नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम
आज आपके लिए लेके आये है Hindi
Shayari on life in Hindi का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जिसे पढ़कर आप ज़िंदगी से जुडी
प्रेरणादायी बातो के बारे में जान पाओगे और हर स्थिति में खुद को खुश महसूस करोगे।
किस्मत की आँधिया तो चलती ही रहती है ,
मगर हिम्मते जिनकी बसी रहती है - उनकी खुशिया ना कभी उजड़ सकती है। जी , हाँ दोस्तों।
कुछ ऐसी बातो से ही रूबरू कराके ये Hindi
Shayari on life in Hindi पोस्ट
का नया कलेक्शन - हमे और आपको ज़िंदगी से जुडी नई नई बातो के बारे में बताएगा . अगर आपको Hindi Shayari on life in Hindi पोस्ट
पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Shayari on life in Hindi
जिंदगी कही जाया ना करती है ,
हमारे ही जीने की चाह को उम्र लग जाया करती है
काबू बस विचारो पे पाना है,
ना धोखा मन के अंधकार से खाना है
किस्मत तब तक साथ ना दिया करती है ,
जब तक मेहनत तुम्हारे हमारे-
हाथ में ना
आया करती है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
जहा
उमीदे खुद से हुआ करती है ,
वहा जिंदगी ना कभी उदास किया करती है
ये जो हार जीत का सफर होता है ,
यही हमे राहगीर बनाया करता है
रास्ते चाहे कितने ही सख्त क्यू ना हो ,
कदमो को यही काबिल बनाया करता है
ये जो वक़्त की धूप होती है ,
हमे माहिर राहगीर बनाया करती है
खेलती नहीं है जिंदगी तब तक,
कहा हमे खिलाडी बनाया करती है
Hindi Shayari on Life
जिंदगी
के रास्ते में , गड्ढे मुश्किलों के ज़ाहिर है आते है
वो कहा गुमराह हुआ करते है , मोड़ो में भी जो चलते
जाते है
मन ही अँधेरा , मन ही रौशनी है
मन से ही रास्ते जिंदगी के ,
मन से ही मुश्किलें दिखी है
जिंदगी तो खिलवाड़ करती रहेगी ,
आप ही है जो खिलाड़ी ना होते हो
ये जिंदगी है कि बदलती रहेगी ,
आप ही हो जो खुशियों के बीच में रोते हो
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जो
अंधेरो में भी चमकने का हुनर रखते है ,
वही काँटों
के बीच में भी फूल सा खिला करते है
ये जो मुसीबतों की पहेली होती है ,
हिम्मत के उलझने से सुलझ जाया करती है
मंजर वहा दूर ना लगते है ,
जहा हंसती चलती जाया करती है
रंग में खुदके रंगके , बेरंग मुश्किलों से हो जाना है
ऐतबार खुद पे करके , चोट ना जमाने की बातो से खाना है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
कल
की याद में आज को बर्बाद कर रहे हो ,
जो मिला है उसे भूल गये –
जो नहीं मिला उसे याद कर रहे हो
हार जीत तो चलती रहती है ,
मन में जिनके खोट होता है –
उनकी नजर ही जिंदगी के दुखो पर ,
लगी रहती है
बेपनाह जीने की आदत बनाइए ,
जीवन चाहे कैसा भी हो –
आसमान को छूने की फितरत बनाइए
ये भी पढ़े : Shayari on Zindagi
Famous Shayari on Life in Hindi
खुदा
का नाम लेकर जो चल रहे है ,
अँधेरे भी उनके रौशनी से भर रहे है
जीना जो गमो में भी जानते है ,
वो ना इंतजार अच्छे वक़्त का कर रहे है
कदमो की ताल लगा करती है ,
तब जाके कही
हार में जीत दिखा करती है
