ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Khushi Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Khushi Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Khushi Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
khushi shayari | khushi shayari in hindi
आपकी
मेहनत जब तक फर्श वाली रहेगी,
फिर
मंज़िल अर्श वाली कैसे मिलेगी
जो
मुट्ठी में अपना आज रखते है
वही
अपने सिर पे खुशियो का ताज रखते है
ज़िंदग़ी
सँवरती भी है,
जिन्दगी
बिखरती भी है,
जिंदगी
परेशान करती भी है
मुस्कुराहटो
से भरती भी है
जिंदगी
हमे कब रुला दे कौन जाने,
इसलिए
हसंते मुस्कुराते ही अपना जीवन निकाले
जो
नज़र पारखी होती है,
वो
अंधेरो में भी रोशनी देख लिया करती है
जो
सपनो पे जान लुटा देते है,
हार
उनकी जीत की तिजोरी खाली नही कर पाती है
khushi shayari 2 line | khushi shayari status
तू
खुदा की इबादत कर या मत कर,
मगर
जो खुदा फैसला दे
उसके
हर फैसले को मंज़ूर कर
**
जो* अपनी मस्ती में जीता है,
उसे
क्या फ़र्क कि
ज़माना
उसके सामने
या
पीठ पीछे क्या कहता है
**
ज़रा
सा जीने का जोश जाग जाएगा,
देखना
अच्छा वक़्त फिर कभी ना सोएंगा
**
वक़्त
तो नाराज़ पड़ता ही रहेगा,
तू
कबतक अपनी खुशियो से शिकवा करता रहेगा
**
मेहनत
जितनी शानदार होती है,
मंज़िले
उतनी जानदार होती है
*
जो
अपने आज से कुछ नही सीख रहे है,
वही
अपने कल में खुद को नौसिखिया पाते है
tumhari khushi shayari in hindi | khushi shayari in hindi 2 line
जो खुद से खुश रहते है,
वो
ज़माने से दुखी ना रहते है
एक
हिम्मत ही तो जिसके भरोसे ज़िंदग़ी चलती है,
एक
मेहनत ही तो है जिसके भरोसे किस्मत चलती है
इंसान
जितना आजकल के चक्कर मे रहता है,
उतना
अपनी जिंदगी को चक्कर मे डाल देता है
जो
अच्छे बुरे वक़्त में फर्क ना कड़ते है,
वो
अपने जीने के पल छोटे ना करते है
मन
मे जिसके खुदा रहता है,
उसका
जीवन कहा उससे खफा रहता है
जिनहे
रुकावटो का डर नही है,
उन्हें
किसी भी रासते की कोई फिक्र नही है
khushi shayari 2 line hindi | khushi shayari status sharechat
खुदा
एक ही है,
कोई
इबादत करने में लग जाता है
तो
कोई इल्ज़ाम लगाता रह जाता है
**
ख़ुशियो
की जागीर हिम्मतो का ख़ज़ाना है,
ज़िन्दगि
सब देती है
ये
तो ना जीने वालो का होता
कोई
ना कोइ बहाना है
**
जिनके
पास हौसलो का हथियार है,
उन्हें
क्या फर्क कि मुश्किले कितनी ताकतवर है
**
सबके
पास सब नही होता है,
मगर
जिसके पास रब होता है
उसके
पास सब होता है
**
डर
से जितना डरते जाओगे,
अपनी
ज़िन्दगि को उतना अंधेरे में करते जाओगे
khushi wala shayari | khushi शायरी दो लाइन
जब
आप पर आपकी चलने लगती है,
ज़िन्दगी
फीते बांध दौड़ने लगती है
गुलाब
से अगर ज़िंदगी महकानी है,
तो
काटो से भी तो दोस्ती बढ़ानी है
अँधेरे
सबके जीवन मे आते है,
कई
रोशन हो जाते है
कई
भटक जाते है
मुश्किलो
का थोड़ा नमक मिर्च पड़ता है,
