नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट का बहुत ही नया और बेहतरीन कलेक्शन , जो की हमे आपको ज़िंदगी की मुश्किलों से निकलना सिखाएगा और हर हाल में चलने की प्रेरणा देगा। ज़िंदगी एक मुश्किल पहेली है ये सब जानते है -कोई इसमें उलझकर रह जाता है तो कोई बड़े आराम से इसकी गांठे सुलझा लेता है। जब भी ज़िंदगी में कोई मुसीबत आती है , हमे कुछ ऐसी बातो की ज़रूरत होती है जो हमे हिम्मत दे सके और ज़िंदगी में आगे बढ़ा सके। बस इन्ही प्रेरित बातो से जोड़ने का काम Hindi Shayari on Life in Hindi ये कलेक्शन करता है। अगर आपको Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Shayari on life in Hindi
किताब जिंदगी की खुली हुई है ,
पढने के लिए उसे –
हमारी ही आँखे बंद पड़ी है
सफर जिंदगी का करना आना चाहिए ,
चाहे गम की धूप हो या खुशियों की छाव –
हर हाल में चलना आना चाहिए
ये जिंदगी एक गुलदस्ता है ,
इसे खुशियों के फूल से सजाना हमारा फर्ज़ है
सब हो मगर रब नहीं ,
तो पास में कुछ नहीं है
और रब हो मगर कुछ नहीं है
तो साहब सब कुछ है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
हथियार
हिम्मतो का चलाना आना चाहिए ,
बिगड़ जाए अगर जिंदगी तो सुलझाना आना चाहिए
ये जिंदगी तो गम देती रहेंगी मेरे दोस्त ,
हर हाल में जीने का बहाना बनाना चाहिए
हौसलो को इतना ऊंचा रखो ,
कि नाकामी दिखाई ही ना दे
कुछ करने का ज़ज्बा ऐसा हो ,
कि दिखाई अम्बर की ऊँचाई ना दे
रब की जिंदगी का शुक्र करना सीख लोगे ,
देखना फ़िक्र भी फिर रब किया करेगा
उम्मीद में वो ताकत होती है ,
जो मुश्किलों को खुशियों में बदल देती है
जो दौड़ना जानते है ,
शक्सियत उनकी खुद ब खुद सम्भल लेती है
Hindi Shayari on Life
आँखों
में जीतने की लग्न होनी चाहिए ,
फिर जिंदगी मात भी दे रही हो तो भी –
इन्सान खुशियों का विजेता बनके ही निकला करता है
**
निंदा से घबराना कैसा ,
खुशियों पे इतराना कैसा
जहा मुश्किलें है जिंदगी में ,
वहा हिम्मतो से हार जाना कैसा
**
ये जो गमो के कांच हुआ करते है ,
यही सख्ती इन्सान के कदमो की बढाया करते है
मंज़र उनके ही करीब नजर आती है ,
जो चलकर के फासला मिटाया करते है
**
रब के सजदे करने से ,
आगे ना मुश्किलों के झुकना पड़ता है
जहा चलने का जूनून होता है ,
वहा ना मजबूरन मोड़ो से मुड़ना पड़ता है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Shayari on Life in Hindi Two Lines
सम्भालना
मुश्किलों को आना चाहिए ,
कंधे अगर हल्के है तो –
मजबूत उन्हें बनाना आना चाहिए
जो रब के दिए में कमी निकाला करते है ,
मुट्ठी से उनके ही –
जो मिला है वो भी निकल जाता है
यू ही नहीं जिंदगी जिंदगी ना बनती है ,
सांसो की माला में ज़ज्बे को पिरोना पड़ता है
हमे ही इम्तिहान देने ना आते है ,
तभी परिणाम किस्मत के सही ना निकल पाते है
कुछ खुशिया कुछ गम लिखा करती है ,
ये हमारी आपकी किस्मत की किताब –
इन्ही के पन्नो से भरी रहा करती है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
समस्याओ
का आना तो लगा ही रहेगा ,
