नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Best Hindi Shayari का बहुत ही जानदार कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको अपनी ज़िंदगी से संबंधित कुछ नयी और सच्ची बाते जानने को मिलेंगी और आप एक अलग ही प्रेरणा से भर जाएंगे। मुश्किलों का दौर तो हर इंसान की ज़िंदगी में आता है , बस हमे ही ऐसा लगता है कि गम बस हमारी ही ज़िंदगी का हिस्सा है , इसलिए बस मुसुकुरके हम सभी को आगे बढ़ते जाना है और अपने कदमो पे यकीन करते जाना है। बस यही बाते समझाने का काम Best Hindi Shayari का पोस्ट करती है, अगर आपको Best Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Best Hindi Shayari
वो जिंदगी ही क्या, जिसमे जीने की ललक ना हो
वो मुश्किलें ही क्या , जहा जोर हिम्मतो का ना हो
आंधिया भी आती है , तूफ़ान भी आते है
जो रखते है हिम्मते अपने अंदर ,
जिंदगी वो अपनी आसान
कर जाते है
अगर मगर में क्या रखा है ,
जब रास्ता सामने है –
फिर मुड़ने में क्या रखा है
चार दिन की जिंदगी से ,
शिकवा हजार कर बैठे हो
जिंदगी इतनी भी खराब नहीं ,
जितना उससे तकरार कर बैठे हो
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Hindi shayari on Life
ये
जो मन की गांठे होती है ,
जब तक खुलती नहीं है –
पंख भी कहा फिर जिंदगी को लग पाते है
काम जिंदगी का अगर उदास करना है ,
तो ज़िम्मेदारी आपकी खुद को उमीदो से भरना है
जो चोट खाकर भी ,
चला करते है
उनकी ढलती शाम में भी ,
उमीदो के सूरज निकला करते है
क़ुबूल जब तक किस्मत के फैसले ना होंगे ,
ज़ाहिर है –फासले खुशियों से रहेंगे
जो जीना छोड़ देते है ,
उनकी जिंदगी ही ज्यादा –
मोड़ मुश्किलों के लिया करती है
जो खुद का मुकाबला औरो से किया करते है,
जीवन उनका ही –
हीरे से कोयला हो जाता है
Shayari in Hindi
उड़ने
के लिए सारा आसमान मिला है ,
सब कुछ तेरा है –
फिर भी ना जाने किस बात का गिला है
ये जो मुश्किल वक़्त के संदेशे होते है ,
एक के बाद एक –
हर जिंदगी के पते पे आते है
जहा होठो को हसने की बीमारी है ,
किसने कहा कि –
वहा कष्टों में कदमो की लाचारी है
ये जो मन की शांति होती है ,
तकलीफों का शोर –
जिंदगी में ना आने दिया करती है
Best Hindi motivational Shayari
ना कुछ आरजू हो , ना कुछ जिंदगी से मांगना है
बस सांसो में रब का नाम हो , कहकर खुदा का हाथ थामना
है
इतनी कोशिश हो जाये ,
कि हार एक वक़्त के बाद –
जीत हो जाये
जो कष्टों के पहाड़ चढना सीख जाते है ,
बुलन्दियो के वो उतने ही करीब होते जाते है
मन में अगर दुनिया है ,
ज़ाहिर है दुखो से जीवन भर जाएगा
मगर मन में अगर दुनिया बनाने वाला है ,
फिर चाहकर भी जीवन का कुछ ना बिगड़ पाएगा
Best Motivational Hindi Shayari
वो
रास्ते थकान ले ही आते है ,
जहा चलने से ज्यादा –
रुकना हुआ करता है
मेहनत को इतनी शिद्दत से करते जाना है ,
ठोकरे चाहे कितनी ही तंग करे –
रास्ता चलकर के बनाते जाना है
पेड़ जैसे छाव देते है ,
वैसे ही फलदार हमे हो जाना है
