नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Shayari on Life in Hindi का बहुत ही जानदार कलेक्शन जो आपको जीने की असीम प्रेरणा देगा और आपकी ज़िंदगी की मुश्किलों को हल करने के लिए आपमें ज़ज़्बा भर देगा , क्यूंकि ज़िंदगी एक ऐसी पहेली है जिसे बस मुस्कुराके और हँसके सुलझाया जा सकता है। जितना हम इसमें मुस्कुराहट के रंग भरते है , उतना हमारी ज़िंदगी सुन्दर बनके निकलके आती है। बस यही बाते समझाने का काम Shayari on Life in Hindi का पोस्ट करती है, अगर आपको Shayari on Life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Shayari on Life in Hindi
शौक उड़ने का रख ,
पंखो को खोल लेना है
मुश्किलें चाहे
कितना ही परेशां करे ,
अपने अंतर को
हिम्मतो से खोल लेना है
कामयाबी की कहानी
अगर बनानी है ,
तो लफ्ज़ कोशिशो के
लिखते जाने है
हर एक चोट पे जो
मुस्कुराएगा ,
उसे ना हालात कोई
घाव दे पाएँगे
मुरझा जाएँगे अगर
इरादे ,
तो खिलना कैसे हौसलों
का होगा
दरारे तो वक़्त में
पडती ही रहेंगी ,
तेरा जीने का ना कब
तक फैसला होगा
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
Shayari on Life in Hindi Gulzar
जो अपनी पसंद से
जीया करते है,
वो वक़्त के चाहे
कैसे हो भी हालात-
कहा साहब जीना छोड़ा
करते है
छोटि सी है जिंदगी,
खुलकर जीने की आदत
बनाइये
गम चाहे कितना ही
सताये,
हर हाल में हसने की
फितरत बनाइये
Shayari on Life in Hindi 2 Line
ये जो किस्मत की गुत्थी होती है,
जब तक गांठे मेहनत
की ना लगती है,
कहा ये गुत्थी सुलझा
करती है
आसमान में उड़ने का
शौक रखना है,
जब जीना आज में है-
फिर कल में जीने की
क्यू सोच रखना है
काश में जो जीवन
जीया करते है,
बिन बात उनके हाथों
में मुश्किलें आ जाती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi two Lines
ये जो वक़्त के बदलाव होते है,
हमे कमज़ोर से मजबूत
करने का काम किया करते है
अंधेरे है आज, तो कल सहर भी आएगी
आज शाम अगर मुश्किलो
की है,
तो कल धूप खुशियों
की खिलखिलाएगी
जिन्हे आदत इंतज़ार
की लगी रहती है,
बस उन्हें ही
ज़िन्दगी मजबूर किया करती है
Shayari on Life Struggle in Hindi
जो सहारे खुद के है,
उसे लाचार कौन कर
पाया है
दवा जिसकी हिम्मते
है,
उसे बीमार कौन कर
पाया है
कल कल करके
जीवन निकल रहा है,
रास्ता सामने है-
तू क्यू पीछे मुड़
रहा है
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
जहा इम्तिहान होते है,
वहां ही हौसले होते
है
जहा पहुचना मंज़िलो
तक है,
वहां ना जुनून से
फासले होते है
उठो इस उम्मीद से,
कि बुलंदिया फक्र
करे
और सो जाओ इस तरह से,
कि कोई फिर फिक्र ना
रहे
जो खोकर भी
मुस्कुराया करता है,
उसके अंदर ना फिर
कुछ -
खोने का डर रहा करता
है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
काटो की अदा अगर चुभना है,
तो सख्त तुम क्यू ना
होते हो
जहा मजबूती मन की
रहा करती है,
वो ना जीवन के दवाब
से तंग होते है
ज़िन्दगी जो कष्टो से
होकर गुजरती है,
हमे कमजोर से मजबूत
कर ही दिया करती है
उड़ने के लिए पर सबको
मिले है,
बस कोई उड़ना चाहता नही है-
तो किसी को उड़ना आता
