ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है acchi shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको acchi shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो acchi shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
acchi shayari |acchi shayari bataen
ज़ाहिर है तेरा जीवन घाटे में जाएगा
जो हो रहा है अच्छे के लिए हो रहा है ,
नज़रिया तेरा ही बेहतर से बेहतरीन ना हो रहा है
कमिया हर किसी में होती है ,
मगर उन कमियों को नज़रअंदाज़ करने वाली खूबी
कहा हर किसी में हुआ करती है
जब खुशिया खत्म होने लग जाए ,
आप नए हौसले पैदा करते जाये
संग जिनके हिम्मते नहीं होती है ,
हसी उनकी ही खिलाफ हो जाया करती है
स्थिर जो मन ना होता है ,
सामान रास्ता भी उसके सामने
दलदल होता है
acchi wali shayari | acchi si shayari
ज़िंदगी जीनी हमे ही ना आती है ,
फिर देखो ना हस्ती तेरी
इलज़ाम ज़िंदगी पे लगाती है
**
रात के बाद जैसे दिन हो जाता है ,
वैसे ही नामुमकिन मुमकिन हो जाता है
**
समय सीमित ही होता है ,
बस करने का ज़ज़्बा असीमित होना चाहिए
**
देर लगेगी मगर सही होगा ,
तुझे चाहिए देखना वही होगा
**
वो जो ज़िंदगी को कोसा करते है ,
वही ज़िदगी जीने के लिए
1 से 2 बार सोचा करते है
**
जहा जीने के ज़ज़्बों में कमी ना होती है ,
वहा जीने के लम्हे कभी कम ना पड़ा करते है
achi shayari hindi status | shayari batao acchi acchi
कदम जो लोहा हुआ करते है ,
वो रास्तो की गर्मी से ना पिघला करते है
धुलाई जब भक्ति से होती है ,
गंदा मन भी सुथरा हो जाया करता है
हम कल को इतना सोच लेते है
कि आज से धोखा खा जाया करते है
मुट्ठी में जो मन आ जाता है ,
वहा खुशिया हारा ना करती है
नाता जब रब से हो जाता है ,
छूट नाता सब से जाया करता है
वक़्त की अड़ंगी तब तक लगती है ,
जब तक तेरे कदमो की रफ्तार ना बढ़ा करती है
shayri in hindi |अच्छी शायरी स्टेटस
जहा फैसले हसने के ना होते है ,
वही गमो से वास्ता हो जाया करता है
एक के बाद एक तक़लीफ़े ना आती है ,
एक के बाद एक तज़ुर्बे भी आते है
कभी आँख मिलाती है
कभी आँख चुराती है ,
कभी जिता देती है ज़िंदगी
तो कभी हरा जाती है
जो सच्चे हुआ करते है ,
उनका मन झूठी दुनिया में ना लगा करता है
ये ज़मीन तेरी है ये आसमान तेरा है ,
ये सवेरा तेरा है और ये अँधेरा भी तेरा है
सबसे हटके शायरी | best shayari
ये जो विचारो का बोझ हुआ करता है ,
यही हमारे जीवन को भारी किया करता है
**
समंदर से जब ज़ज़्बे हो जाते है ,
वहा मुसीबत की लहर कुछ ना बिगाड़ पाया करती है
**
आगे क्या होगा देखा जाएगा ,
आज तेरे हाथ में है
जो छूट गया तो दोबारा ना आएगा
**
आइना अपना खुद को बनाइये ,
यू अपनी पहचान ना औरो से कराइये
**
जो छूट गया उसकी सोचा ना करते है ,
जो नहीं मिला उसे पकड़ा ना करते है
**
ज़िंदगी के फैसले जब तक क़ुबूल ना होंगे ,
वहा ख़ुशी से जीने के उसूल ना होंगे
**
करवट बदलना ज़िंदगी का काम है ,
चैन से सोना आप सीख जाइये
bahut acchi shayari | अच्छी शायरी लिखी हुई
acchi wali shayari chahie |acchi acchi shayari chahie
जो हो रहा है अच्छे के लिए हो रहा है ,
तू रब के फैसले पे शक कर
फ़िज़ूल में सोच रहा है
**
तारीफ वाला काम करना है ,
मगर तारीफ के लिए काम ना करना है
