नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम
आज आपके लिए लेके आये है Best
Hindi Shayari का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन। जो आपको ज़िंदगी से जुडी
बेहतरीन और दिलचस्प बातो से रूबरू कराएगा और जीवन जीने की अद्भुत प्रेरणा देगा , ज़िंदगी जितना
हंसकर जी जाती है उतना वो हल्की लगती है क्यूंकि मुश्किलों की बरसात तो तय ही रहती
है हम ही छाता हिम्मतों का लेना भूल जाते है। जितना हम खुश रहते है , उतना नाखुशी हमारी ज़िंदगी से निकलती जाती है। बस यही बाते
हमे Best Hindi Shayari का उम्दा कलेक्शन समझाता है. अगर आपको Best
Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ
सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे
विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक
करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels
पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive thought Hindi
Best quotes for life in Hindi
Best
Hindi Shayari
Best quotes for life in Hindi
सडक
तो जिंदगी की सीधी ही जाती है,
गुमराह तो हमे हमारी ख्वाहिशे कर दिया करती है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
जो ख़ुशी गम में फर्क किया करते है ,
वही अपनी जिंदगी बेफिक्र होकर –
ना जी पाया करते है
संघर्ष ही हमारे अंदर की ताकत को बढाता है ,
ये वक़्त की ठोकर ही -
लगातार चलने की आदत को बनाता है
हर कोई कुछ भी कर सकता है ,
चाहे तो हो जाये तूफ़ान –
या हवा का झोंका सा रह सकता है
Best Hindi shayari on Life
जिन्हें गहराई से जीना अच्छा लगता है ,
उन्हें ना रास्ते जिंदगी के लम्बे लगा करते है
जो रफ्तार अपने कदमो की बढ़ा लेते है ,
उनके कदम ना ठोकरों से रुका करते है
जीवन सब पाने के लिए ना होता है ,
खोकर हंसना भी –
जिंदगी का ही हिस्सा हुआ करता है
मुसाफिर हो जाना अच्छा है ,
बजाय रुक जाने के
होठो से मुस्कुराना अच्छा है ,
बजाय आँखों से आंसू बहाने के
कठिनाइया चार दिन की होती है ,
इन्सान को है कि उम्र भर की –
नजर आया करती है
Shayari in Hindi
हार
जाओगे अगर खुदसे ,
ज़ाहिर है जिंदगी परेशां करेगी
मुसीबते वही हावी हुआ करती है,
जहा साहब हिम्मते बेजान रहेंगी
खुशिया बाँट देने का नाम होता है ,
और गम खुदमे समेट लेने का नाम है
चिंतन रब का करने से , मन हल्का हो जाता है
और चिंता सब की करने से , खामखा बोझ मन का बढ़ जाता है
c
काँटों के बीच में रहने का हुनर सीख जाना है ,
और फूलो सा खिलकर – बेफिक्र सा हो जाना है
लम्हे जिंदगी के कम हुए जा रहे है ,
जहा जीना ना आता है –
वही मुसीबतों के सितम हुए जा रहे है
Best Hindi motivational Shayari
किस्मत के खेल के जो माहिर हो जाते है ,
उन्हें ना फिर हार और ना जीत –
तंग कर पाती है
**
मन एक ऐसी दौलत हुआ करती है ,
जो मुसीबतों में –खुशिया खरीदने का काम
बखूबी किया करती है
**
हुकूमत आंधियो की उनपर हुआ करती है ,
जहा हौसला इन्सान का पत्ता सा हो जाता है
ज़ख्म उनपर ही ज्यादा हावी हुआ करते है ,
जहा मरहम इरादों का लापता सा हो जाता है
**
चिराग जैसे जलने की उमंग रख लीजिये ,
बेरंग अगर जिंदगी के लम्हे हो जाते है –
तो तस्वीर खुशियों की बनाने के रंग रख लीजिये
Best Motivational Hindi Shayari
किसी
और के जैसा बनना क्यू है,
जब जीवन आज में है –
फिर कल पे नजरे रखना क्यू है ?