हमारा जीवन से भाग जाना कब तक चलता रहेगा
कोई सब पाकर भी बेचैन रहता है ,
तो किसी की ख़ुशी सब गवा देने में भी –
कही नहीं जाती
नसीब के फैसलों से क्यू तकरार करना है ,
हौसले जब तक संग है –
फिर क्यू चलने के लिए इंतजार करना है
जो खुद का साथ निभाया करते है ,
वो ना जमाने की महफ़िल के लिए तडपा करते है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Famous Shayari on Life in Hindi
जो
हकदार है हिम्मतो के ,
वहा ना गमो की गुलामी होती है
जहा हौसले है हंसने वाले ,
बस वही ज़ख्मो की नीलामी होती है
रास्ते खुशियों के बनाने पड़ते है ,
हिम्मतो को साथ में रख-
सपने सजाने पड़ते है
जहा इत्मिनान ना होता है ,
बस वही सफर इम्तिहानो का तय ना होता है
जो बनना खिलाडी चाहते है ,
वो ना अपनी किस्मत के हाथ का खिलोना होता है
जीने के मौके कई मिला करते है ,
आँखों में जो रौशनी रखते है –
उन्हें ना कही अँधेरे दिखा करते है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Life Shayari in Hindi one Line
तुम
कल की बात करते जाते हो ,
तभी अपने आज से मुलाकात ना कर पाते हो
जो होगा अच्छा होगा ,
ये कहने वाला शक्स -
हमेशा हंसता होगा
तलाशिया जिंदगी की लेनी पडती है ,
तब जाके राहो से खुशिया भटका ना करती है
तू चला कर बस अपने सहारे ,
फिर ना मंज़रे धुंधली हुआ करती है
भीगना कोशिशो में पड़ता है ,
तब जाके अँधेरा हार का छटा करता है
रास्ते किस्मत के बे-इन्ताह है ,
तू ही ना जीत का रास्ता चुना करता है
Hindi Shayari on Life Quotes
जब
भक्ति साथ चला करती है ,
तब ढलती शाम में भी –
किरण उमीदो की निकला करती है
मुस्कुराने के कई मौके होते है ,
ओझल बस हमारी ही नजरो से होते है
कटाई बस वही जीत की किया करते है ,
जो फसल मेहनत की हर दिन बोते है
अच्छा नजरिया ही ,
बेहतरीन जीवन बनाता है
हीरे जैसी चमक जिसके अंदर है ,
वो कभी ना फीका पड़ पाता है
ये भी पढ़े : Shayari Success
मन के अंदर भगवान है ,
नासमझ इन्सान –
बाहर ढूंढ़कर परेशान है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
तू परिस्थितियों से इतना कमजोर पड़ जाता है ,
कि बुरे वक़्त में भी जिंदगी है –
ये ना चाहते हुए भी भूल जाता है
कुछ आज मिला है कुदरत से ,
कुछ कल मिल जाएगा
ये बेरंग होता जीवन भी एक दिन ,
रंगीन नजर आएगा
संघर्ष तो जिंदगी की शान होता है ,
जो इरादों का खजाना लिए फिरता है –
उतना ही उसका जीवन महान होता है
हम गणित के चक्कर में इतना फंस जाते है ,
जिंदगी के दिए को गिनना भूल –
और ना दिए को गिनने लग जाते है
वक़्त तो बदलने के लिए ही होता है ,
और हमारा मन एक जैसा रहने के लिए बना है
मजबूत होने का मज़ा तब ही आता है ,
जब हर कोई कमजोर बना रहा हो
स्वाद फूल बनने का तब ही आता है ,
जब वक़्त कष्टों का काटा चुभा रहा हो
शोर जब कदमो के चलना का होता है ,
सुस्त अपने आप ठोकर पड़ जाती है
इम्तिहान जितना किस्मत लिया करती है ,
काबिलियत अपने आप हौसलों की बढ़ जाती है
Shayari on Life in Hindi Images
हौसलों
का हाथ पकड़ , राहे मिल जाएंगी
