नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Hindi Shayari Inspirational का बहुत ही जानदार कलेक्शन जिसे पढ़कर आप प्रेरणा से भर जाएंगे और मुश्किलों में भी जीने की दिशा मिल जाएगी। जीवन के उतार चढ़ाव तो चलते रहते है , मगर जिन्हे कभी ढलना ना होता है उनके उमीदो के सूरज हमेशा निकला करते है। इसलिए गमो की सीढ़ी को चढ़कर हमे हमेशा खुशियों के मुकाम तक पहुंचने की कोशिश करती रहनी चाहिए। बस यही बाते समझाने का काम Hindi Shayari Inspirational का पोस्ट करती है, अगर आपको Hindi Shayari Inspirational पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Shayari Inspirational
ये जो वक़्त के पडाव हुआ करते है ,
दोस्ती हमारी अंधेरो से करा दिया करते है
मुट्ठी में जिनके कोशिशे आ जाती है ,
किस्मत में उनके कामयाबी आ जाती है
जिंदगी हमे बहुत कुछ दिया करती है ,
हमारी आपकी ही आदत कमी निकालने की हुआ करती है
सिर्फ सांसे ही नहीं है जो जिंदगी को चलाया करती है ,
आपके ज़ज्बो की बदोलत ही जिंदगी , जिंदगी हुआ करती है
उम्र की थकान उन्हें ना लगा करती है ,
जिन्हें हर वक़्त में जिंदगी दिखा करती है
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
Inspirational शायरी in hindi
मंजिलो को तो एक दिन
मिल ही जाना है ,
आज अगर कांटे है , तो कल फूलो को खिल ही जाना है
हर मुश्किल आसान हो जाया करती है ,
जब अंदर बसी हिम्मतो की पहचान हो जाया करती है
मुस्कुराओगे , तो सांसो का वजन ना रहेगा
और आंसू बहाओगे , तो खामखा सुख जिंदगी से बहेगा
जब साथ देने वाला कोई ना होता है ,
तब भी तू साथी परमात्मा को क्यू ना बनाता है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जिंदगी अगर थकाती है ,
तो दौड़ाया भी करती है
अगर हाथ छुड़ाती है ,
तो हाथ थामा भी करती है
जहा इरादे बेजोड़ हुआ करते है ,
वहा हार की गांठे अपने आप सुलझ जाया करती है
जीवन इतना कड़वा भी ना होता है ,
कि स्वाद ही ना आये
और इतना भी मीठा ना होता है ,
कि इसका स्वाद जा ही ना पाए
जिंदगी की कमी वही खला करती है ,
जहा उमीदो की धूप ना निकला करती है
वो बड़े मस्त जीया करते है ,
जहा गमो में भी खुशिया दिखा करती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Inspirational shero shayari in Hindi
मन के हाथ ना होते है ,
फिर भी जमाने को पकड़ लेता है
और वक़्त के पैर ना होते है ,
देखो ना कितनी रफ्तार पकड़ लेता है
कष्टों में जितना जीवन निकलता है ,
उतना ही इन्सान हिम्मतो से मिला करता है
जिन लोगो को जीना ना आया करता है ,
बस वही इन्सान जीने से गिला करता है
दिल में जो जितने अरमान रखा करते है ,
वहा उतना ही जीने से परहेज़ हुआ करता है
तू जितना खरा रहेगा ,
उतना जीवन के खोटो से बचा रहेगा
सब कुछ बस चाहना बंद कर दे ,
जीवन है कि अपने आप ही खुशियों से सजा रहेगा
Inspirational shayari on life in Hindi
कमी कभी भी सुकून की ना
होती है ,
हमारे ही अंदर खुश रहने के जूनून की होती है
जहा ज़ज्बा बेमिसाल हो जाता है ,
वहा काँटों में भी फूल खिला करता है
किस्मत चाहे कितनी ही अडंगी लगा रही हो ,
मगर मेहनत हमेशा चलती हुई ही अच्छी लगती है
Best Inspirational shayari on life in Hindi
दर्द से निकलकर ही ,
वजूद हौसलों का मिलता है
जहा जज्बा हो चलने का , वहा ठोकरों में भी रास्ता मिलता है
सुख की कोई कीमत ना होती हैं ,
