नमस्कार दोस्तो, स्वागत है
आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in
। आज हम आपके लिए लेकर आये है ज़िंदगी पर बेहतरीन बातो का एक नया कलेक्शन Good
Thoughts in Hindi पोस्ट के रूप में- जिसे पढ़कर आप अपने अंदर एक नयी ऊर्जा
महसूस करेंगे और ख़ुशी से जीने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। ये जो ज़िंदगी होती है -
ये हंसी गम से मिलके ही बनी होती है। इसलिए दुखो से आँख मीच बस नज़र खुशियों तक
करनी है - जो मिला है जितना मिला है -फ़िक्र किस चीज़ की करनी है। बस यही बाते Good Thoughts in Hindi का नया कलेक्शन बखूबी समझाता है। आप Good Thoughts in Hindi कि
पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना
भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे
विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक
करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels
पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good Thoughts in Hindi
जिंदगी बनी बनाई ना
मिला करती है ,
कुछ ठोकरे खाकर –
कुछ रफ्तार पकडके
मिला करती है
मुकाम सफलता का यूही
ना मिला करता है ,
तू चल तो सही –
कमल तो आखिर कीचड़
में खिला करता है
उसूल जीने के बनाते
जाइये ,
आँखों में चाहे नमी
ही क्यू ना हो –
होठो पे हंसी लिए
खिलखिलाते जाइये
तभी अँधेरे तुम्हे
डरा रहे है
ये भी पढ़े : Positive thought hindi
Good Thoughts in hindi for Students
किस्मत में चाहे दुःख ही क्यू ना
आये ,
मगर खुशकिस्मत वही –
जो हर हाल में मुस्कुराता
जाए
उड़ने के जब तक आदी
ना हो जाओगे ,
ज़ाहिर है गिरने में
खुद को मजबूर ही पाओगे
जो होता है अच्छे के
लिए होता है ,
तू कल की फ़िक्र में –
आज को क्यू ना फक्र
से जीता है
रास्ते उन्हें ही
थकाया करते है ,
जो अपने कदमो मजबूत
से मजबूर पाया करते है
Good Thoughts in hindi Motivational
मंजूर जब तक हालात ना हुआ करते है
,
ज़ाहिर है हम और आप
मजबूरी में ही मुस्कुराया करते है
जीवन है कि अपने
हिसाब से जीया करो ,
यू वक़्त के फैसलों
से –
ना फासला खुशियों से
किया करो
हसीन है जिंदगी ,
बस ऐतबार करना है
जमाना चाहे आँख
दिखाए ,
बस खुदसे प्यार करना
है
लडखडाये अगर इरादे ,
तो चलना फिर भी जारी
रखना है
समय तो बदलता ही
रहता है ,
बस हर इम्तिहान की
तैय्यारी रखना है
ये भी पढ़े : Good Thoughts in Hindi
Good Thoughts in hindi about Life
छोड़ोगे अगर जीने के ज़ज्बे ,
ज़ाहिर है मुश्किलों
की हुकुमत होगी
रहोगे अगर जमाने के
भरोसे ,
ज़ाहिर है रब की रहमत
होगी
**
जिंदगी है साहब ,
जब तक परखेगी नहीं तब
तक निखरेगी कैसे
आंधिया भी वही दस्तक
देती है ,
जहा हंसती तूफ़ान से
**
फ़िक्र से चलोगे ,
तो सही रास्ते भी
तकलीफ देंगे
और फक्र से चलोगे
तो मोड़ भी इम्तिहान
ना लेंगे
**
ना पूछो कि मेरा
मकसद क्या है ,
बस इतना है कि –
खुदसे खुश रहने का
वादा किया है
**
सोच अच्छी हो तो ,