महक जैसे फूलो से आती है ,
उस तरह का खुशबूदार हमे हो जाना है
जहा इरादे छुप जाते है ,
लाज़मी है वहा कामयाबी का ओझल होना
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
हिंदी शायरी दो लाइन
रोज़
रोज़ चलने की आदत बनाये रखोगे ,
ज़ाहिर है –
मुकाम से अपनी दोस्ती बनाये रखोगे
दर्द उन्हें ही बेहिसाब लगा करता है ,
जहा रहते हौसले गिने चुने है
मुसीबतों का काँटा उन्हें कहा चुभा है ,
जो हमेशा फूलो सा खिलते रहे है
इच्छाओ को तोल ,
भारी खुशियों को कर देते हो
चाल चलने खुद ही ना आती है ,
तभी गुमराह मंजरो को कर देते हो
रहमत कुदरत की उनपर ही हुआ करती है ,
ख्वाहिशो से ज्यादा जिन्हें –
खुशियों की खबर रहा करती है
Best Hindi shayari Motivational
ना
रास्ते अडंगी लगाते है ,
ना आसमान पर कांटते है
थकान बस उनके ही हौसलों में आती है ,
चलते चलते जो रास्ता नापते है
बेफिक्र चलने के इरादे रखने है ,
होठो पे हंसी रख –
मुश्किलों के जायके चखने है
जो होता है अच्छे के लिए होता है ,
अँधेरा अगर होता है –
तो जनाब सवेरे के लिए होता है
सुकून जीवन में ना होता है ,
बल्कि मन में होता है
और जब बेचैनिया मन में होती हैं,
तभी तकलीफे जिंदगी में होती है
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Hindi Shayari Lines
इम्तिहान
आज नहीं तो कल ,
खत्म हो ही जाएँगे
ज़खमो का काम तो आना ही है ,
देखना एक दिन मरहम हो ही जाएँगे
खुद को खो देना है ,
ताकि सफलता मिल जाये
काँटों के बीच में रहना है ,
ताकि तू फूल सा खिल जाये
मजबूरिया साहब हर किसी के साथ है ,
कोई उन्हें ताकत बना लेता है –
तो कोई उन्हें ना जीने की आदत बना लेता है
खुद को बहने दे ,
जीवन के दरिये में
बदलाव बस करने की जरूरत है ,
बस अपने ही नजरिये में
Best Hindi shayari 2 Line
इतने समझदार हो जाइये ,
कि जीवन को जीना आ जाये
इतने नासमझ बने रहना है ,
मुश्किल ना औरो का जीवन हो पाए
अंदर ही हमारे सब छुपा हुआ है ,
ढूंढो तो हाथ मुश्किलें लग जाएंगी
और चाहो तो खुशिया मुट्ठी में आ जाएंगी
वक़्त खुद ही रास्ता निकाल दिया करता है ,
वो अलग बात है कि –
हमसे बस इंतजार ना होता है
तन्हाई भी क्या चीज़ होती है ,
जीने की चाह इन्सान की –
और मजबूत कर जाती है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Best Shayari
वो
वक़्त ही क्या –
जो खुशनुमा ना निकला हो ,
वो माहिर मुसाफिर ही क्या ,
मोड़ो में भी जिसका रास्ता ना निकला हो
जैसी आदत डालो, कदमो को पड़ जाती है
बिना मेहनत किये , कहा लकीर माथे पे
कामयाबी की नजर आती है
थोडा सा मुश्किल बस रब का नाम लेना है ,
बाकी साहब इस दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं
जो हर दिन हसंता जा रहा है ,
वो मजबूरियों में भी मजबूत बनता जा रहा है
Best Hindi Shayari
उम्मीद
जिंदगी का वो खजाना होता है ,
जो उदासियो से –
जीवन को खाली
कर दिया करता है
राहे जिंदगी की आसान ना होती है ,
मगर हुनर जो खुदका जान जाते है –
