नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज
हम आपके लिए लेकर आये है Positive
Shayari in Hindi का बहुत ही नया कलेक्शन ,जिसे पढ़कर आप प्रेरणा से भरा हुए महसूस करेंगे और खुद को एक
नयी ऊर्जा से भरा पाएंगे। ये तो सब जानते है कि ज़िंदगी में उतार रहते है मगर जो
मुश्किलों कि धूप में तपा करते है वही हीरा बनके भी निकला करते है -इसलिए बस
लगातार कदमो को बढ़ाते रहना है और जीत का रास्ता चुनते रहना है बस यही बाते Positive Shayari in Hindi का
ये कलेक्शन बखूबी समझाता है। अगर आपको Positive
Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ
सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे
विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक
करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels
पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive Shayari in Hindi
बिग्डके जो बन जाते
है ,
उनपर कहा हालातो के
दवाब चल पाते है
कोयले से हीरा वही
बना करते है ,
जो तराशने में खुद
को वक़्त दे पाते है
*
ये जो ख्वाहिशो का
पिंजरा होता है ,
इन्सान जब बंध जाता
है तो
फिर कहा वो खुले मन
से जी पाता है
**
मुश्किलें अगर हजार
आती है ,
तो हिम्मते भी लाख
दे जाती है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Positive Shayari in Hindi 2 Line
जो खुद की खोज में निकलता है ,
वो कहा जमाने की भीड़
से भटका करता है
गुजरकर मोड़ो से ही ,
मुकाम मिल पाता है
देखो ना कीचड़ में
रहकर ही , कमल खिल पाता है
इरादे जब तक मुट्ठी
में ना आएँगे ,
ज़ाहिर है कदम ठोकरों
में आगे कैसे बढ़ पाएँगे
ये जो किस्मत के
धोखे होते है ,
बस इन्ही लम्हों में
विश्वास –
मेहनत पे करना होता
है
Positive Shayari in Hindi Images
उलझनों से डरे बिना , आगे जिंदगी
में बढ़ते रहिये
कुछ करने का जूनून
ऐसा हो , कि कोशिशो की गलियों से गुजरते रहिये
जो खुद की तलाश में
निकल गया है ,
वो बिना सहारे के – अपने
आप सम्भल गया है
बेहद खूबसूरत यादो
का सिलसिला है ,
ये जीवन कभी गमो का –
तो कभी खुशियों का
सिलसिला है
जहा मुस्कुराने की
आदत हो जाती है ,
वहा धूप में भी छाव
दिखने लग जाती है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Positive Shayari in Hindi for Students
वक़्त का कोई भरोसा ना होता है ,
फिर भी इन्सान एक
वक़्त के रंग में रंगकर –
इससे धोखा खाता है
सवालों के जवाब मिल
जाते है ,
जब सवाल जमीनवाले के
बजाय-
उपरवाले से किये
जाते है
कल क्या होगा कौन
जान पाया है ,
मगर आज क्या हो सकता
है –
ये जानने की कोशिश
कहा हर कोई कर पाया है
ये जिंदगी है साहब ,
बिखरेगी नहीं तो
निखरेगी कैसे –
उलझेगी नहीं तो
सुलझेगी कैसे
Short Positive Shayari in Hindi
जो अपनी पसंद से
जीया करते है ,
वो अंधेरो में भी
रोशन रहा करते है
ठोकर खाने से अगर,
इरादे टूटने लगते
तो ये वक़्त के दवाब ,
इन्सान को कोयले से हीरा ना करते
समय है कि भागे जा
रहा है ,
और इन्सान है कि चलने
की सोचने में ही –
समय गवा रहा है
हर बार जीत होंगी,
ये जरूरी नहीं है
मगर हर बार कोशिश
होगी, ये हर बार जरूरी है
ये भी पढ़े : Positive quotes hindi
