ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Best Motivational Lines in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Best Motivational Lines in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Motivational Lines in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
best motivational lines in hindi | best motivational 2 lines in hindi
जो मुस्कुराया ना करते
है ,
उन्हें ही जिंदगी रुलाया
करती है
खत्म जहा इरादे हो जाते
है ,
कामयाबी भी वही खत्म हो
जाती है
ये जो वक़्त की चाल हुआ
करती है ,
वक़्त वक़्त पे बदलती रहा
करती है
हौसलों
से जो खाली हो जाएगा ,
भर उसकी जिंदगी मुसीबतों
से जाएगी
कंधे जो अपने मजबूत कर
लेता है ,
वो कहा जिंदगी से
फैसलों से मजबूर हुआ करता है
राते जब दिन हो जाती हो
,
फिर नामुमकिन मुमकिन
क्यू नहीं होगा
खबर जो खुदकी रखा करता
है ,
वो जमाना को जानना भूल
जाया करता है
मन जिसका एक सामान हो गया
है ,
उसका कहा मुसीबतों में
नुक्सान हो गया है
मरम्मत जब मन की हो जाती
है ,
जिंदगी है कि पहले जैसी
हो जाती है
best shayari motivational lines in hindi | motivational quotes hindi
*जहा हसना जारी रहता है
,
वहा कहा सफर जिंदगी का
भारी रहता है
**
तू कल को देख रोया करता
है ,
तभी तो अपने आज को खोया
करता है
*
ज़रा सी मुश्किलों की बूँद
क्या बरसती है ,
गीले इन्सान के हौसले पड़
जाते है
**
हाथ में जिनके वक़्त रहा
करता है ,
उनके हाथ से कामयाबी फिसला
ना करती है
**
मन जिसका साफ़ हो गया है
,
जीवन में उसके मुश्किलों
की गंदगी ना रहा करती है
*
मन जो गंदा रहा करता है
,
उसे कहा खुशिया साफ़ नजर
आया करती है
**
सफर जिंदगी का आसान ही
होता है ,
मन से तू ही नादान होता
है
**
कभी कम देती है कभी ज्यादा
दिया करती है ,
हमे बस ऐसा लगता है
मगर ये जिंदगी कभी नाइंसाफी
ना किया करती है
motivational quotes in hindi for students | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
हसरते जहा खत्म हो जाती
है ,
वही हसी बेहिसाब हो जाती
है
तू रोज़ चला ना करता है
,
तभी तुझे हार मिला करती
है
इरादों में जब कमी हो
जाती है ,
तभी कमी कामयाबी में हो
जाती है
जब हथियार
हिम्मतो का चला करता है ,
कांट मुश्किलों को दिया
करता है
खोट हमारे मन का हुआ करता
है ,
दिखाई जीवन में दिया करता
है
तू खुद की तरफ ना होता
है ,
तभी जिंदगी तेरी तरफ ना
हुआ करती है
तबियत जब मन की सही हो
जाती है
जिंदगी अपने आप दुरुस्त
हो जाती है
उम्मीद जो खुदसे कर लेता
है ,
वो दूसरो से उम्मीद लगाना
छोड़ देता है
जहा जीने की आदत हुआ करती
है ,
वहा मुश्किलों में भी जिंदगी
ना आफत हुआ करती है
जो चोट खाकर भी मुस्कुराया
करते है ,
वो अपनी हसी से ही गमो
को हरा दिया करते है
तू लगातार ना चला करता
है ,
तभी नाकामी अडंगी बना करती
है
motivational quotes in hindi |motivational in hindi
बुलंद जहा हौसले हो जाते
है ,
वहा बुलंदिया नीचे आ ही
जाया करती है
