नमस्कार दोस्तो, स्वागत है
आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in
। आज हम आपके लिए लेकर आये है ज़िंदगी पर बेहतरीन बातो का एक नया कलेक्शन Good Thoughts in Hindi पोस्ट
के रूप में- जिसे पढ़कर आपकी ज़िंदगी को एक नयी ऊर्जा और दिशा मिलेगी और आप खुदको एक
नयी उमंग में महसूस करेंगे। जो जितना मगन होकर चलता है उतना ही उसे रास्ता जीत का
मिला करता है -इसलिए बस मुश्किलों की पढ़ाई से कभी घबराना नहीं है और ज़िंदगी से
बहुत कुछ सीखते जाना है और उदासियो से कभी घबराना नहीं है और उमीदो को अपना बनाते
जाना है . बस Good Thoughts in Hindi का नया कलेक्शन बखूबी समझाता है। आप Good Thoughts in Hindi कि
पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना
भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे
विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक
करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels
पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good Thoughts in Hindi
मन को मुट्ठी में रख
,
छूटने ना जिंदगी
देनी है
साथ मेहनत को रख ,
मंजिले अपनी कर लेनी
है
खुश रहने के लिए
किसी चीज़ की जरूरत ना होती है ,
बल्कि जरूरत ही खुश
रहने की होती है
सुबह से शाम हो जाती
है ,
इन्सान को ही आदत ना
–
जीने की लग पाती है
ये भी पढ़े : Best Hindi thoughts
Good Thoughts in hindi for Students
खुद को पढो , खुशिया लिख जाएंगी
आदी चलने के हो जाओ
, बुलंदिया दिख जाएंगी
उमंग के रंग इतने
पक्के होते है ,
जो मुश्किलों में भी
–
इन्सान की जिंदगी को
भद्दा ना होने देते है
वक़्त एक ऐसा परिंदा
है ,
जिसके पर नही है –
फिर भी उड़ता चला जा
रहा है
Good Thoughts in hindi Motivational
अंत गमो का यूही ना निकलता है ,
जितना मुस्कुराओगे –
उतना ही समा बदलता
है
खुशनसीब वो नहीं
जिनके पास सब है,
बल्कि वो है –
जिनके पास संतुष्टि
की कोई कमी नहीं है
जो खुद से जीत जाते
है ,
उन्हें हराने वाला –
खुद ही हार जाता है
उसूल जीने के बनाते
जाओगे ,
देखना क़ुबूल –
हर हालात को करते
जाओगे
ये भी पढ़े : Inspirational Hindi thoughts
Good Thoughts in hindi about Life
अरमान है जेब में ,
इसलिए तू परेशां हो
रहा है
जो खिला करते है
फूलो सा ,
उनकी खुशियों का ना
कोई अंत हो रहा है
**
कदम लगातार बढाने
पड़ते है ,
तब जाके –
फासले सफलता से मिटा
करते है
**
जीवन की किताब पढनी
मुश्किल जरूर होती है ,
मगर अगर कोशिश की
जाये तो –
Good Thoughts in hindi about Life Short
हुनर ऐसा हो ,
कि हार को जीत में
बदल दे
उमंग जीने की ऐसी हो
,
कि तकलीफों को
खुशनुमा कर दे
दर्द में इतनी ताकत
होती है ,
कि कमजोर को कमजोर
ना रहने देती है
जो कान तारीफ सुनना
चाहते है ,
वो हाथ कहा –
अपना काम बेमिसाल
किया करते है
ये भी पढ़े : Best Hindi status
Positive Thoughts in hindi about Life