बदलाव किस्मत में आ
जाते है
जो मेलजोल खुद से
रखा करते है ,
Good Thoughts in hindi about Life Short
मायूसियत उनके हाथ आती है ,
सूरत पे जिनकी मासूमियत
रहा करती है
उम्र के निशान वहा देखने
को मिलते है ,
जहा ज़जबे जीने के –
कम् हुआ करते है
कांटे है अगर , तो
फूल बन जाइये
तकलीफे है अगर , तो
जीने के उसूल ले आइये
कमी जिंदगी में ना
होती है,
हमारे आपकी जीने की
नीयत में होती है
मेहनत है अगर साथ
में ,
तो मंजिले ना नाराज़
होंगी
खेलती भी जिंदगी
उसीके साथ है ,
हंसती जो खुदपे
भरोसा करेगी
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Positive Thoughts in hindi about Life
भारी है अगर राहे ,
तो काबिलियत कदमो की
बढ़ानी पड़ेगी
इच्छाए कहा कम हुआ
करती है ,
जिंदगी में ही जीने
की चाह बढ़ानी पड़ेगी
ये जो मन की ताजगी
हुआ करती है ,
इससे ही जिंदगी का
हर पल –
तरोताजा रहा करता है
घूँट नाकामियों के
पीने पड़ते है ,
तब जाके कही –
प्यास सफलता की बुझा
करती है
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
हर चोट पे , मुस्कुराना पड़ता है
तब जाके कही , खुशियों
का नजराना मिलता है
खुरचकर हिम्मते, निशान
गमो के धुंधले हो जाते है
जो सहारे खुद के
रहते है , वो ना लाचार परिस्थितियो से हो पाते है
अँधेरे ने सिखाया
है कि
कैसे रोशन हुआ जाये
गमो ने बतलाया है कि
कैसे खुशनुमा रहा
जाये
थककर चूर होने का
नाम जिंदगी नहीं है ,
जो नाता खुद से रखा
करता है –
बस वही तकलीफ नहीं
है
ये भी पढ़े : Life hindi quote
Good Thoughts in Hindi for Students Life
जिंदगी एक लम्बी किताब है ,
जहा ख़ुशी के अल्फाजो
का –
और गमो की दास्ताँ
का हिसाब है
रब पे भरोसा बनाये
रखना है ,
तकलीफे चाहे कितनी
ही क्यू ना हो -
जिंदगी में खुशियों
को सजाये रखना है
चुनोतियो से भागने
में काम ना चलता है ,
तू चिरागों का बन जा
–
फिर ना अँधेरा
परेशान किया करता है
होके मायूस ना
मुसाफिर बैठा करते है ,
जो ठोकरों पे अटक
जाते है –
वो ना माहिर राहगीर
बना करते है
Good Thoughts in Hindi for Life
जिंदगी बहुत छोटी है
,
इसलिए ज़ज्बा जीने का
बड़ा रखना है
फासले ना खुशियों से
होने देने है ,
इसलिए तकलीफों के
सामने हिम्मतो को खड़ा रखना है
हार-जीत तो लगी रहती
है ,
कोशिशे है जहा साथ
में -
वहा सफलता शुक्रगुज़ार
बनी रहती है
ये जो हौसलों की
कमाई होती है ,
यही हमे खुशियों का
मुनाफा दिया करती है
धूप है अगर राह में
,
तो उसमे चमकना क्यू
नहीं है -
चाह में
टूट जाओगे अगर खुद
से ,
ज़ाहिर है जोर दुनिया
का चलता रहेगा
जिन्हें ना परेशां वक़्त
के पडाव करते है ,
Good Thoughts in Hindi Status
मेहनत ऐसी हो ,
कि मुकाम पे राज़ करा
दे
कसक जीने की ऐसी हो
,
कि कसर दुखी रहने की
मिटा दे
संग तेरे आसमान ,
संग तेरे जमीन है
पास उनके कोई कमी
नहीं ,
जिन्हें खुदपर यकीन
है
तिजोरी हौसलों की
खोलनी पडती है ,
तब जाके किस्मत सबकी
–
खुशियों से मालामाल
हुआ करती है