जो ज़ख्म जिंदगी दिया करती
है ,
वो ज़ख्म कम मरहम हुआ करता
है
मुश्किलें जब तक खुरचा
ना करती है ,
कहा फिर हिम्मते निकला
करती है
ये जो हमारी ख्वाहिशे हुआ
करती है ,
यही असल में हमारी जिंदगी
का ज़ख्म हुआ करती है
होठ जो
मुस्कुराया ना करते है ,
उनकी ही आँखों में नमी
रहा करती है
मुश्किलों की जब आँख से
आँख मिला करती है ,
तभी तो अंदर से हिम्मते
निकला करती है
पर्दे जब मोह के पड़ जाते
है ,
खामखा ही खुशिया ढक जाती
है
तू खुदसे मोहब्बत ना करता
है ,
तभी जमाने के प्यार के
लिए तरसता है
संग जहा इरादे हुआ करते
है ,
साथ वहा कामयाबी आ ही
जाया करती है
तरक्की जब मेहनत में हो
जाती है,
घाटा खुद ब खुद नाकामी
में हो जाता है
ये जो वक़्त की चाल हुआ
करती है ,
वक़्त वक़्त पर बदलती रहा
करती है
जिंदगी एक ही होती है ,
इन्सान जीता ऐसे है
जैसे कि हजार हुआ करती
है
जो सोचना बंद करके जीना
शुरू करते है ,
उनकी ही जिंदगी जिंदगी
हुआ करती है
संगर्ष जब तक थकाता नहीं
है ,
फिर हमे और आपको चलना सिखाता
ही नहीं है
दफन जब उमीदे हो जाती है
,
उखड़ अपने आप उदासिया जाती
है
**
जो दीया उमीदो का जलाया करते है ,
वो अँधेरे मुश्किलों के दूर कर दिया करते है
जहा कोशिशे शुरू ही ना हुआ करती है ,
वही कामयाबी मिलनी शुरू ना हुआ करती है
कमी जिनके हौसलों में हुआ करती है ,
उनकी ही जिंदगी में कामयाबी की कमी हुआ करती है
हौसलों में जिनके जान हुआ
करती है ,
उनकी ही कामयाबी से पहचान
हुआ करती है
best motivational lines in hindi | world best motivational lines in hindi
जो कदम आज में ना बढाते है ,
उन्हें ही कल पीछे खीचता
रहता है
**
मुसीबते जब तक खुरचा ना
करती है ,
हिम्मते भी कहा निकला करती
है
**
कंधे जिनके सख्त ना हुआ
करते है ,
उनपर ही जिंदगी बोझ लगा
करती है
**
जो कांटो में फूल देख लेता
है,
वो बेचैनियो में सुकून
देख लेता है
*
तू उमीदो के धागे से ना
बंधता है ,
तभी गांठे उदासियो की
पड जाती है
**
आड़े जब हिम्मते आ जाती
है ,
मुश्किलें है कि अपने आप
दूर हो जाती है
**
मन जितना जमाने में रहा
करता है ,
उतना ही परेशां रहा करता
है
**
नजर जिनकी कल पे टिकी रहती
है
उनका ही आज नजर फेर लिया
करता है
**
तू जब तक वक़्त से ना बंधेगा
,
नाकामी की गांठे पडती ही
रहेंगी
*
जो मुश्किलों के बीच में
रह लेता है ,
उसकी खुशिया कभी किनारा
ना करती है
**
फैसले जब रब के हुआ करते
है ,
हामी हमे भरनी ही पडती
है
**
हम रब के ना हुआ करते है
,
तभी हमे जमाने का होना
रास आने लगता है
**
जो आज का होते जा रहा है
,
उसका कल कही खोता जा रहा
है
*
खोट हमारे मन के अंदर होता
है ,
दिखाई जीवन के अंदर देता
है
best shayari in hindi 2 lines motivational |best shayari in hindi 2 lines motivational
मन जिनका महका ना करता
है ,
जीवन उनका ही कटीला रहा
करता है
**
मंजिल तो आने को तैयार
रहती है ,
हम और आप ही चलने को तैयार
ना रहते है
*
बड़े इरादे जो रखा करते
है ,
वो छोटी नाकामी ना दिल
में रखा करते है
**
जहा जीने का कोई मकसद ना