**
दिल धड्क्के अगर अपना काम कर रहा है ,
फिर ना जीके हम और आप क्यू –
लम्हे जीवन के बर्बाद कर रहे है
**
बेहिसाब इरादे मुट्ठी में रख लीजिये ,
चाहे किस्मत हरा ही क्यू ना रही हो-
मज़ा फिर भी जीत का चख लीजिये
**
उम्मीद का हाथ पकड़ ,
मोड़ो से गुमराह ना होना है
जब जीवन हसने के लिए मिला है ,
फिर क्यू खामखा रोना है
हिंदी शायरी दो लाइन
आदत
जहा जीने की हो जाती है ,
वहा तकलीफों में भी –
खुशिया नजर आती है
हम अपना वजूद तोलने में इस कदर लगे रहते है ,
कि औरो की जिंदगी को टटोलने में लगे रहते है
टूटकर जो हौसले बना करते है ,
वो ना फिर कभी चूर हुआ करते है
जो नजदीक खुदा के रहा करते है ,
भीड़ में भी वो ना खुदसे दूर हुआ करते है
दर्द की बस इतनी सी हकीकत है ,
सहो तो हमे पक्का कर देते है –
और अगर रोओ तो
और तकलीफ बढा दिया करते है
Best Hindi shayari Motivational
जूनून
जहा जिंदा हुआ करता है ,
वहा तकलीफों को शर्मिंदा –
होना ही पड़ता है
कुछ फैसले हक में , कुछ फैसले खिलाफ लाती है
जो साहब जैसा किया करता है –
ये किस्मत उसके साथ वैसा ही इंसाफ लाती है
कल आजकल में जीवन निकले जा रहा है ,
ज़ज्बा जीने का बढाते जाइये –
वक़्त देखो ना वक़्त को निगले जा रहा है
जो अंधेरो में भी खुदका वजूद ना खोते है ,
हंसकर जीने के फैसले –
हमेशा वहा मौजूद रहते है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
Best Hindi Shayari Lines
बड़े वो नहीं होते , जो छोटो को छोटा महसूस कराए
बल्कि वो होते है , जो अपने बड़े होने का फायदा ना
उठाये
हक से जीने का नाम ही जीवन है ,
क्यूंकि जो डर डरके जीया करते है –
उनके उजाले भी अँधेरे हो जाया करते है
सफर जो धूप का किया , देखो चलना आ गया
लडखडाते हुए रास्तो से गुजरके , देखो मुसाफिर बनना आ
गया
जब तक कैदी बने रहोगे हालातो के ,
तो खुलकर जीना आएगा कैसे
पहचान राहो की जब तक ना होंगी ,
फिर सम्भलकर चलना आएगा कैसे
कभी ख़ुशी ,कभी गमो की सौगात मिलती है
जब तक कांटो के बीच में रहा ना जाता है –
कहा कली खुशियों की खिला करती है
Best Hindi shayari 2 Line
जिन्हें
आदत कल के इंतजार की लग जाती है ,
उनकी आदत में-
आज से प्यार ना करना रह जाता है
इतना उतर जाना है मन की गहराइयो में ,
कि जीना आ जाये –
मुश्किलों की ऊँचाईयो में
कल क्या होगा , कौन जान पाया है
ये जीवन उसका है , जिसने आज को अपना बनाया है
नसीब में चाहे , हार ही क्यू ना हो
मगर हौसले ऐसे हो , जिन्हें जीत ही मंजूर हो
वहा साथ सुख का छूट जाता है ,
जहा नाता जीने के ज़ज्बे से टूट जाता है
सांसे तो बस जिंदगी का हिस्सा है ,
हौसला जहा जीने का ना हो
बस वही जीवन रूठ जाता है
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Shayari
उस
जिंदगी की कोई कीमत ना होती है ,
जहा जीने की चाह से ज्यादा –
इच्छाए कीमती लगा करती है
**
हार जाएगी अगर हिम्मते ,
तो फिर हार कैसे हारेगी
थम जाएँगे अगर ज़ज्बे ,
फिर कोशिशे रास्ता कैसे नापेगी
**
जिन्हें खुद से प्यार है ,
जिंदगी उनके लिए ही प्यारी है
लम्हे तो जिंदगी के बदलते रहेंगे ,
मगर जीने की लगन में ही असली समझदारी है
