नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका
नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है
Hindi me Shayari का बहुत ही उम्दा कलेक्शन , जो कि आपको ज़िंदगी जीने की एक अद्भुत
प्रेरणा देगा। ज़िंदगी में सुख दुःख तो आते जाते रहते है बस भूल हमसे तब हो जाती है
, जब हम जीना
छोड़ देते है और ज़िंदगी हमे भारी लगने लगती है. ज़िंदगी को अगर संघर्ष समझा जाएगा -
तो ज़ाहिर है जीना मुश्किल ही रहेगा , इसलिए हमे अपनी ज़िंदगी को एक उत्सव की तरह
जीना है और हर हालात में खुश रहना है . Hindi me Shayari की पूरी पोस्ट आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
आप ये पोस्ट पूरी पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों
के साथ सांझा करना ना भूले
हम हर दिन
अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया
कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़
सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Gulzar Shayari on Life in Hindi
Hindi me Shayari
कसक जहा जीने की बढ़
जाती है ,
वहा जीने में कहा
कोई कसर रहा करती है
अगर कडवी पडती है
जिंदगी ,
तो मिठास भी लाया
करती है
अगर सफर धूप का करती
है ,
तो छाव में भी कदमो
को दौड़ाया करती है
वक़्त का गुमान अगर
तू कर रहा है ,
तो वक़्त कब पलट जाये
–
कुछ ना पता चलता है
Hindi me Shayari on Life
हर एक लम्हे में , जिंदगी होती है
वो अलग बात है कि , हमे
देखनी ही ना होती है
जो बदल जाते है वक़्त
के साथ ,
साहब इसका मतलब –
उनकी फितरत के रंग
पक्के नहीं होते
अकड़ती है अगर जिंदगी
,
तो दरारे खुशियों
में क्यू आती है
हमे ही जीना ना आता
है -
क्यूंकि ये जिंदगी
ना ज्यादा इंतजार कराती है
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
Hindi me शायर
दिवार बस मन की पक्की करनी होती
है ,
ताकि जमाने की बाते
उसमे ना दाखिल हो सके
इरादे जहा जीतने
वाले होते है ,
वो धूप छाव से परे –
हर हाल में चलने
वाले होते है
किस्मत के अँधेरे ,
मेहनत की रौशनी से
मिट जाते है
चलने में हमे ही
परेशानी होती है ,
रास्ते आगे बढने से
ही नजर आ जाते है
Hindi mein Shayari
राजा खुशियों का बन ,
गुलामी ना मुश्किलों
की करनी है
जब सिर पे उस रब का साया
है ,
फिर चिंता किस चीज़
की करनी है
दौलत भी क्या चीज़
होती है जनाब ,
जब तक दूर है – तब
भी इन्सान बेचैन है
और पास में है ,
तब भी दूर बेचैनिया
नहीं होती
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
ये जो तकलीफे है ,
एक दिन ताकते बन
जाएंगी
ये जो ना जीने की
चाहते है ,
एक दिन जीने की आदते
बन जाएंगी
Instagram bio Hindi me Shayari
रख हिम्मते , सफर करना आसान होगा
रख हौसलों के पर , नाराज़
ना आसमान होगा
जो अपनी पहचान से
चमका करते है ,
उन्हें ना जमाने की
बातो के अँधेरे – ढका करते है
जो होता है अच्छे के
लिए होता है ,
तू बस नजारा ऊपर का देख –
फैसले रब के गलत
कहता है
समन्दर में गोते
खाना ,
और जिंदगी के होते
जाना ,
इतना भी मुश्किल
नहीं
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
