ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है 2 line life shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको 2 line life shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो 2 line life shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
2 line life shayari |2 लाइन लाइफ शायरी
जो खुदा के दिए में खुश रहता है ,
उसे कहा कोई हालत तंग
करता है
जब खुद पर खुदकी चला
करती है ,
तभी ज़िंदगी पर चला
करती है
वो कांटे भी फूल हो
जाते है ,
जहा चलने के उसूल हो
जाते है
जीवन आपका होता है ,
फिर भी तू औरो से
पूछकर जीता है
हवा जब गमो की चलती है
,
उड तेरी खुशिया क्यू जाया करती है
2 line shayari life motivation | 2 line shayari life motivation in hindi
जीवन फूल भी बरसाता है
जीवन कांटे भी चुभाता
है
कभी आँख मिलाता है
कभी आँख चुराता है
**
जब बुरे वक़्त की छाया
पड़ा करती है ,
अँधेरे में तेरा जीवन
क्यू आ जाया करता है
*
ये जो हमारे मन के
ज़ज़्बात होते है ,
इनसे ही हमारी ज़िंदगी
रोया करती है
*
वक़्त कभी लौटा ना करता
है ,
फिर भी तू कदम बढ़ाया
ना करता है
**
कष्ट जितने कठोर हुआ
करते है ,
उतना तुझे अंदर से
सख्त कर दिया करते है
**
अँधेरे भी उजाले हो
जाते है ,
उनके लिए जो दिल से
जीया करते है
2 line shayari happy life | instagram 2 line shayari on life
जब खत्म मन की उमंग हो
जाती है ,
ज़िंदगी है कि अँधेरे
में हो जाती है
**
हाथ जो खुदा का पकड़ लेता
है ,
साथ उसका गम छोड़ दिया
करते है
**
उमीदे तब उदासिया हो
जाती है ,
जब चली मन की
नादानियाँ जाती है
**
खोट हमारे ही मन में होता है ,
दिखाई जीवन में देता
है
happy life shayari in hindi 2 line | instagram 2 line shayari on life.
जहा हौसला मुमकिन होता
है ,
वहा नामुमकिन कुछ ना
होता है
जब ज़मीन मन की पक्की
हो जाती है ,
ज़िंदगी है कि झूमने लग
जाती है
कदम जो आज में बढ़ा
करते है ,
वो कल से पीछे हट जाया
करते है
ये जो मन की थकान होती
है ,
यही हमे चलते चलते
रुकाती है
जो रोज़ चला करते है ,
उन्हें एक रोज़ मुकाम
मिल जाया करता है
खूबसूरत दो लाइन शायरी |2 line shayari in hindi
तुम्हारे अंदर जूनून की कमी होती
है ,
तभी मुस्कुराती आँखों
में नमि होती है
रात जैसे दिन लाया
करती है ,
वैसे ही बुरा वक़्त
अच्छा वक़्त लाया करता है
तरक्की जब हौसलों में
हो जाती है ,
घाटा मुश्किलों में हो
जाता है
ये जो मन की लाचारी
हुआ करती है ,
इससे ही हमारे कदम
भारी हुआ करते है
भटक जहा इरादे जाते है
,
ज़िंदगी भी वहा गुमराह
हो जाती है
तू कोशिशों में ना उलझा करता है ,
तभी गांठे हार की लग
जाती है
आड़े जहा हिम्मते आ
जाती है ,
किनारे मुसीबते लग
जाती है
हाथ जो मेहनत के आगे
ना बढ़ा करते है ,
साथ उनके ही बुलंदिया
ना आया करती है
ये जो मन के चिराग
होते है ,
