नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है ज़िंदगी पर बेहतरीन बातो का एक नया कलेक्शन Shayari on Life in Hindi पोस्ट के रूप में- जिसे पढ़कर आप प्रेरित महसूस करेंगे
और खुद को पाएंगे ज़िंदगी जीने के एक नए अंदाज़ में। ज़िंदगी का कोई बड़ा रहस्य ना
होता है ,बस इतना है कि मुस्कुराहट इसकी नीव होती है -और जिसकी
जितनी नीव ये मजबूत होती है उतना इंसान की खुशियों की ईमारत खड़ी रहती है। इसलिए जीवन का मौसम चाहे कैसा भी हो - हमे खुश रहने
में देर नहीं करनी है क्यूंकि जीवन वैसे ही बहुत थोड़ा है उसमें भी दुखी रहकर उसे
क्यों व्यर्थ गवाया जाये। बस यही बाते Shayari on Life in Hindi का नया कलेक्शन बखूबी समझाता है। आप Shayari on Life in Hindi कि पूरी पोस्ट पढ़े
और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने
ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे
विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Shayari on Life in Hindi
कांटे हैं अगर
जिंदगी में ,
तो फूलो को चुन
लीजिये
क्यू तू ज़माने की
सुना करता है ,
कभी अपनी भी सुना
कीजिये
हिम्मतो का हाथ पकड़,
जो चलना सीख रहा है
वो मुश्किलें चाहे कितनी
ही क्यू ना हो
उनसे निकलके और
मजबूत हो रहा है
काबिलयत ऐसी हो ,
कि आसमान को जमीन पे
ला दे
और होठो की
मुस्कुराहट ऐसी हो ,
कि नमी पलको की हटा
दे
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi Gulzar
खुद पर भरोसा ,
खुद पर ऐतबार करना
है
जब ख़ुशी इस पल में
है ,
तो कल का क्यू
इंतजार करना है
हवाओ से दोस्ती,
जिन्हें रास आ जाया
करती है
हस्ती उनकी तिनके से
,
वजनदार हो जाया करती
है
जो मन के थके होते
है ,
वहा कदमो की रफ्तार में
–
भारीपन लगा करता है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
इम्तिहानो से दोस्ती जिनकी हो
जाती है ,
उनकी यारी जिंदगी से
होना भी तय हो जाती है
हर कदम में कांटे
हुआ करते है ,
मगर हिम्मतवाले चलके
–
उन कांटो को फूल कर
दिया करते है
वो ज़ख्म कभी मरहम
नहीं हो पाते ,
जिन ज़ख्मो का मरहम –
हम खुद की बजाय औरो
से लगवाते है
हालातो से लड़कर ,
जो आगे बढा करते है
उनके कदमो को ना –
कोई ठोकर घाव किया
करते है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Shayari on Life in Hindi two Lines
हौसलों को मुट्ठी में रख ,
छुड़ा तकलीफों को
देना है
हार चाहे कितना ही
परेशान करे ,
कमी ना कोशिशो में
होने देना है
चार दिन की जिंदगी
है,
फिर जीने के लिए चार
बार सोचना क्यू है
इम्तिहानो का आना तो
चलता रहेगा ,
फिर हर बार तैय्यारी
करना छोड़ना क्यू है
राहे वक़्त की इतनी
भी सख्त ना होती है ,
जितना हमारे आपके
पैर –
चलने से बेजान हो
जाया करते है
Shayari on Life Struggle in Hindi
धूप जितनी गहरी होती है ,
उतना ही इन्सान का
हौसला पनपता है
जितना साफ़ मन होता
है ,
उतना ही वो अंदर से
गहरा बनता है
*
खुद से जीत जाने की
जिद करनी है ,
जब जिंदगी इस पल में
