ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Hindi Quotes on Happiness का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Hindi Quotes on Happiness ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Quotes on Happiness के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
hindi quotes on happiness | hindi shayari on happiness
आज शामें उदास है
कल खुश हो जाएंगी,
ज़िन्दगि आज मुरझा रही
है
कल ज़रूर महक जाएगी
माथे की थोड़ी सी ही
तकदीर बनाने के लिए साहब,
हाथो की बहुत मेहनत
लगती है
ज़िन्दगी को अपने हिसाब
से चलाने के लिए ,
ज़माने की सुननी ही
पड़ती है
कल को कल में ही छोड़
दोगे,
तो आज में आज पीछे नही
छूटेगा
वक़्त की गर्द तो उड़ती
ही रहती है,
तुम्हारी खुशिया क्यु
ढक जाया करती है
जो पत्थर जैसे सख्त हो
जाते है,
उनकी खुशियो को खरोंच
तक ना आती है
दिल तो सबके पास होता
है,
मगर दिलवाला वही है जो
दिल से जीया करता है
मन से जो जितना खाली
हो जाएगा,
जीवन उसका उतना खुशियो
से भर जाएगा
अँधेरा इतना घोर नही
है,
तेरे मन मे ही भोर नही
है
मुसीबते साहब तब तक
खत्म नही होती है,
जब तक मुस्कुराहटें
शुरू नही होती है
अपनी खुशियो के रंगों
को इतना पक्का कर लीजिए,
कि गमो के रंगों को
बेअसर कर दीजिए
hindi quotes on life reality | hindi quotes on life reality
जहा उम्मीदे हंस पड़ती
है,
वहा उदासियां रो पड़ती
है
*
आपकी आंखों से दरिया
जितना बहता जाएगा,
खामखा जीवन डूबता
जाएगा
**
नाता जिनका भगवान से
रहता है,
उसका कहा रिश्ता
तकलीफो से रहता है
*
जो होठो पे मुस्कान
रखते है,
वो कहा आंखों में
अश्को की थकान रखते है
**
जो खुद से खुश रहता है,
वो अपनी ख़ुशियो के
लिये
ज़माने के भरोसे ना
रहता है
*
दर्द देना अगर ज़िंदगी
जानती है,
तो मरहम लगाना आप कयू
भूल जाते है
**
मुट्ठी सी तकलीफे होती
है,
इंसान आंखों का दरिया
बहाकर
उन्हें समंदर कर देता
है
hindi quotes on life motivation | hindi quotes on life in hindi
जो मेहनत नही छोड़ते है,
मन्ज़िले भी उनसे छिनती
नही है
निराशा का अंधेरा सिमट
जाता है,
जब दीया आशा का जल
जाता है
जो हर हाल में जीना
जानते है,
वो किसी भी हालात को
कोसा ना करते है
ना खुशियो को
पकड़ना है
ना गमो को पकड़ना है,
जितना हो सके
जीने के ज़ज़्बो को
पकड़ना है
मेहनत एक दिन रंग ले
आती है,
बशर्ते आप उसपे हार का
रंग ना चढ़ने दे
खुद से मुलाकात जितनी
करते रहोगे,
ज़माने की भीड़ में पीछे
ना रहोगे
हम जितना ख्वाहिशो की
बात करते है,
जिन्दगी उतनी बहरी हो
जाती है
जो खुद से ही हार जाता
है,
उसपे ही ज़माना हावी
होता है
आज में इतना मगन रहिये,
कि ना बीते कल की
फिक्र करिए
ना आने वाले कल की
फिराक में रहिये
जहाँ मुस्कुराहटे
हथियार हो जाती है,
वहा उदासियां हार जाती
है
बहुत दूर तक चलना पड़ता
है साहब
ज़िंदग़ी को करीब से
जानने के लिये
ज़रा सी आशा की किरण
पड़ने की देर होती है,
निराशा की रात,
रात ना रहती है
मन जितना भगवान के
हवाले रहेगा,
उतना जीवन खुशियो के
उजाले में रहेगा
जो हर हाल में खुश
रहता है,
उसपे कहा किसी हालात
का जोर चला करता है
इंसान ज़रा सी ठोकर
क्या खाता है,
कदमो को आगे बढ़ाना ही
छोड़ देता है
हँसने पे कोई टैक्स
नही होता है,
ना जाने फिर भी इंसान
को क्यू भारी पड़ा करता है
आपका इरादा ही पक्का
नही होगा,
ज़ाहिर है जीत कमज़ोर पड़
ही जाएगी
जिन्दगी ज़रा सी बदल
क्या जाती है,
इंसान की जीने की चाह
पहले जैसी ना रहती है
मंज़िल मिलना मुश्किल
नही है,
मेहनत करना ही आसान
नही है
उम्मीदे जितनी खुदसे
होंगी,
दूसरो से तकलीफे उतनी
कम मिलेंगी
जो मेहनत पकड़ लेते है,
वो हार जीत दोनों छुड़ा
देते है
मन जब भगवान के नाम के
पीछे भागेगा,
ज़माने के पीछे भागना
बन्द कर देगा
indi quotes on life one line | hindi quotes on life for instagram
ऐसे जलो जैसे सूरज जलता है,
