नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Positive Shayari in Hindi का बहुत ही नया और बेहतरीन कलेक्शन , जिसे पढ़के आप खुदको प्रेरित महसूस करेंगे और कल को भूलकर आज में जीना शुरू कर देंगे। ये सब जानते है कि जीवन बस सांसे देता है उन सांसो को खुलकर जीने हमे आना चाहिए। जीवन बस वक़्त देता है , उस वक़्त को कैसे प्रयोग करना है बस हमे आना चाहिए , चाहे हालात कैसे भी हो -हमे हालातो से परे मुस्कुराना आना चाहिए। सुख के बाद दुःख और दुःख के बाद सुख ये तो जीवन की गाडी की सच्चाई है। बस इन्ही प्रेरित बातो से जोड़ने का काम Positive Shayari in Hindi ये कलेक्शन करता है। अगर आपको Positive Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Thoughts Hindi and English
Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Positive Shayari in Hindi
जो मुस्कुराना सीख
जाते है ,
उनपर ना कोई गम भारी
पड़ा करते है
जो राहगीर बन जाते
है ,
कदम उनके ना लाचारी
दिया करते है
ये जो बेहतर से
बेहतरीन बनने का सफर हुआ करता है ,
इतना भी कठोर नहीं –
जितना हमे आपको लगा
करता है
लापता जहा इरादे हो
जाते है ,
वहा ज़ाहिर है गुमराह
– जिंदगी हो जाती है
खुद से जीने की
काबिलियत रखनी है ,
ना आंसुओ को पीने की
आदत रखनी है
तू पीछे ज़माने के
जाया करता है ,
मन को इतना खगाल कि
उसमे रब की इबादत रखनी है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Positive Shayari in Hindi 2 Line
उम्र है कि गुज़रे जा रही है ,
हमारी आपकी -
ना बेफिक्र चलने की
आदत लग पा रही है
उम्मीद जिंदगी का वो
भाग है ,
जिसके पीछे सारी
जिंदगी चला करती है
ये जो किस्मत के
अंधेरे हुआ करते है ,
यही रोशन कामयाबी को
किया करते है
दुःख सबके पास मुफ्त
में मिल जाता है ,
और देखो हंसने के
लिए इन्सान –
कीमत आंसुओ की लगा
जाता है
ये जो हिम्मतो की
जुबां हुआ करती है ,
बुरे वक़्त की बोलती
बंद करना इन्हें बखूबी आता है
Positive Shayari in Hindi Images
नादानी भी जीवन में है ,
और धोखेबाज़ी भी जीवन
में है –
जीवन वैसा ही हो
जाएगा ,
जैसी स्थिति तेरे मन
में है
बेवजह दिल पे बोझ ना
लाना है ,
मन जिसका हल्का
रहेगा –
कदमो को उसके आगे
बढ़ते जाना है
दुनिया के बीच में
कुछ इस तरह से रहना है ,
कि रहना बीच में है
मगर मन को बीच में से निकाल के रहना है
मुश्किलो पे हंसकर ,
नमी आँखों से हटानी है
मारके ठोकर को ठोकर
, मुट्ठी में जिंदगी कर जानी है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Positive Shayari in Hindi for Students
वो जो हसने में वक़्त गुज़ारा करते
है ,
वो कहा शिकवे जिंदगी
से दोबारा करते है
मन की गहराई इतनी तो
होनी चाहिए ,
कि सुखो को डूबते
डूबते बचा लिया जा सके
तरकीब जीने के हजार
लगती है ,
तभी जिंदगी जीने के
लिए तैयार बनती है
अगर मगर में क्या
रखा है ,
जब रास्ता सामने है –
तो पीछे क्या रखा है
जो वक़्त के दिए में
मुस्कुराना जानते है ,
उन्हें ना फिर किसी
चीज़ की चाह रहा करती है
जहा दौड़ने वाला
ज़ज्बा साथ है ,
वहा ठोकरों के आगे
