नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Shayari Inspirational का एक बहुत ही नया कलेक्शन ,जिसे पढ़कर आप प्रेरित महसूस करेंगे और जीवन की हर परेशानी को भूलकर हिम्मतों से भर जाएंगे और खुद को एक सही दिशा में चलते हुए पाएंगे। अगर आप वही पुराने पढ़े हुए विचारो के अलावा कुछ और पढ़ना चाहते है , तो ये कलेक्शन आपके लिए है। ज़िंदगी अगर बिगड़ना जानती है तो सुलझना भी जानती है , अगर कांटे बोना जानती है तो फूल खिलाना भी जानती है। बस यही बाते Hindi Shayari Inspirational का कलेक्शन समझाता है। आप Hindi Shayari Inspirational कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले.
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Life Good Thoughts in Hindi
Motivational Thoughts Hindi and English
Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Hindi Shayari Inspirational
ये जो नसीब के धक्के होते है ,
यही हमे चलना सिखाया करते है
जहा कुछ करने के इरादे होते है ,
वही हमे कामयाब बनाया करते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
जीवन से हमे बहुत कुछ मिलता है ,
जो सफर काँटों का चुनता है –
उसका ही ही रास्ता गुलशन बनता है
सिर्फ आगे बढने से कुछ ना होगा ,
फासला तय करने के लिए –
ख़ुशी से चलना होगा
वो पत्थर भी अडंगी लगाना छोड़ देते है ,
जिनको ठोकर हौसलो की लग जाती है
Hindi Shayari Inspirational on life
जिंदगी जो खुदके भरोसे
जी जाती है ,
वही असल में जिंदगी कहलाती है
जहा दौड़ने की ललक हुआ करती है ,
बस वही मंजिले नसीब हो जाती है
जो थक जाएगा ,
वो करीब होती हुई मंजिले भी ना देख
पाएगा
जो चलता जाएगा,
धुंधला मंजर भी साफ़ नजर आएगा
हाथो की लकीरे बस हाथ में होती है ,
तकदीर से इनका कोई ताल्लूक ना होता है
Hindi Shayari Inspirational for students
हाथो से उनके मंजिले
छूट जाती है ,
साथ साथ जिनके हिम्मते ना चल पाती है
हम खुद के पीछे ना चलते है ,
तभी अडंगी दुनिया की महफ़िल से खा लेते है
इरादा सफर का , मुकाम दिला देता है
ज़रा सा खुशनुमा हो जाना , जिंदगी से मिला देता है
खुशिया हाथो से उनकी ही निकला करती है ,
जिनके हाथ देने की बजाय-
लेने की इच्छा रखते है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जब उदासियो का काटा
चुभता है ,
तभी उमीदो को निकाला करता है
कल क्या होगा कौन जानता है ,
जो धन्यवाद आज का करता है –
वही कल में बेहतरीन जीया करता है
ना पूछो कि रुकना कहा है ?,
जहा जिंदगी ले जाएगी –
बस मुड़ना वहा है
किस्मत भी क्या चीज़ होती है ,
होती हर किसी के पास है –
मगर किसी की धुमिल तो किसी की
चमकी होती है
Latest Hindi Shayari Inspirational
ये जो समय की चाल हुआ करती है ,
इसके बदलने पर –
आपकी चाल क्यू बदल जाया करती हैं
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
मुस्कुराना हम और आप ही बंद कर दिया करते है
हार मानने से पहले , हारना ना होता है
कामयाबी मिले बिना , कदमो को थामना ना होता है
जहा खूबसूरत मन ही हो जाता है ,
फिर बेरंग वक़्त में भी जीवन रंगीन ही नजर आता है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Life Hindi Shayari Inspirational