होता है ,
वहा जीने का कोई मतलब
ना होता है
**
ये जो बुरे वक़्त के संदेशे
हुआ करते है ,
ये हर पते पे आया करते
है
**
जहा चलना जारी रहा
करता है ,
वहीं मुश्किलें भी खुशिया
हो जाती है
**
आँखों की नमी होठो की हसी
हो जाती है ,
तुम वक़्त को वक़्त तो दो
हर कमी वक़्त पे पूरी हो
जाती है
**
इनाम में जिंदगी मिला
करती है ,
इंसान है कि इलज़ाम में
निकाल देता है
**
नजरिया जितना ऊंचा हुआ
करता है ,
उतना ही बुलंदिया दिलाया
करता है
**
जहा हिम्मते कम पड़ जाती
है ,
वही मुसीबते ज्यादा हो
जाती है
**
याद तू कल को रखा करता
है ,
तभी आज में जीना याद ना
रहा करता है
**
जो अपनी दौड़ में रहता है
,
वो सबको पीछे कर दिया करता
है
**
जहा सूरज जैसे हौसले हुआ
करते है ,
इरादे उनके आग जैसे हुआ
करते है
*8
हम काटो के बीच में रहना
नहीं चाहते है .,
फिर देखो ना जिंदगी को
गुलाब करना चाहते है
**
ये जीवन एक किताब की तरह
होता हैं,
जितना हम इसे पढ़ते जाते
है
उतना समझदार होते जाते
है
**
दर्द तो हर जिंदगी का हिस्सा
होता है ,
फिर तू क्यू कहता है कि
ये बस मेरी ही जिंदगी का
किस्सा होता है
best shayari motivational lines in hindi | best shayari in hindi 2 line motivational
जंग जब हिम्मतो को लग जाती
है ,
तभी कामयाबी का दरवाज़ा
मुश्किल से खुलता है
**
आँखों मे जो सपने रखा
करते है ,
आँखों से उनके उदासिया
बह जाया करती है
**
निगरानी में जो खुदा की
रहता है ,
वो कहा किसी परेशानी में
रहा करता है
**
हर हाल में जो जीना सीख
जाता है ,
मुसीबते उसका कुछ ना बिगाड़
पाती है
**
मन जो मैला हो जाता है
,
उसे खुशियों पे धब्बा ही
नजर आता है
**
सुकून मन के अंदर होता
है ,
ना की जीवन के अंदर होता
है
**
तू जितना खुद को तलाशता
जाएगा ,
उतना खुशिया भटकने से बची
रहेगी
**
रफ्तार जब कदमो की बढ़ जाती
है ,
मुश्किलें है कि अपने आप
थम जाती है
**
जो हँसकर गमो को
भुलाया करते है,
वो कहा अपनी आंखों को
रुलाया करते है
**
वक़्त बदलने में देर
ज़रूर लगती है,
मगर इतना है कि
बदलता ज़रूर है
**
जो जीना आज में जानता
है,
कल क्या होगा उसे क्या
फर्क पड़ता है
**
जीना भी यही है मरना
भी यही है,
हंसना भी यही है
रोना भी यही है
best shayari motivational lines in hindi | best shayari in hindi 2 lines motivational
हौसले जिनके खोते नही
है,
वो मुश्किलो के होते
नही है
कभी छाव लाती है
कभी धूप लाती है,
ये ज़िन्दगि हर दिन एक
नए रूप में आती है
आपमे आप नही रहते है,
तभी आपसे ज़्यादा ज़माना
रहने लगे जाता है
जज़्बा जो ऊंचा होता है,
उसके नीचे सब तकलीफे
दब जाया करती है
आंखे जो गीली रहती है,
वही ज़िन्दगि से ज़्यादा
गिले करती रहती है
रिश्ता जो खुद से रखते
है,
वो कहा ज़माने की यारी
क़े मोहताज रहा करते है
जो जीने के लिए 2 बार
सोचा करते है,
उनके ही जीने के लम्हे
कम पड़ा करते है
जहा कुछ करने का हौसला
हुआ करता है,
वहां ठोकरे ठोकर नही
मारती है
जो गुज़र जाता है वो
वक़्त होता है,
जो जी जाती है वो
