ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Good morning Shayari Zindagi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Good morning Shayari Zindagi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good morning Shayari Zindagi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
good morning shayari zindagi | good morning zindagi shayari in hindi
जीवन बस उतना कठोर है ,
जितना कि हम कमजोर है
निगाहों का आसमान पे
रखना अच्छा है ,
मगर कदमो का जमीन पे
ठहरना और भी अच्छा है
बुरा वक़्त मेहमान होता
है ,
जिंदगी में हमारी आता
जाता रहता है
तब हम दिल करके दुनिया
में जीना सीख पाएँगे
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी motivational | दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
जब रब की मर्जी चलती है ,
फिर कहा किसी की चलती है
जो खुद से टूट जाते है
,
वो और ज़माने के हाथ के
खिलोने हो जाते है
**
सफर में जब तक आंधिया
नही मिलेंगी ,
फिर कैसे पता लगेगा कि
तुम सही रास्ते पर हो
हर हाल में जो जीना
जानता है ,
उसका कहा कोई हाल
बेहाल कर पाता है
morning wishes good morning shayari zindagi | सुबह good morning shayari zindagi
जीवन पहाड़ ना होता है
इन्सान का हौस्ला ही कंकड़ हो जाता है
जहा मुस्कुराने की आदत
होती है ,
वहा मुसीबतों को बड़ी
तकलीफ होती है
जब मोह का पर्दा पड़ता
है ,
इन्सान का अच्छा वक़्त
ढक जाया करता है
मन जब तक हिम्मतो से
सींचा नहीं जाएगा ,
फिर कहा से खुशियों की
खेती कर पाएगा
जो जिंदगी रफ्तार पकड़
लेती है ,
वो दर्द , तकलीफों को
पीछे छोड़ देती है
zindagi rishte good morning shayari | खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी sms
आसमान तो
खुला ही हुआ है ,
इन्सान का मन ही जमाने से बंधा हुआ है
खुद को इस मुकाम पे ले
आइये,
कि अच्छे और बुरे वक़्त
में फर्क करना भूल जाइये
Read Best Quotes for Life
**
जिसका खुदा सलाहकार होता
है ,
वो हर परिस्थिति में
से बड़ी आराम से निकल जाता है
अपने हाथ को इतना खुला रखो
कि देने के लिए आगे
बढ़े ,
अपने हाथ को इतना बंधा
रखो कि
जो मिले उसे रख ले
status zindagi whatsapp good morning shayari in hindi | thoughts zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
आप जितना जिंदगी के
सामने गिडगिडाएंगे ,
ये जिंदगी के हालात उतना
आपको चिढाएंगे
उसकी हसी
गमो को काटे सा चुभती है
हर किसी को जिंदगी पंख देती है ,
कुछ उड़ना चाहते नहीं
है
तो कुछो को उड़ना आता
नहीं है
आप जितना जिंदगी को
कोसते रहेंगे ,
उतना जीने के बारे में
सोचते रहेंगे
कल की याद में आज को
भुला जाता है ,
ख्वाहिशे खुद करता है इन्सान
रुला आँखों को जाता है
good morning zindagi shayari in hindi | Khubsurat Good Morning Shayari
जिंदगी
आज से कल में नही
आज से अभी में होती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जीवन कही खोता नहीं है
,
बस ज़रा सा पीछे छूट
जाता है
**
आपकी जीने की तैय्यारी
ऐसी हो
कि हर दिन त्योहार हो ,
जीने का ज़ज्बा इतना हो
कि ना किसी चीज़ की
दरकार हो
जो खुदा में रहता है ,
वो जमाने में रहकर भी
जमाने में ना रहता है
2 line good morning shayari in hindi | shubh prabhat good morning shayari zindagi
हाथ में
जब तक मुश्किलें ना आती है ,
मुट्ठी में तब तक मुस्कुराहटे भी ना आती है
Read Morning Thoughts in Hindi
दिन तो बहुत दूर की
बात है ,
जीवन तो एक एक पल का
नाम है
थोड़ी सी मुट्ठी में
छाव रख लोगे ,
तो धूप का सफर आसानी
से तय हो जाएगा
दर्द को दर्द होता है
,
जब तू हस पड़ता है
morning quotes good morning shayari zindagi | zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
मंज़र करीब आ जाता है
जब तू हार पीछे छोड़ चल पड़ता है
Read Morning Thoughts in Hindi