ऐसे चलो जैसे वक़्त
चलता है
**
ज़िंदग़ी जरा सी मनमानी
क्या करने लग जाती है,
इंसान अपने मन से जीना
ही भूल जाता है
*
परिणाम चाहे जैसा भी
आये,
कसर आपकी कोशशो में ना
रह जाये
**
वक़्त दौड़े जा रहा है,
इंसान है कि अभी अपने
फीते बांध रहा है
**
ज़िन्दगि अगर शाम के
रुप में हर दिन ढलती है,
तो सवेरे के रूप में
हर दिन निकलती भी है
*
चिड़िया जैसे चहचहाती
है
वैसे चहचाहाना सीख लो,
फूल जैसे खिलते रहते
है,
वैसे खिलखिलाना सीख लो
**
वक़्त का रंग तो बदलते
रहते है,
आप फर्क क्यु अपने
जीने के ढंग पे पड़ने देते है
**
दफन जब गुज़रा वक़्त हो
जाएगा ,
तो आज का वक़्त गुज़ारना
मुश्किल ना रह जाएगा
*
वक़्त इस्तेमाल करने की
चीज़ होती है,
ज़माना कमी निकालने में
निकाल देता है
*
2 वक़्त से ही तो
ज़िंदग़ी की पहचान है,
ये जो खुशि गम है इनसे
ही ज़िन्दग़ी में जान है
*
वक़्त का सिलसिला तो
यूंही चलता रहेगा,
कभी कम मिल करेगा कभी
ज़्यादा मिलता रहेगा
**
जो अपने भरोसे रहता है,
वो अपनी खुशियों की
रखवाली खुद ही कर लिया करता है
hindi shayari life reality | latest hindi quotes on life
मन जीतना नादान रहेगा
जीवन उतना आसान रहेगा
अपनी रफ्तार को कुछ
तरह से बढ़ा लिया जाए,
कि आज के कदम से कदम
मिला लिया जाए
हम जितना आजकल के
चक्कर मे रहते है,
उतना हमारी ज़िंदगी कम
होती जाती है
कल का वक़्त इतना याद
ना रह जाये,
कि आज का वक़्त कुछ है
ये याद ही ना आये
जहाँ जीतने की चाह बड़ी
होती है,
वहां मुश्किलो कि राह
छोटी पड़ जाती है
तकलीफे चार दिन की
होती है,
इनसान सोच सोचकर
उन्हें 400 दिन की बना देता है
जितना मुसीबतों की
वकालत होती है,
उतना खुशियों पे अदालत
होती है
ये ज़मीन भी तेरी है
ये आसमान भी तेरा है,
तू चलने का हौसला तो
संजो
हार के परे मुकाम भी
तेरा है
ये जो मन की भीड़भाड़
होती है,
यही इंसान को जीवन मे
अकेला कर दिया करती है
मुश्किलो का दरिया पार
हो जाएगा,
जब तू हिम्मतो की नाव
पे सवार हो जाएगा
ज़िंदग़ी ज़रा सी ठोकर
क्या देती है,
इनसान को चलना मुश्किल
लगने लगता है
जब मन हरा भरा रहता है,
जीवन का पतझड़ भी कहा
पतझड़ रहता है
hindi short life quotes| hindi life quotes in one line'
मन के अंतर में जब
भगवान बस जाते है,
मन के बाहर से आप
परेशान होना बंद हो जाते है
बस मानने का ही तो
फर्क होता है,
तभी किसी के लिए पत्थर
में भगवान
और किसी के लिये भगवान
ही पत्थर होता है
ज़िन्दग़ी इस पल में
असली होती है,
बाकी तो बस वहम होता
है
इंसान कल में जीने के
लिए तैयार रहता है,
मगर आज में जीने के
लिए लाचार रहता है
ज़िन्दग़ी तो हर दिन
हमसे मिलने आती है,
दरवाज़ा खोलने में हम
ही पीछे हट जाते है
ज़िन्दग़ी तो सुलझी हुई
है,
ये तो इंसान का मन है
जो कि
उलझा हुआ है
जो मिला है उसमें बेहतरीन जीना है,
जो नही मिला उसके लिए
ना तरसते रहना है
ज़िंदगी के हाथ नही
होते
फिर भी मुश्किले देती
है,
ज़िन्दग़ी के पैर नही
होते
फिर भी भागती रहती है
जितना आप देरी से चलना
शुरू करेंगे,
ज़ाहिर है उतनी पहुचने
में देरी होंगी
ज़िन्दगि देते देते थक
जाती है,
मगर इंसान को फिर भी
गिना चुना लगता है
ज़िन्दगि पल पल से
मिलकर बनी है,
1 पल भी अगर गवाओगे
तो ज़िन्दगि के पलों को
कम कर जाओगे
वक़्त के कान नही होते
फिर भी वो सब सुनता है,
वक़्त के हाथ नही होते
आप जो करते है वो सब
लिख लेता है
hindi inspirational quotes on life challenges | hindi inspirational quotes about life and struggles
अपनी मेहनत को ऊंचा करते जाइये,
ना की मकसद को नीचे
लाते जाइये
*
मन मे राम नाम की धुन
चलती रहेगी,
ज़माने की बाते चलना
बन्द हो जाएंगी
**
ज़िन्दगि बोझ नही है,
मुश्किले आज है हर रोज़
नही है
**
मन जितना बीते कल में
रहता है,
उतना अपने आज से
परेशान रहता है
**
वक़्त को जितना वक़्त
दिया जाता है,
वो आपका वक़्त ज़रूर बदल
जाता है
**
खुश रहने के बहाने
ढूंढते जाइये,