Two Line Positive Shayari in Hindi
तूफानों की भी अपनी एक अदा होती
है ,
उनकी ही जिंदगी में
आते है –
जहा असरदार जीने की
चाह होती है
हर मोड़ के आगे , रास्ते
नजर आते है
जो गमो में भी खुश
रहते है –
होठ उनके ही
खिलखिलाते है
होकर मायूस क्यू
बैठना है ,
जब जिंदगी पल पल में
है –
तो कदमो को क्यू
ठहरने देना है
वक़्त हमे बहुत कुछ
सिखाता है ,
कुछ हम भूल जाते है –
कुछ हम सीखना ही ना
चाहते है
Best Positive Shayari in Hindi
आज शाम है कल सहर जरूर आएगी ,
उमीदे जब तक आगे चल
रही है -
उदासिया है कि अपने
आप ठहर जाएंगी
हंसती है जिंदगी जब
आप हंसा करते हो ,
नमी वो भी बहाया
करती है –
जब पलको पे आंसू आप
भी रखा करते हो
हर किसी को भगवान ने परिंदा बनाया है
,
मगर उड़ता वही है –
जो हौसलों को अपने
जिंदा कर पाया है
तरीके जीने के बदलते
जाओगे ,
देखना ठोकरों में भी
सम्भलते जाओगे
जो मन सही होता है ,
बस वही जीवन जन्नत
होता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
2 Line Positive Shayari in Hindi
खुशिया का ठिकाना चारो ओर है ,
हम ही आदत से मजबूर
देखते एक ओर है
हिसाब किताब तो चलता
रहता है ,
कभी जीवन से बेहिसाब
–
तो कभी गिनाचुना
मिला करता है
**
जो हालातो से हार
जाते है ,
वो अच्छे वक़्त के
इंतजार में –
बिना जीये वक़्त गवा
देते है
मुसीबतों के अंधेरो
में , रोशन उमीदो से होना है
आज नहीं तो कल सब
मिल जाएगा -
फिर किस बात के लिए रोना
है
Positive Life Shayari in Hindi
जहा हौसलों के पंख ना होते है ,
गर्दिश के पास होते
हुए भी –
वो उड़ान से कोसो दूर
होते है
कम किस्मत ना देती
है ,
हमारी ही इच्छाए खत्म
ना होती है
चलने का इरादा साथ
लिए ,
राहगीर बने रहना है
जब हिम्मते है पास
में ,
तू क्यू रोकर सब
सहना है
दुनिया की हर चीज़
ठोकर खाने से टूट जाती है ,
एक कामयाबी ही है जो
–
ठोकर खाने से मिलती
है
ये भी पढ़े : inspirational quotes Hindi with Image
Positive Thoughts Shayari in Hindi
हंसकरके जिंदगी के सारे किस्से
सुलझ जाते है ,
आँखे वही रोया करती
है –
जो एक ही वक़्त में
उलझकर रह जाते है
जहा जीने की चाह बनी
रहती है ,
वहा मुश्किलों के
मोड़ो में भी –
गलिया खुशियों की
नजर आ जाती है
ये जो वक़्त की दौड़
होती है ,
रफ्तार हमारी बढाके –
माहिर चलने में कर
दिया करती है
मेरी जिंदगी की बड़ी
अजीब सी आदत है ,
अपने आप मुस्कुराती
है और
अपने आप ही आँख
दिखाती है
Positive Shayari on Life in Hindi
तू खुद के पीछे ना
चला करता है ,
तभी जमानेवाले
रास्ता कांटने आ जाते है
थोडा जिद्दी बनना
पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों
की कोई जिद ना चला करती है
कुछ फैसले वक़्त पर
छोड़ देने चाहिए ,
ताकि वक़्त आराम से
वक़्त बदल सके
उम्र है कि जिंदगी
को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह
इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए ,
एक काम करना है
चलना है हर हाल में
, ना फर्क धूप छाव में करना है
हार को क़ुबूल क्यू
करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना
तय करना है
ये भी पढ़े : Positive hindi thoughts
Positive Shayari in Hindi