है ,
फिर कल की क्यू
फ़िक्र करनी है
**
आज शाम है कल सहर
निकल आएगी ,
जिंदगी जो आज पतझड़
है ,
कल वक़्त गुजरते ही
हरी भरी हो जाएगी
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
हमारे अंदर जो तूफ़ान है ,
वही हमे बुरे हलातो
में चलना सिखाता है
जब तक ताकत कदमो में
ना आती है ,
रास्ता मंजर का कहा
नजर आता है
*
संघर्ष में इतनी
ताकत होती है ,
कि कमजोर को मजबूत –
करने का काम किया
करती है
**
दुःख भी मिला करते
है जीवन में ,
सुख भी मिलते है
कभी कांटे भी हुआ
करते है जीवन में ,
तो कभी फूल खिला
करते है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
मुकद्दर में चाहे ,
इम्तिहान ही क्यू ना
हो
मगर अगर जीना है
ख़ुशी से ,
तो इन इम्तिहानो से
परेशान ना हो
क्यू डरे कि जिंदगी
में क्या होगा ,
क्यूंकि जो होगा –
वो रब की मर्जी से
होगा
कष्टों की आदत अगर
परेशान करना है ,
तो हमारे हौसलों की
आदत –
हर फैसले को मंजूर
करना है
ये भी पढ़े : nice Lines in Hindi
4 Line Shayari on Life in Hindi
ये जो वक़्त की पहेली होती है ,
वक़्त गुजरते ही –
सुलझ जाया करती है
हौसले भी हकीम है ,
मुश्किलों की मरम्मत
करने में –
खूब साथ निभाया करते
है
बुलंद है अगर इरादे
,
तो जीत तेरी ही होगी
मुट्ठी में है अगर
कोशिशे ,
तो नाकामी भरी ना
जिंदगी होगी
2 Line Shayari on Life in Hindi
बेहतर से बेहतरीन बनने की ,
गुज़ारिश करनी है
जब तक हिम्मते है
हाथ में ,
फिर ना खुशियों की
कोई फरमाइश करनी है
खुशिया कभी खत्म ना
होती है ,
खुश रहने से परहेज़
हम ही कर जाते है
वक़्त जब जब करवटे
लिया करता है ,
ना जाने खलल क्यू
हमारे सोने में हो जाया करती है
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Deep Shayari on Life in Hindi
जिंदगी फिर से शुरू होने में वक़्त
ना लगता है ,
बस ज़रा सा रवैय्या
अपना –
जीवन की ओर बदलना
पड़ता है
2 दिन की जिंदगी है
,
फिर शिकवा क्यू करना
है
उन्हें कांटे क्या
चुभेंगे ,
जिन्हें फूलो सा
खिला करना है
वहा कभी सवेरे ना
हुआ करते है ,
जहा रौशनी में भी –
अँधेरा ही दिखा करता
है
Famous Shayari on life in Hindi
कम ज्यादा तो चलता रहेगा ,
तू कब तक वक़्त के फैसलों
से –
परेशान होता रहेगा
जहा मुश्किलों से
मुलाकाते ही ना हुआ करती है,
वहा ज़ाहिर है
मुश्किल है मिलना हिम्मतो से भी
वजन जब हिम्मतो का
बढ़ जाता है ,
Hindi shayari on Life in Hindi
ख्वाहिशो का इतना ना
बढ़ाया करना है ,
कि अच्छी खासी
जिंदगी का –
खामखा ही बोझ बढ़ जाए
सब कुछ ठीक होने का
इंतजार है ,
क्यू तू ना करता
बिगड़े हुए से प्यार है
तपकर धूप से ही ,
रंग हिम्मतो के
निकलते है
भीगकर मुश्किलों में
ही ,
रब के छाते मिला
करते है
Heart touching shayari on Life in Hindi
उंगलिया वक़्त पर वही उठाया करते
है ,
जो वक़्त की
परिस्थिति के साथ –
ताली ना बजाया करते
है
शौक जीने का इतना
जिंदा रखना है ,
कि उम्र चाहे कितनी
ही हो –
हर वक़्त में जीने का
ज़ज्बा रखना है