ये जो वक़्त के ज़ख्म
होते है ,
एक वक़्त बाद खुद ही
मरहम हो जाते है
महर तो रब की बरसती
ही रहती है ,
हमारी ही नासमझी से –बेरहम
हो जाते है
Shayri in Hindi
ओझल उनकी आँखों से –
हार हो जाया करती है
*
ना हमसफर ना हमनशी
से निकलेगा ,
काँटा तुम्हारे पाँव
का है –
बस तुम्ही से
निकलेगा
**
ये जो वक़्त के बदलाव
होते है ,
परखने हमारी आपकी
हिम्मतो को आते है
**
सख्ती थोड़ी मिजाज़ में लाइए ,
और जमाने की बातो को
–
नज़रंदाज़ कर जाइये
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Hindi me Shayari Life
ये जिंदगी की जंग अगर परेशान करती
है ,
तो हिम्मते तुम्हारी
क्यू ना – जान से भरती है
मुश्किलें कितनी ही
घनी हो ,
एक दिन छट ही जाएंगी
जहा जीतने की ललक
हुआ करती है ,
वहा रफ्तार हार की
घट ही जाएगी
वक़्त कभी नाप तोल के
ना देता है ,
हमारी बेहिसाब हसरतो
के सामने –
उसका दिया काफी ना
लगा करता है
उमंग में इतने रंग
होते है ,
कि बेरंग हर तकलीफ
को कर देते है
Shayari hindi me Shayari
अँधेरा देख जो चलना सीख रहा है ,
वो ना रौशनी से
गुमराह हो रहा है
मुसीबते कोई
बैसाखिया नहीं देती है ,
वो अलग बात है कि –
हम बैसाखी पकड़ लेते
है
चार दिन की जिंदगी
से , शिकवा क्यू करना है
अगर मुश्किलें
तडपाती है, तो दबदबा हिम्मतो का रखना है
Hindi me Shayari Download
ये जो मुश्किलों की रौनक होती है
,
यही हिम्मतो की
रौशनी होती है
तू कल की ही
तैय्यारी में लगा रहता है,
इसलिए ही आज भारी
लगा करता है
**
वजह मुस्कुराने की ,
हर कोई ढूंढ रहा है
और आँखों में नमी का
लाना ,
फ़िज़ूल में हो रहा है
तुम चलना सीख लो
सुबह और शाम में ,
देखना मंजर मिल
जाएगा अंजाम में
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Hindi me Shayari
समन्दर जैसी आदत बनाये रखिये ,
चाहे लहरे आये – या
हवाए सताए
बहना अपनी धुन में
बनाये रखिये
जो अपने जख्मो को
गुनगुनाया करते है ,
खामखा ही वो ज़माने
से नमक छिडकवाया करते है
हर हाल में चलने
वाला ही ,
बादशाह होता है
क्यूंकि वही हुकूमत –
अपनी जिंदगी पर कर
सकता है
Hindi me Shayari on Life
सुख का कोई मोल ना होता है,
फिर भी देखो ना कहा
हर किसी के हिस्से में होता है
खुद से आगे निकलने
की कोशिश करते जाना है ,
फिर चाहे कोई कितना
ही हराए –
जीत को फिर भी
तुम्हारे ही हिस्से में आना है
हर जगह भगवान बसा
हुआ है ,
बस मन की आँखे खोल –
देखने की जरूरत है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Hindi me शायरी
जो खुद की अहमियत समझे ,
वही खुद पर फक्र
किया करता है
क्यूंकि जो औरो के
हवाले है ,
वही ज़माने में अपना
अक्स देखा करता है
जीवन रोज़ रोज़ जीने
से ही आता है ,
खिलना है वही गुलाब
सा –
जो कांटो के बीच में
भी मुस्कुराता है
जिन्हें वाकई में
बात करनी आती है ,
वो ना अपने लफ्जों
का वजन औरो पे पड़ने देते है
परिस्थितिया जिंदगी
की बदल जाती है ,
जब बदलाव इन्सान को
बदलाव से ना लगते है
Hindi mein Shayari
किस्मत के पन्ने जब फटे निकल जाते
है ,
तब खुशियों का गौंद
बड़ा काम आता है
इस जिंदगी के कई
रास्ते होते है ,