यही हमारी ज़िंदगी का
उजाला होते है
जो माहिर मुसाफिर हो
जाता है ,
वो दलदल में भी रास्ता
ढूंढ जाता है
life happy shayari in hindi 2 line | zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
कमी वक़्त की ना हुआ
करती है ,
हमारे कुछ करने के
ज़ज़्बे में हुआ करती है
*
सुलग जहा इरादे जाते
है ,
वही कामयाबी ख़ाक हो
जाती है
**
जहा जीने का दस्तूर
होता है ,
वहा मुश्किलों में भी
चैन होता है
**
तू वक़्त के दिए का
हिसाब रखता है ,
तभी बेहिसाब जीने से
डरता है
**
तू लगातार चला ना करता
है,
तभी तुझे मुकाम ना
मिला करता है
2 line life 2 line zindagi shayari in hindi | instagram 2 line shayari on life
जहा जीने की आदत ना
होती है ,
वही जीने के लम्हे ना
हुआ करते है
**
कदम जो आज में बढ़ा रहा
है ,
वो अपने कल को पीछे
हटा रहा है
**
जब हवा वक़्त की चला
करती है ,
गमो को उड़ा दिया करती
है
*
बुझ जब मन का दीया
जाएगा ,
तभी अँधेरा जीवन में
हो जाएगा
zindagi shayari life quotes in hindi 2 line |touching lines 2 line shayari on life in
hindi life deep meaning gulzar shayari in hindi 2 lines | gulzar shayari in hindi 2 lines on life
जो रास्ता बनाना जानते
है ,
वो कांटे और फूल में
फर्क ना किया करते है
**
ये जो बुरे वक़्त का
संदेशा हुआ करता है ,
ये हर पते पे आया करता
है
**
ज़िंदगी तो बदल ही जाती
है ,
सब्र तुम्हे और हमे ही
ना आता है
**
दलदल में चलकर ही तू
कमल बनेगा ,
काँटों के संग रहकर ही
तू गुलाब बनेगा
**
ये जो मन की भीड़ हुआ
करती है,
यही हमे अकेला किया
करती है
**
जहा व्वक्त की बर्बादी
हुआ करती है,
वही ज़िन्दगि खाक हुआ
करती है
zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi | gulzar 2 line shayari on life
जहा लगातार चलने के
इरादे होते है,
वही लगातार कामयाबी
मिला करती है
*
जीवन तो फूल सा ही
होता है,
ये तो हमारे मन का
कांटा ही चुभता रहता है
**
ये जो वक़्त के सितम
होते है,
कभी ज़्यादा कभी कम
होते है
*8
पकड़ में जब ख़ुशिया ना
आया करतीं है,
ज़ाहिर है पकड़ में
मुश्किले आया करती है
**
मुश्किल मेहनत करना
होता है,
इंसांन हैं कि इल्ज़ाम
मंज़िलो पे लगा देता है
2 line life shayari | 2 लाइन लाइफ शायरी | 2 line life shayari in hindi_
जहा रखवाला खुदा होता
है,
वो बेफिक्र हर जगह
होता है
*
शुरुआत हम चलने की ना
करते है,
तभी मंज़िलो से मिल ना
पाते है
**
जहा फैसले रब के मंजूर
ना होते है,
वही अपनी ज़िन्दगि से
मजबूर होते है
*
जो उमीदों के हो जाते
है,
वहा उदासिया पराई हो
जाती है
2 line shayari life motivation in hindi | 2 line best motivational quotes
जो वक़्त का ना होता है,
वक़्त उसका ना होता है
जेब मे जब हिम्मतें आ
जाती है,
सफर ज़िन्दगी का करना
आसान हो जाता है
दफन जहा उम्मीदे हो
जाती है,