फिर भी इन्सान इसे महंगा समझा करता है
जहा ज़ज्बे कम हुआ करते है ,
वही जीवन इन्सान का मुश्किल बना करता है
ये जो विचारो की थकान होती है ,
यही हमारे पाँव –
जिंदगी के रास्तो पर दौड़ने ना दिया करती है
ये जो मन की गंदगी हुआ करती है ,
यही जिंदगी में जिंदगी ,ना देखने दिया करती है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Hindi Shayari Inspirational
जितना हम खुद से दूर हो
जाते है ,
उतना ख़ुशी के मोहताज़ हो जाते है
आँखे जब तक गमो से ना मिला करती है ,
नजर भी कहा अंदर की हिम्मतो पे जाया करती है
वहा जहा ख्वाहिशे ही ना होती है ,
बस वही खुलकर जिंदगी मुस्कुराया करती है
ये जो वक़्त के रंग होते है ,
कभी धुमिल तो कभी हरे भरे होते है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Inspirational शायरी in hindi
सब्र में इतना वजन होता है ,
कि तकलीफ़ो को कुचल दिया करता है
और हिम्मतो में इतना दम होता है ,
कि स्थितियों को बदल दिया करता है
जो मुश्किलों पे चलना सीख जाते है ,
उनके पाँव में कभी हालात ना चुभा करते है
हार को ताकत बना लेने से ,
परिणाम कमजोर ना करते है
और कान जितने पक्के रहा करते है ,
उतना ही गम शोर ना करते है
सुख में जीना हर कोई जानता है ,
मगर जब बात दुःख की आती है -
तो हर कोई पीछे हट जाता है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
ये जो किस्मत के मोड़
होते है ,
यही खुशनसीबी की राह ले जाते है
वो जो गमो में भी जीना जानते है ,
वो एक दिन नहीं ,हर दिन खुशिया मनाते है
बुलंद हिम्मते ही जीना सिखाती है ,
ये मन की कमजोरी तो ,
खामखा जिंदगी का बोझ बढाती है
भरोसा खुदपर जितना ज्यादा बढ़ जाता है ,
उतना सफर जिंदगी का आसान हो जाता है
बस रास्ते एक बार मिलने की देर है ,
उन कदमो का चलना नहीं दौड़ना आ जाता है
जो लहरों से डरे रहते है ,
उनकी जिंदगी की नाव हिचकोले ही खाती रहती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Inspirational shero shayari in Hindi
जो मेहनत पे भरोसा किया
करते है ,
उन्से परिणाम ना कभी दगा किया करते है
रगों में जहा जूनून उबला करता है ,
वहा मुश्किलों में भी सुकून मिला करता है
कदम जो चलना सीख जाते है ,
उन्हें कहा ठोकर लगा करती है
जब तक कली मुरझाया ना करती है ,
कहा खुशिया फूलो की खिला करती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Inspirational shayari on life in Hindi
अंदर जो आग रखा करते है
,
उनके गम युही धधका करते है
किश्तों में जिंदगी वही जीया करते है ,
जो खुद को जिंदगी के मालिक नहीं –
कर्जदार समझा करते है
इम्तिहान चार दिन के लिए आते है ,
हम सोच सोचकर – इसे मुश्किल कर जाते है
अपने हुनर में इतना डूब जाना है ,
कि नाकामियों का दरिया बड़े आराम से पार कर जाना है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Best Inspirational shayari on life in Hindi
बूँद सी जिंदगी होती है
,
ख्वाहिशे ही है जो समन्दर सी हो जाती है
किस्मत कब पलट जाए , ये कौन जानता है
वहा जिंदगी संतुलित रहती है ,
जो हाथ रब का थामता है
हसंकर जो जिंदगी निकला करती है ,
वो धन –दौलत से कही बड़ी हुआ करती है
ये भी पढ़े : Best Shayari in hindi on Life
Hindi Shayari Inspirational
मन की शांति वो दौलत है
,
जो किसी भी हालात में इन्सान को फकीर नहीं होने देती
बिना चले कहा , मुकाम मिल पाते है
