Hindi me Shayari
ये जो वक़्त के बर्ताव होते है ,
हमे हिम्मत देने में
लाजवाब होते है
कमी हमारे पास किसी
चीज़ की ना होती है ,
फिर भी खामखा ही
दुःख के हिसाब होते है
**
जो अंधेरो में भी
अपनी चमक रखा करते है ,
मोड़ो में भी उनके
रास्ते –
जगमगाया करते है
**
सफर जिंदगी का करने
से ही आता है ,
क्यूंकि जो राहगीर
होता है –
खुशिया मुट्ठी में
वही पाता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Hindi me Shayari on Life
खुदमे रहना अच्छा है ,
मगर अपनों से अलगाव
करना –
सही नहीं है
ये जो कल की उधारी
होती है ,
आज का मालिक होने ना
देती है
जहा ललक जीने की हुआ
करती है ,
मुश्किलों में भी वो
रोने ना देती है
दिल वो गुलज़ार है ,
जहा ज़ज्बा जीने का
बरकरार है
वो कहा गमो के दरिये
में डूबा करता है ,
हमेशा जो हिम्मतो की
नाव पे सवार है
रोज़ गिरकर भी ,
सम्भलने का शौक रखते
है
जेब में चाहे पैसे
ना हो ,
फिर भी मगर मुट्ठी
में मौज रखते है
Hindi me शायरी
इच्छाओ का अंत भी हो
जाएगा ,
तू चल तो सही –
मुश्किल जीवन आसान
हो जाएगा
बाहर से जितनी ठोकर
लगा करती है ,
उतना हमारा अंतर
मजबूत बना करता है
अंधेरो में चलने का
जो आदी ना होता है ,
उतना ही वो रोशन
होने से मजबूर रहा करता है
किस्मत में जब तक बुरे
वक़्त का पैगाम ना आता है ,
इन्सान की फितरत कहा
फिर –
अच्छा वक़्त लिख पाती
है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Hindi mein Shayari
जो दर्द में भी
मुस्कुराते है ,
उनके कांटे भी फूल
बन जाते है
जो कोसते रहते
हालातो को है ,
वो कहा मुश्किलों को
क़ुबूल कर पाते है
कष्ट इतने भी कठोर
ना होते है ,
कि नर्म इन्सान के
हौसलों को कर दे
हार में वो ताकत कहा
,
कि कमजोर मेहनत के
फैसले को कर दे
चेहरे पे हंसी और
हौसलों को बरकरार रखना है ,
जब काबिलियत कदमो
में है –
फिर क्यू कदमो को
ठहरने देना है
Instagram bio Hindi me Shayari
चलो जीने की आदत बना लेते है ,
औरो के रंग से धुमिल
हो –
खुदपर खुद की रंगत
चढ़ा लेते है
जीवन कोई हादसा नहीं
,
जहा मुश्किलें बढती
रहती है
बल्कि ये वो सौगात
है ,
कीमत जिसकी हर दिन
बढती रहती है
किश्तों में जीने का
तरीका लगा रहे हो ,
जिंदगी अपनी है –
फिर भी कर्ज़ सा
चुकाए जा रहे हो
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
वक़्त है कि परिंदे
सा उड़े जा रहा है ,
देखो ना फिर भी इन्सान
–
ना जीने से जुड़ पा
रहा है
Shayri in Hindi
मन की दौलत वो दौलत होती है ,
जो हर स्थिति में
इन्सान को –
ख़ुशी से मालामाल
किये रखती है
जिंदगी वो नहीं जहा –
सब कुछ मिल जाता है
बल्कि वहा है ,
जहा काँटों में भी
फूल खिल जाता है
रब से मोहब्बत , रब
से इकरार करना है
अकेले में भी खुश
रहना है –
ना महफ़िलो के लिए
खुद को बेकरार करना है
Hindi me Shayari Life
लाख देती है किस्मत, फिर भी हमे
शिकवा रहता है
तू ही चिराग कोशिशो
के ना जलाता है –
तभी कामयाबी से बुझा
रहता है
जहा मेहनत का घर बस
जाता है ,
वहा हार का बेघर
होना तय होता है
जहा कुछ करने का