वहा उदासिया उखड़ ही
आती है
मजबूती जब इरादों की
होती है,
कमज़ोर नाकामी हो जाया
करती है
ये जो मुश्किलें हुआ
करती है,
इनसे ही हमारी हिम्मते
हुआ करती है
जो समंदर हो जाता है ,
उसके अंदर सब डूब जाता
है
अंतर में जिसके रब बसा
करता है ,
वो बाहर से ना दुखी
हुआ करता है
हौसलों को जब धूप लगा
करती है ,
तभी आँखों की नमी सूखा
करती है
जंग जब इरादों को लग
जाती है ,
कामयाबी का दरवाज़ा ना
खुला करता है
instagram 2 line shayari on life |2 line real life shayari
जो मुश्किलों में मुस्कुराया करता
है ,
वो बिना रोये जीत जाया
करता है
हो जो भगवान का जाता
है ,
जीवन उसे परेशान करना
बंद कर देता है
भरोसे तू खुद के ना
रहता है ,
तभी धोखा तुझे ज़माने
से मिला करता है
जहा कोई दरकार ना होती
है ,
वहा जीने में कोई दरार
ना होती है
जब हवा रब के नाम की
चला करती है ,
मुश्किलें कही नज़र आया
करती है
कांटो पे जो चलता
जाएगा ,
रास्ता उसका खुद ब खुद
बनता जाएगा
आड़े जहा हिम्मते आ
जाती है ,
लाचार वहा मुश्किलें
हो जाती है
instagram 2 line shayari on life | खूबसूरत दो लाइन शायरी
दीये जब हौसलों के जला
करते है ,
अँधेरे नाकामी के दूर
हो जाया करते है
ये जो वक़्त की आँधिया
हुआ करती है ,
ये उजड़ने से ज़्यादा
बसाया करती है
ज़िंदगी दलदल भी है
ज़िंदगी रास्ता भी है ,
वो खुश रहता है
जिसका हिम्मतों से
वास्ता ही है
मन जितना भगवान में
रहेगा ,
उतना परेशान होने से
बचा रहेगा
पहचान तू खुद की ना
करता है ,
तभी जानने ज़माने को
लगता है
ये जो मन की जागीर हुआ
करती है ,
यही हमे ज़िंदगी में मालामाल
किया करती है
2 line shayari happy life | 2 line shayari happy life
वक़्त ही मजबूत वक़्त ही
मजबूर बनाता है ,
वक़्त ही मरहम तो वक़्त
ही सितम ढाता है
ये जो वक़्त के खेल हुआ
करते है ,
यही हमे अनादि से
खिलाडी किया करते है
ज़ोर जब मुश्किलों का
लगता है,
तु क्यू कमज़ोर पड़ता है
जो मिटके बना करता है,
वही अपनी कामयाबी की
कहानी लिखा करता है
जो आज में ना जीया
करता है ,
वो अपने कल से ही धोखे
खाया करता है
मन जब तक ज़माने में
लगा रहेगा ,
ज़ाहिर है उदासियो में
घिरा रहेगा
जब थकान मन की निकल
जाती है ,
रास्ता अपने आप कदमो
को मिल जाता है
life heart touching shayari 2 line |life happy shayari in hindi 2 line
तू ही मुश्किल तू ही
आसान है ,
तू ही मजबूत तू ही
बेजान है
जिन आँखों में आज बसा
करता है ,
उन आँखों में से कल
उजड़ जाया करता है
तलाशी जो खुद की लिया
करता है ,
वो खुशिया ढूंढ लिया
करता है
जब हवा हिम्मतों की
चला करती है ,
मुश्किलें फिर कही नज़र
ना आती है
जहा कदम चलने वाले हो
जाते है ,
वहा रास्ते बनाने आसान
हो जाते है
उदासिया कब उमंग हो
जाएंगी ,
वक़्त गुज़रते तुझे पता
भी ना चल पाएगा
heart touching 2 line shayari on life in hindi | 2 line life 2 line zindagi shayari in hindi
