नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Best Hindi Shayari का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन, जो की आपको जीवन से जुडी ज़बरदस्त और प्रेरणादायी बातो से रूबरू कराएगा। ज़िंदगी में जब भी कोई ऐसा मोड़ आये ,कि आपको आगे बढ़ने के लिए दिशा ही ना मिल रही हो तो आप हमारी इन बातो से खुद को प्रेरित कर सकते है और हर स्थिति में खुश रह सकते है। जीवन को जितना खुश होकर जीया जाता है ,उतना ही इसे जीने में मज़ा आया करता है और जितना मज़ा आया करता है जीवन उतना बेहतरीन हो जाया करता है।
बस यही बाते Best Hindi Shayari का उम्दा कलेक्शन समझाता है. अगर आपको Best Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Best Hindi Shayari
जिंदगी जो कल के भरोसे जी जाती है ,
उसमे ही आज में जीने के फलसफे ना दिखा करते है
जो तुफानो में पलते जा रहे है ,
वो खुद को कंकड़ से पत्थर –
करते जा रहे है
आसानी से जो मिल जाये ,
उसकी कद्र कहा होती है
जहा कदम ही थमे हुए हो ,
वहा जिंदगी ना बेफिक्र हुआ करती है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Hindi shayari on Life
हर
बार की मेहनत लगती है,
तब जाके मंजिले लगातार मिला करती है
पहाड़ मुश्किलों के इतने भी ऊंचे ना होते है ,
जितना कदम हम छोटे छोटे –
रखा करते है
जीवन बस चार दिन का है ,
क्यू कमी जीने में करनी है
जब रख होठो पे हंसी सकते हो ,
फिर क्यू आँखों में नमी रखनी है
कभी खुशिया कभी गम मिला करते है ,
कभी कांटे रहते है जीवन में –
तो कभी फूल खुशियों के खिला करते है
Shayari in Hindi
वक़्त
से लड़कर जो ,
बड़े बना करते है
रास्ते सफलता के –
सामने उनके खड़े हुआ करते है
जहा समस्या होती है ,
वहा समाधान भी हुआ करता है
जीवन अगर कभी मुश्किल होता है ,
तो आसान भी हुआ करता है
तय अगर मुश्किलों की बरिशे हो गयी है ,
तो छाता हिम्मतो का तू क्यू ना पकड़ता है
आंधिया अगर परेशां कर रही है ,
ये मन की लौ को तू क्यू ना जलाया करता है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Hindi motivational Shayari
कर
हिम्मत , वक़्त तेरा भी आएगा
आज अगर अँधेरा है ,कल सवेरा भी आएगा
वो जो खुद के भरोसे चल लिया करते है ,
कहा हालात उनके कदमो को रोका करते है
पंख कोशिशो के खोलने से ही ,
आसमान कामयाबी का नजर आता है
मुकाम उनके ही जिंदगी में आते है ,
जो सब्र मन में लाता है
बुलंद जब हौसले हो जाते है ,
फासले ना फिर बुलन्दियो से रह जाते है
जिंदगी वही शौक से जीया करते है ,
जो हर हाल में खुश रहना सीख जाते है
Best Motivational Hindi Shayari
यकीन कर मेहनत पर ,
मुकाम मिल जाएगा
कीचड़ भी उसका क्या बिगाड़ेगी ,
जो खिल कमल सा जाएगा
ये जो तुम्हारे मन की खिड़की होती है ,
जितनी खुली होती है –
उतना ज़माने के विचार अंदर आते है
किस्मत चाहे खिलाफ ही क्यू ना हो जाये ,
आपकी मेहनत के रंग ना कभी –
बेरंग हो पाए
ये जो हार के धक्के होते है ,
यही हमे आगे बढने की प्रेरणा दिया करते है