ज़िन्दगी होती है
जलो ऐसे कि रोशनी हो
जाये,
ना कि ऐसे कि उजाला भी
अंधेरा हो जाये
मोह जितना बढ़ जाता है,
दुख दर्द भी दुगुने हो जाते है
**
वक़्त का दिया कभी कम
ना हुआ करता है,
तू कयु अपनी आंखों को नम
किया करता है
best motivational lines for success in hindi | best motivational lines for success in hindi
जहा जीने का जुनून हुआ
करता है,
वहां दर्दो में भी
सुकून हुआ करता है
**
जो हमदर्द खुद के हो जाते है,
गम भी उनसे मिलकर हस
जाते है
**
ये जीवन एक यात्रा
होती है,
तय करते करते ही तय
हुआ करती है
**
दर्द बस तब तक दर्द दे
जाते है,
जब तक हम हिम्मतों का
मरहम ना लगाते है
*
जो कोशश ना करने के
बहाने बनाते है,
वो हार से हार पलभर में मान जाते है
**
बेमकसद जो ज़िन्दगि जी
जाती है,
वो बिना पानी की मछली
हो जाती है
**
जीवन जितना पुराना
पड़ता जाए,
आपके जीने का जज़्बा
उतना नया बनता जाए
**
चिंतन जब ऊपरवाले का होता
है,
कहा चिंता ज़मींवालो की
रहा करती है
**
जो अपना पसंदीदा होता
है,
उसे ज़माने के नज़रिए
में
कोई दिलचस्पी ना रहती
है
**
हम मुस्कराने के लिए
ज़िन्दगी को देखते है,
और ज़िन्दग़ी है कि
हमारी हसी को देखकर हस्ती है
life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
जिन्हें जीना ही खुलके
ना आता है,
उन्हें ही इच्छाए बांध लिया करती है
जो मन ताज़ा रहता है,
वो जीवन कभी बासा ना
पड़ता है
जो रास्ते खुद बनाते
है,
उनके कदम ज़माने की
बातों में ना आते है
हलचल जब मन मे रहती है,
तभी दलदल ज़िन्दगी में
लगती है
जब सांसो का कोई इतवार
ना होता है,
फिर तू कयु अपने जीने
से चुटीले लिया करता है
जीवन तो हल्का ही होता
है,
भारीपन हमारी इच्छाओं
से आ जाया करता है
दिल सबके पास होता है,
कोई दिल करके जीता है
तो कोई दिल भरके जीता
है
परेशान हम ख़ुद से रहते
है,
इल्ज़ाम ज़िन्दगि पे लगा
देते है
जो मुश्किलो में
ज़िन्दगि ढूंढ लेते है,
उनकी खुशिया कही खोती
नही है
सफर जब आज का होता है,
तभी सुहाना लगा करता
है
कल की सड़क पे चलना तो
खामखा कदमो को भटका
दिया करता है
देर लगेगी मगर सही
होगा,
जो तुझे चहिये देखना
वही होगा
जहा हंसना जारी रहता
है,
वहां मुश्किले भारी ना
पड़ा करती है
ज़िन्दगि जो जी जाती है,
वही ज़िन्दगि कहलाती है
बाकी तो बस
साँसों का ढांचा रह
जाती है
motivational in hindi |motivation line
मुस्कुराने से ज़ख्म
भरते तो नही है,
मगर उनका दर्द ज़रूर कम
हो जाया करता है
**
ज़िन्दगि में जैसे दिन
होते है,
वैसे ही हर दिन में
ज़िन्दगि होती है
**
खेल जब तक वक़्त खिलाता
नही है,
हमे खिलाड़ी भी बनाता
नही है
**
जो दिल हार से लगाते
है,
वो कहा दिल करके कोशिश
कर पाते है
**
जो खुद की ताकत जानता
है,
वो कहा परिस्थितियों
से कमज़ोर पड़ा करता है
**
खुशि के रंग भरने जो
सीख जाते है,
उनसे बड़ा के कोई
चित्रकार ना होता है
**
गम तो बाहर से आते है,
मन के अंदर तो
हम जाने अंजाम ने ले
जाते है
**
लौ जब अंतर ने जलती है,
उजाला बाहर तक फेंका
करती है