निगरानी में जो खुदा
की रहता है ,
वो कहा किसी परेशानी
में रहता है
कल की उधारी वही लिया
करते है ,
जो कर्ज़दार आज के रहा
करते है
जो मन इस पल में रहता
है ,
वो हमेशा खुश रहता है
जब मुश्किलों की बरसात
हुआ करती है ,
छतरी रब नाम की बड़ी
काम आया करती है
उठो ऐसे की बुलंदिया
फक्र करे ,
सो ऐसे जाओ कि कोई
फ़िक्र ना रहे
ये जो मन की शक्ति हुआ
करती है ,
यही हमारी ज़िंदगी की
ताकत हुआ करती है
जो काटो के बीच में चल
लेता है ,
वो एक दिन फूल बनकर ही
निकला करता है
बेमिसाल जहा इरादे हुआ
करते है ,
वहा कामयाबी भी
बेहिसाब हुआ करती है
जो दलदल में भी रास्ता
बना लेगा ,
वो मुश्किलों में भी
खुशियों से वास्ता बना
लेगा
जहा हौसले बड़े हो जाते
है ,
वहा मुश्किलें छोटी पड़
जाती है
touching lines 2 line shayari on life in hindi | life deep meaning gulzar shayari in hindi 2 lines
ज़िंदगी का एक ही दस्तूर होता है ,
जिसका आप गुरूर करेंगे
वो नज़रो से दूर होता
है
**
हम कदम ज़मीन पे बढ़ाया
ना करते है,
तभी ऊपर के आसमान को
पाया ना करते है
**
सिलवटे जब मन पे आ
जाती है ,
तभी लकीरे जीवन पे आ
जाती है
**
जो रोज़ चला करते है ,
वही एक रोज़ पहुंचा
करते है
**
खटास ख्वाहिशो की हुआ
करती है ,
लगती ज़िंदगी की है
***
जो लगातार चला करते है
,
वहा हार आड़े ना आया
करती है
**
हथोड़े जब मेहनत के चला
करते है ,
तभी मूरत मंज़िलो की
बना करती है
**
जो हिम्मतवाला होगा ,
वही साहब नसीबवाला
होगा
**
जीवन तो रंगीला ही
होता है ,
मन तेरा ही काला होता
है
touching lines 2 line shayari on life in hindi | zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
जब मन महका करता है ,
जीवन है कि बगिया हो
जाता है
वो जो मन नादान से हुआ
करते ,है
उनका ही जीवन आसान हुआ
करता है
नाता जो खुदसे रखता है
,
उसपर ज़माने की यारी भारी ना पड़ा करती है
जहा हौसलों की उड़ान हुआ करती है ,
वहा कहा आसमान की हदे
हुआ करती है
बुलंद जहा इरादे हो
जाते है ,
वो बुलंदियों को अपना
बना जाते है
वजन जब ख्वाहिशो का पड़
जाता है ,
जीवन है कि बोझ से भर
जाता है
जो जितना हिसाब किताब
में उलझा रहेगा ,
उतना बेहिसाब ना जी
पाएगा
जब दीये मन के बुझ
जाते है ,
तभी अँधेरा जीवन में
कर जाते है
जब चोट मुश्किलों की
लगा करती है ,
तभी पत्थर हिम्मते बना
करती है
शांति जब मन से निकल
जाती है ,
ज़िंदगी है कि शोर करने
लग जाती है
कल जब तक आड़े आता
रहेगा ,
किनारे तेरा आज होता
रहेगा
मन ही मुश्किल मन ही
आसान है ,
जीवन उसका है जो मन
नादान है
जूनून जिनका पक्का हुआ
करता है
वहा कमज़ोर मुश्किलें
हो जाया करती है
जहा इरादे खत्म ना हुआ
करते है ,
वहा कामयाबी भी खत्म
ना हुआ करती है
कोशिशे जहा गुमराह हो
जाती है ,
वही सफलता कही नज़र ना
आती है
ज़ोर जो हौसलों का
