नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Inspirational Hindi Shayari का बहुत ही जानदार कलेक्शन जो आपको जीने की असीम प्रेरणा देगा और आपकी ज़िंदगी की मुश्किलों को हल करने के लिए आपमें ज़ज़्बा भर देगा , क्यूंकि ज़िंदगी एक ऐसी पहेली है जिसे बस मुस्कुराके और हँसके सुलझाया जा सकता है। जितना हम इसमें मुस्कुराहट के रंग भरते है , उतना हमारी ज़िंदगी सुन्दर बनके निकलके आती है। बस यही बाते समझाने का काम Inspirational Hindi Shayari का पोस्ट करती है, अगर आपको Inspirational Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Inspirational thoughts in Hindi
Inspirational Hindi Shayari
हर पल जीने के लिए ही मिलता है ,
बिना काँटों के बीच रहे –
देखो ना कहा गुलाब खिलता है
मुट्ठी में जो इरादे रखा करते है ,
हाथो में उनके से जीत ना छूटा करती है
और नजरे जो हार पे रखा करते है
उन्हें ही नजर ना मंजिले आया करती है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational quotes Hindi shayari
जहा मन ही समन्दर हो जाता है ,
वहा गमो का डूबना तय हो जाता है
जो खुद से प्यार किया करते है ,
उन्हें ना नफरत फिर अपनी जिंदगी से रह जाती है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational hindi shero shayari
जीने के लिए कमी वक़्त की ना पड़ा
करती है ,
हमारे ही जीने के ज़ज्बे कम पड़ जाते है
हो सके तो चलकर के रास्ता बनाना है ,
दुनिया से तो बाद में –
पहले खुदसे वास्ता बनाना है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Inspirational शायरी in hindi
ये जो मन की दुकान होती है ,
जितनी खाली रहती है –
उतना खुशियों से भरी रहती है
कल क्या होगा कौन जान पाया है ,
जीवन उसी का हुआ है –
जिसने आज को अपना बनाया है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
हर कोशिश के बाद जीत मिले ये
मुमकिन नहीं ,
मगर हर परिणाम के बाद –
कोशिशो हो ये जरूर मुमकिन है
जीवन पंख लगा उड़े जा रहा है ,
और हम है कि ना जीने की चाह से बंधे जा रहे है
Inspirational shayari for students in hindi
कभी हंसाती है किस्मत तो कभी रुलाया करती है ,
कभी नमी आँखों में दे जाती है –
तो कभी खूब खिलखिलाया करती है
जहा हर हाल में जीने का ज़ज्बा ना रहता है ,
वहा मुसीबतों का खतरा हमेशा बना ही रहता है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational shayari on life in hindi
सफल होने के लिए मेहनत करनी पडती
है ,
कैसे नसीब में हीरे मोती आएँगे –
देखो ना खुदाई हिम्मतो की करनी पडती है
सफर में मुश्किलें आना आम बात है ,
मगर हम मुस्कुराके चले ये ख़ास बात है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational hindi shayari on life
पंखो को इस तरह से खोल देना है ,
कि आसमा है की करीब नजर आये
और खुद को इस तरह से समेट लेना है ,
कि ठोकर भी चाहकर ना बिखरा पाए
थोड़ी बची है जिंदगी , थोड़ी निकल गयी है
थोड़ी जी ली गयी है , और थोड़ी है कि हाथो से फिसल रही है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational Hindi Shayari
उम्मीद वो गहना हुआ करता है ,
जो उदासियो में भी जिंदगी को खूबसूरत बना दिया करता है
वक़्त गुजरते हमे बेहतर से बदतर नहीं बनना है ,
बल्कि बेहतर से बेहतरीन बनने का खुद से वादा करना है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
ये जो संघर्ष की राहे होती है ,
इन्सान जितना इसपे चला करता है
उतना कदम काबिल बनते है
मुश्किल के समन्दर में , हिम्मतो का साहिल काम आता है