हम ही है जो गुमराह –
मुश्किलों की राहो
से हो जाते है
मुट्ठी में मन कर , छूटने
ना अपनी खुशियों को देना है
जब शहंशाह तुम हो जिंदगी के ,
फिर हुकूमत किसी और को क्यू करने देना है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Instagram bio Hindi me Shayari
बुलंद है अगर इरादे , गूँज जीत तक
जाएगी
तू कोशिश करता जा ,
ये किस्मत तो यूही आजमाएगी
वक़्त जितना धुँआ
हुए जा रहा है ,
उतना ही जीना इन्सान
का ओझल हुए जा रहा है
तुम्हे बस मांगने
छोड़ने की देर है ,
फिर चारो तरफ ही
खुशियों का ढेर है
Shayri in Hindi
जरा देखो तो सूरज उग आया है ,
चलो जी ले आज को –
संदेशा ये लेके आया
है
जो कुछ ना कुछ करता
जाएगा ,
उसे कुछ ना कुछ वक़्त
देता जाएगा
बेहतर से अगर बेहतरीन
बनना है ,
तो शिकवो की बजाय –
शुक्रिया को चुनना
है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
जहा आगाज़ अच्छा होता
है ,
वहा जरूरी नहीं अंत
अच्छा हो
मगर जहा अंत अच्छा
होता है ,
वहा फिर सब अच्छा
होता है
हजारो खुशिया भी वहा
कम है ,
जहा जिंदगी से लाख
चाहते है
किसने कहा कुदरत कम
देती है ,
हमारी ही कम जीने की
आदते है
Hindi me Shayari Life
ये मत देखो कि हमारे
पास कितना है ,
ख्याल ये करो कि –
हमे संतुष्ट रहना
कितना आता है
राहे तो मिल ही
जाती है ,
बस कदमो में
काबिलियत होनी चाहिए
खुशिया भी मंजूर वही
हुआ करती है ,
बस उमंग से जीने
वाली फितरत होनी चाहिए
आंधिया हमेशा ना
चलती है ,
फिर भी इन्सान हमेशा
ना चल पाता है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Shayari hindi me Shayari
सुख आज भी मुफ्त है ,
इस महंगाई के दौर
में
जिंदगी आज भी आवाज़
देती है ,
बेशक मुश्किलों के
शोर में
जिसे लौटके आना होता
है ,
वो आ ही जाएगा
और जिसे जाना है ,
वो दबे पाँव चला ही जाएगा
अच्छे सहारे होते है
,
मगर अगर किसी को
लाचार ना करते हो
वो कल में जीने का
इंतजाम कैसा ,
जो जीने ना आज में
दिया करते हो
Hindi me Shayari Download
खजाना सांसो का मालामाल ना करता
है ,
जब तक जिंदगी की
तिजोरी जीने की चाह से ना भरी हो
मन ऐसा हो , जो
बदलाव महसूस ही ना करे
और तन ऐसा हो , जिसे
रास्ते की थकान मजबूर ना करे
हर कदम पे जीत है ,
अगर सुनो ध्यान से –
जिंदगी एक खुशनुमा
संगीत है
अकेले ही गुजरती है
जिंदगी की,
उनसे कह दो कि –
खुशिया कभी महफ़िलो
की मोहताज़ नही होती
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Hindi me Shayari
2 दिन की जिंदगी है ,
हंसकर निकालनी है
जोश वाले हाथो से ,
मुट्ठी में खुशिया
कर डालनी है
ये वक़्त के डबल रोल
तो चलते रहते है ,
आप क्यू अपने रोल से
–पीछे हटते है
आज अगर डूबा है सूरज
,
तो कल जरूर निकल
आएगा
क्यूंकि जहा पक्के
इरादे होते है ,
वहा बदलता वक़्त कुछ
ना कर पाएगा
Hindi me Shayari on Life
हौसलों में जब इधन पड़ता है
तब कही जाके –
खुशियों की गाड़ी ,
मुश्किलों के गड्ढे
से निकल पाती है
मोहब्बत खुद से हो ,
तो जिंदगी बन जाती
है
और अगर खुदा से हो
तो जिंदगी जन्नत बन
जाती है
तू इतना नासमझ रह ,
कि बर्ताव वक़्त के
बुरे ना लगे
और इतना चालाक रह –