लगाएगा ,
वो ज़ाहिर है कमज़ोर
मुश्किलों को पाएगा
ये जो मन के
विचार हुआ करते है ,
असल में यही हमारा
संसार हुआ करते है
हौसले जहा
खिलखिलखिलाया करते है ,
वहा जीवन कभी मुरझाता
नहीं है
दफन जहा इरादे हो जाएंगे ,
वहा कामयाबी भी उग ना
पाएगी
हिम्मते जब तक हाथ
में आया ना करती है ,
मुश्किलें है कि पीछा
करती ही रहती है
जब तक मन हरा भरा ना
होता है ,
जीवन है कि कांटे की
तरह चुभता रहता है
जो वक़्त से बना करते
है ,
वो वक़्त गुज़रते बिगड़ा
ना करते है
जहा हौसले पहचान हो
जाती है ,
वहा मुश्किलें अनजान
हो जाती है
वो कांटे भी फूल हो गए
है ,
जहा चलने के उसूल हो
गए है
ये जो मन की ताकत हुआ
करती है ,
यही हमारी ज़िंदगी को
सख्त किया करती है
जो कदम आज में ना रखा करता है ,
उसके ही रास्ते में कल
आया करता है
खाली हाथ आये थे खाली
हाथ जाना है,
मिट्टी से बने है हम
सब और मिट्टी में ही मिल जाना है
2 line best motivational quotes | 2 line emotional shayari in hindi on life
जीवन कभी लाइलाज ना
होता है,
हमारे अंदर ही जीने का
अंदाज़ ना होता है
मन जो इस पल में होता
है,
असल मे वही खुलके
ज़िन्दगी जीता है
वक़्त ही बनाता वक़्त ही
बिगाडा करता है,
वक़्त ही रुकाता वक़्त
ही चलाया करता है
कोशिशो की जब रफ्तार
बढ़ जाती है,
हार बहुत कही पीछे छूट
जाती है
जो कलाई मेहनत की पकड़
लेते है,
कामयाबी भी उंगली छोड़ा
ना करती है
जो अपने मन का नवाब हो
जाता है,
उसकी खुशिया कहा किसी
की गुलाम रहा करती है
आंखे जो सपने देखना
जानती है,
वो कहा अश्क बहाना
जानती है
कुछ लोग देखकर
मुस्कुराते है,
तो कुछ मुस्कुराके देखते
है
कभी ज़ख्म कभी मरहम
करती है ज़िन्दगि,
कभी पक्की तो कभी
बेरहम पड़ती है ज़िन्दगि
2 line real life shayari |2 line real life shayari
ना इधर देखना है ना
उधर देखना है,
रास्ता सामने है बस
सामने देखना है
**
कुछ लोग जीवन से तंग
है,
तो कुछ अपने मन से ही
तंग है
**
नसीब का लिखा कुबूल
करना ही होता है,
तेरे आंखों के आंसुओं
का
उसपर कुछ फर्क ना होता
है
**
दलदल मिले तो कमल बन
जाओ,
ठोकरों को ठोकर मार
कदमो से सफल बन जाओ
**
जो अपने आज को हक़ से
ना जीते है,
वही कल के वक़्त को
उधार लेते है
*
ज़िन्दगि में जैसे
मुसीबतें होती है,
वैसे ही मुसीबतों में
ज़िन्दगि होती है
**
हर मुश्किल आसान हो जाती
है,
कब मन की चालाकियां
नादान हो जाती है
**
जो खुद के हमसफ़र हो
जाते है,
वो कहा किसी सफर से
परहेज़ करते है
happy life shayari in hindi 2 line | instagram 2 line shayari on life
नसीब का दिया दिखता
नही है,
और ना दिया हुआ बड़ी
गौर से नज़र आता है
*
जो खुदपर अपनी मर्ज़ी
चलाते है,
उनकी खुशिया उनकी ही
बनी रहती है
**
सँघर्ष में इतनी ताकत
होती है,
कि 2 कदम चलने वालों
को लाख कदम दौड़ा देता
है
**
जो चट्टानी में पलते
नही है,
वो लोहा बन निकलते ही