कमी हमारे ही अंदर है , खामखा जिंदगी पे इलज़ाम जाता है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Inspirational hindi shero shayari
जो मिल जाये उसमे खुश रहने की आदत
बना लोगे ,
तो जो नसीब नहीं हुआ उसमे दुखी नहीं रहना पड़ेगा
कल को इतना भी क्या सोचना है ,
कि आज में जिंदगी है –ये याद ही ना रहे
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational शायरी in hindi
थामकर रब का हाथ , तकलीफों पे
चलना आ जाता है
होठो पे जब मुस्कराहट होती है , तो हर दर्द को सहना आ जाता है
हम बाहर से कैसे है , मायने ये ना रखता है
अंदर कैसा हमारा मन है , इससे ही जीवन बनता है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
लगातार कोशिश करने से ही , कामयाबी
खुश होती है
कुछ कदम चलकर रुकने से तो , किस्मत ही नाराज़ होती है
ये जीवन अपना जितना गहराई से जीया जाता है ,
उतना इसके रास्तो पे आगे बढने का मज़ा आता है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational shayari for students in hindi
वजन मन की मुस्कान का बढ़ाना है ,
यू आते जाते हवा के झोंको से ना घबराना है
खुद में खुदा रहता है ,
इन्सान है कि बेवजह बाहर ढूंढा करता है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational shayari on life in hindi
इच्छाओ की बारिश में वही भीगा
करते है ,
रब की छतरी जिनके सिर ना रहा करती है
जिस नजर में कमी रहा करती है ,
वहा कभी नजारे खूबसूरत दिखाई दे ही नहीं सकते
जो अपनी महक से महका करते है ,
उनकी ख़ुशी के गुलाब ना कभी मुरझाया करते है
कन्धो पे जो हौसले रखते है
कदम उनके ना किसी स्थिति में घबराया करते है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational hindi shayari on life
जीवन आज से कल का नहीं ,
कल से आज का नाम हुआ करता है
नसीब में वही मिला करता है ,
जो तू ख़ुशी से बोया करता है
जब दुनिया मन में से निकल जाती है ,
जिंदगी है कि उम्र बढ़ जाती है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational Hindi Shayari
अंधेरो में जो निकलने का हुनर रखा करते है ,
वो बदलते हालातो में हिम्मतो से सब्र रखा करते है
जिंदगी हसीन है फिर उदास क्यू होना है ,
जब चार दिन की जिंदगी है –
फिर चार पल भी क्यू रोना है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
ठोकरे खाकर भी जिनहे सम्भलना ना आया ,
कदमो के होते हुए भी जनाब उन्हें –
मुसाफिर बनना ना आया
Inspirational quotes Hindi shayari
समस्याए इतनी भी ना होती है ,
जितना हम जिंदगी को कोसा करते है
आज में जीना इतना भी मुश्किल ना होता है
जितना हम कल को सोचा करते है
वक़्त एक ऐसी किताब है ,
जहा अच्छा बुरा सब लिखा हुआ है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational hindi shero shayari
जिसने रातो में भी खुद को जलाए
रखा है,
उसकी ही किस्मत अंधेरो से निकल आई है
साथ में चाहे जमाना है ,
फिर भी साथी खुदको बनाइए
सहारे चाहे कितने ही अच्छे है ,
मगर सहारो से लाचार ना हो जाइये
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational शायरी in hindi
जब चाबी हौसलों की घूमा करती है ,
किस्मत का बंद दरवाज़ा भी खुल जाया करता है
जिंदगी वो पहेली है ,
जो जितना हंसकर सुलझती है
उतना उसकी गांठे खुलती चली जाती है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
हौसलों का कद बढा , मुट्ठी में
जीत कर लेनी है
कदम कोशिशो के रख , अपनी किस्मत बदल लेनी है
ये जो मन के विचार हुआ करते है ,
यही संसार बनाने और बिगाड़ने का काम किया करते