ये जो वक़्त के बदलाव होते है ,
कब हमे जीना सिखा दे
–
ये कौन जानता है
**
जब नाकामी से ऊंचे –
कुछ करने के इरादे
हो जाते है
वहा कभी खुशिया कम
ना पडती है ,
जहा हमेशा
मुस्कुराने के वादे हो जाते है
*
तू जितना गहराई में
जाएगा ,
उतना किनारे पे रहने
का मज़ा ना आएगा
अगर दूर रहेगा वक़्त
की दलदल से ,
ज़ाहिर है खुद को कमल
ना पाएगा
**
बनके मुसाफिर ही , रास्ता
गमो का पार हो जाता है
वहा ना इम्तिहानो की
मार पडती है ,
जो सीखने के लिए
तैयार हो जाता है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
जीने वालो के लिए हर पल में
जिंदगी है ,
और ना जीने वालो के
लिए –
हर चीज़ की कमी है
जहा मुश्किलों की
दस्तक होती है ,
वहा दरवाज़ा हिम्मतो
का अपने आप खुल जाता है
जहा दौड़ने वाले
ज़ज्बे रहा करते है ,
वहा ठोकर खाकर भी
इन्सान सम्भलना सीख जाता है
कुछ इस तरह से
जिंदगी निकल रही है ,
कि सोच कुछ और रहे
है –
और हो कुछ रहा है
जहा हौसला , हिम्मत
और जूनून हुआ करते है
वहा गमो में भी बड़े
सुकून हुआ करते है
ये भी पढ़े : Motivational lines hindi
Positive Shayari in Hindi Images
ये जो वक़्त के पड़ाव हुआ करते है ,
दोस्ती हमारी अंधेरो
से करा दिया करते है
जिंदगी वही खूब्सूरत
हुआ करती है ,
जहा मन में कोई
विचार ना रहा करता है
जो हिम्मतो से सिर
उठाया करते है ,
उनके आगे मुश्किलों
के सिर झुक जाते है
जहा जेब में जूनून
रहा करता है ,
राहगीर वो ना कभी चलते
चलते थक पाते है
जिद जहा जीतने की
हुआ करती है ,
वहा हार को हराने की
जिद छोडनी ही पड़ा करती है
Positive Shayari in Hindi for Students
जब हाथ में कुछ ना
रहा करता है ,
तो खुदको खुदा को
सौप देने से ही काम चला करता है
फितरत में मेरी बदल
जाना नहीं है ,
वक़्त चाहे कैसा भी
ही –
खुशियों की राह से
मुड जाना नहीं है
कल से बेहतर आज को
जी लेना है ,
ताकि कल आये ना आये –
बस जीना आज को पीछे
ना रह जाये
पत्थरों की तरह
मजबूत, खुद के हौसले किया करो
इम्तिहान भी अगर सख्त लेती है ,
तो खुश रहने के फैसले किया करो
ये भी पढ़े : Positive quotes hindi
Short Positive Shayari in Hindi
सफलता उनकी डगमगाया ना करती है ,
जहा कदम कोशिशो के
चलते नहीं – दौड़ा करते है
जिंदगी शायद इसी का
नाम होता है ,
जहा मजबूरी नहीं –
मजबूती से काम चला
करता है
हार की गलियों में भी
,जीत की गूँज सुनाई देती है
जहा उमंग दमदार होती
है , वहा गमो में भी जिंदगी दिखाई देती है
रंग जब मन के पक्के
हो जाते है ,
अपने आप ही तस्वीर
जिंदगी की खूबसूरत बना जाते है
Two Line Positive Shayari in Hindi
दूसरो पर ऐतबार बस
इतना कीजिये ,
कि धोखा खुद से ना
खाना पड़े
कदमो को इतना लम्बे
बढाना है ,
कि मुसीबतों को
लांघकर –
मुकाम तक पहुच जाना
है
आज इम्तिहान है , कल
परिणाम आएगा
ज़रा सा इत्मिनान तो रख ,
ये सिल्सिला गमो का यूही निकल जाएगा
ये भी पढ़े : Hindi Positive thoughts
जिंदगी वो नहीं जो
वो देती है ,
बल्कि वो है जो हम
ख़ुशी से लेते है
***
ये जिंदगी की वसीयत में कितने गम
है कौन जानता है ,
मगर अमीर वही है –
जो जिंदगी अपनी खुद
लिखना जानता है
गड्ढे गमो के अपने
आप ना भरा करते है ,
कुछ चलकर तो कुछ