भी मंजिलो की राह रहा करती है
Short Positive Shayari in Hindi
वो जो दिल करके जीना जानते है ,
उन्हें ना दिल भरके
जीना आता है
वक़्त कभी बुरा ना
हुआ करता है ,
हमे ही हर वक़्त से
सम्भलना ना आता है
जब जिंदगी दर्द देने
लग जाये ,
तो उन तकलीफों में
ख़ुशी से रहने में –
आप माहिर होते जाए
मन की दुनिया जब तक
वीरान रहा करती है ,
खेत खुशियों के
खिलखिलाया करते है
कोशिशे जहा लगातार हुआ
करती है ,
वहा अडंगी हार की भी
रफ्तार ही बढाया करती है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Two Line Positive Shayari in Hindi
आँखों की नमी के पीछे ,
मुस्कुराहटे हो अच्छा है
मगर मुस्कुराहटो के
पीछे , कोई भी उदासी ना हो
जहा हौसलों के दीये
बुझा ना करते है ,
वहा अँधेरे कभी
जिंदगी में लगा ना करते है
नाकामिया बस उनके ही
हाथो में आती है ,
जो कसकर मेहनत को
पकड़ा ना करते है
दर्द बेशक चार दिन
के होते है ,
मगर इन्सान की
बेचैनिया उसे उम्रभर का समझ लेती है
खुशिया हमेशा मुफ्त
में मिला करती है ,
हम ही अपनी ख्वाहिशो
से उसका मोल लगा दिया करते है
हर हाल में
मुस्कुराने वाले को ,
ना कभी स्थितिया
परेशान किया करती है
जो खोलना पंखो को
सीख जाते है ,
उनकी ही आसमान में
उड़ान भरा करती है
Best Positive Shayari in Hindi
हम कल के इतने पीछे चले जाते है ,
कि आज में जीने से
पीछे रह जाते है
सुलग जहा इच्छाए
जाया करती है ,
वहा आंच ना जिंदगी
पर आया करती है
मुश्किलों पे चलने
का तरीका लगाना है ,
कदमो को अपने
सम्भलना सिखाना है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
2 Line Positive Shayari in Hindi
जो रब से हाथ मिला लिया करते है ,
उनकी जिंदगी ना कभी
ऊँगली किया करती है
कल क्या होगा कौन
जान पाया है ,
जीवन बस उसीका है –
जो आज को अपना बना
पाया है
किस्मत के मोड़ आते
ही रहते है,
जो मेहनत साथ रखते
है –
उनके ना कदम डगमगाया
करते है
जो मन में खोट रखा
करते है ,
उनके खुलकर जीने में
मिलावट आ ही जाया करती है
Positive Life Shayari in Hindi
ये जो वक़्त की
रफ्तार होती है ,
ठोकरों की अडंगी
लगाने से बचा दिया करती है
मन में जब तक दुनिया
रहेगी ,
ज़ाहिर है दुनिया में
मन कैसे लगेगा
हिम्मतो की कीमत
लगती है ,
तब जाके मुसीबते आँख
मिचोलनी खेलना बंद करती है
जहा मुस्कुराने की
आदत हुआ करती है ,
वहा लाचारी गमो की
भी ना गिरा पाया करती है
ये भी पढ़े : Shayari Success
Positive Thoughts Shayari in Hindi
जहा खुद का रंग चढ़
जाता है ,
वहा वक़्त के बदलते
मौसम से कुछ ना बिगड़ पाता है
सिर्फ सांसो के चलने
से जिंदगी ना हुआ करती है ,
रास्ते वो है जो कदमो
की दौड़ से ही बना करते है
हालात के बदलने का
इंतजार कर रहे हो ,
क्यू ना वक़्त की हर
स्थिति से प्यार कर रहे हो
खुद से खुश रहने की
आदत बनाओगे ,
तो जमाने के उमीदो
से खुद को दुखी ना पाओगे
Positive Shayari on Life in Hindi
जहा हिम्मतो के चार कदम आगे बढा
करते है ,
वहा खुद ब खुद
मुसीबते पीछे हट जाती है
ये जो वक़्त के धक्के
हुआ करते है ,
हमे आगे बढ़ाने में
मजबूर कर दिया करते है