ना उदास रहने के तरीके
लगाइये
**
सब कुछ मुमकिन हो जाता
है,
जब आपको ज़माने की
बातों से ज़्यादा
खुद पर यकीन हो जाता
है
**
ज़िंदगी कोरे कागज की
तरह होती है,
आप जो लिखते जाते है
वो कहानी बनती जाती है
**
चलते जाओ रास्ते बनते
जाएंगे,
उड़ते जाओ पँख मिलते
जाएंगे
**
जीवन का काम तो दलदल
ही देना है,
आपका काम कमल की तरह
खिलना है
hindi quotes on life in hindi | hindi quotes on life short
ये जो हमारे मन मे बाते चलती है,
यही हमारे कदमो को
चलने से रोका करती है
**
हर वक़्त के सुर से सुर
मिलाओगे,
देखना ख़ुशियो का गीत
गुनगुनाओगे
**
अँधेरे सबकी ज़िंदगी
में आते है,
कई रोशन हो जाते है
कई भटक जाते है
**
ज़िंदगी बस तब तक खेल
खेलती है,
जब तक आपको खिलाड़ी ना
बना देती है
**
हम जिंदगी जीना शुरू
ही नही करते है,
इतने में ज़िंदगी खत्म
होने लगती है
**
खवहाइशें हमारे साथ
खिलवाड़ करती है,
और हमे लगता है कि वो
हमसे प्यार करती है
**
वक़्त की दौड़ में जो
शुमार है,
वो ना बीते कल से
ना आने वाले कल से
बीमार है
**
जो इम्तिहान का सामना
करने का जिगर रखते है,
वो परिणाम क्या होगा
इसकी फिकर ना रखते है
**
खुशिया हर तरफ है
बस देखने की नज़र
चाहिये,
मुकाम मिल ही जाता है
बस जरा सा मेहनत में
सबर चाहिये
**
वक़्त कभी थकाता है तो
कभी चलाता है,
कभी बेहद हंसाता है तो
कभी भर भर रुलाता है
**
तुम दुखी होना छोड़
दोगे,
जिंदगी खुश करना शुरू
कर देगी
indi quotes on life for instagram | hindi quotes on life struggle
मन से जो जितना हल्का हो जाएगा,
उसका जीवन उतना आनदं
में हो जाएगा
जीवन बाद में अंधेरो
में आता है,
पहले मन का उजाला
मिटने लग जाता है
जो अपने भरोसे रहता है,
उसकी हँसी किसी से धोखा नही खाती है
**
जो आंधियों में भी जला
करते है,
वो चिराग कभी बुझा ना
करते है
hindi quotes for life status | happiness quotes in hindi one line
लब सबके पास होते है,
किसी के हँसी से खिल
रहे होते है
किसी के उदासियों से
बुझ गए होते है
लब सबके पास होते है,
किसी के हँसी से खिल
रहे होते है
किसी के उदासियों से
बुझ गए होते है
सम्पर्क जब खुदका खुदसे टूट जाता है,
तभी जीवन बिखर जाता हौ
*
जीवन जीने के लायक ही होता
है,
हौसला तुम्हारा ही
लायक ना होता है
ये मन की कली जब मुरझा
जाती है,
तभी ज़िन्दगि कटिली हो
जाती है
इरादे जहा बेहिसाब हुआ
करते है,
वह कामयाबी गिनी चुनी
हुआ करती है
जिन आंखो में सपने रहा
करते है,
उन आंखो में से नमी
निकल जाया करती है
जहा मुस्कुराहट के रंग
हुआ करते है,
वहां ज़िन्दगि रंगीन हो
जाया करती है
किस्मत से जितना
ज़िन्दगि मिला करती है,
उतना इंसांन इसे
बदकिस्मती से जिया करता है
जब मर्ज़ी रब की चलती
है,
तब सब की चलनी बन्द हो
जाती है
जहा ज़ज़्बे ना हुआ करते है,
वही साहब ज़िन्दगि ना
हुआ करती है
जिस सहना आ जाता है,
उसे आराम से रहना आ
जाता है
जो माँगा करते है,
जीवन उन्हें वापिस
लौटा दिया करता है
शुद्धि जब विचारों की
हुआ करती है,
तभी ज़िन्दगि असली हुआ
करती है
जब आँधिया मन की थम
जाती है,
तभी खुशिया बस जाती
है।
जब मन महका करता है ,
खुसबूदार जीवन को कर जाया
करता है
life motivational quotes in hindi status | life motivational quotes in hindi 2 line
कदम जो आगे बढना जानते है ,
वो कहा ठोकरों पे रुका
करते है
बेमिसाल जहा इरादे हुआ
करते है ,
वो बेहिसाब जीया करते है
ये जो मन की लाचारी हुआ
करती है ,
यही हमारे कदमो पे भारी
हुआ करती है
कोशिश जब लगातार हुआ करती
है ,
हार फिर गिनीचुनी हो जाया
करती है
आँखे इतनी खुली रहे है
कि जिंदगी दिख जाये ,
मगर इतनी बंद रहे कि
मुश्किलें छुप जाए
जिसे भगवान का सहारा है
,
उसे कौन लाचार करने वाला
है
मन जितना जमाने में लगा
रहता है ,
उतना परेशां होता रहता
है
उमीदे जो संग रखा करते
है ,
उदासिया उनका पीछा ना किया
करती है
ये जो वक़्त की किताब
हुआ करती है .