तू खिलखिला बसंत सा , ये जिंदगी अपने आप बहारे ले
आएगी
जो मन सोना कर लेते है ,
जिंदगी उनकी हीरे माफिक हो जाती है
जो सिमटने का ज़ज्बा रखते है ,
बुरे वक़्त की हवा उनका कुछ ना बिगाड़ पाती है
तू खुद पे हुकुमत करता नहीं है ,
तभी गुलामी हालातो की करनी पडती है
ठोकरों के आगे ही जिंदगी होती है ,
बस बिना रुके मेहनत करनी पडती है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
ये तो बस नजरिये का फर्क हुआ करता है ,
बाकी सुख हो या दुःख –
एक जैसा ही हुआ करता है
Hindi Shayari on life in Hindi
वक़्त
के दवाब पड़ने से ही ,
निकलना हिम्मतो का हो पाता है
जब तक संघर्ष किस्मत में ना आता है
कहा कोई अपनी पहचान बना पाता है
जरा सी बात पे रब से तकरार करते है ,
ज़रा पूछो इनसे- उपरवाले के फैसलों पर ,
क्यू ये जमीनवाले ,ऊँगली किया करते है
यकीन खुदपर चलना सिखाता है ,
ये जमाने की बाते तो पैर पीछे ही खीचा करती है
कुछ ज्यादा ख्वाहिशे मत किया करो ,
कुदरत जो दे , ख़ुशी से उसमे जी लिया करो
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
सुख
दुःख जिंदगी की दी वो सौगात है ,
जिसके बिना हमारी आपकी जिंदगी अधूरी होती है
जब अँधेरा अपना सा लगने लग जाये ,
तो समझ जाना कि हौसलों का दीया अब कभी बुझेगा नहीं
ये हालात जिंदगी के, ना जाने कब बदल जाएँगे
असली शख्स वही है , जो ठोकर खाकर भी आगे बढ़ते जाएँगे
रब पर भरोसा , रब से प्यार करो
कल में कुछ नहीं है , इस पल से इकरार करो
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Hindi Shayari on Life
ये जो बुरे वक़्त के संदेशे होते है ,
वक़्त वक़्त के बाद हर पते पे आया करते है
**
पलको के आंसू से , खुशिया भीग जाती है
मगर होठो की हंसी से , सारी दुनिया खिलखिलाती है
**
कुसूर मुश्किल हालातो का ना होता है ,
हमारी ही ना जीने की चाहत का होता है
हार में जीत ढूंढ लेना इतना भी मुश्किल नहीं ,
ये हमारी ही कोशिश ना करने की आदत का होता है
**
मन जितना रब के नाम में रहा करता है ,
उतना पीछा उसका मुश्किलों से छूटा रहा करता है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
कभी
मायूस मत होना , उमीदे जरूर साथ देंगी
तू कभी खिलौना मत होना , ये जिंदगी ना कभी मात देगी
अकेला रहना आना चाहिए ,
मगर खामखा अकेले रहो –
ये नहीं होना चाहिए
गुजर रही है जिंदगी आहिस्ता आहिस्ता ,
देखो ना सांसे भी चल रही है रफ्ता रफ्ता
जो कल को जीने के लिए छोड़ा करते है ,
उनका ही नाता आज से टूट जाता है
ज़रा से गमो से जो तंग होता है ,
उनका अच्छा खासा जीवन बेवजह रूठ जाता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
वक़्त के कई रंग होते है ,
वो दुखी होते है –
जो एक ही रंग में रंगे होते है
कभी ना खत्म होने वाली याद में है जिंदगी ,
आज में है ना कि बाद में है जिंदगी
मन के विचार है जो तंग किये जा रहे है ,
वही मजबूरन ना भक्ति का संग करने दे रहे है
Famous Shayari on Life in Hindi
तुम
यहाँ वहा देखते रहोगे ,
ज़ाहिर है चलने के लिए सोचते ही रहोगे
मन ही हरियाली , मन ही पतझड़ है