आज शाम है , कल खिली
धूप आएगी
ये जिंदगी आज नाकामी
में डूब रही है –
कल बरसात कामयाबी की
लाएगी
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Positive Shayari in Hindi
वक़्त के हिचकोलो का आना तो लगा
रहता है ,
तू अपनी खुशियों की
नाव क्यू ना उसपे दौड़ाया करता है
ये जो किस्मत के खेल
हुआ करते है ,
जो अनाड़ी होता है –
उसे भी खिलाड़ी बना
दिया करते है
जो जिंदगी रब की पनाह
में गुजरती है ,
वो बड़ी सुकून से
होकर गुजरा करती है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
जो चोट खाकर भी हंस
दिया करते है ,
उनके कदम कहा
मुश्किलों की दलदल में –
धंसा करते है
जिंदगी के सफर में चलते
जाना होता है ,
ठोकर चाहे कितनी ही कठोर
हो –
हर वक़्त में
मुस्कुराना होता है
ये जो हौसलों की
चाबी होती है ,
यही दरवाज़ा मुश्किलो
का खोला करती है
जिंदगी उसकी ही हुआ
करती है ,
हस्ती जो बंद मुट्ठी
को खोला करती है
जब बाते दिल से लगाना
छोड़ दोगे ,
ज़ाहिर है दिल करके
जीने में अपने आप मज़ा आते रहेगा
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Positive Shayari in Hindi Images
रास्ते उनके ही साथ चलते है ,
जिनके कदम ना हार जीत
के मोहताज़ बना करते है
*
हालात चाहे जैसे भी हो , रुकना नहीं चाहिए
मोड़ चाहे जैसे भी
आये , उनपे चले बिना वापिस मुड़ना नहीं चाहिए
सफर जीवन का सुहाना
ही होता है ,
हमारा ही राहो पे ना
चलने का बहाना होता है
Positive Shayari in Hindi for Students
उस समस्या का कोई हल ना होता है ,
जो मन अंदर से ही –
खुदसे परेशान रहता
है
ये मत सोचो कि ज़ख्म
क्यू आते है ,
ख्याल ये करो कि आपको
झेलने क्यू ना आते है
जिंदगी छोटी सी ही होती
है ,
इन्सान के ना चलने
के रवैय्ये –
खामखा राहे लम्बी कर
दिया करते है
Short Positive Shayari in Hindi
रब की पनाह में जो
जिंदगी निकला करती है ,
बस वही बेपनाह होकर जी
जा सकती है
ये जो वक़्त के बदलाव
होते है ,
इनका क्या है साहब
ये तो चलते रहते है
जो डरा ना करते है
तकलीफों के सायो से ,
उनके उमीदो के सूरज
हमेशा निकलत रहते है
जिंदगी बस उसकी हुआ
करती है ,
जो हर पल को जीना
जानता हो
सफलता भी उसके नसीब
में आया करती है ,
जो हार में भी मेहनत को लिखना जानता हो
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Two Line Positive Shayari in Hindi
राहते बस उन्हें ही मिला करती है
,
जहा मन में इन्सान
के कुछ चाहते ना रहा करती है
कष्ट बस तब तक कष्ट
लगा करते है ,
जब तक वो आँखों की
नमी की बजाय –
होठो की हंसी ना बन
जाया करते है
सपने मुकम्मल तब तक
ना हुआ करते है ,
जब तक आप नींद को
पूरी करने में लगे रहा करते है
Best Positive Shayari in Hindi
जहा मन साफ़ रहा करता है ,
वहा ना गमो का एक
धब्बा दिखा करता है
जो बहाने जीने के
ढूंढा करते है ,
वहा ना फासला फिर
जीवन से रहा करता है
ख़ुशी एक ऐसी वसीयत
है ,
जिसे लिखने के लिए –
हौसलों की कलम चाहिए
चार दिन की जिंदगी
से ,
परेशान क्यू होते हो
जीने के लिए बस
ज़ज्बा चाहिए ,
जानते हुए भी क्यू
अनजान होते हो