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Hindi me शायरी
ये जो मुसीबतों की
पढाई होती है,
यही हमे खुशिया लिखने
में माहिर किया करती है
ठोकरे जितनी ज्यादा
होती है ,
उतना ज़ज्बा इन्सान
का बढा करता है
जब तक जूनून कदमो में
ना होता है ,
कहा रास्ता सफलता का
बना करता है
पिंजरे में कैद जब
तक चाह जीने की रहेगी ,
ज़ाहिर है खुले आसमान
में जिंदगी दिख ही ना सकेगी
मौसम खुशियों का कभी
आता नहीं है ,
और हमेशा हंसने वाले
का –
ये मौसम कभी जाता
नहीं है
Hindi mein Shayari
जैसे रात के बाद दिन आता है ,
वैसे ही हार के
अँधेरे को भी –
ढल एक दिन जाना होता
है
हाथो में कुछ करने
का जहा ज़ज्बा होता है ,
और काबिलियत कदमो
में होती है
वहा सफलता कही और
नहीं –
हमारे आपके कदमो में
होती है
साथ में अगर रब है ,
तो समझलो कि कुछ ना
होते हुए भी –
सब है
Instagram bio Hindi me Shayari
अदा जिसे जीने की आ जाती है ,
वहा ना वक़्त की हवाओ
की एक ना चल पाती है
उदासियो को किनारे
कर ,
गोता उमीदो में
लगाना है
कडवाहट अगर कष्टों
की है ,
तो मिठास हौसलों की
भर जाना है
जो रोशन अंदर से हुआ
करते है ,
उनके अँधेरे भी –
रास्ते दिखा दिया करते है
गलती करोगे चल जाएगा
,
मगर गलतफ़हमी रखोगे –
सब कुछ बिगड़ जाएगा
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Shayri in Hindi
जब दवा और दुआ काम ना आती है ,
तब एक नाम भगवान का –
जिंदगी जीना सिखाता
है
**
जो तकलीफों में पलते
जा रहे है ,
असली योद्धा बन वही
निकलते जा रहे है
**
सफलता कोई हार की दलील
ना मांगती है ,
वो तो खुश बस कोशिशो
के साथ से है
Hindi me Shayari Life
डूबकर उगने का जूनून सबमे ना होता
है ,
तभी ना हर कोई
अँधेरे में रोशन होता है
कुछ ऐसा कर जाने का
,
रिकॉर्ड बनाना है
कि उसे तोड़ने के लिए
,
आपको दोबारा इस जमीन
पे आना पड़े
जरूरी नहीं कि सब
आपसे खुश रहे ,
मगर जरूरी है ये
जानना कि –
आप खुदसे कितना खुश
है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Shayari hindi me Shayari
आज की मेहनत , कल पछतावा ना होने
देगी
आज में जीना , फिर
कल की परवाह ना होने देगी
वाह ! क्या जिंदगी
है दी भगवान ने
कीमत नहीं जानता –
तभी यूही गुजार दी
है इन्सान ने
किसने कहा कि
मुस्कुराने के लिए
कुछ चाहिए होता है ,
कुछ ना चाहकर देखो
तो ,
हासिल सब हो जाया
करता है
संघर्ष कुछ दिन के
मेहमान होते है ,
सख्त जिन्हें बनाना
होता है –
बस उनपर ही मेहरबान
होते है
ना कुछ तेरा है , ना
कुछ मेरा है
आसमा हो या जमीन –
हर किसी पे इसका
बसेरा है
Hindi me Shayari
हालातो से आगे बढ़ , गुत्थी
जीवन की सुलझ जाएगी
यू ना उदास रहा कर, खामखा
ही जिंदगी बोझ हो जाएगी
मिटा देते है जो कल
के पहरे ,
वही आज में जीना
खुलकर हो पाता है
गम इतने भी ज्यादा
ना होते है ,
कि सुख कही दिख ही
ना पाए
Hindi me Shayari on Life
जैसा बनाओगे , वैसा बन जाएगा
ये व्यवहार जीवन का
ऐसा ही है –
तुम मुस्कुराओगे तो
ये भी मुस्कुराएगा
ये बुरे वक़्त के
दस्तावेज़ पर ,
जब तक आपके दस्तखत
ना होते है
लाज़मी है फिर
खुशियों का मालिक हो पाना