**
हमारे हौसले कही खो जाते है ,
तभी हम बड़े आराम से मुश्किलों के हो जाते है
**
जिसका वास्ता शाम से होता है ,
उसकी ही सुबह बेहद रोया करती है
**
दिल सबके पास होता है ,
कोई दिल करके जी रहा होता है
तो कोई दिल भरके जी रहा होता है
**
ये जो ज़माने की बाते हुआ करती है ,
बस यही हमे हमारी बाते ना सुनना दिया करती है
acchi shayari hindi mein | bahut acchi shayari
वक़्त जब तक हाथ में आएगा नहीं ,
फिर वो तुम्हारा वक़्त बनाएगा भी नहीं
**
इतनी भी हसरते ना पालिये ,
जो मिला है जनाब पहले उसे सम्भालिये
**
तकलीफ हर किसी की ज़िंदगी में आती है ,
किसी को जीना सीखा दिया करती है
तो किसी को जीने से परहेज़ होने लगता है
**
हमारे हौसले जितने ऊंचे हुआ करते है ,
उतना आसमान को नीचे ला दिया करते है
**
खोट हमारे ही मन में होता है ,
और अजीब है कि दिखाई जीवन में देता है
achi shayari in hindi | acchi shayari chahie
पाबंद हम वक़्त के ना होते है ,
तभी कामयाबी पक्की ना हो पाती है
कभी ज़ख्म कभी मरहम है ज़िंदगी ,
कभी रहम तो कभी बेरहम है ज़िंदगी
सुस्त राहे ना होती है ,
रफ्तार तुम्हारे हमारे कदमो में ना होती है
नींद से ऐसे जागो
जैसे सूरज से मिलना है ,
नींद से ऐसे मिलो
जैसे अब कभी सूरज ना उगना है
जीवन पल पल का नाम है ,
ना की आज से कल का नाम है
अछि शायरी इन हिंदी | achi shayari hindi status
वो जो जीने का जूनून रखते है ,
वो मुश्किलों में भी सुकून रखते है
जहा उमीदो के सूरज ना निकला करते है ,
वो ठोकर खाकर भी सम्भला ना करते है
चार दिन की ज़िंदगी हुआ करती है ,
फिर भी इंसान को जीनी भारी पड़ा करती है
हम कल से इतना मिल लेते है ,
कि आज गैर लगने लगता है
लापता जहा इरादे हो जाते है ,
वही कामयाबी कही दिखा ना करती है
कल की आदत कभी जाएगी नहीं ,
और तुम्हे आज में जीना कभी आएगा नहीं
acchi wali shayari | acchi si shayari
गुमनाम खुशियों की गलिया ना होती है ,
भटक हम ही इच्छाओ से जाया करते है
वक़्त का तापमान चाहे कितना ही बढ़ जाये ,
आपके जूनून को पिघला ना पाए
जो आँखे ख्वाब देखा करती है ,
वो अश्क़ो को नज़रअंदाज़ कर दिया करती है
लम्हे जीने के गिनेचुने ना होते है ,
हमारे पास ही जीने के ज़ज़्बे बेहिसाब ना होते है
आसमान तो खुला हुआ ही है ,
हौसला तेरा ही बंधा हुआ है
जो हाथो में हिम्मत लिए फिरते है ,
उनके कदम कभी खुशियों की राह ना भटका करते है
achi baatein shayari in hindi | achi soch wali shayari in hindi
जो मेहनत का परिणाम देखते है ,
वो नज़रअंदाज़ मेहनत को कर दिया करते है
**
पल पल ज़िंदगी बीते जा रही है ,
कतरा कतरा भगवान का नाम लेते रहिये
**
हम ज़माने का इतना ख्याल कर लेते है ,
कि हमे बेपरवाह जीने का ख्याल ही ना आता है
**
यारी जो आज से निभाएगा ,
वो कभी अपने जीवन से धोखा ना खाएगा
**
रख हिम्मत वक़्त सबका आता है ,
काटो के बीच में भी
फूलो का रास्ता नज़र आता है
**
दिल में जब हमारे अरमान रहते है ,
वही हमे दिल करके जीने ना देते है
**
जो हो रहा है होने दीजिये ,
आप कल के चक्कर में
अपने आज को ना खोने दीजिये
**
रंग जब उपरवाले का चढ़ जाता है ,
ज़माने का रंग अपने आप धूल जाता है
achi shayari hindi status | shayari batao acchi acchi
achi shayari good morning | अच्छी शायरी बताइए