वक़्त को वक़्त देकर –
भर जाया करते है
हिम्मतो की डोर पकड़
, जिंदगी ना पीछे छूटेंगी
होठो पे हंसी रख , कभी
ना खुशिया रुठेंगी
Best Positive Shayari in Hindi
धूप भी उनके हिस्से में आती है ,
जिन्हें और चमकाना
होता है
बारिश भी उनके सिर
आती है ,
जिन्हें और काबिल
बनाना होता है
उम्र को हराना सीख ,
परवाह जीने की किया करो
पल जीने के कभी खत्म
नहीं होते - बेवजह की ना चिंता किया करो
जो कुछ करने से डरा
करते है ,
उनकी हार कभी जीत ना
हो पाती है
टूट जाये वो इरादे
कैसे ,
और छूट जाये वो जीने
के ज़ज्बे कैसे
वक़्त का सिक्का जब
जब उछला करता है ,
कभी खुशियों का हेड
तो कभी गमो का टेल दिया करता है
2 Line Positive Shayari in Hindi
काँटों को अगर चोट
पहुचाना आता है ,
तो देखो ना फूल भी उनके पास ही खिला करते है
जिंदगी का पता इतना
भी दूर ना होता है ,
कि हम आपको मालूम ही
ना हो पाए
ये जो वक़्त के मौसम
होते है ,
कब बदल जाये कौन कह
सकता है
मगर जो आँखों में
ख़ुशी रखा करते है ,
उनके जीवन का नजारा
हमेशा रंगीन रहता है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Positive Life Shayari in Hindi
ठोकर है अगर राह में ,
फिर भी चलना आना
चाहिए
अँधेरा है अगर रातो
का ,
सूरज की तरह निकलना
आना चाहिए
जो उमंग से जीया
करते है ,
उन्हें बेरंग जीवन
में भी-
खुशियों के रंग दिखा
करते है
कमी खुशियों की ना
होती है ,
हमारे ही खुश रहने
की खूबी ना होती है
समन्दर जैसा जहा मन
हो जाता है ,
वहा ना मुश्किलों की
लहरों का कोई बस चल पाता है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
अरमानो के शोर में , हमे आवाज़
खुशियों की ना आती है
नजर में इतनी इच्छाए
होती है , कि नजर जिंदगी ना आती है
हम खुद पर जब तक
निर्भर ना होंगे ,
ज़ाहिर है जमाने को अपनी
बैसाखी बनाते रहेंगे
जिंदगी वहा नहीं जहा
इच्छाए पूरी होती है ,
बल्कि वहा है जहा
कमी में भी –
खुशिया दिखाई देती
हो
जो चलने के आदी हो
जाते है ,
उन्हें कहा फिर
रास्ते सताया करते है
मन में जिनके कुछ ना
रहा करता है ,
वो हर हाल में हंसते
जाया करते है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Positive Shayari on Life in Hindi
मंजूर जहा कुदरत के फैसले हो जाते
है ,
वहा ना फासले खुशियों
से रह जाते है
जिंदगी की दौड़ में ,
हौसले बड़े काम आते है
अँधेरा चाहे कितना
ही हो ,
जूनून के कदम फिर भी
चलने से ना घबराते है
खुशियो का कोई मोल
ना होता है ,
फिर भी मुस्कुराना –
ना जाने हमे क्यू
भारी पडता है
कदम जिनके थका ना
करते है ,
वही शख्स असल में रास्तो
से मिला करते है
Positive Shayari in Hindi
कलम हौसलों की चलानी आनी चाहिए ,
चाहे अडंगी हर कोई
लगा रहा हो फिर भी
पहचान खुद की बनानी
आनी चाहिए
**
बस उमीदे साथ होनी
चाहिए ,
बाकी जिंदगी फिर कभी
उदास ना किया करती है
**
मेहनत के पीछे चलने
से ,
नाकामी अडंगी ना
लगाती है
जब हाथो में खुशिया
हो तो
मुश्किलें अपने आप
मुट्ठी से निकल जाती है
ये भी पढ़े : Positive quotes hindi
Positive Shayari in Hindi 2 Line
जिंदगी एक कोरे कागज़ की तरह होती है ,
आप और हम जो लिखते
चले जाएँगे –
वही कहानी जिंदगी की
रच जाएगी
मोड़ किस्मत के कभी