जूनून है ,
वहा मुश्किलों में
भी सुकून तय होता है
खुद को साबित करना
अच्छा है ,
मगर बस साबित ही
करते रह जाना –
कहा अच्छा है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Shayari hindi me Shayari
परेशानी है अगर , तो हिम्मतो को
तैयार करना है
यू गमो की दलदल से, ना
कदमो को बेकरार करना है
आगोश में जो आराम से
दर्द ले लेते है ,
जिंदगी भी बेपरवाह
हो –
उन्हें गले लगा लेती
है
जीवन का दूसरा नाम
इम्तिहान है ,
जानते हुए भी इन्सान
–
हर दिन की थकान से
परेशान है
कोशिशे करो समय बदल
जाएगा ,
सोने के पानी की
बजाय –
जीवन सोने सा हो
जाएगा
ये जो मन के धागे
होते है ,
जितने पक्के होते है
–
उतना बसर गमो की
कैची से रहते है
मुफ्त में खुशिया
होती है ,
फिर भी हमसे खुश ना
रहा जाता है
कमी हौसलों की होती
है ,
तभी जरा सा कठोर
वक़्त सहा ना जाता है
ये भी पढ़े : Shayari Success
Hindi me Shayari Downloads
बेहतर से बेहतरीन होने की ,
कोशिश करनी है
ख़ुशी से जिंदगी को
जीना है ,
ना कोई कमी करनी है
उमीदे जिनकी ढला ना
करती है ,
उन्हें कहा फिर गमो
की धूप चुभती है
Hindi me Shayari
गहरा होने वाला ,
ना डरता तकलीफों के
समन्दर से है
खुशिया बस उसे ही
पहचानती है ,
जो मगन रहता अंदर से
है
जिनकी हिम्मते छुपी रहती
है ,
उनके ही दर्द छुप
नहीं पाते
अहम वो जो औरो की
कीमत ना समझने दे ,
और अहमियत वो –
जो खुद को बेशकीमती
रहने दे
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Hindi me Shayari on Life
हाथो की हथेली पर ,
जब मेहनत आ जाती है
ज़ाहिर है कदमो के
आगे ,
सफलता आ जाती है
खुद पर यकीन खुद पर
ऐतबार करना है ,
जब जीवन आज में है –
फिर कल का क्यू
इंतजार करना है
सफलता की राह में
मोड़ तय ही होते है ,
बस इन मोड़ो से हमे
मुड़ना ना होता है
सुख दुःख तो जीवन
में चलते रहते है ,
बस इन हालातो से हमे
जुड़ना ना होता है
Hindi me शायरी
सबसे महंगी चीज़ है
सांसे ,
और हम आप ऐसे निकाल
रहे है –
जैसे इनकी कोई कीमत
ही नहीं
लबो पे शुक्र
लियें, आँखों में मासूमियत लानी है
बिना गमो का ज़िक्र
किये , पहचान खुशियों की कर जानी है
ना जाने कितने और
दर्द से मुलाक़ात होगी ,
आज गमो की आंधी है –
शायद कल खुशियों की
बरसात होगी
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Hindi mein Shayari
हकीकत ये नहीं कि –
किस्मत बनाना
मुश्किल काम है
सच तो जनाब ये है कि
–
मेहनत करना हर किसी
को रास नही आता
रुकावट नही आएंगी ,
फिर रफ्तार कैसे
जिंदगी की बढ़ेगी
जीवन मुश्किलों की
पहेली है ,
सुलझाते सुलझाते ही
सुलझ सकेगी
जहा कोशिशो का
सिलसिला बरकरार रहा करता है ,
वहा वास्ता ना हार
जीत से रहा करता है
Instagram bio Hindi me Shayari
अकेले ही जब हमे एक दिन रह जाना है ,
फिर क्यू जिंदगी भर
लगाव –
जमाने वालो से लगाना
है
सारे फैसले हक में
ना लाती है ,
ये जिंदगी की हुकूमत
–
खिलाफ भी हो जाती है
जो चिंतन रब का कर
रहा है ,
उसकी खुशियों की चिंता
रब –
खुद कर रहा है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Shayri in Hindi