वो जो कम में भी जिंदगी देख लेते है ,
वो हर हाल में अपनी किस्मत का शुक्रिया करते है
हिंदी शायरी दो लाइन
हंसते
रहा करो ,
रूलाना जिंदगी छोड़ देगी
*
इरादों पे कर यकीन , मंजिले धोखा ना देंगी
तू होठो पे हंसी रख , जिंदगी रुलाने का मौक़ा ना देगी
*
कदम से कदम मिलाकर ही,
रास्ते बना करते है
जो आँखों में ख्वाहिशे रखा करते है ,
उनके ही जीत के दरवाजे खुला करते है
**
आधी जिंदगी गुजर जाती है ,
तब जाके इन्सान को बेहतर तरीके से –
जीना आता है
Best Hindi shayari Motivational
ये जो वक़्त की हवाए हुआ करती है ,
हमे हल्के से वजनदार करने का काम –
बखूबी किया करती है
किरदार अपना मुस्कुराने का करना है ,
कोशिशो को मुट्ठी में कर –
हार को हराने का करना है
सांसे तो साहब अपने आप चल रही है ,
रफ्तार हमे आपको अपने रगों में –
जूनून की बढानी है
हम अपने हाथो की लकीरो को इतना देख लेते है ,
कि नज़रंदाज़ हाथो की मेहनत को कर देते है
चार दिन की जिंदगी से ,
शिकवा क्यू करना है
दलदल वाले इतने रास्ते ना होते है ,
गड्ढे मन के तुम्हे ही भरना है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
सफर करके ही हम राहगीर होते है ,
कामयाबी उनके ही नसीब में आती है –
कोशिशे जो करने में माहिर होते है
जो खुशियों के रंग भरना सीख जाते है ,
उनकी किस्मत की तस्वीर –
कभी धुंधली ना हो पाती है
दर्द वहा अपने आप खत्म हो जाते है ,
जहा मरहम औरो की बजाय इन्सान –
अपने आप से लगाया करता है
Best Hindi shayari 2 Line
चमकता वही है , जिस पर वक़्त धूल उडाता है
वो कहा मुस्कुराता है , जो आँखों में आंसू लाता है
समय का साथी जो बन गया है ,
कामयाबी उसकी दोस्त बन गयी है
जूनून को जेब में रख ,
कदमो को आगे बढाना है
बजाय औरो के कदमो के पीछे चलने के ,
रास्ता खुद से बनाते जाना है
होके मायूस , तू क्यू किस्मत की कमी देखता है
जब सब कुछ है पास में , फिर क्यू आँखों की नमी देखता
है
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Shayari
बेहतर
से बेहतरीन बनने की , गुज़ारिश करनी है
जब तक हिम्मते है साथ में , फिर ना रब से कोई सिफारिश
करनी है
जो तुम चाहते हो , वो मिलना ज़ाहिर है
कदम जो रास्ते चुन लेते है , वो मुसाफिर बनने में
माहिर है
सांसो का खजाना हर किसी के पास है ,
कमी हमारे आपके पास हौसलों की हो जाती है
जिंदगी खुश रहने के लिए मिलती है ,
बस रोने से ही तादाद मुश्किलों की हो जाती है
जिंदगी जो हंसकर निकला करती है ,
वो हर दौलत से कही बढ़कर हुआ करती है
तुफानो से लड़ने के , वही काबिल हुआ करते है
कदम जिनके बढने के , ज्यादा सोचा ना करते है
Best Hindi Shayari
जो
जितना उमंगो से जीया करते है ,
उतना रंग जिंदगी के –
बेहतरीन निकलके आया करते है
चार दिन की जिंदगी से गिला क्यू करना है ,
जब हंसी है होठो पर –
फिर शिकवा क्यू करना है
हालात चाहे जैसे भी हो ,
परहेज़ ना हसने से करना है
रास्ता चाहे कितना ही दूर हो ,
थकना ना अपने कदमो को देना है
बादशाह किस्मत के वही कहलाया करते है ,