हौसला जहा चलने वाला
है ,
वहा कांटे तंग करना
छोड़ देते है
जहा रहमत रब की है ,
वहा गम संग करना छोड़
देते है
ये भी पढ़े : Beautiful Lines in Hindi
Shayari on Life in Hindi
तू हर हाल में हसना सीख जाएगा ,
देखना वक़्त के दवाब
का –
कोई जोर ना चल पाएगा
अँधेरे रात के
उन्हें गुमराह करते है ,
उजाले भी जिन्हें –
भटकाया करते है
कुछ करने का
तुम्हारे अंदर भरोसा होना चाहिए ,
ज़ाहिर है जीवन के
अंदर –
सफलता आ जाएगी
Shayari on Life in Hindi Gulzar
जो खुद को पढ़ लिया
करते है ,
वहा जिंदगी का लिखना
–
आसान हो जाया करता
है
जंजीरे ये जो मन की
होती है ,
ये जब तक खुला ना
करती है –
कहा उड़ान जिंदगी को
मिला करती है
गम चार दिन के होते
है ,
फिर भी हमसे झेले ना
जाते है
ये जिंदगी के
मुश्किल रास्ते –
बड़े हौसलों से तय किये जाते है
ये भी पढ़े :
Shayari on Life in Hindi 2 Line
ये जो बुरे वक़्त की आंधिया होती
है ,
हमे तिनके से फौलादी
बनाने का काम किया करती है
कठोर नहीं है किस्मत
,
जितना तूने इसे समझ
लिया है
स्थितिया जीवन की
इतनी भी मुश्किल ना होती है ,
जितना इसे ना जीकर
तूने इसे कर दिया है
Shayari on Life in Hindi two Lines
सामने है जिंदगी अगर ,
फिर पीछे होना क्यू
है
जब सब कुछ है पास
में ,
तो कुछ ना मिलने पर
रोना क्यू है
**
ये मत सोचो कि हमारे
पास उम्र कितनी है ,
बल्कि खयाल ये करो
कि –
उस उम्र में जीना
कितना है
**
वजन इरादों का रख ,
देखना हल्की हार हो
जाएगी
तू रख होठो पे हंसी
,
देखना पूरी दुनिया
खिलखिलाएगी
ये भी पढ़े : good morning suvichar
Shayari on Life Struggle in Hindi
जब तक जिंदगी में मलाल रहेगा ,
जिंदगी फिर कैसे जीए
–
ज़ाहिर है ये सवाल
रहेगा
*
पर्दा जिंदगी का कब
गिर जाये कौन जानता है ,
मगर जीता वही –
जो हर पल को ख़ुशी से
जीना जानता है
**
तकलीफे बड़ी वही हुआ
करती है ,
जहा हिम्मते छोटी पड़
जाया करती है
Shayari on Happy Life in Hindi
हाथो की लकीरों पे ,
जो मेहनत रखा करते
है
वो अपनी तकदीरो में
,
कामयाबी लिखा करते
है
**
जो जिंदगी पे तराजू
लिए फिरते है ,
इच्छाए उनकी और
वजनदार हो जाया करती है
**
किस्मत जैसी कोई चीज़
ना होती है ,
फिर भी इन्सान को
मेहनत करने में मज़ा ना आता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
अंदर हमारे ही ज़ज्बा जीने का ना होता
है ,
तभी तो मुश्किलों के
ऊपर –
हिम्मतो का दबदबा ना
होता है
किस्मत भी उन्ही का
साथ देती है ,
मेहनत जिनके पीछे
आया करती है
दोस्ती जब तक
ये जो हौसलों के
दीये होते है ,
इन्हें तब तक भी
जलना चाहिए –
4 Line Shayari on Life in Hindi
राहे जो कांटो से भरी रहा करती है
,
वहा जिंदगी खुशियों
की कली बन जाया करती है
आज कुछ और जिंदगी,
कल कुछ और हो जानी
है
मेहनत कुछ ऐसी हो कि
किस्मत बदल जानी है
दौड़ मंजिलो की सताया
बहुत करती है ,
मगर इतना भी है कि –
मालिक हमे हिम्मतो
का बनाया भी करती है
2 Line Shayari on Life in Hindi