खाली ही जब तिजोरी
हौसलों की हो जाएगी ,
ज़ाहिर है कमी जिंदगी में खुशियों की हो जाएगी
ठोकर को भी वहा ठोकर लग जाती है ,
जहा कदम मुश्किल वक़्त में भी आगे बढ़ जाते है
नादान थे जब जिंदगी के मजे लेते थे ,
जबसे समझदार हुए है –
तबसे जिंदगी मजे ले रही है
मन ही जब अंदर से हल्का हो जाएगा ,
ज़ाहिर है वक़्त का भी फिर बोझ ना पड़ पाएगा
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
रास्ते कहा कभी खत्म
होते है ,
हम ही है जो चलना छोड़ देते है
थक गये पैर , मगर सफर अभी जारी है
आज कांटे है राह में , कल फूलो की बारी है
जो सिर्फ सोना जानते है ,
उनका सूरज ना कामयाबी लाया करता है
जिनके कदम चलकर रुक जाते है ,
उनका वक़्त ना कोई परिणाम लाया करता है
जहा हौसले खो जाते है ,
वहा जिंदगी और सफलता –
कही भी नजर ना आया करती है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
कदम से जो कदम मिलाकर
चला करते है ,
उनके ही डूबते सूरज के सवेरे निकला करते है
ज्यादा की तलाश में निकलना अच्छा है ,
मगर भटकना कम से सही नहीं रहता है
जिद कुछ करने की होनी चाहिए ,
हार हो या जीत यारी हर किसी से होनी चाहिए
ये जो गमो के पहाड़ होते है ,
ज़ज्बो की चढाई से ही –
फासले इनके तय होते है
Hindi Shayari Inspirational on life
हल मुश्किलों का मिल जाया करता है ,
जब चलो तो –
काँटों में भी फूल खिल जाया करता है
खोटी है जिंदगी तो , मन सच्चा कर लीजिये
अगर वक़्त बुरा चल रहा है तो , नजरिया
अच्छा कर लीजिये
मुसाफिरों को चलना भी तब तक ना आता है ,
जब तक धूप छाव उन्हें दौड़ाया ना करती है
जिन अंधेरो में तारे चमका करते है ,
उन्ही अंधेरो में हम फीके पड़ जाते है
आसमान इतना भी दूर नहीं है ,
हम ही खामखा मन के पिंजरे से बंध जाते है
ये भी पढ़े : Shayari Success
Hindi Shayari Inspirational for students
जो रब को अपना आइना बना
लेते है ,
उनके मन पे ना धब्बे मिला करते है
वक़्त की पढाई ही , हमे होशियार किया करती है
ये वक़्त की ठोकर ही ,
हमे इम्तिहानो के लिए तैयार किया करती है
सूरज की किरण जैसे ,
नयी उम्मीद जगाती है
वैसे ही मुस्कुराहट तुम्हारे होठो की
दूसरो की हंसी बन जाती है
Best Hindi Shayari Inspirational
हंसना रोना तो चलता
रहता है ,
पाना खोना भी चलता रहता है
तुम क्यू रंग एक वक़्त में रंग जाते हो
ये वक़्त में बदलाव होना चलता रहता है
जब तुम्हारे साथ कोई ना होता है ,
तब भी तुम्हारे अंदर साथ देने वाला परमात्मा होता है
वजन खुशियों का करने से , जिंदगी भारी हो जाती है
मन को मुट्ठी में करने से , ना किस्मत से लाचारी रह पाती है
वो जो खुलकर चलने के हौसले रखा करते है ,
वो कदमो में अपने मुकाम रखा करते है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
इरादे जहा कमजोर पड़
जाते है ,
वही मिलना मंजिलो का मुश्किल हो जाता है
मुस्कुराना जहा जारी रहा करता है ,
वहा ना सफर गमो का भारी लगा करता है
जहा उदास होने के ही ,हजार बहाने होते है
वहा जिंदगी कितना ही दे , वहा ना पल मुस्कुराने वाले होते है
ठोकर को ही जब ठोकर लग जाएगी ,
ज़ाहिर है राहगीर के कदम आगे बढ़ते जाएँगे