जो हुकूमत अपनी मेहनत पे कर जाया करते है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Best Hindi shayari on Life
बुलंदी
हौसलों की , मुट्ठी में जीत ला देती है
ये आदत कोशिश करने की ही , वास्ता हार से छुड़ा देती
है
उमीदो को जिंदा रख ,
जिंदगी धड़का करती है
जहा जूनून चलने वाला होता है ,
वही रफ्तार जिंदगी को मिला करती है
मुस्कुराने की आदत डाल लेने से ,
गम जिंदगी में से निकल जाते है
ठोकरे चाहे कितनी ही परेशान करे ,
मगर चलने वाले कदम हमेशा सम्भल जाते है
जो अपनी कमजोरियों से लड़ा करते है ,
फितरत से वो मजबूत हो ही जाया करते है
Shayari in Hindi
जिंदगी
के सफर में, रिश्ता खुद से रखिये
जमाना चाहे कुछ भी बोले –
कान अपने बस अपनी तरफ करिए
ये जो हौसलों की सीढिया होती है ,
बुलन्दियो को अपना बनाने में –
बड़े काम आती है
आज के बाद जो कल आता है ,
वो बस उमीदे लाये –
ना की आज में जीने को मुश्किल कर जाये
कमी जब कदमो की काबिलियत में रहा करती है ,
तभी पास रहती मंजिले भी –
दूर हो जाया करती है
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
Best Hindi motivational Shayari
हौसलों
पर जो ऐतबार किये रहते है ,
वो कहा सफलता के इंतजार में रहते है
काँटों पे चलने की अदा सीखनी पडती है ,
वरना कहा रास्ते इम्तिहानो के पार होते है
जो धूप में भी अपनी चमक बरकरार रखते है ,
वही असल में खरे हीरे होते है
कौन कहता है कि – जिंदगी कम देती है
हकीकत ये है कि – अंदर ही हमारे जीने की कमी होती है
ये जो जिंदगी की मिठास होती है ,
हमारे इच्छाओ के स्वाद से –
खामखा फीकी पड़ जाती है
अलग हुए पत्तो से सीखो ,
कि कैसे जीया जाता है
मुश्किलों के पैगाम के बीच –
कैसा संदेशा खुशियों का सुना जाता है
Best Motivational Hindi Shayari
दिल
को जैसे धडकना सिखाया ना जाता है ,
परिंदों को जैसे उड़ना सिखाया ना जाता है
मोड़ तो हर किसी के रास्तो की पहचान होती है ,
मगर मुसाफिरों को चलना सिखाया ना जाता है
दर्द भी देती है जिंदगी ,हिम्मते भी दिया करती है
कभी छाव छाव चला करती है –
तो कभी धूप से किस्मत बुना करती है
करले सितम कुदरत, हार हम भी ना मानेंगे
हार की गूंज को नज़रंदाज़ करके , ललकार जीत की मारेंगे
वक़्त की अगर आदत है , व्यवहार बदलते रहने की
तो राहगीर की भी फितरत है , हमेशा चलते रहने की
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
हिंदी शायरी दो लाइन
जिंदगी
बस उन्हें ही मुबारक होती है ,
जो तोहफा हर वक़्त का क़ुबूल करते है
ठोकरे भी वहा गिराया ना करती है ,
जो आगे बढने की आदत से मजबूर हुआ करते है
जिसने जितना अपनी किस्मत से चाहां है ,
उतना ही उसने धोखा जिंदगी के पलो से पाया है
कुसूर उनका नहीं , जो मुझे अपना ना मानते है
दोष मेरा ही है , कि मैं ही उन्हें अपना मान बैठा
ख्वाहिशे वहा खत्म हो जाती है ,
जहा जरूरते शोर किया करती है
जिंदगी हसने के लिए मिलती है ,
Best Hindi shayari Motivational
एक उम्र निकल जाती है ,