तोहफे में जिंदगी
मिलती है ,
इन्सान को कीमत बाद
में पता चलती है
जो रब का बन्दा होता
है ,
वो जमाने का मुखोटा ना
पहना करता है
**
इतना हसो कि गम कम हो
जाये ,
आज में जीयो कल का ना
वहम हो जाये
जो खुद के साथ होता है
,
उसे क्या फर्क कि
जमाना उसके कितना खिलाफ होता है
status zindagi whatsapp good morning- shayari in hindi | thoughts zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
ये जो
हमारे मन के लगाव होते है ,
इससे ही हमारी जिंदगी मुश्किल हुआ करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
वक़्त जब तक सितम नहीं
ढाता है ,
हमारे हौसलों को भी
कहा वजनदार बनाता है
हस्ती है जिंदगी जब हम
हस्ते है ,
यहाँ हम रोते है
तो अश्क उसके बहते है
जो हर स्थिति में चलते
है ,
कोई स्थिति उनकी बाधा
ना बना करती है
good morning zindagi shayari in hindi | Khubsurat Good Morning Shayari
मन जब तक उपजाऊ ना होता है ,
जीवन खुशियों से बंज़र ही रहता है
जो कल को कल में छोड़ देते है ,
वो बड़े आराम से नाता
आज से जोड़ लेते है
हम कल की तैय्यारी में
इतने खो जाते है ,
कि हमारा आज ही कही खो
जाता है
जिंदगी थककर चूर होने
का नाम नहीं ,
चमककर नूर होने का नाम
है
2 line good morning shayari in hindi |shubh prabhat good morning shayari zindagi
जो टूट खुद से जाता है ,
उसे ही ज़माना और खिलौना समझ बैठता है
ना चोट लगे ना दर्द हो
,
जिंदगी जिंदगी नहीं जैसे
कि मौत हो
**
जिन्हें जीने का शौक
होता है ,
वो बड़ी शौक से जीया
करते है
जो हालात से परे होते
है
वो हर हाल का शुक्रिया
करते है
ये जिंदगी एक बार
मिलती है ,
फिर भी इन्सान जीने के
लिए बार बार सोचता है
morning quotes good morning shayari zindagi | zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
मन पे से
जब धब्बे हट जाते है ,
जिंदगी की सफाई हो जाया करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
आप जितना इधर उधर देखेंगे
,
उतना सामने का रास्ता तय
ना कर पाएँगे
सांसे देखो लगातार चले
जा रही है ,
शामत इन्सान को हर दफा
जीने में आ रही है
कल को किसने देखा है
आज हम खोये क्यू ,
जिन पलो में हस सकते
है
उन पलो को खोये क्यु
status zindagi whatsapp good morning shayari in hindi | thoughts zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
मन पे जब तक दुनिया का पर्दा पड़ा रहता है ,
जीवन की खुशिया भी ढकी रहती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिनकी कल से यारी रहती
है ,
उनका आज में जीना भारी
ही रहता है
जिंदगी कठिन नहीं होती
है ,
कठिन हमारी जीने की
चाह ना होती है
जब चढाई मेहनत की हुआ
करती है ,
बुलंदिया नीचे झुक
जाया करती है
good morning zindagi shayari in hindi |Khubsurat Good Morning Shayari
कदम इस तरह से आगे बढ़ते रहे ,
कि आज को पाते रहे
और कल को छोड़ते रहे
जहा हसरते मिट जाती है
,
वहा खुशिया लिख जाती
है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
धज्किया जब तक जिंदगी
के रास्ते में नहीं आएंगी ,
फिर जिंदगी की रफ्तार
को कैसे बढ़ाएंगी
तकलीफे अगर जिंदगी में
आएंगी नहीं ,
हमे हिम्मतवाला भी बनाएंगी
नहीं
2 line good morning shayari in hindi | shubh prabhat good morning shayari zindagi
हम
परेशानी खत्म होने का इंतजार करते है ,
ना परेशानी में जीने के लिए खुद को तैयार करते है
Read Best Shayari on Life
जो होठो की हसी का मालिक
होता है ,
उसे आँखों की नमी की
गुलामी नहीं करनी पडती
रखवाला जब भगवान हो जाता
है ,
उसकी खुशियों का कोई
चुरा ना पाता है
जो उदय होने का हौसला रखते
है ,
वो अस्त होने से ना डरा
करते है
morning quotes good morning shayari zindagi |zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
जिंदगी बस हमारे साथ तब तक खिलवाड़
करती है .