ना इधर देखना है , ना उधर देखना
है
राहे सामने है , बस सामने
देखना है
ये जो कदमो की
लडखडाहट होती है ,
इससे ही तो हमारी –
चलने की काबिलियत
बढा करती है
उम्र कोई गिनती ना
होती है ,
जो हमे ये बता दे कि
–
जिंदगी कितनी बची
हुई है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Deep Shayari on Life in Hindi
अच्छा काम करते
रहिये ,
देखना रब अंजाम देता
रहेगा
रास्ते कभी खत्म
नहीं होते ,
बस हुनर दौड़ने का
आना चाहिए
जीवन कभी सख्त ना
होता है ,
हमारा ही ना जीने का
बहाना हुआ करता है
ये जो मुश्किल घडिया
होती है ,
यही हमे हिम्मते
दिया करती है
ये जो गमो की आंधी
होती है ,
यही हमे रब की रहमते
दिया करती है
Famous Shayari on life in Hindi
नसीब में जब तक ,
वक़्त के धक्के ना
आते है
हमे दलदल के आगे ना
,
बढ़ा पाते है
मुश्किल सफर पे चलते
जाना है ,
ताकि गुमराह ना वक़्त
के दवाबो से हुआ जाये
जान इरादों में होनी
चाहिए ,
तभी बेजान मुश्किलें
हुआ करती है
ये जो मन की
नादानिया होती है ,
इनसे ही खत्म जिंदगी
की परेशानिया होती है
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi
Hindi shayari on Life in Hindi
जो लोग अंदर से मर जाते है ,
उन्हें जमाने के
अंदर फिर –
तकलीफे ही नजर आती
है
कश्तिया जब जिद पे आ
जाती है ,
तब समन्दर की लहरे
भी उनका –
कुछ ना बिगाड़ पाती
है
वक़्त के पैर ना होते
है ,
फिर भी रफ्तार से
दौड़ना जानता है
और मन के हाथ ना
होते है ,
फिर भी जमाने पकड़े
रखा करता है
Heart touching shayari on Life in Hindi
सांसो से मालामाल हर कोई है ,
खाली है तो खुशियों
की तिजोरी से है
जितना हम जिंदगी से
भागा करते है ,
उतना ही पीछे –
दुःख आया करते है
हंसकर जो जिंदगी का
किराया चुकाता है ,
जीवन में उसके ना –
फिर कुछ बकाया रह
जाता है
ये भी पढ़े : nice Lines in Hindi
Shayari on Life in Hindi
लहरे है आगे तो घबराना क्यू है ,
जब कोशिश है जिंदगी
में –
तो हार से मात खाना
क्यू है
खुशियों के रास्ते
चलकर ही ,
धागे जिंदगी के सुलझ
जाते है
मुट्ठी में जो हिम्मते
रखा करते है ,
वो हर वक़्त से हंसकर
निकल जाते है
धीरे धीरे जिंदगी
निकले जा रही है ,
रफ्तार हमारी ही –
जीने की ना हो पा
रही है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
खुला जितना मन रहा करता है ,
उतना ही जीवन पिंजरा
ना बना करता है
मेहनत है अगर साथ
में ,
तो धोखा ना कभी
मंजिले देंगी
हिम्मत है अगर हाथ
में ,
तो ना कभी तकलीफ मुश्किलें
देंगी
किस्मत से जितना
जिंदगी मिलती है ,
उतना ही बेरुखी से –
इन्सान इसे जीया
करता है
तू खुद पे ऐतबार ना
करता है ,
तभी बाते जमाने की
धोखा दे जाती है
तू अपने हौसलों से
खिलवाड़ करता है ,
तभी खिलौना तेरी
हस्ती हो जाती है
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
दर्द भी देती है जिंदगी ,
फैलाया खुशिया भी
करती है
कभी नाराज़ हो जाती
है ,
तो कभी सहमतियो से
भरा करती है
जो चोट खाकर भी
मुस्कुराना जानते है ,