पलके जो बोझ से भरी रहती है ,
वो आंखे कहा खुशियों से बुना करती है
जीवन की सडक तो सीधी ही जाती है ,
गुमराह है कि मन की गलिया कर देती है
इरादे जहा सख्त रहा करते है ,
वहा ना कुछ बुरे वक़्त की ग़लतफहमिया करती है
Life Shayari in Hindi one Line
छोटी
छोटी खुशियों में, जहा जिंदगी निकल जाती है
वहा ना इच्छाओ की एक भी चल पाती है
दिल धडकके अपना काम कर रहा है ,
और आप है कि ना जीके लाचार हुए जा रहे है
जिंदगी इतना भी बुरा वक़्त ना देती है ,
अपनी चाहतो से आप ही बीमार हुए जा रहे है
आदत मेहनत की लगने से,
मंजिले है कि फ़िदा हो जाती है
खुरचकर गमो को निकाल देने से ,
तकलीफे है कि अपने आप जुदा हो जाती है
ये भी पढ़े : Motivation Hindi Status
Hindi Shayari on Life Quotes
जो
होना है होकर रहता है ,
हवाले जो रब के है –
हमेशा ही वो बेफिक्र रहता है
सूरत में क्या रखा है ,
जब तक सीरत अच्छी ना हो
नीयति चाहे कैसी भी हो ,
वो जीवन ही क्या जहा नीयत सच्ची ना हो
ये जो वक़्त के अन्धकार होते है ,
हमारे हौसलों पे रौशनी यही डाला करते है
ये जो मुश्किलों की शाम होती है ,
यही उगती किरण सा उजाला करते है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
बेफिक्र
जीने का इरादा करना है ,
जो दिया है जिंदगी ने –
ना उसमे कम ज्यादा करना है
कल क्या होगा , कौन जान पाया है
इरादों के पंख जिसने लगाये है –
उसने ही सफलता का आसमान पाया है
जहा जीवन जीने का शौक हुआ करता है ,
वहा मुसीबतों में खुशिया -अपने आप नजर आने लगती है
ये भी पढ़े : Shayari on Zindagi
Shayari on Life in Hindi Images
एक
वक़्त गुजरने के बाद पता लगता है ,
कि जीवन आजकल में नहीं –
हर पल में हुआ करता है
कभी सफर में मुश्किलें , कभी खुशिया हुआ करती है
मेहनत करने वालो के नजदीक ही , बस मंजिले हुआ करती है
ठोकरों के आगे भी जमाना हुआ करता है ,
विचारो से खाली रहने पर ही –
खुशियों का खजाना हुआ करता है
Hindi Shayari on life in Hindi
नसीब में चाहे जो आता
है ,
रिश्ता हमारा खुशियों से -
फिर भी क्यू ना बन पाता है
अँधेरे में भी जो अपनी चमक रखा करते है ,
वो ना जिंदगी के दिए का हिसाब रखा करते है
दर्दो में मुस्कुराना ,हर किसी को ना आता है
रुकावटे भी उनका रास्ता छोड़ती है -
आगे जो बढ़ता चला जाता है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
जिंदगी है कि धीरे धीरे
गुज़रे जा रही है ,
और देखो ना कदम इन्सान के रफ्ता-रफ्ता
पीछे हटे जा रहे है
पंखो को फैलाओ आसमान दिख जाएगा ,
कदमो के साथ कदमो को रखो –
देखना सारा जहान मिल जाएगा
चिंता करने से , बोझ जिंदगी के बढ़ जाते है
और चिंतन करने से , हम खुशियों के करीब हो जाते है
Hindi Shayari on Life
जब वक़्त का दिया कम
लगने लग जाये ,
तो समझ लेना कि आपकी इच्छाए बड़ी ही वजनदार है
हमसफर भी हम है , हमराही भी हम है
जिंदगी जीने की ललक भी हम है-
और ना जीने की लापरवाही भी हम है
जोशीली है जिंदगी, हमारे अंदर ही ज़ज्बा नहीं है
आंधिया नाकामी की अगर चल भी रही है -
