नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Great Shayari in Hindi का बहुत ही उम्दा और नया कलेक्शन,जिसे पढ़कर आपको ज़िंदगी की अद्भुत बातो के बारे में पता चलेगा कि मुश्किलों में ज़िंदगी को ख़ुशी से कैसे जीया जाता है और किस तरह से दुखो भरी ज़िंदगी को आसान बनाया जाता है। उतार चढ़ाव तो ज़िंदगी में चलते रहते है मगर इन दुख दर्दो को देखकर हम अगर रुक जाएंगे , तो ज़िंदगी का मतलब कैसे समझ में आएगा। बस यही बाते समझाने का काम Great Shayari in Hindi का पोस्ट करती है, अगर आपको Great Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप
नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग
अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक
करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Awesome two line Shayari in Hindi
Self happiness quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
जिंदगी के सफर में ,
यकीन खुदपर
करना पड़ता है
ठोकर जमाने की चाहे
कितनी ही लगे -
जूनून साथ रख
बेफिक्र चलना पड़ता है
खोज मन की हमेशा
जारी रखनी चाहिए ,
क्यूंकि ये अंदर की
गहराई साहब बड़े काम आती है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
हंसने वालो के पास कहा कोई कमी
रहा करती है ,
आदत जिनकी रोने की
होती है -
बस वही आँखों में
नमी हुआ करती है
सूरज जैसे जिनके
इरादे हुआ करते है ,
उन्हें हर दिन उगने
में मजा आया करता है
Great Two Line shayari in Hindi
खुद में खुशियो का समन्दर लिए
बैठा है ,
फिर भी नादान इन्सान
-
आंसू बहाने की गलती
कर बैठा है
**
कभी सताती है जिंदगी
, तो कभी हाथ मिलाया करती है
कभी कांटा बन चुभ
जाती है , तो कभी फूल बन खिल आया करती है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great Shayari in Hindi
किस्मत चाहे जो देना जानती हो ,
रिश्ता उससे निभाना
ना छोड़ना है
रास्ते चाहे कितनी
ही ज़िद्दी हो जाये ,
कदम से कदम मिला हार
को पीछे जोड़ना है
हाथ जिनके मांगने
वाले हुआ करते है ,
उन्हें देने में
जिंदगी, अपने हाथ पीछे कर लिया करती है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Great Shayari in hindi on Life
जहा हिम्मते ही सो जाया करती है ,
वही गमो का वजन बढा
करता है
*
रब की छतरी कुछ ऐसे
पकड़ लीजिये ,
कि गमो की धूप सताना
छोड़ दे
हौसलों को जेब में
ऐसे रख लीजिये,
कि कदम सख्त राह पे
घबराना छोड़ दे
ये भी पढ़े : 2 Line motivational quotes in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
जहा मेहनत की आवाज़ ना आया करती है
,
वहा सफलता का बिगुल
बजना तय है
दर्द सहकर ही , गुत्थी
किस्मत की सुलझ पाती है
अँधेरा जब तक बुरे
वक़्त का ना होता है -
कहा धूप उमीदो की
निकल पाती है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Great Shayari in Hindi
रब की मर्जी , रब की
रज़ा है
जो रब ने दी है , वो
क़ुबूल हर सज़ा है
**
हार जीत का फर्क
मिटा देने पर ही ,
कोशिश करने में मज़ा
आता है
जब तक गमो की धूल ना
पडती है
कहा जीवन खुशनुमा समा
लाता है
ये भी पढ़े : One line status on life in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
मन की हलचले , बोझ खुशियों पे रख
देती है
हस्ती वही मगन है ,
जो कडवे वक़्त को बड़े आराम से चख लेती है
*
गिनने लगोगे तो,
खुशियों की कमी रहेगी
और बेइन्ताह
मुस्कुराने से ,ना आँखों में नमी रहेगी
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
आँखे जिसकी बुरे
वक़्त में भी
बड़े आराम से सो रही
है
**
उम्र का दवाब उनपर
हुआ करता है ,
जिन्हें जीवन जीने
में हल्का ना लगा करता है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great Shayari in Hindi
जो खिलाड़ी हो जाएँगे
,
उनके साथ ना वक़्त का
खिलवाड़ होगा