खुशिया कही जाया ना करती है ,
हम ही भटक इच्छाओ से जाते है
जिस मन में रब ना रहता है ,
उसी मन में सुकून ना रहता है
अंधेरो के आगे ही रौशनी मिला करती है ,
जो नहीं है पास में
क्यू तेरी हस्ती उसके लिए गिला करती है
जी*वन कभी देना खत्म ना करता है ,
हमारी ही इच्छाए है कि
मुकम्मल ना हुआ करती है
हम ख्वाहिशो से जितना भीगा करते है ,
उतना हमारी आँखों के आंसू सूखा ना करते है
जहा कोशिशों में रफ्तार हुआ करती है ,
वहा हार की ठोकर ना लगा करती है
अच्छी सोच शायरी | बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन
जब मुश्किले परेशान करे,
तो समझौता अपनी खुशयो से ना करने बैठ जाये
जो अपने विचारो पे काबू रखता है,
जीवन उसका मुठ्ठी में रहता है
4 दिन की ज़िन्दगि है फिर भी भारी पड़ रही है,
मुश्किलो में ना जीने की इंसांन को बीमारी लग रही है
हर नज़र में बेदाग होना मुमकिन नही है,
अपनी नज़र मे बेदाग होना मुश्किल नही है
वक़्त का जब जादू चलता है,
तो हर परिस्थिति को बदलके रख देता है
bahut acchi shayari | अच्छी शायरी लिखी हुई
जिन्हें तक़लीफे नही रुलाती,
वो हमेशा हस्ते रहते है
ज़िन्दगी तो सामने खड़ी रहती है,
इंसांन की आदत ही पीछे मुड़ मुड़ के देखने की
ना खत्म होतो है
ज़िन्दगी के इम्तिहान हर किसी के चलते है,
बस किसी के कम वक़्त तक चलते है
और किसी के लम्बे वक़्त तक चलते है
आप हस्ते रहिये,
जीवन आपको रुलाते रुलाते
खुद रो पडेगा
जीवन परिवर्तन शील है,
उसे क्या फर्क जिसका मन सहनशील है
जिनके पास सन्तोश धन है,
उनसे अमीर साहब कोई नही
acchi shayari dikhaiye | acchi si shayari hindi mein
जो बुझ गया वो हौसले का दीया कैसा,
जो थक गया वो चलने का ज़ज़्बा कैसा
**
जीवन तो मीठा ही है,
खटास् तो खवाहिशो की पड़ जाती है
**
जो उम्मीदे पकड़ लेते है,
उनकी उदासियां छूट जाती है
**
अच्छे वक़्त का अहंकार करोगे,
तो बुरे वक्त को आने में ज़्यादा वक़्त नही लगेगा
**
खुद को इतना हल्का भी मत करो
कि मुश्किले दबा दे,
खुद को इतना भारी भी मत करो
कि हल्की फुल्की खुशिया दिखाई ही ना दे
**
जीत को अपना बनाने की आग लग जाएगी,
देखना हार जलके खाक हो जाएगी
**
बुरा वक़्त उन्हें ही ज़्यादा दर्द देता है,
जो अपने अच्छे वक़्त पे फूले ना समाये हो
acchi shayari hindi mein- | bahut acchi shayari
उड़ने का शौक रखना अच्छा है,
मगर ज़मीन से पैर हटाके नही
खुशिया छोटी छोटी चीज़ोमे है,
अगर बड़ी चीज़ों में ढूंढोगे
ज़ाहिर है खुशिया खो दोगे
हँसने पे कोई टैक्स नहीँ होता,
फिर भी ना जाने क्यू इंसांन को महंगा पड़ता है
अगर जीवन तूफान है,
तो हौसले आपके भी तो बवंडर है
कल में क्या रखा आज को खोए क्यूँ,
जिन घड़ियो में हस सकते है
उन घडियो में रोये क्यु
जो अपने मन पे काबू पा लेगा,
वो खुशियो को अपनी मुट्ठी में कर लेगा
कल के भरोसे अपनी ज़िन्दगि को छोड़ोगे,
ज़ाहिर है आज से धोखा ही मिलेगा
वक़्त सीमित है,
इसलिए असीमित मेहनत करो
achi shayari in hindi | acchi shayari chahie
जो चलने के बहाने ढूंढते है,
वो ज़िन्दगि के रुकाने से भी नही रुकते
**
एक मकसद ऐसा हो जो आपको चलने के लिए मजबूर करे,
एक सपना ऐसा हो जो नींद से उठाने के लिए मजबूर करे
**
मन जब शीशे सा चमक जाएगा,
तब उसमें दर्शन भगवान का हो जाएगा