दौड़ने वालो के ही , पन्ने किस्मत के भर पाते है
बीता कल कभी वापिस ना आता है ,
और तू है कि आज में माहिर ना हो पाता है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Inspirational शायरी in hindi
लगातार चलने का ज़ज्बा जहा
बरकरार हो गया है ,
वहा बस रौशनी है , ना कही अंधकार रह गया है
कभी मुश्किल होती है जिंदगी ,
कभी आसान बन जाती है
कभी समस्याए ही एक दिन,
समाधान बन जाती है
उमंग में इतने रंग हुआ करते है ,
कि उदासियो को बेरंग कर दिया करते है
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
मन को जितना खोजते
जाओगे ,
उतना भटकाव खुशियों का ना आएगा
जो कुछ कर गुजरने की हिम्मत संजोये बैठा है ,
वो मुश्किलों को भी मुस्कुराहट कर बैठा है
खुद को इतना बुलंद करना है कि
बुलंदिया जमीन पे आने का रास्ता अपने आप ढूंढने लगे
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Inspirational shero shayari in Hindi
इरादों की जब ताकते बढ़
जाती है ,
कामयाब रहने की अपने आप आदते बढ़ जाती है
सफलता का
रास्ता कभी आसान नहीं होता,
पर सफल होने के लिए कोशिश करना बहुत ज़रूरी होता है।
अगर आपको
सफल होना है तो,
हमेशा बारिश का इंतज़ार मत कीजिए।
बल्कि अपनी नाव बनाइए,
और समुंदर में जाने की कोशिश कीजिए।
Inspirational shayari on life in Hindi
तेरे हौसलों
के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
जिंदगी में
उस Level तक पहुंच,
जाओ कि लोग आपको खोकर पूरी जिंदगी पछताएं।
हीरे को
परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
Best Inspirational shayari on life in Hindi
दुनिया की तकदीर बदलनी है तुझे,
पूरी दुनिया को जीतना है तुझे।
हाथों की लकीर तुझे रोक नहीं सकती,
इन लकीरो से भी आगे जाना है तुझे।
जिंदगी एक यात्रा है , जिसे हंसकर पार करना है
जो मिल जाये वो सही ,और जो ना मिले उसकी दरकार ना करना है
जो अपने आप को पढना सीख जाते है ,
उनकी खुशियों की दास्तान लिखती चली जाती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
मन में जब तक भगवान ना
बसेंगे ,
ये जिंदगी के धागे यूही उलझते रहेंगे
खुद को इतना मजबूत बनाना है ,
कि हालातो से मजबूर होने की बजाय –
गम को मजबूर कर जाना है
जो मेहनत खर्चना जानते है ,
वो मंजिलो को अपना बनाना जानते है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
Inspirational शायरी in hindi
जिंदगी जिन्हें समझ में
आ जाया करती है ,
जिंदगी उनकी जेब में आ जाया करती है
दर्द से मिलकर जो कमजोर हो जाते है ,
उनपर ही हालात जिंदगी के हावी हो जाते है
जहा जीने का जूनून बना रहता है ,
वो गमो में भी हसने के लिए राज़ी हो जाते है
मेहनत जितनी ख़ामोशी से की जाती है ,
उतना ही मंजिले गले लगाती है
ये भी पढ़े : Best Shayari on Life
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
दर्द में रहकर ही जीना
आता है ,
हार से गुजरकर ही जीतना आता है
जब तक जिंदगी बिखराया ना करती है ,
कहा खुदको समेटना आता है
रास्ते तो सामने ही हुआ करते है ,
नजरे हमारी ही इधर उधर रहा करती है
होके मायूस ना जिंदगी को कोसा करो ,
जो मिला है अच्छा है –
जो नहीं मिला उसे ना सोचा करो
ये भी पढ़े : Best Shayari in hindi on Life
Inspirational shero shayari in Hindi
बाहर से तो हर कोई
मुस्कुरा रहा है ,
जो मन से मुस्कुराए –
वो कहा नजर आ रहा है