आँखों से उनके ना
कभी –
जिंदगी बहा करती है
हर हार में भी जीत
छुपी होती है ,
बस नजर देखने वाली –
हमारी कई और लगी
होती है
हल कठिनाइयों का एक
दिन मिल ही जाएगा ,
अंधेरो में जो चला
करता है –
उसे रोशन सवेरा मिल
ही जाएगा
Shayari on Life in Hindi two Lines
सम्भलकर जो तूफानों से चल रहा है
,
रास्ता उसका फूल से –
हरा भरा बन रहा है
*
उड़ना ख्वाहिशो के
आसमान में अच्छा है ,
मगर पर खुशियों के
कट जाए –
ये तो सही नहीं
**
उलझने है अगर मन पे
,
तो गांठे जिंदगी की
कैसे खुलेगी
जोश अगर चलने का ही
ना होगा ,
रफ्तार कदमो की कैसे
बढ़ेगी
ये भी पढ़े : motivational message in hindi
Shayari on Life Struggle in Hindi
खुद से आगे बढने का इरादा करना है
,
जीवन जो देदे –
उसमे ना कम ज्यादा
करना है
**
ये जो वक़्त की उधारी
हुआ करती है ,
वक़्त गुजरकर ही इसका
–
क़र्ज़ पूरा हुआ करता
है
**
चारो ओर अगर अंधेरा
है,
तो फिर भी घबराना
क्यू है
हिम्मते हर दिन करनी
है,
फिर मुश्किलो से हार
जाना क्यू है
Shayari on Happy Life in Hindi
जीवन अगर चार दिन का है,
तो कठिनाइया 2 दिन की मेहमान है
इतना तू क्यू सोचता
है,
सुख बस उसका है- जो
मन से नादान है
**
खिलाड़ी है अगर तू,
तो खेल वक़्त का समझ
मे आ जाएगा
और अगर खिलोना है तू,
जीवन तुझे मात देने
में माहिर हो जाएगा
***
ये जो ज़ख्म है वक़्त
के,
यही एक दिन मरहम है
वक़्त के
ये भी पढ़े : Beautiful Lines in Hindi
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
शांति मन की लगा करती है,
तब जाके शोर गमो का-
ज़िन्दगी में से निकला करता है
हर तरफ भगवान है,
अंदर झांकता नही-
तभी तो परेशान है
सफर ज़िन्दगी का करना
आना चाहिये,
क्यूंकि चलने वाले
ही मुसाफिर हुआ करते है
4 Line Shayari on Life in Hindi
इम्तिहान ज़िन्दगी के कभी खत्म ना
होते है,
फिर हम क्यू परिणामो
से डरे रहते है
कसक है अगर जीने की,
तो कसर ना फिर जीने
में रहेगी
और अगर मुश्किल है
सफर तय करना,
मुमकिन कभी ना
मन्ज़िले रहेंगी
जब गमो में से खुशबू
आने लग जाती है,
तभी ज़िंदगी खुशनुमा
बन जाती है
ये भी पढ़े :
2 Line Shayari on Life in Hindi
लाख है अगर दिक्कते,
तो लाखों हिम्मते
करने से क्यू कतराना है
जो हालातो को मुट्ठी
में कर लेते है,
उन्हें शौक से आता
-मुश्किलो को उंगली पे नचाना है
चिंता में रहनेवाला,
कभी खुलकर जी ना
पाता है
जो रब के चिंतन को
अपना बनाता है,
वो ना धोखा अपनी
खुशियो से खाता है
जब वार वक़्त के
हथोड़े के पड़ा करते है,
कन्धे हमारे आपके
मजबूत होके निकला करते है
Deep Shayari on Life in Hindi
कांटे है अगर,
तो फूल चुन लो
ज़माना चाहे कितना ही
अपनी ओर खींचे,
फिर भी अपनी सुन लो
**
ये जो खुशियो की
सिंचाई होती है,
उतना ही उससे खेती
ज़िंदगी की हरी भरी होती है
**
दास्तान कामयाबी की
अपने आप बन जाती है,
जब कलम कोशिशो की
लिखती चली जाती है
ये भी पढ़े : good morning suvichar
Famous Shayari on life in Hindi