तभी
तो फीका फीका जीवन ज़ायकेदार बनता है
आप
मेहनत करे सितारे बदल जाएंगे,
आप
नज़रिया बदले नज़ारे बदल जाएंगे
खुशी के पल शायरी | खुशी पर अनमोल विचार
इनसान के जज़्बो में कमी होती है,
ना
की जिंदगी कम देती है
वक़्त
की टहनी से कुछ ना कुछ गिरता जाएगा,
कभी
खुशियो का फूल गिरेगा
कभी
मुश्किलो का काटा रह जाएगा
जो
अपने दिल के इशारे पढ़ लेते है,
वो
ज़माने के इशारे देखने से परहेज़ किया करते है
आप
मुस्कुराने के शौकीन हो जाइये,
ज़िंदग़ी
बेहतर से बेहतरीन हो जाएगी
तेरी खुशी में मेरी ख़ुशी शायरी | हंसी खुशी शायरी
आप दिल की सुनना सीख जाइये,
दिल
आपकी सुनने में नखरे नही दिखाएगा
जिन्दगी
का सफर सुहाना ही होता है,
ये
तो ना चलने वालों का महज़ बहाना होता है
आपकी
ज़िंदगी की गाड़ी इस रफ्तार से चलती जाए,
कि
मुश्किलो की स्पीड लिमिट भी नज़र ना आये
जो
फौलादी होते है,
वो
तूफान से टकराकर भी चलते जाते है
ख़ुशियो
के बीज बीते नही रहोगे,
फिर
खुशनुमा ज़िंदग़ी की फसल कैसे काटोगे
khushi shayari happiness | zindagi khushi shayari in hindi
ज़िंदगी जीतना आगे भागे जा रही है,
इंसान
का जीने का ज़ज़्बा उतना पीछे छूटा जा रहा है
सूरज
तो हर किसी को जगाता है,
मगर
जिन्हें ख्वाब जगाते है
वो
बड़ा खुशकिस्मत कहलाता है
जितना
कोशिशो में कंजूसी करते जाओगे,
उतना
खुद को कामयाबी से कम मालामाल पाओगे
khushi muskurahat shayari | khushi happiness shayari
ज़रा सी हार की धूल क्या पड़ जाती है,
इंसान
की मेहनत मिट्टी में मिल जाती है
**
किस्मत
की लहरों पे अगर सवार होना है,
तो
मेहन्त का शिकारा लेके चलना है
**
जो
होना है वो होकर रहेगा
तेरे
सोचते रहने से जो तू चाहता है
वो
नही होगा
**
वक़्त
ज़रा सा बदल क्या जाता है,
इंसान
का जीने का ज़ज़्बा ना पहले जैसा रह जाता है
khushi wali shayari | khushiyan shayari
जो अपनी धुन में मस्त रहता है,
उसे
क्या फ़र्क कि ज़माना क्या कहता है
ज़माने
के बीच मे रहिये,
मगर
मन बीच मे से निकाल के रहिये
वक़्त
तो धूल उड़ाता ही रहेगा,
तू
अपने मुस्कुराने से
कब
तक मार खाता रहेगा
जो
अपने अंदाज में जीते है,
वो
ज़माने को नज़रअंदाज़ कर जीते है
khushi शायरी दो लाइन |khushi shayari in hindi two lines
जीवन कभी पुराना नही होता है,
इनसान
के जीने का ज़ज़्बा ही नया ना रहता है
**
ठोकर
को जितना ठोकर लगेगी,
वो
रास्ते की ठोकर ना बनेगी
**
गम
जरा से आवाज़ क्या देते है,
आपकी
ख़ुशियो को बहरा कर देते है
**
ज़ख़्मो
से ज़िन्दग़ी की शान होती है,
हमारे
आपके हौसलो की इसी से पहचान होती है
**
ये
जो हमारे मोह का अंधेरा होता है,
इसे
ही हमारे खुशियो का सवेरा ना हो पाता है
**
आपके
अंदर जीने का इतना ज़ज़्बा हो जाये,
कि
मुश्किलो में भी खुशियो पे कब्जा हो जाये
zindagi khushi shayari in hindi | khushi wali shayari in hindi
जो वक़्त के इम्तिहान तैयारी करके देते है,
उन्हें
