नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Inspirational Hindi Shayari का बहुत ही जानदार कलेक्शन जो आपको जीने की असीम प्रेरणा देगा और आपकी ज़िंदगी की मुश्किलों को हल करने के लिए आपमें ज़ज़्बा भर देगा , क्यूंकि ज़िंदगी एक ऐसी पहेली है जिसे बस मुस्कुराके और हँसके सुलझाया जा सकता है। जितना हम इसमें मुस्कुराहट के रंग भरते है , उतना हमारी ज़िंदगी सुन्दर बनके निकलके आती है। बस यही बाते समझाने का काम Inspirational Hindi Shayari का पोस्ट करती है, अगर आपको Inspirational Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Inspirational Hindi Shayari
हौसला वो हथियार है ,
जिससे हम मुट्ठी से छूटी जिंदगी
मुट्ठी में कर सकते है
जिन्हें लगातार चलना आता है ,
उनके कदमो को ना अडंगी लगा करती है
खुशिया कभी उनके हाथो से ना छूटती है ,
हस्ती जिनकी मुश्किलों को ना पकड़ा करती है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational quotes Hindi shayari
ये जो जिंदगी के मौसम हुआ करते है
,
कब बदल जाए – किसी को ना पता होता है
ये जो विचारो की आंधिया होती है ,
यही हमारी खुशियों के दीये बुझाने का काम किया करती है
चलो इस तरह से कि कोई गिर ना पाए ,
इस तरह से हंसो कि –मुश्किलें मजबूर कर ना पाए
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational hindi shero shayari
बुरा वक़्त एक ऐसा हथियार होता है
,
जो इन्सान से लड़कर –उससे सख्त बना देता है
खुशिया उनकी मुट्ठी में से निकला करती है ,
जो पकड़ ना कोशिशो को पाते है
जिन फूलो में पानी ना पड़ा करता है ,
वही फूल खिलते खिलते मुरझाते है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational शायरी in hindi
ये जो मन की दौलत होती है ,
इन्सान को असल में फकीर और अमीर
दोनों करने का काम किया करती है
मरहम जब मुस्कुराहट का लग जाता है ,
बड़े से बड़ा वक़्त का घाव भर जाता है
पलको में जिनके आंसू ही रहते है ,
उनका जीने का ज़ज्बा यूही बिखर जाता है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जीतने का जो वादा किया करते है ,
वो ना कभी कोशिश करने से डरा करते है
जहा चलने का जूनून भरा हुआ है ,
काँटों में भी उनके कदम ठहरा ना करते है
कुछ तो बात है जिंदगी की मुश्किलों में ,
हिम्मतो के साथ साथ – जीने की चाह बढा देती है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational shayari for students in hindi
खुद को कुछ ऐसा बनाना है ,
कि समां चाहे कैसा भी हो –
हर समा में मुस्कुराना है
ये जो मन के मैल होते है ,
यही धुंधला जिंदगी के सुख को कर दिया करते है
जो जितना खुद से दुखी होते है ,
उतना उन्हें जिंदगी के तूफ़ान तंग कर दिया करते है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational shayari on life in hindi
गम सदा पास ना रहते है ,
फिर भी हम जिंदगी से दूर हो जाते है
होठो पे हंसी जितनी बरकरार रहेगी ,
उतना ही किस्मत तेरी ना अंधकार में रहेगी
जो दुखो में मुस्कुराना चुन लेते है ,
कदम उनके अडंगियो में भी सम्भल लेते है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
टूटी जो हिम्मते , जिंदगी जी ना जाएगी
ये किस्मत की आंधिया , बार बार ना सताएंगी
आसमान इतना ऊपर नहीं है ,
कि छुआ ही ना जाये
और रास्ता इतना लम्बा नहीं है ,
कि चला ही ना जाये
ये जो उमीदो के पंख होते है ,
उदासियो की आंधी में उड़ना सिखा दिया करते है
मुश्किलों की आवाज़ आनी वहा बंद हो जाती है ,
जहा शोर हिम्मतो का हुआ करता है
इतना तो मुश्किल जीवन है ही नहीं ,
जितना तू रब से लड़ा करता है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational Hindi Shayari
रिश्ता रब से रखने पर ही , मन
हल्का होता है
यु जमाने का होकर तो , विचारो का बोझ ही बढ़ता है
जो रब के रंग में रंग जाते है ,
उनकी जिंदगी की खुशिया कभी बेरंग ना हो पाती है
मुड़कर जो कल को देखा करता है ,
