नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Great Hindi Shayari का बहुत ही जानदार कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको अपनी ज़िंदगी से संबंधित कुछ नयी और सच्ची बाते जानने को मिलेंगी और आप एक अलग ही प्रेरणा से भर जाएंगे। मुश्किलों का दौर तो हर इंसान की ज़िंदगी में आता है , बस हमे ही ऐसा लगता है कि गम बस हमारी ही ज़िंदगी का हिस्सा है , इसलिए बस मुसुकुरके हम सभी को आगे बढ़ते जाना है और अपने कदमो पे यकीन करते जाना है। बस यही बाते समझाने का काम Great Hindi Shayari का पोस्ट करती है, अगर आपको Great Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Great Hindi Shayari
जिंदगी चलते रहने का
नाम है,
ये वक़्त के धूप छाव
तो बेहद आम है
कोशिशे ही जहा मुरझा
जाएंगी ,
ज़ाहिर है वहा कांटे
हार के चुभते रहेंगे
ये जो मन की दुकान
होती है ,
इसमें जितना रब के
नाम का ताला लगा रहता है -
उतना इसमें से
खुशिया ना चोरी होती है
ये भी पढ़े : Life Status in hindi 2 Line
Great hindi shayari on Life
छोटी सी जिंदगी है , हसके गुज़ार
लेनी है
जब जीवन आज में है ,
तो परवाह कल की क्यू करनी है
जिनकी अदा में
मुस्कुराना है ,
उनके कदम हमेशा चला
करते है
सूरज जैसी जो आग रखा
करते है ,
वहा ना इरादे कभी भी
पिघला करते है
कल से यारी करके ,
नाता हम आज से तोड़ देते है
पकड़ना खुशियों को
होता है , हम है कि मुश्किलों को पकड़ लेते है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
जो खुश रहा करते है ,
उन्हें उनकी जिंदगी
कभी बोझ ना लगा करती है
जिंदगी खेल सबके साथ
खेला करती है ,
कुछ खिलाडी हो जाते
है –
तो कुछ बिना खेले ही
मात खा जाते है
एक तरफ जिंदगी है तो
दूसरी तरफ इच्छाए है ,
जो समझदार होते है –
वो इच्छाओ से ऊपर
जिंदगी चुना करते है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Great Hindi Shayari
लम्हे है कि गुज़रे जा रहे है ,
हमारे आपके कदम फिर
भी ठहरे हुए है
आंधिया उन्हें अपना
कैदी बना लेती है ,
जिनके हौसलों का वजन
तिनका सा हुआ करता है
जी लो जिंदगी , ना
जाने कब खत्म हो जाएगी
देखना फिर आखिरी
सांसो में , इसकी बहुत याद आएगी
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great hindi shayari on Life
जो खुद की पहचान से चमका करते है
,
उनके अँधेरे भी
रौशनी से भरे रहा करते है
जिंदगी की जंग हर
कोई लड़ रहा है ,
कदम कदम अपने हौसलों
के बल पर आगे बढ़ रहा है
जिंदगी कही खोती
नहीं है ,
हमारी ही हर दिन को
जीने की आदत होती नहीं है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 line Shayari
Two line Great hindi shayari
बस मन की सुन्दरता होनी चाहिए ,
फिर जीवन में से
नीरसता निकलती चली जाती है
किसी के लिए दर्द
भरी होती है ,
तो किसी के लिए
मुस्कुराया करती है
किसी की आँखों में
बस्ती है जिंदगी ,
तो किसी से नजरे
चुराया करती है
जो जितना एहसासों
में जीया करता है ,
उतना उसे खुशियों का
एहसास ना हुआ करता है
ये भी पढ़े : Shayari Life 2 Line
Great Hindi Shayari
जो खुद में खुशिया ढूंढ लेता है ,
वो ना गमो की गलियों
से गुमराह रहा करता है
मुश्किलों के रास्ते
पे चलकर ही ,
खुशियों की गलिया
नसीब होती है
जिंदगी वही जी जाती
है ,
जीने की जहा तरकीब
होती है
मुश्किलों का आना
जाना तो साहब लगा ही रहेगा ,
वो आगे बढने में
देरी करेगा –
जो मन से थका रहेगा
ये भी पढ़े : Good morning Shayari Zindagi
Great hindi shayari on Life
जब वक़्त की हवा चला करती है ,
हल्के हौसलों को वजनदार
कर जाती है
मुसाफिर हो जाओगे तो
राह के कांटे ना चुभेंगे ,
नजरिये जिनके
बेहतरीन हो जाते है ,
वहा नजारे धुंधले ना
दिखेंगे
सब्र में इतनी ताकत
हुआ करती है ,
कि कमजोरियों को चुनोतियो
में बदल दिया करती है
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