विचारो के सूनेपन से ही , खुशिया जीवन में बेहद है
ये जो हमारे आपके बोल है ,
इनसे ही तो रिश्ते में प्यार का वजन है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
कल का ख्याल करना अच्छा है ,
मगर नज़रंदाज़ इस पल को करने में कुछ ना अच्छा है
Life Shayari in Hindi one Line
भक्ति की आंधी से , मन के विचारो को दबाना है
चाहे कितनी ही दूर हो मंजिले , रफ्तार को अपनी
बेहिसाब बढाना है
राहे जिंदगी की सीधी ही होती है ,
मोड़ तो हमारे मन के आ जाते है
फासले जिंदगी से वहा मिटते चले जाते है ,
जहा कदम गमो को कुचलते चले जाते है
Hindi Shayari on Life Quotes
जिस
मन पे रब की चलती है ,
वहा तकलीफे भी खुशिया हो जाती है
मगर मन अगर जमाने में उलझा हुआ है ,
वहा सुख अपने आप दुःख हो जाते है
कल आज कल में जिंदगी निकले जा रही है ,
तेरे जीने की चाह फिर भी क्यू ना बढ़ पा रही है
जब बोये ही अरमान जाएँगे ,
ज़ाहिर है कटाई खुशियों की कैसे हो पाएगी
जब रफ्तार कदमो की ही धीमी होगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी कैसे दौड़ लगाएगी
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
मन की
तिजोरी से विचारो को निकाल देना है ,
कुछ इस तरह लडखडाते कदमो को सम्भाल लेना है
जिन्हें कल का इंतजार रहता है ,
ज़ाहिर है उनका आज बेकरार ही रहता है
जीवन जीने में सुकून मिलना चाहिए ,
कुछ मिले ना मिले –
कदमो को चलने का जूनून मिलना चाहिए
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Shayari on Life in Hindi Images
राहे चाहे जैसी भी हो ,
हर हाल में चलना है
कांटे हो या फूल
बिना किसी का हाथ पकड़े –
खुद से सम्भलना है
कोशिशे करने वाले को किस बात का डर है ,
नाकामी वहा रहा करती है –
जहा दौड़ना ना बेफिक्र है
मन का कोई ऐसा कोना ना होना चाहिए ,
जहा विचार जमाने के पनपे जा रहे हो
Hindi Shayari on life in Hindi
ये
जो डगर किस्मत की होती है ,
मोड़ो से गुजरने वाली हस्ती को ही हिम्मत देती है
फ़िक्र को धुए में उड़ा , आगे बढ़ते जाना है
आंधिया चाहे कितना ही क्यू ना उजाड़े -
दीया मन का जलाते जाना है
सफर जिंदगी का जिसे तय करना आ गया है ,
उसे रास्तो के काँटों से सम्भलना आ गया है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
सांसे
अगर जिंदगी चलाती है ,
तो उसे जीने का ज़ज्बा-
जिंदगी को जिंदगी बनाती है
अपने खिलाफ बाते सुनने से जो परहेज़ किया करते है ,
वही ना चाहते हुए भी जिंदगी को अपनी –
बीमार कर लिया करते है
रास्ते जिंदगी में बहुत सारे होते है ,
ये हमपर निर्भर है –
कि हम कौनसा चुनते है
Hindi Shayari on Life
कल क्या होगा ये सोचने से अच्छा है ,
आज बेहतरीन क्या हो सकता है
जिंदगी पुरानी कभी ना होती है ,
जहा बस हौसला जीने का नया रहता है
*
हालातो के अच्छे होने का इंतजार क्यू करना है ,
जब सांसे हर पल में चलती है –
फिर क्यू ना हर पल से प्यार करना है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
**
कभी इधर जाती है जिंदगी ,
तो कभी उधर जाती है
जो कदम जिंदगी के साथ बढाता है ,