Life Hindi Shayari Inspirational
हौसलों के पंख बाँध , आसमान
में उड़ान करनी है
बेफिक्र चलने का जूनून रख , ना फ़िक्र किसी स्थिति करनी है
जो मेहनत का पसीना बहाया करते है ,
उनका ना हार कुछ बिगाड़ा करती है
जहा दुखो में भी मुस्कुराने का हुनर होता है ,
वहा हर हाल में जीना बेफिक्र हुआ करता है
जो जितना मुश्किलों में तपा करता है ,
उतना कोयले से हीरा बनके निकला करता है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Two Line Hindi Shayari Inspirational
जिंदगी हर पल में हुआ
करती है ,
ना की आज से कल में हुआ करती है
कोशिशो के दीये जलाकर ही ,
अँधेरे नाकामी के मिटते है
लगातार चलने वालो को ही ,
ठोकरों में भी जीत के मंजर दिखते है
खुद पर यकीन , खुद पर ऐतबार करना है
वक़्त चाहे कितना ही सख्त हो-
हर हाल में जीने के लिए तैयार करना है
ऊंचाइयो की बराबरी बस वही कर पाया है ,
जिसने हौसलों को साथ में रख –
आगे कदम बढाया है
Hindi Shayari Inspirational
परिंदे जैसे बस उड़ान
जानते है ,
वैसे ही शौक से जीना –
हम इन्सान क्यू ना जानते है
किस्मत की अडंगी तो चलती रहती है ,
मगर कोशिश करने वालो की –
काँटों में भी कली खिला करती है
हाथ अगर रब का थाम लोगे ,
तो जीवन संतुलित रहेगा
और अगर सबका थामे रखोगे ,
तो ज़ाहिर है खुद का हाथ ना पकड़ पाओगे
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
जहा मन अच्छा हो जाता है ,
वहा जीवन अपने आप बेहतर बन जाता है
Hindi Shayari Inspirational on life
जीवन हमे बहुत कुछ दिया करता है ,
हमे ही वही याद रहता है –
जो हमे ना मिला करता है
**
रास्ते तो अपने ही होते है ,
हम ही चलने के ज़ज्बो के ना होते है
*
जो परिणामो से तंग ना हुआ करते है ,
उनके अंदर अपने ही जीत के रंग हुआ करते है
**
जिन अंधेरो में तारे चमका करते है ,
देखो ना उन्ही अंधेरो में-
हमारी आपकी रौशनी फीकी पड़ जाती है
Hindi Shayari Inspirational for students
उम्र तो बस एक गिनती है ,
जब जिंदगी हर पल में है –
फिर फ़िक्र किस बात की करनी है
दर्द को सहने की आदत डाल लोगे ,
देखना तकलीफों को बड़े आराम से ,
अपने कन्धो पे सम्भाल लोगे
जो खुद को पढना सीख जाते है ,
वो माहिर खुशियों को लिखने में हो जाते है
हारके हिम्मत, बोझ गमो का बढ़ जाता है
नापके मेहनत , जीत का रंग हल्का पड़ जाता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जहा फर्क हार जीत में
ना नज़र आता है ,
वहा बेफिक्र वो इन्सान कोशिश करता जाता है
ये जो मुसीबतों के गड्ढे हुआ करते है,
ये आड़े ना हिम्मतो के आया करते है
रास्ते तो हर किसी के यार बनने को बैठे है ,
जो राहगीर ना होते है बस वही थक जाया करते है
जो गमो में भी हंसा करते है ,
उनके दलदल में भी ना पैर धंसा करते है
जिंदगी हर किसी के पास है ,
कोई ख़ुशी से जी रहा है
तो कोई खुश दिखने के लिए जी रहा है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Latest Hindi Shayari Inspirational
हक बुलन्दियो पर , तेरा
क्यू ना हो पाता है
किस्मत भी उसकी ही होती है –
जहा जोर मेहनत का चल पाता है
जीवन तो फूल सा ही होता है ,
ये मन के काँटों से ही –
मुरझाया लगा करता है