नही है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
4 Line Shayari on Life in Hindi
ये जो उमंगे होती है,
यही गमो को -
खुशियो में बदल दिया
करती है
खुशियो का खजाना
वहां ना खत्म होता
है,
जहा इंसान मालामाल -
उम्मीदों से होता है
वो ज़िन्दगी बेशुमार
हंसती है,
फकीर वो खुद ब ख़ुद-
गमो से हो जाया करती
है
2 Line Shayari on Life in Hindi
चार दिन की ज़िंदगी है,
कमी तो जीने की चाहत
की है
तकलीफे इतनी तंग ना
करती है,
कुसूर तेरी ही ना
मुस्कुराने वाली आदत का है
ये जो वक़्त की
आंधिया होती है,
हमारी हिम्मतों को बसाने
का काम-
बखूबी किया करती है
जीवन जो खेल खेल में
निकला करता है,
वहां ना हार- जीत का
कोई फर्क पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Deep Shayari on Life in Hindi
ये जो वक़्त के बर्ताव होते है,
हमे कैसे जीना है
जीना सिखा दिया करते
है
थकात्ती है अगर
ज़िन्दगी,
तो चलाया भी करती है
रुकाती है अगर
ज़िन्दगी,
तो हिम्मतों से
धक्का लगाया भी करती है
ज़िंदगी जो हंसकर
निकला करती है,
वो हर दौलत से कीमती
हुआ करती है
Famous Shayari on life in Hindi
रोशन जो मन रहा करता है,
वहां कभी ना
अंधियारा -
जीवन मे दिखा करता
है
जहा कसक है जीने की,
वहां कसर ना जीने
में रहा करती है
जहाँ हसना ही अच्छा
लगता है,
वहां गमो से ना
दोस्ती रहा करती है
ये जीवन एक उपहार है,
फिर अपनाने में इसे
देरी क्यू करनी है
वहां हार तकलीफो की
हो जाती है,
जहा उड़ान हिम्मतों
की भरनी है
बोझ नही है ज़िन्दगी,
कन्धे हमारे ही
पक्के ना हो पाते है
इतने तो इम्तिहान
आते भी नही है,
जितने हम हालातो से मजबूर
हो जाते है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Hindi Shayari on life in Hindi
किश्तों में जो जीया करते है,
वहां ना ज़िन्दगी
-ज़िन्दगी रह जाती है
तू इरादा तो चलने का
कर,
मन्ज़िले कहा फिर ओझल
रह जाती है
उंमग है अगर जीने की,
तो मजबूर कभी ना
वक़्त कर पाएगा
वो उतना ही निखरता
है,
जो जितना मेहनत के
पसीने से नहाएगा
Heart touching shayari on Life in Hindi
वक़्त बदलने का नाम
है,
और इंसान ये मंज़ूर
ना करता है
जो जितना पक्का हुआ
करता है,
वो ना कमजोर हालातों
से पड़ा करता है
उलझती है अगर
ज़िन्दगी,
तो हौसले सुलझाने
वाले लाइये
यू वक़्त के अंधेरो
से,
ना कदमो को गुमराह
कर जाइये
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi
ये जो वक़्त की चोट होती है,
हमे नाज़ुक से-
सख्त कर दिया करती
है
बेचैनियां है अगर,
तो सुकून भी नज़र
आएगा
जहाँ पुकार जीत की
होती है,
उतना शोर कोशिशों का
बढ़ता जाएगा
हिम्मते है अगर साथ
मे,
फिर मुसिबते पीछे
क्यू आएंगी
वहां ना खुशिया
नाराज़ होती है,
जहा हंसती हर हाल
में जीना सीख जाएगी
Shayari on Life in Hindi Gulzar
इम्तिहानों का आना तो तय होता है,
फिर तू पक्का होने
में क्यू देरी किया करता है
जीवन हसीन है,
तो क्यू रोके गुज़ार
रहा है
जहाँ जीना आसान है,
वहां क्यों बोझ मन
पे लाद रहा है
शिकवे अगर ज़िन्दगी
से है,
तो हंसने से परहेज़
कैसा है
जहा जज़्बों की दवा
है,
वहां जीवन मर्ज कैसा
है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