ये जो मन के बोझ होते है ,
यही कदमो की थकान बढ़ाया करते है
जो हारकर भी जीतने का हौसला रखते है ,
उनके सामने ही वक़्त परिणाम लाया करते है
ये भी पढ़े : Life quotes in hindi 2 line
Inspirational shayari on life in Hindi
ये जो मुश्किलों की
आंधिया होती है ,
खुशिया और हिम्मत दोनों बसाने का काम किया करती है
अडंगी किस्मत की वहा लगा करती है ,
जहा मेहनत वाले पैर लगातार ना दौड़ा करते है
मन को जितना खाली करते जाओगे ,
उतना खुशियों से जिंदगी भरी नजर आएगी
ये भी पढ़े : Two Line Quotes in Hindi
Best Inspirational shayari on life in Hindi
सूरज सा हौसला , और
चाँद सी सीरत रखिये
वक़्त के दवाब चाहे कैसे भी हो , हर हाल में जीने की नीयत रखिये
होठो से हसना हर कोई सीख रहा है ,
मगर मन से खुश रहने के लिए –
कहा कोई आदी रह रहा है
मंजिलो पर निगाहें रख , दौड़ते जाना है
इरादों के पंखो को बाँध , उड़ते जाना है
ये जो उमीदो की डोर होती है ,
इन्सान जितना इससे बंधा रहता है –
उतना खुलकर जी पाता है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
कदम से कदम मिलाकर ही ,
मुकाम करीब आता है
चलकर अपने बलबूते ही , खुदपर यकीन हो पाता है
इतना मुस्कुराओ कि गम भी खिलखिला सके ,
इतना खुद पर विश्वास हो ,
कि कदम खुद रास्ता बना सके
मन ही है जो कडवा हो जाता है ,
बाकी मिठास जिंदगी की कभी ना खत्म हुआ करती है
हसरतो की गलियों से जितना दूर रहोगे ,
उतना रास्ता खुशियों का तय करना आसान रहेगा
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Inspirational शायरी in hindi
जिंदगी चाहे जो कुछ भी
देती है ,
हमे है कि मुस्कुराना नहीं छोड़ना होता है
चाहे किस्मत कैसी भी पलट जाये ,
रिश्ता है कि जिंदगी से ना तोड़ना होता है
सपने वो नहीं होते , जो नींद में आते है
बल्कि वो होते है ,जो नींद से जगाते है
मुश्किलें तो बस चार दिन की होती है ,
हमारी आपकी आदत ही उम्र भर रोने की होती है
ये भी पढ़े : Best quotes in hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
ठोकरे अगर लाख है , तो
ज़ज्बो को और बढ़ाना है
इतना सब्र और समझदारी रखिये , कि हार में भी खुद को जिताना है
मन ही कमजोरी , मन ही ताकत है
वहा गम भी खुशिया हो जाते है , जहा जीने की आदत है
ये जो वक़्त के तूफ़ान होते है ,
उजड़कर बसने का हमे हुनर सिखाते है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Inspirational shero shayari in Hindi
चार दिन की जिंदगी को ,
हम खुलकर ना जी पाते है
ये वक़्त के परिणाम ,
ज़ाहिर है थोड़ी देर से ही आते है
खुशियों के धागे इतने भी लम्बे नहीं होते है ,
कि हमारे आपके हाथ में पकड़ में नही
आये
Inspirational shayari on life in Hindi
इनाम में जिंदगी मिला
करती है ,
इन्सान ना जीकर इसे इलज़ाम समझ लेता है
कोरे कागज़ सी जिंदगी है ,
इन्सान फिर भी लिख ना पाता है
हम ही चलने में देरी किया करते है ,
और वक़्त देखो दौड़ता चला जाता है
परिक्षाए भी साहब उनकी ही हुआ करती है ,
जिनके अंदर चुनोतिया क़ुबूल करने की काबिलियत हुआ करती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari Inspirational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari Inspirational पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari Inspirational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-