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
2 Line Positive Shayari in Hindi
हम कल के इस कद्र गुलाम हो जाते
है ,
कि आज को हक से जीना
है ये भूल जाते है
खूबसूरत जिंदगी के
बस यही मायने होते है ,
कि इसे बड़े शौक से
और बड़े मजे से जीना होता है
उम्र कम थी मगर
ज़ज्बा ज्यादा था ,
उनका जिनका – खुद से
बेपरवाह जीने का
वादा था
Positive Life Shayari in Hindi
जिंदगी एक ऐसी सडक है ,
जिसपर चलके ही – राहे
जिंदगी की मिला करती है
ये ख्वाहिशो के
समन्दर जितने गहरे हो जाते है ,
उतना ही इसमें धीरे
जिंदगी के लम्हे डूब जाते है
दर्द जिंदगी के सहना
कोई लाचारी ना होता है ,
बल्कि इससे बड़ी कोई
समझदारी ना हुआ करती है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Positive Thoughts Shayari in Hindi
जो गहराई पसंद किया
करते है ,
उन्हें कहा लम्बाई
से जीने में मजा आया करता है
मज़ा जिन्हें दौड़ने
में आया करता है ,
उन्हें कहा मोड़
किस्मत का थकाया करता है
बहुत से रिश्ते बस
इसलिए खत्म हो जाते है ,
क्यूंकि वहा बंद आपस
की बातचीत हो जाती है
अगर अपने कल को
बदलना है ,
तो आज में लगातार
चलते रहना है
सख्ती जहा कदमो की
बनी रहती है ,
वहा हर हाल में मुसीबतों
से निकलते रहना है
Positive Shayari on Life in Hindi
जिंदगी का काम तो सिखाते रहना है
,
बिगड़ते वक़्त को
बनाते रहना है
जो ना मात हालातो से
खाया करते है ,
उनका काम हमेशा
खिलखिलाते रहना है
वहा दर्द भी
मुस्कुराने लग जाते है ,
जहा आँखे रोने की
बजाय –
होठ खिलखिलाने लग
जाते है
तुम कोशिश पूरी ना
करते हो ,
तभी हार से ही खुद
को पूरा समझते हो
रख सब्र
, इम्तिहानो का जोर ना चल पाएगा
जो हल्का मन से होगा
–
वो ना गोते गमो के
समन्दर में खाएगा
रूठी है अगर जिंदगी,
तो उसे मनाया करो
हंसी होठो पे रखकर
,बखूबी खिलखिलाया करो
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
तंग सोच में , किस्मत
सिकुड़ जाती है
जहा राहे मन की सीधी
ना हो –
वहा बेवजह की गलिया
दिख जाती है
Positive Shayari in Hindi
फर्क बस सोच का होता है ,
बाकी सफर जीवन का हर
हाल में -
सुंदर ही होता है
वक़्त ही ज़ख्म और
वक़्त ही मरहम है ,
वक़्त ही होता रहम
दिल और वक़्त ही बेरहम है
काँटों पे चलकर ,
फूलो से प्यार करना है
जमाने की सुनना है
बाद में –
पहले खुद के कहे पे ऐतबार
करना है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
ख़ुशी के कई मौके होते है ,
पास हमारे ही –वो
देखने वाली नजरे ना होती है
वो शख्स कभी कामयाब
ना हो सकता है ,
जो हार की ठोकरों के
आगे जीत ना देख सकता है
काश ज़माना लफ्जों का
मरहम लगाता ,
फिर चाहकर भी किसी
को अपना दर्द ना नज़र आता
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Positive Shayari in Hindi Images
जब जब अदालत मुश्किलों की लगती है
,
ना जाने कटघरे में आपके
खुशिया क्यू आ जाया करती है
रखवाली मन की बड़ी
काम आया करती है ,
जिंदगी को हमारी
चोरी होने से बचाया करती है
कदम आपके कुछ ऐसे हो
जाये ,
कि तन्हाई हो या
महफ़िल दौड़ते नजर आये