क्या खूब लिखा है किसी ने ,
सांसे मिलती सबको है
–
मगर हक में जीना सबके
ना आता है
थम जाते है जब विचार
,
तब सब सही हो जाता
है
धक्के उन्हें कहा
जमाने के लगते है ,
खुद पर जिनहे यकीन
हो जाता है
कुछ दर्द ऐसे होते
है ,
जो होते तो है –
मगर दर्द से ना लगा
करते है
सपनो के पीछे भागना
सही है ,
मगर जिंदगी के पीछे
भागना और भी सही है
Shayari hindi me Shayari
करते है जो मिलावट
जीने में ,
जूनून के बजाय –
मुश्किलें है उनके
सीने में
इनाम भी देती है
जिंदगी ,
इलज़ाम भी लगाती है
रवैय्या भी बदलती है
जिंदगी,
प्यार भी जताती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
जूनून को साथ लिए ,
पीछे अंधेरो को छोड़
देना है
अक्स खुद में देखकर
,
जमाने के आईने से
रिश्ता तोड़ लेना है
Hindi me Shayari Download
परेशानियों की अदालत तो लगती रहती
है ,
हम खामखा ही कटघरे
में जिंदगी को ले आते है
तू कभी हसना मत
छोड़ना ,
किस्मत है कि तंग
करना बंद कर देगी
जो नाम का जीया करते
है ,
वो ना जीने के बराबर
ही होता है
बीज मुस्कुराहटो के जो
बोना नहीं जानते,
उनका जीवन का खेत
बंजर ही रहा करता है
राजा
वही है , जो हुकूमत जीवन पे करता है
खुश वही है , जो
हाथो में आया हुआ भी
कुछ ना पकड़ा करता है
दस्तक मुश्किलों की
,
आवाज़ खुशियों को
देती है
कटीली नहीं होती
जिंदगी कभी ,
बस कठोर हिम्मते ना
होती है
Hindi me Shayari Downloads
कमल बन दलदल में
खिला करना है ,
मेहनत को अपना बना –
मंजिलो से मिला करना
है
मन में थकान लिए ,
कब तक आगे बढ़ पाओगे
हाथो में इच्छाए रख
,
ज़ाहिर है मुश्किल
जीवन पाओगे
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Hindi me Shayari
मन से शुन्य हो ,
कीमती जीवन को कर
जाना है
चाहे चोट कितनी ही
गहरी हो ,
कुछ करने के इरादों
को और सख्त कर जाना है
ये जो वक़्त की धूप
हुआ करती है ,
यही हमारे जीने के
ज़ज्बे ना ठंडे पड़ने देती है
Hindi me Shayari on Life
जितना उम्मीद के भरोसे रहा जाता
है ,
उतना धोखा ना उदासियो
से मिला करता है
चार दिन की जिंदगी
से,
शिकवा किये बैठे हो
अँधेरे इतने बाहर
नहीं ,
जितना मन गंदा कर
बैठे हो
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Hindi me शायरी
ये जो मुश्किलों की पाबंदिया हुआ
करती है ,
यही रास्ते खुशियों
के खोला करती है
आँखे जो कल को देख
रही है ,
वो ओझल कही ना कही-
आज को कर रही है
Hindi mein Shayari
गहरा मन को करने की देर होती है ,
तभी डूब सारी तकलीफे
जाया करती है
आंधिया जिंदगी में ,
चलती रहती है
ये वक़्त की धूप से ,
तेरी हस्ती क्यू परेशान होती है
Instagram bio Hindi me Shayari
जरा देखो , काँटों
में भी फूल खिला करता है
मत भूलो , कि मोड़ो
में भी रास्ता मिला करता है
ये जिंदगी हंसाती है
,
तो रुलाती भी है
खेल खिलाती है ,
तभी तो खिलाड़ी बनाती है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Shayri in Hindi
हक में जब तक हिम्मते ना आती है ,
ज़ाहिर है मुसीबते ही