जो खुद से मुकम्मल
हो जाएँगे
उनपर ना दुनिया का
राज़ होगा
नसीबो के खेल से ,
आजतक कौन पार पाया है
जो हमेशा रोशन रहता
है ,बस वही अँधेरा मिटा पाया है
Great Shayari in hindi on Life
जिंदगी ना जीने की वजह, हर किसी
के पास है
फिर उन सांसो का
क्या , जो उस रब की दी सौगात है
उम्मीद के गहने से
जिंदगी सुंदर बन जाती है ,
क्यूंकि अगर देखा
जाए तो हर तरफ -
उदासिया ही नजर आती
है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great Two Line shayari in Hindi
जो तुम चाहोगे वही दे देगी ,
बस हुकूमत अगर मन पे
होगी
तो जिंदगी भी
तुम्हारी गुलामी करेगी
जो जितना बाहर सुख
ढूंढा करते है ,
उतना ही अंदर से
बेचैन हो जाया करते है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Great Shayari in Hindi
ठोकर को भी फिर चोट पहुच जाती है
,
जिनके कदमो से सख्ती
कही ना जाती है
खुशियों के दीपक
उनके बुझ जाते है ,
अंतर जिनका अंधेरो
से ढक जाता है
ये भी पढ़े : 2 Line motivational quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
सबक हालातो के इतने भी महंगे ना
होते है ,
कि हम और आप
अफ्फोर्ड ही ना कर सके
शहर मन का वीरान
होना चाहिए ,
तभी तो आपकी तकदीर सुख
से खाली ना होगी
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Great Two Line shayari in Hindi
चार दिन की जिंदगी
में , हसरते हजार कर लेते हो
खुद खिलौना हो जाते
हो , तभी जिंदगी से खिलवाड़ कर लेते हो
जो सच की राह पे
चलना सीख जाते है ,
वो ना अपने पैर झूठ
की दलदल में जमाते है
ये भी पढ़े : One line status on life in Hindi
Great Shayari in Hindi
हौसले जिनके मजबूत हो जाते है ,
वो कहा चलने से मजबूर
रह जाते है
जब वक़्त करवट लेता
है ,
नींदे सोये हुए को
भी उड़ा देता है
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
उम्मीद की राह जो चलते है ,
उन्हें ना मोड़
उदासियो के मिलते है
रुकावट तो हर किसी
के सामने है ,
मगर कदम वही जो बिना
रुके चलते है
जिनके अंदर विचार ना
हुआ कारते है ,
उनके अंदर ही
खुशियों का संसार मिला करता हैं
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
जिनके अंदर रब बंसा करते है ,
चेहरे उनके हमेशा
हंसा करते है
कुछो को चलना तक ना
आता है ,
तो कुछ दौड़ना सीख
लेते है
कुछो को जीवन ऐसे ही
निकल जाता है
तो कुछ खुशिया बुनना
सीख लेते है
Great Shayari in Hindi
जिन अंधेरो में हम सब बुझ जाया
करते है ,
देखो ना उन्ही रातो
में तारे टिमटिमाया करते है
मुस्कुराना जिनकी
तकदीर हो गयी है ,
उनकी तकलीफ को भी
तकलीफ हो गयी है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
Great Shayari in hindi on Life
Great Two Line shayari in Hindi
मन की दौलत वो धन है ,
जो हमे कभी जिंदगी
से फकीर ना होने देता है
खुद के ज़ज्बो पे
इतना ऐतबार रखना ,
कि कुछ मिले ना मिले
-
फिर भी अपनी जिंदगी
से प्यार करना
उमंग चारो ओर है ,
फिर भी जिंदगी दिखाई ना देती है
तुम सोचते हो अपने
बारे में , ये जिंदगी हर किसी की परीक्षा लेती है
ये भी पढ़े : 2 Line motivational quotes in Hindi
तब जाके बाहर की
बेचैनिया ना सुनाई दिया करती है
**
अंदर जिनके भगवान
रहा करते है ,
बस उन्हें ही जमाने
में रहने का आनन्द मिला करता है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Great Shayari in hindi on Life
जो खुद से परेशान है ,
उन्हें किस्मत का
दीया कम ही लगेगा
और जहा दरिया पार
करने की चाह है ,
उनका वक़्त की लहरों
से कुछ ना बिगड़ सकेगा
**
नामुमकिन कुछ ना
होता है,
ज़ाहिर है कुछ किये
बिना कुछ ना होता है
ये भी पढ़े : One line status on life in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
खुद से एक सवाल करना
है ,
जिंदगी तो तकलीफ
देती ही रहेगी
तो क्या ख़ुशी से
जीना छोड़ना है ?