*
मुखोटे बड़े सस्ते है ,
तभी हर कोई पहन लेता है
**
कुछ अपनी चलाओ , कुछ सुन जिंदगी की लिया करो
जो ना मिले वो सही , जो मिल जाये उसका शुक्रिया किया
करो
Best Hindi Shayari
फल
मेहनत का हमेशा मीठा ही होता है ,
मगर स्वाद उसका हार की खटास के बाद ही आता है
**
आप क्या कर सकते है ,
ये सोचने वाले ज़माने वाले कौन है
बुलंदिया आपके हक में आएंगी या नहीं ,
ये आजमाने वाले ज़माने वाले कौन है
**
दूर मंजर ना हुआ करते है ,
देरी चलने में हमारी ही शक्सियत कर देती है
जो बेरंग ना हालतो से हुआ करते है ,
वहा हंसकर के हंसती- रंगीन जिंदगी कर देती है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Best Hindi shayari on Life
परेशानिया चाहे चारो ओर ही क्यू ना हो ,
मगर हजार बार उड़कर दिखाना है
वक़्त चाहे कितना ही अपना रंग दिखाए ,
तस्वीर खुशियों की बेहतरीन ही बनाना है
वक़्त जो जीने के लिए मिला करता है ,
उसे हम और आप गुजारने में लगा देते है
आज में जीना अभी आया नहीं है ,
और वक़्त -कल को सवारने में लगा देते है
Shayari in Hindi
मन
के धागों को इतना पक्का करना है ,
कि सुख हो या दुःख –
कोई इसमें इलझ ही ना सके
आदत है किस्मत की ऊँगली करने की ,
आदत तुम्हारी क्यू नहीं बनती –
उससे हाथ मिलाने की
ये जीवन एक मैदान है ,
जो जितना खेलता जाएगा -
उतना ही माहिर खिलाडी बनता जाएगा
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
Best Hindi motivational Shayari
रास्ते
खुशियों के वही मिल जाते है ,
जहा सिलसिला ख्वाहिशो का-
थम जाया करता
है
**
मुस्कुराओगे तो मुसीबते तंग ना करेगी ,
शक्सियत वही मगन है –
जो औरो के बजाय ,
मोहब्बत खुद से करेगी
**
वो रास्ते भी पैगाम दे जाते है ,
अँधेरे है बेशक वहा –
मगर हौसले जहा रोशन नजर आते है
Best Motivational Hindi Shayari
ख़ुशी के बाद गम , गम के बाद
खुशिया ही आती है
ये गाडी हमारी सांसो की , इन्ही राहो से गुज़र जाया करती है
*
आज के बाद जो कल आता है ,
वो उम्मीद लाये तो सही है –
मगर बेचैनी लाये तो बड़ा तड़पाता है
*
सिर गमो के आगे उनका ही झुका करता है ,
कन्धो पे जिनके –
ना हिम्मतो का वजन रहा करता है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
हिंदी शायरी दो लाइन
ये जो वक़्त के पडाव होते है ,
हमे हर स्थिति में रहने के काबिल बना देते है
ढूंढ लोगे तो जिंदगी मिल जाएगी ,
और अगर परवाह ना करोगे –
गुमराह होने में वक़्त ना लगेगा
हमारी गुजारिशे ही हमारी किस्मत से
खत्म ना होती है ,
इसलिए खुशियो में भी ,
नजर में हमारी मुश्किलें ही होती है
Best Hindi shayari Motivational
कामयाबी को चाहने वाले ,
नकामी से शिकवा ना करते है
समेटकर खुदको रखने वाले ,
कहा वक़्त के झोंको से बिखरा करते है
हालातो की दस्तक तो होती रहती है ,
मगर हिम्मते जहा होती है –
वहा मुस्कुराहटे ही दरवाज़ा खोला करती है
कभी उसके हक में , कभी तुम्हारे हक में
खुशिया आएंगी
ये किस्मत तब तक खेल खेलती है ,
जब तक खिलाडी ना जिंदगी का बनाएगी
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Best Hindi Shayari Lines