नही है
*
कमज़ोर भी करती है
ज़िन्दगी ,ताकत भी देती है
कभी अदालत किया करती
है
तो कभी वकालत करती है
**
जो आज में रहता है,
उसके पास जीने का वक़्त
कभी
कम ना पड़ा करता है
shayri in hindi- | 2 line shayari happy life
रास्ते तो कबके तय हो
चुके होते है,
चलना हमारा ही तय होने
में वक़्त लगाता है
**
फूल भी होती है
ज़िन्दगि काटा भी होती है,
कभी मुस्कुराया करती
है
तो कभी भर भर रोती है
**
मान लेने से हार हो
जाती है,
और बस ठान लेने से जीत हो जाती है
**
जीवन जब तक झगड़ता नही
है,
हमारी हिम्मतों को
बाहर
निकालता ही नही है
**
खुशिया हर पल में होती
है,
ना कि आजसे कल में
होती है
*
आंखे चाहे छोटी ही
होती है,
मगर ख्वाब फिर भी बड़े
देख सकती है,
life zindagi 2 line shayari | life heart touching shayari 2 line
जहा जीने में हर्ज है,
वहां हकदार होते हुए
भी
जीवन कर्ज़ है
**
भटक्के जो रास्ते
मिलते है,
वो फिर कभी गुम ना
करते है
**
ये जो हमारे मन की
चालाकिया होती है,
इससे ही हमारी ज़िन्दगि
नादान ना रहती है
झांक जो खुद के अंदर
लेता है,
उसे कहा ज़माना नज़र आया करता है
**
ज़िन्दगि जब आधी बीत
जाती है,
तब इंसांन उसे पूरा
जीना शुरू करता है
**
ये जो मन की भीड़ भाड़
होती है,
यही हमे ज़िन्दगि में
तन्हा किया करती है
**
जो पकड़ मेहनत को लेते
है,
वो हार जीत दोनों की
छुड़ा दिया करते है
**
जो कल को भूल जाएगा,
उसे ही अपना आज
याद आ जाएगा
**
ज़िन्दगि हाथ से निकले
जा रही है,
और इंसांन है कि कदम
बढ़ा ना रहा है
**
जहा कोशिशें लगातार
हुआ करती है,
वहा कामयाबी भी लगातार
मिला करती है
**
सीने में जिनके जुनून
रहता है,
उनके जीने में सुकून
रहता है
**
खरोच जब तक हमे लगती
नही है,
हमारी हिम्मते भी बाहर
निकलती नही है
**
हम सांस तो खुशी से ले
लेते है,
मगर भारी हमे जीना पड़ा
करता है
**
ज़रूरत 2 मुट्ठी की होती है,
इंसांन समेट भर भर रहा
है
*8
मन की खामोशी लगती है,
तब जाके ज़िन्दगि का
शोर सुनाई ना दिया करता है
zindagi shayari 2 line life status | heart touching 2 line shayari on life in hindi
रगों में जिनके जुनून दौड़ता है,
वो कभी मुश्किलों से
रंगा ना करते है
**
क़्त ज़रा सा बदल क्या
जाता है,
इंसान का जीने का
ज़ज़्बा ना पहले जैसा रह जाता है
**
जो अपनी धुन में मस्त
रहता है,
उसे क्या फ़र्क कि
ज़माना क्या कहता है
**
ज़माने के बीच मे रहिये,
मगर मन बीच मे से
निकाल के रहिये
**
वक़्त तो धूल उड़ाता ही
रहेगा,
तू अपने मुस्कुराने से
कब तक मार खाता रहेगा
*
जो अपने अंदाज में
जीते है,
वो ज़माने को नज़रअंदाज़
कर जीते है
*
जीवन कभी पुराना नही
होता है,
इनसान के जीने का
ज़ज़्बा ही नया ना रहता है
**
ठोकर को जितना ठोकर
लगेगी,
वो रास्ते की ठोकर ना
बनेगी
**
गम जरा से आवाज़ क्या
देते है,
आपकी ख़ुशियो को बहरा
