया और मंजिले
दोनों आपकी बनती रहेंगी
Read Best Shayari on Life