खत्म ना होंगे ,
आप कब तक परहेज़ चलने
से करते रहेंगे
ढूंढो तो रास्ते
निकल आते है ,
और पीछे देखो तो –
खामखा मुश्किलें
निकल आती है
ये जो मन की रौनके
हुआ करती है ,
यही रौशनी जिंदगी
में बढाया करती है
अँधेरा इतना जीवन
में ना होता है ,
जितना सन्नाटा मन
में छाया करता है
Positive Shayari in Hindi Images
हर कोई सुकून के पीछे रहता है ,
मगर भूल जाता है –
कि ये तो खुद के
अंदर रहता है
एक दिन सबके हिस्से
से घट रहा है ,
फिर भी हर दिन इन्सान
–
ना अपने जीवन से मिल
रहा है
खुद को खोदकर ही , हिम्मते
निकला करती है
मन को भक्ति से
जोड़कर ही , जिंदगी में जिंदगी मिला करती है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Positive Shayari in Hindi for Students
ध्यान जब तक कल में
लगा रहेगा ,
ज़ाहिर है जीवन जीना
मुश्किल में रहेगा
कभी दर्द की किताब
होती है ,
तो कभी खुशीयो की
चाबी होती है
ये जिंदगी बस उसीकी
है ,
हस्ती जो खेलने की
आदी होती है
सुख में साथ देने
वाले ,
हजारो मिल जाएँगे
मगर जो दुःख में हाथ
थामे
ऐसे रिश्ते चाहकर भी
ना मिल पाएँगे
**
रास्ते कामयाबी के वही नापा करते
है ,
जिन्हें चलने से
ज्यादा रुकने में मजा आता है
उन रास्तो की
धज्कीया निकल जाती है ,
जब गाडी जिंदगी की रब
चलाने लग जाता है
**
किस्मत सबके पास हुआ
करती हैं,
कोई आंसू बहाकर तो
कोई ख़ुशी से सजाने लग जाता है
तोहफे में हम घड़ी तो
दे देते है ,
मगर समय देते तो बात
ही कुछ और होती
Short Positive Shayari in Hindi
जो 100% रब का हो गया है ,
1% भी दुःख उसे
सताया ना करते है
हर दिन में जिंदगी
होती है ,
ये जानते हुए भी
इन्सान के पास –
जीने के लम्हे ना
होते है
सही क्या है , गलत
क्या है
जो रंगा है खुदा के
रंग में –
उसपर जमाने की रंगत
क्या है
ये भी पढ़े : inspirational quotes Hindi with Image
Two Line Positive Shayari in Hindi
हर रात के बाद जैसे –
सुनहरी धूप खिला
करती है
हार चाहे बेशक अब
हिस्से में आ रही है ,
मगर जीत भी एक दिन
जरूर मिला करती है
चाँद सी मेहनत लगा
करती है ,
तब जाके नसीब में
तारे आया करते है
कभी ढेर कांटो का
लगा रहता है ,
तो कभी नसीब में फूल
बहुत सारे आया करते है
Best Positive Shayari in Hindi
हम चाहते है कि आज
ढल जाये ,
ताकि जीने के लिए कल
मिल जाये
जिस मन में खूबसूरती
बढ़ जाया करती है ,
वहा जिंदगी ना कभी
बेरंग नजर आया करती है
हिम्मतो का हथियार
चला , धारधार मुश्किलों को कर देना है
खाली मन को विचारो
से कर , महफ़िल खुशियों की कर लेना है
जिंदगी जितना छोटे
हुए जा रही है ,
उतना इन्सान जीने के
इरादे मुट्ठी भर किये जा रहा है
ये भी पढ़े : Positive hindi thoughts
2 Line Positive Shayari in Hindi
जब तक हम खुद को खोजा ना करते है
,
ज़ाहिर है जमाने की
बातो से भटकते ही रहते है
मन की शांति वो दौलत
है ,
जो इन्सान का फकीरी
में बड़ा साथ दिया करती है
जो अपने आप से ही
परेशान रहते है ,
उन्हें जिंदगी दुगुना
सताया करती है
Positive Life Shayari in Hindi
क्या होगा कल कौन जाना पाया है ,
मुश्किलें हाथो से
उसके छूट जाती है –
हाथ जो हिम्मतो का
थाम पाया है
आंधिया ये जो मन की
हुआ करती है ,