कर देते है
**
ज़ख़्मो से ज़िन्दग़ी की
शान होती है,
हमारे आपके हौसलो
की इसी से पहचान होती है
***
ये जो हमारे मोह का
अंधेरा होता है,
इसे ही हमारे खुशियो
का सवेरा ना हो पाता है
**
आपके अंदर जीने का
इतना ज़ज़्बा हो जाये,
कि मुश्किलो में भी
खुशियो पे कब्जा हो जाये
**
जो वक़्त के इम्तिहान
तैयारी करके देते है,
उन्हें इम्तिहान
इम्तिहान ना लगा करते है
**
मुसीबते गिनिचुनी ही
होती है,
इंसान ख्याल कर करके
उन्हें बढ़ा देता है
**
ज़माने चाहे लाख ताना
देना जानता हो,
आप फिर भी अपने दिल का
तराना गाना जानते हो
**
चाहे खुशिया याद करे
चाहे गम याद करे,
आप हौसलो से जीवन जीना
कभी ना भूले
**
जो मिला है उसमें
मुस्कराओ,
जो नही मिला उससे ना
दिल लगाओ
**
सूरज का काम जैसे उगना
होता है,
काटो का काम जैसे
चुभना होता है
वैसे ही हमारा और आपका
काम
बिना रुके चलना होता
है
zindagi shayari life quotes in hindi 2 line | touching lines 2 line shayari on life in hindi
वक़्त की ज़रा सी ठोकर क्या लगती है,
इंसान की खुशिया टूट
जाती है
किस किसको खुश रखोगे,
कब तक अपनी खुशी को
पीछे रखोगे
आप मेहनत की कलम चलाते
जाएंगे,
मुकाम की दास्तान बनती
जाएगी
ना उसे दर्द होता है,
ना तक़लीफ़ होती है
जिसकी किस्मत में
हिम्मते होती है
खोने के लिए जब कुछ
रखोगे ही नही,
तो खोने का डर ही कही
खो जाएगा
ज़िंदग़ी तो पैर पसारना
चाहती है,
ये हमारा मन ही है जो
औरो से बंध जाता है
कोई छूट जाए तो कोई गम
ना हो,
कोई मिल जाये तो खुशी
से आंखे नम ना हो
जिनहे खुद पे यकीन
होता है
उनका आसमां ज़मीन पे
होता है
life deep meaning gulzar shayari in hindi 2 lines | gulzar shayari in hindi 2 lines on life | zindagi shayari life quotes in hindi 2 line
![]() |
4 दिन की ज़िंदगी फिर अंधेरी रात है,
कभी होती खुशियो से तो
कभी होती गमो से मुलाकात है
**
हमे अश्क़ बहाने से
फुर्सत ना होती है,
तभी हमारी नज़र में ना
खुशिया रहती है
*
जो वक़्त को कोसा कड़ते
है,
वो जीने के लिए बेहद
सोचा करते है
**
जो खुद को मेहनत से
जोड़ लेते है,
वो आसमान के सितारे भी
तोड़ लेते है
**
हमारा दिल जब भगवान
में लग जाएगा,
देखना ज़माने के दर्द
से तड़पना बन्द हो जाएगा
**
जो ख्वाब संजोए रखते
है,
वो हार जीत सब बिखरा
देते है
**
नींदे उड़ाना जिदंगी का
काम है,
चैन से सोना आप सींख
लीजिए
**
बुरा वक़्त कुछ वक्त के
लिए होता है,
ना कि हर वक़्त के लिए
होता है
**
आप ऐहसास करना बन्द कर
देंगे,
सूख हो या दुख मिलना
बंद हो जाएगा
**
जब सांसे लगातार चल
रही है,
फिर आपको आगे बढ़ने में
इतनी देर क्यु लग रही है
*
वक़्त जब तक सितम नही
ढाएगा,
आपमें हिम्मत कैसे
लाएगा
**
बुरा वक्त कुछ दिन का
मेहमान होता है,
इंसान अश्को से उसकी
खातिरदारी कर
उसे अपनी ज़िंदगी का
सदस्य बना लेता है
**
हम