रवैय्ये बदलना
आदत है वक़्त की,
हर वक़्त में ना
चलना-
ये फितरत है इंसान
की
अपने रंग में रँगकर,
धूमिल ज़माने के रंग से हो जाना है
जो कुछ दिया है वक़्त
ने,
सन्तुष्ट उसमे रहना
सीख जाना है
चार दिन की तकलीफे
है,
कमी ना हिम्मतों में
होने देनी है
बेरंग नही है ज़िन्दगी
के मौसम
रंगत बस उम्मीदों की
करनी है
Shayari on Life in Hindi two Lines
कभी ना खत्म होने वाली
सौगात है ज़िन्दगी,
खुशियो के दिन और
गमो के रात से बनी
करामत है ज़िन्दगी
कामयाबी के अपने कोई
निशान ना होते है,
बस कोशिश करो तो-
वो निशान छपते जाते
है
संघर्ष से उलझोगे तो,
गाठे किस्मत की खुल
जाएगी
तुम खुद को उसे
सौंपके देखो,
देखना रहमत उस रब की
बरस जाएगी
Shayari on Life Struggle in Hindi
जीवन बस
जीने के लिए मिलता
है,
तू चल तो सही ,
धूप में भी छाव का
रास्ता मिला करता है
हम ज़िन्दगी मिले का
शुक्र ना करते है,
तभी इसको जीने की
फिक्र में रहते है
अड़ंगी भी लगाती है
ज़िन्दगी,
चलना भी सिखाती है
कांटे भी चुभाती है,
और खिलना भी सिखाती
है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
सहारे औरो के
जितने अच्छे होते है,
उतना बेसहारा खुद की
हिम्मतों से ,
कर देते है
वक़्त से लड़ाई,
हमे हार दिलाएगी
और दोस्ती वक़्त से,
मुट्ठी में जीत ले
आएगी
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
ज़रा सी मुसीबतो की आंधिया क्या आ
जाती है,
ढेर हमारे जीने के
इरादों को कर जाती है
वो जो मुलाकात खुद
से
किया करते है,
वो ना सौदागर ज़माने
की महफ़िल के रहा करते है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
4 Line Shayari on Life in Hindi
इरादे है अगर साथ मे,
तो पीछा ना नाकामी
करेगी
जहा कोशिशें बेहतरीन
हुआ करती है,
वहां ना पीछा बदनामी
करेगी
रब के दिए में
जो खुश रहा करते है,
वो ना कमी अपनी
ज़िंदगी मे देखा करते है
2 Line Shayari on Life in Hindi
रब पर भरोसा , रब पर ऐतबार करो
खत्म कभी खुशिया ना
होती है –
खत्म अपनी ही दरकार
करो
हम ही अपनी जिंदगी
के बादशाह ना हो पाते है ,
तभी हुकूमत जमाने
वाले कर जाते है
Deep Shayari on Life in Hindi
सफलता वाले कदम ,
जब तक चोट ना खाते
है
कहा फिर बेपरवाह
होकर –
हर रास्ते चल पाते
है
अगर मगर में क्या
रखा है ,
जब रास्ता सामने है –
तो मुड़ने में क्या
रखा है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Famous Shayari on life in Hindi
साजिशे समय की होती रहती है ,
तेरी ही गुज़ारिश
जीने की ना हुआ करती है
2 दिन की जिंदगी को
,
हंसकर गुज़ार लेना है
ठोकर चाहे कितनी ही
तंग करे ,
फिर भी रास्तो का
शुक्रगुजार रहना है
Hindi Shayari on life in Hindi
हौसले किसी हकीम से कम ना होते है
,
जब जब ज़ख्म होते है –
इन्हें से ही तो
मरहम होते है
जहा मंजूरी उड़ानों
की हो गयी है ,
वहा कहा दूरी फिर
आसमानों से रह गयी है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Heart touching shayari on Life in Hindi
मन को साफ़ कर ,
कचरा सारा निकल
जाएगा
नजर को बेहतर कर ,
नजारा सारा बदल
जाएगा
उम्र कोई गिनती ना
होती है ,
जो ये बता दे –
कि जिंदगी कितनी जीनी
है