कुछ पाने की चाह में लगे हुए है ,
तो कुछ खोने के डर से डरे हुए है
कुछो को जिंदगी ने बिखेरा हुआ है ,
तो कुछ अपनी ही इच्छाओ के बोझ से दबे हुए है
दर्द को ही दर्द हो जाता है ,
जब मरहम हिम्मतो का हो जाता है
राहगीर बनके ही , मुलाकात जिंदगी से होती है
कोशिश करते रहने से ही , करामात किस्मत की होती है
Best Hindi shayari 2 Line
जीवन तब तक गले ना लगाया करता है
,
जब तक हमे आपको खुलकर जीना ना आया करता है
रफ्तार भी चाहिए , हौसले भी चाहिए
अगर कुछ पाना चाहते हो –
तो कदम ना मोड़ने के फैसले होने चाहिए
घड़ी घड़ी जिंदगी की निकले जा रही है
फिर भी देखो ना उमंग जीने की –
ना बढ़ पा रही है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Shayari
ये जो हालातो के उतार चढाव् होते है ,
यही हिस्से में हमारे हिम्मतो का सबब लाते है
ये जो आंधियो की गडगडाहट होती है ,
मजबूत हमारे कदमो को यही बनाते है
**
हम दिल से मेहनत ना किया करते है ,
तभी नतीजा दिल वाला ना मिल पाता है
**
चार दिन की जिंदगी से ,
इच्छाए इतनी कर ली है
मुसीबत जैसी कोई चीज़ ना होती है ,
फिर भी जिंदगी बेरंग सी कर ली है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Best Hindi Shayari
परखने दो वक़्त को , हम भी ना डरते
है
कुदरत चाहे कैसा ही रूप बदले ,
बहाने खुश रहने के ढूंढा करते है
**
ऐसा नहीं है कि अच्छा वक़्त जल्दी गुजर जाता है ,
बस इतना है कि बुरे वक़्त में हमे ही जीना ना आता है
**
जिंदगी की किताब हमेशा ही खुली रहती है ,
कुछ पन्नो पे खुशिया तो –
कुछ पन्नो में तकलीफे लिखी होती है
Best Hindi shayari on Life
मुसीबतों का जोर उनपर ही चल पाता
है ,
जो उदासिया तो पकड़ लेते है –
मगर उमीदे जो छोड़ता जाता है
बुरे वक़्त की हिचकिया तो हर किसी को आती है ,
कुछ हिम्मतो के घूँट लगा लिया करते है –
तो कुछ आंसू बहा लिया करते है
दर्द भी होता है , तकलीफ भी होती है
क्यूंकि ये जो जिंदगी की सडक होती है –
हर रास्ते से होकर गुज़रा करती है
Shayari in Hindi
जहां मन हल्का हो जाता है ,
कदमो का बोझ वहा ना लग पाता है
ख्वाहिशो के गड्ढे भरने से ही ,
गाड़ी खुशियों की रफ्तार पकड़ा करती है
हौसलों के साथ रहने से ही ,
तकलीफे ना फिर पीछा किया करती है
जो छूट जाये उसे छोड़ देना चाहिए ,
और जो मुट्ठी में ना आये –
उसे पकड़ने के लिए बेचैन ना रहना चाहिए
Best Hindi motivational Shayari
किस्मत चाहे जो दे , वो आपकी
किस्मत है
मगर उसे ख़ुशी से क़ुबूल करना , वो आपकी हिम्मत है
**
खेल खेल में जीवन निकल जाता है ,
जो खिलौना होने के बजाय –
माहिर खिलाडी हो जाता है
**
बाहर से खुश रहना इतना मायने ना रखता है ,
जितना अंदर से खुश रहना जरूरी होता है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
Best Motivational Hindi Shayari
इम्तिहानो के बीच में रहना ,
इतना भी मुश्किल नहीं है
वो अलग बात है कि –
ज़ज्बे हमारे ही काबिल नहीं है
**
घाव कुछ वक़्त के होते है ,
हमे ही उम्र्भर के लगा करते है
हिम्मते जिस जीवन की शान होती है ,