**
रफ्तार हमारी कदमो की
बढ़ा ना करती है,
तभी हम ठोकरे ,
ठोकरे लगा करती है
**
मन जो सदाबहार रहता है,
वो कहा जीवन के काटो
को
महसूस किया करता है
*
जो कल के भरोसे हो
जाते है,
वही अपने आज से धोखा
खा जाते है
*
ये जीवन एक बगीचे की
तरह होता है,
ये फूल काटो दोनों से
पूरा हुआ करता है
**
गि*रकर जो सम्भल जाता
है वो इंसान है,
और गिराए हुए को
जो सम्भाल लेता
है वो इनसानियत है
**
शिकवा जितना हम अपनी
किस्मत से करते है,
उतना किस्मत के दिया
कम लगने लगता है
**
इरादे जो फौलादी होते
है,
वो हार् में भी जीतने
के आदी होते है
**
वक़्त एक पहेली की तरह
है,
वक़्त लगता है
मगर सुलझ जाया करता है
motivational shayari in hindi | motivation line
जो चांद वाली रोशनी
रखा करते है,
वो कहा गमो के अंधेरो
से डरा करते है
सुख में जो सुखी हो
जाते है
दुख में जो दुखी हो
जाते है,
वो अपनी ज़िंदगी के
मालिक होते हुए भी
उसके नौकर हो जाते है
वचन जो हल्के होते है,
वो किसी के दिल का वजन
ना बढाते है
उगो ऐसे कि आंखे सूरज
से मिल जाये,
सो ऐसे जाओ कि
नज़रें चांद से ना चोरी
हो पाए
रास्ते चाहे कितने ही
मुश्किल हो,
आपके पक्के हौसलों के
सामने कुछ नही है
जो खुद का साथ निभाता
है,
वही अपना सफर सुहाना
बना पाता है
हिम्मते जिनकी खत्म ना
होती है,
मुसीबतें उनकी शुरू ना
होती है
success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | best motivational lines in hindi for students_
जो खुद पे भरोसा ना रखते है,
उन्हें ही ज़माना तकलीफ
दिया करता है
**
कदम जब रफ्तार पकड़ा ना
करते है,
तभी उन्हें मंज़िल दूर
लगा करती है
**
मुस्कुराओ ऐसे कि गम
टल जाए,
चलो ऐसे कि
कदम ठोकरों से सम्भल
जाए
**
फिक्र भी फिक्र करती
है,
जब हम जीते बेफिक्र
होके है
**
जब सूरज उम्मीदों के
निकल जाते है,
वहां उदासियो की शाम
हो जाती है
**
ज़िन्दगी की नाव जब तक
हिचकोले नही खाएगी,
फिर हमे और आपको पक्का
सवार कैसे बनाएगी
**
जो सुनने की आदत रखते
है,
उनकी खुशिया चुप ना
हुआ करती है
**
माथे का पसीना जब तक
बहता नही है,
माथे की किस्मत को भी
बना पाता नही है
**
जो तन ज़माने में ,
और मन भगवान में लगा
रहता है
उस जीवन की खुशियो का
संतुलन बना रहता है
**
जो मन ठंडा रहता है,
वो कड़ी धूप भी
बड़े मज़े से सेंका करता
है
**
ज़रा से मोड़ क्या आ
जाते है,
इन्सान चलते चलते
लौटने लगे जाता है
*
लड़ना परेशानियों से
होता है,
इंसान अपनी ज़िन्दगि से
लड़कर
अपनी परेशानी बढ़ा लेता
है
**
आंखे सबके पास होती है,
कुछो की ख्वाब से भरी
होती है
तो कुछो की आंसुओ से
भरी होती है
best shayari in hindi 2 lines motivational | best motivational thoughts in hindi for students
हम जब खुद के साथ रहते
है,
हमारी खुशिया पीछे ना
छूटा करती है
जो खुद के साथ रहते है,
वो कहा कभी अकेले रहते
है
जो ना जीने का बहाना
बनाते है,
उनके ही जीने के लम्हे
कम पड़ जाते है
वक़्त की ज़रा सी आंधी
क्या चल जाती है,
इंसान की हिम्मते उड़
जाती है