*
पल पल ज़िन्दगी बीत रही है,
कतरा कतरा भगवान का नाम लेते रहे
**
जब ज़िन्दगी काटो सी चुभ रही हो,
तब भी आपके लबो पे फूलो सी मुस्कुराहट
सज रही हो
**
कब्र इच्छाओ की खोद दोगे,
दफन ज़िन्दगी को होने से बचा लोगे
अछि शायरी इन हिंदी | achi shayari hindi status
नसीब धोखा दे सकता है,
मगर मेहनत हमेशा साथ देती है
**
ज़िन्दगी जो सिखाये उसे सीखोगे नही,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी जीनी और मुश्किल लगेगी
**
अपने कान जितने पक्के कर लोगे,
ज़माने की बाते सुनाई ही नही देगी
**
सब एक जैसे है,
फिर भी हर कोई हर किसी मे
बुराइ निकालने में लगा है
**
सँघर्ष के रास्ते चलोगे,
तभी तो सफलता तक पहुँचोगे
**
जीवन जब तक कठिन नही होगा,
फिर आपको कठोर कैसे करेगा
*
4 दिन की ज़िन्दगी होती है,
फिर भी साहब हमसे इसकी खातिरदारी ना होती है
acchi wali shayari |acchi si shayari
मुसीबते जब आपकी ज़िन्दगी का दरवाजा खटखटाये,
आप उनका स्वागत मुस्कुराहटों से करे
**
अच्छे वक़्त से जितना दिल लगाओगे,
बुरा वक़्त उतना दिल घायल करेगा
**
क़भी रास्ते मे काटे होंगे
कभी फूल होंगे,
वो चलते जाएंगे
जिन्हें ज़िन्दगी के हर फैसले कुबूल होंगे
**
मन जितना स्थिर हो जाएगा,
जीवन उतना खुशयो पे टिक जाएगा
**
इंसांन को इतना बुरा वक्त नही सताता,
जितना अच्छे वक़्त का इंतज़ार तंग कर देता है
**
लड़ना मुसीबतो से होता है,
और इंसांन अपनी ज़िन्दगी से लड़कर
अपनी मुसीबत बढ़ा लेता है
acchi acchi shero shayari | acchi baaton ki shayari
achi baatein shayari in hindi | achi soch wali shayari in hindi
ज़िन्दगी तज़ुर्बे दे रही है,
किसने कहा कि मुश्किले दे रही है
**
हिम्मतों को बार बार दोहराओगे,
तभी तो मुश्किलो का पाठ खुशि से याद होगा
**
जो अपनी मेहनत को लेकर निश्चित है,
वो अपनी मंज़िलो को लेकर निश्चिंत है
*
मुश्किलो का थप्पड़ हर किसी को लगता है,
कोई हसके खा लेता है
तो कोई रोने लगता है
**
जो खुश अपने आप से रहता है,
उसे ज़माना चाहकर भी दुखी नही कर सकता
**
नसीब मे खुशिया हो ना हो,
मगर खुश रहने वाला खुशनसीब होता है
**
मुश्किलो की गिनती तब शुरू हो जाती है,
जब हिम्मते गिनी चुनी रह जाती है
**
शोर करना अगर जीवन के हाथ मे है,
तो शान्त रहना आपके मन के हाथ मे है
achi shayari good morning | अच्छी शायरी बताइए
सफल वो नही जिनके पास दौलत है,
सफल वो है जिनके पास खुशियो की कमी नही है
खुशयो की तरक्की हो जाती है,
जब बढ़ हिम्मते जाती है
जो हार के डर से डरता है,
वही जीत की तरफ आगे ना बढ़ पाता है
गलतिया करना गलत नही है,
किसी गलत से डरना गलत है
मन जितना स्थिर रहेगा,
जीवन की उथल पुथल उतनी ना महसूस करेगा
सोचो तो हर समस्या का समाधान है,
जीयो तो ज़िन्दगी मुश्किल नही आसान है
जो अपने पैरों पे चलने का हुनर रखता है,
वो ज़िन्दगी की अड़ंगीयो से परेशान नही होता
ज़रूरत 2 मुट्ठी की है,
इंसांन बटोरने में पूरा आसमान लगा है
जो दरिया गहरे होते है,
वो ना मुश्किलो कि धूप से सूखते है
और ना लहरो की हलचल से तंग होते है
काम इंसान को रुकने नही देता,
और आराम इंसांन को चलने नही देता
जो अपने पैरों पे चलने का हुनर जानते है,
वो ज़िन्दगी की अड़ंगीयो से तंग नही होते
आपके पास डिग्रीयां कितनी है ये मायने नही रखता,
