नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Great Hindi Shayari का बहुत ही जानदार कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको अपनी ज़िंदगी से संबंधित कुछ नयी और सच्ची बाते जानने को मिलेंगी और आप एक अलग ही प्रेरणा से भर जाएंगे। मुश्किलों का दौर तो हर इंसान की ज़िंदगी में आता है , बस हमे ही ऐसा लगता है कि गम बस हमारी ही ज़िंदगी का हिस्सा है , इसलिए बस मुसुकुरके हम सभी को आगे बढ़ते जाना है और अपने कदमो पे यकीन करते जाना है। बस यही बाते समझाने का काम Great Hindi Shayari का पोस्ट करती है, अगर आपको Great Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Inspirational thoughts in Hindi
Great Hindi Shayari
हालचाल जिंदगी का लेते रहोगे ,
देखना ये कभी मुट्ठी
से फिसलेगी नहीं
जब ज़ज्बा जीने का
ताज़ा ही रहेगा ,
जिंदगी को कभी उम्र
लगेगी नहीं
सिर्फ सुकून की तलाश
में रहना है ,
ये भी पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Two line Great hindi shayari
ये जो मुश्किलों की
दस्तक हुआ करती है ,
यही हमे हिम्मतो से
ना बेघर होने दिया करती है
बस फासले तय करने
आने चाहिए ,
बाकी मंजिले साहब
ज्यादा दूर ना हुआ करती है
ये भी पढ़े : Life hindi thoughts
Great hindi shayari on Life
किस्मत जब तक आजमाती नहीं है ,
कहा हमे पत्थर से
हीरा बनाया करती है
जब तक इरादे हमारे
सुलगाती नहीं है ,
कहा अँधेरा हमारे
अंदर का मिटाया करती है
इरादे जहा मुरझा
जाते है ,
वहा ज़रा सी नाकामी
भी काटे की तरह चुभा करती है
ये भी पढ़े : Best hindi thoughts
Great Hindi Shayari
चाँद सा अगर रोशन
रहना है ,
तो पूरे आसमान में
जगमगाने का इरादा रखना है
जिंदगी अपनी कोई
उम्र ना होती है ,
उम्र हमारे ही ज़ज्बो
में लग जाती है
ये भी पढ़े : Shayari Zindagi
Two line Great hindi shayari
रख हिम्मत, वक़्त जरूर सुलझ जाएगा
जी ले आज को , वरना
जीवन फिसल जाएगा
कोशिशो के सफर से
वही लौटा करते है ,
जिनके पाँव चलने
वाले कम –
रुकने वाले ज्यादा
हुआ करते है
ये भी पढ़े : Life Hindi Status
Great hindi shayari on Life
जिंदगी के बदलाव तो चलते रहते है
,
आपके जीने के हौसले
क्यू ना एक जैसे रहते है
जो ख्यालो का
सिरहाना लिया सोया करते है ,
उनकी सहर ना खुशियों
के साथ जागा करती है
ये भी पढ़े : Hindi life shayari
Great Hindi Shayari
इस तरह से कदमो को आगे बढ़ाना है ,
मुकाम चाहे नजर ना
भी आ रहा हो –
तो भी रास्ता ढूंढने
की बजाय अपने आप बनता जाए
बीमारी अगर तन की है
,
तो दवा ले लीजिये
और अगर मन की है
तो राम का नाम ले
लीजिये
ये भी पढ़े : Life hindi Shayari
Two line Great hindi shayari
मुश्किलों की बारिश में , रब की
छतरी ही काम आती है
कोशिशे जब तक लगातार
ना होंगी , कहा जिंदगी अंजाम लाती है
जिस दिल में भगवान
रहा करते है ,
वो जिंदगी कभी
परेशान ना रह सकती है
कदम जो हौसलों वाले
होते है ,
वहा जीत कभी बेजान
ना रह सकती है
ये भी पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Great hindi shayari on Life
ये तो वक़्त का फेरा होता है ,
कभी अँधेरा तो कभी
सवेरा होता है