वो आग पे भी चलने से ना डरा करते है
हिंदी शायरी दो लाइन
चलते
रहने में ही ,
जिंदगी की भलाई है
अब देखो ना –
रुका पानी भी कैसा बेकार हो जाता है
कभी नयी सी लगेगी , कभी जिंदगी पुरानी नजर आएगी
कभी आँख मिचोली खेलेगी , तो कभी आँखों में नजर आएगी
इस कदर कदमो को आगे बढाना है ,
कि गड्ढे नाकामियों के भी हो –
बड़े आराम से पार कर जाना है
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Hindi shayari Motivational
हसरते
इतनी ना हो ,
कि हंसी ही छीन ले
और गम इतने भी ना होते है ,
कि आपसे आपकी जीने की चाह ही छीन ले
जब तक 2 कदम मेहनत के आगे नहीं बढ़ेंगे ,
ज़ाहिर है –
हार अपने कदम कैसे पीछे समेटा करेगी
जीवन अँधेरा भी लाता है ,
सवेरा भी लाता है
खेल भी खिलाता है ,
और खिलाड़ी भी बनाता है
Best Hindi Shayari Lines
कभी
खुशिया , कभी गम दिया करती है
ये परिस्थितिया जिंदगी की –
कभी सितम कभी मरहम किया करती है
जो खुद को तराशने में वक़्त लगा रहा है ,
वही अपने अँधेरे को रोशन किये जा रहा है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
आंधिया हिम्मत की चला करती है ,
तब जाके वजन ना मुश्किलों का लगा करता है
Best Hindi shayari 2 Line
हंसकर
जो जिंदगी निकला करती है ,
वो हर दौलत से बड़ी हुआ करती है
कष्टों का क्या है ,
ये तो तंग करते ही रहते है
कीचड़ भी आनी जरूरी है जिंदगी में ,
ये जानने के लिए –
कौन कमल सा खिलता है
और कौन खुदको धंसा महसूस करता है
Best Shayari
उम्मीद एक ऐसी चाबी होती है ,
जिससे बंद पड़े –
खुशियों के दरवाज़े खुल जाते है
**
जिंदगी अगर एक जंग है ,
तो हथियार हौसलों का उठाना है
अगर अँधेरा बाहर है तो –
रौशनी का दीप मन के अंदर जलाना है
*
काँटों पे चलने का सलीका आना चाहिए ,
आसमान में उड़ने का तरीका आना चाहिए
तकदीर बदलने में देर ना लगती है जनाब ,
बस मेहनत करने से घबराना ना आना चाहिए
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
Best Hindi Shayari
जो
खुद की नजर में बेहतर रहा करते है ,
उनके लिए नजरिये बेहतरीन ही बन जाया करते है
**
पंख हर किसी के पास हुआ करते है ,
किसी को उड़ना आता नहीं है –
तो कोई उड़ना चाहता नहीं है
**
राहे जिंदगी की इतनी भी मुश्किल ना हुआ करती है ,
जितना नाज़ुक हमारे कदम पड़ जाते है
खिलाड़ी बन जाओगे तो अच्छा है ,
क्यूंकि ये वक़्त के खेल बड़े खेल खिलाते है
Best Hindi shayari on Life
संघर्ष
से गुजरकर ही , वजन हिम्मतो का बढ़ता है
तू तब तक सख्त ना होगा , जितना है कि कमजोर पड़ता है
मन जितना चिंतन में लगा रहता है ,
उतना ही दुनिया की चिंता से दूर रहा करता है
जो चलने के आदी होते है ,
वहा ना ठोकर लगा करती है
कमी हमारी हिम्मतो में हो जाती है ,
तभी निशान ज़ख्मो के दिखा करते है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Shayari in Hindi
कल
में उलझकर , आज से कभी रिश्ता ना बनता है
जिंदगी इतनी भी मुश्किल ना होती है , जितना तू गिला
किया करता है
लम्हे वक़्त के कभी कम ना हुआ करते है ,
हम ही जीने में थोडा वक़्त लगा दिया करते है
बीते कल का पन्ना मोड़ ,