ये हमारे अच्छे बुरे सब
कर्मो का हिसाब रखती है
लाइलाज जहा इरादे हो जाते
है ,
ज़ाहिर है वहा जिंदगी बीमार
हो जाती है
जब इन्सान हिम्मत करना
छोड़ देता है ,
तभी उसे मुसीबते मिलने
लग जाती है
मन जिसका बसा रहता है ,
जीवन उसका उजड़ा ना करता
है
तू
चलने से घबराता है ,
तभी याराना रास्तो से ना
हो पाता है
ये जो वक़्त की हवा हुआ
करतीहै ,
यही हमारे हौसलों के चिराग
जलाया करती है
तू मुस्कुराने से परहेज़
करता है ,
तभी जीवन को अपने बीमार
कर लेता है
जो आज से मुह ना फेरा करता
है ,
उसका कल सामने ना आया करता
है
खुशिया हाथ से निकले जा
रही है ,
फिर भी इन्सान उदासियो
को पकड़े जा रहा है
जो इरादों के पक्के हुआ
करते है ,
वो जीत अपनी पक्की कर लिया
करते है
वक़्त कभी किसी का सगा ना
होता है ,
और वक़्त ही किसी का दुश्मन
ना होता है
जो खुद के यार हो जाते
है ,
वो कहा जमाने क यारी के
मोहताज़ रह जाते है
समय सबके पास एक जैसा ही
होता है ,
फर्क आपके और हमारे करने
के ज़ज्बे में होता है
ये जो मन की नादानिया हुआ
करती है ,
इससे ही जिंदगी आसान हुआ
करती है
खिलवाड़ जब हौसलों से हुआ
करता है ,
तभी खिलाडी तू हिम्मतो
से बना करता है
तू कल के इंतजार में है
,
तभी अपने आज से ना प्यार
में है
ये जो मेहनत की लहरे हुआ
करती है ,
यही हमे हार में डूबने
से बचाया करती है
हाथ सबके पास हुआ करते
है ,
कुछ देने में लग रहे होते
है
तो कुछ मांगने में लग रहे
होते है
जब साफ मन का आइना हो जाता
है ,
खुशिया है कि धुंधली ना
पड़ा करती है
life changing motivational quotes in hindi | krishna quotes on happiness in hindi
जो आँख आज पे लगाएगा ,
उसका कल अपने आप नज़रंदाज़
हो जाएगा
किस्मत में जब तक गम ना
आते है ,
खुशिया भी फिर कहा
किस्मत हो पाती है
मन जितना समन्दर हो जाता
है ,
उसमे सुख दुःख सब डूब जाता
है
हल्के जहा इरादे हुआ करते
है ,
वहा हार अपना वजन रख ही
दिय करती है
तुम चलोगे तो मुलाकात मंजिल
से होगी ,
और रुकोगे तो मिलना पछतावे
से हो जाएगा
शोर जब मुश्किलों का हुआ
करता है ,
शांति तेरे मन की क्यू
चली जाती है
भरोसा जिन्हें खुदा का
हुआ करता है ,
दगा उन्हें जमाने से मिलना
बंद हो जाया करता है
ये जो जिंदगी की किताब
हुआ करती है ,
ये हमारे अच्छे बुरे का
हिसाब रखा करती है
नजरिया जो अपना रखा करते
है ,
वो कहा जमाने से उम्मीद
रखा करते है
तू चलने से डरता है ,
तभी मुकाम ना मिला करता
है
जब हजम इच्छाए हो जाती
है ,
तभी पेट जिंदगी का भर जाता
है
quotes on happiness and smile in hindi |quotes on happiness in life in hindi
जब जमाना मन में रहा करता है ,
तभी जमाने में मन ना लगा
करता है
**
जो मुक्कम्मल खुद से ना
हुआ करते है,
उन्हें ही वक़्त अधूरा कर
दिया करता है
**
आदत जहा मुस्कुराने की
लग जाती है ,
वहा गम रुलाया ना करते
है
**
जिसने गले मेहनत को लगाया
है ,
उसने ही एक दिन मंजिल को
पाया है
**
आप मुस्कुराया ना करते
है ,
तभी तकलीफे रुलाया करती
है
**
आड़े जब हिम्मते आ जाती
है ,
लाचार मुश्किलें हो जाती
है
*
कदम जो आज में आगे
बढाते है ,
रास्ते में उनके कल ना
आया करता है
**
अंधेरो में जो उजाले देख
लेता है ,
नजर का वो पारखी हुआ करता
है
**
बेसबब जहा चलने का हौसला
होगा ,
वहा आपको मंजिलो का
इंतजार ना करना होगा
**
कष्ट जितने कठोर हुआ करते
है ,
उतना इन्सान की पीठ को
सख्त बना दिया करते है
**
बुलंद जहा इरादे हुआ करते
है ,
वो बुलन्दियो को अपना बना
लिया करते है
**
रात दिन जो एक कर देता
है ,
वही अपनी जिंदगी बना लेता
है
**
ये जो वक़्त के फैसले हुआ
करते है ,
वक़्त बदलते क़ुबूल करने
ही पड़ा करते है
**
इंतजार की जिन्हें आदत
लग जाती है ,
उनका ही आज में जीना ना हो पाता है
**
कदम जो जमीन पे बढ़ाया करता
है ,
आसमान वो पा जाया करता
है
**
मुसाफिर कभी लौटा ना करते
है ,
चाहे जैसा भी समा हो
हर वक़्त में चला करते है
**
जो हमसफर खुद का हो जाता
है ,
वो कहा जमाने की यारी का
मोहताज़ रह जाता है
**
जहा उगने वाले इरादे हुआ
करते है ,
वहा उदासिया अपने आप अस्त
हो जाया करती है
**
कदम से जब कदम मिला करते
है ,
फिर मंजिलो का मिलना पक्का
कर देते है
happy life quotes in hindi 2 line | खुशी पर अनमोल विचार in hindi
ये जो वक़्त की दल्दले हुआ