उनका ही उजाला –अँधेरा हुआ करता है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational quotes Hindi shayari
जहा इरादे कुछ करने के हुआ करते
है ,
वहा हार के बाद मुकाम मिलने ही होते है
सफलता का आशीर्वाद उन्हें ही मिला करता है ,
जो मेहनत के आगे हमेशा झुके रहते है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational hindi shero shayari
जो इस पल में जीया करते है ,
वो ना कल कल किया करते है
जो जानते है दुखो में भी जीना ,
वो बड़े आराम से जिंदगी को ख़ुशी दे दिया करते है
हार जीत तो चलती रहती है ,
अडंगी आपकी मेहनत में क्यू लगती रहती है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Inspirational शायरी in hindi
थोडा सब्र को जेब में रख ,
आगे बढ़ते जाना है
रास्ते चाहे कितने ही मुश्किल हो ,
मुकाम को तुम्हे अपना बनाना है
ये जो दिल के बेहद अरमान होते है ,
यही दिल करके जीने ना दिया करते है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
कदम इतने लाचार ना होते है ,
जितना हम दौड़ने से डरते है
हालात इतने मुश्किल ना होते है ,
जितना हम गमो को पकड़ते है
किस्मत के खेल निराले होते है ,
इसे बस वही जीता करते है –
जो दिल से खेला करते है
हिम्मते जब साथ आ जाती है ,
जिंदगी की गाड़ी बड़ी आराम से -
मुसीबतों पर दौड़ा करती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational shayari for students in hindi
खुद को कुछ ऐसा बनाना है ,
कि मुस्कुराके -गम को खुशिया कर जाना है
मंजूर जब तक किस्मत के फैसले ना होते है ,
ख़ुशी के खिले फूल भी मुरझाये हुए रहते है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational shayari on life in hindi
जीवन जब तक गिराता नहीं है ,
चलना भी सिखा ना पाता है
ठोकरे जब तक लाता नहीं है,
रफ्तार भी कहा बढा पाता है
बीते कल को भूल , इस पल को जीने में माहिर होना है
पार अगर गम का दरिया करना है , तो हिम्मतो का साहिल होना है
खुशियों की कहानी तो अपने आप लिख जाती है ,
जब हम बीते कल को जिंदगी में से मिटाते चले जाते है
Inspirational hindi shayari on life
मन ही कमजोरी , मन ही ताकत दिया करता है
वो उतना खुशियों से हारता है , जो जितना गम की वकालत किया करता है
काँटों के बीच में ,जैसे गुलाब खिला करता है
वैसे गमो के बीच में , आपका चेहरा खिलना चाहिए
किस्मत जैसी कोई चीज़ ना होती है ,
और मेहनत जैसा कुछ अज़ीज़ ना होता है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational Hindi Shayari
हमसफर भी खुदके हम है , और हमराही भी हम है
खेल भी खुदके हम है , और खिलाडी भी हम है
जो औरो के भरोसे बैठते है ,
उनके नसीब में सफलता ना आती है
मगर जिन्हें यकीन खुदके हुनर पे है ,
उनकी ही राहे मंजिल तक पहुच पाती है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational quotes Hindi shayari
ख़ुशी से काम करने वाला ,
हारके भी जीत जाता है
और ख़ुशी के लिए काम करने वाला ,
जीतकर भी नाखुश नजर आता है
ये जो वक़्त की तस्वीर होती है ,
कभी धुंधली तो कभी आईने सी होती है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational hindi shero shayari
थककर चूर होने से अच्छा है ,
चमककर नूर हो जाइये
हालात जिंदगी के देखने से बेहतर है ,
मन के अंदर से खिलखिलाइये
नादानी इतनी हो कि जिंदगी जीनी आ जाये ,
मगर इतनी ना हो कि समझ में ही ना आये
ये जो हौसलों के पंख होते है ,
यही मुश्किलों के आसमान में -
उड़ान भरवाया करते है
ये जो पलको की नमी है ,
ये बस इसलिए है –
क्यूंकि तुममे संतुष्टि की कमी है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
बस मन के दीये जलने की देर होती है ,
क्यूंकि इतनी बाहर नहीं –
जितना अंदर तेरे रौशनी होती है
खुलकर जीना वही जानते है ,
जिन्होंने सुख दुःख में बंधना छोड़ दिया है
हालात उनपर हावी ना होते है ,
जिन्होंने एक वक़्त के लिए तडपना छोड़ दिया है