इम्तिहान इम्तिहान ना लगा करते है
*
मुसीबते
गिनिचुनी ही होती है,
इंसान
ख्याल कर करके
उन्हें
बढ़ा देता है
*
ज़माने
चाहे लाख ताना देना जानता हो,
आप
फिर भी अपने दिल का तराना गाना जानते हो
zindagi khushi shayari in hindi | khushi wali shayari in hindi
चाहे खुशिया याद करे चाहे गम याद करे,
आप
हौसलो से जीवन जीना कभी ना भूले
**
जो
मिला है उसमें मुस्कराओ,
जो
नही मिला उससे ना दिल लगाओ
**
सूरज
का काम जैसे उगना होता है,
काटो
का काम जैसे चुभना होता है
वैसे
ही हमारा और आपका काम
बिना
रुके चलना होता है
**
वक़्त
की ज़रा सी ठोकर क्या लगती है,
इंसान
की खुशिया टूट जाती है
khushi ke pal shayari | khushi ke liye shayari
किस
किसको खुश रखोगे,
कब
तक अपनी खुशी को पीछे रखोगे
**
आप
मेहनत की कलम चलाते जाएंगे,
मुकाम
की दास्तान बनती जाएगी
**
ना
उसे दर्द होता है,
ना
तक़लीफ़ होती है
जिसकी
किस्मत में हिम्मते होती है
**
खोने
के लिए जब कुछ रखोगे ही नही,
तो
खोने का डर ही कही खो जाएगा
**
ज़िंदग़ी
तो पैर पसारना चाहती है,
ये
हमारा मन ही है जो औरो से बंध जाता है
teri khushi shayari |zindagi khushi shayari
कोई छूट जाए तो कोई गम ना हो,
कोई
मिल जाये तो खुशी से आंखे नम ना हो
**
जिनहे
खुद पे यकीन होता है
उनका
आसमां ज़मीन पे होता है
**
दिन की ज़िंदगी फिर अंधेरी रात है,
कभी
होती खुशियो से तो कभी होती गमो से मुलाकात है
**
हमे
अश्क़ बहाने से फुर्सत ना होती है,
तभी
हमारी नज़र में ना खुशिया रहती है
**
जो
वक़्त को कोसा कड़ते है,
वो
जीने के लिए बेहद सोचा करते है
खुशी शायरी दो लाइन |Khushi shayari urdu
जो
खुद को मेहनत से जोड़ लेते है,
वो
आसमान के सितारे भी तोड़ लेते है
हमारा
दिल जब भगवान में लग जाएगा,
देखना
ज़माने के दर्द से तड़पना बन्द हो जाएगा
जो
ख्वाब संजोए रखते है,
वो
हार जीत सब बिखरा देते है
नींदे
उड़ाना जिदंगी का काम है,
चैन
से सोना आप सींख लीजिए
बुरा
वक़्त कुछ वक्त के लिए होता है,
ना
कि हर वक़्त के लिए होता है
जिंदगी खुशी शायरी | दूसरों की खुशी के लिए शायरी
आप
ऐहसास करना बन्द कर देंगे,
सूख
हो या दुख मिलना बंद हो जाएगा
जब
सांसे लगातार चल रही है,
फिर
आपको आगे बढ़ने में इतनी देर क्यु लग रही है
वक़्त
जब तक सितम नही ढाएगा,
आपमें
हिम्मत कैसे लाएगा
बुरा वक्त कुछ दिन का मेहमान होता है,
इंसान
अश्को से उसकी खातिरदारी कर
उसे
अपनी ज़िंदगी का सदस्य बना लेता है
हम
जितना गुज़रे कल में मन लगाते है,
उतना
आज को मन से ना गुज़ार पाते है
खुशिया
बेशकीमती होती है,
आप
जितना उसकी रखवाली करेंगे
ज़माने
के हाथों उसके चोरी होने का डर नही रहेगा
khushi shayari happiness | zindagi khushi shayari in hindi
life khushi shayari in hindi | khushi ki shayari
हर
वक़्त गुज़र जाता है,
इनसान
को ही सब्र ना आता है
आप
परेशान होना छोड़ देंगे,
ज़िंदग़ी
परेशानिया देना छोड़ देगी
मन
के अंदर मुफ्त में खुशी मिलती है,