Shayari on Life in Hindi
सफलता का मूल मंत्र है कि चलते
जाना है ,
चाहे अँधेरी रात हो
या हार से मुलाक़ात हो –
हर सहर सूरज सा उगते
जाना है
काम ऐसा करो कि
कामयाबी दिला दे ,
होठो पे हंसी ऐसी हो
कि –
जिंदगी से मिला दे
Shayari on Life in Hindi Gulzar
हर किस्मत की अपनी एक कहानी होती
है ,
जो बस पूरी मेहनत के
ही लफ्जों से होती है
जितना सहोगे ,
उतना ही पक्के हो
जाओगे
जितना खुश रहोगे ,
उतना ही समा ख़ुशी का
पाओगे
Shayari on Life in Hindi 2 Line
गुजर तो जिंदगी अपने आप ही जाती
है ,
उसे जीने की
तैय्यारी ही –
हमारे आपके सिर आती
है
इस्तेमाल करोगे वक़्त
को जितना ,
उतना ही किस्मत तरककी
करेगी
जितना ज़माने की बजाय
- रब पे भरोसा करोगे
उतना ही रहमत रब की
बरसेगी
Shayari on Life in Hindi two Lines
जमाना तुम्हे बाहर से देखता है ,
मगर ज़माना बनाने
वाले की नजर-
आपके विचारो पे रहती
है
**
तुम एक बार जिंदगी
के होके तो देखो,
जिंदगी तुम्हे आगे
बढ़ –
गले ना लगाये तो कह
देना
**
जिंदगी में हम कुछ
पाने के लिए ना आये है ,
बल्कि सांसो का
खजाना लिए –
उस जिंदगी को बेबाक
जीने के लिए आये है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Shayari on Life Struggle in Hindi
मुकाम आना उनका तय हो गया है ,
चलते जाने में जो
माहिर हो गया है
**
तुम बनो तो कमल ,
दलदल परेशान ना
करेगी
तुम बसे रहो मन से ,
हलचल जिंदगी की थकान
ना करेगी
Shayari on Happy Life in Hindi
ये जो गमो की दखल होती है ,
इससे ही हमारी
जिंदगी में –
हिम्मते दाखिल होती
है
**
रूकावटे है अगर ,
तो रास्ता भी बन
जाएगा
काँटों की झड़ी है
अगर ,
तो समा फूलो सा भी खिल्खिलाएगा
**
ये जो वक़्त के मोड़
हुआ करते है ,
हमारे कदमो को चलाकर
–
बेजोड़ कर दिया करते
है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
रास्ते कहा कभी खत्म हुआ करते है
,
हम ही चलते चलते थक
जाया करते है
उदासिया वहा बुझ
जाती है ,
जहा चिराग उमीदो के
जल जाया करते है
जब हरियाली मन में
रहा करती है ,
ज़ाहिर है पतझड़
जिंदगी के बसंत हो जाया करते है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
बंधकर जमाने से ,
किसी को ना जीवन मिल
पाया है
अँधेरे जो अंतर में
रखा करता है ,
खुशियों का समा उसका
ना उजागर हो पाया है
4 Line Shayari on Life in Hindi
कठिनाइयों की तादाद इतनी भी ना
हुआ करती है ,
कि जिंदगी में जीने
के लम्हे ही ना बचे
बेचैन करना अगर
ज़िन्दगी का काम है,
तो सुकून संग रखना
हमे सीखते जाना है
जितना हम कमज़ोर होते
है,
उतना ही वक़्त के
दवाबों से -
मजबूर होते है
बड़े अजीब रंग है
ज़िन्दगी के भी,
कभी रंग खुशियो वाले
होते है-
तो कभी मुश्किलो के
दाग तंग करते है
2 Line Shayari on Life in Hindi
हसरत है अगर जीने की,
तो ख्वाहिशे भी फिर
कुछ ना बिगाड़ पाती है
समंदर की फितरत अगर
बहते जाने की है,
तो आदत आपकी क्यू-
डूब जाने की है
सांसे सबके साथ है,
कमी ये है कि-
एक ज़िन्दगी ही,
हम सबके साथ नही
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Deep Shayari on Life in Hindi
जब मुसिबतों से महक आने लगती है,
तभी खुशबूदार ज़िंदगी
बनने लगती है