आज के बाद जो कल आये
,
वो जीने की चाह ही
लाये –
ना की जीने की बेबसी
लाये
Good Thoughts in Hindi Short
शुरुआत चाहे कैसी भी हो,
अंत अच्छा होना
चाहिए
जीवन चाहे कितना ही
तंग करे ,
तू बस मन से बच्चा
होना चाहिए
बस नजरिये की ही तो
बात होती है ,
बाकी नजारे जैसे भी
हो –
वहा जिंदगी खूबसूरत
ही लगा करती है
ये जीवन जितना आसान
होता है ,
उतना ही इन्सान इसे
जीना –
मुश्किल समझा करता
है
ये भी पढ़े : New Motivational quotes in hindi
Good Thoughts of Life in Hindi
खुशिया वहा ना होती है ,
जहा ख्वाहिशो का
बोलबाला होता है
दिल से जीने की आदत
रखनी है ,
क्यूंकि दिल से जीने
वाला ही दिलवाला होता है
हालातो पे हंस ,
रुला ना गम पाएँगे
अगर वक़्त है रुलाने
वाला ,
वक़्त के बदलाव ही
मरहम दे जाएँगे
जब हमारी ख़ुशी किसी
की मोहताज़ होने लग जाये ,
तो समझ लेना कि –
अब दुःख मिलने शुरू
होने वाले है
सुकून कुछ पाने में
ना होता है ,
बल्कि जो नहीं मिला –
उसमे भी मुस्कुराने
में होता है
Good Thoughts Quotes in Hindi
जिंदगी जितना ख़ुशी
से जी जाती है ,
उतना हमे हालात तंग
करना बंद कर देते है
मुश्किलों की किताब जो
पढना सीख जाते है ,
उनकी खुशियों की
कहानी –
कभी खत्म ना होती है
वक़्त हमे कई मौके
देता है ,
हमे ही धोखे जीने से
खा जाया करते है
ये भी पढ़े : True lines shayari
Good Thoughts Images in Hindi
कोशिश ऐसी करो कि –
तालमेल कामयाबी से
बैठी रहे
मुसीबतों में चलने
की आदत ऐसी हो ,
कि आदत खुश रहने की
बनी रहे
सहारे लेने अच्छे
होते है ,
मगर बस उस रब के –
ना की सब के
हंसी होठो की बरकरार
रखनी पडती है ,
तब जाके नमी आँखों
की –
ओझल हुआ करती है
Good Morning Positive thoughts in Hindi
जीवन जितना हंसकर गुज़रा करता है ,
उतना रोशन जिंदगी का
समा बना करता है
चार दिन की जिंदगी
से,
शिकवा लिए बैठे हो
जो मिला है उसमे खुश
नहीं हो ,
जो नही है उससे
नाखुश बैठे हो
इरादों को पक्का कर
,
राहे तो ठोकर देती
ही है
तू संघर्ष में तपा
कर ,
फ़ितरत कोयले की सोना हो जाती है
ये भी पढ़े : Positive thought hindi
Good Positive Thoughts in Hindi
ये जिंदगी का दौर हसीन ही होता है
,
हमारे ही जूनून को –
ना खुदपर यकीन होता
है
थोडा रुलाती है
जिंदगी , थोडा हसाया करती है
कभी थकाती है जिंदगी
, तो कभी रफ्तार बढाया करती है
जिंदगी जीने के
बहाने ढूढ़ लेने है ,
ताकि गुमराह ना –
वक़्त की परिस्थितयो
से हुआ जाये
मन की मजबूती इतनी
होनी चाहिए ,
कि हालात हमे कमजोर
करना ही छोड़ दे
Good Morning Motivational Thoughts in Hindi
परेशानी इतनी वक़्त भी ना देता है
,
जितना तंग तू –
खुद के नसीब से हुआ
करता है
रंगकर खुद के रंग
में ,
धब्बे जमाने के छुड़ा
देने है
ठोकरे तो जिंदगी का
हिस्सा है ,
रास्ते तुम्हे फिर
भी बनाने है
ये भी पढ़े : Life hindi quote
खुश वो नहीं ,
जिसके पास सब है
दौलतमंद वो है ,
जिसके पास रब है
Good Morning Images thoughts in Hindi