Positive Shayari in Hindi for Students
मन से जितना तू आज़ाद
होता जाएगा ,
उतना हर पहरा जीने
के लिए हटता चला जाएगा
ये जो वक़्त की गर्मी
हुआ करती है ,
यही हमारे हौसलों को
ठंडा ना पड़ने दिया करती है
ये भी पढ़े : Shayari Success
Short Positive Shayari in Hindi
भक्ति के चश्मे से जो जिंदगी देखा
करते है ,
उन्हें बेरंग जिंदगी
का नजारा भी साफ़ दिखाई दिया करता है
किश्तों में जिंदगी
जीने से काम ना चला करता है ,
जब तक कोशिश ना हो –
कहा फिर राहगीर को
अंजाम मिला करता है
ना जाने किन गलियों
से गुजर रही है जिंदगी ,
मोड़ भी आते है तो –
गुमराह ही करके जाते
है
Two Line Positive Shayari in Hindi
आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा ,
जो शुक्र आज का
करेगा –
उसका ना शिकवा कल से
रह जाएगा
जिंदगी एक कोरे कागज़
की तरह है ,
जितना हम ख़ुशी
लिखेंगे –
उतना मुश्किलें नजर
ना आएँगी
जो खुदसे खुश रहा
करते है ,
आड़े उनके दुःख ना
आया करते है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Best Positive Shayari in Hindi
कदम जितना ज़माने की बातो से बंधे
रहेंगे ,
उतना मुकाम से
मुलाकात करने में पीछे हटते रहेंगे
हंसकर जो हर स्थिति से
निकला करते है ,
वो बदलते वक़्त में
भी –जिंदगी से मिला करते है
2 Line Positive Shayari in Hindi
शिकवे करने से कहा कुछ होता है ,
ये जीवन उसका है –
जो शुक्रिया करना
सीख लेता है
बस दुनिया मन की
अच्छी होनी चाहिए ,
बाकी फिर जिंदगी
कैसी भी हो –
कोई फर्क ना पड़ा
करता है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Positive Life Shayari in Hindi
वक़्त तो बदलता ही रहता है ,
जो हर हाल में चलता
है –
उसके इरादों का सूरज
हमेशा निकला करता है
**
ये जो हौसलों की कलम
हुआ करती है ,
सफलता का इतिहास
लिखने में बड़ी काम आया करती है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
खुद को इतना मजबूत बनाना है ,
कि मजबूर हालातो से
ना होकर –
हालातो को मजबूर कर
जाना है
**
रास्ते चलने से ही
बना करते है ,
बिना बीज बोये –
कहा पौधे उगा करते
है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Positive Shayari on Life in Hindi
हौसलों का कद बढाने में जितना
देरी करोगे ,
उतना हार का कद बड़ा
होता जाएगा
**
जिंदगी वो खुली
किताब है ,
जिसके पन्ने पर –
हर किसी के अच्छे
बुरे कर्मो का हिसाब है
Positive Shayari in Hindi
रंग में मेहनत के रंगकर ही ,
जीत का रंग चढ़ता है
उमीदे हाथ में पकड़कर
ही ,
बुरा वक़्त हाथ से
छूटता है
**
नजर अगर पाँव के
लड़खड़ाने की करोगे ,
ज़ाहिर है नज़रंदाज़
मंजिले नजर से दूर ही रहेंगी
Positive Shayari in Hindi 2 Line
कोई इसलिए जी रहा है ,
क्यूंकि पास में
सांसे है
और कोई इसलिए जीता
है , क्यूंकि
पास में जिंदगी है
*
काटा लगने पर ही पता
चलता है ,
कि आप महकने वाले
बनेंगे
या मुरझाने वाले
बनेंगे
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Positive Shayari in Hindi Images
बस जीने का ज़ज्बा होना चाहिए ,
बाकी जिंदगी की
मुसीबते क्या ,
तकलीफे क्या ?