नज़रिया बदलोगे तो ,नज़ारे बदल जाएंगे,
शुक्रिया ज़िन्दगी का
करोगे ,
तो सितारे बदल
जाएंगे
हक़दार है अगर तू
हिम्मतों का,
तो गुलामी ना तकलीफो
की होगी
जीना वहां आसान ना
बना करता है,
जहा शोर उदासिया
करती रहेंगी
Famous Shayari on life in Hindi
उन्हें महसूस होता
है,
कंधो पे जिनके -
हिम्मतो का वजन ना
होता है
**
बिना संघर्ष में तपे,
तू कोयले से सोना ना
हो पाएगा
बन कोशिशो का कुछ इस
तरह से ,
कि कामयाबी का हाथ
से छूटना होना ना पाएगा
**
जो फ़िक्र किया करते
है ,
उनका रोशन समा भी –
अँधेरा ही दिया करता
है
**
जिंदगी में कमी किस
बात की है ,
जब हंसी होठो की है –
तो आँखों में नमी
किस बात की है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Hindi Shayari on life in Hindi
इशारो पर नाचते है , ज़ख्म उनके
जो अपनी उंगलियों पे
–
जिंदगी रखा करते है
चलने की जिद लिए ,
बन मुसाफिर जाना है
शौक उड़ने का लिए ,
आसमा को अपना बनाना
है
ना पूछो कि क्या
मिला है जिंदगी से,
ख्याल ये करो कि –
क्या दिया है जिंदगी
को
जो उमीदे संग रखते
है ,
वहा ना उदासिया पीछा
किया करती है
Shayari on Life in Hindi
सब कुछ मिल जाता है ,
जब हमारी आपकी –
संतुष्टि का दायरा
बढ़ जाता है
मुसीबते एक चुनोती
है ,
जिसे खुलकर स्वीकार
करना है
समय चाहे कितना ही
बदले ,
हर हाल में जीने के
लिए – तैयार रहना है
जितनी सोच गहरी होती
है,
उतना जीना आसान हो
जाता है
वहां रास्ते भी आसान
हो जाते है,
जहा हुनर कदमो के बढ़
जाते है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
ये उम्र के मोड़ ,
कब तक सताएंगे
जिन्हें जीना आया
करता है ,
वो हर हाल में जीते
जाएँगे
ये जो मन की जंजीरे
होती है ,
जितनी टूट जाती है -
उतना ही जीना आसान
हो जाता है
बेवजह मुस्कुराने का
इरादा रखना है ,
चाहे कैसे भी हो
हालात –
ना जीने के लम्हो का तगादा करना है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
खुद के भरोसे पे ही जिंदगी खड़ी
होती है ,
क्यूंकि सहारा औरो
का इसे लाचार कर देता है
जहा दवा खुद के हौसलों
की काम आती है ,
वहा औरो से मरहम
लगाना बीमार कर देता है
ना हमसफर है , ना कोई हमराही है
जीवन उसका ही है , जिसने
रब की रहमत पाई है
जीवन अगर मैदान है ,
तो खेलना सीख लीजिये
बिखर अगर जाये तराने
खुशियों के ,
तो हौसलो से उन्हें
समेटना सीख लीजिये
मेहनत की राह चलकर
ही ,
मंजिले मिला करती है
जो मुस्कुराया ना
करते है ,
हाथो से उनके ही जिंदगी
निकला करती है
इतना वक़्त ना बदलता
है,
जितना फर्क इन्सान
के मन में आ जाया करता है
Shayari on Life in Hindi two Lines
टूट जाएँगे अगर इरादे ,
ज़ाहिर है हावी वक़्त
के पडाव का होना
**
आधी जिंदगी गुजर
जाती है,
तब हम जीना शुरू
करते है
ये जो हौसलों के हाथ
होते है ,
इनसे ही हम कामयाबी
पकड़ते है
**
ना कम देती है
किस्मत , ना ज्यादा दिया करती है
जो जितना खुश रहता
है , उतना उसकी जिंदगी खुशनुमा हुआ करती है
Shayari on Life Struggle in Hindi
अदा जिंदगी की अगर परेशां करना है
,
तो हौसलों के पंख
लिए –
खुशियों वाली उड़ान
भरना है
*
हार में जो जीत देख
लेते है ,
उनके किस्से कामयाबी
के –