आपके पास संस्कार कितने है ये जानना ज़्यादा ज़रूरी है
अच्छी सोच शायरी | बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन
सहारे इतने आपको सहारा नही देंगे,
जितना आपको लाचार कर देंगे
ज़िन्दगी जिन्हें आजमाएगी उन्हे काबिल बना देगी,
ज़िन्दगी जिन्हें तराशेगी उन्हें हीरा बना देगी
वक़्त के इम्तिहान से जो परखा जाएगा,
वो बेहतर से और बेहतरीन होता जाएगा
कोशिशें मुट्ठी भर है,
कामयाबी में आसमान चाहिए
मन मे चलाकिया भरी पड़ी है
और ज़िन्दगी है कि आसान चाहिये
हिम्मते ही जब गिनी चुनी रहेगी,
ज़ाहिर है मुश्किले अनगिनत लगेंगी
जो हर रास्ते पे चलना जानते है,
कामयाबी उन्ही केकदम चूमती है
गमो का शोर जितना गुनगुनाओगे,
ज़िन्दगी उतनी बहरी हो जाएगी
bahut acchi shayari | अच्छी शायरी लिखी हुई
ज़िन्दगी जब तक दौड़ाएगी नही,
फिर आपको चलना कैसे सिखाएगी
मुसीबते छोटी बड़ी नही होती,
इंसांन की हिम्मते ही कम ज़्यादा होती है।
शिक्षा एक ऐसी चाबी है,
जो सफलता की तिजोरी खोलने का काम करती है
उम्मीदे ही परास्त हो जाएंगी,
ज़ाहिर है उदासिया जीत जाएंगी
जहाँ तक का रास्ता दिखाई दे बस वहां तक चलो,
आगे का रास्ता, आगे पहुचने के बाद दिखाई देगा
किसने कहा भगवान दिखाई नही देता,
जब कोई दिखाई नही देता
तभी तो भगवान दिखाई देता है
जब दौड़ना आपके हाथमे ना हो,
तब कम से कम चलना तो आपके हाथ मे हो ही सकता है
जो चाहा अगर वो नही मिला
तो जो मिला है उसे चाहने से शांति मिल जाती है
acchi shayari |acchi shayari bataen
जीवन मे रुकावटे आना तो तय है,
आप अपना चलना तय कर लीजिये
आज से कल का पता नही है,
और लोग परसो की सोचके
खामखा दुखी हुए जा रहे है
जिनहे सब्र मिल जाता है,
उन्हें कुछ मिले ना मिले
फिर भी सब मिल जाता है
जो अपने ज़ज़्बो से जीते है,
उनकी ज़िन्दगी मुश्किलो में भी नही मरती
ज़िन्दगी आज से कल में नही है,
अभी इस पल में है
जिनका मन सच्चा रहता है,
उन्हें जीवन के सुख दुख
सब झूठे लगते है
सिलाई हिम्मतों की करोगे,
तभी तो मुश्किले ज़िन्दगी को उधेड़ नही पाएंगी
किस्मत में खुशी हो ना हो,
मगर खुश रहने वाला खुशकिस्मत हो जाता है
अगर चमकना सूरज जैसे है,
तो काम सूरज की तरह उगने से ही चलेगा
ज़िन्दगी खेलती भी उन्ही के साथ है,
जो या तो बेहतर खिलाड़ी है
या ज़िन्दगी जिन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाना चाहती है
जिसके मन मे राम नही,
बस उसीके जीवन मे आराम नही
हिम्मते जितनी ज्यादा बढ़ जाएंगी,
मुसीबते उतनी कम हो जांएगी
कल को भूल जाओ
आज में जीयो,
आंखों की नमी को
होठो की मुस्कुराहट से पीयो
आप लोहा हो जाओ,
ज़िन्दगी के पत्थर फूल लगेंगे
जो मुश्किल वक़्त में खुशि से ढल जाएगा,
उसको मुश्किल वक़्त भारी नही पड़ेगा
खुदा पर विश्वास जितना पक्का होगा,
मुश्किले उतनी कमज़ोर पड़ जाएंगी
achi baatein shayari in hindi | achi baat shayari in hindi
जो अपने विचारों से आज़ाद रहता है,
वो कभी दुखो से बंधता नही है
जिन्हें कल का इंतज़ार रहता है,
उन्हें ही आज में जीना भारी पड़ता है
मुश्किलो का अंत हो जाता है,
जब शुरुआत हिम्मतों की हो जाती है
जिसके मन में परमानन्द बसा रहता है,
उसके जीवन से खुशिया कही जाती नही है
सब जगह भगवान है,
इंसांन व्यर्थ में ही ढूंढकर परेशान है
