नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । जीवन उतार चढ़ाव का नाम है , जहा कभी मुश्किलों तो कभी खुशियों की दस्तक होती रहती है , मगर अगर इरादा पक्का है तो हमे चलने से कोई ना रोक सकता है , बस ज़रूरत होती है अपनी अंदर की हिम्मतों को बाहर लाने की , जो ऐसा कर जाता है उसे कभी भी ज़िंदगी मजबूर ना कर पाती है और खुशियों का बसेरा उसकी ज़िंदगी में हमेशा के लिए हो जाता है। बस यही बाते समझाने का काम का Hindi Shayari Inspirational ये पोस्ट करेगी। अगर आपको Hindi Shayari Inspirational पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Shayari Inspirational
उडो तो आसमान तेरा है ,
और रुको तो रास्तो पे भी अँधेरा है
जिंदगी के सफर में , हौसले बहुत काम आते है
क्यूंकि चलने वालो के हाथ ही , खुशियों के मुकाम आते है
मुश्किलें उन्हें ही मजबूत बनाती है ,
जो मजबूर रहने की बजाय –
बड़ी आराम से जिंदगी जीते है
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
Hindi Shayari Inspirational on life
ना पूछो कि मंजिले
कितनी दूर है ,
ख्याल ये करो कि मेहनत कितनी पास है
*
खुद को बेहतरीन करते जाओगे ,
बेरंग रास्ते जीवन के रंगीन होते जाएँगे
**
जूनून की एक अच्छी आदत होती है ,
जितना रगों में दौड़ा करता है –
उतना मेहनत को रफ्तार मिल जाती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational for students
ये जो गमो की आंधिया
होती है ,
हमारी हिम्मतो को और बेजोड़ बनाया करती है
जिंदगी इतना परेशान ना किया करती है ,
कमजोर लोगो को ही स्थितिया सताया करती है
**
जहा कुछ करने की चाह बढ़ जाती है ,
वहा मुश्किलों में भी खुशियों की राह निकल आती है
**
जहा जूनून उबला करता है ,
वहा हार को पिघलना ही पड़ता है ,
जो राहो के आदी हो जाते है ,
कदमो को वहा सम्भलना ही पड़ता है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
समस्याओ का समाधान मिल
ही जाता है ,
वक़्त को ज़रा वक़्त दो –
मुरझाया फूल अपने आप खिल ही जाता है
**
प्यार जितना शाम से किया जाएगा ,
उतना सहर में खुश रहना मुश्किल नजर आएगा
**
हिम्मते साथ हो , तो डरना क्यू है
गम ख़ुशी तो चलते रहते है ,
किसी को भी पकड़ना क्यू है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Latest Hindi Shayari Inspirational
उन मंजिलो का आगाज़ हो
जाता है ,
जहा शोर मेहनत का ना आया करता है
*
इरादों को मुट्ठी में कर , दौड़ जीत की लगानी है
मेहनत को अपना साथी बना , धुमिल किस्मत चमकानी है
**
सफर ख्वाबो का करके ही, बुलंदी हाथ लगती है
हमेशा मुस्कुराने से ही , बेरंग जिंदगी सजा करती है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Life Hindi Shayari Inspirational
जो लगातार चलते रहते है
,
उन्हें ना अडंगी लगा करती है
जो सूरज बन निकलते रहते है ,
उन्हें ना वक़्त की धूप लगा करती है
**
ये जो मन की राहते होती है ,
असली दौलत जिंदगी की यही होती है
**
हार कर बैठ जाओगे , ज़ाहिर है सफर करना मुश्किल रहेगा
खुद से बेसहारा हो जाओगे , ज़ाहिर है यकीन खुदपर हो ना सकेगा
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
हम जब चलने में देरी कर
दिया करते है ,
तभी मुकाम तक पहुचने में वक़्त लग जाता है
**
मुश्किलें हमे मजबूत बनाने आती है ,
हमारी ही नादानिया हमे कमजोर कर दिया करती है
**
कुछ लोग चलने से ही घबराते है ,
और कुछ दौड़कर मुकाम पा जाते है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