यही हमारी जिंदगी को
बसने ना दिया करती है
मुट्ठी में उनके
जिंदगी आ जाती है ,
हथेली पे जिनके इरादे
रहा करते है
उनकी ना बेरुखी बुरे
वक़्त से हुआ करती है ,
जिनके हर वक़्त में
जीने के खुद से वादे हो जाते है
दिल टूट जाये तो
मरहम हौसलों का लगा लेना है ,
चाहे जिंदगी कैसा ही
व्यवहार करे -
इरादों से अपने उसे
पहले जैसा सजा लेना है
ये भी पढ़े : Motivational lines hindi
Positive Thoughts Shayari in Hindi
जिंदगी चारो ओर है ,
आदत से मजबूर हमारी
नजरे ही एक ओर है
खुशिया कभी खफा ना
हुआ करती है ,
अंदर तुम्हारे ही
जीने की अदा ना हुआ करती है
जिंदगी एक खेल की
तरह है ,
जो जितना खेलेगा –
उतना अपने जीवन का
बादशाह बनता जाएगा
Positive Shayari on Life in Hindi
सफाई मन की लगा करती है ,
तब जाके कचरा
मुश्किलों का हटा करता है
मुस्कुराने का कोई
नुक्सान ना हुआ करता है ,
और रोने से कोई
फायदा ना मिला करता है
ये किताब जिंदगी की
कुछ ऐसी ही है ,
पन्नो पे इसके ख़ुशी
गम दोनों का फलसफा लिखा रहता है
ये भी पढ़े : Positive quotes hindi
Positive Shayari in Hindi
जहा तैय्यारी इम्तिहानो की रहा
करती है ,
वहा चाहे कुछ भी
परिणाम हो –
कोई फर्क ना पड़ा
करता है
**
मुश्किल वक़्त का सफर
ही ,
खुशनुमा चौराहे तक
ले जाया करता है
जो जेब में इरादे
लिए चलता है,
उसका अंजाम बड़ी
जल्दी आ जाया करता है
**
जिंदगी के कई रंग
होते है ,
वो दुखी होते है
जो एक रंग में रंगे
होते है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
जीवन जीने का कोई रहस्य ना होता
है ,
बस जहा जीने का शौक
होता है
बस साहब वही जीवन
होता है
एक उम्र लगा करती है
,
तभी कोशिशे कामयाबी
बना करती है
**
वक़्त को चीर आगे
बढ़ते जाना है ,
जीत तो अपने आप
मुट्ठी में आ जाएगी
पहले कदमो और राहो
को यार बनाना है
ये भी पढ़े : Hindi Positive thoughts
*
संग अगर सपनों का
करना है ,
तो हो सकता है
हार के साथ सोना
पड़े।
Positive Shayari in Hindi Images
अपने सपने पे ताला लगाने की बजाय ,
मेहनत की चाबी से
उम्मीदों का दरवाज़ा
खोल दे।
टुकड़े-टुकड़े क्यू ना
हो जाओ ,
मगर सपना अपना ज़रूर
पूरा करके जाओ।
**
हज़ार दफा ज़िंदगी
बिगड़ेगी ,
आपको लाख दफा संभाले
रखना है
**
बस अगर मन अच्छा है ,
साहब आपका जीवन भी
अच्छा है
Positive Shayari in Hindi for Students
भगवान ने चाहे लाख खुशिया दी हो ,
मगर इंसान तब तक खुश
नहीं हो सकता
जब तक वो ना चाहे
**
जख्मो का दर्द तब तक
नहीं होगा ,
जब तक वो तुम्हारा
खुद का नहीं होगा
***
अपने रिश्तो को
शिकायते नहीं ,
बल्कि शुक्रिया
कहोगे
तो रिश्ता अच्छा हो
जाएगा।
ज़िंदगी में जो होना
है वो होना है ,
बाकि तो सब बहाने लग
जाते है।
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
हसरतो को इतनी भी
अहमियत मत देना ,
कि हसी नज़रअंदाज़
होने लगे
Short Positive Shayari in Hindi
पहले तो आप गमो का हिसाब रखते हो ,
फिर बेहिसाब जीने को
कहते हो
मुश्किलों के धागे
में ,
अगर खुद को पीरोओगे
ज़ाहिर है ज़िंदगी पर
टाँगने के लिए
माला तैयार हो ही
जाएगी
वक़्त आपके हिसाब का
ज़रूर आएगा ,
मगर अपने हिसाब के
वक़्त पर आएगा
दुनिया का तो काम है
बातो से बिखेरना ,