फ़िक्र को धुए में उड़ा ,
बेपरवाह कदम बढाने
है
तू वक़्त को वक़्त तो
दे ,
ज़ख्म अपने आप भर
जाने है
रास्ता अगर कठोर है ,
तो नाज़ुक क्यू कदम
हो रहे है
अडंगी चाहे जिंदगी लाख लगाये ,
हमे ना चलने से
घबराना है
आकर चाहे कितने ही
गमो के बादल घेरे ,
उमंग आँख में लिए –सूरज
सा उगते जाना है
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
खुद को बदलना सीख लोगे ,
देख लेना सुधरते
अपने आप –
हालात और जिंदगी
देंगे
किस्मत अपनी करवटे
चाहे बार बार बदले ,
मगर खलल हम और आप
अपनी नींद में ना आने दे
ये जो जमाने का
बगीचा है ,
इसकी महक से दूर
रहने वाला ही –
हमेशा खुश रहता है
ये भी पढ़े : Shayari Zindagi
Good Thoughts in Hindi for Students Life
तराशने के लिए ही तो ,
नसीब में तकलीफे आती
है
हमारी आपकी नासमझी ,
खामखा इलज़ाम किस्मत
पे लगाती है
जूनून को साथ रखने
पर ही ,
सुकून संग आता है
कोशिशो को अपना
बनाने पर ही ,
जीत का मुकाम रंग
लाता है
इस तरह से अपनी
रफ्तार को बढ़ाइए ,
कि जो पीठ पीछे
बोलते है-
बाते उनकी अडंगी ना
लगा पाए
Good Thoughts in Hindi for Life
खुद से वादा इस तरह से करते जाना
है ,
कि चाहे चोट भी मिले
–
फिर भी कमी ना जीने
में रहे
तकलीफ में हसने वाले
,
तकदीर बना लेते है
गम चाहे कितने ही
क्यू ना हो ,
फिर भी खुद को खुशियों
से सजा लेते है
अंदर अगर तेरे विश्वास
है ,
तो कमजोर नाकामी ना
कर पाएंगी
गर्दिशे इतनी भी दूर
नहीं ,
फडफडा पंखो को उड़ान
भर जाएगी
ये भी पढ़े : Life Hindi Status
Good Thoughts in Hindi Status
हम तय करना छोड़ देते है ,
बाकि राहे किस्मत की
–
इतनी भी मोड़ ना लेती
है
उतर चढाव तो जीवन
में लगे रहते है ,
अंदर जिनके चमक रहा
करती है –
अँधेरे उनके खुद ब
खुद रोशन रहा करते है
छोटी सी है जिंदगी ,
हंसकर बितानी है
यू बड़ी –बड़ी इच्छाओ
से ना
मात खा जानी है
खेल किस्मत का जो
समझ लिया करता है ,
वो वक़्त की चुनोती
से ना –
फिर हारा करता है
Good Thoughts in Hindi Short
सफर करके ही ,
तू माहिर राहगीर हो
पाएगा
बलबूता मेहनत का ही
,
मुकाम को ना लाचार
कर पाएगा
आज की उमीदे ,
कल को ना नाराज़ होने
देंगी
जब जवाब हिम्मतो का
मिलता है ,
किस्मत ना कोई सवाल खड़ा
होने देंगी
शाम है तो सहर का
इंतजार है ,
और सामने अगर सुबह
है –
तो सुबह के ढलने की
दरकार है
ये भी पढ़े : Hindi Life Shayari
Good Thoughts of Life in Hindi
कोई भी पन्ना वक़्त की किताब का –
बेकार ना होता है
क्यूंकि कुछो पे
पहले से जिंदगी लिखी होती है
और कुछो पे आपको
लिखनी होती है
बुलंद है इरादे अगर
,
बुलंदिया भी जमीन पे
आ जाती है
मुट्ठी में उनके ही खुशिया
आती है ,
जहा ना अडंगी
ज़ज्बातो की लगा करती है
आज साया है –
कल रौशनी मिलेगी
ये तस्वीर जिंदगी
की,
कभी तो खुशनुमा
बनेगी
Good Thoughts Quotes in Hindi
तू चलने की तैयारी
में रह ,
अडंगी इम्तिहानो की
कुछ ना बिगाड़ सकेगी
आंधिया भी वही आया