जो खुद पर खुद को तपाता है ,
वो कितना ही कमजोर क्यू ना हो –
हीरा बनके निकल आता है
सब कुछ ठीक हो जाएगा ,
ये सोचना अच्छा है
मगर सब कुछ ठीक है
ऐसे जीवन जीया जा सकता है
Life Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
शांति मन की लगा करती
है ,
तब जाके बेचैनिया जीवन की मिटा करती है
जिंदगी वही मुस्कुराया करती है ,
जहा होठो पे शिकवे की बजाय –
हंसी रहा करती है
कभी कुछ कभी कुछ हुआ करती है ,
ये जिंदगी साहब –
कहा हमेशा एक जैसी रहा करती है
गिरते पत्ते यही संदेश दिया करते है ,
कि दोबारा आकर बसंत लाने का –
वादा किया करते है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Two Line Hindi Shayari Inspirational
जो चिंता के पीछे जाता है ,
उसपर ही बोझ जीवन का पड़ जाता है
जो जिंदगी हसंकर निकला करती है ,
वो किसी भी दौलत से बड़ी हुआ करती है
हिस्से में जब तक दर्द ना आते है ,
कहा हम खुश होकर जी पाते है
जो परहेज़ चलने से ही कर जाते है ,
उनके पास के मुकाम भी दूर ही नजर आते है
Hindi Shayari Inspirational
जिंदगी वही हुआ करती है
,
जहा सांसो से ज्यादा –
जीने की ललक हुआ करती है
खुद को ताकत बना , चलते जाया करो
अंधेरो को आदत बना , सूरज सा निकलते जाया करो
सपने वो नहीं जो नींद में देखे जाते हो ,
बल्कि वो है – जो खुली आँखो में भी नजर आते हो
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Hindi Shayari Inspirational on life
ये जिंदगी जितनी हसीन
है ,
उतना ही उदास करती है
जितना खिलखिलाती है ,
उतना ही सबको नाराज़ करती है
*
सब्र का फल मिल जाया करता है ,
कोशिश करो तो –
दलदल में भी कमल खिल जाया करता है
**
कतार में खुशियों की वही लगा करते है ,
जो अपनी खुशियों को –
दूसरो की मुट्ठी में थमा दिया करते है
Hindi Shayari Inspirational for students
पंखो को खोल , सारा आसमान
तेरा है
रख बिजली आँखों में , किसने कहा चारो ओर अँधेरा है
सिरहाने ही अगर जमाने की बाते रहेंगी ,
ज़ाहिर है सुबह तक नींद में खलल रहेगी
रब जिनका सारथी हो जाता है ,
उनकी जीवन की गाडी को –
कोई वक़्त ना रोक पाता है
ये भी पढ़े : Shayari Success
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
मील के पत्थर सी अगर,
कामयाबी की कहानी लिखनी है
तो कलम कोशिशो की , चलानी नहीं छोडनी है
**
चुनोतियो को मंजूर कर , तू मजबूर होने से बच जाएगा
खुद को मजबूत करले , हर वक़्त एकसा नजर आएगा
*
जहा चश्मा ही नजरिये का साफ़ ना रहेगा ,
वहा ज़ाहिर है मुसीबतों की धुंध दिखती ही रहेगी
Latest Hindi Shayari Inspirational
खुश रहने में कुछ लगा
ना करता है ,
फिर भी इन्सान देखो दुखी दिखा करता है
आगे बढ़कर , कल को देखना है
ना की पीछे मुड़कर , पटखनी आज से खानी है
ऊंचे है अगर ज़ज्बे , तो डर किस बात का है
करके अगर कुछ दिखाना है ,तो सब्र किस बात का है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Life Hindi Shayari Inspirational
मन की खूबसूरती वो दौलत
होती है ,
जो गमो में भी जिंदगी को सजाया करती है
यूही निकल पड़ , बैठने से तो अच्छा है
उम्र का वहा क्या काम , जो मन से रहता बच्चा है
जूनून रगों में उतरने की देर हो रही है ,
