नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Great Hindi Shayari का बहुत ही जानदार कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको अपनी ज़िंदगी से संबंधित कुछ नयी और सच्ची बाते जानने को मिलेंगी और आप एक अलग ही प्रेरणा से भर जाएंगे। मुश्किलों का दौर तो हर इंसान की ज़िंदगी में आता है , बस हमे ही ऐसा लगता है कि गम बस हमारी ही ज़िंदगी का हिस्सा है , इसलिए बस मुसुकुरके हम सभी को आगे बढ़ते जाना है और अपने कदमो पे यकीन करते जाना है। बस यही बाते समझाने का काम Great Hindi Shayari का पोस्ट करती है, अगर आपको Great Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Awesome two line Shayari in Hindi
Self happiness quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
जिनके साथ रब रहा करता है ,
वो ना जमाने की भीड़
में अकेला पड़ा करता है
इच्छाए जहा बड़ी हुआ
करती है ,
वहा ज़ाहिर है लम्हे जीने
के कम पड़ जाना
जो रास्तो को अपना
दोस्त बना लेते है ,
उनके कदम मुश्किलों
में भी ना रुका करते है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great hindi shayari on Life
जिंदगी जब तक करवटे ना लेती है ,
उसे कहा चैन की नींद
आया करती है
हस्ती जो फूलो सा
खिलखिलाती है ,
उसे कहा काँटों की
चुभन मुरझाया करती है
गमो के दरिये पे ,
हिम्मतो की नाव चलानी है
जो जीते है खुद के
सहारे , उन्होंने आंधियो में भी जीत की ठानी है
जिनकी कोशिशो में
कमी ना होती है ,
उन्हें किस्मत भर भर
कामयाबी दिया करती है
ये भी पढ़े : Nice line in hindi
Two line Great hindi shayari
हीरे सी चमक जिनकी बरकरार रहा
करती है ,
वो साहब मुश्किलों
की धूप में भी फीके ना पड़ा करते है
शुक्रिया बहुत छोटा
लफ्ज़ है ,
मगर जब परोसा जाता
है -
तो बड़े से बड़े का
दिल जीत लेता है
संग जिनके हिम्मते
रहा करती है ,
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great Hindi Shayari
ये जो हमारे अंदर की
कमजोरी होती है ,
यही मुश्किलों का
वजन कन्धो पर डाल दिया करती है
*
जो चलने का ज़ज्बा
संजोये रखते है ,
उनके इरादे ना चोट
खाकर बिखरा करते है
**
जो मिल गया ख़ुशी
नहीं है ,
जो नहीं मिला उससे
इन्सान नाराज़ है
सब कुछ नहीं देती ये
किस्मत ,
इसके लेन देन का यही
अंदाज़ है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Great hindi shayari on Life
पल पल जिंदगी निकले जा रही है ,
इन्सान के कदम है कि
अभी भी
चल नहीं पा रहे है
कदम जो चलना सीख
जाते है ,
उन्हें फिर रुकना
थकान लगने लगती है
जिंदगी जब तक
मुश्किलों से होकर ना गुज़रती है
कहा फिर तपकर महान
बना करती है
क्या फर्क पड़ता है
कि कौन साथ है ,
क्या फर्क पड़ता है
कि कौन खिलाफ है
जिसके सीने में कुछ
कर दिखाने का जूनून है
नाकामियों में भी
उसके इरादे साफ़ है
ये भी पढ़े : 2 Line motivational quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
हम खुद से कमजोर पड़ जाते है ,
तभी इम्तिहान हमे
बेबस कर जाते है
जिनकी खुद से यारी
हो जाती है ,
जिंदगी उनकी बेहद
हल्की हो जाती है
जो अंदर से रोशन रहा
करते है ,
उन्हें अँधेरे कुछ
ना कहा करते है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Great Hindi Shayari
पत्तो सी जिंदगी हल्की है ,
वजन तो आंधियो का है
*
कदम आगे बढाने से ही
काम चला करता है ,
चाहे मुश्किल कितनी
ही क्यू ना हो -
देखो ना वो सूरज हर
दिन निकला करता है