करती है
यही हमे लगातार दौड़ाया
करती है
मिलावटी जब मन हो जाता
है ,
जीवन भी फिर कहा असली रहता
है
दर्द इतना दर्द नही
देते है,
जितना कि इंसान ख्याल
कर करके
घाव कर देता है
कुछ ज़िन्दग़ी से तंग
होते है,
तो कुछ अपने आप से
परेशान रहते है
आप इतने होश में रहे,
कि खुशिया दिखाई दे
जाए
मगर इतने बेहोश रहे
कि नज़रअंदाज़ तकलीफे हो
जाये
जो रब में मस्त रहते
है,
उनहे कहा इम्तिहान
सख्त लगते है
ज़िंदगी जब तक दौड़ाती
नही है,
जब तक चलना भी सिखाती
नही है
जरा सी मुश्किलो की
धूल क्या पड़ जाती है,
इनसान की मुस्कुराहटें
है कि ढक जाती है
वक़्त के आँधी तूफान तो
चलते रहेंगे,
आप कबतक आगे बढ़ने से
बचे रहेंगे
जो खुशी गम के ख़िलाडी
हो जाते है,
वो अपनी ज़िंदगी को खेल
खेल में खेल लेते है
जब भरोसा खुद की मेहनत
पे नही होता है,
तभी ज़माने की बातों पे
होने लगता है
रास्ते ढूंढते ढूंढते
मिल जाते है,
कदम चलते चलते सख्त बन
जाते है
जब मेहनत के रंग पकके
नही हो जांएगे,
हार का आपपे रंग चढ़ता
ही जाएगा
ज़रा सी गमो की
किसकिसाहट क्या आती है,
इंसान के जीने में
मिलावट आ जाती है
आप मुस्कुराना तय कर
लेंगे,
जीवन आपको रुलाना भूल
जाएगा
मुश्किलो में जितनी
ज़िंदगी पलती है,
उतनी ही मजबूती में
बदलती है
वक़्त ज़रा सा कठोर क्या
हो जाता है,
इनसान का हौसला ही टूट
जाता है
जीवन तो पाव पसारना
चाहता है,
बंदिशें आपका मन ही
लगाता है
ज़िन्दगी जब तक काटेदार
नही होती है,
तब तक खुशबूदार भी नही
होती है
मन जिसका मजबूत हो
जाएगा,
वो कहा अपने जीवन से
मजबूर रह जाएगा
ज़िंदगी के जखम लाइलाज
नही होते है,
आपके पास ही
मुस्कुराने का मरहम ना होता है
जिसका अपने मन पे बस
नही चलता है,
उसका ही जीवन आगे नही
बढता है
आप परेशान होना छोड़ देंगे,
ज़िन्दगि आपको परेशान
करना छोड़ देगी
inspirational hindi quotes on happiness | beautiful hindi quotes on happiness
जो वक़्त देखकर जीते है
वो कहा हर वक़्त जीते
है
उम्मीदे ज़माने से इतनी
ना हो जाए,
कि वो उदासियां बन
जाये
मुश्किलो की भीड़ कम
ज़्यादा होती रहती है,
आप कयु अपनी खुशियो को
अकेला छोड़ देते है
कमिया हर किसी मे होती
है,
मगर उन कमियों को
नज़रअंदाज़ करने वाली
खूबी कहा हर किसी में
होती है
रास्ते तो दलदल का ही
नाम है,
आपका मन क्यु हलचल से
परेशान है
तंग आपकी मुश्किलो की
गलियां ना होती है,
संग आपके मुस्कुराहटे
ना रहती है
जीवन चाहे जो समा दे
जाए,
आप उसमे हंसते हंसते
समा जाए
जिनका खुद पर बस नही
चलता है,
वही ज़माने और ज़िंदग़ी
से बेबस हो जाते है
ज़िन्दग़ी अगर इम्तिहान
नही लेगी,
हमारे अंदर की
काबिलियत की परख कैसे करेगी
जो क़ल को भूल जाते है,
उन्हे ही अपने आज में
जीना याद ना रहता है
जिन्दग़ी तो सामने ही
होती है,
हमारी ही नज़र तकलीफो
पे टिकी रहती है
जीवन तब तक उंगली
करेगा,
जब तके तू उससे हाथ
नही मिला लेगा
जब कलम कोशिशों की चला
करती है,
कामयाबी की दास्तान
लिख दिया करती है
शौक से जीते है वो लोग,
जो शौक बस जीने का रखा
करते है
happiness quotes in hindi one line | good morning quotes on happiness in hindi
आप सँघर्ष से जितना
घबराएंगे,
उतना अपने कदमो को थका
हुआ पाएंगे
**
जीवन जब तक आपको
घिसेगा नही,
फिर आपको कोयले से
हीरा कैसे करेगा
*
ना धूप देखते है
ना छाव देखते है
मुसाफिर कहा अपने कदमो
के घाव देखते है
*8
आप रफ्तार नही पकड़ेंगे,
ज़ाहिर है वक़्त रफ्तार
पकड़ लेगा
*
हम जितना खुद को घिसते
है,
उतना अंदर से हिम्मते
निकालते है
**
आपके पास चाहे कुछ हो
ना हो,
मगर जीने का ज़ज़्बा
भरपूर हो
**
जिसका नाता भगवान से
जुड़ जाता है,
उसका नाता कभी खुशियो
से ना टूटा करता है
hindi quotes on life |life captions for instagram hindi
मुश्किले ज़रा सी गूंज
क्या पड़ती है,
इनसान की मुस्कुराहटें
गुमसुम हो जाती है
जिनके कदम हर दिन चला
करते है,
वही एक दिन मुकाम तक
पहुच जाया करते है
आपके हौसलो में इतनी
गर्मी आ जाये,
कि लोहे जैसी तकलीफे
पिघलके रह जाये
वक़्त जब उल्टा भी पड़
जाए,
आप सीधे रास्ते चलते
जाए
सिर्फ सांसे लेने से
ज़िंदगी नही चलती है,
आगे बढ़ने के लिए आपकी
खुशियो को भी धड़कना होता है
ज़िंदगी तज़ुर्बे पे
तज़ुर्बे देती है,
आपको लगता है कि
मुसीबतो पे मुसीबते देती है