समन्दर जैसे जो अपने
अरमान रखा करते है ,
वो है कि जीने की
बूँद के लिए तरसा करते है
ये जो वक़्त के दवाब
होते है ,
हमारे अंदर की ताकत
को बाहर ले आते है
कदम जिनके काबिल हुआ
करते है ,
ये भी पढ़े : Life Status in hindi 2 Line
Great Hindi Shayari
जितनी ज्यादा कोशिशे की जाती है ,
उतना ही नाकामी मुह
की खाती है
मंजिल तक वही पहुचा
करते है ,
हंसती जो आगे बढती
जाती है
इस पल का पता नहीं
है ,
और इन्सान है कि कल
को मालूम करने में लग रहा है
रूठ जाये जिंदगी ,
तो मनाना सीख लीजिये
तकलीफे चाहे कितनी
ही क्यू ना हो ,
जिंदगी को खुशियों
से सजाना सीख लीजिये
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great hindi shayari on Life
मौसम का क्या है , ये तो बदलता ही
रहता है
जो मुसाफिर होता है , वो बिना रुके चलता रहता है
दर्द में जो हंसना
जानते है ,
उन्हें ना जिंदगी के
गम रुलाया करते है
जो खुद ही अपने दम
पर जीने के लायक है,
वो कहा जिंदगी को
नज़रंदाज़ कर पाया करते है
ये जो मन के दीये
हुआ करते है ,
जितने जला करते है –
उतना अँधेरा जिंदगी का बुझा दिया करते है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Two line Great hindi shayari
कल की तैय्यारी करना अच्छा है ,
मगर आज को भूल जाना
गलत है
खुद के साथ चलोगे ,
तो खुशिया पीछे ना
छूटेगी
मुट्ठी में जब इरादे
रहेंगे
लड़ी जीत की ना
टूटेगी
कदम जो चलना सीख
जाते है ,
उन्हें फिर रुकना
थकान लगने लगती है
जिंदगी जो संघर्शो
से होकर गुजरती है ,
वही एक दिन महान
बनने लगती है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great Hindi Shayari
जो उड़ना जानते है ,
उन्हें ना आंधिया
रुकाया करती है
जो सीखते है जिंदगी
की उलझनों से ,
उनकी ही किस्मत
बेहतर लिख जाया करती है
बस मन की शांति लगा
करती है ,
मुश्किलें है कि
अपने आप मौन पड़ जाती है
जो अपने दम पर चलता
जाएगा ,
उसके हौसलों का सूरज
हर दिन निकला पाएगा
ये भी पढ़े : Zindagi 2 line Shayari
Great hindi shayari on Life
जो दिल की बजाय दिमाग से जीया
करते है ,
लम्हे उनके पास ही
खुश रहने के कम पड़ा करते है
कद मुश्किलों का
अपने आप छोटा हो जाता है ,
जहा ज़ज्बा जीने का
ना कम रहा करता है
मन की तसल्ली लगा
करती है ,
तब जाके तकलीफ देना
जिंदगी बंद किया करती है
ये भी पढ़े : Shayari Life 2 Line
Two line Great hindi shayari
जिंदगी जीना जिन्हें आया करता है
,
वो ना परिस्थितियों
के मोहताज़ रहते है
संतुष्टि जिनके मन
का हिस्सा है ,
वो ना जिंदगी के
दीये को कम ज्यादा कहते है
उम्र की थकान तो हर
किसी को हो जाती है ,
मगर जब मन की थकान
होने लग जाये –
तो समझो सोचने वाली
बात है
जो चमकना जानते है ,
उन्हें ना डर अंधेरो
का रहेगा
शाम ही जिन्हें
प्यारी लगा करती है ,
वो ना मोहताज़ सवेरो
का रहेगा
ये भी पढ़े : Shayari Life 2 Line
Great Hindi Shayari
जो हर साँस का
शुक्रिया कह रहा है ,
उसे ना उसका ना जीवन
बोझ लग रहा है
अकेले चलने के इरादे
रखने पड़ते है ,
तब जाके जीत की राहो
पे जमाने की आवाज़ ना आती है
दर्द तब तक दर्द
देता है ,
जब तक वो रब हमदर्द
ना होता है
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Great hindi shayari on Life
![]() |
होठो पे जो शिकवे रखा करते है ,
उनकी ही आँखे रोती
नजर आया करती है
जो कुछ भी जिंदगी से
चाहना छोड़ देते है ,
जिंदगी आराम से उनकी
हो जाया करती है
जो वहम के शिकार हो
जाते है ,
उन्हें मुश्किलें
अपना शिकार बना लिया करती है
ये भी पढ़े : Life Status in hindi 2 Line
Two line Great hindi shayari
यहाँ वहा वही देखा करते है ,
जिनको अपने चलने के
लिए रास्ते ना मिला करते है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great Hindi Shayari
जिंदगी उन्हें बहुत दिया करती है
,
जो ना कमी वक़्त के