तब जाके कही इन्सान को –
जीना आया करता है
लोहे के बन जाइए साहब ,
यहाँ लोग हथोडो से वार करते है
कठोर हो जाओगे , सुलझ जिंदगी जाएगी
खेती जितनी मन की हरी रहेगी , उतना फसल खुशियों की
लहलहाएगी
वक़्त है की धुँआ हुए जा रहा है ,
तू फिर भी लम्हों से अनछुआ हुए जा रहा है
मेहनत चाँद वाली लगा करती है ,
तब जाके
किस्मत में तारे नसीब होते है
हाथ दोनों अपने खड़े कर देने होते है ,
तब जाके खुदा के सहारे नसीब होते है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Best Hindi Shayari Lines
इत्तेफाक से जीना , कोई जीना ना होता है
जूनून का बनना पड़ता है , तब जाके जीवन में जीवन होता
है
वजूद हंसी का , वही ना नजर आता है ,
जो अंतर ज़माने के विचारो में है –
ना उसमें रब बस पाता है
सुकून जितना ढूंढा जाता है ,
उतना हक में बेचैनिया आया करती है
फैसले जिंदगी के कभी ना थमते है ,
कभी खुशिया तो कभी गम दे जाया करती है
Best Hindi shayari 2 Line
लहरे
भी अपनी है , समन्दर भी अपना है
ये जिंदगी भी अपनी है , इसे जीने का ज़ज्बा भी अपना है
कण-कण में रब बसा हुआ है ,
फिर भी तू हर जगह ढूंढा करता है
आदत कष्टों में जीने की डालनी होती है ,
वरना कहा कोई जीवन आसान लगा करता है
जो अंतर में ही अपने चिराग जला बैठते है ,
उन्हें कहा फिर अँधेरे ढक पाया करते है
पानी की बूँद सा जीवन होता है ,
कब खत्म हो जाये –
किसे पता होता है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Shayari
खामोश रहने की फितरत वहा बड़ी काम आती है ,
जहा गमो का शोर – सुनाई देता हो
अँधेरी शाम के बाद ही , सुनहरी सुबह आती है
जिंदगी जब तक रुलाया ना करती है –
कहा फिर हंसी लाती है
नाराज़ कभीं जिंदगी ना होती है ,
नखरे हम ही खुश रहने में कर देते है
जो जिंदगी के पलो को खुलकर जीया ना करते है ,
वही कल के कर्जदार होकर – किश्त भरा करते है
Best Hindi Shayari
फूलो
की महक , उन्हें ही याद आती है
काँटों के बीच में रहने की आदत –
जिन्हें ना हो पाती है
उडकर दिखाने का हुनर भी , वही ज्यादा होता है
जो व्यवहार से बंधा हो , मगर मनसे खुला होता है
पत्थर भी उनके रास्तो में आते है ,
जो पुल मंजिलो तक पहुचने का –
बनाना जानते है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Shayari in Hindi
रोज़
की जिंदगी जब रोज़ जी जाती है ,
तभी जिंदगी हर रोज़ में नजर आती है
आप अपनी किस्मत के खुद मालिक है ,
फिर क्यू हुकूमत जमाने की चल जाती है
जो हर हाल में जीने का शौक रखा करते है ,
वो हिसाब किताब से परे होकर जीया करते है
कुछ नहीं है हमारा यहाँ ,
फिर भी हम नासमझ हो जाते है
काश में कभी जीवन ना होता है ,
फिर भी असल में जीने से परहेज़ कर जाते है
मौत लापता है ,
फिर भी पता जीने का तू ना ढूंढता है
हर किसी के हिस्से में जिंदगी आती है ,
मगर देखो ना –
कहा हर कोई जिंदगी के हिस्से में आता है
हमारे अंदर ही जीने का हुनर ना होता है ,
तभी ख़ुशी से जीवन जीना बोझ लगा करता है