उन्हें बड़ी आराम से मंजिलो की पहचान होती है
गम भी लाती है किस्मत ,
बहारे भी लाया करती है
सामना जब तक तुफानो से ना कराती है ,
कहा जोर हिम्मतो का आजमाया करती है
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
Best Hindi shayari on Life
सफर सफलता
का करने से आता है ,
मंजिले कभी ओझल ना होती है –
नज़रंदाज़ तू ही मेहनत को कर जाता है
इतनी गौर से ना देखो तकलीफों को ,
अगर एक बार आँखों में बस गयी –
तो देखना खुशिया कभी ठहर ना पाएंगी
जो ज़माने की जंजीरों से बंधा रहता है ,
उसके ही माथे पर –
जिंदगी शिकन लेके आती है
बेहिसाब दिया है कुदरत ने ,
फिर भी हमे कुछ ना दिखाई देता है
संगीत जिंदगी का कितना मीठा है ,
अपनी उलझनों के सामने हमे कुछ ना सुनाई देता है
Shayari in Hindi
चिंता
में रहने वाला ,
हमेशा मायूस ही रहता है
और चिंतन में रहने वाला ,
कभी जीवन से अपने नाखुश ना होता है
आँखे जितनी कल से मिला करती है ,
उतना नज़रंदाज़ आज को किया करती है
जहा कमी जीने के ज़ज्बो की होती है ,
हस्ती वही जीवन अपना मुश्किल किया करती है
जीवन की असली रौनक मुस्कुराने में है ,
ना की चंद मुश्किल वक़्त से हार जाने में है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Hindi motivational Shayari
हिसाब जिंदगी के दिए का लगाते हो ,
जितना कमी किस्मत में देखते हो –
उतना बेहिसाब खुद क्यू ना जी पाते हो
कल क्या हो जाये कौन जानता है ,
जीवन बस उसका है –
जो जीना आज में जानता है
मन में डर किस बात का रहता है ,
जब मन के अंदर परमात्मा –
तेरे साथ रहता है
जिन्दगी का काम अगर खफा होना है ,
तो आपकी ज़िम्मेदारी –
उससे वफ़ा करने की है
Best Motivational Hindi Shayari
आँखे
कल से मिला , नज़रंदाज़ आज को कर बैठे हो
ख्वाहिशो को खामखा बढा , नाराज़ जीवन को कर बैठे हो
कब क्या हो जाएगा ,कौन जान पाया है
जीवन बस उसी का है , जो जमीन से बंधकर भी
उड़ान सीख पाया है
टूटे जो जीने के हौसले , खुशिया पीछे छूट जाएंगी
जहा कमी मेहनत में हुआ करेगी , ज़ाहिर है वहा किस्मत
रूठ जाएगी
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
हिंदी शायरी दो लाइन
सफर करते करते ही , करना आता है
बनता जो खुद के हौसलों से है ,
उसका कहा वक़्त कुछ बिगाड़ पाता है
सांसो से जुदा होने में वक़्त ना लगता है ,
फिर भी जिंदगी से जुड़ने में –
हम और आप वक़्त ले लिया करते है
चार दिन की जिंदगी है जो जी नहीं जा रही ,
कल अभी हाथ आया नही है –
और देखो ना दोस्ती आज से की नहीं जा रही
माना की खुशिया अच्छी होती है,
मगर गम से जीने की हिम्मते मिलती है
जब तक देखो ना कांटे ना हो करीब ,
कहा कली खुशियों की खिला करती है
Best Hindi shayari Motivational
हार
वो सबक है –
जो जीवन को जीत से –
भर देने का काम किया करता है
जो खुद को अपना आइना बना लेते है ,
वो ना खुद का अक्स ज़माने में देखा करते है
कर यकीन अपनी हिम्मत पर ,
मत कर सवाल -रब की रहमत पर
कभी कड़ी धूप ,
तो कभी ठंडी छाव लाया करती है
कभी मरहम लगाती है तो कभी –