और
इंसान है कि मन के बाहर
पैसे
खर्च करके खरीदता है
khushi wali shayari khushiyan shayari
जो दिल सुंदर होता है,
वो
मुश्किलो में भी भद्दा ना होता है
**
जितना
आप अतीत में रहेंगे,
उतना
आप जीवन व्यतीत ना कर पाएंगे
**
जो
फिक्र को धुंए में उड़ाता है,
वो
अपनी जिदंगी को फक्र से जीता जाता है
**
नादानियों
से जिनके नाते रहते है,
वो
हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते है
zindagi khushi shayari in hindi | life khushi shayari in hindi
मेहनत जब लाजवाब हो जाएंगी,
हार
पे करारा जवाब हो जाएंगी
**
जो
अपनी खुशियो की कीमत जानते है,
वो
2 कौड़ी के अश्क़ नही बहाया करते है
**
जो
खुद के ओरिजिनल नही हो पाते है,
वही
औरो के डुप्लीकेट हो जाते है
**
आपके
हौसलो में इतनी जान आ जाये,
कि
वक़्त की कुश्ती से ना पछाड़ पाए
**
कमी
हमारे अंदर जीने के जुनून की होती है,
और
हम कमी जिंदगी में निकालते फिरते है
**
जिनका
मन मैला ना होता है,
उनपे
सुख दुख किसी का धब्बा ना लगता है
**
गर्दिशे
भी बोल उठती है,
जब
वो आपके इरादो की आवाज़ सुन लेती है
**
जो
गमो में मुस्कुराता है,
उसे
ज़िंदग़ी का खेल बखूबी खेलना आता है
**
कोशिश
करना और अच्छा हो जाता है,
जब
वो सब्र के।।
**
छाती
में धड़कने सबके होती है,
महर
बेधड़क जो धड़के वो छाती कहा सबकी होती है
khushi happiness shayari |khushi wali shayari| khushiyan shayari
2
कौड़ी के गम आते है,
आप
अपनी कीमती खुशियो का
कयू
सौदा लगाते है
**
वक़्त जब हमारी पीठ पे वार नहीं करेगा
फिर
हमारी पीठ को पकका कैसे करेगा
**
मुसिबते
ज़रा सी बरस क्या जाती है,
इनसान
मुस्कुराहटों के लिए तरस जाता है
**
हम
ही आंखे खोलके नही देखते है,
तभी
सामने खड़ी ज़िंदग़ी कही दिखाई ना देती है
**
दर्द
पे जब हँसी की गर्द उड़ती है,
तब
वो खुद ब खुद ढक जाया करते है
**
तेरे
हौसलो का सूरज हर दिन निकलता रहेगा,
तेरी
ज़िन्दगि से अंधेरा छटता रहेगा
**
हम
जितना गमो को गौर से देखते है,
उतना
खुशियो की पहचान ना कर पाते है
khushi शायरी दो लाइन | khushi shayari in hindi two lines
ज़िन्दगी
आपकी है उसे नज़र में लाइए
ज़माना
गैर है उसे नज़रअंदाज़ करते जाइये
मुश्किल
वक़्त चाहें दुगुना शोर करे,
आपकी
हँसी की आवाज़ तिगुनी आया करे
क़तरा
क़तरा करके पसीना बहता है,
तभी
थोड़ा थोड़ा करके हार बहती है
खून
पसीने की लागत लगती है,
तब
जाके मुनाफे में मुकाम मिला करता है
जो
मेहनत को ही किस्मत बना लेते है,
वो
कभी अपनी किस्मत से धोखा ना खाते है
आप
मेहनत की चढ़ाई चढ़ते जाएंगे,
बुलंदियों
को अपने करीब करते जाएंगे
zindagi khushi shayari in hindi | khushi wali shayari in hindi
ज़िन्दग़ी
ज़रा सी बदल क्या जाती है,
इंसान
की जीने की चाह भी पहले जैसे ना रहती है
अपने
हौसलो का पानी छिड़कते नही जाओगे,
फिर
बेहोश होती ज़िन्दगी को होश में कैसे लाओगे
जीवन
का दिया इनाम है,
जो