तुम वक़्त को वक़्त तो दो ,
देखना वक़्त कैसे
तुम्हारे जख्मो पे-
मरहम करने आएगा
सफर जीवन का वही करता
जाता है ,
हौसला जिसका खुली
उड़ान में लहलहाता है
उमीदे है अगर जिंदगी
में,
तो उदासिया किस काम
की
कदमो में इतनी ताकत
है ,
फिर ये लाचारी किस
काम की
Good Thoughts in Hindi
जिंदगी में अगर कुछ बनना है ,
तो अच्छा इन्सान बन
जाइये
आईने औरो का ना बना
,
खुद की पहचान बन
जाइये
अपनी जमीन अपना
आसमान चुन लीजिये ,
तू औरो की सुना करता
है –
सबसे पहले खुद की
सुन लीजिये
चार कदम मेहनत के
बढाने पड़ते है ,
तब जाके कही –
2 कदम हार के पीछे
हटा करते है
ये भी पढ़े : New Motivational quotes in hindi
Good Thoughts in hindi for Students
हमारा इच्छाओ से ताल्लुक इतना हो
जाता है ,
कि बंधन खुशियों से
छूटता चला जाता है
किस्मत के अँधेरो से
डरना क्यू है ,
रौशनी जब अंदर है –
फिर बिखरना क्यू है
तू जल चिराग सा ,
फिर आंधिया भी क्या
बिगाड़ सकेंगी
तू बन खिलाड़ी सा ,
फिर ना जिंदगी
खिलवाड़ कर सकेगी
Good Thoughts in hindi Motivational
दरारे ये जो वक़्त की
आती है ,
ना जाने क्यू इसमें –
इन्सान की हिम्मते
फंस जाती है
तलाशिया मुकद्दर की जो
लिया ना करते है ,
उनके दरवाजे किस्मत
के हमेशा बंद ही रहा करते है
जहा उमंगो का ढेर
लगा होता है ,
वहा ज़ाहिर है
उदासियो में कमी का नजर आना
ये भी पढ़े : True lines shayari
तू इस तरह चल ,
कि राहे नजर आने लगे
तू कोशिश ऐसे कर ,
कि कामयाबी साथ
निभाने लगे
Good Thoughts in hindi about Life
आज धूप है कल छाव
नजर आएगी ,
ये स्थितिया जिंदगी
की –
एक वक़्त बाद खुद ही
मरहम लगाएंगी
*
जोर हौसलों का ,
जब जोर पकड़ लेता है
समा कोई भी हो,
कमजोर कर देता है
**
चुनोतियो से घबराना
क्यू है ,
जब जीवन इस पल में
है –
फिर कल से धोखा खाना
क्यू है
Good Thoughts in hindi about Life Short
राहगीर बन रास्ते चुन लोगे ,
तो सफर कैसा भी हो –
हर एक राह को तय कर
लोगे
सब कुछ ठीक होने का
इंतजार क्यू करना है ,
जब जीवन इस पल में
है –
फिर कल की क्यू
दरकार करना है
ये जो वक़्त की हवाए
होती है ,
हमे कब हल्के से
वजनदार कर देती है –
पता ही ना चलता है
ये भी पढ़े : Positive thought hindi
कठिनाइयो का शोर जहा
,
रहा करता है
वहा शोर हिम्मतो का –
आवाज़ ना दिया करता
है
Positive Thoughts in hindi about Life
हाथो की लकीरों में जो कोशिशे रखा
करते है ,
वो अपनी माथे की
तकदीरो पे –
सफलता लिखा करते है
आसमान को छूने की ,
गुज़ारिश रखनी है
कुदरत का दिया कभी
कम ना होता है
फिर क्यू किस चीज़ की
फरमाइश रखनी है
हर वक़्त के 2 पहलु
होते है ,
एक जिसमे तकलीफे
होती है
और एक जिसमे हिम्मते
होती है
जो मन साफ़ है ,
वहा ना मुश्किलों का
कचरा होगा
पतझड़ भी वहा खुशिया
लाएगी ,
जो ज़ज्बा जीने का
हरा भरा होगा
ये भी पढ़े : Good Thoughts in Hindi
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
ये राहे ना जाने कहा तक ले
जाएंगी,