Hindi me शायरी
जिन रास्तो से नाकाम लोग मुड जाते
है ,
उन गहरी राहो का सफर
–
कामयाबी बड़ी आराम से
तय कर लेती है
जीवन कोई मुश्किल
नहीं ,
बस मुस्कुराने वाली
फितरत होनी चाहिए
बुरा वक़्त कभी कमजोर
ना किया करता है ,
बस हंसकर गुज़ारने की
आदत होनी चाहिए
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
जो खुद के संग है ,
साथ बस उसने ही खुदा
का पाया है
सहारे जो रब के है ,
सख्त रास्ता भी उसका
कुछ ना बिगाड़ पाया है
हार में भी जो हौसला
बनाये रखते है ,
वो कदम जीत के –
कभी ना रुकाया करते
है
Hindi mein Shayari
उंगलिया उठाने वाले बहुत होते है
,
मगर साथ देना कहा
किसी को आता है
मगर जीवन उसके कदमो
में है ,
जो रब का नाम ले
अकेले चलते जाता है
जब परेशानी के दरिये
में ,
जूनून उतरता है
तब मिजाज़ भी गमो का
,
खुशनुमा हो जाता है
उलझ गये अगर ज़माने
से तो ,
खुलकर जी पाना
मुश्किल हो जाएगा
भरोसा अगर इनकी बातो
पे करोगे ,
ज़ाहिर है खुद की सुन
पाने से धोखा ही खाया जाएगा
Instagram bio Hindi me Shayari
बिखरती है अगर जिंदगी ,
तो समेटने के लिए
तुम क्यू पीछे रहते हो
ये जो इरादों की कमी
होती है ,
इससे ही कम जीया
करते हो
ऊंचाइयो से गिरने का
तो डर रखते हो ,
मगर सीढ़ी ज़ज्बो की
ना संग रखते हो
ये वक़्त तो
परेशानिया यूही बढाता रहेगा ,
नीयत हर हाल में
जीने की क्यू ना रखते हो
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
सुकून अंदर है, फिर
बाहर भटकना क्यू है
जब अंदर ही रौशनी है
, फिर बाहर से चमकना क्यू है
Shayri in Hindi
कामयाबी औरो को पीछे छोड़ने में
नही ,
बल्कि खुद को पीछे
छोड़ने में है
तम्मन्नाए चाँद की
करनी पडती है ,
तब जाके नसीब में
तारे आया करते है
जब तक अँधेरे सामने
नही आते है साहब ,
हम कहा खुशियों से
जगमगाया करते है
खुद को बुलंद और खुद
को मजबूत करना है ,
ये वक़्त के फैसलों
से , ना खुद को मजबूर करना है
बस हौसला देती है , हिम्मते
देती है
ये जीवन की
मुश्किलें, ना कभी धोखा देती है
सफर मुश्किलों का तय
करना आना चाहिए ,
ताकि खुशिया कभी हाथ
से छूट ना पाए
ये वक़्त के पडाव तो
बदलते रहते है ,
याद रखना कि नाता जीने
से टूट ना पाए
Hindi me Shayari Life
खुद में खुदा रहा करता है ,
नासमझ इन्सान –
बेवजह बाहर ढूंढा
करता है
कदमो को इतना काबिल
बनाना है ,
कि धूप हो या छाव –
कमी ना अपनी रफ्तार
में कर जाना है
जहा कठिनाइयो की
परवाह की जाती है ,
वहा जिंदगी जीनी आसान हो ही ना पाती है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Shayari hindi me Shayari
मुस्कुराके चलने की नीयत रखनी है
,
कोशिश इस हिसाब से
करो कि
कामयाबी मुट्ठी में
रखनी है
थक गये अगर ज़ज्बे ,
तो कमी ना कोशिशो
में करनी है
जब मंजिले दूर नहीं
है ,
फिर चिंता किस चीज़
की करनी है
ये जो चुनोतियो की
आंधी होती है,
वजन हमारी हिम्मतो
का-
बड़ी आराम से बढ़ा
दिया करती है
Hindi me Shayari Download
हम भी दरिया है,
हुनर हमे अपना मालूम
है
जीवन चाहे कितना ही चालाकिया
करे,
तू क्यू ना रहता मन
से मासूम है
जिन्हें जीना आ गया
है ,
उनके जीवन ने उन्हें