तो कुछ कर दिखाने का हमारे अंदर ही रुतबा नहीं है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
आँखे जो कल को देखा करती है ,
बस वही पलको से आज को उतार देती है
मगर जहा आदत जीने की होती है ,
बिखरती जिंदगी भी वो अपनी सम्भाल लेती है
कल आजकल में जीवन निकले जा रहा है ,
तू चिरागों सा बन – क्यू ज़रा सी आंधी से बुझे जा रहा है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
जहा मोह ना रहा करता है
,
वहा दुःख भी नजर ना आया करता है
रफ्तार में ही जिंदगी होती है ,
फिर क्यू तू कदमो को ठहराया करता है
खुश रहने की कोई वजह ना होती है ,
और देखो ना हम बेवजह ही दुःख में डूब जाते है
उड़ने का ज़ज्बा हमारे ही साथ ना होता है ,
फ़िज़ूल में ही बुलन्दियो का कुसूर ठहराते है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Famous Shayari on Life in Hindi
इतना हमे आपको
मुस्कुराना है ,
जो नहीं भी मिला जीवन से –
उसमे भी ख़ुशी से जीकर दिखाना है
**
मुश्किलों के बीच में ऐसे रहिये ,
जैसे काँटों के बीच में फूल खिला करते है
ज़ज्बा जीने का जहा बेहतरीन है ,
वो हर दिन अपनी जिंदगी से मिला करते है
**
वक़्त के मौसम बार बार बदला करते है ,
बसंत हो या पतझड़ –
खिलने वाले हर वक़्त में खिला करते है
Life Shayari in Hindi one Line
हम चलने की आदत ना बना
पाते है ,
तभी वक़्त की अडंगी से बार बार गिर जाते है
वजहे मुस्कुराने की हज़ार होती है ,
फिर भी हम बेवजह रोना मंजूर कर लेते है
इतना सताता बुरा वक़्त नहीं है ,
जितना हम ज़ज्बो को मजबूर कर लेते है
हमे वैसा नहीं होना है , जैसा जीवन हो रहा है
बल्कि जीवन को वैसा होना चाहिए –
जैसे हमारा जीने का मन हो रहा हो
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Hindi Shayari on Life Quotes
रब की मर्ज़ी , रब की
रज़ा है
जो रब ने दी , वो क़ुबूल हर सज़ा है
दर्दो का पैगाम हर पते पे आता है ,
कुछ है कि ख़ुशी से दरवाज़ा खोलते है –
तो कुछो के कदम जीने से ही पीछे हट जाते है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Shayari on Life in Hindi Images
चार लोगो की बातो में आकर ,
खराब चार दिन की जिंदगी हो जाती है
मंजिले वही हुआ करती है ,
जहा मेहनत रंग लाती है
कल से यारी , नाता आज से तोड़ देती है
आदत जहा छाव में चलने की होती है -
वहा धूप की गर्मी कदमो को मोड़ देती है
Hindi Shayari on life in Hindi
जो ज़ख्म दिखाई ना देते
है ,
वही साहब बड़े गहरे होते है
कदम जो चलना सीख जाते है ,
वो धूप को भी छाव में बदल दिया करते है
जहा सुलझाने वाले ज़ज्बे है ,
वहा जिंदगी की पहेली का हल कर लिया करते है
ये भी पढ़े : Shayari on Zindagi
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
थकान कदमो की अपने आप
निकल जाएगी ,
तू चल तो सही –
रूकावटे ना फिर अडंगिया लगाएगी
तरीके जीने के हजार लगते है ,
तब जाके कही हम जिंदगी के -
और जिंदगी के लम्हे हमारे बना करते है
Hindi Shayari on Life
गहराई मन की जितनी बढती
जाएगी ,
उतना सुख हो या दुःख सब डूबते चले जाएँगे
**
सब देता है भगवान , बस हमे ही सब्र ना होता है