मुश्किलें उसके रास्ते ना आ पाती है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
मोहब्बत खुद से होती है ,
तो जिंदगी बन जाती है
भक्ति जब मन में बसी होती है ,
विचारो की गंदगी हट जाती है
तू जिंदगी के दीये पे ऊँगली करेगा ,
ज़ाहिर है जीवन हाथ बढाने से पीछे ही हटेगा
लहरे चाहे कितनी ही क्यू ना आये ,
हमे समन्दर बनके दिखाना है
चाहे वक़्त कितना ही परखे हौसला हमारा ,
ना कभी मात हमे ज़ज्बो से खाना है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
हम
खुश रहने का मुखोटा पहन लेते है ,
तभी जिंदगी की असली खुशिया ना देख पाते है
मुश्किलों का सारा हल मिल जाएगा ,
तू कोशिश तो कर –
कीचड़ में भी एक दिन कमल खिल जाएगा
लम्बाई जिंदगी की उन्हें पसंद होती है ,
जो कदम छोटे छोटे बढाते है
क्यूंकि जहा रफ्तार होती है ,
Famous Shayari on Life in Hindi
ऐसा क्या है – जो जिंदगी को गुजारना पड़ रहा है ,
कोई बोझ नहीं है जीवन –
जो बोझ इसका उतारना पड़ रहा है
ये जो मन की सच्चाई होती है ,
यही हमे फरेबी दुनिया से बचाने का काम किया करती है
अगर आप सही रास्ते पे चल रहे है ,
तो क्या फर्क कि –
पीछे जमाने वाले क्या कह रहे है
Life Shayari in Hindi one Line
लम्हे
जिंदगी के हंसते हुए गुज़ारने है ,
कांटे चाहे कितना ही परेशान करे –
ये वक़्त के मौसम खिलखिलाते हुए गुजारने है
जहा रातो से यारी हो जाती है ,
वहा दिनों का बनना तय हो जाता है
आज को जितना उधार पे देते रहोगे ,
उतना कल के भी कर्जदार होते रहोगे
Hindi Shayari on Life Quotes
हट
जब मन के बोझ जाते है ,
मुसीबते जिंदगी की खुशियों में बदल जाती है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
आँखों में जो दरिया लिए बैठे है ,
वही अनजाने में अपनी जिंदगी डूबा बैठे है
ख़ुशी के पल कभी खत्म ना हुआ करते है ,
हम ही दुखी होकर जीना –
ना जाने क्यू पसंद कर लिया करते है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
परीक्षाऐ भी साहब उनकी होती है ,
जिनके अंदर इम्तिहान देने की समझ होती है
क्यूंकि होते जो कमजोर है ,
मुश्किलें तो उन्हें और कमजोर कर देती है
अगले पल का पता नहीं है ,
तू है कि कल की सोच रहा है
इतना तू चलता नहीं है ,
जितना तू रुक रहा है
Shayari on Life in Hindi Images
जहा
हिम्मतो के रंग पक्के हो जाते है ,
वहा मुसीबतों का रंग चढ़कर भी ना चढ़ता है
ये जो जिंदगी के कष्ट होते है ,
यही हमे कमजोर से कठोर किया करते है
उड़ने के लिए सारा आसमान है ,
हम ही सहारा हौसलों के पंखो का ना लिया करते है
जो खुद से खुश रहना सीख जाते है ,
उन्हें जिंदगी और जमाना दोनों से ,
तकलीफ मिलना बंद हो जाती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Hindi Shayari on life in Hindi
वक़्त की आंधिया उन्हें ज्यादा परेशान किया करती है ,
जिनके इरादों में ना आसमा में उड़ने की जान हुआ करती
है
मन ही बंधन , मन ही उड़ान है
मन से ही मुसीबते और मन से जिंदगी आसान है
चार दिन की जिंदगी से ,
तू क्यू शिकवा कर रहा है ,