कदमो में अपने काबिलियत
रख –
ये ठोकरे तो यूही आती
जाएंगी
रफ्तार बढ़ानी आनी
चाहिए ,
ताकि हार हो या जीत –
कोई भी कदमो को रोक
ना पाए
ये किस्मत का पहिया
तो चलता रहता है ,
कभी गमो से तो कभी –
खुशियों से मिलाता
रहता है
अंधकार वही
चुनोतिया हुआ करता है ,
जहा रौशन होने में –
समय लगा करता है
Good Thoughts in Hindi for Students Life
जब हौस्ला है जीने का ,
तो फासला ना खुशियों
से हो पाएगा
इम्तिहानो में जो
जीना सीख गया है ,
उसे ना परिणाम कभी
धोखा दे पाएगा
गूँज हिम्मतो की
होती है ,
तब जाके शोर करना –
मुसीबते बंद करती है
ये भी पढ़े : Good Thoughts in Hindi
उत्साह से लड़कर ही
,
जीत हासिल होती है
जहा उमंग है जीने की
,
हंसती वही काबिल
होती है
चार दिन की जिंदगी
में ,
मुश्किलें हजार है
वो संतुष्ट है अपने
आप से .
ज़ज्बा जहा जीने का
बरकरार है
Good Thoughts in Hindi for Life
चलकर काँटों पे ही ,
किस्मत बना करती है
पलकर गमो में ही ,
रब की रहमत मिला
करती है
मन में जब तक शांति
ना होगी ,
ज़ाहिर है तकलीफ़ो का
शोर सुनाई देता ही रहेगा
तुम्हे बस खुदसे खुश
रहना है ,
ना की तंग जमाने से
होना है
इन्सान की हसरते बढ़
जाती है ,
तभी कमी खुशियों में
नजर आती है
Good Thoughts in Hindi Status
जो चलता है , वही मंजर तक पहुचा
करता है
वहा ना लहरे डुबाया
करती है , मन जिसका समन्दर रहा करता है
ये जो वक़्त के पडाव
हुआ करते है ,
हमे अंधेरो में भी
बुलन्दियो तक पहुचा दिया करते है
जो मिल गया , उसे
अपनाना सीख जाओ
और जो छूट गया , उसे
दिल से भुलाना सीख जाओ
फिर देखो जिंदगी
कितनी हल्की और हसीन हो जाएगी
ये भी पढ़े : Life hindi quote
जो चाहना छोड़ देते
है ,
उन्हें कुदरत अपने
आप भर भर दे दिया करती है
और जहा हसरते ज्यादा
हुआ करती है ,
वहा दिया भी जिंदगी
वापिस ले लिया करती है
Good Thoughts in Hindi Short
सम्भालना
मुश्किलों को आना चाहिए ,
कंधे अगर हल्के है तो –
मजबूत उन्हें बनाना आना चाहिए
जो रब के दिए में कमी निकाला करते है ,
मुट्ठी से उनके ही –
जो मिला है वो भी निकल जाता है
यू ही नहीं जिंदगी जिंदगी ना बनती है ,
सांसो की माला में ज़ज्बे को पिरोना पड़ता है
Good Thoughts of Life in Hindi
हमे
ही इम्तिहान देने ना आते है ,
तभी परिणाम किस्मत के सही ना निकल पाते है
कुछ खुशिया कुछ गम लिखा करती है ,
ये हमारी आपकी किस्मत की किताब –
इन्ही के पन्नो से भरी रहा करती है
ये भी पढ़े : Good Hindi Thoughts
Good Thoughts Quotes in Hindi
समस्याओ
का आना तो लगा ही रहेगा ,
हमारा जीवन से भाग जाना कब तक चलता रहेगा
कोई सब पाकर भी बेचैन रहता है ,
तो किसी की ख़ुशी सब गवा देने में भी –
कही नहीं जाती
नसीब के फैसलों से क्यू तकरार करना है ,
हौसले जब तक संग है –
फिर क्यू चलने के लिए इंतजार करना है
Good Thoughts Images in Hindi
जो
खुद का साथ निभाया करते है ,
वो ना जमाने की महफ़िल के लिए तडपा करते है
अगर मन ही मैला है ,
तो आपका बाहर से