इन्सान वही जो तकलीफ
में भी हंसता जाये ,
जैसे कमल वही जो दलदल में भी खिलता जाये
*
हौसलों की धूप में नहाने से ,
अपनी चमक नसीब होती है
सफलता वहा दूर ना होती है ,
जहा मेहनत करीब होती है
**
खुद को इस तरह से समेटा रखना है ,
कि तूफ़ान भी अगर टकराए तो –
खुदपर वजन ना पड़ने देना है
Hindi Shayari Inspirational on life
जहा नजरिये बेहतर हो
जाते है ,
वहा नजारे अपने आप बेहतरीन हो जाते है
*
सितारों वाली अगर चमक रखनी है ,
तो अंधेरो में भी खुदमे रौशनी रखनी है
**
बस कुछ करने का जज्बा होना चाहिए ,
फिर गुमराह होती गलिया –
अपने आप राहे बना देती है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational for students
सुख में खुश रहना कोई
बड़ी बात ना होती है ,
जो तकलीफों में भी मुस्कुराए –
वही जिंदगी की असली शुरुआत होती है
**
हौसलों के वार से , मुट्ठी में नसीब आ जाता है
हमेशा मुस्कुराने से , अच्छा वक़्त करीब आ जाता है
*
विश्वास में वो ताकत होती है ,
जो हार को बड़ी आराम से जीत में बदल देती है
Best Hindi Shayari Inspirational
जो जिंदगी का खेल ,खेलना जानते है
वो कभी जिंदगी के हाथ का , खिलोना ना हो पाते है
*
बुरे वक़्त की एक अच्छी आदत होती है ,
कि वो इन्सान के कष्टों को –
हिम्मतो में बदल देता है
**
जहा उड़ने का हौसला है ,
वहा आसमान से कैसा फासला है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जो हारने से मजबूर ना
होते है ,
वहा बड़ी आराम से किस्मत के फैसले मंजूर होते है
*
ये जो तकलीफों की दस्तक होती है ,
यही दरवाजे जिंदगी के खोला करती है
वहा नाकामिया मौन ही हो जाती है ,
जहा मेहनत अपनी जुबां खोला करती है
**
तिनके सा हल्का जीवन है ,
बोझ ही मन का पत्थर सा है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Life Hindi Shayari Inspirational
जहा ज़ज्बे बड़े हो जाते
है ,
वहा रोंगटे मुश्किलों के खड़े हो जाते है
*
जिंदगी का रवैय्या बदलता रहता है ,
मगर जो हंसकर चला करता है –
उसे कहा कुछ महसूस होता है
**
मन में जितनी खुशबू बढ़ी रहेगी ,
उतनी महक जिंदगी में बनी रहेगी
Two Line Hindi Shayari Inspirational
कल से जितना तू रिश्ता
बनाता जाएगा ,
उतना आज में जीने का ज़ज्बा ही ना रहेगा
*
जिंदगी इतनी भी कडवी नहीं , कि बेस्वाद लगे
और इतनी भी तीखी नहीं , कि चखी ही ना जा सके
**
जहा मेहनत तय हो जाती है ,
वहा फासला जीत का भी –
बड़े आराम से तय हो जाता है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Hindi Shayari Inspirational
ये जो उमीदो की किरण
होती है ,
उदासियो के अँधेरे बड़ी आराम से छटा दिया करती है
*
लक्ष्य उनके ही मुकम्मल हो पाते है ,
जो हार मिलने पर भी – हार के ना होते है
**
कठिनाइया हमेशा के लिए ना आती है ,
जो सुकून से जीया करते है –
उन्हें बस जिंदगी नजर आती है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Hindi Shayari Inspirational on life
तकदीर हर किसी को मिलती
है ,
मगर कुछ चमका लेते है -
तो किसी की धुमिल हो जाती है
*
हौसला जिनका साथ दे जाता है ,
वक़्त उनका अँधेरा अपने आप निगल जाता है
**
दर्द की आदत अगर दर्द देना है ,
Hindi Shayari Inspirational for students
गर्दिशो में उड़ने का
हुनर रख लोगे ,
तो बुलन्दियो पे बड़ी आराम से हक कर लोगे
**
वक़्त की बर्बादी ही , जिंदगी में कुछ ना करने देती है
ये हिम्मतो की कमजोरी ही , जीत के रास्ते आगे बढने ना देती है