लाती है
बस कोशिशो के कदम
आगे बढाने है ,
बाकी देखो ना सामने
जीत के अफ़साने है
Hindi me Shayari Life
ये जो उमंगे होती है ,
यही हमे – मुश्किलो
में जीना आसान किया करती है
कुछ इस तरह से कदम
बढाया करो ,
कि हार जीत से परे-
बस मुसाफिर बनते
जाया करो
ये भी पढ़े : Shayari Success
Shayari hindi me Shayari
खुश रहने के लिए जिंदगी मिला करती
है ,
और इन्सान है कि –
वजह दुखी होने की
ढूंढता रहता है
रौशनी सूरज की , जैसे
नया दिन लाया करती है
वैसे उमंग जीने की ,
उदासिया मिटाया करती है
Hindi me Shayari Download
खराबी वक़्त की ना होती है ,
मरम्मत हमारे ही मन
की ना होती है
हंसकर जो जीवन निकला
करता है ,
वो ना कम में –
ज्यादा का गिला करता
है
Hindi me Shayari Downloads
दर्द ये जो गहरे होते है ,
इनसे ही अँधेरे
सवेरे होते है
बन परिंदों सा,
आसमान को छु जाना है
जो रहते ना खुदसे
खुश है ,
उनकी खुशियों का ना
फिर कोई ठिकाना है
ये भी पढ़े : Shayari Success
जो अंधेरो को सवेरो
में बदल देते है ,
वो किस्मत की लहरों
पे –
सवारी मेहनत की कर
लिया करते है
वहा उड़ान होना तय है
,
जहा पंख इरादे वाले
होते है
हुकूमत वहा जिंदगी
पे होती है ,
शहजादे जो मन के हुआ
करते है
कितना दिलचस्प है
सफर जिंदगी का ,
बस राहगीर बनना आना
चाहिए
अंधेरा तो तड्पाएगा
ही ,
बस सूरज सा चमकना
आना चाहिए
Hindi me Shayari
कभी कम कभी ज्यादा दिया करती है ,
जितना लेती है
जिंदगी –
उतना देने का इरादा
किया करती है
समय के साथ जीना सीख
लीजिये ,
ये वक़्त के बदलाव –
तो परेशान करते ही
रहेंगे
आँखे जो भरी रहा
करती है ,
वही नज़रंदाज़ खुशिया –
जिंदगी की कर जाया
करती है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Hindi me Shayari on Life
मुश्किलों के गुलदस्ते से ,
फूल खुशियो के चुनने
का नाम ही जिंदगी है
ये जो किस्मत का
दरवाज़ा होता है ,
मेहनत की चाबी
घुमाने से ही खुला करता है
जुगनू जैसी रौशनी
अगर अंदर समाई हुई है ,
खुशिया उसकी जिंदगी
में –
खुद ब खुद बनी बनाई
हुई है
Hindi me शायरी
जो हो रहा है , अच्छा हो रहा है
तू सोच कल को , आज
को खो रहा है
क्या सोचना है कि
कितना मुनाफा मिला है ,
ये सोचो कि आप घाटे
में भी खुश है या नहीं
कमी जब हौसलों में
हो जाती है ,
ज़ाहिर है खूबसूरत
जिंदगी भी –
बोझ ही रह जाती है
परवाह कल की कर ,
राहे आज की भूल जाता
है
जहा कांटे नहीं है –
वहा कहा कोई फूल खिल
पाता है
Hindi mein Shayari
कष्ट इतने भी कठोर ना होते है ,
जितना हमे लगा करते
है
मुश्किल वक़्त इतना
भी सामने ना होते है ,
जितना हमे दिखा करते
है
दिल साफ़ होना चाहिए
,
बाकी फिर किस्मत में
क्या है –
क्या नहीं क्या फर्क
पड़ता है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
तूफ़ान भी उनके सामने
आते है ,
वजनदार जो खुदको
बनाना चाहते है
Instagram bio Hindi me Shayari
हौसला देती है मुश्किलें भी ,
काबिलियत जहा
मुस्कुराने की होती है
जमाना उसे कभी ना
हरा सकेगा ,
आदत जहा खुद से जीत
जाने की होती है