करती है ,
जहा हिम्मतो को
वजनदार बनाना होता है
जिंदा जूनून को कर ,
दफना गम देने है
खुद को पहचान इस तरह
,
कि आईने अपने हक में
कर लेने है
ये जो वक़्त की दौड़
होती है ,
हमे कमजोर से –
काबिल मुसाफिर बना
देती है
ये भी पढ़े : Life hindi Shayari
Good Thoughts Images in Hindi
ऐसा कभी होता नही है ,
कि आप पाँव रखे -
और धूप छाव में
तब्दील हो जाये
ये जिंदगी कोई बोझ
नहीं ,
जिसे सम्भालना
मुश्किल है
बल्कि ये तो रब का
दिया उपहार है ,
पास जिसके सांसो की
दौलत है
हंसता चेहरा ये बता
देता है ,
कि मिटटी को सोना
कैसे किया जाये
इरादे आंधियो के ,
जितने जबरदस्त होते
है
उतना हमारे आपके
अंदर ,
पक्के क्यू ना जूनून
के रंग होते है
Good Morning Positive thoughts in Hindi
अगर पार समन्दर करना
है ,
ज़ाहिर है वास्ता
लहरों से रखना ही पड़ेगा
अगर ज़ायकेदार जीवन
को बनाना है ,
ज़ाहिर है हर स्वाद
को चखना ही पड़ेगा
अकेले कदम बढाने भी
पड़ते है ,
जब आपको भीड़ का साथ
नहीं चाहिए
परिणाम बस उन्हें ही
बेबस करते है ,
कोशिश करने में जो
खुद को बेबस समझा करते है
हौसले है अगर कुछ कर
दिखाने के ,
तो नाकामी कुछ ना
बिगाड़ सकेगी
जो हो गये है खिलाडी
अपने नसीब के ,
वहा ना जिंदगी कभी
खिलवाड़ कर सकेगी
ये भी पढ़े : Best Shayari
Good Positive Thoughts in Hindi
कुछ अपने नसीब में ,
बहुत कुछ लिख रहे
होते है ,
तो कुछ आँखों के
पानी से ,
लिखा हुआ भी मिटा
रहे होते है
हाथो की लकीरों में तो
हम ,
सफलता को देख लेते
है ,
मगर नज़रंदाज़ है कि –
हाथो की मेहनत को कर
जाते है
बुरे हालातो से
गुजरकर ही,
चौराहा अच्छे हालातो
का मिलता है
उदासियो की आंधी से
ही खुद को बचा ,
दीया उमंगो का जला
करता है
Good Morning Motivational Thoughts in Hindi
ना कोई हमसफर है ,
ना कोई हमराही है
जीवन बस उसका है ,
हंसती जो ठोकर खाकर
भी मुस्कुराई है
मोड़ गमो के आते रहा
करते है ,
मतलब इसका ये नहीं
कि –
हम चलना ही छोड़ दे
अंदर जिसके सीखने का
हुनर है ,
उसे मालूम है कि –
बुरा वक़्त बस कुछ पल
का ही मेहमान है
मन जितना परेशान
करता है ,
बस उतना ही –
धोखा जीवन से मिला
करता है
ये भी पढ़े : Best status in hindi
Good Morning Images thoughts in Hindi
उड़ने में बुराई नहीं है ,
बुराई ये है कि –
कही नजर जमीन आनी
बंद हो जाये
बेहिसाब अगर इरादे
है ,
तो फिर डरना क्यू है
ये समय का सताना तो
यूही चलेगा ,
चंद मुश्किल हालातो
को पकड़ना क्यू है
खुद को खुश रखने का
हुनर ,
कहा हर किसीमे होता
है
जो चलते है खुद के
सहारे ,
उन्हें ना जमाने की
बातो पे यकीन होता है
**
माना की जिंदगी की
एक उम्र होती है ,
मगर हम जीते नहीं है
–
तो इसे खामखा उम्र
लग जाती है
दर्द को अवसर मान ,
ना बेचैन जिंदगी से
होना है
कमी किस चीज़ की नहीं
है ,
हमारा आपका बस फ़िज़ूल
का रोना है
तैरना आना चाहिए ,
ना जाने जमाने का
दरिया –
कब डुबाने लग जाए
सब
कुछ अच्छा हो जाएगा ,