**
जिंदगी वो किताब है
,
जो सुख दुःख के
अल्फाजो से भरी हुई है
ये भी पढ़े : One line status on life in Hindi
Great hindi shayari on Life
हवा जब राम नाम की चल जाती है ,
मुश्किलों का ढेर उड़
ही जाया करता है
कुछ इस तरह से
दहाड़ना है ,
कि कामयाबी के कान
गूँज जाए
जिनके अंदर जीने की
इच्छा रहा करती है ,
वो फिर कोई और इच्छा
करना छोड़ दिया करते है
जितना नजरिये पे
धब्बा रहा करता है ,
उतना जिंदगी रंग
बिरंगी नजर ना आया करती है
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
खुशिया कभी वीरान ना हुआ करती है
,
हम ही खेती ख्वाहिशो
की करते रहते है
हर दिन जीने के लिए
मिला करता है ,
फिर भी इन्सान के
पास जीने का वक़्त ना रहा करता है
आईने जो रब को बना
लेते है ,
वो अपना अक्स बड़ी
आराम से पहचान जाते है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great Hindi Shayari
तकदीर में अगर तकलीफे आती है ,
तो कमी राहतो की भी
नहीं है
कमी जिंदगी के देने
में ना हुआ करती है ,
हमारी आपकी नजरे ही
सही नहीं है
*
हर कोई दुसरे का साथ
पाना चाहता है ,
हमारा खुद का सहारा
कितना ही कीमती है
ये कोई कोई ही समझ
पाता है
**
मुस्कुराने का हुनर
रख ,
कुचल गमो को देना है
जमाना शिकायते किया
करता है ,
तुम्हे जिंदगी का
शुक्रिया कर देना है
ये भी पढ़े : Nice line in hindi
Great hindi shayari on Life
इस कदर चलने का बहाना बनाना है ,
कि नाकामियों को
अपनी काबिलियत से
सफलता में बदल जाना
है
ज़रा सी जिंदगी मुश्किल
क्या हो जाती है ,
हमारी जीने की चाह
पे असर पड़ने लगता है
भक्ति का दीया जहा
जला रहा करता है ,
वहा मुसीबतों की
आंधिया का कोई असर ना रहा करता है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Two line Great hindi shayari
मुश्किलों का आना जाना तो लगा ही
रहेगा ,
मगर जो दौड़ना सीख
जाते है
उनके कदमो को ना कोई
काटा चुभेगा
जो हंसते जा रहे है
,
वहा ना पलके भीगी
रहती है
संतुष्टि जिनके दिल
में है
वहा ना कोई कमी रहती
है
इस तरह से जीना है ,
कि मुश्किलों में भी
नजर
मुस्कुराहटे आने लगे
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Great Hindi Shayari
जो हौसले चुन लिया करते है ,
वो हार के शोर में
भी जीत की सुन लिया करते है
*
जो जितना जिंदगी का दिया
सोचा करते है ,
उतना उन्हें अपने
पास कुछ नजर ना आया करता है
**
दुःख भी तेरे है ,
सुख भी तेरे है
उजाले भी तेरे है और
ये अँधेरे भी तेरे है
ये भी पढ़े : 2 Line motivational quotes in Hindi
Great hindi shayari on Life
कठिनाइयों उन्हें ही
कमजोर किया करती है ,
अंदर जिनके हिम्मते
ना बसा करती है
इधर उधर देखने से
बेहतर है ,
रास्ता सामने का
बेहतरीन है
किस्मत में जो आना
है आता रहेगा ,
जो इरादों का पक्का
है -
वो गमो में भी
मुस्कुराता रहेगा
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Two line Great hindi shayari
कल से नजरे जिनकी हटती नहीं है ,
उन्हें ही अपने इस
पल में खुशिया दिखती नहीं है
रौनके जब मन की कम
हो जाती है ,
तभी जिंदगी अँधेरे
में हो जाती है
जो इच्छाओ में हंसी
ढूंढा करते है ,
बस उनकी ही पलके नम
हो जाती है
वक़्त तो अपने आप
निकल ही जाएगा ,
हमेशा वही उगा
करेंगे -
इरादा जिनका सूरज सा
हो जाएगा
ये भी पढ़े : One line status on life in Hindi
Great Hindi Shayari
कदमो की रफ्तार बढानी पडती है ,
तभी जिंदगी में
जिंदगानी लगा करती है
*
मेहनत जितनी हाथो