टूट जाएँगे वो इरादे
कैसे ,
खुद से ना
मुस्कुराने के वादे कैसे
जितना लेती है
जिंदगी ,
उतना देने की हसरते
रखा करती है
चोट इतनी गहरी ना
होती है ,
जितना हस्ती इन्सान
की शिकवे किया करती है
Shayri in Hindi
वो कांटे भी फूल बन
जाते है ,
उसूल जहा जीने के बन
जाते है
सीधा चलना आना चाहिए
,
क्यूंकि ये मोड़
जिंदगी के –
आते ही रहेंगे
खुदा को अपना वैध , खुदा
से रिश्ता बनाना है
ये जिंदगी तो धोखा
ही देगी , मौका ना जीने का गवाना है
Hindi me Shayari Life
ये जो जीवन के सबक
होते है ,
हमे कमजोर से काबिल
कर दिया करते है
छोटी सी है जिंदगी ,
हंसकर गुज़ार लेनी है
मुश्किलें चाहे
कितनी ही परेशां करे
यारी हिम्मतो से कर
लेनी है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
हौसले जहा बुलंद हुआ
करते है ,
बुलन्दियो को वो
अपनी हक में –
कर ही लिया करते है
Shayari hindi me Shayari
ये जो वक़्त के घाव होते है ,
एक वक़्त के बाद उनका
मरहम होना लाज़मी है
जब वक़्त तपा रहा है
,
तो तपने में
तुम्हारा क्या जा रहा है
हाथो से उनके मंजिले छूट जाती है ,
साथ साथ जिनके हिम्मते ना चल पाती है
हम खुद के पीछे ना चलते है ,
तभी अडंगी दुनिया की महफ़िल से खा लेते है
Hindi me Shayari Download
इरादा सफर का , मुकाम दिला देता है
ज़रा सा खुशनुमा हो जाना , जिंदगी से मिला देता है
खुशिया हाथो से उनकी ही निकला करती है ,
जिनके हाथ देने की बजाय-
लेने की इच्छा रखते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Hindi me Shayari Downloads
जब उदासियो का काटा
चुभता है ,
तभी उमीदो को निकाला करता है
कल क्या होगा कौन जानता है ,
जो धन्यवाद आज का करता है –
वही कल में बेहतरीन जीया करता है
Hindi me Shayari
ना पूछो कि रुकना कहा है ?,
जहा जिंदगी ले जाएगी –
बस मुड़ना वहा है
किस्मत भी क्या चीज़ होती है ,
होती हर किसी के पास है –
मगर किसी की धुमिल तो किसी की
चमकी होती है
हालात चाहे जैसे भी हो ,
परहेज़ ना हसने से करना है
रास्ता चाहे कितना ही दूर हो ,
थकना ना अपने कदमो को देना है
Hindi me Shayari on Life
बादशाह
किस्मत के वही कहलाया करते है ,
जो हुकूमत अपनी मेहनत पे कर जाया करते है
बुलंदी हौसलों की , मुट्ठी में जीत ला देती है
ये आदत कोशिश करने की ही , वास्ता हार से छुड़ा देती
है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Hindi me शायरी
उमीदो
को जिंदा रख ,
जिंदगी धड़का करती है
जहा जूनून चलने वाला होता है ,
वही रफ्तार जिंदगी को मिला करती है
मुस्कुराने की आदत डाल लेने से ,
गम जिंदगी में से निकल जाते है
ठोकरे चाहे कितनी ही परेशान करे ,
मगर चलने वाले कदम हमेशा सम्भल जाते है
Hindi mein Shayari
जो
अपनी कमजोरियों से लड़ा करते है ,
फितरत से वो मजबूत हो ही जाया करते है
जिंदगी के सफर में, रिश्ता खुद से रखिये
जमाना चाहे कुछ भी बोले –
कान अपने बस अपनी तरफ करिए
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Instagram bio Hindi me Shayari
आज के बाद जो कल आता है ,