झांक जो खुद के अंदर
लेता है,
उसे कहा ज़माना नज़र आया करता है
ज़िन्दगि जब आधी बीत
जाती है,
तब इंसांन उसे पूरा
जीना शुरू करता है
ये जो मन की भीड़ भाड़
होती है,
यही हमे ज़िन्दगि में
तन्हा किया करती है
जो पकड़ मेहनत को लेते
है,
वो हार जीत दोनों की
छुड़ा दिया करते है
जो कल को भूल जाएगा,
उसे ही अपना आज
याद आ जाएगा
ज़िन्दगि हाथ से निकले
जा रही है,
और इंसांन है कि कदम
बढ़ा ना रहा है
जहा कोशिशें लगातार
हुआ करती है,
वहा कामयाबी भी लगातार
मिला करती है
best shayari in hindi 2 line motivational | best status lines in hindi motivational
सीने में जिनके जुनून
रहता है,
उनके जीने में सुकून
रहता है
**
खरोच जब तक हमे लगती
नही है,
हमारी हिम्मते भी बाहर
निकलती नही है
**
हम सांस तो खुशी से ले
लेते है,
मगर भारी हमे जीना पड़ा
करता है
**
ज़रूरत 2 मुट्ठी की
होती है,
इंसांन समेट भर भर रहा
है
**
मन की खामोशी लगती है,
तब जाके ज़िन्दगि का
शोर सुनाई ना दिया करता है
**
रगों में जिनके जुनून
दौड़ता है,
वो कभी मुश्किलों से
रंगा ना करते है
*
ज़िन्दगि तो आवाज़ देती
रहती है,
हम ही ज़माने के शोर
में उसकी सुन ना पाते है
best motivational 2 lines in hindi | best shayari motivational lines in hindi
खुश रहने का नाम
ज़िन्दगि होता है,
दुखी रहना तो जीवन से
फासला कर दिया करता है
बेवजह जो खुश रहना
जानते है,
उनकी खुशिया कभी कम ना
पड़ा करती है
खुद को इतना जान लेना
है,
कि कोई आपका आईना ना
बन पाये
जब मन मे फर्क हो जाता
है,
तभी स्वर्ग और नर्क
नज़र आता है
जहा कोशिशें बेहिसाब
होती है,
वहां कामयाबी गिनी
चुनी ना होती है
हँसने का नाम जिंदगी
होता है,
और इनसान कि ज़िन्दगी
के नाम पर
बेशुमार रोता है
जो व्यस्त खुद में
रहते है,
वो हमेशा हस्ते रहते
है
जहा मुस्कुराना जारी
रहता है,
वहां कहा जीवन भारी
रहता है
कभी छाव कभी धूप है,
ये ज़िन्दगि पल पल
बदलती
अपने रंग रूप है
इरादों में जब जान आ
जाती है,
मुश्किले बेजान हो
जाया करती है
मुस्कुराना जिनकी पहचान
है,
वो काटे हो या फूल
हर चीज़ से अनजान है
सामने रास्ते हुआ करते
है,
और हम है कि
इधर उधर भटका करते है
जिनका अपने कदमो पे
यकीन रहता है,
वो निशानों पे चलते
नही है
बल्कि निशान बनाया
करते है
world best motivational lines in hindi | best status lines in hindi motivational
इंतज़ार जीवन ना कराता
है,
तू ही चलने में देर
लगाता है
**
मुकम्मल जो खुद से
रहते है,
वो कहा किसी परिश्थिति
से अधूरे रहते है
**
जहा जीत जाने की ललक
हुआ करती है,
वहां कहा मेहनत हार से
डरा करती है
**
तुम ऐसे उठो कि
बुलंदिया साथ हो जाये,
और ऐसे सो जाओ
कि समा खिलाफ ना रह
जाये
**
कदम जो रास्तो को पकड़
लेते है,
वो हार जीत सब छोड़
दिया करते है
**
मन जब भगवान में लग
जाता है,
ज़माने से खुद ब खुद हट
जाता है
**
उठो ऐसे कि सूरज को
गर्व हो,
जीयो ऐसे कि
हर दिन एक पर्व हो
**
जो हँसने के बहाने
ढूंढा करते है,
उनकी ज़िन्दगी उन्हें