Heart touching shayari on Life in Hindi
ज़िन्दगी जितना जी
जाती है,
उतना आसान बनती चली
जाती है
चार दिन की ज़िंदगी
है,
खुशियो को चुन लेना
है
राहे गमों की चाहे
कितना ही भटकाए,
फिर भी हिम्मत संग
लिए आगे बढ़ते रहना है
इत्मिनान से सब
तकलीफें दूर हो जाएंगी,
तू चल तो सही-
मुलाक़ात मंज़िलो से हो जाएगी
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi
जब तक मन के अंदर ज़माना रहेगा,
ज़ाहिर है ज़माने में
रहने में मन ना लगेगा
मत सोचो कि बाहर
क्या हो रहा है,
ख्याल ये करो कि हमारे
आपके अंदर क्या चल रहा है
यारी जब तक खुदसे ना
की जाएगी,
ज़ाहिर है नाता
ज़िन्दगी से टूटता ही नज़र आएगा
ये
जो वक़्त की आंधिया चला करती है,
उजाडने से ज़्यादा
हमे बसाने का काम किया करती है
कष्ट है अगर ज़िंदगी
मे,
तो कठोर हो जाना है
जब तक रफ्तार ना
बढ़ेगी,
ज़ाहिर है ठोकरो का
बीच मे आना है
उम्मीदे साथ रख,
उदासियाँ छुड़ा देनी
है
चोट भी वहां मरहम हो
जाएगी,
बस हंसती अपनी मजबूत
बना लेनी है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
आदते जो चलने की बना
लेते है,
वो हर दिन सूरज सा
उगा करते है
हिम्मत है अगर साथ
मे,
तो पीछे ना मुसीबते
आएंगी
साथ में अगर रब है,
तो मैदान -ए- ज़िंदगी
मे जीत तेरी हो जाएगी
खुशियो का मुकाम बस
आने ही वाला है,
ये वक़्त थोड़ी ना हर
वक़्त सताने वाला है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Shayari on Life in Hindi 2 Line
तू कल को देख रहा है,
तभी आज है कि-
नज़र से हट रहा है
बेबुनियाद नही होते
फैसले किस्मत के,
तुमने कुछ गलत किया
था-
तभी कुछ गलत हो रहा
है
धूप का मज़ा वही ले
सकता है,
जो कठोर अंदर से
रहता है
Shayari on Life in Hindi two Lines
मजबूती मन की,
इंसान को मजबूर ना
रहने देती है
दोस्ती रब से,
हमे आपको खुशियो से
दूर ना रहने देती है
**
मैल जब तक मन के
धुला ना करते है,
कहा सुख जीवन में
नज़र आया करता है
**
जो मालिक है अपनी
ज़िंदगी के,
वो ना इसकी किश्त
भरते है
जो जुनून साथ मे
रखते है,
उनके जीवन के रंग
सुकून से होके गुज़रा करते है
Shayari on Life Struggle in Hindi
अच्छा वक्त कोई मेहमान नही है,
जो कुछ पल के लिए ही
आता है
तू ही सोना ना बन
पाता है,
इसलिए खुशियो का
पानी चढाता है
**
मेहनत जो ज़बरदस्त
किया करते है,
उनहे मुकाम भी
जबरदस्त ही मिला करता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
छोटी सी है जिंदगी,
हंसकर गुज़ार लेनी है
धूप चाहे कितना ही
सताए,
आदत राहगीर सी चलने
वाली बनाये रखनी है
**
ये किस्मत के जो मोड़
होते है,
यही क़ाबिलियत हमारे
कदमो की बढ़ाया करते है
*
जो सहारे है रब के,
वो किनारे है सब से
और जो सहारे है सब
के,
वो है लाचार अपनी
ज़िंदगी से
**
वो कांटे भी फूल बन
जाते है,
जहा जीने के उसूल बन
जाते है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
ज़िन्दगी वही जो आज में जी जाती है,
कल कल करने वाले की
तो-
बिना जीये ही
ज़िन्दगी निकल जाती है