जो मिला है उसका शुक्र करोगे,
तो जो नही मिला उसकी फिक्र ना रहेगी
मन से जितने पक्के हो जाओगे,
मुश्किले उतनी हल्की पड़ जांएगी
जो मेहनत से लाचार पड़ जाता है,
वही हार से बीमार पड़ जाता है
ज़िन्दगी के बदलाव उन्हें महूसस नही होते,
जिनके मन एक जैसे रहते है
जिसकी आस्था भगवान में रहती है,
उसकी ज़िन्दगी क़भी बीमार नही पड़ सकती
भक्ति का पेट्रोल डालते रहिये साहब,
ज़िन्दगि की गाड़ी मुश्किलो में भी नही रुकेगी
दूसरो के ज़ोर पर अगर उड़कर दिखाओगे,
तो अपने पैरों पे उड़ने का हुनर भूल जाओगे
मन जितना काम मे व्यस्त रहेगा,
जीवन उतना खुशयो में मस्त रहेगा
achi soch shayari in hindi | achi baat shayari in hindi
ठोकरे ठोकर देने के लिये नही,
बल्कि आपको कठोर करने के लिये आती है
**
हार से जितना दिल लगाओगे,
उतना जीत को ना जीत पाओगे
**
कोशिशें कडवी ज़रूर लगती है,
मगर फल मीठा ही देती है
**
जीवन मे चाहे पतझड़ चले,
मगर आपके मन मे फिर भी बसन्त रहे
**
जीवन कभी तरस नही खाएगा,
आपको ही अपनी हिम्मतों के भरोसे जीना होगा
**
वक़्त सीमित है,
इसलिए अपनी मेहनत असीमित रखिये
**
जिनके हौसले बवंडर से है,
उन्हें ज़िन्दगी के तूफान हवा से महसूस होते है
**
जिन्हें सन्तुष्टि खुद से नही है,
उन्हें ज़िन्दगी और ज़माना कुछ भी देदे
उन्हें फिर भी खुशी नही होगी
**
अपने निर्माण में लगे रहो,
बजाय औरो को ढहाने के
**
जो वक़्त की कद्र करता है,
वो अपना जीवन और कीमती कर लेता है
**
उम्मीद छोड़ दोगे,
ज़ाहिर है उदासियां पकड़ में आ जाएंगी
**
खुद को इतना कमजोर मत करना
कि मुश्किले हावी हो जाये,
चारो ओर सिर्फ मुश्किले नही है,
गौर से देखोगे तो
खुशिया भी दिखाई देंगी
**
जिनको प्यास लगती है,
वो कुए से पानी खींचना अपने आप सीख जाते है
**
जीना मन भरके नही,
मन करके जीने में भलाई है
**
जब घाटा खुशयो का होने लगे,
तो पूर्ति अपनी हिम्मतों से कर देना
**
मन जब नादान हो जाएगा,
जीना उतना आसान हो जाएगा
**
जब मन सुंदर हो जाता है,
जीवन अपने आप खूबसूरत हो जाता है
**
आप जितना कोशशो के पीछे भागोगे,
कामयाबी उतना आपके पीछे भागेगी
**
परिस्थिति बिगड़ जाएगी चल जाएगा,
मगर मन स्थिति बिगड़ना बिल्कुल ना चल पाएगा
**
जहाँ आपको लगता है कि
जीवन खत्म होने वाला है,
असल मे वो वहां से शुरू होने वाला होता है
**
जितना दुखो की गिनती करोगे,
उतना खुशियो को गिना चुना पाओगे
achi shayari hindi status | shayari batao acchi acchi
चादर देखकर पैर पसारना सही है,
मगर चादर को बड़ा ना करना सही नही है
**
अपनी खुशयो की चाबी ज़माने को दे दोगे,
वो आपकी ज़िन्दगी को गुड्डे की तरफ नचाती रहेगी
**
जो रोशन खुद से है,
वो ज़िन्दगी के अँधेरो में भी चमकते है
*
मन जितना मजबूत रहेगा,
मुश्किलो से उतना मजबूर ना होगा
**
आप अपनी आज की आदत बदल लीजिये,
देखना बदल भविष्य जाएगा
**
जो होगा अच्छा होगा
ये कहने वाला
आज में खुश रह लेता है
**
जिसपे नज़र भगवान की रहती है,
उसे किसी की नज़र नही लगती है
**
जो जितना मुश्किलो का रोना रोयेगा,
वो उतना अपनी खुशियो को खो देगा
**
आपके पास सब है मगर मन मे रब नही तो कुछ नही,
आपके पास कुछ नही मगर मन में रब है तो सब है
**
जितना कसके अपनी खुशयो को पकड़ लोगे,
परेशानियों के उन्हें छुड़ाने में बस ना चलेगा