कभी रुलाया ना करती है
best motivational lines for success in hindi | best motivational lines for success in hindi
होठों पे जिनके
मुस्कान रहती है,
चुनोतियो में भी उनकी
ज़िन्दगि आसान रहती है
**
जब डुबकी भक्ति में
लगा करती है,
तैर इंसान ज़माने से
जाया करता है
**
ज़िन्दगी जब तक तकलीफ
ना देती है,
चैन से जीने भी कहा
देती है
*
हम बीते वक़्त को इतना
याद कर लेते है,
कि आज का समा याद ही
नही रहता
**
साईकल ज़िन्दगि की जब
चलती रहती है,
कटीले रास्तो पे भी
संतुलित रहती है
**
जो इंतिहान देना सीख
जाते है,
वो परिणामो से परे हो
जाते है
**
हार इंसांन खुद से
जाता है,
दोष ज़िन्दग़ी पे लगा
देता है
**
सबको सब नही मिलता है,
मगर जो हर हाल में
मुस्कुराता है
वो सब पा लिया करता है
**
हम ज़माने को जानने में
इतना लग जाते है,
कि हम खुद भी कुछ है
ये भूल जाते है
**
जब हम खुश रहने लग
जाते है,
उदासीन ज़िन्दगी भी
खुशनुमा हो जाया करती
है
**
मिलावट कल की रहेगी,
ज़ाहिर है आज में खटास
पड़ी रहेगी
**
जहा हँसने का व्यवहार
हो जाता है,
वहां एक दिन नही हर
दिन त्योहार हो जाता है
**
गम मिले तो कतराना नही
होता
खुशिया मिले तो घबराना
नही होता
**
जो हालातों का दास
रहेगा
वो कहा सदा खुश रहेगा
**
जिन्हें खुदपर यकीन है,
ज़िन्दग़ी उनकी बेहद
हसीन है
**
जो बस जीने का शौक
रख्ते है,
वो अपनी ज़िन्दगी बड़े
शौक से जिया करते है
**
जो हमशक्ल खुद के रहते
है,
वो औरो के डुप्लीकेट
ना होते है
**
ये मत देखो कि
धन कितना तुम्हारे पास
है,
ये सोचो कि
मन कितना तुम्हारे साथ
है
life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
जो खुद की चमक से चमका
करते है,
उन्हें ज़माने की धूल
भी परेशान ना कर पाती है
मन ही मजबूती मन ही
कमज़ोर है,
बस देखने की ज़रूरत है
बाकी खुशिया चारो ओर
है
ये वक़्त की चाल तो
बदलती रहती है,
फर्क आपकी चाल में
क्यु दिखने लग जाया करता है
जो मन सदाबहार है,
उसे क्या फर्क कि
जीवन बसन्त है या पतझड़
है
कल क्या हो किसने जाना
है,
जो आज है
उसमें ही खुशियों का
ठिकाना है
ज़िन्दगि तो आवाज़ लगाती
रहती है,
ये ज़माने की आवाज़ ही
हमे धोखा दे जाती है
जो मन ही खुश नही रहता
है,
वहां जीवन की खुशी ,
खुशी ना रहा करती है
ख्वाहिशें जितनी बढ़
जाया करती है,
खुशिया उतनी कम हो
जाया करती है
मन जिसका नादान हो गया
है,
जीवन उसका आसान हो गया
है
जो वक़्त को अपना बना
लेते है,
वक़्त उनहे कामयाब बना
देता है
बरसात मुश्किलों की
होती रहती है,
मगर जहा रब का छाता
होता है
वहां महसूस ना हुआ
करती है
ज़रा सी मुश्किले आवाज़
क्या देती है,
इन्सान की हिम्मते बोल
पड़ती है
उम्मीदे जो खुदसे ना
लगाते है,
उनके ही हाथ ज़माने की
उदासियां आया करती है
जीवन तो हाथ मिलाना
चाहता है,
मन है जो बीच मे उंगली
कर देता है
जो मुसाफिर हो जाता है,
उसके लिए कहा कोई
रास्ता मुश्किल रह जाता है
कल की तैयारी में आज
को बरबाद करते है,
जो मिलता है वो याद
नही रहता
जो नही मिला हम उसे
याद करते है