कहानी आज पे लिखनी है
किस्मत चाहे कितनी ही पलटा करे ,
बस उमंग जीने की रखनी है
Best Hindi motivational Shayari
ये
जो वक़्त के पडाव हुआ करते है ,
यही अंधेरो से हमारी दोस्ती कराया करते है
*
संग जिसके रब हो गया है ,
उसका आसान सब हो गया है
**
जैसा चल रहा है ,
उसे किस्मत कहते है
मगर जैसा चलाना है ,
उसे जिंदगी कहते है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Best Motivational Hindi Shayari
खुद
की तलाशिया लेने पे मजबूर हो जाओगे ,
देखना जिंदगी के मोड़ो से गुमराह ना हो पाओगे
**
जिंदगी जितना हाथ से निकले जा रही है ,
कदम उतना ही हमारे जीने से –
पीछे हटे जा रहे है
हिंदी शायरी दो लाइन
हर
वक़्त में जीने का अपना ही अलग मज़ा है ,
जिंदगी अगर गमो का समन्दर –
तो खुश रहना अथाह है
वक़्त बदलने का दुःख ना होना चाहिए ,
तू खिलाड़ी खुद का बन –
ना की जिंदगी के हाथ का खिलौना होना चाहिए
ये जो मुश्किलों के पैगाम होते है ,
वक़्त वक़्त के बाद –
हर पते पे आया करते
है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Hindi shayari Motivational
कभी
रहम करती है किस्मत ,
कभी बिगड़ जाया करती है
कभी छाव मुसीबतों की लाती है ,
तो कभी धूप खुशियों की खिलखिलाया करती है
परेशानिया चाहे हजार मिलती है ,
मगर कम हिम्मतो को करने से –
ना ऐसे जिंदगी चला करती है
मुश्किलें भी क्या चीज़ हुआ करती है ,
इन्सान को हर हाल में –
खुश रहना सिखा दिया करती है
Best Hindi Shayari Lines
हंसी
भी हममे है , गम भी हममे है
कुछ करने के इरादे भी हममे है –
और मुश्किलों से बेबस हो जाने की जिद भी हममे है
मन को खाली कर ,
जीने के ज़ज्बो से भर जाना है
जिंदगी चाहे रुला ही क्यू ना रही हो ,
मगर होठो से हमेशा खिलखिलाना है
बुलंद हौसले ही बुलंदिया दिलाया करते है ,
अँधेरा उनका छट जाता है –
जो चिराग मन में जलाया करते है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Best Hindi shayari 2 Line
मुश्किलें
अगर तूफ़ान है ,
तो बवंडर तुम्हे बन जाना है
जीवन चाहे बेरंग ही क्यू ना हो जाये ,
रंग अपने हंसी के भर जाना है
चलते जाने का जो हुनर रख बैठे है ,
वो मंजिलो को अपनी बेफिक्र कर बैठे है
जीवन वहा नहीं , जहा सब मिल जाये
बल्कि वहा है , जहा कीचड़ में भी कमल खिल जाये
Best Shayari
जहा उमीदे रंग ले आती है ,
वहा उदासियो का –
बेरंग हो जाना ज़ाहिर हो जाता है
**
इच्छाओ का बोझ उतार ,
हल्के हो जाया करो
हार को हरा ,
जीत जाया करो
**
पंखो को खोल , जमाना तो कुछ भी कहेगा
खुश रहने के बहाने ढूंढ-
आना जाना मुश्किलों का यूही बना रहेगा
Best Hindi Shayari
जो
पत्थर के हो जाते है ,
उनका कहा वक़्त के दवाब कुछ बिगाड़ पाते है
**
गिरकर उठकर चलने का ज़ज्बा रखना है ,
जीवन चाहे कैसा भी हो जाये –
सिलसिला मुस्कुराने का जारी रखना है
**
मंजिलो की आदत अगर दूर जाने की है ,
तो मेहनत की फितरत उसे अपना बनाने की है
परेशानिया चाहे कितनी ही मजबूर करे,
उमंग जिंदगी को खुशियों से सजाने की है
Best Hindi shayari on Life
कल को आज तक कोई देख ना पाया है ,