मुसीबते उन्हें
मजबूर किया करती है ,
जो लाचार ज़ज्बो से
हो जाते है
खुशिया उनसे ही दूर
हुआ करती है ,
जो मोहताज़ इच्छाओ के
हो जाते है
ये भी पढ़े : Life hindi thoughts
Great Hindi Shayari
सब कुछ अगर जिंदगी दे देती ,
तो फिर संघर्ष किस
चीज़ का रह जाता
माना की आंधिया
चलाना वक़्त के हाथ में है ,
मगर उन स्थितियों
में उड़कर दिखाना –
हमारे आपके हाथ में
है
ये भी पढ़े : Best hindi thoughts
Two line Great hindi shayari
सफर जिंदगी का कोई कठोर ना होता
है ,
हम ही बड़े नाज़ुक
कदमो से चला करते है
मरने से पहले मर
जाना , ये सही बात नहीं है
सफर तय करने से पहले
ही छोड़ देना , ये इरादा सही नहीं है
ये भी पढ़े : Shayari Zindagi
Great hindi shayari on Life
सुख में सुखी तो हर कोई रह लेता
है ,
जो गमो में भी
मुस्कुराये –
वो जिंदगी की हर
दिशा में बह लेता है
कल से याराना वही
किया करते है ,
जो अपने आज का ना
शुक्रिया किया करते है
ये भी पढ़े : Life Hindi Status
Great Hindi Shayari
इतिहास गवाह है कि
मंजिले यूही ना
सामने आती है ,
जितना दम मेहनत में
होगा ,
उतनी ही आसानी से
जीत मिल पाती है
उतना गमो की बारिश
उसे भिगा ना पाया करती है
ये भी पढ़े : Hindi life shayari
Two line Great hindi shayari
फैसला जहा चलने वाला हो ,
वहा ना ठोकरे रोक
पाती है
जो खुशियों के बीज
बोया करते है ,
वही खेती जिंदगी की
लहलहाती है
घड़ी देखकर चलना
अच्छा है ,
मगर नजर कदमो से
ज्यादा
घडी पे रहे , ये ना
अच्छा है
ये भी पढ़े : Life hindi Shayari
Great hindi shayari on Life
जो सलीके से जिंदगी के साथ पेश ना
आते है ,
जिंदगी का व्यवहार
भी उनके साथ बिगड़ जाया करता है
दूसरो को बदल जाने
में जिंदगी निकाल रहे हो ,
और खुद के कदम लडखडा
रहे है –
देखो ना उन्हें ना
सम्भाल रहे हो
ये भी पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Great Hindi Shayari
ये सुख दुःख की घडिया तो चलती
रहती है ,
जब तक उमीदे ना
निकलती है –
उदासिया भी कहा ढला
करती है
जिन्हें जीना ही ना
अच्छा लगता हो ,
उन्हें जीवन कुछ भी
दे दे –
क्या फर्क पड़ता है
ये भी पढ़े : Life hindi thoughts
Two line Great hindi shayari
जिंदगी अगर सोचने में ही निकलती
रहेगी ,
ज़ाहिर है लम्हे जीने
के बाकी ही ना रहेंगे
खुशिया कोई मेहमान
ना होती है ,
जो आएंगी और चली
जाएंगी
ये तो हमारे अंदर
बसी होती है ,
सांसो के बंद होते
ही उजड़ जाएंगी
ये भी पढ़े : Best hindi thoughts
Great hindi shayari on Life
जिन्हें मुसाफिर बनना आता है ,
उनके रास्ते यार हो
जाते है
और जिन्हें चलने से
ही परहेज़ है ,
पाँव उनके चलते चलते
ही मुड जाते है
तमन्नाए मुकम्मल
करना तुझे अच्छा लग रहा है ,
और देखो ना जीने से
रिश्ता टूट सा रहा है
ये भी पढ़े : Shayari Zindagi
Great Hindi Shayari
किस्मत दर्द भी देती है , किस्मत
खुशिया भी देती है
इम्तिहान भी लाती है
और इसका परिणाम भी देती है
जो उड़ने की काबिलियत
रखा करते है ,
उनके आसमान ना
ज्यादा ऊंचे रहा करते है
जिन कदमो में हौसले
रहते है ,
वो कहा जमीन नापा
करते है
ये भी पढ़े : Life Hindi Status
Two line Great hindi shayari