**
ज़िन्दगी का रास्ता लम्बा नही होता,
इंसान ही रुक रुकके चलता है
**
या तो कोशिश ना करने के बहाने बनालो,
या अपने सपनो के महल बनालो
**
ज़िन्दगी जब तक हमे दौड़ाएगी नही,
फिर हमें चलना कैसे सिखाएगी
**
जो जीना जानते है,
वो तकलीफो में भी
जीने के बहाने ढूंढ लेते है
**
आंखों में आंसू रखोगे ज़िन्दगी छलक जाएगी,
आंखों में सपने रखोगे ज़िन्दगी बस जाएगी
**
हौसले ही जब घुटने टेक देंगे,
फिर ज़िन्दगी को खड़ा कैसे करेंगे
**
जहा जीतने की ज़िद होगी,
वहा हार भी हार मान जाएगी
**
मन जब तुम्हारा ना रहेगा,
ज़ाहिर है जीवन औरो के भरोसे हो जाएगा
**
जो कुछ करने का ज़ज़्बा लिए बैठे है,
वो ना जीत से दिल लगाते है
और ना हार को दिल मे बिठाते है
**
जो मेहनत पकड़ लेता है,
उसका हार जीत सब छूट जाता है
shayri in hindi |अच्छी शायरी स्टेटस
आप जितना खुश रहने की वजह ढूढोगे,
उतना खुश रहना मुश्किल लगेगा
ज़िन्दगी तब तक आपको लाचार नही कर सकती,
जब तक वो टिकी मजबूत मन के भरोसे है
मंज़िल मिलना मुश्किल नही है
मेहनत करना ही आसान नही है
नामुमकीन वो नही जो आप कर नही सकते,
नामुमकिन वो है जो आप करना नही चाहते
जो गिरकर उठना जनता है,
वो ठोकरों से परहेज नही करता
ठान लोगे तो जीत होगी,
और मान लोगे तो हार होगी
कोशिशें इस तरह से की जाए,
कि कामयाबी को रास आ जाए
ज़िन्दगी आज में है,
इंसान कल में ढूंढेगा
ज़ाहिर है भटकेगा ही
आप अपनी नज़र में सही रहे,
जमाने की नज़र धुंधली भी हो सकती है
कोशशो की कलम पकड़े रखोगे,
कामयाबी की दास्तान लिखती चली जाएगी
ज़िन्दगी की रौनके चली जाती है,
जब हमारे चेहरे से मुस्कुराहटें चली जाती है
इत्मीनान रखो,
इम्तिहान आज नही तो कल
ज़रूर चले जाएंगे
मुश्किले जब ज़िन्दगी में शुमार होती है,
किसने कहा कि ज़िन्दगी में से ज़िन्दगी बेदखल होती है
खुशिया जितनी मुफ्त है,
उतना ज़माने को महंगा पड़ती है
ज़िन्दगी तो खुली किताब की तरह है,
पढ़ना इसे हम ही नही जानते
जो उम्मीदे लेकर चलते है,
उनके गम पीछे छूट जाते है
मन के बाहर चाहे जो चले,
मगर मन के अंदर सब स्थिर रहे
तू वो कर जो खुदा कहता है,
तो होगा वही जो तेरा मन कहता है
जब तक हार का डर नही खत्म करोगे,
फिर जीत की शुरआत कैसे करोगे
सबसे हटके शायरी | best shayari
आप अपनी नज़र में कितने ही अच्छे है,
फिर भी ज़माने की नज़र कमियां निकाल देंगी
मन के जब कैदी हो जाओगे,
ज़ाहिर है जीवन जेल हो जाएगा
ज़िन्दगी की मुश्किले नही बढ़ जाती है,
हिम्मते आपकी ही कम हो जाती है
भगवान का चिंतन करोगे,
जमाने की चिंता छोड़ दोगे
हौसले जब हथियार हो जाते है,
तो बुरे वक्त को चीर डालते है
हमारा काम बस कोशिश करना है,
परिणाम देना ऊपरवाले के हाथ मे है
जिनमे हौसलो के पंख लग जाते है,
उनकी उड़ान पे कोई तूफान भारी नही पड़ सकता
हम कुछ है
या हमारा कुछ है,
ये अभिमान ही इंसान को ले डूबता है
मुश्किले जब दस्तक दे,
तो स्वागत मुस्कुराहटों से करे
ना कम मिल रहा है ना ज़्यादा मिल रहा है,
जो मिल रहा है नसीब का मिल रहा है
आंखे खोलो ज़िन्दगी सामने खड़ी है,
तुम देखते हो अपनी तकलीफो को
ज़माने की मुसीबते कही बड़ी है
सब ठीक हो जाएगा ये कहने वाला,
अपने आज को बड़े अच्छे से जी लेता है
हार अधूरा सच है,
मेहनत पूरा सच है
तुम्हारे अपने तुम्हे चलना सिखाएंगे,