Inspirational शायरी in hindi
जो गिरकर भी रफ्तार बढाते है ,
शंशाह अपनी किस्मत के वही कहलाते है
रुठना किस्मत का फिर भी चल जाएगा ,
मेहनत जो नाराज़ हुई – देख तू कैसे माना पाएगा
ये जो बुरे वक़्त के आईने होते है ,
हमे हमारे ज़ज्बो का अक्स दिखा देते है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
सही गलत कुछ ना होता है ,
बस मन जैसा होता है –
जीवन भी वैसा होता है
अगर आज खिलाफ है , तो कल जरूर साथ देगा
तू भी जीना सीख ले खुद के भरोसे ,
देख कब तक औरो का मोहताज़ बनेगा
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
कठिनाइया माना चारो ओर है ,
डरता क्यू है –
साथ तेरे हिम्मतो की डोर है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
राही बनकर ही , जिंदगी आगे बढा करती है
बेहतर नजरिये से ही , हसीन जिंदगी दिखा करती है
कदम जो चलने की काबिलियत रखा करते है ,
उनके रूकावटो के इम्तिहान भी –
मंजिलो परिणाम का लाया करते है
Inspirational shayari for students in hindi
राहते जिन्हें कोशिशे दिया करती
है ,
उनकी तकदीर बदलने में देर ना लगती है
जीने के जितने चार दिन होते है ,
उतना हम आप फ़िक्र चार लोगो की करते है
जहा जूनून की नीव पक्की ना होती है ,
वहा सफलता का महल खड़ा होने में देरी ही लगती है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational shayari on life in hindi
कभी हाथ मिलाती है तकदीर , तो कभी
साथ छोड़ देती है
कभी खुद ब खुद खुशनुमा हो जाती है ,
तो कभी मुह मोड़ लेती है
मुश्किलें तो आएंगी ही , उनसे डरना क्यू है
वक़्त तो बदलता ही रहता है , एक वक़्त को पकड़ना क्यू है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational hindi shayari on life
समन्दर जैसे हौसले रखने पड़ते है ,
तब जाके गमो की लहरे परेशां करना छोडती है
जीना हमे ना आता है ,
और इलज़ाम जिंदगी पे लगा देते है
आँखों से इतना आंसू बहा लेते है ,
कि खामखा जिंदगी की खुशियों को मिटा देते है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational Hindi Shayari
हम और आप जितना कमजोर पड़ते जाएँगे
,
उतना ही इम्तिहान किस्मत के सख्त होते जाएँगे
कौन क्या कहता है , क्या फर्क पड़ता है
तुम वो सुनो , जो तुम्हारे सुनने का दिल करता है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational quotes Hindi shayari
मन जितना भक्ति से सींचा जाता है
,
उतना ही खुशियों की खेती से खिलखिलाता है
सुकून की तलाश में जितना हम भटका करते है ,
उतना ही गुमराह जिंदगी से हुआ करते है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
करने दो जो वक़्त किये जा रहा है ,
तुम वो करो जो तुम्हे करना है
जब जीवन आज में ही है ,
तो कल कैसा भी हो क्यू डरना है
ख्वाहिशो की बारिश में ,
संतुष्टि की नाव काम आती है
जहा बस जीने की चाह होती है ,
वहा हर दरकार मिट जाती है
Inspirational hindi shero shayari
मगर तुम्हारे कोशिशो के कदम सही रास्ते चलते जाये
वक़्त के कई रंग होते है ,
वो दुखी होते है –
जो रंगे एक रंग में होते है
मन जितना खाली रहा करता है ,
उतना तकलीफे जिंदगी की बोझ ना बना करती है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
बूँद सी जिंदगी होती है ,
और इन्सान अभिमान समन्दर सा लिए बैठा है
ज़रा सा वक़्त खुशनुमा क्या आ गया ,
हर किसी को खुदसे दूर कर बैठा है
जो मन का पक्का जितना होता है ,
उसकी खुशिया भी उतनी पक्की हो जाती है
ये जो जिंदगी के लम्हे हुआ करते है ,
हसंकर निकलने पर और कीमती हो जाया करते है
कष्टों से होकर जो जिंदगी निकला करती है ,
वो ज़ाहिर है कमजोर से मजबूत हो जाया करती है
Inspirational शायरी in hindi
वो जो इरादों से हार जाते है ,
उनके हौसलों के पंख ना ज्यादा दूर तक जा पाते है
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Inspirational Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-