तभी सफलता की रौशनी की बजाय –
नाकामी की अंधेर हो रही है
**
उड़ना इतना भी मुश्किल
ना होता है ,
हमे ही पंखो को खोलने में परहेज़ होता है
मेहनत किये बिना , कहा कामयाबी मिलती है
2 कदम चले बिना , कहा मंजिल करीब दिखती है
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
उमंग में इतने रंग होते
है ,
कि बेरंग जिंदगी को भी –
रंग से भर देते है
हुकूमत मन पे करने से ,
शहनशाह हम जिंदगी के हो जाते है
जो खेलना जानते है वक़्त के खेल को,
वही गम को मात दे पाते है
इरादा मंजिलो का कर , कदम अपने आप बढ़ जाते है
जहा ज़ज्बे जीने के होते है , वहा गम अपने आप सिमट जाते है
जहा मेहनत तय हो गयी है ,
वहा सफलता का मिलना भी पक्का हो गया है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
राहे भी अजीब है ,
बस उन्ही का साथ देती है –
जहा रुकने से ज्यादा चलने की नीयत होती है
चार दिन की जिंदगी में ,
हज़ार इच्छाए संजो ली है
इतना गम है नहीं जिंदगी में ,
जितना तुमने पलके भिगोली है
मुश्किलों को चखकर ही ,
स्वाद जिंदगी में आता है
ये वक़्त का पलड़ा कभी खुशियों की ओर
तो कभी गमो की ओर झुका पाता है
हर ठोकर कुछ ना कुछ सिखा देती है ,
कदम अगर कमजोर है –
तो उनकी काबिलियत बढा देती है
माना की जीवन में कठिनाइया है ,
तो ये भी तो क़ुबूल करो कि-
कठिनाइयो में ही जीवन है
जो दौलत के गुलाम थे ,
वो कभी हुकुमत अपनी खुशियों पे ना कर सके
जो अपने मन के मालिक थे ,
उनपर हुकूमत कभी तकलीफे ना कर सकी
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational on life
जो बीते वक़्त की उलझन
में रहता है ,
उसके आज पर भी गांठे ही मिला करती है
मुट्ठी में धन हो या ना हो ,
मगर उंगलियों पे मन हो तो बात ही क्या ?
सफलता की सवारी करने का वही हक़दार हुआ करता है ,
जो हार की पीठ पर ना सवार हुआ करता है
Hindi Shayari Inspirational for students
मुश्किलों में
मुस्कुराने से ,तेरा क्या जाता है
रातो का अँधेरा ही , सुबह का सवेरा हो जाता है
हमारे बेबस होने से ही ,
हालात का हमपर बस चलता है
जो चलते है उदासियो की रातो में ,
उसके ही उमीदो का सूरज निकला करता है
जो आँखों के पानी में डूब जाते है ,
वो क्यू ना हिम्मतो को अपनी कश्ती बनाते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Shayari Inspirational
बहुत कुछ सहना पड़ता है
,
तब जाके जीवन खुशनुमा होता है
कभी सफर का इरादा तो कभी ,
आराम किया करो
कभी मुश्किलों की धूप में तो कभी ,
खुशियों की बारिश में भीगा करो
रब की इबादत करना, किसीको अच्छा ना लगता है
और रब के आगे हाथ फैलाने में , हर कोई आगे बढ़ जाता है
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जिंदगी की दौड़ में हर कोई शुमार है ,
कोई मस्त होके चल रहा है –
तो कोई इरादों से लाचार है
हद से ज्यादा जहा इच्छाए बढ़ जाती है ,
ज़ाहिर है वहा जीने के लम्हे नीचे दब जाते है
ये जो वक़्त के त्जरुबे होते है ,
यही हमे जिंदगी जीने का अनुभव दिया करते है
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
Life Hindi Shayari Inspirational
तुम्हे बस पंखो को
फडफडाना है ,
उड़ना तुम्हे वक़्त अपने आप सिखा देगा .