आँखों में इरादे ना होते है , वरना सामने ही मंजर होता है
ये भी पढ़े : Motivation Hindi Status
Shayari on Life in Hindi Two Lines
अगर पत्थर हो तो , सख्त
होने का ज़ज्बा रखो
गमो के बीच में , हिम्मतो का दबदबा रखो
तूफ़ान की फितरत अगर परेशान करने की है ,
तो आदत तुम्हारी क्यू ना सख्त बनने की है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
जहा गमो में रहना आ
जाता है,
वहा बुरा वक़्त कभी मजबूर ना कर पाता है
ये जो नसीब के खेल होते है ,
हमे खिलाडी बनाकर ही खत्म हुआ करते है
ये भी पढ़े : Shayari on Zindagi
Famous Shayari on Life in Hindi
कोशिशो की रफ्तार लगने में देरी हो जाती है ,
तभी मंजिले मीलो दूर नजर आती है
**
चार दिन की जिंदगी से ,शिकवा लिए बैठे हो
कदम हैं कि आगे बढ़ नहीं रहे है -
खामखा ही शिकवा रास्तो से लिए बैठे हो
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Life Shayari in Hindi one Line
ये जिंदगी बेहद खूबसूरत है ,
बस सोच के आईने को साफ़ रखना है
हर दिन में ही जिंदगी होती है ,
बस जीने की चाह को नाराज़ ना रखना है
बइंताह जीने के इरादे किया करना है ,
मुश्किलों के अंधेरो में –
उमीदो की किरण सा उगा करना है
Hindi Shayari on Life Quotes
अगर हिम्मत ही हार
जाएगी ,
ज़ाहिर है हावी मुसीबतों को हो जाना है
हौसले ही जहा फूल से नाज़ुक होंगे ,
ज़ाहिर है वहा काँटों को चुभ ही जाना है
बस सोच का ही फर्क होता है ,
वरना देखो ना धूप छाव –
एक ही दिन का हिस्सा होता है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
चार दिन की जिंदगी में भी , अरमान लिए
बैठे हो
जिंदगी तो हल्की सी है, तुम ही इच्छाओ का आसमान लिए बैठे हो
दर्द में रहकर ही , हिम्मते मिला करती है
रहकर काँटों के बीच में ही , कलिया खुशियों की खिला
करती है
Shayari on Life in Hindi Images
कदम
से कदम मिलाने के बहाने ढूंढते रहोगे ,
जिंदगी है कि अडंगी लगाने से पीछे हटती रहेगी
कोशिश के पन्ने जो पलटना ना जानते है ,
वही किस्मत में कामयाबी लिख ना पाया करते है
Hindi Shayari on life in Hindi
अच्छे वक़्त में जो ज्यादा,
अच्छा महसूस किया करते है
वही बुरे वक़्त से खुदको –
मजबूर किया करते है
बस मन ही है जो हीरा होना चाहिए ,
बाकी क्या फर्क कि जीवन में -
तकलीफों की कालिख कितनी है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
कल का पता नहीं है , तू परसों की सोचता है
अपनी ख्वाहिशो की वजह से , खामखा खुशियों को खरोचता
है
कल से यारी आज से नाता तोड़ देती है ,
जो मेहनत साथ ना रखते है ,
जीत है कि उनका साथ छोड़ देती है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Hindi Shayari on Life
सुख
दुःख के बीच में ऐसे रहना है ,
मानो आँखों की नमी को –
हंसी होठो की कर देना है
**
हर कदम पे जिंदगी होती है ,
चलो तो रास्ते बन जाते है –
और रुको तो मोड़ दिख जाते है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
हार
जाते है जो खुदसे ,
उन्हें ही परेशां जिंदगी किया करती है