राहे बीते कल की हमे भटकाया ही करती है ,
नजरे जिसकी आज पे है –
जिंदगी उसकी ना कभी गुमराह हो पाया करती है
Best Hindi motivational Shayari
लौट लौटकर बुरा वक़्त
आता है ,
तू ही अच्छे वक़्त की आड़ में –
उसमे जीना भूल जाता है
सीने में जोश रखना पड़ता है ,
तब जाके जीने में उमंगे आया करती है
खुद को पत्थर बनाना पड़ता है
तब जाके जिंदगी फूल बन पाया करती है
जहा जीने की ललक हो गयी है ,
खूबसूरती जीवन की हर तरफ हो गयी है
Best Motivational Hindi Shayari
जिंदगी महज़ जिंदा रहने
का नाम ना होता है ,
हमेशा खुश रहना होता है –
चाहे कितना ही मुश्किलों का पैगाम होता है
किसने कहा किस्मत मुश्किलें देती है ,
जिनसे हम आप सीख सके –
बस ऐसे त्जरुबे देती है
ये जो कल की परछाई होती है ,
यही हमारे आज को ढक दिया करती है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
हिंदी शायरी दो लाइन
हौसला रखना पड़ता है
साहब ,
तब जाके जीवन –
काँटों के बीच में फूलो सा खिला करता है
जो खुद से मोहब्बत किया करते है ,
वो ना फिर मोहताज़ –
दुनिया की यारी के रहा करते है
कुदरत जो दे , उसे क़ुबूल करना है
बेचैनिया जो बढा रहा हो , उसे खुद से दूर करना है
Best Hindi shayari Motivational
मुट्ठी में इरादे , आँखों में जूनून रखा करो
चाहे स्थितिया कितना ही बेबस करे –
जीने में एक सुकून रखा करो
जो जीने में जितना देर लगाता है ,
वही अपनी जिंदगी का माहिर मांझी ना हो पाता है
रंजिशे क्यू करनी है ,
जब हालात कठोर हो जाये
किश्ते कल की क्यू भरनी है ,
जब जीना आज में पुरजोर हो जाये
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Hindi Shayari Lines
जायका जिंदगी का चाहे कैसा ही क्यू ना हो जाये ,
उसे हर हाल में चखने में आप परहेज़ ना कर जाये
रूककर दोबारा चलने की आदत बनानी है ,
बाकी सभी ख्वाहिशो को मिटाके –
हसरत एक जीने की बनानी है
कल से यारी हमे आज में जीने ना देती है ,
ये जो हार का डर होता है –
यही हमे कोशिशे करने ना देती है
जिंदगी एक है , फिर भी जी ना जाती है
ये जो उमंगो की चाबी है –
यही दरवाज़ा खुशियों का खोल जाती है
Best Hindi shayari 2 Line
जो वक़्त के साथ चला करते है ,
पास उनके ना वक़्त की कमी होती है
जहा फितरत हसने वाली होती है ,
पलको पे उनकी ना कोई नमी होती है
रख हौसला वो मंजर भी आएगा ,
प्यासे के पास चलके समन्दर भी आएगा
उड़ने के लिए सारा आसमा हिस्से में आता है ,
तू ही पंख फैलाने में – खुद को मजबूर पाता है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Best Shayari
जिंदगी
सबको बहुत कुछ देती है ,
आदत हमारी ही –
नाप तोल करने की होती है
दुनिया के बीच में कुछ इस तरह से रहना है ,
कि मन को बीच में से निकाल के रहना है
सीने से लगाकर जो ख्वाहिशे रखा करते है ,
वो कहा जिंदगी बेपनाह हो जीया करते है
Best Hindi Shayari
जीवन
जो परेशान होकर जीया जाता है ,
उसमे खुशियों का अक्स ना दूर तक नजर आता है
अपने सुकून की खातिर ,
जो औरो का दिल दुखाते है