ये जो समय के बदलाव
होते है,
चाह हमारी क्यू जीने
की बदल दिया करते है
समंदर की एक अच्छी
आदत है,
जितना गहरा है-
उतना ही लहरो के आने
से दुखी ना होता है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
4 Line Shayari on Life in Hindi
जिन्हें गम घेर बैठे
है,
वो तूफान हिम्मतों
का -
अपने अंदर लिए बैठे
है
कुछ ऐसा करने का
इरादा करना है,
कि गमो में भी-
खुशियों से दोस्ताना
करना है
ज़रूरत 2 मुट्ठी की है,
तू आसमान की
ख्वाहिशे करता है
जीना इस पल को होता
है,
तू है कि तैयारी कल
की करता है
2 Line Shayari on Life in Hindi
कड़वे नही होते है,
फैसले ज़िन्दगी के
वो अलग बात है कि-
ज़ायका हमारा ही खराब
रहता है
तू ही हमसफ़र , तू ही हमराही है
जहा दौलत मेहनत की
है-
उसने ही अपनी ज़िंदगी
बनाई है
Deep Shayari on Life in Hindi
खूबसूरत है जिंदगी
बस जीनी आनी चाहिए ,
मौसम चाहे जैसा भी
हो –
यारी हर वक़्त की
निभानी आनी चाहिए
अगर मगर में क्या
रखा है ,
जब जीवन इस पल में
है –
तो कल में क्या रखा
है
हम कल की सोच ,
आज को भूल जाते है
तलाशिया ना अच्छे
वक़्त की लेते है ,
तभी बुरे वक़्त से
धोखा खा जाते है
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi
Famous Shayari on life in Hindi
मुकद्दर में जितने गम आने है ,
आकर ही रहेंगे
ये अँधेरे उजालो में
–
एक दिन तब्दील होकर
ही रहेंगे
जिद्दी वही है ,
जिसने मात गमो को दी
हो
और हिम्मतवाला वही
है ,
जिसने शुरुआत
जिंदगी में दिन ना
होते है ,
बल्कि हर दिन में
जिंदगी होती है
Heart touching shayari on Life in Hindi
खुशकिस्मत साहब वही है ,
जिसकी किस्मत में
ख़ुशी हो या ना हो –
फिर भी वो मगन रहा
करता है
जो अपनी चमक से चमका
करते है ,
उन्हें ना अँधेरे
वक़्त के परेशान किया करते है
Shayari on Life in Hindi
हसीन है जिंदगी ,
बस नजर देखने वाली
होती है
जीवन तो खुशनुमा है
,
शक्सियत तेरी ही खुश
रहने वाली ना होती है
जहा इच्छाओ का
बोलबाला हुआ करता है ,
वहा जिंदगी को खामोश
ही होना पड़ता है
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi
जिद है अगर जीने की
,
तो चल हार की एक ना
पाएगी
ये जो खुश रहने की
इच्छा है ,
दरकारे और मिटाती
जाएगी
Shayari on Life in Hindi Gulzar
ये जो मुसीबतों की दलदल होती हैं
,
इसमें ही इन्सान की
हिम्मते खिला करती है
शुरुआत सफर की कुछ
ऐसी होनी चाहिए ,
कि मंजिले मिले ना
मिले –
मगर माहिर चलने में
हो जाना चाहिए
उमंग में इतनी ताकत
होती है ,
कि कमजोर मुश्किलों
को करने का –
काम कर देती है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
सख्ती जो मन की बरकरार किये रहता
है ,
वो कहा अपने जीवन
में अंधकार लिए रहता है
संघर्ष के रास्ते
चलकर ही ,
जिंदगी आसान बनती है
कलम जो इरादों की ना
पकड़ते है ,
उनकी कहा सफलता की
गलियों में पहचान बनती है
शान्ति जब तक मन में
ना आएगी ,
मुश्किलें जिंदगी
में तूफ़ान ही लाएंगी
ये भी पढ़े : Life Thoughts in Hindi