best motivational lines in hindi | best motivational 2 lines in hindi
ये जो हमारे मन की
हलचले होती है,
इसी से ही हमारे कदमो
में दलदले होती है
हसरते जब बढ़ जाती है,
मुसीबतें दुगुनी हो
जाती है
चलते रहने का ही नाम
ज़िन्दगी होता है,
रुकना तो मौत का दूसरा
नाम होता है
आज जिनका यार हो गया
है,
फासला उनका जीवन से
खतम हो गया है
ज़िन्दगि तो खुली ही
होती है,
बंधन तो मन का हो जाया
करता है
नज़रे आपकी है,
तो नज़रिया किसी और का
आपकी ज़िन्दगी को
आपकी नही रहने देगा
तकलीफे तो हर ज़िन्दगि
का हिस्सा है,
ये मत सोचो कि
बस तुम्हारी ज़िन्दग़ी
का किस्सा है
ज़रा सी ज़िन्दगि सख्त
क्या हो जाती है,
इनसान के हौसले टूट
जाते है
खुद में इतना उलझ जाओ,
कि सुलझ ज़माने से जाओ
भगवान जो करता है
सही करता है,
तू कयु उसकी करनी पे
शक करता है
हर दिन की मेहनत लगा
करती है,
तब जाके एक दिन
ज़िन्दगी बना करती है
जीवन तो मीठा ही होता
है,
खटास तो खवहाइशो की आ
जाया करती है
ये ज़िन्दगी आपकी है,
फिर इसे ज़माने के भरोसे
क्यु जीना है
जहा जुनून पैदा हो
जाता है,
वहां मुसीबतों का घाटा
हो जाता है
जो खिलाड़ी होते है,
वो खेल खेल में
ज़िन्दगि का खेल खेलते
है
जिन्हें जीना ना आता
है,
वही अपनी ज़िंदगी को
किश्तों में जिया करता
है
जब सांसो का कोई इतवार
ना होता है,
फिर तू कयु अपने जीने
से छुट्टी ले लिया करता है
आज गम है कल खुशी हो
जाएगी,
बेरुखी होती ज़िन्दग़ी
कल खूब खिलखिलाएगी
खुश रहना जिसे आता है,
वो समा चाहे कैसा भी
हो
हर समा में खुश रह
जाता है
हम जितना नासमझी से
जीते है,
उतना ही अपनी ज़िन्दगि
को समझदारी से जी लेते है
दर्द को दर्द होता है,
जब हम मुस्कुरा दिया
करते है
मुसीबतें कट जाती है
जब हम हिम्मतों को
हथियार बना लिया करते है
मरम्मत जो अपने मन की
कर लेता है,
वो अपनी जीवन को सही
कर लेता है
जहा सोच खुली होती है,
वहां जीने में कोई
रुकावट ना हुआ करती है
जिन्दगी मिलीजुली होती
है
आधी मुरझाई हुई
आधी खिली होती है
मुसीबतों का कहर जब तक
टूटता नही है,
हमारे कंधों को भी
सख्त करता नही है
जहा जज़्बा बेमिसाल है,
वहां क्या फर्क कि
जीवन का क्या हाल है
ज़िन्दगि की गाड़ी जब
चलती रहती है,
धूप छांव के रास्तो पर
पक्की हो जाया करती है
जो जीने के लिए वक़्त
देखा करते है,
उनके पास कभी जीने का
वक़्त ना होता है
इरादों की मजबूती लगती
है,
तब जाके ज़िन्दगि पक्की
बनती है
खाली हाथ आये थे खाली
हाथ जाना है,
मिट्टी से बने है और
एक दिन मिट्टी में ही मिल जाना है
वक़्त हमेशा एक जैसा ही
रहता है,
बदल तो हमारा मन जाया
करता है
जो मुस्कुराने की आदत
रखा करते है,
वो अपनी ज़िन्दगी
मुट्ठी में रखा करते है
जिन्हें आदत जीत की लग
जाती है,
उन्हें हार भी कहा
डराया करती है
जो कम ज़्यादा के चक्कर
मे रहा करते है,
वो कहा बेहिसाब जीया
करते है
जो अपने ही साये से डर
जाते है,
वही ज़िन्दगी के अंधेरो
से ज़्यादा घबरा जाते है
ज़िन्दग़ी हमेशा एक जैसी
ही रहती है,
बदल हमारी ही जीने की
चाह जाया करती है