कभी खत्म ना होते है
**
मन से जितना महकते जाओगे ,
उतना ही गमो के काँटों से चुभने से बचे रहोगे
**
खाली ही जब तिजोरी हौसलों की हो
जाएगी ,
ज़ाहिर है कमी जिंदगी में खुशियों की हो जाएगी
**
ठोकर को भी वहा ठोकर लग जाती है ,
जहा कदम मुश्किल वक़्त में भी आगे बढ़ जाते है
**
नादान थे जब जिंदगी के मजे लेते थे ,
जबसे समझदार हुए है –
तबसे जिंदगी मजे ले रही है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
मन ही जब अंदर से हल्का
हो जाएगा ,
ज़ाहिर है वक़्त का भी फिर बोझ ना पड़ पाएगा
**
रास्ते कहा कभी खत्म होते है ,
हम ही है जो चलना छोड़ देते है
**
थक गये पैर , मगर सफर अभी जारी है
आज कांटे है राह में , कल फूलो की बारी है
**
जो सिर्फ सोना जानते है ,
उनका सूरज ना कामयाबी लाया करता है
जिनके कदम चलकर रुक जाते है ,
उनका वक़्त ना कोई परिणाम लाया करता है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
जहा हौसले खो जाते है ,
वहा जिंदगी और सफलता –
कही भी नजर ना आया करती है
कदम से जो कदम मिलाकर चला करते है ,
उनके ही डूबते सूरज के सवेरे निकला करते है
ज्यादा की तलाश में निकलना अच्छा है ,
मगर भटकना कम से सही नहीं रहता है
जिद कुछ करने की होनी चाहिए ,
हार हो या जीत यारी हर किसी से होनी चाहिए
ये जो गमो के पहाड़ होते है ,
ज़ज्बो की चढाई से ही –
फासले इनके तय होते है
4 Line Shayari on Life in Hindi
मन
में जब महक बढ़ जाती है ,
जीवन है कि अपने आप गुलदस्ता बन जाता है
जो चमकना जानता है ,
वो ना वक़्त के अंधेरो से – शिकवा किया करता है
जो बेफिक्र आज में चला करता है ,
वो कल से बेफिक्र रहा करता है
वो जिंदगी ही क्या , जो छाव छाव चली हो
ज़ाहिर है वहा उदासिया है, जहा किरण धूप की ना निकली
हो
कदम कदम पर जिंदगी थकाएगी ,
मगर मुट्ठी में उसके खुशिया होंगी –
हंसती जो जिंदगी से हाथ मिलाएगी
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
2 Line Shayari on Life in Hindi
अच्छा
नजरिया ही ,
बेहतरीन जीवन बनाता है
हीरे जैसी चमक जिसके अंदर है ,
वो कभी ना फीका पड़ पाता है
मन के अंदर भगवान है ,
नासमझ इन्सान –
बाहर ढूंढ़कर परेशान है
Deep Shayari on Life in Hindi
वक़्त
के दवाब पड़ने से ही ,
निकलना हिम्मतो का हो पाता है
जब तक संघर्ष किस्मत में ना आता है
कहा कोई अपनी पहचान बना पाता है
जरा सी बात पे रब से तकरार करते है ,
ज़रा पूछो इनसे- उपरवाले के फैसलों पर ,
क्यू ये जमीनवाले ,ऊँगली किया करते है
Famous Shayari on life in Hindi
यकीन
खुदपर चलना सिखाता है ,
ये जमाने की बाते तो पैर पीछे ही खीचा करती है
कुछ ज्यादा ख्वाहिशे मत किया करो ,
कुदरत जो दे , ख़ुशी से उसमे जी लिया करो
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Hindi Shayari on life in Hindi
राहे
चाहे जैसी भी हो ,
हर हाल में चलना है
कांटे हो या फूल
बिना किसी का हाथ पकड़े –
खुद से सम्भलना है
कोशिशे करने वाले को किस बात का डर है ,
नाकामी वहा रहा करती है –
जहा दौड़ना ना बेफिक्र है
Shayari on Life in Hindi
मन
का कोई ऐसा कोना ना होना चाहिए ,
जहा विचार जमाने के पनपे जा रहे हो
*