कभी घाव लाया करती है
मन की चौखट पे जब ,
भक्ति का पहरेदार बैठता है
नाते गमो से अपने आप छूट ,
खुशियों का तू रिश्तेदार बन बैठता है
Best Hindi Shayari Lines
ये
जो उमीदो का गहना होता है ,
उदासियो में भी –
खूबसूरत जिंदगी को बना दिया करता है
जंजीरे इतनी हार की ना होती है,
जितना तू बंध मेहनत से ना पाता है
राहे बनानी उसके लिए आसान होती है ,
जो मोड़ो के आगे बढ़ता जाता है
थक गयी है जिंदगी अगर ,
तो उसे ज़ज्बो की रफ्तार दिया करो
कल का इतना क्यू सोचना है ,
आज में जीने के लिए ना इंतजार किया करो
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Best Hindi shayari 2 Line
ये
जो मुसीबतों की आंधिया होती है ,
उजाड़कर हमे बसाया करती है
हिम्मते रखनी पडती है साहब ,
वरना जिंदगी यूही खेल खिलाया करती है
जो दिल धडकना जानता है ,
मगर जीना नहीं जानता –
मानो ऐसे कि जीवन तो है ,
मगर वो खुश रहना नही जानता
गुमनाम हो रही जिंदगी में से ,
राहे खुशियों की चुन लेनी है
शोर हार का चाहे कितना ही तडपाये ,
आवाज़ फिर भी कामयाबी की सुन लेनी है
Best Shayari
जो
बस सांसो की ही खबर रखा करते है ,
उनके पास जिंदगी तो होती है –
मगर उस जिंदगी जीने की चाह ना होती है
कोशिशे वहा कमजोर पड़ जाया करती है ,
जहा जोर जीत के बदले –
हार का चला करता है
अकेले रहने से कोई अकेला ना होता है ,
अकेला इन्सान तब होता है –
जब महफ़िल में भी उसे तन्हाई महसूस हो
Best Hindi Shayari
मुस्कुराकर जो ,
बुरे वक़्त को बदल दिया करते है
वो पिघलाने वाली धूप में भी –
लोहे बन निकल लिया करते है
बहुत मजबूत होते है वो लोग ,
जो मजबूर होने के बाद भी –
खुशिया मंजूर किया करते है
सांसो का काम तो ,
बस जिंदगी को चलाए रखना है
उसे दौड़ाने का काम तो –
हमारे आपके ज़ज्बे करेंगे
Best Hindi shayari on Life
कल
कल करके , वजूद जिंदगी का मिटे जा रहा है
कलम हाथ में जिसके आज की है , वही खुशिया लिखे जा रहा
है
सब कुछ हाथ से छूट जाना है एक दिन ,
फिर पकड़ना किस चीज़ को है
हर दिन चलने का नाम ही जिंदगी है ,
फिर रुकना किस चीज़ के लिए है
जो पतझड़ में भी मुस्कुराते है ,
उनके जीवन में बसंत जल्द ही आते है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
Shayari in Hindi
फ़िक्र से समझौता कर ,
उड़ना बेफिक्री के आसमान में है
तू परिणामो से दिल लगाता है ,
तभी जीवन मुश्किल ,इम्तिहान में है
जो कुछ चाहना छोड़ देते है ,
उन्हें साहब मिलना शुरू हो जाता है
कदम जो मुसीबतों पे भी चल लेते है ,
उनका अच्छा समां जल्द ही शुरू हो जाता है
कल को छोड़ , आज में जीया करो
नाता गमो से तोड़ , खुशियों का शुक्रिया किया करो
Best Hindi motivational Shayari
हिसाब सांसो का रखकर तू
,
जीवन पर सवाल करता है
वक़्त चाहे कितना ही दे ,
क्यू कुछ ना मिले का तू मलाल करता है
दर्दो को सहना वही जानते है ,
हिम्मते जिनके अंदर समाई हुई है
खुशिया बस वही मिला करती है ,
हौसलों की जहा कमाई हुई है
जहा उमीदो के रंग बरकरार रहा करते है ,