जिंदगी कभी देने में देर ना करती है ,
हम ही ख्वाहिशे ज्यादा कर जाते है
कल क्या होगा , कौन जान पाया है
जीवन बस उसका है , हर हाल में जो चलना सीख पाया है
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
Best Hindi shayari on Life
जीतने
की जब तैय्यारी में लगे रहोगे ,
ज़ाहिर है हार इम्तिहान लेना छोड़ देगी
कांटे भी लाती है जिंदगी ,
फूल भी बिखेरा करती है
अँधेरे में भी डुबाया करती है ,
और सुनहरा सवेरा भी करती है
जिंदगी वहा नहीं जहा ख्वाहिशो का मेला है ,
बल्कि वहा है जहा जरूरते भी वीरान है
Shayari in Hindi
हर
दिन ढलकर सूरज , हर दिन निकला करता है
क्यूंकि हर दिन उगने वाले का ही –
वक़्त बदला करता है
सुख कभी गुमराह ना होता है ,
हम ही दुखो की गलियों में भटक जाते है
इतना हार हमे बिखेरा ना करती है ,
जितना हम मेहनत से सिमट जाते है
मुबारक हो आपको जिंदगी मिली है ,
देखो ना काँटों के बीच में –
कली खुशियों की खिली है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Hindi motivational Shayari
जीवन
वही जो अपनी पसंद से जीया जाये ,
ना की वो जिसे जीने के लिए –
जमाने की मंजूरी लगती हो
ये जो किस्मत की किताब होती है ,
कोशिशो के लफ्जों से भरी रहनी चाहिए
इच्छाओ से अनमोल मुस्कुराहटे होती है ,
फिर भी हम वजन ख्वाहिशो का बढा लेते है
सुख हमारे अंदर बेशुमार मौजूद है ,
दुनिया को मन में बिठाकर –खुशिया घटा लेते है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Best Motivational Hindi Shayari
रात
की गहराई बता देती है ,
कि सवेरा होने वाला है
गम जब बेहद हो जाते है ,
समझो अच्छा वक़्त आने वाला है
ज़ख्म ही ना दे , वो जिंदगी ही क्या
मरहम ही ना लगाये , वो हौसले ही क्या
हिंदी शायरी दो लाइन
आँखों
में बिजलिया , कदमो में जूनून रखना है
वक़्त चाहे कितना ही बदले , जीने में सुकून रखना है
पंखो को खोल, आसमा नजर आएगा
तू रास्ते मत नाप , मंजर नजर आएगा
तन्हाई उतना ही बाहर महसूस होती है ,
जितना मन के अंदर भीड़ की कमी होती है
कभी गमो की दस्तक , कभी खुशियों के मेले होते है
जिंदगी उनकी ही बन जाती है –
जो विचारों से अकेले होते है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Hindi shayari Motivational
तकलीफों का आना जाना तो चलता ही रहेगा ,
सूरज बन वही चमकेगा –
जो हर दिन मुश्किलों में भीं उगता रहेगा
मुसीबते मेहमान है ,
बस आप जानते नहीं
जो मेहनत से ही परेशान है ,
वो किस्मत अपनी बना पाते नहीं
जिंदगी भी उन्हें ही गले लगाती है ,
जो खुले मन से जीना जानते है
Best Hindi Shayari Lines
जो
मेहनत के पक्के हुआ करते है ,
वो हार में से जीत –
बड़ी आराम से चुन लिया करते है
जिंदगी जो दौड़ लगाती है ,
वो सुख दुःख दोनों को पीछे छोड़ जाती है
थोड़ी सख्ती मिजाज़ में ले आइये ,
यू वक़्त के झोंको से –
ना हल्के पड़ जाइये
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Best Hindi shayari 2 Line
उड़ने
के लिए पंख , और चलने के लिए इरादे साथ होने चाहिए