मिल जाये उसे सादर प्रणाम है
मेहनत
अगर गिन गिनके करोगे,
फिर
मंज़िले भर भरके कैसे मिलेंगी
जो
अपने आज से मोहब्बत नही करते है,
वही
जीने के लिए क़ल की मोहलत मांगा करते है
ज़िन्दगि
सबको मौका देती है,
कोई
देख नही पाता है
तो
कोई देखके नज़रअंदाज़ कर जाता है
zindagi khushi shayari in hindi |khushi wali shayari in hindi
ज़िन्दगी
जीतना किस्मत से मिला करती है,
उतना
इंसान अपनी किस्मत को कोसा करता है
हर
वक़्त में जीने के लिए जो तैयार रहता है,
वो
होठो पे शिकवे रखने की बजाय
खुदा
का शुक्रगुज़ार रहता है
जो
खुद को जान लेता है,
वो
औरो से खुद की पहचान कराने में
दिल्चस्पी
नही रखता है
ज़िंदगी
पहाड़ नही होती है,
हौसले
हमारे ही कंकड़ होते है
ज़माना
जो कह रहा है आप कहने दीजिए,
आपका
मन जो कह रहा है
आप
उसकी सुन लीजिए
ज़िन्दगी
कभी गलत नही होती है,
वो
हमारी गलतियों की सज़ा देकर
सही
करती है
खुद
पर भरोसा इतना ठोस हो जाये,
कि
नाकामी जब आपसे टकराये तो खुद ही टूट जाए
khushi shayari 2 line hindi | khushi shayari status sharechat | khushi ke pal shayari
जो बेहिसाब जीना जानते है,
वो
हिसाब किताब में ना उलझा करते है
**
दिन
सबके आते है,
बस
किसी के बाद में
तो
किसी के पहले आते है
**
ज़िन्दगी
से इतना लड़ो कि मुसीबते सुलझ जाए,
मगर
इतना प्यार करो कि खुशिया ना उलझ पाए
**
कदम
जो फौलादी होते है,
वो
कहा किसी मुकाम के इरादी होते है
**
आप
हसरते कम करते जांएगे,
हँसी
को अपने आप बढाते जाएंगे
**
वक़्त
की ज़रा सी चाल क्या बिगड़ती है
इनसान
अपनी चाल चलना भूल जाता है
खुशी पर अनमोल विचार | खुशी शायरी दो लाइन
ज़िन्दग़ी
सामने ही होती है,
आपकी
हंसती ही नज़र फेर लेती है
चुनोतियाँ
कोई दीवार नहीं है,
आपके
ही हौसलो में वो ललकार नही है
आप
मुश्किल वक़्त की आंख से नाख नही मिलाते है
तभी
आपकी मुस्कुराहटें डर जाती है
मन
की डोर जितनी पक्की रहती है,
आपकी
जिंदगी की पतंग आराम से आन्धियों में लहलहाती है
ना
सुबह देखो ना शाम देखो,
बस
चलने के लिए हौसलो का इंतज़ाम देखो
हंसी खुशी शायरी | जिंदगी खुशी शायरी
ये
मत सोचो कि क्या मिला है,
ख्याल
ये करो कि क्या दिया है
जो
अपने सपनो पे भरोसा करते है,
वो
ना ज़िन्दगि की रुकावटो से
ना
ज़माने की बातों से धोखा खाते है
हार
ज़रा सा बवाल क्या करती है,
इंसान
अपनी मेहनत पे सवाल उठा लेता है
दिन
तो बनते बिगडते रहते है,
आप
कयु बदलाव अपने मन पे पड़ने देते है
ख़ुशियो
की कोइ दुकान नही होती है,
जहा
आप जाके उन्हें खरीद सकते है
बुरे
वक़्त का सन्देशा तो कभी भी आ जाता है,
तू
अपनी खुशियो को क्यु पढ़ना भूल जाता है
जो
मेहनत की बुआई करना जानते है,
वो
मंज़िलो की कटाई करना भी जानते है
हर
कदम पर तब तक ठोकरे मिलेंगी,
जब
तक आपकी चलने की हिम्मत ना बढ़ेगी
जो
मन से हल्का रहता है,
उसपे
खुशी गम किसी का बोझ ना रहता है
नींद
से तो इनसान हर दिन जाग जाता है,
मगर