दर्द में जीना जो सीख लिया करते है ,
उन्हें फिर दर्द कहा दर्द दिया करते है
रास्ते सामने होते है ,
इधर उधर तो ना चलने वाले देखा करते है
रेत सी जिंदगी होती है ,
देखो ना फिसले जा रही है
हाथ में आनी अभी बाकि है ,
और देखो ना हाथ से ही निकले जा रही है
लफ्ज़ इतने भी ना भारी निकालिए ,
कि वजन औरो के दिल का बढने लग जाये
जीवन एक मैदान है ,
यहाँ खेलने से ही काम चलेगा
जो जितना ही धूप मे रहेगा ,
उतना उसकी हिम्मतो का रंग निखरेगा
Two Line Hindi Shayari Inspirational
मन की नीव जब पक्की हो
जाती है ,
वहा ईमारत ना खुशियों की ढह पाती है
मजबूरिया उन्हें सताना छोड़ देती है ,
जहा जिंदगी मुस्कुराना शुरू कर देती है
जिंदगी के हर पल में जिंदगी होती है ,
वो अलग बात है कि –
हमे आपको कल की पड़ी होती है
हार के भी वही जीता करते है ,
जहा जीतने की लगन हुआ करती है
वहा ना तकलीफे आँखे दिखाती है ,
जहा हंसती खुशियों में मगन हुआ करती है
Hindi Shayari Inspirational
थोडा चल ले , थोडा आराम
भी जरूरी है
जहा हौसला साथ है , वहा ना मुकाम से दूरी है
ख्वाहिशे जहा ज्यादा हुआ करती है ,
वही जिंदगी में जिंदगी ना दिखा करती है
हाथो में उनके खुशिया कहा से आएंगी ,
हंसती जो नाकामियों को पकड़ा करती है
उलझने हर किसी की जिंदगी में आती है ,
कुछ चलते चलते गिर जाते है –
तो कुछ दौड़ना सीख जाते है
Hindi Shayari Inspirational on life
ये जो सोच के आईने होते
है ,
जितना साफ़ होते है –
उतना ही खुशिया नजर आया करती है
जिंदगी जो खुद के भरोसे जी जाती है ,
वहा ना जमाने की बाते – बेचैन कर पाती है
ये जो वक़्त की आँख मिचोली होती है ,
वक़्त वक़्त पर चलती रहा करती है
कभी जिन्दगीं अपने आप ही हसीन ,
तो कभी बेरंग दिखा करती है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Hindi Shayari Inspirational for students
जो रातो के अँधेरे में, खुद को जलाया करते है
उनके ही उजाले , सफलता के मुकाम लाया करते है
जीवन उदास करे , ये कोई बड़ी बात नहीं
मगर मन ही सताया करे , तो इससे कोई बड़ी बात नहीं
वो आसमा भी जमीन पे उतर जाता है ,
जिन्हें मेहनत के पंख लगा उड़ना आता है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
हर कोई रब का बन्दा है
,
कोई उजला है तो कोई गंदा है
आसानी से ही अगर सब मिल जाएगा ,
फिर मोल कहा – किसी चीज़ का रह जाएगा
कर शुक्रिया उस रब की रहमत का ,
ना कर शिकवा अपनी किस्मत का
ये भी पढ़े : Shayari Success
Latest Hindi Shayari Inspirational
ये जो वक़्त की दौड़ होती
है ,
यही हमे चलना सिखाया करती है
जिस जिसने वक़्त को मुट्ठी में किया है ,
उस उसकी जिंदगी की तकदीर बन गयी है
खुशिया कभी हाथ से ना जाती है ,
हमारे ही कदम गमो के मोड़ मुड जाते है
Life Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
सिर्फ सांसो के चलने से
कुछ ना होता है ,
रफ्तार जिंदगी को इन्सान का ज़ज्बा होता है
हालातो को तो एक दिन बदल ही जाना है ,
मगर सूरज वही –जिसे ढलकर भी उगकर दिखाना है
जिंदगी जिन्हें सब दिया करती है ,
उनकी आँखों में भी –
कुछ ना मिलने की नमी रहा करती है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Two Line Hindi Shayari Inspirational