जीना आज में है क्यू खामखा –
कल से रिश्ता रख रहा है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
जहा
जीने की अदा आ जाती है ,
वहा ज़ाहिर है धूप का छाव हो जाना
हौसलों में वो ताकत होती है ,
जो कमजोर मुश्किलों को करने की हिम्मत रखता है
जिंदगी उसके साथ चलती है ,
जो भरोसा कदमो की काबिलियत पे रखता है
जिंदगी की किताब तो खुली पड़ी है ,
कभी खुशियों से तो कभी तकलीफों से –
जिंदगी भरी पड़ी है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Hindi Shayari on Life
चिंता
छोड़ , चिंतन शुरू कीजिये
फ़िक्र करना छोड़ , उड़ना शुरू कीजिये
*
जो राहगीर सम्भलने के लिए तैयार ना होते है ,
कदम उनके कभी चलने के लिए बेकरार ना होते है
**
जीवन तो साहब कमाल का है ,
हौसला हमारा ही ना बेमिसाल सा है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
ये जो मन की खिड़की होती है ,
जितनी खुली होती है
उतना जमाने की हवा दस्तक दे सकती है
अगर मगर करना छोड़ ,
मुट्ठी में जिंदगी रखिये
किस्मत चाहे कैसी भी हो ,
कोशिशे हाथो में रखिये
इनाम में जिंदगी मिला करती है ,
इन्सान है कि इलज़ाम समझ गुजार देता है
मगर जहा खुश रहने की चाह होती है ,
वहा इन्सान बिगड़ा जीवन भी सवार लेता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Shayari on Life in Hindi 2 Line
छोटी
सी जिंदगी है , ख्वाहिश किस चीज़ की करनी है
रब की दी है जिंदगी , फिर उम्मीद क्यू किसी से करनी
है
चिराग जलाने का हुनर भी वहा होता है ,
जो होना रोशन चाहते है
और वो अँधेरे में हो जाते है ,
जो हुनर औरो के चिराग बुझाने का रखा करते है
शिकायत करोगे ज़ाहिर है जिंदगी रुलाएगी ,
और धन्यवाद करोगे –
खुशिया होठो पे नजर आएगी
Famous Shayari on Life in Hindi
चमक जिंदगी की वहा बरकरार रहा करती है ,
जहा धूप में भी जीने का हौसला –
फीका ना पड़ा करता है
कितना जानते हो रब के बारे में ,
जो ऊँगली उसके फैसलों पे उठा रहे हो
जो होठ हंसने के लिए मिले है ,
उनसे है कि शिकवे करते नजर आ रहे हो
जो मन की वसीयत के मालिक है ,
वो सारी खुशिया मुट्ठी में कर सकते है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Life Shayari in Hindi one Line
जो
मुश्किलों की लहरों पे , हिम्मतो की नाव बनाते है
गमो की आंधियो में भी उनके, दीये हौसलों के ना बुझ
पाते है
उम्र जितना हमारी निकले जा रही है ,
उतना ना जाने जीने की चाह –
क्यू कम होती जा रही है
एक पल भी साहब ऐसा ना हो पाए ,
कि जीवन हमारा –
जीने से अनदेखा हो जाये
Hindi Shayari on Life Quotes
कदम चाहे छोटे हो, मगर इन्हें ल्गातार चलाना है
हार भी राह में आती रहेगी , मगर रिश्ता बस जीत से
बनाना है
कल की तैय्यारी में आज गवा रहे हो ,
अच्छी खासी रौशनी है जिंदगी में –
क्यू ना जीकर इसमें अँधेरे ला रहे हो
अँधेरा हो चाहे , या रौशनी आये
मन से मेरे प्रभु की भक्ति कभी ना जाए
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
सोच जितना आईने सी साफ़ रहेगी ,
उतना खुशिया जिंदगी की उसमे झलका करेंगी
Shayari on Life in Hindi Images