ख़ुशी को इस तरह से
बाट देना चाहिए ,
कि वो दुगुनी हो
जाये
और गम खुदमें ऐसे
सिमटा लेना चाहिए ,
कि वो कही नजर ही ना
आये
सुख भी हमारे अंदर
है , दुःख भी हमारे अंदर है
हमे कैसे जीना है , ये बस हमपर निर्भर है
ये भी पढ़े : Hindi life shayari
Great hindi shayari on Life
सब कुछ मिल जाये मगर ख़ुशी ना मिले
,
ये क्या जिंदगी होती
है
बाहर कुछ खराब ना
हुआ करता है ,
अंदर ही हमारे मन के
गंदगी होती है
टूट जाये वो इरादा
ना हुआ करता है ,
आदत है हमारी तोलने
की –
बाकी जिंदगी का दिया
कम ज्यादा ना होता है
ये भी पढ़े : Life hindi Shayari
Great Hindi Shayari
मन ही दौलत , मन ही जीवन है
मन ही चिंता में और
मन ही बेफिक्र है
जिंदगी का असली
हकदार वही बन पाया है ,
जिसने सांसो की बजाय
–
जीने से दिल लगाया
है
Two line Great hindi shayari
जो अपने रंग में रंगे रहते है ,
उनपर ना धब्बे मुश्किलों
के पड़ा करते है
छुप जहा हिम्मते
जाती है ,
वहा मुश्किलों से
नजरे मिलाना मुश्किल ही हो जाता है
ये भी पढ़े : Life hindi thoughts
Great hindi shayari on Life
ये जो जिंदगी के रास्ते होते है ,
मोड़ो से होकर ही बना
करते है
जहा चलने का हौसला
ना होता है ,
कदम उनके ही चलते
चलते थमा करते है
जहा इच्छाए हुआ करती
है ,
वहा ना जिंदगी दिखा
करती है
और जहा जिंदगी हुआ
करती है ,
वहा ना नजर में
इच्छाए रहा करती है
ये भी पढ़े : Best hindi thoughts
Great Hindi Shayari
ये जो मन की रौनके हुआ करती है ,
यही असल में जिंदगी
में उजाला किया करती है
हौसले जहा टूट जाते
है ,
वहा जिंदगी का बिखर
जाना लाज़मी है
ये भी पढ़े : Shayari Zindagi
Two line Great hindi shayari
फूलो से सीखो कि महकना कैसे है ,
तारो से सीखो कि चमकना
कैसे है
तुम 2 कदम चलकर ही थक
जाते हो ,
वक़्त से सीखो कि
चलना कैसे है
जिंदगी कोई गुत्थी
नहीं ,
जिसे हम सुलझा रहे
है
ये तो वो नज़राना है ,
Great hindi shayari on Life
जो रब के नाम में है ,
वो कहा किसी थकान
में है
आसमान छूने की जो
गुज़ारिश किया करते है ,
वही अपने ज़ज्बो की
सिफारिश किया करते है
ये भी पढ़े : Hindi life shayari
Great Hindi Shayari
जो किस्मत के दिए में खुश रहा
करते है ,
उनकी पलको पर ना गमो
का बोझ रहा करता है
हौसलों की चाबी को
कुछ इस तरह से घुमाना है ,
कि जंग लगे कामयाबी
के दरवाजे को –खोल जाना है
ये भी पढ़े : Life hindi Shayari
Two line Great hindi shayari
जिनके अंदर रौशनी हुआ करती है ,
उनका बाहर के अँधेरे
कुछ ना बिगाड़ पाते है
उमीदो का गहना पहन
,मस्ती में चलते जाना है
ठोकरों का तो काम ही
है रोका करना ,
उन्हें ठोकर मार आगे
बढ़ते जाना है
खुशियों
का कोई मोल ना होता है ,
ये तो उपहार है जो
मुफ्त में मिला करता है
सबक जितने महंगे
होते है ,
उतना जिंदगी को
कीमती बना दिया करते है
सूरज में जितनी आग
हुआ करती है ,
उतना रोशन हमे रहना
है
तारो में जितनी
रौशनी रहा करती है ,
उतना हमे जगमगाते
रहना है
ये भी पढ़े : Life hindi Shayari
खुद पर विश्वास और खुद
पर ऐतबार करना है ,
जमाना चाहे कुछ भी
कहता रहे –
हर हाल में चलने के
लिए खुद को तैयार करना है
Inspirational thoughts in Hindi