वो बस उमीदे लाये –
ना की आज में जीने को मुश्किल कर जाये
कमी जब कदमो की काबिलियत में रहा करती है ,
तभी पास रहती मंजिले भी –
दूर हो जाया करती है
Shayri in Hindi
इंतजार
करना उतना अच्छा है ,
कि परिणाम नसीब में आ जाये
मगर इतना भी अच्छा नहीं ,
कि जीना हार में ही ना आये
ये जो मन की दौलत होती है ,
भर जीवन को खुशियों से देती है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Hindi me Shayari Life
बस
वही किस्मत के सताए होते है ,
जो अपने मुट्ठी में ना –
कोशिशो को सजाये होते है
जिंदगी जितना अटकलों से होकर गुजरती है ,
उतना सख्ती कदमो की बढा करती है
Shayari hindi me Shayari
सुकून
चारो ओर है ,
जहा नजरिया बेहतरीन है –
वहा जीने की उमंगो का शोर है
ये भी पढ़े : Shayari Success
खिलाती है अगर जिंदगी ,
तो खेलने से पीछे क्यू रहना है
दौड़ाती है अगर जिंदगी ,
तो रफ्तार में कमी क्यू करना है
Hindi me Shayari Download
जो
हार में पले जा रहे है ,
रास्ते उनके जीत के निकले जा रहे है
तू जो सोचेगा
, वही हो जाएगा
जिस राह चलेगा , मंजर वही बन जाएगा
Hindi me Shayari Downloads
इमतिहान भी उनके जीवन में आते है ,
जो कोशिशे करने में माहिर रहते है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
मोड़ दुखो के आते रहते है ,
हम ही अपनी इच्छाओ को समेट ना पाते है
Hindi me Shayari
खुद को हिम्मतो से भरना पड़ता है ,
तब जाके जीवन कही –
मुसीबतों से खाली हुआ करता है
चखकर जिंदगी की उलझने ही ,
जायका जीने का आता है
गमो के दरिये में रहने से ही ,
मज़ा खुशियों के गोते का आता है
Hindi me Shayari on Life
हसरतो
के पीछे , जिंदगी ना हुआ करती है
मोहब्बत जब जीने से होती है , फिर कोई मुश्किल ना हुआ
करती है
जो खुद को समझ जाते है ,
आसान उनकी खुद ब खुद जिंदगी हो जाती है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Hindi me शायरी
पंखो
को लगा उड़ना सीख लेना है ,
हुनर कदमो का बढा –
मंजर का होना सीख लेना है
उम्मीद का हाथ पकड़ चलते जाना है ,
हौसलों को साथ रख –
मंजर तक पहुचते जाना है
Hindi mein Shayari
जो
आज में रहा करते है ,
उनका ना कल कभी सवाल किया करता है
जो ना एक वक़्त से रंगा करते है ,
मुश्किल वक़्त ना कोई बवाल किया करता है
जो ज़ख्म दिखाई ना देते है ,
वही साहब बड़े गहरे होते है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Instagram bio Hindi me Shayari
कदम जो चलना सीख जाते
है ,
वो धूप को भी छाव में बदल दिया करते है
जहा सुलझाने वाले ज़ज्बे है ,
वहा जिंदगी की पहेली का हल कर लिया करते है
थकान कदमो की अपने आप निकल जाएगी ,
तू चल तो सही –
रूकावटे ना फिर अडंगिया लगाएगी
Shayri in Hindi
तरीके जीने के हजार
लगते है ,
तब जाके कही हम जिंदगी के -
और जिंदगी के लम्हे हमारे बना करते है
गहराई मन की जितनी बढती जाएगी ,
उतना सुख हो या दुःख सब डूबते चले जाएँगे
सब देता है भगवान , बस हमे ही सब्र
ना होता है
आँखों में इरादे ना होते है , वरना सामने ही मंजर होता है