हिम्मतो को ओढ़ , गमो की बारिश में कदम बढाना है
राहे चाहे दलदल वाली क्यू ना हो ,तुम्हे कमल बन खिलकर दिखाना है
**
वक़्त गुजरते बेहतर से बेहतरीन होना है ,
ना की बेहतर से बदतर हो जाना है
ज़ज्बे जो अपने सख्त कर लिया करते है ,
उन्हें कांटो के बीच में फूलो सा खिल जाना है
**
जिंदगी जो
हंसकर निकला करती है ,
वो किसी भी दौलत से बड़ी हुआ करती है
Hindi Shayari on life in Hindi
जिंदगी
वो खुली किताब है ,
जितना आप इसे पढ़ते जाते है –
उतना पन्ने खुशियों के खुलते जाते है
**
स्थितिया जब मन की बेहतर हो जाती है ,
माहोल जीवन का बेहतरीन हो जाता है
**
जिंदगी में
दिन नहीं होते है ,
बल्कि हर दिन में जिंदगी होती है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
मन
की रौशनी जितनी जली रहा करती है ,
उतना सायो में उम्मीद की किरण निकली रहा करती है
**
किस्मत बनने
में वक़्त ना लगता है ,
बस इतना है कि मेहनत किये बिना
ना वक़्त बना करता है
**
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर देते है
पहुचना जिन्हें अपने मुकाम तक है ,
वो बड़ी आराम से दलदल पे भी चल लेते है
Hindi Shayari on Life
चलने का
इरादा लिए , मंजिलो तक पहुच जाना है
इरादों को हाथ में लिए , ठोकरों में भी कदम बढाना है
**
जहा कुछ करने की गुज़ारिश हुआ करती है ,
वहा आसमा मिलने में देरी ना हुआ करती है
*
जिंदगी के रंग इतने भी बेरंग ना होते है ,
जितना इन्सान के मन पर मैल चढ़ जाता है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जो तुम्हारा है वो तुम्हारा ही होगा ,
खुद के भरोसे चलने वाला , ना कभी बेसहारा होगा
*
मुसीबतों की बरसात उन्हें ही महसूस हुआ करती है ,
रब की छतरी जिनके सिर ना आया करती है
ये भी पढ़े : Shayari Success
**
कुदरत के खेल तो निराले ही होते है ,
मगर जो दिल से जीया करते है
बस वही दिलवाले होते है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
वो
ना जिंदगी की ख़ूबसूरती समझा करते है ,
धब्बे जिनकी नजरो में रहा करते है
**
जीवन की कठिनाइया एक अवसर दिया करती है ,
कि हम अपनी हिम्मतो से मिल सके
**
आधे रास्ते लौट आने से , ना पूरी मंजिल मिलती है
देखो ना पूरा वक़्त लगता है , तभी कोई कली खिलती है
Famous Shayari on Life in Hindi
मुसीबते
चार दिन के लिए आती है ,
और इन्सान इन्हें उम्र भर का समझ लेता है
**
हाथो में जिनके मेहनत रहा करती है ,
नाकामिया है कि उनके हाथो से छूट जाया करती है
**
खुद को पिंजरे से निकाल , गर्दिशो को छूना है
कर कुछ ऐसा कमाल , मंजिलो का होना है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Life Shayari in Hindi one Line
जूनून
का इस्तेमाल कर ,
मुश्किलों से निकल आना है
जिंदगी बस वही बोझ है , जहा ना जीने का बहाना है
**
हमारे अंदर की ताकत ही , जिंदगी आसान बनाती है
ये संघर्ष की दौड़ ही एक दिन , हमारी हस्ती महान बनाती है
**
उड़ने के लिए सारा आसमान है ,
कमी तेरे इरादों में है .
जिंदगी हमेशा मुस्कुराया करती है ,
कमी खुद से किया वादों में है .