मगर चलना तो तुम्हे अपने पैरों पे ही पड़ेगा
जिसका मन बच्चे सा है,
उस ज़िन्दगी को कभी उम्र नही लगती
अनजान राहों पे चलोगे नही,
फिर ज़िन्दगी से मुलाकात कैसे करोगे
जब फर्क पड़ना बन्द हो जाएगा,
तब फर्क दिखना बन्द हो जाएगा
ज़िन्दगी अगर रुलाना जानती है,
तो हसना आप सीख लीजिये
सरेआम घूम रही है ख्वाहिशे,
देखना कही तुम्हारी ज़िन्दगी ना चोरी कर ले
जो अपने मन का राजा है,
वो कहा किसी का गुलाम है
ज़िन्दगी हर किसी को तराशती है,
जो चमक जाएगा वो हीरा हो जाएगा
जब हिम्मतों की खुदखुशी हो जाएगी,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी जीते जी मर जाएगी
पाव जब दलदल में रहे,
हो सके तो मन हलचल में ना रहे
ज़िन्दगी मज़ेदार ही है,
मज़ा लेना आपको ही नही आता
जब सांसे इतवार नही लेती,
फिर आप क्यू अपने जीने से छुट्टी लिए बैठे है
खुशी बाटने से बढ़ती है,
और यही बात ही गमो पे लागू होती है
ज़िन्दगी करीब ही खड़ी है,
इंसान की नज़र ही कही और टिकी हुई है
जिनके कदम नाज़ुक होते है साहब,
उन्हें ही ज़िन्दगी के रास्ते सख्त लगते है
ज़िन्दगी छोटी सी होती है,
इंसान की ख्वाहिशें ही बड़ी हो जाती है
जब रास्ते समझ मे आते है,
बस तभी इंसान चलना छोड़ देता ह
मन जब सुंदर हो जाएगा,
जीवन अपने आप खूबसूरत हो जाएगा
मुश्किलो को मन से छू लोगे,
तभी वो मजबूर करेंगी
ज़िन्दगी एक आईने की तरह है,
आप इसे देख मुस्किराएँगे
ये आपको देख मुस्किराएँगी
खुद की कीमत समझ लोगे,
तो कोई आपकी कीमत भी लगाएगा
तो आपको फर्क नही पड़ेगा
खुशिया बेशकीमती है,
इन्हें 2 कौड़ी की मुसीबतो से बेचना
सही नही है
बुरा वक्त चाहे हज़ार बार आये,
मगर आपकी हिम्मते एक बार भी ना जाये
जो पिन सारे कागज़ों को जोड़ती है,
वही पिन हर कागज़ को चुभती है
मेहनत इस तरह से की जाए,
कि मंज़िलो को रास आ जाये
कुछ करने वाले बुरे वक्त में भी कर जाएंगे,
और ना करने वाले अच्छे वक़्त में भी बाहना बनाएंगे
जितने वक़्त में इंसान अंधेरे को कोसता है,
उतने वक़्त में खुद उजागर हो सकता है
आपकी हिम्मते मुसीबतो में ऐसे काम करती है,
जैसे छाता बारिशों में काम करता है
ज़िन्दगी पहाड़ नही होती,
हौसले हमारे ही कंकड़ से होते है
मेहनत के बगैर साहब कुछ नही मिलता,
इंसान को अपना साया भी धूप में आने के बाद मिलता है
100 अच्छाइयां कुर्बान है,
इंसान की एक ज़रा सी गलती पर
मन विचारो से खाली हो जाएगा,
जीवन खुशयो से भर जाएगा
जिनका मन खुशियो से भरा रहता है,
उनके पास उदासियों को बसाने की जगह नही रहती
मन पत्थर हो जाएगा,
जीवन फूलों सा हो जाएगा
ज़िन्दगी आज से कल में नहीं,
अभी इस पल में है
ज़िन्दगी जब तक आपको दौड़ाएगी नही,
फिर चलना कैसे सिखाएगी
ज़िन्दगी कठिन नही है,
कठिनाइयों में ही ज़िन्दगि है
कल को पीछे छोड़ छोड़ोगे,
तभी तो आज के साथ बढ़ पाओगे
अपनी खुशयो की चाबी ज़माने को दे दोगे,
ज़ाहिर है वो आपकी ज़िन्दगी पे ताला लगा देंगे
जब ज़िम्मेदारिया सिर पे पड़ती है,
तब कदम अपने आप बढ़ने लगते है
मुशकिलो को चकमा दोगे,
तभी खुशिया ठगी नही जाएंगी
रास्ते कभी खत्म नही होते,
इंसान ठोकरे देखकर
अपना चलना ही रोक देता है
सँघर्ष जब तक थकाएगा नही,
फिर आपको चलना कैसे सिखाएग्ग
आप हीरा ही है,
ज़माना कोयला समझे तो समझने दो
**
मुश्किले अधूरा सच है,
हिम्मते पूरा सच है