देने में निकाला करते है
खुशिया उनकी कभी
खत्म ना होती है ,
जो पल पल खुद को
खगाला करते है
रूकावटो का शोर तो
हर जीवन में आता है ,
जो चलने का आदी हो
जाता है-
वो ना मोड़ो से
घबराता है
Great hindi shayari on Life
तुम्हारी परिस्थिति तुम्हे मजबूत
बना रही है ,
हार अगर जिंदगी दे
रही है –
तो जीत पे तुम्हारी
पकड़ बढा रही है
महसूस करना जहा बंद
हो जाया करता है ,
वहा जीवन मजबूर करना
भी बंद कर दिया करता है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
दास्ताँ खुशियों की वही लिख सकता
है ,
जो अपने अंतर्मन को
बड़े आराम से पढ़ सकता है
अंदर ही जब हिम्मते
ना रहेंगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी
बाहर से तंग करती रहेगी
Great Hindi Shayari
चलते जाओ तो राहे बन जाया करती है
,
खिले रहो तो जिंदगी
मुस्कुराया करती है
किसी को कम तो किसी
को बेहद दिया करती है ,
ये जिंदगी उतना ही
देती है –
जितना हस्ती इन्सान
की इसे दिया करती है
दूर जो मेहनत से हो जाते है ,
उन्हें ही ना रास्ते
सफलता के नजर आते है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great hindi shayari on Life
फासले मेहनत से , जीत ना दिलाया
करते है
जो हर पल को जीना
चाहते है ,
वो ना मुश्किलों में
अश्क बहाया करते है
मुट्ठी में जब तक
जिंदगी ना आया करती है ,
कदम कहा फिर रूकावटो
को कुचल पाते है
अंदर जिनके ज़ज्बे
रहा करते है ,
उनके कदम लडखडाकर भी
सम्भल जाते है
वक़्त के दरवाजे पर हमेशा जिंदगी
खड़ी रहती है ,
आदत हमारी ही आंकने
की ना बदला करती है
जिन्हें खुद पर
भरोसा रहा करता है ,
उन्हें ना जमाने की
बाते चोट पहुचाया करती है
जो खुद से रोशन रहा
करते है ,
उन्हें ना किस्मत
अँधेरे में डुबाया करती है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Two line Great hindi shayari
जहा जीने की वजहे उमीदे होती है ,
वहा ना उदासिया
जिंदगी का हिस्सा होती है
इस कदर हम खुशियों को ढूंढ रहे है ,
कि अपनी ख्वाहिशो के
चलते –
भला बुरा जिंदगी के
दिए को कह रहे है
ये भी पढ़े : Shayari Life 2 Line
Great Hindi Shayari
तम्मन्नाए हम हजार लिए बैठे है ,
तभी अपनी जिंदगी को
बोझ से भर बैठे है
मुरझाये रहोगे ,तो जिंदगी
कांटे सी चुभेगी
और खिले रहने से , फूलो
सी जिंदगी महका करेगी
ख्वाहिशे इतनी नहीं
होनी चाहिए ,
कि जिंदगी नज़रंदाज़
होने लग जाये
रफ्तार चलने की इतनी
कम ना हो ,
कि कुछ वक़्त बाद
जिंदगी काटा बोने लग जाये
ये भी पढ़े : Good morning Shayari Zindagi
Great hindi shayari on Life
जो अपने मन पे हुकूमत किया करते
है ,
उन्हें ही रब की
रहमत नसीब में मिला करती है
तू आगे बढने वाला बन
, देखना ओझल ना रास्ता हो पाएगा
तू जीत जाने वाला बन
, साया हार का साथ छोड़ जाएगा
Two line Great hindi shayari
ये जिंदगी जितना हमे परखा करती है
,
उतना हमे काबिल बना
देती है
इम्तिहान जब तक लिया
ना करती है ,
कहा हमे समझदार कर
पाती है
जो जीने के लिए औरो
से इज़ाज़त लेते है ,
वो हक़दार होते हुए
भी –
कहा अपनी जिंदगी के
हकदार होते है
जुड़े जो जमीन से रहा
करते है ,
वही आसमान में पर
खोल उड़ा करते है
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
कभी ना खत्म होने वाला सिलसिला
रहेगा ,
ये जीवन वक़्त वक़्त
पर मिलाजुला रहेगा
जो गुलाब जैसा खिलना
चाहते है ,
वो काँटों को भी
अपना दोस्त बना लेते है
ये जो मन की दुनिया
होती है ,
यही ख़ुशी से दुनिया
में ना रहने दिया करती है
ये भी पढ़े : Life Status in hindi 2 Line
Great hindi shayari on Life
बुलंदी सोच की , उड़ना सिखाती है
ये संस्कारो की महक,
जमीन से जुड़ना सिखाती है
हसना खेलना तो जीवन
में चलते रहना चाहिए ,
चाहे जिंदगी में
कितनी ही शाम हो जाये –
इरादों का सूरज
हमेशा निकलते रहना चाहिए
ये भी पढ़े : Life Status in hindi 2 Line