मेहनत जहा साथ ना होती है ,
उनके ही हाथ में ना मंजिले दिखा करती है
जिंदगी छोटी नहीं होती ,
हमारे अंदर ही जीने की समझ-
बाद में आया
करती है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
लगातार
चलने से ही मंज़र मिला करते है ,
काँटों के बीच में रहने से ही –
फूल खुशियों के खिला करते हैं
इतना मुस्कुराना है ,
कि मजबूर ना जिंदगी कर पाए
इतना चलते जाना है ,
कि ठोकरे ना अडंगी लगा पाए
Famous Shayari on Life in Hindi
इतना
परेशान जिंदगी ना किया करती है ,
जितना तंग हम और आप अपने मन से हो जाते है
कुछ स्थिर रहती है जिंदगी ,
कुछ बदला करती है
कभी रफ्तार पकड़ लेती है ,
तो कभी इसे मुश्किलों की अडंगी लगा करती है
ये भी पढ़े : Shayari on Zindagi
Life Shayari in Hindi one Line
बेवजह
दिल पे ना बोझ रखा कीजिये ,
जिंदगी माना मुश्किल है –
फिर भी हर हाल में शुक्र किया कीजिये
अँधेरे भी होते है जिंदगी में ,
सवेरे भी लाया करती है
कभी चलना सिखा देती है,
तो कभी ठोकरे राह में लाया करती है
Hindi Shayari on Life Quotes
ये
जो वक़्त का धुंधलापन होता है ,
इससे नजारा खुशियों का और साफ़ ही होता है
जो चलता है खुद के भरोसे ,
मंजर ना उसके कभी खिलाफ होता है
पत्थर जैसे जहा हौसले हुआ करते है ,
वहा जिंदगी फूल सी हो जाती है
जहा ललक जीने की है ,
वहा हर हाल में खुशिया क़ुबूल हो जाती है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
जिंदगी
अगर समस्या भी देती है ,
तो समाधान भी लाती है
अगर बनती मुश्किल है ,
तो आसान भी बन जाती है
दर्द को भी वहा दर्द हुआ करता है ,
जब रोने की बजाय –
इन्सान हसना शुरू कर देता है
Shayari on Life in Hindi Images
तू मुसीबत में जितना
कैद रहेगा ,
उतना लाचार खुशियों से बना रहेगा
जीवन कोई मुश्किल ना हुआ करता है ,
वो उतना दुखी रहेगा – जितना बेचैनियो में रहेगा
Hindi Shayari on life in Hindi
ये जो वक़्त के घाव होते
है ,
वक़्त गुजरने के बाद अपने आप -
मरहम बन जाते है
ये भी पढ़े : Shayari on Zindagi
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
कल क्या था , नजरे है
कि इससे हटाइए
आज को कैसे जीना है , ख्याल इस पर कर
जाइये
परिंदे जैसे बस उड़ान जानते है ,
वैसे ही शौक से जीना –
हम इन्सान क्यू ना जानते है
Hindi Shayari on Life
किस्मत की अडंगी तो चलती रहती है ,
मगर कोशिश करने वालो की –
काँटों में भी कली खिला करती है
हाथ अगर रब का थाम लोगे ,
तो जीवन संतुलित रहेगा
और अगर सबका थामे रखोगे ,
तो ज़ाहिर है खुद का हाथ ना पकड़ पाओगे
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जहा मन अच्छा हो जाता
है ,
वहा जीवन अपने आप बेहतर बन जाता है
अंदाज़ खुद का कुछ इस तरह का कर लेना है ,
कि धूप को चलकर छाव कर देना है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
सब कुछ सोच पर निर्भर
है ,
हंसी हो या गम सब आपके अंदर है
अकेले उड़ने की हमे काबिलियत रखनी है ,
यू ना औरो के सहारे चलने की आदत रखनी है
Famous Shayari on Life in Hindi
ख़ुशी वो दौलत है , जो
हर किसी के पास ना होती है