परीक्षाऐ भी साहब उनकी होती है ,
जिनके अंदर इम्तिहान देने की समझ होती है
क्यूंकि होते जो कमजोर है ,
मुश्किलें तो उन्हें और कमजोर कर देती है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
अगले
पल का पता नहीं है ,
तू है कि कल की सोच रहा है
इतना तू चलता नहीं है ,
जितना तू रुक रहा है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
जो
हर वक़्त को जीया करते है ,
उनपर कहा हुकूमत बुरा वक़्त किया करता है
**
एक दिशा में चलने वाला कभी भटक ना सकता है ,
और हर दिशा में जाने वाला कभी सही राह चल ना सकता है
Shayari on Life in Hindi two Lines
दिल जब तक ज़माने में लगा रहेगा ,
दिल से जीने के बारे में सोचता ही रहेगा
*
अगर आप खुश रहते है
तो आपको कोई रुला ना सकता है ,
और अगर मिजाज़ दुखी वाला है
तो कोई खुश कर ना सकता है
Shayari on Life Struggle in Hindi
आज
हार है कल जीत हो जाएगी ,
मेहनत तेरी कभी ना कभी तो रंग लाएगी
*
जिंदगी भी वहा सिर झुकाती है ,
सिर जिनका मुश्किलों के सामने ना झुकता है
*
सडक जब मन की पक्की हो जाती है ,
खुशिया फिर आराम से दौड़ लगाती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
इतना
मुस्कुराइए कि ज़ख्म मरहम हो जाये ,
ऐसे चलते जाइये कि कांटे फूल हो जाये
**
जिंदगी एक है ,
इसलिए हसके बितानी है
**
जो रब का चिंतन किया करते है ,
वो ना ज़माने की चिंता में रहा करते है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
जब दीया मेहनत का जला करता है ,
अंधेरे नाकामी के बुझा दिया करता है
**
सपने देखना अच्छा है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना गलत है
**
मुस्कुराने में कोई नुक्सान ना होता है ,
और साहब रोने में कोई फायदा ना मिला करता है
**
जो मुस्कुराना जानता है –
वो खुद ब खुद खुशनसीब बन जाता है
4 Line Shayari on Life in Hindi
वही अपने जीवन का विनर है
तूफानों के आने का डर उसे ही लगा रहता है ,
जो हिम्मतो से अपनी उजड़ा रहता है
ख्वाबो के बीच में नींद ना आती है ,
बल्कि उन्हें ना पूरा करने की चाह आती है
जो थक गये जिंदगी से , वही मोड़ो से टकराएंगे
जो दौड़ रहे है जिंदगी में , रास्ते ही उनके लिए रास्ते छोड़ जाएँगे
**
तू खुद के पीछे ना चला करता है ,
तभी जमानेवाले रास्ता कांटने आ जाते है
थोडा जिद्दी बनना पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों की कोई जिद ना चला करती है
कुछ फैसले वक़्त पर छोड़ देने चाहिए ,
ताकि वक़्त आराम से वक़्त बदल सके
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
उम्र है कि जिंदगी को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए , एक काम करना है
चलना है हर हाल में , ना फर्क धूप छाव में करना है
हार को क़ुबूल क्यू करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना तय करना है
**
बेहिसाब अगर उलझने है ,
तो सुलझना सीख लीजिये
जीवन अगर दुखो का गीत है ,
तो गुनगुनाना खुशियों को सीख लीजिये
मुट्ठी में उनके जिंदगी आ जाती है ,
जो पकडकर जीने की चाह रखा करते है
और नजरो से उनकी खुशिया ओझल हो जाती है ,
जो नजरिये में अपने जिंदगी की कमिया रखा करते है