हजार बार गिरने पर भी ,
जो चलने के हौसले रखते है
वो ठोकर खाकर भी ,
मुट्ठी में मंजिले रखते है
संघर्ष की गलियों में ही ,
कामयाबी के किनारे होते है
जो निकला घर से ही ना करते है ,
वो सहारा पाकर भी बेसहारे होते है
मन ही जब तक सादा ना रहेगा ,
ज़ाहिर है जीवन तरोताज़ा ना रहेगा
Hindi Shayari Inspirational
सामना हिम्मतो से कर ,
मुश्किलें आँख नहीं उठाएंगी
तू बेफिक्र चला कर ,
जीने की फिर कोई परवाह ना रह जाएगी
राह की हलचले तो चलती रहती है ,
मगर जहा कमल सी खिलने की लगन है –
वहा दल्दले भी ना दल्दले लगा करती है
अँधेरे भी वहा रौशनी दे जाते है ,
जहा अटकले है कि मन में से निकल जाती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Hindi Shayari Inspirational on life
किश्तों में जिंदगी वही
जीया करते है ,
जो खुदको अपनी जिंदगी का मालिक ना समझा करते है
*
जो औरो का होकर जीता है ,
हाथ उसके कुछ ना आता है
मगर जो खुद का होकर जीता है ,
मुट्ठी में उसके जीवन आ जाता है
**
नाव हिम्मतो की बनानी पडती है ,
तभी दरिया मुश्किलों का तय हुआ करता है
Hindi Shayari Inspirational for students
सब कुछ ठीक होने का
इंतजार कर रहे हो ,
क्यू ना स्थिति जैसी है – उससे प्यार कर रहे हो
चार दिन की जिंदगी हमसे जी ना जाती है ,
कामयाबी तभी साथ देती है –
जब पीछे पीछे कोशिशे आती है
ये जो वक़्त के पडाव हुआ करते है ,
यही दोस्ती हमारी अंधेरो से करा दिया करते है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
उनके अंधेरो में भी कामयाबी नजर आती है
जीवन जीने के लिए 2 लफ्ज़ काफी है ,
एक लगन और दूसरा विश्वास काफी है
सांसो का खजाना , हर किसी के पास भरा पड़ा है
कमी जीने की चाह की है -
तभी जीवन खुशियों से वीरान खड़ा हुआ है
Latest Hindi Shayari Inspirational
ये जो लफ्जों के वार
होते है ,
भारी किसी हथियार से होते है
सफर अकेला करके ही , चलना आया करता है
रहकर कांटो के बीच में ही , फूल सा खिलना आया करता है
हल मुश्किलों का निकल आता है ,
जहा दौड़ने की ललक हो –
वहा कदमो को सम्भलना आ जाता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Life Hindi Shayari Inspirational
जहा ज़ज्बा गर्दिश पार करने का है ,
वहा ना फितरत हौसलों को पकड़ने की है
ये जो गमो की आंधिया होती है ,
यही वजन हौसलों का बढाया करती है
बाधाए राह की हटती चली जाती है ,
गुजरते वक़्त के साथ –
किरण उमीदो की निकलती चली जाती है
जीवन में जैसे इम्तिहान होते है ,
वैसे ही इम्तिहानो में जीवन होता है
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जीतो खुदको , सारा जहान
मिल जाएगा
जितना खुश रहोगे , दलदल में भी कमल खिल जाएगा
किस्मत उन्हें कुछ ना दिया करती है ,
होठो पे जिनके शुक्रिया की बजाय –
शिकायते हुआ करती है
ख्वाहिशे अगर आसमान की है ,
तो उड़ना परिंदों सा आना चाहिए
वक़्त की कमी वैसे ही है ,
फिर वक़्त को ना गवाना आना चाहिए
ये भी पढ़े : Positive thinking golden thoughts of life in hindi
मन ही जहा भटकता रहता
है ,
वहा रास्ता खुशियों का मिलना मुश्किल रहता है
दर्द को भी दर्द हो जाता है ,
जब मुसीबते – हिम्मते हो जाती है