आप बिखरके अपना काम
क्यू खराब कर रहे है
Two Line Positive Shayari in Hindi
व्यवहार में बड़े बनो
,
मगर दिल से बच्चे
बनो।
मन को खाली रखकर ही ,
ज़िंदगी को खुशियों
से भरा जा सकता है।
जितनी घडिया मुश्किल
होने लगे ,
उतने ही आप सरल होते
जाओ।
मंज़िलो को मेहनत की
भनक ही नहीं लगने दोगे ,
फिर कैसे वो आपके
पास खिची चली आएंगी
ज़िंदगी अगर आँधियोसे
ही नहीं गुज़रेगी ,
फिर बड़े तुफानो के
बवंडर कैसे झेल पाएंगी
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Best Positive Shayari in Hindi
यहाँ कोई किसी का नहीं है ,
वो अलग बात है कि
आपको पता नहीं है।
इस दुनिया में सब
अनजान है ,
ये तो आपकी खता है
कि
आपने इन्हे जान बना
रखा है।
इस्तेमाल खुद का
दिमाग होना चाहिए ,
और लोग है कि औरो के
दिल का इस्तेमाल कर रहे है
2 Line Positive Shayari in Hindi
धीरे धीरे वक़्त सब छुड़ा रहा है ,
इंसान है कि पकड़ और
मजबूत कर रहा है
ज़िंदगी में एक पाठ
बार-बार दोहराओ ,
बाहर से सबके साथ
रहो
मन के भीतर से अलग
हो जाओ।
मन आपको इस दुनिया
में लगाने के लिए नहीं ,
बल्कि भगवान में
लगाने के लिए मिला है।
ये भी पढ़े : Positive quotes hindi
Positive Life Shayari in Hindi
एक बार रंग उस भगवान का चढ़ा लो ,
जीवन का रंग कभी
फीका नहीं पड़ेगा
जो हासिल नहीं हो
सका ,
उसका दुःख करते हो
जो है पास में
उसका कभी शुक्र नहीं
किया
*
जहा जीने की कसक हुआ
करती है ,
वहा ना जीने में कसर
हुआ करती है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
बुरा ख्वाहिशे करना
नहीं है ,
उनसे अपनी खुशिया
जोड़ देना बुरा है
आज दलदल है कल
रास्ता होगा ,
आज तकलीफे है हाथ
में
कल खुशियों से
वास्ता होगा
गंदगी जब मन के
विचारो की निकल जाती है ,
जिंदगी है कि एकदम
नयी हो जाती है
इच्छाओ की तिजोरी
जितनी खाली रहेगी ,
उतना जिंदगी खुशियों
से मालामाल रहेगी
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Positive Shayari on Life in Hindi
मुसकुराहट का गहना जब होठो पे सज
जाता है ,
जिंदगी उदासियो में
भी खूबसूरत हो जाती है
*
शुक्रिया कहने वाला
हमेशा खुश रहता है ,
शिकवा करने वाले के
पास हमेशा कमिया ही रहती है
क़ुबूल जब तक रब के
फैसले ना होंगे ,
ज़ाहिर है फासला
खुशियों से बना रहेगा
Positive Shayari in Hindi
तब तक जलने चाहिए
जब तक सांसे चल रही
है
**
हंसी वो कीमती चीज़
होती है ,
जो जीवन के बदलाव के
साथ भी बदलनी नहीं चाहिए
ये भी पढ़े : inspirational quotes Hindi with Image
Positive Shayari in Hindi 2 Line
रास्तो को अपना
बनाना आना चाहिए ,
समा चाहे कैसा भी हो,
उसमे सामना आना
चाहिए
उम्र जिंदगी की कम
ना होती है ,
हम ही सारी उम्र
जीने से ज्यादा सोचने में निकाल देते है
Positive Shayari in Hindi Images
मन का पेट कभी भरा ना करता है ,
फिर भी उसपे तू बार
बार भरोसा कर लिया करता है
पतझड़ नहीं आएगी फिर
बसंत वाला मौसम कैसे होगा ,
ठोकर खा खाकर ही तो
तू कमजोर से मजबूत होगा
Positive Shayari in Hindi for Students
जो आज से कल में जीता है ,
वो असल में एक पल ना
जीता है
*
जिंदगी देने ही उसे
रब के हाथ में होती है ,
उसे कैसे जीना है ये