पँख सबके पास होते है,
कोई उड़ना जानता नही है
कोई उड़ना चाहता नही है
आपकी खुशियो के रंग
इतने बिखर जाए,
कि ज़िन्दगी की तस्वीर
को खूबसूरत कर जाए
खुशिया कभी ओझल नही
होती है,
आपकी ही आंखे नमी से
भरी रहती है
hindi quotes on life | life captions for instagram hindi
ढूढ़ने से तो भगवान भी
मिल जाता है,
फिर आपको तो महज
अपनी ज़िंदग़ी में
ख़ुशियो को ढूंढना है
**
जब ज़ोर मेहनत का चलता
है,
हार कमज़ोर पड़ जाया
करती है
**
आप जितना आगे बढ़ते
जाएंगे,
ज़माने की बातों को
और ज़िंदग़ी की हार को
पीछे छोड़ते जाएंगे
**
जो हर दिन को ज़ज़्बे से
जीता है,
उसका कोई एक दिन नही
हर दिन ही त्योहार होता है
**
जिसके मन पे बन्धन नही
होता है,
उसके ही जीवन मे
खुलापन होता है
**
ज़िन्दगी उन्ही के
इम्तिहान लेती है,
जिन्हे वो काबिल करना
चाहती है
hindi quotes on life 2 line |hindi quotes on life struggle
वक़्त की एक कुर्बानी लगती है,
तब जाके वक़्त की
मेहरबानी मिलती है
ये ज़िंदगी आपकी है,
किसी और की सोच इसे
आपका नही रहने देगी
जो टूटकर जुड़ता है,
वो फिर कभी ना टूटा
करता है
जिन्हें आसमान की सैर
करनी होती है,
वो आंधियों की खबर ना
रखा करते है
ज़िन्दग़ी चाहे जो
रास्ता दे,
उसपे चलना ही आखिरी
रास्ता होता है
संकटो के बादल तो
घिरते ही रहते है,
आप कयू नाउम्मीदों से
घिर जाया करते है
जिसके पास मन की दौलत
होती है,
वो कहा हालतों से फकीर
हुआ करता है
जो होगा कल होगा,
आज सोचने से तेरा भला
ना होगा
हम सब अल्लाह के बन्दे
है,
कुछ उजले है कुछ गन्दे
है
जहा जीने का ज़ज़्बा नही
खोता है,
वो शख्स कहा मुश्किल
वक़्त का होता है
ज़िन्दग़ी एक शिक्षक की
तरह होती है
जो पँख लगा उड़ना सिखा
देती है
रुके हुए कदमो को चलना
सिखा देती है
मुश्किले ज़रा सी आंख
क्या दिखाती है,
इनसान की खुशिया ही डर
जाती है
hindi quotes on life short | hindi quotes on life by gulzar
जो खुद से बनते है,
उनके ज़माने वाले ना
टुकङे कर सकते है
**
खुशियो का खज़ाना तो
भरा पड़ा है,
लूटना आपको ही नही आता
है
**
जो इस पल में खुश रहता
है,
वो हर पल खुश रहता है
*
जो हिम्मतो से जुड़ ना
पाते है,
वही मुसिबतो से जुड़
जाते है
**
आप जितना अगर मगर
करेंगें,
उतना जीवन को ना
बेफिक्र जीएंगे
**
कल कभी आता नही है
और इंसान आज में जीना
चाहता नही है
**
वक़्त तो बिगड़ता ही
रहता है,
आप असर क्यूं अपने मन
की स्थिति पे पड़ने देते ह
**
सफर ज़िंदग़ी का आसान ही
है,
तुम्हारे ही कदमो में
जान नही है
**
आप ख्वाबो पे कैची चला
रहे है,
क्यू ना अपनी मेहनत को
बड़ा कर पा रहे है
**
जिनके साथ हिम्मते
रहती है
उनकी मुश्किले कही
पीछे छूट जाया करती है
**
ज़माने से इतना जुड़ाव
ना रहे कि
आप खुद से टूट जाये,
और खुद से भी इतना
जुड़ाव ना रहे कि
आप ज़माने से ही अलग हो
जाये
hindi quotes on life struggle | hindi quotes on life reality in hindi
जीवन तो वफ़ादार ही
होता है,
इंसान धोखा अपने मन से
खा जाता है
आप इतने गहरे हो जाये
जैसे कि समंदर होता है,
आपके हौसले इतने ऊंचे
हो जाए
जैसे की अंबर होता है
जो हर हाल में जीना
जानते है,
वो वक़्त का रोना ना
रोया करते है
जिनके पास जीने का
इरादा नही होता है,
उनके ही जीने में
मिलावट आ जाया करती है
जो अपने खयालो पे
निगरानी रखते है,
उनकी ज़िंदगी कभी चोरी
नही हुआ करती है
हर स्थिति का जो लाभ
उठाता है,
उसकी सांसो का कभी
नुकसान ना होता है
कल को वही देखना चाहते
है,
जो अपने आज से मुह फेर
लेते है
तू मुस्कुरा दे दर्दो
की थकान निकल जाएगी,
तू जरा सी मेहनत कर ले
मंज़िलो को पहचान मिल
जाएगी
मुश्किलो
का पानी तो बरसता ही रहता है,
तू क्यु अपनी आंखो को
नम कर लेता है
मुश्किल वक़्त जब तक
हावी नही होगा,
आपकी पीठ को सखत कैसे
करेगा
ज़िंदग़ी कभी खुशियो से
खाली नही होती है,
आपकी ही आंखे अश्को से
भरी रहती है
वो जिंदगी कहा फिर अँधेरे
में हुआ करती है
रब का दिया कभी कम ना होता
है,
कितना ही वक़्त देले फिर
भी इन्सान को हजम ना हुआ करता है
मेल जोल जहा खुद से रहता
है ,
वहा जमाने की यारी की जरूरत
ना रहा करती है
hindi shayari life reality | latest hindi quotes on life
hindi quotes on life | hindi shayari on life 2 line'
मन ही मुश्किल मन ही
आसान है .