– तडपाना छोड़ दिया है
जो हर हाल में खुश
रहते है ,
उन्होंने मुश्किलों
से दिल लगाना छोड़ दिया है
खेल खेल में , जिंदगी
निकल जाएगी
तू खिलाडी तो बन , मात
ना हस्ती फिर मुश्किलों से खाएगी
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Hindi me Shayari
चलने की आदत् इतनी बनाओ ,
कि मंजिले दूर ना
लगे
और इतना हंसते चले
जाओ ,
कि मुश्किलें मजबूर
ना करे
मत सोचो इतना कि,
वक़्त जीने के लिए ही
ना मिल पाए
इतना कमजोर क्यू
होते हो ,
कि नज़रंदाज़ तक्लीफे ही
ना हो पाए
हार से आँखे मिलाकर
ही ,
रास्ता जीत का दिखा
करता है
जो जितना खुद के
भरोसे हो जाता है ,
उतना ही उसका नसीब
बना करता है
Hindi me Shayari on Life
क्यू डरे कि जिंदगी
में क्या होगा ,
क्यूंकि जो होगा – अच्छा
ही होगा
किस्मत वही आड़े आती
है ,
जहा अडंगीया मेहनत
में लगा करती है
सुकून का शोर वही
होता है ,
जहा बेचैनिया ना मन
में रहा करती है
हंसकरके जब वक़्त
निकला करता है ,
वहा ना वक़्त जीने का
कम पड़ा करता है
नजर वक़्त पर रख ,
रफ्तार कदमो की
बढानी है
नाकामी देख तू क्यू
डरा करता है ,
ये तो मंजिलो की
निशानी है
जितने हमपर हिम्मतो
के रंग चढ़ते है ,
उतने ही धुमिल हम –
मुश्किलों के रंग से
हुआ करते है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Hindi me शायरी
कल कल कहने वाले के पास ,
ना आज में वक़्त रहता
है
जीवन चाहे कितना ही
दे ,
फिर भी उसके पास कम
ही रहता है
ना जाने किस पड़ाव से
गुजर रही है जिंदगी ,
रास्ते भी ना दिखाती
है –
और चलना भी जरूरी है
बेहिसाब हसरते अगर
रखा करोगे ,
ज़ाहिर है मुसीबते भी
हिस्से में-
मुफ्त में आ जाएंगी
भरोसा जिसका रब पर 100%
हो जाता है ,
जीवन में उसके 1 %
भी मुश्किलें ना रहा करती है
हार भी तुझे मिलेगी
,
ठोकरे भी तुझे
मिलेगी
ये मंजिलो की भीड़
में ,
बस कोशिशे तन्हा
नहीं रहनी चाहिए
Hindi mein Shayari
अगर मगर में क्या रखा है ,
जब रास्ता सामने है –
तो मुड़ने में क्या
रखा है
मुश्किले जब परेशां
करने लग जाये,
आप क्यू ना हिम्मतो
का गिरेबान पकड़ा करते हो
रास्ते जो उमंग के
चलना जानते है ,
उनके कामयाबी के रंग
पक्के ही निकलते है
जिंदगी के हर पन्ने
पे-
कुछ ना कुछ लिखा हुआ
है ,
बस फर्क इतना है कि –
तेरी ओझल तेरी नजर
से हुआ पड़ा है
जो तुफानो से भिड़ते
जा रहे है ,
वो तिनके से –
वजनदार होते जा रहे
है
हम ही खुद का हाथ ना
पकड़ साथ चलते है ,
तभी जमाने की यारी
का –
पीछा किया करते है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Instagram bio Hindi me Shayari
![]() |
समस्याए कम ज्यादा होती रहती है ,
आप क्यू अपने जीने
को मुश्किल कर लिया करते है
दर्द उतना ही दाग ना लगाता है ,
मन जिसका जितना बेदाग़ हो जाता है
खिलोना वक़्त को , खुदको खिलाड़ी बनाना है
चाहे दल्दले कितना ही तंग करे , कमल जैसा बनके दिखाना
है
Shayri in Hindi
मुस्कुराने
की कोई वजह ना होती है ,
फिर भी इन्सान सौ बहाने ढूंढता है
और पलके उसकी नमी से भरी रहती है ,
जहा रोने का एक बहाना भी मिल जाता है
फूलो से खुशबू तब तक ना आती है ,
जब तक कांटे साथ में ना आते है