खुद से बढ़कर अगर आप किसी पे भरोसा कर रहे है ,
तो जनाब आप एकदम गलत कर रहे है।
Hindi Shayari Inspirational on life
आपके हिस्से में गम तब
तक रहेंगे ,
जब तक आप मुस्कुरा नहीं देते।
**
लोग आपको गमो में हसने को कहेंगे ,
फिर अगर आप हसने लगोगे
तो आपको देखकर वो रोने लगेंगे।
*
ज़िंदगी के कैमरे में ,
सभी का मुस्कुराना कंपल्सरी होता है
Hindi Shayari Inspirational for students
जिसका मन खाली है ,
उसका जीवन भरा पड़ा है खुशियो से
जो गमो में भी खुश रहने को तैयार है ,
वो अनपढ़ होते हुए भी बहुत होशियार है
काँटों पे चलने का हुनर, जो सींख जाता है
वो गम को ठोकर मार ,
दौड़ना सीख जाता है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Best Hindi Shayari Inspirational
खुशिया कभी खत्म ना हुआ करती है ,
मुस्कुराना हम और आप ही बंद कर दिया करते है
उन कदमो को कभी रास्ते ना मिलते है ,
जो बस औरो के ही भरोसे चला करते है
खुशियों के फूल वहा कभी ना खिलेंगे ,
जो मुश्किलों के काँटों में ना पनपा करते है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
इतनी मुश्किलें भारी
नहीं होती ,
जितना की मन पर विचारो का बोझ होता है
फुरसत इतनी रखना कि आराम ही आये ,
इतनी नहीं कि खामखा की बेचैनी आ जाये
बुरा वक़्त मेहमान होता है ,
आज नहीं तो कल चला जाएगा
Life Hindi Shayari Inspirational
खुद को तनहा वही महसूस
करता है ,
जो उस खुदा को ना महसूस करता है
जब कोई रास्ता ना दिखे ,
तो आप खुद चलकर के रास्ता बना ले
गुज़रा ज़माना फिर भी नहीं लौटेगा ,
फिर क्यू उसे सोचकर
आज का वक़्त गवा रहे है
ये भी पढ़े : Shayari Success
Two Line Hindi Shayari Inspirational
अगर मन ही मैला है ,
तो आपका बाहर से
अच्छे होने का कोई फायदा नहीं।
जो खुशियों में पागल हो जाते है ,
वही अक्सर ग़मो में सम्भल नहीं पाते है।
चमत्कार होना इसलिए बाकी है ,
क्यूंकि एक और वार अभी बाकी है।
गोते अगर दुनिया में लगाओगे ,
तैरना आते हुए भी तैर नहीं पाओगे।
ख्वाहिशो की लहरे इतनी खतरनाक होती है,
जब तक इंसान को डूबा ना ले इन्हें चैन नहीं मिलता
मुश्किलों को अक्सर,
रब रुपी रबर मिटा दिया करती है।
ये ज़िंदगी किराये का घर है ,
इसने अपना समझने की भूल कभी मत करना।
मन को इतना सुंदर बनालो,
कि फर्क ही ना पड़े
तुम्हारे बाहर से कैसे भी दिखने का
ज़िंदगी में अगर ताज़गी लानी है ,
तो नयी उम्मीदे लगाते रहना
*
थोड़ी आपकी शख्सियत वजनदार भी होनी चाहिए ,
वरना हर कोई आपको हलके में ले लेगा
आधा जीवन तो जनाब बीत चुका है ,
अब जीना क्या
पूरा जीवन होने के बाद शुरू करोगे
कोई फैसला बस तब तक गलत रहता है ,
जब तक आप उसे सही साबित नहीं करते
ये भी पढ़े : Shayari Success
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari Inspirational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari Inspirational पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari Inspirational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Life Good Thoughts in Hindi
Motivational Thoughts Hindi and English
Positive thinking golden thoughts of life in hindi