Hindi Shayari on Life Quotes
मेहनत
को चिंगारी बना ,
नाकामी को सुलगाना है
अँधेरे भी फिर रोशन हो जाएँगे , दीया बस हौसलों को जलाना है
**
उड़ान भी उनकी दूर तक जाती है ,
हस्ती जिनकी जमीन से यारी निभाती है
**
जिनकी सोच
बेहतरीन हो जाती है ,
उनकी फीकी जिंदगी भी रंगीन हो जाती है
**
वक़्त की रफ्तार कभी धीमी ना पड़ा करती है ,
देरी हमारे ही कदमो से चलने की हुआ करती है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
मोड़ का क्या है , ये तो आते रहेंगे
डर रुकने वालो का है , चलने वाले तो आगे जाते रहेंगे
**
जिंदगी अपनी है , फिर भी तू औरो के भरोसे जीता है
यहाँ बस खुशिया ही खुशिया है , क्यू बेवजह आंसुओ को पीता है
**
राहगीर से सीखो कि सफर कैसे करना है ,
दिल में बस चलने का हौसला हो
ना उसे परिणामो से भरना है
**
पीछे मुड़कर देखने से ,जीवन आसान ना बनता है
ये मन की चालाकिया ही धोखा देती है
तू मन से क्यू ना नादान बनता है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Shayari on Life in Hindi Images
हंसकर
जहा सब क़ुबूल हो जाता है ,
वहा काँटों पे भी चलने का उसूल हो जाता है
हिम्मतो का हाथ पकड़, मुसीबतों की गलियों से गुजर जाना है
अंदर जितने हमारे शोर हुआ करता है ,
उतना ही शांत रहकर जीवन बिताना है
जो गमो में मुस्कुराना जानते है ,
उन्हें गम जिंदगी के हल्के लगने लग जाते है
जिन्हें चलना ना आया करता है ,
उनके ही कदम थकने लग जाते है
Hindi Shayari on life in Hindi
जीवन हमे बहुत कुछ दिया करता है ,
हमे ही वही याद रहता है –
जो हमे ना मिला करता है
रास्ते तो अपने ही होते है ,
हम ही चलने के ज़ज्बो के ना होते है
जो परिणामो से तंग ना हुआ करते है ,
उनके अंदर अपने ही जीत के रंग हुआ करते है
जिन अंधेरो में तारे चमका करते है ,
देखो ना उन्ही अंधेरो में-
हमारी आपकी रौशनी फीकी पड़ जाती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
कभी
कम , कभी ज्यादा नसीब में आता है
जो मुस्कुराना जानता है –
वो खुद ब खुद खुशनसीब बन जाता है
जहा खेलने का हुनर है ,
वही अपने जीवन का विनर है
तूफानों के आने का डर उसे ही लगा रहता है ,
जो हिम्मतो से अपनी उजड़ा रहता है
ख्वाबो के बीच में नींद ना आती है ,
बल्कि उन्हें ना पूरा करने की चाह आती है
Hindi Shayari on Life
जो
थक गये जिंदगी से ,
वही मोड़ो से टकराएंगे
जो दौड़ रहे है जिंदगी में , रास्ते ही उनके लिए रास्ते छोड़ जाएँगे
**
तू खुद के पीछे ना चला करता है ,
तभी जमानेवाले रास्ता कांटने आ जाते है
**
थोडा जिद्दी बनना पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों की कोई जिद ना चला करती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Shayari on Life in Hindi Two Lines
कुछ
फैसले वक़्त पर छोड़ देने चाहिए ,
ताकि वक़्त आराम से वक़्त बदल सके
उम्र है कि जिंदगी को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए , एक काम करना है
चलना है हर हाल में , ना फर्क धूप छाव में करना है
हार को क़ुबूल क्यू करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना तय करना है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
बेहिसाब
अगर उलझने है ,
तो सुलझना सीख लीजिये
जीवन अगर दुखो का गीत है ,
तो गुनगुनाना खुशियों को सीख लीजिये
मुट्ठी में उनके जिंदगी आ जाती है ,
जो पकडकर जीने की चाह रखा करते है
और नजरो से उनकी खुशिया ओझल हो जाती है ,
जो नजरिये में अपने जिंदगी की कमिया रखा करते है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-