वहा रंग जिंदगी के ना कभी धुंधले पड़ा करते है
Best Motivational Hindi Shayari
आना जाना तो लगा ही रहेगा ,
अब चाहे वो मुश्किलों के झोंको का हो
या खुशियों की हवा का हो
मन के विचार थमने की देर है ,
फिर जीवन में उजाला है –
ना फिर अँधेर है
मुस्कुराके जो वक़्त बदल दिया करते है ,
उनके जीवन को पतझड़ से बसंत हो ही जाना है
हिंदी शायरी दो लाइन
कदम कदम कर फासला तय
करना है ,
नाकामी भरे जीवन को –
कामयाबी के उजालो से भर देना है
मेहनत से जो वफादार हुआ करते है ,
उन्हें हार या जीत कोई धोखा नहीं दे सकता
आज शाम है , कल सहर रंग लाएगी
नजरे जो काबिल होती है , वहा ना खुशिया ओझल रह पाएंगी
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Best Hindi shayari Motivational
टूट जाते है वो पत्तें,
जो शाखाओ से जुड़े ना रहते है
ज़ाहिर है मजबूती जिनके अंदर ना होती है ,
वही हवाओ से बिखरे रहते है
वक़्त की चाल से नाराज़ क्यू होते हो ,
जो नजरे जिंदगी देखने के लिए है –
उनमें क्यू आंसू भरा करते हो
गुजरता तो साहब बस वक़्त है ,
ये जो जिंदगी है –
ये बस जीने के लिए होती है
मन को इतना खुला भी मत करो ,
कि जमाने के विचार अंदर आने लग जाये
और इतना भी बंद मत करो ,
कि आपकी ही जिंदगी साँस ना ले पाए
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
Best Hindi Shayari Lines
चलती हवाए ये बता देती
है ,
वक़्त के साथ कैसे बहना है –
ये सिखा देती है
रब का नाम जो मजबूरी से लिया करते है ,
उन्हें कभी खुशिया नसीब ना हुआ करती है
चार दिन की जिंदगी से, शिकवे बनाये बैठे हो
मेहनत करना आता नहीं ,
तभी किस्मत को अपनी कमजोर बनाये बैठे हो
Best Hindi shayari 2 Line
जूनून पर कब्जा कर ,
सुकून हाथ आएगा
हर हाल में जीने का इरादा कर , वक़्त साथ निभाएगा
ये जो मुश्किलों की घडिया होती है ,
आज़माइश हिम्मतो की करती है
बेबस जहा इरादे हो जाते है ,
बस वही तंग मुश्किलें किया करती है
कभी होठ शिकायते ,
कभी धन्यवाद किया करते है
उन आँखों में नमी ना दिखाई देती है ,
जो कमी में भी खुश रहा करती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Shayari
खामोशियो की चुभन वहा
हुआ करती है ,
जहा सख्ती लफ्जों में ना होती है
जैसे तकलीफे वही मुश्किल बढ़ाया करती है ,
जहा ताकत हिम्मतो में ना होती है
गमो में मुस्कुराने की आदत डाल लेनी है ,
कुदरत ने चाहे कितने ही दर्द दिए हो –
शहनशाह हिम्मतो का बन –
जिंदगी सम्भाल लेनी है
ये जो जूनून का रंग होता है ,
धुमिल हालातो को कर देता है
जो खुद के सहारे हो जाते है ,
उन्हें ना लाचार अकेलापन करता है
और जो जमाने के सहारे रहा करते है ,
वो ना अपने जीवन का शहनशाह बना करता है
Best Hindi Shayari
जिंदा रहने के लिए ,
सांसो की दरकार हो सकती है
मगर जीने के लिए जिंदगी को ,
जरूरत जूनून की ही होती है
खुशियों के तराजू में ,
क्यू इच्छाओ को तोल रहे हो
सब कुछ है पास में ,
फिर भी भाषा ख्वाहिशो की बोल रहे हो