जीवन वहा आसान है
जो मन से नादान है
**
कल को कल में ही छोड़
दोगे,
तो आज में आज पीछे नही
छूटेगा
**
वक़्त की गर्द तो उड़ती
ही रहती है,
तुम्हारी खुशिया क्यु
ढक जाया करती है
**
जो पत्थर जैसे सख्त हो
जाते है,
उनकी खुशियो को खरोंच
तक ना आती है
**
दिल तो सबके पास होता
है,
मगर दिलवाला वही है जो
दिल से जीया करता है
**
मन से जो जितना खाली
हो जाएगा,
जीवन उसका उतना खुशियो
से भर जाएगा
**
अँधेरा इतना घोर नही
है,
तेरे मन मे ही भोर नही
है
**
मुसीबते साहब तब तक
खत्म नही होती है,
जब तक मुस्कुराहटें
शुरू नही होती है
**
अपनी खुशियो के रंगों
को इतना पक्का कर लीजिए,
कि गमो के रंगों को
बेअसर कर दीजिए
**
जहा उम्मीदे हंस पड़ती
है,
वहा उदासियां रो पड़ती
है
**
आपकी आंखों से दरिया
जितना बहता जाएगा,
खामखा जीवन डूबता
जाएगा
**
नाता जिनका भगवान से
रहता है,
उसका कहा रिश्ता
तकलीफो से रहता है
**
जो होठो पे मुस्कान
रखते है,
वो कहा आंखों में
अश्को की थकान रखते है
deep meaning life quotes in hindi 2 line | hindi shayari on life struggle
जो खुद से खुश रहता है,
वो अपनी ख़ुशियो के
लिये
ज़माने के भरोसे ना
रहता है
**
दर्द देना अगर ज़िंदगी
जानती है,
तो मरहम लगाना आप कयू
भूल जाते है
**
मुट्ठी सी तकलीफे होती
है,
इंसान आंखों का दरिया
बहाकर
उन्हें समंदर कर देता
है
**
जो मेहनत नही छोड़ते है,
मन्ज़िले भी उनसे छिनती
नही है
**
निराशा का अंधेरा सिमट
जाता है,
जब दीया आशा का जल
जाता है
**
जो हर हाल में जीना
जानते है,
वो किसी भी हालात को
कोसा ना करते है
**
ना खुशियो को
पकड़ना है
ना गमो को पकड़ना है,
जितना हो सके
जीने के ज़ज़्बो को पकड़ना
है
**
मेहनत एक दिन रंग ले
आती है,
बशर्ते आप उसपे हार का
रंग ना चढ़ने दे
**
खुद से मुलाकात जितनी
करते रहोगे,
ज़माने की भीड़ में पीछे
ना रहोगे
**
हम जितना ख्वाहिशो की
बात करते है,
जिन्दगी उतनी बहरी हो
जाती है
**
जो खुद से ही हार जाता
है,
उसपे ही ज़माना हावी
होता है
**
आज में इतना मगन रहिये,
कि ना बीते कल की
फिक्र करिए
ना आने वाले कल की
फिराक में रहिये
**
जहाँ मुस्कुराहटे
हथियार हो जाती है,
वहा उदासियां हार जाती
है
short quotes on life struggle | hindi quotes on life motivation
बहुत दूर तक चलना पड़ता है साहब
ज़िंदग़ी को करीब से
जानने के लिये
ज़रा सी आशा की किरण
पड़ने की देर होती है,
निराशा की रात,
रात ना रहती है
मन जितना भगवान के
हवाले रहेगा,
उतना जीवन खुशियो के
उजाले में रहेगा
जो हर हाल में खुश
रहता है,
उसपे कहा किसी हालात
का जोर चला करता है
इंसान ज़रा सी ठोकर
क्या खाता है,
कदमो को आगे बढ़ाना ही
छोड़ देता है
हँसने पे कोई टैक्स
नही होता है,
ना जाने फिर भी इंसान
को क्यू भारी पड़ा करता है
आपका इरादा ही पक्का
नही होगा,
ज़ाहिर है जीत कमज़ोर पड़
ही जाएगी
जिन्दगी ज़रा सी बदल
क्या जाती है,
इंसान की जीने की चाह
पहले जैसी ना रहती है
मंज़िल मिलना मुश्किल
नही है,
मेहनत करना ही आसान
नही है
उम्मीदे जितनी खुदसे
होंगी,
दूसरो से तकलीफे उतनी
कम मिलेंगी
जो मेहनत पकड़ लेते है,
वो हार जीत दोनों छुड़ा
देते है
मन जब भगवान के नाम के
पीछे भागेगा,
ज़माने के पीछे भागना
बन्द कर देगा
hindi quotes on life by gulzar | hindi quotes on life one line
ऐसे जलो जैसे सूरज
जलता है,
ऐसे चलो जैसे वक़्त
चलता है
*8
ज़िंदग़ी जरा सी मनमानी
क्या करने लग जाती है,
इंसान अपने मन से जीना
ही भूल जाता है
**
परिणाम चाहे जैसा भी
आये,
कसर आपकी कोशशो में ना
रह जाये
**
वक़्त दौड़े जा रहा है,
इंसान है कि अभी अपने
फीते बांध रहा है
**
ज़िन्दगि अगर शाम के
रुप में हर दिन ढलती है,
तो सवेरे के रूप में
हर दिन निकलती भी है
*
चिड़िया जैसे चहचहाती
है
वैसे चहचाहाना सीख लो,
फूल जैसे खिलते रहते
है,
वैसे खिलखिलाना सीख लो
**
वक़्त का रंग तो बदलते
रहते है,
आप फर्क क्यु अपने
जीने के ढंग पे पड़ने देते है
hindi shayari on life one line | hindi short life quotes
दफन जब गुज़रा वक़्त हो जाएगा ,
तो आज का वक़्त गुज़ारना
मुश्किल ना रह जा8एगा
वक़्त इस्तेमाल करने की
चीज़ होती है,
ज़माना कमी निकालने में
निकाल देता है
वक़्त से ही तो
ज़िंदग़ी की पहचान है,
ये जो खुशि गम है इनसे
ही ज़िन्दग़ी में जान है
वक़्त का सिलसिला तो
यूंही चलता रहेगा,
कभी कम मिल करेगा कभी
ज़्यादा मिलता रहेगा
जो अपने भरोसे रहता है,
वो अपनी खुशियों की
रखवाली खुद ही कर लिया करता है