और ये वो हकीकत है , जो जिंदगी की जरूरत हुआ करती है
**
मंजूर जहा कुदरत के
फैसले हो जाते है ,
वहा ना फासले खुशियों
से रह जाते है
Life Shayari in Hindi one Line
जिंदगी की दौड़ में , हौसले बड़े
काम आते है
अँधेरा चाहे कितना
ही हो ,
जूनून के कदम फिर भी
चलने से ना घबराते है
खुशियो का कोई मोल
ना होता है ,
फिर भी मुस्कुराना –
ना जाने हमे क्यू
भारी पडता है
Hindi Shayari on Life Quotes
कदम जिनके थका ना करते है ,
वही शख्स असल में रास्तो
से मिला करते है
जब तक हम खुद को
खोजा ना करते है ,
ज़ाहिर है जमाने की
बातो से भटकते ही रहते है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
मन की शांति वो दौलत
है ,
जो इन्सान का फकीरी
में बड़ा साथ दिया करती है
जो अपने आप से ही
परेशान रहते है ,
उन्हें जिंदगी दुगुना
सताया करती है
Shayari on Life in Hindi Images
बिना रुके चलने का ज़ज्बा रखा
कीजिये ,
काँटों के बीच में
खिलने का हौसला रखा कीजिये
तू खुद के सहारे रह , कोई लाचार ना कर पाएगा
इलाज़ खुदा की भक्ति से कर , फिर कोई बीमार ना कर पाएगा
Hindi Shayari on life in Hindi
मन जो विचारो से खाली
रहा करता है,
उसका हर पल ख़ुशी से भरा रहा करता है
माना की नसीब के आगे किसी की ना चलती है ,
मगर जब जब मेहनत का सिक्का उछलता है –
किस्मतो को बदलना ही पड़ता है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
कभी
आंसू देती है जिंदगी , कभी सजदे किया करती है
ये कहा उसकी बन पाती है-
हस्ती जो जितना शिकवे किया करती है
लगातार चलने का इरादा रखना है ,
जो मिला है कुदरत से –
उसमे ना कम ज्यादा करना है
Hindi Shayari on Life
उदासी
जिस जिंदगी का हिस्सा हुआ करती है ,
वहा उमीदो से रिश्ता गुज़रे कल की बात है
तुम चार लोगो की बातो में इतना आ जाते हो ,
कि चार दिन की अपनी जिंदगी को भी –
खुलकर ना जी पाते हो
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जिसकी
सोच का आइना साफ़ रहता है ,
वहा खुशियो की झलक बड़ी आराम से दिखाई देती है
सुख दुःख जिंदगी की दी वो सौगात है ,
जिसके बिना हमारी आपकी जिंदगी अधूरी होती है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
जब
अँधेरा अपना सा लगने लग जाये ,
तो समझ जाना कि हौसलों का दीया अब कभी बुझेगा नहीं
ये हालात जिंदगी के, ना जाने कब बदल जाएँगे
असली शख्स वही है , जो ठोकर खाकर भी आगे बढ़ते जाएँगे
Famous Shayari on Life in Hindi
रब
पर भरोसा , रब से प्यार करो
कल में कुछ नहीं है , इस पल से इकरार करो
हालचाल खुद से लेते रहना चाहिए ,
ताकि मुलाक़ात जिंदगी से बनी रहे
नसीब को लिखना इतना भी मुश्किल ना होता है ,
बस किस्मत की कलम हाथो में बनी रहे
Life Shayari in Hindi one Line
नसीब
में अपने आप सब आ जाएगा ,
ये सफर मेहनत का ज्यादा ना सताएगा
सब खोकर भी जो मुस्कुराया करते है ,
उन्हें कहा इम्तिहान सताया करते है
खिलाडी जो हिम्मतो के हो जाते है ,
वो ना खिलौना जिंदगी के हाथ का हो पाया करते है
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-