ये एक भरोसा है
कुछ भी यहाँ अच्छा
नहीं है ,
ये एक नासमझ का धोखा
है
वजन इच्छाओ का –
करने से काम ना चलता
है ,
तू ये देख –
कि कही जीवन तो
हल्का ना पड़ता है
काँटों
की आदत अगर चोट पहुचाने की है ,
देखो ना फितरत फूलो
की –
फिर भी मुस्कुराने
की है
हथियार हौसलों के
बड़े काम आते है ,
देखो ना -मुसिबतो की
जंग में
बड़ा ही साथ निभाते
है
Good Thoughts in Hindi
हार मानोगे तो ,
जीत परेशां करती
जाएगी
मगर कलम अगर कोशिशो
की रहेगी ,
तो दास्तान कामयाबी
की लिखती जाएगी
जो हंसकर परिस्थितियों
से मिला करते है ,
वो कुछ मिले ना मिले
–
चेहरे उनके हमेशा
ख़ुशी से खिला करते है
ये भी पढ़े : Best Hindi thoughts
Good Thoughts in hindi for Students
पहचान अपनी हदों की क्यू करनी है,
मंजिल तेरे सामने है
–
फिर परवाह किस चीज़
की करनी है
अंदर जिनके सुखो का
शोर होता है ,
उन्हे कहा बाहर के
शोर से मतलब होता है
कठोर है अगर राहे ,
तो नर्म क्यू कदम कर
लेने है
मुश्किलों का घूँट
तो जिंदगी पिलाती ही है ,
समय के साथ ये घूँट
हजम कर लेने है
Good Thoughts in hindi Motivational
हमे अपनी किस्मत का बादशाह होना
है,
ताकि गुलामी गमो की
करनी ना पड़े
तू खुद के साथ ना
होता है ,
तभी याराना जमाने का
खला करता है
सिखाती है अगर
जिंदगी कुछ ,
तो हम सीखते क्यू
नहीं है
बारिश अगर इम्तिहानो
की होती है ,
तो हिम्मत साथ लिए
भीगते क्यू नहीं है
ये भी पढ़े : Inspirational Hindi thoughts
Good Thoughts in hindi about Life
चुनोतिया खुद ही तुम्हारे पक्ष
में होंगी ,
बस करना क्या है –
तुम्हे उनसे डरना
नहीं है
**
जहा लड़ने वाला ज़ज्बा
होता है ,
वहा नाकामी का धोखा
देना –
बड़ा मुश्किल काम है
Good Thoughts in hindi about Life Short
जहा समस्याओ के आने में ही ,
इन्सान खुद को मजबूर
पाता है
ज़ाहिर है वही जिंदगी
लाचार हो जाया करती
है
धीरे ही मगर, चलना
सीखिए
मदद हमेशा ना काम
आती है –
इसलिए खुद के भरोसे
सम्भलना सीखिए
ये भी पढ़े : Best Hindi status
Positive Thoughts in hindi about Life
कुछ अच्छा जरूर होता है तकदीर में
,
बस देखने वाली नजर
अच्छी रखनी पडती है
उमंगे जिंदगी को
जिंदगी बनाती है ,
स्थितिया कैसी भी हो
–
हर हाल में जीना
सिखाती है
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
आदत ठहरने की रखनी क्यू है ,
जब मंजिले है सामने –
फिर कोशिशे छोडनी
क्यू है
शांति मन की लगा
करती है ,
तब जाके शोर गमो का
दबा करता है
ये भी पढ़े : Shayari Zindagi
Good Thoughts in Hindi for Students Life
हर सफर का इरादा करना है ,
बस यही खुदसे वादा
करना है
किस्मत बस उन्हें ही
घाव देती है,
पास जिनके –
खुशियों का मरहम ना
होता है
Good Thoughts in Hindi for Life
गूँज जब हिम्मतो की हुआ करती है ,
कान गमो के बहरा कर दिया करती है
हंसने पे कोई टैक्स
ना होता है ,
फिर भी ना जाने
इन्सान को –
क्यू भारी पड़ा करता