जीवन बस उसीका है –
जिसने अपने आज से हाथ मिलाया है
घडी देखो कभी रुका ना करती है ,
फिर हस्ती तेरी क्यू –
लापरवाह हुआ करती है
किस्मत की गलियों से, वो कभी ना गुमराह होते है
जो टकराकर ठोकरों से , आगे बढने की हिम्मत रखा करते
है
ये भी पढ़े : Motivational hindi Thought
Shayari in Hindi
जिंदगी
एक किताब है ,
आपके लिखे हुए का –
खुदा के पास पूरा हिसाब है
जो आज में मुस्कुरा रहे है ,
उनपर ना कल का बोझ आएगा
वही मंजर के आगोश में होगा ,
जो गले हार को भी लगाएगा
मुश्किलें अगर गरजा करती है ,
तो बारिश हिम्मतो की लाया करती है
वो जो खुद के मालिक हो जाते है ,
उनपर ना जमाने की बाते हावी हो पाया करती है
Best Hindi motivational Shayari
जब
तक सांसे चल रही है ,
क्यू कदमो को ठहरा रहे हो
जब तक मेहनत साथ है ,
क्यू किस्मत को कोसे जा रहे हो
**
जहा कुछ करने की नीयत हुआ करती है ,
वहा कामयाब होना नीयति हो ही जाती है
ये भी पढ़े : Success motivational shayari
Best Motivational Hindi Shayari
जिंदगी
इम्तिहान भी उन्ही का लिया करती है ,
जिन्हें वो काबिल समझा करती है
रुकावटे भी उनके बीच में आती है ,
जहा चलने की काबिलियत हुआ करती है
**
रास्ते ना कभी खत्म होने वाले होते है ,
हम और आपही –
परहेज़ चलने से करने वाले होते है
**
जो हर हाल में हसना सीख जाते है ,
वो ना जिंदगी के हालातो से तंग हुआ करते है
खुशिया वहा हमेशा साथ हुआ करती है ,
जहा ज़ज्बे कुछ करने के संग हुआ करते है
हिंदी शायरी दो लाइन
हमसफर
भी हम है ,
हमराही भी है
इस जिंदगी की जंग के ,
सिपाही भी हम है
चलकरके जो रास्ता बना रहा है ,
वो मोड़ो के बीच से भी –
निकलता जा
रहा है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Best Hindi shayari Motivational
जरूरत
2 मुट्ठी की होती है ,
हमे चाहियें सारा आसमान होता है
चलना अच्छी बात है ,
मगर बेवजह दौड़ने से तू ही परेशान होता है
चाबी कोशिशो की,
बंद कामयाबी का दरवाज़ा खोल देती है
हमारे हौसलों की काबिलियत ही ,
नाकाबिल मुश्किलों को कर देती है
जो हसना सीख जाते है ,
उनका ना वक़्त के दवाब-
कुछ बिगाड़ पाते है
Best Hindi Shayari Lines
जो
खुद के साथ चल रहे है ,
उन्हें तसल्ली है कि –
वो ना जमाने के पीछे चल रहे है
बस एक रब का हो जाना है ,
बाकी फिर जीवन से सब मिल जाना है
जिंदगी तो खूबसूरत है , बस गंदगी मन की हटानी है
तुम बसे रहो खुद में ही , ये वक़्त की आंधिया तो यूही
चलती जानी है
ये भी पढ़े : Good hindi Thoughts
Best Hindi shayari 2 Line
जिंदगी
इंतजार करने के लिए ना होती है ,
बल्कि हर पल को जीने के लिए होती है
खुद में इतना रहो , कि अहंकार ना दिखाई दे
और इतना तो रहो की , नजर जीवन आने लगे
जो हकदार है हिम्मतो के ,
वहा ना गमो की गुलामी होती है
जहा हौसले है हंसने वाले ,
बस वही ज़ख्मो की नीलामी होती है
Best Shayari
रास्ते खुशियों के बनाने पड़ते है ,
हिम्मतो को साथ में रख-
सपने सजाने पड़ते है
**
जहा इत्मिनान ना होता है ,
बस वही सफर इम्तिहानो का तय ना होता है
जो बनना खिलाडी चाहते है ,