में रहा करती है ,
उतना नाकामी हाथो से
छूट जाती है
जो कल के इंतजार में
रहते है
उनकी ही आज में जीने
की चाह टूट जाती है
**
हर दर्द की दवा मिला
करती है ,
उनके पास – जिनके
पास भक्ति मिला करती है
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Great hindi shayari on Life
जीवन जितना मुश्किलों से होकर
गुज़रा करता है ,
उतना खुशियों के
चौराहे पे पहुचा करता है
रब की अदालत में
,किसी के साथ अन्याय ना होता है
तू वही काटा करता है
,जो तू बोता है
जो होठो पे मुस्कान
रखा करते है ,
उन्हें जिंदगी गले
से लगा लिया करती है
जो दिल को इच्छाओ से
भरा करते है ,
वहा ना कही जिंदगी
नजर आती है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
बेमिसाल हौसले जहा रहा करते है ,
वहा ना कही
मुश्किलें दिखा करती है
जो बुझकर जल जाया
करते है ,
जिंदगी उनकी हमेशा
रोशन रहा करती है
जिनके नसीब में सुख
आते है ,
वो भी ना जाने क्यू
दुखी ही नजर आते है
सब देता है वो
उपरवाला फिर भी ,
कमी निकालने वाले
ढेरो नजर आते है
जिस ऊँगली को पकड़कर हम
चलना सीखते है ,
उन हाथो को ही हम
एकदिन –
बड़ी लापरवाही से छोड़
दिया करते है
ये भी पढ़े : Nice line in hindi
Great Hindi Shayari
ये जो मन की थकान हुआ करती है ,
यही खुशियों की राह
का काटा बन जाया करती है
*
जिंदगी भी उन्हें ही
दिया करती है ,
जो तराजू ना साथ रखा
करते है
मुश्किलें भी ऊँगली
करना छोड़ देती है ,
जो हिम्मतो की
मुट्ठी बना लिया करते है
**
वक़्त ना अच्छा होता
है ना बुरा होता है ,
बस वैसा ही होता है –
जैसा हम सबका नजरिया
होता है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great hindi shayari on Life
जीवन है कि खत्म होने को है ,
इन्सान की आँखे फिर
भी रोने को है
घडिया जितना निकले
जा रही है ,
उतना आप वक़्त बर्बाद
कर रहे है
मुट्ठी से खुशिया तो
फिसल ही जाएंगी
खामखा ही आप तकलीफों
को पकड़ रहे है
जहा जीने की ख्वाहिश
होती है,
असल में वही जिंदगी
होती है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Two line Great hindi shayari
कोशिश करने से ही कामयाबी मिला करती
है ,
उदासिया तभी मुरझाया
करती है -
जब उमीदे खिला करती
है
Great Hindi Shayari
जो मन को सींचते जा रहे है ,
उनसे कहो कि उनकी
खुशियों की फसल हरी ही निकलेगी
ये भी पढ़े : 2 Line motivational quotes in Hindi
Great hindi shayari on Life
जिंदगी क्या है ये सबको मालूम है
,
मगर उसे जीना कैसे
है –
इन्सान भूल रहा है
Two line Great hindi shayari
जहा कुछ करने के हौसले हुआ करते
है ,
वहा ना सफलता से
फासले रहा करते है
Great Hindi Shayari
जो बाहर की सुनता है ,
वो अंदर की
ना सुन पाता है
जो सहारे जमाने के चला करता है ,
वो कहा अपना हुनर चुन पाता है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Great hindi shayari on Life
Great Hindi Shayari
जो खुद से खिले रहते है ,
उन्हें कहा वक़्त का
काटा लगा करता है
इरादे जो जेब में
रखकर चलते है
सफर उस मुसाफिर का
आसान बना करता है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
*
जो मिला है उससे
प्यार कीजिये ,
बेवजह खामखा ना कोई
दरकार कीजिये
**
हक
से जीने की जहा इच्छा रहती है ,
वही इन्सान हकदार
जिंदगी का हो पाता है
*
इतने समझदार रहिये
कि जिंदगी मुश्किल ना लगे ,
इतने नासमझ रहिये कि
कोई मुश्किल ही ना दिखे
Awesome two line Shayari in Hindi
Self happiness quotes in Hindi