मन जीतना नादान रहेगा
जीवन उतना आसान रहेगा
अपनी रफ्तार को कुछ
तरह से बढ़ा लिया जाए,
कि आज के कदम से कदम
मिला लिया जाए
हम जितना आजकल के
चक्कर मे रहते है,
उतना हमारी ज़िंदगी कम
होती जाती है
कल का वक़्त इतना याद
ना रह जाये,
कि आज का वक़्त कुछ है
ये याद ही ना आये
जहाँ जीतने की चाह बड़ी
होती है,
वहां मुश्किलो कि राह
छोटी पड़ जाती है
तकलीफे चार दिन की
होती है,
इनसान सोच सोचकर
उन्हें 400 दिन की बना देता है
जितना मुसीबतों की
वकालत होती है,
उतना खुशियों पे अदालत
होती है
ये ज़मीन भी तेरी है
ये आसमान भी तेरा है,
तू चलने का हौसला तो
संजो
हार के परे मुकाम भी
तेरा है
ये जो मन की भीड़भाड़
होती है,
यही इंसान को जीवन मे
अकेला कर दिया करती है
मुश्किलो का दरिया पार
हो जाएगा,
जब तू हिम्मतो की नाव
पे सवार हो जाएगा
ज़िंदग़ी ज़रा सी ठोकर
क्या देती है,
इनसान को चलना मुश्किल
लगने लगता है
जब मन हरा भरा रहता है,
जीवन का पतझड़ भी कहा
पतझड़ रहता है
मन के अंतर में जब
भगवान बस जाते है,
मन के बाहर से आप
परेशान होना बंद हो जाते है
बस मानने का ही तो
फर्क होता है,
तभी किसी के लिए पत्थर
में भगवान
और किसी के लिये भगवान
ही पत्थर होता है
ज़िन्दग़ी इस पल में
असली होती है,
बाकी तो बस वहम होता
है
इंसान कल में जीने के
लिए तैयार रहता है,
मगर आज में जीने के
लिए लाचार रहता है
ज़िन्दग़ी तो हर दिन
हमसे मिलने आती है,
दरवाज़ा खोलने में हम
ही पीछे हट जाते है
ज़िन्दग़ी तो सुलझी हुई
है,
ये तो इंसान का मन है
जो कि
उलझा हुआ है
जो मिला है उसमें
बेहतरीन जीना है,
जो नही मिला उसके लिए
ना तरसते रहना है
ज़िंदगी के हाथ नही
होते
फिर भी मुश्किले देती
है,
ज़िन्दग़ी के पैर नही
होते
फिर भी भागती रहती है
जितना आप देरी से चलना
शुरू करेंगे,
ज़ाहिर है उतनी पहुचने
में देरी होंगी
ज़िन्दगि देते देते थक
जाती है,
मगर इंसान को फिर भी
गिना चुना लगता है
ज़िन्दगि पल पल से
मिलकर बनी है,
1 पल भी अगर गवाओगे
तो ज़िन्दगि के पलों को
कम कर जाओगे
वक़्त के कान नही होते
फिर भी वो सब सुनता है,
वक़्त के हाथ नही होते
आप जो करते है वो सब
लिख लेता है
अपनी मेहनत को ऊंचा
करते जाइये,
ना की मकसद को नीचे
लाते जाइये
मन मे राम नाम की धुन
चलती रहेगी,
ज़माने की बाते चलना
बन्द हो जाएंगी
ज़िन्दगि बोझ नही है,
मुश्किले आज है हर रोज़
नही है
मन जितना बीते कल में
रहता है,
उतना अपने आज से
परेशान रहता है
वक़्त को जितना वक़्त
दिया जाता है,
वो आपका वक़्त ज़रूर बदल
जाता है
खुश रहने के बहाने
ढूंढते जाइये,
ना उदास रहने के तरीके
लगाइये
hindi quotes on happiness | hindi shayari on happiness
सब कुछ मुमकिन हो जाता
है,
जब आपको ज़माने की
बातों से ज़्यादा
खुद पर यकीन हो जाता
है
ज़िंदगी कोरे कागज की
तरह होती है,
आप जो लिखते जाते है
वो कहानी बनती जाती है
चलते जाओ रास्ते बनते
जाएंगे,
उड़ते जाओ पँख मिलते
जाएंगे
जीवन का काम तो दलदल
ही देना है,
आपका काम कमल की तरह
खिलना है
ये जो हमारे मन मे
बाते चलती है,
यही हमारे कदमो को
चलने से रोका करती है
हर वक़्त के सुर से सुर
मिलाओगे,
देखना ख़ुशियो का गीत
गुनगुनाओगे
अँधेरे सबकी ज़िंदगी
में आते है,
कई रोशन हो जाते है
कई भटक जाते है
ज़िंदगी बस तब तक खेल
खेलती है,
जब तक आपको खिलाड़ी ना
बना देती है
हम जिंदगी जीना शुरू
ही नही करते है,
इतने में ज़िंदगी खत्म
होने लगती है
खवहाइशें हमारे साथ
खिलवाड़ करती है,
और हमे लगता है कि वो
हमसे प्यार करती है
वक़्त की दौड़ में जो
शुमार है,
वो ना बीते कल से
ना आने वाले कल से
बीमार है
जो इम्तिहान का सामना
करने का जिगर रखते है,
वो परिणाम क्या होगा
इसकी फिकर ना रखते है
खुशिया हर तरफ है
बस देखने की नज़र
चाहिये,
मुकाम मिल ही जाता है
बस जरा सा मेहनत में
सबर चाहिये
वक़्त कभी थकाता है तो
कभी चलाता है,
कभी बेहद हंसाता है तो
कभी भर भर रुलाता है
तुम दुखी होना छोड़
दोगे,
जिंदगी खुश करना शुरू
कर देगी
मन से जो जितना हल्का
हो जाएगा,
उसका जीवन उतना आनदं
में हो जाएगा
जीवन बाद में अंधेरो
में आता है,
पहले मन का उजाला
मिटने लग जाता है
hindi quotes on life reality | hindi quotes on life reality
जो अपने भरोसे रहता है,
उसकी हँसी किसी से
धोखा नही खाती है
**
जो आंधियों में भी जला
करते है,
वो चिराग कभी बुझा ना
करते है
**
लब सबके पास होते है,
किसी के हँसी से खिल
रहे होते है
किसी के उदासियों से बुझ गए होते है