जब असल मे आंख खुले वो दिन बड़ी देरी से आता
है
zindagi khushi shayari in hindi | life khushi shayari in hindi
खुद
से उम्मीदे जितनी ज्यादा बढ़ती जाएँगी,
ज़माने
से उदासियां उतनी कम होती जांएगी
चुनोतिया
अगर सामने नहीं आएंगी,
फिर
आपका आपकी हिम्मतो से सामना कैसे कराएगी
जो
आज को वफादारी से जीता है,
वो
कल की उधारी में ना जीता है
सोई
हुई ज़िन्दगी को फिर से जगाना है,
वक़्त
के इशारे पे नाचने की बजाय
उसे
अपनी उंगली पे नचाना है
आपके
हौसले समंदर से होते है,
मुश्किल
वक़्त की लहरों में डूबा नही करते है
ज़रा
सी तकलीफे क्या जन्म ले लेती है,
इंसान
की राहते मर जाया करती है
मन
से जितने आप हल्के हो जाएंगे,
मन
पे उतना खुशी गम का बोझ ना पांएगे
माना
की चुनोतिया बड़ी है
मगर
उनके सामने तेरी हिम्मते खड़ी है
जीवन
जब आपका है,
तो फैसला किसी और का पछतावा ही देगा
जो
हर सांस में जीता है,
वो
आखिरी सांस में भी मरता नही है
लकीर
मन पे कुछ ऐसी खिच जाए,
कि
मन के बाहर ज़माना और
मन
के अंदर ज़माना बनाने वाला रह जाये
khushi happiness shayari | khushi wali shayari
दिल
सबके पास होता है
मगर
कोई दिल करके जी रहा होता है
तो
कोई दिल भरके जी रहा होता है
खूबसूरती
चहरे की और बढ़ जाती है,
जब
वो दमक मुस्कुराहटो से जाती है
ये
वक़्त के दांवपेंच तो चलते रहेंगे,
आप
कब तक इनमें उलझे रहेंगे
जब
इरादो में जान आ जाती है,
जीत
खुद ब खुद ज़िंदा हो जाती है
khushi शायरी दो लाइन | khushi shayari in hindi two lines
ज़रा सी आंधी क्या चल जाती है,
इनसान
के हौसलो के चिराग ही बुझ जाते है
**
हम
जितना परिणाम की सोचते है,
उतना
ज़िन्दग़ी के इम्तिहान बिना सोचे समझे
ना दे पाते है
**
कोशिशों में जब जान लगती है ,
तब जाके कामयाबी मेहरबान हुआ करती है
**
हम भूले से कल में चले जाते है ,
तभी कदम आज में चाहकर भी ना बढ़ पाते है
**
अच्छे वक़्त पर इतराना नहीं है ,
बुरे वक़्त से घरबाना नहीं है
**
रब के फैसले कभी गलत ना होते है ,
बस हमे ये समझने में देर लग जाती है
**
मुलाकात खुद से होती रहेगी ,
ज़माने की भीड़ में खोने का डर ना रहेगा
**
क्या फ़र्क कि कोई क्या कहेगा
जो बेफिक्र जीएगा
वो कहा ज़माने की परवाह करेगा
**
ज़िंदे जब हौसले हो जाते है ,
मर सारी तक़लीफ़े जाती है
**
चाल तो वक़्त की बदलती रहती है ,
अड़ंगी तेरे चलने में क्यू लग जाती है
**
खुशिया भी तेरी है गम भी तेरे है ,
काटे भी तेरे है और ज़िंदगी के फूल भी तेरे है
**
पंखो में जिसके जान नहीं है ,
उसकी ही सफल उड़ान नहीं है
**
जब हम रास्तो के आगे आगे चलते है ,
मुकाम हमारे पीछे पीछे चलते है
**
जब मैल मन का निकल जाता है ,
जीवन की खुशिया साफ़ नज़र आ जाती है
**
जहा ज़िद आग ना होती है ,
वहा नाकामी राख ना होती है
**
इंतज़ाम खुद के पास खुश रहने का ना होता है ,
फिर इंसान ज़िंदगी को कोसा करता है
**
सितम चाहे हज़ार हो जाये ,
आप हर हाल में जीने के लिए तैयार हो जाये