मुश्किलें भी वही दस्तक देती है ,
जहा जूनून इंतजार में खड़ा रहता है
ज़ाहिर है जो मेहनत के बन जाएँगे ,
Best Hindi shayari on Life
वक़्त भी कमाल की चीज़ है
,
कभी अंधेरो में ले आता है –
तो कभी इंतजाम सवेरो का कर जाता है
जहा कद हिम्मतो का कम हो जाता है ,
वही ढेर मुसीबतों का लग जाता है
कुछ करने से ही कुछ होता है ,
हुकूमत जो अपनी जिंदगी पे ना करता है –
वही गुलाम हालातो का होता है
Shayari in Hindi
दरिया ये जो गमो का है
,
यही जरिया हिम्मतो का है
बहुत हसीन होता है सफर जिंदगी का ,
बस खुद पर यकीन कर –
राहगीर बनना आना चाहिए
जो मन को ही समन्दर सा बना लेते है ,
वो गमो के दरिये में –डूबकर भी तैर जाते है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Hindi motivational Shayari
इस पार की हिम्मते ,
उस पार ले जाएंगी
ये रब की बरसती रहमते ,
छाता खुशियों का बन जाएंगी
बहारे भी अक्सर वही नजर आती है ,
जहा पतझड़ का आना जाना लगा रहता हो
मुश्किले हमे इतनी मुश्किलें ना देती है ,
जितना हम उसमे ना जीकर –
अपनी मुश्किलें बढा लेते है
Best Motivational Hindi Shayari
बाधाए आना –
कोई बड़ी बात नहीं है
पार उन बाधाओं को करना ,
साहब कोई छोटी बात नहीं है
जो पानी से हो जाते है ,
वो हर स्थिति में घुल जाते है
एक सिरे पे ख्वाहिश , एक सिरे पे खुशिया रखते हो
तभी जिंदगी के तराजू को , संतुलित ना कर पाते हो
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
हिंदी शायरी दो लाइन
फ़िक्र करना छोड़ , नाता बेफिक्री
से जोड़ लेना है
दामन जूनून का ओढ़ , रिश्ता मुसीबतों से तोड़ लेना है
कामयाबी भी वही रंग लाया करती है ,
जहा मेहनत और हार की धूप –
बार बार पड़ा करती है
जो होता है अच्छा होता है ,
फर्क बस देखने वाले के नजरिये का होता है
Best Hindi shayari Motivational
दूसरो से उमीदे , वो
जहर होती है
जो हमारी खुद की खुशिया निगलने में-
माहिर होती है
माथे पे शिकन उनके आया करती है ,
जो किस्मत से अपनी परेशान है
कुदरत ना वहा चलाकिया दिखाया करती है ,
मन से जो शक्स हो रहे नादान है
Best Hindi Shayari Lines
ना दिन देखो , ना रात देखो
जीनी है अगर जिंदगी , तो ना कोई हालात देखो
ख्वाब मुकम्मल हो ना हो ,
मगर अधूरी ना खुशिया रहनी चाहिए
हवाए बुरे वक़्त की चाहे कितना ही सताए ,
रहनी हमेशा अच्छे वक़्त में जिंदगी चाहिए
मन जो इस पल में है ,
वहा ना जिंदगी आजकल में है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
Best Hindi shayari 2 Line
जो पास में है , उसमे
खुश रहना है
मगर जो चाहिए , कोशिश उसके लिए भी करते रहना है
जिनपर हालातो का कोई असर ना होता है ,
मौसम वक़्त के चाहे कितने ही बदले –
खुशियों से वो शख्स कभी बेखबर ना होता है
घड़ी जब बिना रुके चल रही है ,
फिर आप क्यू चलने के लिए –
घड़ी देखे जा रहे हो
Best Shayari
उपरवाले का हाथ थाम जो
चला करता है ,
तूफ़ान हो या महज़ हवाए –
वजन ना फिर किसी वक़्त का पड़ा करता है
सब विचारो का ही खेल होता है ,