अच्छे होने का कोई फायदा नहीं।
जो खुशियों में पागल हो जाते है ,
वही अक्सर ग़मो में सम्भल नहीं पाते है।
चमत्कार होना इसलिए बाकी है ,
क्यूंकि एक और वार अभी बाकी है।
ये भी पढ़े : New Motivational quotes in hindi
Good Morning Positive thoughts in Hindi
गोते अगर दुनिया में
लगाओगे ,
तैरना आते हुए भी तैर नहीं पाओगे।
ख्वाहिशो की लहरे इतनी खतरनाक होती है,
जब तक इंसान को डूबा ना ले इन्हें चैन नहीं मिलता
मुश्किलों को अक्सर,
रब रुपी रबर मिटा दिया करती है।
Good Positive Thoughts in Hindi
ये ज़िंदगी किराये का घर
है ,
इसने अपना समझने की भूल कभी मत करना।
मन को इतना सुंदर बनालो,
कि फर्क ही ना पड़े
तुम्हारे बाहर से कैसे भी दिखने का
ज़िंदगी में अगर ताज़गी लानी है ,
तो नयी उम्मीदे लगाते रहना
थोड़ी आपकी शख्सियत वजनदार भी होनी चाहिए ,
वरना हर कोई आपको हलके में ले लेगा
ये भी पढ़े : True lines shayari
Good Morning Motivational Thoughts in Hindi
वो
रास्ते थकान ले ही आते है ,
जहा चलने से ज्यादा –
रुकना हुआ करता है
मेहनत को इतनी शिद्दत से करते जाना है ,
ठोकरे चाहे कितनी ही तंग करे –
रास्ता चलकर के बनाते जाना है
पेड़ जैसे छाव देते है ,
वैसे ही फलदार हमे हो जाना है
महक जैसे फूलो से आती है ,
उस तरह का खुशबूदार हमे हो जाना है
Good Morning Images thoughts in Hindi
जहा
इरादे छुप जाते है ,
लाज़मी है वहा कामयाबी का ओझल होना
रोज़ रोज़ चलने की आदत बनाये रखोगे ,
ज़ाहिर है –
मुकाम से अपनी दोस्ती बनाये रखोगे
दर्द उन्हें ही बेहिसाब लगा करता है ,
जहा रहते हौसले गिने चुने है
मुसीबतों का काँटा उन्हें कहा चुभा है ,
जो हमेशा फूलो सा खिलते रहे है
Good Thoughts in Hindi
इच्छाओ को तोल ,
भारी खुशियों को कर देते हो
चाल चलने खुद ही ना आती है ,
तभी गुमराह मंजरो को कर देते हो
**
रहमत कुदरत की उनपर ही हुआ करती है ,
ख्वाहिशो से ज्यादा जिन्हें –
खुशियों की खबर रहा करती है
**
उड़ने का शौक रख,
आसमान को अपना बनाना
है
कोशिशो को अपना बना
,
कामयाब होते जाना है
ये भी पढ़े : True lines shayari
Good Thoughts in hindi for Students
कितने दिलचस्प है ,
ये वक़्त के पडाव भी
मजबूर किया करते है
तो
मजबूती भी दिया करते
है
जो चाँद सी रौशनी
रखा करते है ,
उनके लिए अन्धेरो
में चमकना –
कोई बड़ी बात नहीं
गहराई इतनी इरादों
की कर जानी है ,
कि हार में से जीत
को –
निकाल देना है
Good Thoughts in hindi Motivational
तू जितना किस्मत पे रोया करता है
,
उतना ही मेहनत का ना
हो पाता है
अमबर छूने का शौक
रखना है ,
वक़्त चाहे कैसा भी हो –
हर हाल में जीने की मौज रखना है
मुश्किलों का कद तू देखा करता है ,
तभी कद हौसलों का –
तुझे छोटा लगा करता है
ये भी पढ़े : True lines shayari
Good Thoughts in hindi about Life
जो खुद का हमसफर हुआ
करता है ,
वो ना लाचार कभी तन्हाई से रहा करता है
**
ज़रा सी आंधिया भी वहा बोझ जाती है ,