है
ये भी पढ़े : Life Hindi Status
Good Thoughts in Hindi Status
हथेली पर रखकर नसीब ,
जो नाकामी को झुका
देते है
रफ्तार अपनी इस कदर
बढा ,
वो रूकावटो को ही
हरा देते है
ये जो हालातो के
धक्के होते है ,
यही हमे खुशियों के
मंजर तक पहुचाने का-
काम किया करते है
Good Thoughts in Hindi Short
जीवन कभी बना बनाया ना मिलता है ,
कभी धक्के खाता है –
तो कभी दलदल में पैर
जमाया करता है
वक़्त भी उनके साथ ही
खिलवाड़ करता है ,
जो खिलाडी ना अपनी किस्मत का हो पाता है
ये भी पढ़े : Hindi Life Shayari
Good Thoughts of Life in Hindi
कसक जहा जीने की रहा करती है ,
वहा कसर ना जीने में
रहा करती है
ये मत सोचो कि क्या
होने वाला है ,
ख्याल ये करो कि –
जो होगा अच्छा ही
होगा
Good Thoughts Quotes in Hindi
हम खुद ही अपनी ख्वाहिशो के शिकार
हो रहे है ,
देखो ना तभी फैसले
जिंदगी के बीमार कर रहे है
हर फैसले किस्मत के –
हमारे हक में ना
आएँगे ,
जहा हर हाल में जीने
की फितरत होगी
वहा ना अंजाम फिर
चोट पहुचाएंगे
ये भी पढ़े : Life hindi Shayari
Good Thoughts Images in Hindi
दोस्ती जितनी रब से होगी ,
उतना याराना जीवन से
बना रहेगा
मीठी तो है जिंदगी ,
कडवा हमारा ही मन है
सीधी चलती है जिंदगी
,
गुमराह हमारा ही मन
है
Good Morning Positive thoughts in Hindi
अजीब नहीं है ,
ये किस्मत की पुकार
जितना आवाज़ लगाती है
,
उतना ही हमारे ज़ज्बो
का वजन बढाती है
हम खुद पर खुदकी ही ज़िम्मेदारी
है ,
दुनिया से बाद में –
पहले अपने आप से
रिश्तेदारी है
ये भी पढ़े : Best Shayari
Good Positive Thoughts in Hindi
धडकती है खुशिया ,
जब दिल में उत्साह
होता है
सब कुछ नहीं मिलता
किस्मत से ,
इच्छा ना करनेवाला
ही खुशनसीब होता है
गुमराह बस हौसला हो
जाता है ,
तभी राहो का मिल
पाना मुश्किल हो जाता है
Good Morning Motivational Thoughts in Hindi
कटते नहीं है वो राहे जिंदगी की ,
राहे जो ख्वाहिशो से
भरी रहती है
**
हसीन है जिंदगी ,
बस हम शुक्रिया अदा
ना करते है
कांटे कहा उन्हें
तंग किया करते है ,
जो खुशनुमा फूल सा हुआ करते है
ये भी पढ़े : Best status in hindi
Good Morning Images thoughts in Hindi
इम्तिहानो की तैय्यारी जो करके
रखा करते है ,
फिर क्या परिणाम आते
है –
वो कहा कोई फ़िक्र
किया करते है
छूट जाएँगे अगर
इरादे ,
ज़ाहिर है मुश्किलें
तंग करती रहेंगी
उदासिया तब तक
जिंदगी की पहचान रहेंगी ,
जब तक उमंगे ना रंग
भरा करेंगी
आदते हंसने की बन
जाएगी ,
ज़ाहिर है मुलाकाते जिंदगी से होती जाएंगी
Good Morning Positive thoughts in Hindi
जब तक हौसले ना उगा करते है ,
मुसीबतों का अँधेरा कहा ख़ाक हुआ करता है
**
मेहनत को टूटकर जो चाहते है ,
हार कभी उनके इरादे ना तोड़ पाती है
**
कोशिशे जो हंसकर किया करता है ,
उसे हार मिले या जीत क्या फर्क पड़ता है
**
जिंदगी अगर दास्तान है ,तो आप उसके किरदार है ,