मन जितना गहरा होता है –
उतना जिंदगी को गहराई से जी सकता है
जहा दौड़ने वाले पैर हुआ करते है ,
वहा ना रास्तो में –
अटकले नजर आया करती है
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Hindi Shayari
कदम जो
आगे बढना जानते है ,
अडंगीया उनका अपने आप –
रास्ता छोड़ देती है
हमे खुदको अपना आइना बना लेना है ,
ताकि अक्स जमाने की बजाए –
खुद में खुदका नजर आ सके
जो पानी जैसे हो जाते है ,
वो बड़े आराम से हर स्थिति में घुल जाते है
Best Hindi shayari on Life
किश्तों
में जीवन उनका निकला करता है ,
जो खुद को जिंदगी का मालिक होने की बजाय –
कर्जदार समझा करता है
तू अपने हिसाब से चल , कुछ ना बिगड़ पाएगा
ये उदासियो का अँधेरा , उम्मीद की किरण पड़ते ही छट
जाएगा
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Shayari in Hindi
तू हजार बार बिगड़ जा जिंदगी ,
हम लाख बार सम्भलने का ज़ज्बा लिए बैठे है
कितना ही खरोचे मार ले तू हमपर ,
हर बार हम तरशने का दिल लिए बैठे है
दर्द उतना ही दाग ना लगाता है ,
मन जिसका जितना बेदाग़ हो जाता है
खिलोना वक़्त को , खुदको खिलाड़ी बनाना है
चाहे दल्दले कितना ही तंग करे , कमल जैसा बनके दिखाना
है
Best Motivational Hindi Shayari
गमो की खटखटाहट तो
चलती रहती है ,
ना जाने हिम्मते
तुम्हारी क्यू गुमसुम हो जाती है
ये जो किस्मत के
सिलसिले होते है ,
कभी मुरझाये तो कभी
खिले होते है
हम औरो के इतने
सहारे हो जाते है ,
कि जिंदगी को अपनी
अंजाने में बैसखिया थमा देते है
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
हिंदी शायरी दो लाइन
गमो के दरिये में , नाव हिम्मतो
की चलानी पडती है
हंसी होठो पे रखकर
ही , नमी पलको की छुडानी पडती है
माना की एक दिन मर
जाना है ,
फिर क्यू ना जीए
बिना, जीवन बिताना है
शौक से जीते है वो
लोग ,
जो शौक बस जीने का
रखते है
उन्हें ना मुश्किलें
अडंगी मारा करती है,
जो सीढ़ी खुशियों की
चढ़ा करते है
Best Hindi shayari Motivational
वक़्त की नाव तो हिचकोले खाती ही
रहती है ,
मगर ज़ज्बे जिनके
समन्दर है –
वहा हर कश्ती आराम
से गुजर जाती है
जिंदगी बस उन्हें ही मुबारक होती है ,
जो तोहफा हर वक़्त का क़ुबूल करते है
ठोकरे भी वहा गिराया ना करती है ,
जो आगे बढने की आदत से मजबूर हुआ करते है
जिसने जितना अपनी किस्मत से चाहां है ,
उतना ही उसने धोखा जिंदगी के पलो से पाया है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Hindi Shayari Lines
कुसूर
उनका नहीं , जो मुझे अपना ना मानते है
दोष मेरा ही है , कि मैं ही उन्हें अपना मान बैठा
ख्वाहिशे वहा खत्म हो जाती है ,
जहा जरूरते शोर किया करती है
जिंदगी हसने के लिए मिलती है ,
आंखे तुम्हारी ही खामखा नम दिखा करती है
फूलो की महक , उन्हें ही याद आती है
काँटों के बीच में रहने की आदत –
जिन्हें ना हो पाती है
Best Hindi shayari 2 Line
उडकर
दिखाने का हुनर भी , वही ज्यादा होता है
जो व्यवहार से बंधा हो , मगर मनसे खुला होता है