जहा फितरत इन्सान की –
तिनके वाली हो जाती है
Good Thoughts in hindi about Life Short
दिल
जब तक ज़माने में लगा रहेगा ,
दिल से जीने के बारे में सोचता ही रहेगा
*
अगर आप खुश रहते है
तो आपको कोई रुला ना सकता है ,
और अगर मिजाज़ दुखी वाला है
तो कोई खुश कर ना सकता है
ये भी पढ़े : Positive thought hindi
Positive Thoughts in hindi about Life
आज हार है कल जीत हो जाएगी ,
मेहनत तेरी कभी ना कभी तो रंग लाएगी
*
जिंदगी भी वहा सिर झुकाती है ,
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
सडक
जब मन की पक्की हो जाती है ,
खुशिया फिर आराम से दौड़ लगाती है
*
इतना मुस्कुराइए कि ज़ख्म मरहम हो जाये ,
ऐसे चलते जाइये कि कांटे फूल हो जाये
ये भी पढ़े : Good Thoughts in Hindi
**
जिंदगी एक है ,
इसलिए हसके बितानी है
Good Thoughts in Hindi for Students Life
जो
रब का चिंतन किया करते है ,
वो ना ज़माने की चिंता में रहा करते है
**
जब दीया मेहनत का जला करता है ,
अंधेरे नाकामी के बुझा दिया करता है
Good Thoughts in Hindi for Life
सपने देखना अच्छा है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना गलत है
**
मुस्कुराने में कोई नुक्सान ना होता है ,
और साहब रोने में कोई फायदा ना मिला करता है
ये भी पढ़े : Good Thoughts in Hindi
Good Thoughts in Hindi Status
कभी
कम , कभी ज्यादा नसीब में आता है
जो मुस्कुराना जानता है –
वो खुद ब खुद खुशनसीब बन जाता है
जहा खेलने का हुनर है ,
वही अपने जीवन का विनर है
Good Thoughts in Hindi Short
तूफानों
के आने का डर उसे ही लगा रहता है ,
जो हिम्मतो से अपनी उजड़ा रहता है
ख्वाबो के बीच में नींद ना आती है ,
बल्कि उन्हें ना पूरा करने की चाह आती है
जो थक गये जिंदगी से , वही मोड़ो से टकराएंगे
जो दौड़ रहे है जिंदगी में , रास्ते ही उनके लिए रास्ते छोड़ जाएँगे
**
तू खुद के पीछे ना चला करता है ,
तभी जमानेवाले रास्ता कांटने आ जाते है
ये भी पढ़े : Good Thoughts in Hindi
Good Thoughts of Life in Hindi
थोडा
जिद्दी बनना पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों की कोई जिद ना चला करती है
कुछ फैसले वक़्त पर छोड़ देने चाहिए ,
ताकि वक़्त आराम से वक़्त बदल सके
Good Thoughts Quotes in Hindi
उम्र
है कि जिंदगी को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए , एक काम करना है
चलना है हर हाल में , ना फर्क धूप छाव में करना है
Good Thoughts Images in Hindi
हार
को क़ुबूल क्यू करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना तय करना है
**
बेहिसाब अगर उलझने है ,
तो सुलझना सीख लीजिये
जीवन अगर दुखो का गीत है ,
तो गुनगुनाना खुशियों को सीख लीजिये
ये भी पढ़े : Life hindi quote
मुट्ठी में उनके जिंदगी आ जाती है ,
जो पकडकर जीने की चाह रखा करते है
और नजरो से उनकी खुशिया ओझल हो जाती है ,
जो नजरिये में अपने जिंदगी की कमिया रखा करते है