ये जो हार के धक्के होते है ,
यही हमे आगे बढने की प्रेरणा दिया करते है
वो जो कम में भी जिंदगी देख लेते है ,
वो हर हाल में अपनी किस्मत का शुक्रिया करते है
हंसते रहा करो ,
रूलाना जिंदगी छोड़ देगी
ये भी पढ़े : Best Hindi thoughts
इरादों पे कर यकीन , मंजिले धोखा ना देंगी
तू होठो पे हंसी रख , जिंदगी रुलाने का मौक़ा ना देगी
कदम से कदम मिलाकर ही,
रास्ते बना करते है
जो आँखों में ख्वाहिशे रखा करते है ,
उनके ही जीत के दरवाजे खुला करते है
आधी जिंदगी गुजर जाती है ,
तब जाके इन्सान को बेहतर तरीके से –
जीना आता है
ये जो वक़्त की हवाए हुआ करती है ,
हमे हल्के से वजनदार करने का काम –
बखूबी किया करती है
किरदार अपना मुस्कुराने का करना है ,
कोशिशो को मुट्ठी में कर –
हार को हराने का करना है
सांसे तो साहब अपने आप चल रही है ,
रफ्तार हमे आपको अपने रगों में –
जूनून की बढानी है
हम अपने हाथो की लकीरो को इतना देख लेते है ,
कि नज़रंदाज़ हाथो की मेहनत को कर देते है
इमतिहान भी उनके जीवन में आते है ,
जो कोशिशे करने में माहिर रहते है
मोड़ दुखो के आते रहते है ,
हम ही अपनी इच्छाओ को समेट ना पाते है
खुद को हिम्मतो से भरना पड़ता है ,
तब जाके जीवन कही –
मुसीबतों से खाली हुआ करता है
चखकर जिंदगी की उलझने ही ,
जायका जीने का आता है
गमो के दरिये में रहने से ही ,
मज़ा खुशियों के गोते का आता है
हसरतो के पीछे , जिंदगी ना हुआ करती है
मोहब्बत जब जीने से होती है , फिर कोई मुश्किल ना हुआ
करती है
जो खुद को समझ जाते है ,
आसान उनकी खुद ब खुद जिंदगी हो जाती है
पंखो को लगा उड़ना सीख लेना है ,
हुनर कदमो का बढा –
मंजर का होना सीख लेना है
ये भी पढ़े : Best Hindi thoughts
उम्मीद का हाथ पकड़ चलते जाना है ,
हौसलों को साथ रख –
मंजर तक पहुचते जाना है
जो आज में रहा करते है ,
उनका ना कल कभी सवाल किया करता है
जो ना एक वक़्त से रंगा करते है ,
मुश्किल वक़्त ना कोई बवाल किया करता है
जो ज़ख्म दिखाई ना देते है ,
वही साहब बड़े गहरे होते है
कदम जो चलना सीख जाते है ,
वो धूप को भी छाव में बदल दिया करते है
जहा सुलझाने वाले ज़ज्बे है ,
वहा जिंदगी की पहेली का हल कर लिया करते है
थकान कदमो की अपने आप निकल जाएगी ,
तू चल तो सही –
रूकावटे ना फिर अडंगिया लगाएगी
तरीके जीने के हजार लगते है ,
तब जाके कही हम जिंदगी के -
और जिंदगी के लम्हे हमारे बना करते है
गहराई मन की जितनी बढती जाएगी ,
उतना सुख हो या दुःख सब डूबते चले जाएँगे
सब देता है भगवान , बस हमे ही सब्र
ना होता है
आँखों में इरादे ना होते है , वरना सामने ही मंजर होता है
ये भी पढ़े : Best Hindi thoughts
उम्मीद करते है कि आपको Good Thoughts in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good Thoughts in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Good Thoughts in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-