*
ना कम दिया करता है ,
ना जीवन ज्यादा लिया
करता है
तुझे तेरे कर्मो का
ही मिलता है , तू है कि फ़िज़ूल में गिला किया करता है
Positive Shayari in Hindi for Students
मुश्किलों की नदी चाहे कितनी ही
लम्बी हो ,
उसे पार करने के लिए
हौसलों की पतवार ना छोटी हो
**
बंज़र है जमीन आज ,
कल फसल उग जाएगी
इन रातो के दामन से ,
सुनहरी धूप खिल आएगी
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Short Positive Shayari in Hindi
जितना कोरे कागज़ सी जिंदगी होती
है ,
उतना हमे आपको कलम
चलाना भारी पड़ता है
जो कदमो की थकान से
अनजान रहते है ,
सफर उनका ही जारी
रहा करता है
**
तूफ़ान से दोस्ती कर ,
हौसलों को ना कुछ
होने देना है
होठो पे हंसी रख ,
आँखों को ना रोने
देना है
Two Line Positive Shayari in Hindi
जो चलने का ज़ज्बा संजोये बैठे है ,
वो बीते वक़्त को कही
पीछे खोये बैठे है
**
ये जीवन चार दिन के
लिए होता है ,
फिर भी तुझे इंतजार
जीने का-
किस दिन के लिए होता
है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Best Positive Shayari in Hindi
मजबूती कन्धो की ,
मुसीबतों को हल्का
कर देती है
चाह जीने की ,
जिंदगी को खुशनुमा
कर देती है
**
सफर सफलता का ,
हुनर कदमो का बढा
देता है
जो रंगा है रौशनी
में , वो
अपना अँधेरा मिटा लेता है
2 Line Positive Shayari in Hindi
गमो की धूप से पिघलना ना होता है ,
जब बदलाव वक़्त के
हुआ करे –
तो जीने की अपनी चाह
को बदलना ना होता है
*
ये जो मुश्किलों के
पैगाम होते है ,
आज नहीं तो कल हर
पते पे आते है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Positive Life Shayari in Hindi
जिंदगी कहा किसी में
फर्क किया करती है ,
हम ही कुदरत के
फैसलों पे शक कर जाते है
**
जितनी गहराईया मन की
बढ़ जाती है ,
उतनी ही खुशिया
डूबने से बच जाती है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
वो खुदा जब अपनी खुदाई ना छोड़ता
है ,
फिर ना जाने इन्सान
क्यू अपनी –
इंसानियत त्याग कर
दिया करता है
**
लहरे समंदर की ये
बताती है ,
कि वक़्त हर किसी का
इम्तिहान लेता है
ये भी पढ़े : Shayari Success
Positive Shayari on Life in Hindi
ये जो विचारो की आज़ादी होती है ,
यही हमे जिंदगी को
खुलकर जीने देती है
**
पीछे देखने के अफ़सोस
में ,
जिंदगी इस पल की गवा
देते है
ज़रा सी गम की आंधी
क्या आती है ,
चिराग हम खुशियों के
बुझा देते है
Positive Shayari in Hindi
अडंगी वक़्त की तो लगती रहेगी ,
हस्ती आपकी चलने से
परहेज़ कब तक करती रहेगी
**
कामयाबी के सफर में ,कोशिशे ही साथ देती है
जीवन की स्तिथियों
से यारी ही , हम जीने की वजह देती है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Positive Shayari in Hindi 2 Line
कुछ करने की आशा जरूर अपने पास
रखिये ,
मगर अगर कुछ ना होता
है तो निराशा ना साथ रखिये
**
सफल होना जिसे
तड़पाता नहीं है ,
और परिणाम जिसका दिल
दुखाता नहीं है .