पूरे का पूरा हमारे ही हाथ में होता है
ये भी पढ़े : Positive hindi thoughts
Short Positive Shayari in Hindi
वजन जब तक इच्छाओ का ज्यादा रहेगा
,
ज़ाहिर है तराजू
खुशियों पे टंगा रहेगा
**
जो बुरे वक़्त की राह
से गुज़रा करते है ,
वो मजबूत होकर निकला
करते है
Two Line Positive Shayari in Hindi
कल को इतना देखो कि उम्मीद मिले ,
इतना ना देखो कि आज
में उदासी हाथ लगे
मुश्किलें चार दिन
की होती है ,
इन्सान सोच सोचकर
उसकी उम्र बढा दिया करता है
Best Positive Shayari in Hindi
मजबूत जब कदम हो जाया करते है ,
फिर कहा रास्ते
मजबूर कर पाया करते है
*
आंधियो को एक दिन थम
ही जाना होता है ,
तू क्यु कदम आगे
बढ़ाना छोड़ दिया करता है
ये भी पढ़े : Motivational lines hindi
2 Line Positive Shayari in Hindi
खोट हमारे ही अंदर होता है ,
दिखाई जीवन के अंदर
होता है
**
वक़्त ही मुश्किल
वक़्त ही आसान है ,
वो बड़ी आसानी से
जीता है
मन जिसका बेहद नादान
है
Positive Life Shayari in Hindi
नज़र उठाओगे ज़िंदगी मिल जाएगी ,
मुसीबतो के बीच में
भी मसुकुराहटे खिल जाएंगी
सब्र जो करना सीख
जाता है ,
उसे सब मिलना शुरू
हो जाता है
**
रास्ते सबके सामने
हुआ करते है ,
फिर भी हम और आप इधर
उधर देखा करते है
ये भी पढ़े : Positive quotes hindi
Positive Thoughts Shayari in Hindi
जो नज़र में अपनी सही
होता है ,
उसे क्या फर्क कि
ज़माने का नज़रिया कैसा होता है
**
जो खुद का यार हो जाता है ,
उसे फिर कहा किसी
दोस्त की ज़रूरत रह जाती है
**
ज़िंदगी आज से कल का
नाम नहीं ,
कल से आज का नाम
होता है
जो मिला है तू उसमे
खुश नहीं है
जो नहीं मिला बेवजह
तू उसके लिए रोता है
**
जहा इरादों की कमी
रहती है,
वही जीत की कमी रहती
है
**
सपने जितने बड़े हुआ
करते है,
उतना ही मेहनत बड़ी
मांगा करते है
Positive Shayari on Life in Hindi
सोच की खिड़की जितनी खुली रहेगी,
ज़िन्दगी उतनी पैर
पसार लेगी
**
जीवन कभी बेरंग नही
होगा,
जब मन का रंग
तुम्हारा काला नही पड़ेगा
ज़िंदगी जब मुरझा भी
रही हो,
तब भी तुम्हारा मन
खिलखिलाता रहे
**
जो खुश खुदसे रहता
है,
वो कहा तंग ज़िन्दगि
और ज़माने से रहता है
ये भी पढ़े : Hindi Positive thoughts
**
सुख दुख तो बस
मेहमान होते है,
ज़िन्दगी में आते
जाते रहते है
***
जिंदगी बस तब तक उंगली करेगी,
जब तक आप उससे हाथ
नही मिला लेंगे
**
जो अकेले चलने के
ज़ज़्बे रखते है,
उनके पीछे ही एक दिन
काफिले चला करते है
**
मेहनत की बुआई करोगे,
तभी तो कामयाबी की
कटाई करोगे
**
ज़िंदग़ी छोटी नही
होती,
इंसान जीना ही देर
से शूरु करता है
**
खुद से ताल्लुक इतना
कर लीजिये ,
कि ज़माने की यारी
भारी ना पडने लगे
**
ज़ोर जब खुद पे चलने
लग जाता है ,
परिस्थितिया हमे
कमज़ोर करना बंद कर देती है
**
दिन खत्म हो रहा है
खत्म राते हो रही है
,
फिर भी देखो ना
आपकी खुद से ना
मुलाकाते हो रही है
उम्मीद करते है कि आपको Positive Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Positive Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Positive Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
inspirational quotes Hindi with Image