जितना गुज़रे कल में मन लगाते है,
उतना आज को मन से ना
गुज़ार पाते है
**
खुशिया बेशकीमती होती
है,
आप जितना उसकी रखवाली
करेंगे
ज़माने के हाथों उसके
चोरी होने का डर नही रहेगा
**
हर वक़्त गुज़र जाता है,
इनसान को ही सब्र ना
आता है
**
आप परेशान होना छोड़
देंगे,
ज़िंदग़ी परेशानिया देना
छोड़ देगी
**
मन के अंदर मुफ्त में
खुशी मिलती है,
और इंसान है कि मन के
बाहर
पैसे खर्च करके खरीदता
है
**
जो दिल सुंदर होता है,
वो मुश्किलो में भी
भद्दा ना होता है
**
जितना आप अतीत में
रहेंगे,
उतना आप जीवन व्यतीत
ना कर पाएंगे
**
जो फिक्र को धुंए में
उड़ाता है,
वो अपनी जिदंगी को
फक्र से जीता जाता है
*
नादानियों से जिनके
नाते रहते है,
वो हमेशा हंसते
मुस्कुराते रहते है
**
मेहनत जब लाजवाब हो
जाएंगी,
हार पे करारा जवाब हो
जाएंगी
**
जो अपनी खुशियो की
कीमत जानते है,
वो 2 कौड़ी के अश्क़ नही बहाया करते है
**
जो खुद के ओरिजिनल नही
हो पाते है,
वही औरो के डुप्लीकेट
हो जाते है
**
आपके हौसलो में इतनी
जान आ जाये,
कि वक़्त की कुश्ती से
ना पछाड़ पाए
*
कमी हमारे अंदर जीने
के जुनून की होती है,
और हम कमी जिंदगी में
निकालते फिरते है
**
जिनका मन मैला ना होता
है,
उनपे सुख दुख किसी का
धब्बा ना लगता है
**
गर्दिशे भी बोल उठती
है,
जब वो आपके इरादो की
आवाज़ सुन लेती है
2 line life shayari in hindi | 2 लाइन लाइफ शायरी
जो गमो में मुस्कुराता
है,
उसे ज़िंदग़ी का खेल
बखूबी खेलना आता है
छाती में धड़कने सबके
होती है,
महर बेधड़क जो धड़के वो
छाती कहा सबकी होती है
2 कौड़ी के गम आते है,
आप अपनी कीमती खुशियो
का
कयू सौदा लगाते है
वक़्त जब हमारी पीठ पे
वार नहीं करेगा
फिर हमारी पीठ को पकका
कैसे करेगा
मुसिबते ज़रा सी बरस
क्या जाती है,
इनसान मुस्कुराहटों के
लिए तरस जाता है
हम ही आंखे खोलके नही
देखते है,
तभी सामने खड़ी ज़िंदग़ी
कही दिखाई ना देती है
दर्द पे जब हँसी की
गर्द उड़ती है,
तब वो खुद ब खुद ढक
जाया करते है
तेरे हौसलो का सूरज हर
दिन निकलता रहेगा,
तेरी ज़िन्दगि से
अंधेरा छटता रहेगा
हम जितना गमो को गौर
से देखते है,
उतना खुशियो की पहचान
ना कर पाते है
ज़िन्दगी आपकी है उसे
नज़र में लाइए
ज़माना गैर है उसे
नज़रअंदाज़ करते जाइये
मुश्किल वक़्त चाहें
दुगुना शोर करे,
आपकी हँसी की आवाज़
तिगुनी आया करे
क़तरा क़तरा करके पसीना
बहता है,
तभी थोड़ा थोड़ा करके
हार बहती है
खून पसीने की लागत
लगती है,
तब जाके मुनाफे में
मुकाम मिला करता है
जो मेहनत को ही किस्मत
बना लेते है,
वो कभी अपनी किस्मत से
धोखा ना खाते है
आप मेहनत की चढ़ाई चढ़ते
जाएंगे,
बुलंदियों को अपने
करीब करते जाएंगे
ज़िन्दग़ी ज़रा सी बदल
क्या जाती है,
इंसान की जीने की चाह
भी पहले जैसे ना रहती है
अपने हौसलो का पानी
छिड़कते नही जाओगे,
फिर बेहोश होती ज़िन्दगी
को होश में कैसे लाओगे