वक़्त की मार चाहे
जितनी ही पड़े
कटीला सफर उसे कभी रुलाता नहीं है
Positive Shayari in Hindi Images
जो आज में भाग रहे है ,
वो बेहद खुश है
और जो आज से भाग रहे
है , उनसे
बड़ा नाखुश कोई नहीं
**
जो अंदर से खुश रहा
करते है ,
Positive Shayari in Hindi for Students
जो रहते है रब की छतरी के हवाले ,
जिंदगी कहा फिर धूप
छाव लाया करती है .
**
जो दर्दो में जीना
जानते है ,
वो ना खुशियों का
इंतजार किया करते है
जहा जीने की उमंग
हुआ करती है
हर हाल में वो
जिंदगी से प्यार किया करते है
Short Positive Shayari in Hindi
जो मेहनत के हो जाते है ,
उनकी,
मंजिले हो जाती है
**
कभी धूप दिया करती
है ,
कभी छाव लाया करती
है
कभी खुद की चलाया
करती है जिंदगी
कभी हमारी सुन जाया
करती है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Two Line Positive Shayari in Hindi
रास्ते उनके बनते चले जाते है ,
जहा चलना बरकरार
रहता है
वो हमेशा खुश रहा
करता है
जहा ना होठो पे
शिकवा रहा करता है
**
हर कोई अपनी जिंदगी
का मालिक है ,
मगर जीता ऐसे है -
जैसे परिस्थितियों
का गुलाम है
Best Positive Shayari in Hindi
रिश्ता जिन्हें फूलो से रखना होता है ,
उन्हें काँटों की
चुभन सताना छोड़ देती है
**
जहा सोच अच्छी होती है ,
वहा जिंदगी के बदलाव
का फर्क ना महसूस होता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
2 Line Positive Shayari in Hindi
हर कोई अपनी जिंदगी का मालिक है ,
ना जाने फिर भी
किश्तों में जीना क्यु हर किसीकी आदत है
**
सितम जिंदगी जब तक किया ना करती है ,
हमारे अंदर की
हिम्मते कहा बाहर निकला करती है
Positive Life Shayari in Hindi
जो संतुष्ट खुद से रहा करते है ,
उन्हें कहा साथ
जमाने का खला करता है
*
उदास ना होना ,
कल सूरज फिर दस्तक
देगा
आज कड़वा है जीवन ,
कल फिर मिठास से भर
देगा
काम इरादे करने से
ही चलता है ,
Positive Thoughts Shayari in Hindi
जो चलना जानता है –
गुमराह होकर भी उसका
रास्ता निकलता है
**
आदत जिंदगी की अगर
परेशान करने की है ,
तो खोल पंखो को –
तेरी फितरत उड़ना
भरने की है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
**
जो चलने का सोच लेते
है ,
रुकावटे भी उनका
रास्ता छोड़ देती है
Positive Shayari on Life in Hindi
वक़्त बदलने का इंतजार क्यू करना
है ,
जैसा भी वक़्त हो –
हर वक़्त को जीया
करना है
*
कोई भी आपको रोक ना
सकता है ,
अगर आप दौड़ने का
ज़ज्बा –
अपने अन्दर समेट
बैठे है
ये भी पढ़े : Best thoughts about life in Hindi
Motivational Thoughts Hindi and English
Positive thinking golden thoughts of life in hindi