मंजर भी बस उनके ही नसीब में आता है ,
जो ठोकरो के आगे बढने का ज़ज्बा ले आते है
जीवन तो बस इम्तिहान लिया करता है ,
तेरा मन है जो अच्छे नतीजे ना आने दिया करता है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Hindi me Shayari Life
जीवन
तुम्हारा है ,
दस्तखत किसी और के करा रहे हो
मालिक तुम हो ,
हकदार किसी और को बना रहे हो
जो खुद को पढना सीख रहा है ,
वहा खुशिया नसीब में लिखती जा रही है
जहा कलम मेहनत की चलानी मंजूर है ,
वहा नाकामी किस्मत से मिटती जा रही है
जिंदगी की राहे तो सीधी ही हुआ करती है ,
ये मन की विचारो की आंधी ही –
हमे गुमराह किया करती है
कदम से कदम मिलाकर ही ,
मुकाम तेरा होता है
आँखों में जो बिजलिया रखा करते है –
उनकी राहो में ना अन्धेरा होता है
Shayari hindi me Shayari
चार दिन की जिंदगी को ,
हम फिर भी ना जीया करते है
जो नहीं मिला दुःख उसका है ,
जो मिला है उसका ना शुक्रिया किया करते है
**
किस्मत के खेल के जो माहिर हो जाते है ,
उन्हें ना फिर हार और ना जीत –
तंग कर पाती है
Hindi me Shayari Download
मन
एक ऐसी दौलत हुआ करती है ,
जो मुसीबतों में –खुशिया खरीदने का काम
बखूबी किया करती है
हुकूमत आंधियो की उनपर हुआ करती है ,
जहा हौसला इन्सान का पत्ता सा हो जाता है
ज़ख्म उनपर ही ज्यादा हावी हुआ करते है ,
जहा मरहम इरादों का लापता सा हो जाता है
चिराग जैसे जलने की उमंग रख लीजिये ,
बेरंग अगर जिंदगी के लम्हे हो जाते है –
तो तस्वीर खुशियों की बनाने के रंग रख लीजिये
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Hindi me Shayari
जो
अपनी कमजोरियों से लड़ा करते है ,
फितरत से वो मजबूत हो ही जाया करते है
जिंदगी के सफर में, रिश्ता खुद से रखिये
जमाना चाहे कुछ भी बोले –
कान अपने बस अपनी तरफ करिए
आज के बाद जो कल आता है ,
वो बस उमीदे लाये –
ना की आज में जीने को मुश्किल कर जाये
Hindi me Shayari on Life
अगर थोड़े हौसले से काम ना होता है ,
तो हिम्मतो को थोडा और बढाना होता है
जीवन इतना कष्टदायी ना होता है ,
ये तो हमारे आपके ही –
ना जीने का बहाना होता है
मन के बाहर चाहे जो चलता जाता हो ,
मगर अंतर जिसका स्थिर रहता है –
वहा कुछ ना चल पाता है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Hindi me शायरी
ये जो हिम्मतो की ताली होती है ,
यही आवाज़ ना मुश्किलों की आने दिया करती है
काँटों पे चलकर ही ,
नसीब में फूल आते है
बेचैनियो से सम्भलकर ही ,
जीवन में सुकून आते है
ये जो वक़्त के ज़ख्म होते है,
एक वक़्त के बाद –
खुद-ब-खुद मरहम हो जाया करते है
Hindi mein Shayari
खबर
आज की नहीं है ,
तू कल को सोच रहा है
कमी मुस्कुराने में करता है ,
तभी गमो का बोझ लग रहा है
ये जो मन की गहराई होती है ,
हमे गमो के दरिये में –
डूबने से बचाती है
वक़्त की आदत तो बदलते रहने की है,
आप क्यू ना अपनी आदत –
हर वक़्त में जीने की क्यू ना बना लेते है
जहा जीने की कसक रहा करती है ,
वहा ना जीने में कोई कसर रहा करती है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Instagram bio Hindi me Shayari