पत्थर भी उनके रास्तो में आते है ,
जो पुल मंजिलो तक पहुचने का –
बनाना जानते है
सांसे तो देखो बेझिझक चले जा रही है ,
कदम हमारे ही लापरवाही किये जा रहे है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Shayari
जिस
मन में उदासिया हुआ करती है ,
बस वही अपने जीवन से –
नाराजगिया हुआ करती है
जो वक़्त के साथ चला करते है ,
पास उनके ना वक़्त की कमी होती है
जहा फितरत हसने वाली होती है ,
पलको पे उनकी ना कोई नमी होती है
रख हौसला वो मंजर भी आएगा ,
प्यासे के पास चलके समन्दर भी आएगा
Best Hindi Shayari
उड़ने
के लिए सारा आसमा हिस्से में आता है ,
तू ही पंख फैलाने में – खुद को मजबूर पाता है
खुशियों के समन्दर में ,
ज़ाहिर है मुसीबतों की लहरे आएंगी
ये जिंदगी उतनी ही हसीन बनेगी ,
जितना हस्ती खिलके मुस्कुराएगी
वो वाकिफ उड़ान से हो
जाते है ,
उनके पंखो को फिर
कोई पिंजरा ना बांध सकता है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Hindi shayari on Life
गमो की खटखटाहट तो चलती रहती है ,
ना जाने हिम्मते
तुम्हारी क्यू गुमसुम हो जाती है
ये जो किस्मत के
सिलसिले होते है ,
कभी मुरझाये तो कभी
खिले होते है
हम औरो के इतने
सहारे हो जाते है ,
कि जिंदगी को अपनी
अंजाने में बैसखिया थमा देते है
Shayari in Hindi
उसकी मर्जी उसकी रज़ा है ,
जो रब ने दी , वो
क़ुबूल हर सज़ा है
जहा टूटने का डर लगा
रहता है ,
उस शक्सियत के नसीब
में –
कहा कामयाबी आती है
मज़ा जीने का बस, वही
लिया करते है
हाथ जिनके लेने से
ज्यादा , दिया करते है
चंद तकलीफों से
जिंदगी कठोर ना होती है ,
मगर चंद हिम्मतो से , आसान जरूर हो जाती है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Motivational Hindi Shayari
रोज़ रोज़ चलने की आदत बनाइए ,
दिन अगर उगा है –
तो रोशन सूरज सा हो जाइये
जहा कुछ छूटने का मलाल ना होता है ,
वहा कुछ ना पकड़ने पर भी सवाल ना होता है
इश्क ज़माने से बस इतना कीजिये ,
कि खुद से प्यार करना मुश्किल ना लगे
सांसे तो साहब हर किसी की चल रही है ,
रोक तो इन्सान के जीने में लग रही है
हिंदी शायरी दो लाइन
थोडा
समझदार , थोडा नासमझ होना होता है
तब जाके कही , जीवन आसानी से जीना होता है
किस्मत की लहरे हिचकोले खाती रहती है ,
मगर जो नाव मेहनत की चलाना जानते है –
वो बड़ी आराम से मंजिल के किनारे पहुच जाते है
ना कम देती है कुदरत , ना ज्यादा दिया करती है
जिंदगी वही नजर आती है ,
हंसती जो हर हाल में शुक्रिया किया करती है
उधार पे खुशिया वही लिया करते है ,
जो खुद से ज्यादा – अपनी जिंदगी का हकदार
औरो को बना दिया करते है
जो हर दिन उगना जानते है ,
उनके कहा कभी अँधेरे हुआ करते है
चमकना जो अपनी चमक से जानते है ,
वो ना किसी की पहचान के आदी हुआ करते है
Best Hindi shayari Motivational
वैसे ही लगातार भक्ति करने से –
मन पर काबू होने लग जाता है
कल में मुड़ने से , ज़ाहिर है इस पल की अडंगी लगेगी
नजर जब तक कल में रहेगी , चाहकर भी ना जिंदगी दिखेगी