जो खुशियों के आसमान
में उड़ना चाहते है,
वो ना कभी ख्वाहिशो
के पर से बंधे रहा करते है
ये भी पढ़े : Self happiness quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
जो मन साफ़ रहा करता है ,
वहा ना गमो की गंदगी
नजर आती है
धूप में चलने का हुनर
उन्हें ही आएगा ,
जिनके पाँव ना जला
करते है
राहगीर बनना भी उनके
ही नसीब में आएगा
जो हर हालात में
बाहर निकला करते है
ये भी पढ़े : Awesome two line Shayari in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
ये जो जिंदगी के इम्तिहान होते है
,
जितना तैय्यारी के
साथ दिए जाते है
उतना वजन ना परिणामो
का पड़ा करता है
मुट्ठी में जब तक जिंदगी
ना आती है ,
कदमो को चलने के लिए
-
फिर कहा रास्ते मिल
पाते है
Great Two Line shayari in Hindi
ख़ुशी की कोई कीमत ना होती है ,
फिर भी इन्सान इसकी
ही सबसे ज्यादा कमी होती है
**
मन जब विचारों से
भरा रहता है ,
इन्सान का फिर
दुनिया में रहना
ना आसान रहा करता है
**
काँटों पे चलकर ही ,
फूल नसीब में मिलते है
जब तक पैर मुश्किलों
में ना धंसते है
कहा फिर खुशियों के
कमल खिलते है
*
जो अपने इरादों पे
यकीन किया करते है ,
उनके हौसलों के पर हमेशा
उनके साथ रहा करते है
**
सफर जिंदगी का आसान
ही होता है ,
हमारा आपका मन ही है
जो नादान ना होता है
**
जिंदगी मुश्किल जरूर
होती है ,
मगर जो हंसके निकाला
करते है
उनके लिए सब आसान हो
जाता है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
*
जो खुद के रंग में
रंग जाते है ,
उनपर कहा हालातो के
धब्बो का असर हुआ करता है
**
अपने हौसलों के बल
पर कुछ करके दिखाना है ,
जिंदगी वही मौजूद
रहा करती है -
जहा जीने का होता
बहाना है
*
सूरज जैसे जो इरादे
रखा करते है ,
उनकी जिंदगी हमेशा
उजालो से ही भरी रहा करती है
**
ये जो जिंदगी के
फैसले हुआ करते है ,
क़ुबूल करके ही –
खुशियों से ना फासला
रहने दिया करते है
**
कोशिशो की सीढ़ी चढ़ ,
बुलंदिया हासिल करनी है
दुःख चाहे कितना ही
दखल दे , खुशिया जिंदगी में शामिल करनी है
**
जो खुदा के सहारे हो
जाता है ,
उसे भला कौन बेसहारा
कर पाता है
**
जहा फर्क मन का मिट
जाता है ,
वहा नजारा खुशियों
का एकदम साफ़ नजर आता है
*
एक एक करके दिन
निकले जा रहे है ,
सांसे है इन्सान के
पास –
मगर फिर भी जीए ना
जा रहे है
**
खुद से मुलाक़ात इतनी
बरकरार रखिये ,
कि बेशक कुछ मिले ना
मिले -
बस जीवन जीने की
दरकार रखिये
**
धूल जब तक मन के
अंदर रहती है ,
कहा नजारा जिंदगी का
हसीन दिखाई दिया करता है
ये भी पढ़े : Happy life Shayari
उम्मीद करते है कि आपको Great Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Great Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Great Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Awesome two line Shayari in Hindi
Self happiness quotes in Hindi