किस्मत चाहे कितनी ही नाराज़ क्यू ना करे –
बरकरार हमेशा मेहनत का साथ होना चाहिए
मुस्कुराइए जिंदगी बड़ी हसीन है ,
वहा चलना जारी है –
जिन्हें खुदपर यकीन है
मन से जितना महकते जाओगे ,
उतना ही गमो के काँटों से चुभने से बचे रहोगे
Best Shayari
अँधेरे
से सवेरा होने में वक़्त जरूर लगता है ,
मगर इतना भी नहीं कि –
हमे सब्र करना ही भारी पड़ता है
मौजूद अगर जिंदगी में जिंदगी रखनी है ,
तो आँखों में आंसू की बजाय –
होठो पे हंसी
रखनी है
एक इरादा ही काफी होता है ,
जिंदगी को बखूबी जीने के लिए
जूनून का एक हथियार ही काफी होता है ,
मुसीबतों को चीरने के लिए
Best Hindi Shayari
काँटों
में पलकर ही , नसीब में फूल आते है
मुश्किल राह पे चलकर ही , जीने के उसूल बन पाते है
चाबी कोशिशो की,
बंद कामयाबी का दरवाज़ा खोल देती है
हमारे हौसलों की काबिलियत ही ,
नाकाबिल मुश्किलों को कर देती है
जो हसना सीख जाते है ,
उनका ना वक़्त के दवाब-
कुछ बिगाड़ पाते है
Best Hindi shayari on Life
जो
खुद के साथ चल रहे है ,
उन्हें तसल्ली है कि –
वो ना जमाने के पीछे चल रहे है
बस एक रब का हो जाना है ,
बाकी फिर जीवन से सब मिल जाना है
जिंदगी वही होती है ,
जहा अरमान ना होते है
संघर्ष से गुज़रे बिना ,
कहा हालात आसान होते है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
Shayari in Hindi
किनारे
रहने की आदत , अच्छी ना होती है
क्यूंकि मुश्किलों के दरिये में ही –
लहरे खुशियों की होती है
ना सुबह देखता है , ना शाम देखता है
मुसाफिर हो जाने वाला , कहा कदमो की थकान देखता है
खुदा का नाम लेकर जो चल रहे है ,
अँधेरे भी उनके रौशनी से भर रहे है
जीना जो गमो में भी जानते है ,
वो ना इंतजार अच्छे वक़्त का कर रहे है
Best Hindi motivational Shayari
कदमो
की ताल लगा करती है ,
तब जाके कही
हार में जीत दिखा करती है
पलके जो बोझ से भरी रहती है ,
वो आंखे कहा खुशियों से बुना करती है
जीवन की सडक तो सीधी ही जाती है ,
गुमराह है कि मन की गलिया कर देती है
इरादे जहा सख्त रहा करते है ,
वहा ना कुछ बुरे वक़्त की ग़लतफहमिया करती है
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Motivational Hindi Shayari
जब वक़्त का दिया कम
लगने लग जाये ,
तो समझ लेना कि आपकी इच्छाए बड़ी ही वजनदार है
हमसफर भी हम है , हमराही भी हम है
जिंदगी जीने की ललक भी हम है-
और ना जीने की लापरवाही भी हम है
जोशीली है जिंदगी, हमारे अंदर ही ज़ज्बा नहीं है
आंधिया नाकामी की अगर चल भी रही है -
तो कुछ कर दिखाने का हमारे अंदर ही रुतबा नहीं है
हिंदी शायरी दो लाइन
अगर
दरिया गमो का है ,
तो हौसला कश्ती चलाने का क्यू ना तेरे अंदर है
वो ना कभी डूबा करते है ,
अंतर जिनके गहरे समन्दर है
कामयाबी की कलिया तब तक ना मुरझाती है ,
जब तक हार के कांटे ज़ख़्मी ना करते है
बुरे वक़्त से गुजरकर ही , सुख का चौराहा मिलता है
जो ना चला करते है अपने भरोसे , कहा फिर उन्हें मंजर
मिला करता है