सडक
जब मन की पक्की हो जाती है ,
खुशिया फिर आराम से दौड़ लगाती है
*
इतना मुस्कुराइए कि ज़ख्म मरहम हो जाये ,
ऐसे चलते जाइये कि कांटे फूल हो जाये
Shayri in Hindi
जो
रब का चिंतन किया करते है ,
वो ना ज़माने की चिंता में रहा करते है
**
जब दीया मेहनत का जला करता है ,
अंधेरे नाकामी के बुझा दिया करता है
**
सपने देखना अच्छा है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना गलत है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Hindi me Shayari Life
मुस्कुराने में कोई नुक्सान ना होता है ,
और साहब रोने में कोई फायदा ना मिला करता है
**
जो थक गये जिंदगी से , वही मोड़ो से टकराएंगे
जो दौड़ रहे है जिंदगी में , रास्ते ही उनके लिए रास्ते छोड़ जाएँगे
**
तू खुद के पीछे ना चला करता है ,
तभी जमानेवाले रास्ता कांटने आ जाते है
थोडा जिद्दी बनना पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों की कोई जिद ना चला करती है
Shayari hindi me Shayari
कुछ फैसले वक़्त पर छोड़ देने चाहिए
,
ताकि वक़्त आराम से वक़्त बदल सके
उम्र है कि जिंदगी को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए , एक काम करना है
चलना है हर हाल में , ना फर्क धूप छाव में करना है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Hindi me Shayari Download
हार
को क़ुबूल क्यू करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना तय करना है
***
बेहिसाब अगर उलझने है ,
तो सुलझना सीख लीजिये
जीवन अगर दुखो का गीत है ,
तो गुनगुनाना खुशियों को सीख लीजिये
मुट्ठी में उनके जिंदगी आ जाती है ,
जो पकडकर जीने की चाह रखा करते है
और नजरो से उनकी खुशिया ओझल हो जाती है ,
जो नजरिये में अपने जिंदगी की कमिया रखा करते है
Hindi me Shayari Downloads
सोच
की खिड़की जितनी खुली रहेगी,
ज़िन्दगी उतनी पैर
पसार लेगी
**
जीवन कभी बेरंग नही
होगा,
जब मन का रंग
तुम्हारा काला नही पड़ेगा
**
ज़िंदगी जब मुरझा भी
रही हो,
तब भी तुम्हारा मन
खिलखिलाता रहे
**
जो खुश खुदसे रहता
है,
वो कहा तंग ज़िन्दगि
और ज़माने से रहता है
**
सुख दुख तो बस
मेहमान होते है,
ज़िन्दगी में आते
जाते रहते है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
**
जिंदगी
बस तब तक उंगली करेगी,
जब तक आप उससे हाथ
नही मिला लेंगे
**
जो अकेले चलने के
ज़ज़्बे रखते है,
उनके पीछे ही एक दिन
काफिले चला करते है
**
मेहनत की बुआई करोगे,
तभी तो कामयाबी की
कटाई करोगे
**
ज़िंदग़ी छोटी नही
होती,
इंसान जीना ही देर
से शूरु करता है
**
खुद से ताल्लुक इतना
कर लीजिये ,
कि ज़माने की यारी
भारी ना पडने लगे
**
ज़ोर जब खुद पे चलने
लग जाता है ,
परिस्थितिया हमे
कमज़ोर करना बंद कर देती है
**
दिन खत्म हो रहा है
खत्म राते हो रही है
,
फिर भी देखो ना
आपकी खुद से ना
मुलाकाते हो रही है
उम्मीद करते है कि आपको Hindi me Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi me Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi me Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-