वो ना अपनी किस्मत के हाथ का खिलोना होता है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Hindi Shayari
जीने
के मौके कई मिला करते है ,
आँखों में जो रौशनी रखते है –
उन्हें ना कही अँधेरे दिखा करते है
***
वो ना जिंदगी की ख़ूबसूरती समझा करते है ,
धब्बे जिनकी नजरो में रहा करते है
Best Hindi shayari on Life
जीवन
की कठिनाइया एक अवसर दिया करती है ,
कि हम अपनी हिम्मतो से मिल सके
**
आधे रास्ते लौट आने से , ना पूरी मंजिल मिलती है
देखो ना पूरा वक़्त लगता है , तभी कोई कली खिलती है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Shayari in Hindi
उजड़कर
जो बस जाया करते है ,
उनपर ना जोर तुफानो का चला करता है
वो जो मुश्किलों में भी चलते जाते है ,
उनका सफर हमेशा खुशियों वाला रहा करता है
गुजर तो जिंदगी अपने आप ही जाती है ,
इसे जीने की ज़िम्मेदारी है जो –
हमारे आपके सिर आती है
ये भी पढ़े : Positive thought Hindi
Best Hindi motivational Shayari
कमी किस्मत
के देने में ना होती है ,
हमारे ही इच्छाओ की है कि –पूर्ती ना होती है
**
लाख देती है जिंदगी फिर भी हम ,
शिकवे कर बैठते है
इतना तंग जीवन से नहीं होते ,
जितना नाराज़ खुद से हो बैठते है
Best Motivational Hindi Shayari
अँधेरे
से सवेरा होने में वक़्त जरूर लगता है ,
मगर इतना भी नहीं कि –
हमे सब्र करना ही भारी पड़ता है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
हिंदी शायरी दो लाइन
मौजूद
अगर जिंदगी में जिंदगी रखनी है ,
तो आँखों में आंसू की बजाय –
होठो पे हंसी
रखनी है
एक इरादा ही काफी होता है ,
जिंदगी को बखूबी जीने के लिए
जूनून का एक हथियार ही काफी होता है ,
मुसीबतों को चीरने के लिए
Best Hindi shayari Motivational
काँटों
में पलकर ही , नसीब में फूल आते है
मुश्किल राह पे चलकर ही , जीने के उसूल बन पाते है
बेफिक्र जीने का इरादा करना है ,
जो दिया है जिंदगी ने –
ना उसमे कम ज्यादा करना है
Best Hindi Shayari Lines
कल
क्या होगा , कौन जान पाया है
इरादों के पंख जिसने लगाये है –
उसने ही सफलता का आसमान पाया है
जहा जीवन जीने का शौक हुआ करता है ,
वहा मुसीबतों में खुशिया -अपने आप नजर आने लगती है
Best Hindi shayari 2 Line
जो खुद से मुलाक़ात किया
करते है ,
वो अंधेरो को चांदनी रात किया करते है
कौन सही , कौन गलत है
जीवन तो आसान ही है –
बस ये तो सोच का फर्क है
दिल में बस जीने की गुज़ारिश होनी चाहिए ,
जिंदगी बिलकुल हल्की हो जाएगी –
बस ना कुछ और जिंदगी से फरमाइश होनी चाहिए
खुद से जीतने का वादा रखना है ,
ना तुलना खुद की औरो से किया करना है
दर्द को भी दर्द होता है ,
जब तू मुस्कुरा देता है
वहा तकलीफे भी मात खा जाती है ,
जब तू हौसलों को हथियार बना लेता है
जिनके कन्धो पे ज़िम्मेदारी रहा करती है ,
उनके पाँव ना कभी थका करते है
जो रहते है अपने हवाले ,
कोई और ना उनके सहारे बना करते है
किरदार अपना ख़ुशी से निभाना सीख जाओगे ,
देखना खिलाडी रंगमंच का ,आपसे बेहतरीन कोई ना हो
पाएगा
Positive thought Hindi
Best quotes for life in Hindi