लफ्जों में इतना वजन होना चाहिए ,
कि आपकी पूरी
बात कह सके –
मगर इतने तो हल्के होने चाहिए ,
कि घाव सामने वाले के दिल को ना कर सके
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Best Hindi shayari Motivational
हमे
खुदको अपना आइना बना लेना है ,
ताकि अक्स जमाने की बजाए –
खुद में खुदका नजर आ सके
जो पानी जैसे हो जाते है ,
वो बड़े आराम से हर स्थिति में घुल जाते है
किश्तों में जीवन उनका निकला करता है ,
जो खुद को जिंदगी का मालिक होने की बजाय –
कर्जदार समझा करता है
तू अपने हिसाब से चल , कुछ ना बिगड़ पाएगा
ये उदासियो का अँधेरा , उम्मीद की किरण पड़ते ही छट
जाएगा
**
तू हजार बार बिगड़ जा जिंदगी ,
हम लाख बार सम्भलने का ज़ज्बा लिए बैठे है
कितना ही खरोचे मार ले तू हमपर ,
हर बार हम तरशने का दिल लिए बैठे है
Best Hindi Shayari Lines
दर्द उतना ही दाग ना लगाता है ,
मन जिसका जितना बेदाग़ हो जाता है
**
खिलोना वक़्त को , खुदको खिलाड़ी बनाना है
चाहे दल्दले कितना ही तंग करे , कमल जैसा बनके दिखाना
है
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
*
मुस्कुराने की कोई वजह ना होती है ,
फिर भी इन्सान सौ बहाने ढूंढता है
और पलके उसकी नमी से भरी रहती है ,
जहा रोने का एक बहाना भी मिल जाता है
Best Hindi shayari 2 Line
फूलो
से खुशबू तब तक ना आती है ,
जब तक कांटे साथ में ना आते है
मंजर भी बस उनके ही नसीब में आता है ,
जो ठोकरो के आगे बढने का ज़ज्बा ले आते है
जीवन तो बस इम्तिहान लिया करता है ,
तेरा मन है जो अच्छे नतीजे ना आने दिया करता है
जीवन तुम्हारा है ,
दस्तखत किसी और के करा रहे हो
मालिक तुम हो ,
हकदार किसी और को बना रहे हो
Best Shayari
जो
खुद को पढना सीख रहा है ,
वहा खुशिया नसीब में लिखती जा रही है
जहा कलम मेहनत की चलानी मंजूर है ,
वहा नाकामी किस्मत से मिटती जा रही है
जिंदगी की राहे तो सीधी ही हुआ करती है ,
ये मन की विचारो की आंधी ही –
हमे गुमराह किया करती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
मन ही जिंदगी , मन ही बंधन है
मन से ही खुशिया , मन से ही गहरे ज़ख्म है
Best Hindi Shayari
सही
गलत कुछ ना हुआ करता है ,
नजर जैसी हो –
बस नजरिया वैसा ही हुआ करता है
जहा नीयत अच्छी हो ,
वहा नीयति अच्छी हो जाती है
जहा खूबी मेहनत करने की हो ,
वहा खुद ब खुद किस्मत बन जाती है
पत्थर जैसा खुद को बनाइए ,
ताकि मुसीबते है कि कंकड़ जैसी नजर आये
Best Hindi shayaris
हम
मालिक अपनी जिंदगी के ना हो पाते है ,
तभी दूसरो की हुकूमत हमपर हावी हो जाती है
कदम जो आगे बढ़ते जाते है ,
उनपर ना ठोकरों के सितम चल पाते है
जहा थकान कदमो में रहा करती है ,
वही जख्म मंजिलो के नजर आते है
रब की मर्ज़ी , रब की रज़ा है
जो रब ने दी , वो क़ुबूल हर सज़ा है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
दर्दो का पैगाम हर पते पे आता है ,
कुछ है कि ख़ुशी से दरवाज़ा खोलते है –
तो कुछो के कदम जीने से ही पीछे हट जाते है