जब तक हमे माहिर खिलाड़ी ना बना देती है
Read Best Shayari on Life
मन में जब दीया जल
जाता है ,
अंधेरो में भी दिखने लग
जाता है
**
गमो के गड्ढे तो लगते
रहेंगे ,
आप खुशियों की सडक पे
चलना कब तक बंद रखेंगे
हाथ में जब मेहनत आ
जाती है ,
मंजिले फिर कदम चूमने
आ जाती है
status zindagi whatsapp good morning shayari in hindi | thoughts zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
शौक जब ऊंची उड़ान का है ,
फिर क्यु सोचना कि कद क्या आसमान का है
जो अकेले खुश रह लेता
है ,
उसकी महफिल में तन्हाई
और तन्हाइयो में
महफिले ना हुआ करती है
तकलीफे तो मन के बाहर
आती है ,
मन के अन्दर हम अनजाने
में ले जाते है
जिंदगी जितनी नासमझी
से जी जाती है ,
उतनी ही समझदारी से जी
जाती है
today life good morning thought in hindi | today thought in hindi motivational
जो मिला है उसे ख़ुशी से रखना है ,
जो नहीं मिला है उसका गम नहीं करना है
जेब के अंदर चाहे कम
दौलत हो ,
मगर मन के अन्दर अपार
शान्ति हो
**
अपने खुशियों के रंग
को इतना पक्का कर लीजये ,
कि वक़्त की कड़ी धूप भी
कुछ ना बिगाड़ पाए
दलदल हर किसी के
रास्ते में आती है ,
कुछ कमल बन खिल जाते
है
कुछ कमोजर पड़ धस जाते
है
good morning zindagi shayari in hindi | Khubsurat Good Morning Shayari
राहे
लम्बी नहीं होती है ,
इन्सान कदम ही रुक रुक्के बढाता है
मेहनत जहा लगातार होती
है ,
वहा हार भी धारधार
होती है
जहा हिम्मते छोटी पड़
जाती है ,
वही तकलीफों की गलिया लम्बी
नजर आती है
जिंदगी हर पल में है ,
ना की आज से कल में है
2 line good morning shayari in hindi |shubh prabhat good morning shayari zindagi
मन पे से जब तक अँधेरा छटता नहीं है ,
उजाला सामने होते हुए भी
दिखता नहीं है
ज़ख़्मी जब जीने के
हौसले हो जाएँगे ,
ज़ाहिर है सांसो का वजन
ही रह जाएगा
**
उड़ने के लिए सारा आस्मान
है ,
फिर भी इन्सान पंख
फैलाता नहीं है
दौड़ने के लिये जमीन है
फिर भी इन्सान को चलना
आता नहीं है
सब कुछ एक दिन पीछे
छूट ही जाना है ,
आज जिंदगी सामने है
कल इससे भी नाता टूट
ही जाना है
morning quotes good morning shayari zindagi | zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
रास्ता
कामयाबी का लम्बा ना होता है ,
इन्सान के छोटे छोटे कदमो से ही तय ना हुआ करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा मन का रंग पक्का
होता है ,
वहा खुशियों के रंग
फीके नही पड़ते
जिंदगी अगर एक हाथ से
लेती है
तो दूसरे हाथ से देती
भी है ,
अगर ये चालाकिया करती
है
तो नादानिया करती भी
है
status zindagi whatsapp good morning shayari in hindi | thoughts zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
मन में
जितनी ताकत बढ़ जाती है ,
जिंदगी की सारी लाचारी निकल जाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
तुम सुलझे रहो खुद से
,
ना उलझोगे ज़माने से
चलने के लिए धरती
उड़ने के लिए अम्बर है
,
तुम इतने गहरे हो जाओ
जैसे कि समन्दर है
good morning zindagi shayari in hindi |Khubsurat Good Morning Shayari
मुश्किल
वक़्त तब तक आँख दिखाता है ,
जब तक तू उससे आँख ना मिलाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
कदम जब आगे बढ़ते रहते
है ,
हार को पीछे छोड़ते
रहते है
वक़्त जूते पहन भागे जा
रहा है ,
इन्सान अभी फीते
बाँधने में लगा हुआ है
2 line good morning shayari in hindi |shubh prabhat good morning shayari zindagi
जो हुआ अच्छा हुआ
ये कहने वाला कभी कल को लेके
पछतावा नहीं करता
तुम चलो मुकाम बन
जाएँगे ,
रास्ते रूकावटे नहीं
तेरी शाम बन जाएँगे
जो कैद खुद के ख्यालो
में है ,
उसका उजाला भी अंधेरो
में है
आप एक दिशा में आगे
बढ़ते रहेंगे ,
खुशिया और मंजिले
दिशाहीन नहीं होंगी
morning wishes good morning shayari zindagi |सुबह good morning shayari zindagi
morning quotes good morning shayari zindagi | zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
जो अपनी
तरफ रहता है ,
वो जिंदगी की तरफ रहता है
चाहे कम मिले या
ज्यादा मिले ,
आप हमेशा मुस्कुराने
का खुद से वादा करे
हर दिन जिंदगी का एक
त्यौहार है ,
आजकल के चक्कर में
जीना बेकार है
जो मिला है जिंदगी से
उसे भूल गया है ,
जो ले लिया है जिंदगी
ने उसे इन्सान
भूल ना पाया है
status zindagi whatsapp good morning shayari in hindi | thoughts zindagi whatsapp good morning shayari in hindi
जहा कोशिशे बेहिसाब हुआ करती है ,
वहा कामयाबी गिन गिनके ना आया करती है
तुम चलो तो सही मंजिले
मिल जाएगी ,
तुम मुस्कुराओ तो सही
हर तकलीफे मिट जाएंगी
हम जब फूलो सा
मुस्कुराते है ,
तकलीफों का काटा चुभने
लगता है