है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational shayari for students in hindi
खुद पे इतना नियंत्रण कर लेना है ,
कि बुरा वक़्त कुछ बिगाड़ ना पाए
और अच्छा वक़्त कुछ बदल ना पाए
मंजिले भी वहा हैरान हो जाती है ,
जब सुस्त पड़े कदमो की रफ्तार बढ़ जाती है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational shayari on life in hindi
हंसने दो जो हंस रहा है ,
बस कोशिश करने वाला ही –
स्वाद जीत का चख रहा है
**
नाकामी से होकर ही , रास्ते जीत के खुलते है
हर वक़्त में मुसाफिर होके ही , सफर खुशियों के बनते है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational hindi shayari on life
जो
कल कल किया करते है ,
उन्हें ही आज में जिंदगी तडपाया करती है
मुसीबते बस इसलिए सामने आती है ,
क्यूंकि हमारी हिम्मतो को आजमाया करती है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
आड़े चाहे आंधिया ही क्यू ना आ रही हो ,
वहा कैसा फर्क होगा –
हस्ती जो चलती जा रही हो
Inspirational Hindi Shayari
वक़्त की एक अच्छी आदत होती है ,
जितना सख्त होता है –
उतना ही इन्सान पत्थर होता है
कल को भूल , आज में जीते जाना है
बाहर चाहे अँधेरे हो –
अपने अंदर की रौशनी से जगमगाना है
Inspirational quotes Hindi shayari
ये
जो खुशियों की तलाश होती है ,
उनकी खत्म हो जाती है –
जो गुमराह ना मन से हुआ करते है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
किसने कहा किस्मत नाराज़ हो जाती है ,
जो कोशिश करना नहीं छोड़ते –
उनपर तो किस्मत फ़िदा ही हो जाती है
Inspirational hindi shero shayari
वक़्त
के पाँव नहीं होते , फिर भी दौड़े जा रहा है
और मन के हाथ नहीं होते , फिर भी दुनिया को पकड़े जा
रहा है
उलझने चाहे जिंदगी हज़ार देती है ,
मगर हर हाल में जीने के लिए भी देखो तैयार कर देती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational शायरी in hindi
जीवन
एक सफर है , काम चलने से ही चलेगा
हार से आगे बढ़कर ही , रास्ता जीत का बनेगा
ये जो मन की मासूमियत हुआ करती है ,
इससे ही जिंदगी की मुश्किलें निकला करती है
जमीन पे बैठकर आसमान निहारते हो ,
और अगर जब बुलंदी हासिल हो जाये
तो जमीन को मत भूल जाना
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
परवाह
उन्हें कल की रहा करती है ,
जिन्हें अपनी जिंदगी- आज में ना दिखा करती है
क्यू शिकवे करते हो अपनी किस्मत से ,
कोशिश करने वालो की ही किस्मत बना करती है
**
थक गये अगर पैर ,तो चलने का ज़ज्बा कहा से लाओगे
हौसलों अगर वजनदार होंगे , तो कभी कमजोर ना हो पाओगे
*
हार तब होती है , जब मान ली जाती है
और जीत तब होती है , जब ठान ली जाती है
**
हर कोई खुदसे ही मुकम्मल है ,
अधूरा तो बस अपने मन की इच्छाओ से है
*
जीवन मुट्ठी से फिसले जा रहा है ,
जी लो -नहीं तो वक़्त निकले जा रहा है
**
कल को भूल आज को जीया करो ,
जिंदगी चाहे कितना ही बोझ बढाये –
हल्के बस मन से रहा करो
***
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
किस्मत जैसी कोई चीज़ ना हुआ करती है ,
और मेहनत जैसा कुछ अज़ीज़ ना होता है
**
जिंदगी वो नहीं जो बस सांसो के हवाले हो ,
बल्कि वो है जो जीने की उमंग के भरोसे हो
**
मुश्किलों में इतनी ताकत होती है ,
कि फूल को पत्थर बना दे
और आंधियो में इतनी जान है कि,
दीये रौशनी के अंदर तक जला दे
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Inspirational Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-