**
जो मुसाफिर है, वो राहे बना ही लेंगे
गुमराह तो वो है , जिन्हें मज़ा आराम
में आता है
**
इम्तिहानो का डर भी वहा
हुआ करता है ,
जहा कोशिशो से पहले ही –
परिणाम दिखाई दिया करता है
**
जिंदगी उड़ने के लिए मिलती है ,
इन्सान है कि फडफडाने में वक़्त निकाल रहा है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
**
ये जो मन की नीव होती है ,
जितनी पक्की होती है –
उतना खुशियों का महल खड़ा नजर आता है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जो रिश्ता चलने से रखते
है ,
उनके हौसलों के जूते हमेशा बंधे रहा करते है
**
खुद पर भरोसा खुद पर ऐतबार करना है ,
चाहे मोड़ कितनी ही सख्त क्यू ना हो –
हर हाल में खुद को चलने के लिए तैयार करना है
**
ये जिंदगी के पल जितने हंसकर निकला करते है ,
उतना मुश्किलों के कांटो में –
खुशियों के फूल खिला करते है
Latest Hindi Shayari Inspirational
हौसले ही अगर मिटटी हो जाएँगे ,
ज़ाहिर है दफन सफलता को होना ही पड़ेगा
*
सुख में खुश रहना हर कोई जानता है ,
जो तकलीफों में भी मुस्कुराए –
वो ना ज्यादा नजर आया करता है
**
ये जो जिंदगी की किताब होती है ,
हंसी के पल और गम के तराने इसपर-
पहले से लिखे हुए होते है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Life Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
कभी हाथ पकडती है
जिंदगी , तो कभी हाथ छुड़ाया करती है ,
कभी आँख मिलाती है जिंदगी , तो कभी नजरे चुराया करती है
*
दिल में जब तक अरमान रहेंगे ,
ज़ाहिर है दिल से जीना परेशानी ही देगा
**
हर कोई इन्सान काबिल ही होता है ,
बस कुछ जानना नहीं चाहते –
तो कुछो को पता ना होता है
Two Line Hindi Shayari Inspirational
कभी गमो के पत्थर पड़ते
है ,
तो कभी खुशियों के फूल खिला करते है
ये जो वक़्त के फलसफे होते है ,
ये जनाब मिलेजुले मिला करते है
**
दरिया जीवन का अगर गहरा है ,
तो नाव हिम्मतो की ही काम आएगी
गांठे मुश्किलों की तब तक ना पड़ती है ,
जब तक गुत्थी मन की सुलझी रह पाएगी
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
सिर्फ सांसे जिंदगी को
नहीं चलाती है ,
हमारे जीने के ज़ज्बे इसको रफ्तार दिया करते है
**
किस्मत के मैदान पर, हर कोई हाथ आजमाता है
जो जीता है खुद के भरोसे , बस वही ये खेल जीत पाता है
**
मै अब अकेला हु पर मुस्कुराता बहुत हु,
खुद का साथ मै बडी हि शिद्धत से दे रहा हु….!
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational on life
जंग लडनी हि पडती है अपने आप से,
जिंदगी के मैदानो मे कभी भी करीश्मे नही होते,…!
**
हम किसी कि जरुरत हो सकते है,
आदत भी हो सकते है,
लेकीन हकीकत मे हम किसी के लिये
जरुरी नही हो सकते…!
**
जो आज का शुक्र मना रहा है ,
वो अपना आने वाला कल सजा हुआ पा रहा है
Hindi Shayari Inspirational for students
रास्ते अगर दलदल वाले है ,
तो कमल हो जाइये
अगर चुभने वाले है , तो बेझिझक सख्त हो जाइये
**
संघर्ष के मार्ग पे चलने वाले , हमेशा जीता करते है
जिन्हें कुछ पाना होता है , वो ना मुश्किलों के मोड़ो से लौटा करते है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari Inspirational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari Inspirational पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari Inspirational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-